Breaking News

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को रोका

 

टाइम्स औफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली  कुशीनगर में अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सपा नेता और पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी को पुलिस ने रोक दिया। इस पर पूर्व मंत्री ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। 

उन्‍होंने बताया कि इस एयरपोर्ट के लिए सपा के कार्यकाल में ही 199 करोड़ रुपए जारी हुए थे। तभी रनवे और चहारदीवारी का निर्माण हुआ था। एटीसी बिल्डिंग का काम भी हुआ था। अब उन्‍हें एयरपोर्ट का निरीक्षण तक नहीं करने दिया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि अभी दो दिन पहले ही डीजीसीए ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों की इजाजत मिली है। अब इस एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का तीसरा व देश का 87वां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। यहां से अब देशी-विदेशी पर्यटकों  सहित स्थानीय लोगों को आने जाने में सुविधा हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR