Breaking News

त्रिविध पावनी बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर दो बार हुआ प्रधानमंत्री का कुशीनगर में आगमन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। त्रिविध पावनी बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पहुचकर तथागत बुद्ध की पुजा अर्चना की और चीवर दान किया। कुशीनगर के लिए यह पहला अवसर था कि देश के प्रधानमंत्री बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर पुजा के लिए पहुचें हो।

कुशीनगर में चीवर चढ़ाते पीएम मोदी

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 9ः27 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुचे, जहां उनका स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेता आर0 पी0 एन0 सिंह, सांसद कुशीनगर विजय दुबे,  सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी, विधायक कुशीनगर पी0 एन0 पाठक, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक तमकुही राज असीम राय, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक हाटा मोहन वर्मा तथा अधिकारी गणों में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चैहान, ए0 डी0 जी0अखिल कुमार, आयुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन0 जी0 जिलाधिकारी कुशीनगर एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, व अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विमान द्वारा नेपाल के लुंबिनी हेतु 9ः40 पर प्रस्थान किया गया। फिर लुंबिनी से वापस लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1़6ः50 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा उनकी आगवानी की गई। यह पहला अवसर था कि देश के प्रधानमंत्री का कुशीनगर में एक ही दिन में दो बार आगमन हुआ।

पुजा करते हुए प्रधानमंत्री

आगमन के पश्चात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा महापरिनिर्वाण स्थल 17ः15 बजे पहुंचे। जहां उन्होने गोल्फ कार्ट से मंदिर की तरफ प्रस्थान किया। परिनिवार्णमंदिर पहुच कर उन्होनेें पूजा-अर्चना की तथा भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा पर चीवर अर्पित किया। इस अवसर पर भन्ते ने प्रधानमंत्री को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। वही प्रधानमंत्री ने उनके स्वस्थ रहने की कामना की। उन्होंने भन्ते को कहा कि आपलोगो से हमें प्रेरणा मिलती है। मंदिर दर्शन के बाद फिर गोल्फ कार्ट से प्रस्थान हुआ। जनप्रतिनिधिगनो से अभिवादन करते हुए एयरपोर्ट की तरफ 5ः 35 में प्रस्थान हुआ। फिर एक बार सड़क मार्ग से एयरपोर्ट होते हुए प्रधानमंत्री करीब 5ः50 बजें में लखनऊ के लिए रवाना हुए। 


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR