बुधवार, 30 जनवरी 2019

केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को एक साथ जनता तक पहुचाये कार्यकर्ता

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित लीलावती देवी स्टेडियम में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे महात्मा बुद्ध की धरती पर भगवान कृष्ण की धरती से आए हैं। कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश व बुद्ध के उपदेश एक-दूसरे के पूरक हैं। 
श्री खट्टर कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सेक्टर संयोजकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव निकट है। चुनाव में कार्यकर्ताओं को किस प्रकार भूमिका निभानी है, वह सभी कार्यकताओं को पता है। लेकिन अपना सूत्र याद करना होगा। इसी को लेकर ही हम सभी लोग यहां एकत्रित हुए हैं। नए कार्यकर्ताओं को पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अनुभव प्राप्त करना होगा। 
हमारे पास दो प्रकार की उपलब्धियां है एक तो केंद्र की और दूसरी प्रदेश की। इन दोनों सरकारों की योजनाओं को लेकर आप जन-जन के पास जाकर बताएं। केंद्र सरकार सबका साथ-सबका विकास को लेकर कार्य कर रही है। प्रदेश और केंद्र सरकार औसतन सप्ताह में एक योजना को लेकर जनता के बीच जाती है।
हरियाणा के सीएम ने कहा कि पांच लोकसभा क्षेत्र को मिलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमे राजनैतिक और संगठनात्मक विषय दोनों शामिल हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा में दो पूर्व मुख्यमंत्री बचे हैं, बाकी दिवंगत हो चुके हैं। अपनी करनी को लेकर दोनों में एक जेल के सलाखों के अंदर है तो दूसरे पर सीबीआई जांच चल रही है। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर प्रमुख बूथों का गठन कर लें। अगर एक भी बूथ छूटता है तो उसका खामियाजा कई बूथ मिलकर चुकाते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पीएम ने देश के भविष्य को सुनहरा बनाने का कार्य किया है। जनता का विश्वास हमारे साथ है।2019 के चुनाव में पुनः लोकसभा चुनाव जीतकर मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाना है। केंद्र व प्रदेश द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं, जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। सरकार की योजनाओं को लेकर एक एक कार्यकर्ता के जिम्मे पांच लाभार्थी होंगे। इनको उनकी आवश्यकता के अनुसार लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। दो मार्च को प्रत्येक विधानसभा में बाइक रैली निकाली जाएगी। 

कुशीनगर जैसी शांति देश के किसी कोने में नही - मनेाहर लाल खट्टर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कुशीनगर में बुधवार को स्थानीय सांसद, विधायक तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री खट्टर का आगमन प्रातः 11ः20 बजे हुआ उसके बाद जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के साथ गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।
श्री मनोहर ने कुशीनगर स्थित पथिक निवास में जलपान ग्रहण करने के पश्चात महात्मा बुद्ध की जीवन शैली व उनके इतिहास से संबंधित प्रोजेक्टर के माध्यम से उनकी जीवनी के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान जनपद के सांसद व विधायक गण द्वारा जनपद के और महात्मा बुद्ध के इतिहास से संबंधित पुस्तक उपहार भेंट की गयी।
मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थली पहुंच कर मुख्य परिनिर्वाण मन्दिर का दर्शन किया गया तथा महात्मा बुद्ध के प्रतिमा के पास बैठ कर मंत्रोच्चारण के साथ परिक्रमा भी की गई। इस दौरान श्री खट्टर पर्यटक स्थली देख भाव विभोर हुये बिना नही रह सके उन्होंने यहां की अलौकिक शक्तियों से अभिभूत हो कर कहा कि यहां जो शांति की अनुभूति हो रही है वो देश के किसी कोने में नही है, उन्होंने कहा जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने गीता का संदेश दिया उसी तरह यहां भी ज्ञान का सागर महसूस कर रहा हूँ और यहां आकर अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहा हूॅ। इस दौरान उन्होंने सभी के लिये शांति व सुखी होने की कामना की। स्थानीय गाइड अभय कुमार राय द्वारा  बुद्ध स्थली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर कुशीनगर सांसद  राजेश पांडेय, विधायक कसया रजनी कांत मणि, पवन केडिया, गंगा सिंह कुशवाहा, जटा शंकर त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जे0पी0 शाही सहित जनपद के समस्त जनपदीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

कुशीनगर में वन विभाग की टीम ने पकड़ा खैरा की लकड़ी के साथ लाखों का गांजा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते कन्टेनर मे छिपाकर विहार से लायी जा रही लाखों रूपये की खैरा की लकड़ी और उसमे छिपाकर रखे लाखो रूपये का गाजा बरामद किया है।
वन विभाग को यह कामयाबी मंगलवार को उस समय हाथ लगी जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीएफओ डा. वीसी ब्रह्मा के नेतृत्व में वन विभाग एवं प्रवर्तन की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में जोकवा बाजार के पास स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर एक कंटेनर बिहार की तरफ से आता दिखाई दिया। संदेह के आधार पर कंटेनर को रोका गया तो कंटेनर का चालक अपने सहयोगी के साथ कंटेनर वहीं छोड़कर फरार हो गया। 
ऐसे में टीम के सदस्यों ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो सभी अवाक भौचक रह गये। कंटेनर में कीमती खैरा की लकड़ी एवं उसके साथ गांजा छिपाकर रखा गया था। 
इस सम्बन्ध में डीएफओ ने बताया कि बरामद खैरा की लकड़ी की कीमत 3 लाख रूपये तथा गांजा की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 65 लाख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

कुशीनगर विमान हादशाः हादशे की जाॅच में दिल्ली से पहुची टीम

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार के दोपहर लड़ाकू विमान जगुआर के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद मंगलवार के दोपहर तक लगातार जांच का सिलसिला जारी रहा। विमान हादशे की जाॅच के लिए सोमवार की रात में ही 46 सदस्यीय टीम घटना स्थल पहुंच गयी। मंगलवार की दोपहर तक संघन जाॅच की।
ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर कुशीनगर के हेतिमपुर में एक लड़ाकू विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। विमान के गिरने से उसमें आग लग गई और देखते ही देखते विमान खाक हो गया। विंग कमांडर कटूच ने जान हथेली रखकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई। पॉयलट की कोशिश शायद विमान को छोटी गंडक नदी में गिराने की थी। लेकिन इसके पहले ही खतरा जब जानलेवा होता नजर आया तो विमान को आटो मोड में डालकर वह पैराशूट से कूद गए। 


कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान हादशे का शिकार, पायलट ने बचाई जान

हेतिमपुर सदर से करीब सौ मीटर आगे कस्बे और नदी के बीच स्थित एक खेत में विमान गिर गया था। जहां आग की लपटों ने उसे खाक कर दिया। हादसे के कुछ घंटे बाद ही गोरखपुर एयरफोर्स के जवानों ने पहुंचकर घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया था। विमान हादशा होने के बाद एयरफोर्स की टीम ने शाम तक उसका ब्लैक बाक्स ढूंढ निकाला। 
इधर घटना को लेकर सोमवार की रात गोरखपुर एयरफोर्स से नौ विभागों की 46 सदस्यीय टीम पहुंची और जांच का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं मंगलवार की सुबह दिल्ली से आठ सदस्यीय टीम भी पहुंच गयी। एरिया कमांडर जगुआर जी. कैष्ठा के नेतृत्व में आई यह टीम विमान क्रैश होने वाली जगह से लेकर पायलट के पैराशूट से उतरने वाली जगह तक करीब तीन घंटे बारीकी से जांच की। दिल्ली की यह टीम दिन में 11 बजे वापस लौट गई। अभी जांच का सिलसिला जारी है। 







सोमवार, 28 जनवरी 2019

कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान हादशे का शिकार, पायलट ने बचाई जान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को ट्रेनिग के दौरान वायु सेना का एक लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा कुशीनगर के हेतिमपुर के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह एक जगुआर लड़ाकू विमान था, जिसे ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। यह जगुआर गोरखपुर एयरबेस से 12ः15 बजे सामान्य अभ्यास की उड़ान पर निकला था। कुशीनगर के हाटा टोल प्लाजा के ऊपर उड़ते हुए उसमें आग लग गयी। जिसको देखते हुए पायलट ने किसी तरह उसे आबादी के ऊपर गिरने से बचाया और फाइटर प्लेन के खेत में गिरते ही उसमें आग लग गई। इसके पूर्व ही पायलट ने पैराशूट का प्रयोग किया और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्लेन के गिरने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। इसके पूर्व पिछले साल 20 मार्च 2018 को भी वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे को लेकर पायलट अरविंद कुमार ने विमान में आई गड़बड़ी को देख पहले उसका रुख नदी की तरफ कर दिया था और पैराशूट लेकर छलांग लगा दी। इसके बाद पायलट स्वर्णरेखा नदी के बालू में गिर गए थे, जिससे उन्हें आंशिक चोट लगी।

हालाकि एअरफोर्स का राहत हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है। इस सम्बन्ध में एयरफोर्स के पीआरओ ग्रुप कैप्टेन अरविंद सिन्हा ने बताया कि हादसे की वजह ब्लैक बॉक्स की जांच से ही पता चलेगी।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन करावास, 20 हजार का अर्थ दण्ड


शम्भू शरण मिश्र / हरिगोविंद
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय विनय कुमार की अदालत ने बुधवार को पत्नी के हत्यारोपित पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया है। हत्या का यह मामला कसया थानाक्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर का है। यह भी पढ़े मां की गोद से गिरे नवजात को डंफर ने रौदा, मौत

जानकारी के अनुसार कसया के बटेसरा माफी टोला निवासी केश्वर ने 27 जून-11 को कसया थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसने अपनी बेटी आशा की शादी वर्ष 2008 में कसया के ही कुड़वा उर्फ दिलीपनगर गोंगिया भागी टोला निवासी अमित पुत्र बलेसर से की थी। उसकी बेटी गर्भवती थी। वर्ष 2011 में दहेज के रूप में अमित व उसकी मां सुभावती 40 हजार रुपए की मांग करने लगे। उसने जब देने में असमर्थता जताई तो दोनों ने एक सहयोगी सिंहासन के साथ मिलकर साजिशन आशा की हत्या कर दी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज हत्या, गैर इरादत हत्या व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े पुरानी पेंशन पर दोहरी निति नही चलेगी मामले की विवेचना तत्कालीन सीओ कसया वीवी चैरसिया ने की। विवेचना में सिंहासन को दोषी नहीं पाया गया और अमित व सुभावती के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। दोनों की गिरफ्तारी हुई, जिनमें से सुभावती जमानत पर चल रही है। इस मामले में तथ्य के चार साक्षी और दो औपचारिक साक्षियों की गवाही अभियोजन पक्ष ने कराई।
नारायणी नदी के एपीआई तटबंध को बचने में लगा विभाग इस सम्बन्ध में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने अभय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तथ्यों के साक्षी पक्षद्रोही हो गए, लेकिन औपचारिक साक्षियों के बयान व दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने अमित को धारा 302 भादवि के तहत दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास व 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया।

नोडल अधिकारी ने अधिकारियो का लिया क्लास, सभी विभागों को दिया निर्देश


सुधा त्रिपाठी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो  
कुशीनगर।जन कल्याणकारी व लाभपरक योजनाओं को धरातल पर उतराने का कार्य करते हुए चयनित संमग्र ग्रामों को संतृप्त कराकर आम जन को लाभान्वित करने का कार्य करे। जिससे योजनाओं के संचालन पूर्ति सुनिश्चित हो और लोगो को उनका लाभ मिल सके। 

उक्त बाते विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग/कुशीनगर के नामित नोडल अधिकार योगेश्वर राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जनपदीय अधिकारियों के साथ  मुख्य मन्त्री की महत्व पूर्ण 70 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही  ।
 उन्होँने कहा कि जनपदीय अधिकारीगण सरकार की मंशा के अनुरूप सौपे गये दायित्वों का निर्वहन टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अक्षरशः पालन सुनिश्चित करे। ऐसा मुझे विश्वास है कि आप सभी जनपद के विकास में अभूत पूर्व परिवर्तन लायेगे, जो धरातल पर वास्तविकता के रूप में दिखायी देगा। 
                  श्री मिश्र सर्व प्रथम पुलिस विभाग के कार्यो की समीक्षा की। जिसमे पाया कि पिछले 3 महीनों से हत्या/लूट मे कमी आयी है। वही समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गैग्स्टर/गुण्डा एक्ट/महिला अपराध/अवैध शराब तस्करी/गोवंश तस्करी आदि सभी मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया की वर्तमान में जनपद की 60 प्रतिशत फोर्स बाहर है। जिसे आते ही पुलिस व्यवस्था और चाक चौबंद कर दी जायेगी। समाधान दिवस हो या थाना दिवस इसके सम्बन्ध में श्री मिश्र ने लेखपाल/कानूनगो को मौके पर उपस्थित रहने हेतु जिलाधिकारी को निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने भू-माफिया /एंटी रोमियो/डायल 100 के कार्यो के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
                 नोडल अधिकारी  श्री मिश्र ने कर-करेत्तर की समीक्षा दौरान वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष्य वसूली कम पाये जाने पर कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही आबकारी विभाग की समीक्षा में पाया की लक्ष्य के सापेक्ष्य पूर्ति से अधिक वसूली की गयी तथा विद्युत विभाग में वसूली कम पाये जाने व विद्युत कनेक्शन के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष्य शत-प्रतिशत मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया। भू-माफियाओ की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 9 माफियाओं को चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज करा कर विवेचना की जा रही है, जिसे नोडल अधिकारी ने आरेस्ट कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस सम्बन्ध में उन्होने क्रास चेंकिग भी कराने का निर्देश दिया।

मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध मे समीक्षा के पाया गया कि  जनपद मे कुल  29918 मुकदमें लम्बित है जिसमें 1139 मुकदमें 5 साल से ऊपर के है। जिसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। 
श्री मिश्र ने आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा दौरान कहा कि मुख्य मन्त्री की प्राथमिकता में है तथा इसे प्रत्येक दिन देखा जाता है इसके अन्तर्गत डिफाल्टर अधिक पाये जाने पर इसे भी रेण्डम चेंकिग कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/जिला अस्पताल में बायो मैट्रीक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, निर्माण कार्या आदि की समीक्षा की गई।

सामुहिक विवाह के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष्य बहुत ही कम पाये जाने पर कार्यो में तेजी लाने का निर्देश जिला पिछड़ वर्ग कल्याण अधिकारी को दिया। इसी प्रकार उन्होने वृद्वा, विधावा, दिव्यांग पेंशन योजना की समीक्षा दौरान कहा की प्राथमिकता के आधार पर कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। वही  लोहिया ग्रामों के संतृप्तिकरण के संबंध में परियोजना निदेशक ने कहा की प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है द्वतीय किस्त दिया जाना है तथा एन0आर0एल0एम0 के तहत समूहों का गठन पूर्ण होने तथा केले के रेशे का सजावटी वस्तुओं का उत्पादन मार्केटिंग प्रर्दशनी/मेले के माध्यम से किया जा रहा है। 

छात्र वृत्ति के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है तथा पुस्तक, ड्रेस, जूता-मोजा आदि का भी वितरण कराया जा चुका है। उन्होने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र- छात्राओं के नांमाकन की स्थिति की जानकारी लेने पश्चात अध्यापकों की उपस्थित, शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही शिक्षकों में लापरवाही किये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया 
तथा जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को किसी एक विकास खण्ड में प्राथमिक/जूनियर विद्यालय में तैनात शिक्षकों का सही मार्ग दर्शन करने एवं रेण्डम चेंकिग करने जिससे उत्साहर्वधन परिणाम मिलने पर पूरे जनपद में इसी प्रकार क्रियान्वित करे।
         इसी प्रकार मनरेगा, जल निगम, जिला पूर्ति, धान खरीद, पी0डब्लू0डी0 नगर निकायों में ई0ओ0 की तैनाती, स्ट्रीट लाईट, गन्ना, बिजली की उपलब्धता शहरी/ग्रामीण बिजली के जर्जर तारों, सौभाग्य योजना, जनपद के कृषकों का पंजीकरण, मृदा परिक्षण, उर्वरक की उपलब्धता, ऋण मोचन फसल बीमा, प्रधान मन्त्री आवास, आई0 सी0 डी0 एस0, 50 लाख से ऊपर के परियोजनाओ, सेतु निर्माण टी0एन0 डी0 एस0, ओ0डी0एफ0, खनन, वन विभाग, सड़क सुरक्षा, कौशल विकास, गोवंश आश्रय स्थल  निर्माण सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी।
             इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के नामित नोडल अधिकारी के दिशा- निर्देशानुसार सभी कार्यो को पारदर्शिता गुणवत्ता व समय बद्वता के साथ सभी अधिकारीगण पूर्ण करे इस में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
              इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी राम सूरत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र, डी0एफ0ओ0 वी0सी0 ब्रहृमा, ज्वांइट मजिस्ट्रट कसया अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, उप जिलाधिकारी पड़रौना जी0सी0 राम, उप निदेशक कृषि अरूण कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अर्थ एवं सख्याधिकारी मो0 नासेह, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी सहित समस्त जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।  
          
वही जनपद के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने नवीन संकेत मूक बाधिर राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान बाउन्ड्रीवाल को और ऊँचा किये जाने के साथ ही निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किये जाने का  सम्बंधित को निर्देश दियें।  
          इसी क्रम में श्री मिश्र द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण दौरान उन्होने कहा कि एक ही पटल पर 5 साल से ऊपर तैनात कार्यरत कर्मियों का स्थानातारण करने के साथ ही दवाओं की सूची सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले चिकित्सकों को बाहरी दवा न लिखने व निरंतर ग्रामों में समय से मरीजों को देखने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया । उन्होंने सर्प दंश की दवा की उपलब्धता बनाये रखने के साथ ही कार्यालय परिसर की साफ-सफाई नियमित कराने का भी निर्देश दिये।                 

मंगलवार, 22 जनवरी 2019

मां की गोद से गिरे नवजात को डंफर ने रौदा, मौत


शम्भू शरण मिश्र / हरिगोविंद 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक से अपने रिश्तेदार के साथ कहीं जा रही महिला की गोंद से अचानक छिटककर उसका पांच माह का नवजात सड़क पर गिर गया कि ठीक इसी दौरान डंफर आ गया और नवजात उसके पहिए के नीचे पड़ गया। घटना स्थल पर ही कुचलकर नवजात की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है।
कुशीनगर की यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला नगर की है। जहां मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब रामकोला क्षेत्र के विजयपुर गांव के ठकुराई टोला निवासी बुजुर्ग नथई प्रसाद अपनी बहू गीता देवी को कुत्ता काटने की सूई लगवाकर बाइक से जिला अस्पताल से लौट रहे थे। बाइक उनका एक रिश्तेदार चला रहा था। गीता देवी के गोंद में उसका पांच माह का नवजात था। जैसे ही तीनों रामकोला नगर के मुख्य तिराहे पर पहुंचे कि भीड़ के चलते जाम लगा हुआ था। इसी भीड़ में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और नवजात अपनी मां की गोंद से छिटककर सड़क पर गिर गया कि ठीक उसी समय सामने से डंफर आ गया और उसका पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया।
यह भी पढ़े ! पुरानी पेंशन पर दोहरी व्यवस्था नही चलेगी, कर्मचारियो ने भरी हुंकार 
बच्चे को बचाने के चक्कर में उसकी मां भी बाइक से कूद गई और उसी डंफर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गयी। दोनों मां-बेटे को लेकर लोग तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां डाक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल गीता को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ज्ञात हो कि पांच माह पूर्व जब विजयपुर के ठकुराई टोला निवासी प्रभु प्रसाद के घर तीसरी संतान के रूप में जब पुत्र पैदा हुआ तो पूरे घर में खुशियों का ठिकाना नहीं रह गया। प्रभु को इससे पहले दो बेटियां थीं। अस्पताल में मौजूद प्रभु के पिता नथई प्रसाद ने रोते हुए बताया कि पांच माह पूर्व घर में पोता पैदा हुआ तो घर में एक साथ सारी खुशियां मिल गई थीं। नथई के अनुसार उनका बेटा प्रभु पिपराइच चीनी मिल में काम करता है।


सोमवार, 21 जनवरी 2019

एक रूपता के साथ निष्पक्ष होकर कार्य कर रही प्रदेश सरकार : कैबिनेट मंत्री


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मन्त्री मोती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर गरीब व असहाय के लिए एक रूपता के साथ निष्पक्ष होकर कार्य करते हुए उन्हे हर सम्भव मदद दे रही है । इसमें किसी प्रकार का कोई भेद भाव नही किया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न योजनाए संचालित है जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है ।
उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी भूख, कमजोर व्यक्ति अपने को असहाय महसूस न करे, इसके लिए सरकार द्वारा  लगातार योजनाए बना कर उनका लाभ आम लोगो मे दिया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होने वृद्वा, विधवा, विकलांग पेंशन योजना के तहत विस्तृत जानकारी देते हुए मंच के माध्यम से आम जन से अपील किया कि पात्र व्यक्ति विकास खण्ड स्तर/निकायों पर पहॅुच कर कैम्प के माध्यम से अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पंजीकरण कराये, उन्होने कहा कि कैम्प पर आय प्रमाण पत्र, विंकलाग प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाने हेतु समक्ष अधिकारी भी उपस्थित है । 
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दिनांक 20 जनवरी से 30 जनवरी तक संचालित है उन्होने सभी जनपदीय अधिकारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह अधिकारी गण संवेदनशील है तथा यहा की कानून व्यवस्था भी काबिले तारीफ है उन्होने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे- आवास, शौचालय, आयुषमान भारत, सौभाग्य योजना, जनधन योजना, सहित अन्य गरीबो के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। प्रभारी मन्त्री जी ने कहा कि इस सरकार मे किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए छुटटा/अवारा पशुओ हेतु पशु आश्रय केन्द्र जो समस्त नगर निकायों व विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत है तथा ग्राम स्तर पर भी आश्रय स्थल का निर्माण कार्य किये जा रहे है।    
जनपद के प्रभारी मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार/केन्द्र सरकार की योजनाओ के माध्यम से बेटा व बेटियों के प्रति भेद भाव समाप्त करने के साथ ही सब का साथ सब का विकास की तर्ज कार्य कर रही है। वही सांसद राजेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेंय ने सभा का सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक जनपद 2 लाख 20 हजार परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, साथ ही सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन देने जा रही है।  जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य मन्त्री निर्देशानुसार समस्त जन कल्याणकारी योजनाए धरातल पर दिखाई दे, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहे है। उन्होने निराश्रित विधवा, विंकलाग पेंशन हेतु समस्त जनपद वासियों से अपील किया की योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिया जाना है। इस कार्य को सफल बनाये जाने हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसी क्रम में विधायक कसया रजनी कान्त मणि, विधायक रामकोला रामानन्द बौद्व, विधायक हाटा पवन केडिया सहित मुख्य विकास अधिकारी ने भी सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर  प्रधान मन्त्री आवास योजना-  के तहत लाभार्थियों को आवास की चाभी एवं स्वीकृति पत्र के साथ आयुषमान भारत येजना के पात्र लाभार्थियों में गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।  
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी राम सूरत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, परियोजना निदेशक ंसंजय पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी0के0 सिंह, सहित अन्य सभी जनपदीय अधिकारी व पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन पर दोहरी व्यवस्था नही चलेगी, कर्मचारियो ने भरी हुंकार

शम्भू शरण मिश्र/ हरिगोविन्द 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में कुशीनगर  जिला मुख्यालय के विकास भवन में सोमवार को कर्मचारियो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित एक सुत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
साथ ही कर्मचारियो ने निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन बहाली तक कर्मचारी व शिक्षक आंदोलन करते रहेंगे। बाद में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल जनपद के प्रभारी मंत्री मोती सिंह से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली का मांग पत्र भी सौंपा।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक हम रुकने वाले नहीं हैं। संयोजक प्रभुनंद उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी व शिक्षक अब जाग चुका है। विशिष्ट बीटीसी के मंडल मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि देश में दोहरी व्यवस्था नहीं चलने वाली है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक अविनाश शुक्ला ने कहा कि हम को हर हाल में सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन ही चाहिए। वही विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व चेयरमैन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राजेश शुक्ल ने कहा कि शपथ ग्रहण करते ही सांसद और विधायक पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं परंतु 62 साल तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के हक से महरूम किया जा रहा है। जो सिर्फ समाज सेवा के नाम पर पुरानी पेंशन ले रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से बेदखल कर रहे हैं। उनको चुनाव में कर्मचारियों की अहमियत का अंदाजा जरूर हो जाएगा। अब पुरानी पेंशन पर दोहरी व्यवस्था नहीं चलेगी। विशिष्ट के संगठन मंत्री संदीप राय और जिला उपाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि आज के सफल धरना प्रदर्शन के बाद 28 को जनपद में प्रवेश पत्र मशाल जुलूस निकलेगा और 6 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक प्रदेश के सभी शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
 कार्यक्रम को अमिताभ त्रिपाठी, सुनील सिंह, राम प्रकाश पांडे, अरूणेन्दर राय, नागेंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील पांडे, राजेश तिवारी, महेश कामदार, अजय तिवारी, संजय यादव, अमर प्रकाश पांडे, अरविंद राय, किरण बाला, लक्ष्मी श्री मिश्रा, अनिल मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, दिलीप सिंह हरेंद्र चौरसिया, संजय उपाध्याय, संजय सिंह, संजय मिश्रा, राम गति, बलराम, केसरी नंदन, जाकिर अली, कृष्ण कुमार, राकेश मणि, विजय भाई,  जितेंद्र कुमार, मनोज राही आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 20 जनवरी 2019

नारायणी नदी के एपी तटबंध को बचाने में लगा विभाग


विभाग ने ड्रोन कैमरे से रिकार्ड कराया नदी की स्थिति 

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। कुशीनगर की सीमा से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी के एपी तटबंध पर नदी के कटान से हुई क्षति, स्पर व बंधे की मौजूदा हालत पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए रविवार को ड्रोन कैमरे से नदी की गतिविधियों की रिकार्ड किया गया। 
बाढ़ खंड विभाग ड्रोन कैमरे से रिकार्ड की गयी एपी तटबंध के किमी 12 से 14.500 तक की रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि एपी तटबंध पर हर साल हो रहे कटान और बाढ़ पीड़ितों की समस्या को  मुख्यमंत्री ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए नदी की गतिविधियों की रिपोर्ट मांगी है।
जिसको लेकर रविवार को बाढ़ खंड विभाग ने ड्रोन कैमरे से नदी की गतिविधियो को रिकार्ड कराया। यह देख एपी तटबंध के किनारे बाघाचौर के टोला नुनियापट्टी के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। एपी तटबंध के किमी 12.500 का मेन स्लोप कट चुका है और यहां नदी का कटान जारी है। 
एक नजर एपी तटबंध यानी अहिरौलीदान से पिपराघाट पर डाले तो यह तटबंध 1954 में बना था। इसकी लंबाई 17.300 किमी है, जो आज गंडक नदी के सीधे निशाने पर है। कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अंतिम गाँव अहिरौलीदान के कचहरीटोला, नुनियापट्टी, मदरही, बाघाचौर, बाक खास, बिरवट, चैनपट्टी, पिपराघाट, नरवाजोत में इस समय भी गंडक नदी का कटान जारी है।  वही गाव बाघाचौर  के टोला नुनियापट्टी के समीप किमी 12.500 पर नदी की धारा का दबाव बढ़ता जा रहा है, और बन्धे का मेन स्लोप कट चुका है। 
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह बन्धे को बचाने के लिए पर्याप्त नहीं है। यदि बन्धे के बचाव कार्य के लिए कोई ठोस उपाय नही किया गया और कार्य में तेजी नहीं लायी गई तो बन्धे के साथ आसपास के गांवों  को बचाना मुश्किल हो जाएगा। बीते वर्ष साधू सिंह, कमल सिंह, चन्देश्वर सिंह, धनेश्वर सिंह सहित तमाम लोगों के घर नदी की धारा में वह गए हैं।
इस संबंध में बाढ़ खंड के अवर अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि ड्रोन कैमरे से तटबंध के अति संवेदनशील जगहों की रिकार्डिंग की गई। इसकी सीडी तत्काल शासन को भेज दी जाएगी।


कुशीनगर में 23 राशि गोवंशी पशुओं के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने कन्टेनर ट्रक से तस्करी कर ले जाये जा रहे 23 राशि गोवंशी पशुओं  के साथ 03 तस्करो को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।                                                               
कुशीनगर पुलिस को  यह सफलता उस समय प्राप्त जब पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत सघन जाँच की कार्यवाही की जा रही थी कि रविवार को पटहेरवा थाने की पुलिस को  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में भर कर तस्करी के लिए गौवंशीय पशुओं को ले जाया जा रहा है ।
सूचना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने घेरा बन्दी कर कंटेनर को रोक दिया। पुलिस ने तलाशी में 23 अदद गौवंशीय पशु जिसमें 21 अदद बैल व 2 अदद गाय बरामद किया। साथ ही मौके से अभियुक्त आकाश खान पुत्र भोंगल पता केरावली थाना अचनेरा जनपद आगरा, अकील पुत्र रशीद पता विल्लोच पुरा थाना लोहा मंण्डी जनपद आगरा व नागेन्द्र जाट पुत्र चेतराम पता केरावली थाना अचनेरा जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने  अभियुक्तों की जामा तलाशी से अभियुक्त नागेन्द्र के पास से एक अदद कट्टा, एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर  पुलिस  मु0अ0सं0 28/19 धारा 307 भादवि0 3/5क/8 गोबध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं0 29/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस संबध में पटहेरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने तीन तस्करो को कंटेनर में लदी गौवंशीय पशुओ के साथ गिरफ्तार किया है। 


गुरुवार, 17 जनवरी 2019

आबादी में घुसे तेन्दुए की मौत, दुसरे तेन्दुए की चहलकदमी से दहशत में गांव


शम्भू शरण मिश्र/हरिगोविन्द

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आबादी के बीच घुसा एक तेंदुआ शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर गया । जिससे गुरूवार को उसकी मौत होगयी। वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला वनाधिकारी कार्यालय ले गई। इधर एक और तेंदुए के गांव के पास चहलकदमी से लोगों में दहशत फैल गयी है।

कुशीनगर की यह घटना जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम एकवनही उर्फ भागवतपुर की है जहां बीते तीन जनवरी की शाम को गांव के ही एक किसान ने तेंदुए को देखा था। इसी दिन एक और व्यक्ति ने जटहां बाजार जाते समय लघुशंका करते समय देख बाइक से भागकर शोर मचाया था। इसके बाद फिर तेरह दिन बाद बुधवार को सुबह एक व्यक्ति जब अपने खेत के तरफ गया तो गांव से पश्चिम एक बगीचे में तेंदुआ दिखाई दिया था। गांव में इसकी चर्चा हो रही थी कि रात नौ बजे के करीब तेंदुआ आबादी के बीच इसहाक के घर में घुस गया। 

यह देख परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने तेंदुए को दौड़ाया। जान बचाकर भाग रहा तेंदुआ नौमी यादव के शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर गया। ग्रामीणों ने उसके उपर रस्सी फेंक उसे फसा कर वन विभाग तथा जटहां बाजार थाना पुलिस को सूचना दी। आधी रात को रेंजर घनश्याम शुक्ल के साथ वन विभाग की टीम व एसओ शाह मुहम्मद मय फोर्स पहुंच गये। रात भर वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण तेंदुए की रखवाली करते रहे। गुरूवार को उसकी मौत हो गई। 
उधर रात में इस तेंदुआ के गढ्ढे में फंसने के एक घंटे बाद गांव से पश्चिम बह्मस्थान के तरफ कुत्ते भोकने लगे। ग्रामीण जब उस तरफ टार्च लेकर पहुंचे तो एक और तेंदुए को देख शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ सरेह के तरफ बढ़ गया। इसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में रेंजर घनश्याम शुक्ल ने बताया पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

यूथ पार्लियामेंट के लिये बुद्ध पी जी कॉलेज को बनाया गया नोडल सेंटर

हरिगोविन्द

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप इस वर्ष यूथ पार्लियामेंट के आयोजन हेतु बुद्ध पी जी कॉलेज कुशीनगर को कुशीनगर जनपद का नोडल सेंटर बनाया गया है।
इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस कार्यक्रम हेतु तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। जिसके सदस्य डॉ अनुज कुमार, त्रिभुवननाथ त्रिपाठी व डॉ निगम मौर्य है। स्क्रीनिंग टीम का कार्य युवा संसद में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण व उनके प्रस्तुतीकरण को देखकर कॉलेज में होने वाले जिलास्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी सदस्यांे की स्क्रीनिंग करना है। 
डा. सिंह ने बताया कि गुरूवार से ही युवा संसद में भाग लेने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस हेतु केंद्र सरकार व् प्रदेश सरकार द्वारा रेडियो,टेलीविजन व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नोडल एजेंसी के कार्यक्रम अधिकारी होने के कारण हमारे स्तर पर भी विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। युवा संसद में कुशीनगर जिले का कोई भी युवक जिसकी उम्र 30 जून 2018 को 18 से 25 वर्ष के बीच है, भाग ले सकता है। ये युवा किसी कॉलेज या संस्थान के छात्र ,शोधार्थी अथवा गैर शैक्षणिक प्रोफेशनल हो सकते है। डॉ सिंह ने बताया कि इसमें प्रतिभाग के इच्छुक कुशीनगर जनपद के युवा दिनाँक 17 से 19 जनवरी 2019 के बीच कॉलेज में 11 से 12 बजे के बीच पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के साथ साथ उक्त तिथियों में 12 बजे से 2 बजे के बीच प्रतिभागियों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी किया जायेगा। जिसमें अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 25 जनवरी 2019 को कॉलेज के सरदार मजीठिया सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा। ऑफलाइन पंजीकरण के अतिरिक्त युवा 90 से 120 सेकेंड के वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड करके तथा उसका लिंक माई जीओवी वेवसाईट पर लिंक भेज कर भी करा सकते हैं। 25 जनवरी को आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम हेतु निर्णायक मंडल के पाँच सदस्यीय सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई है। जिसमें राकेश जायसवाल, डॉ महबूब आलम, डॉ अम्बिका प्रसाद तिवारी, डॉ अमोद कुमार राय व डॉ रविशंकर प्रताप राव है। यह कमेटी कुशीनगर जनपद के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन निर्धारित मानदंडों पर उनके प्रस्तुतीकरण के आधार पर करेगी जो आगे राज्य स्तरीय युवा संसद व तत्पश्चात राष्ट्र स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए जायेंगे। प्रतिभागियों को अपने विचार निर्धारित विषयो पर 2 से 3 मिनट में स्क्रीनिंग कमेटी व् तत्पश्चात चयनित होने पर जनपद स्तरीय युवा संसद में ज्यूरी के समझ रखना होगा। कार्यक्रम अधिकारी ने यह भी बताया कि युवा संसद में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2 लाख, 1.5 लाख व 1 लाख का नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।
युवा संसद के विषय 
स्वच्छता, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं राष्ट्रीय सुरक्षा, साम्प्रदायिकता, जातिवाद ,गुड गवर्नेंस, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, इंद्रधनुष एवं आयुष्मान भारत योजना, मृदा व नदी संरक्षण ,नमामि गंगे योजना, एक राष्ट्र एक चुनाव तथा जो खेलेगा वो खिलेगा । 

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली पहुची भुटान की राजकुमारी

सुधा त्रिपाठी 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। भूटान की राजकुमारी डेचन वांगमी वांगचुक सड़क मार्ग से भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंची हुई है। शनिवार की सुबह कुशीनगर के प्रमुख तीन स्थलों का भ्रमण कर विशेष पूजा अर्चना करेंगी। 
राजकुमारी बौद्ध तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए नौ सदस्यीय दल के साथ भारत आई हैं। राजकुमारी शुक्रवार की शाम श्रावस्ती से कुशीनगर पहुंची। 

इस अवसर पर राजकुमारी के पहुंचने पर ज्वाइंट मजस्ट्रिेट अभिषेक पांडेय व भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने बुकें भेंट कर स्वागत किया।
राजकुमारी के कार्यक्रम के अनुसार वह शनिवार की सुबह मुख्य महा परिनिर्वाण  मंदिर में अपने दल के साथ पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करेंगी साथ ही चीवर चढ़ाएंगी। इसके अलावा माथा कुंवर और रामभार स्तूप भी जाएंगी। इस बौद्ध तीर्थ यात्रा मे उनके साथ राजकुमारी के सचिव पे पेमा टूडमे, गुरूजी जेम्पेंग दोरजी, उगेन वांगडी, नीमा टी शेरिंग, उगेन पेनजोर सहित अन्य लोग शामिल हैं। राजकुमारी के स्वागत के दौरान चौकी इंचार्ज कुशीनगर मुकेश कुमार मिश्र, एसआई निकिता सिंह, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


शराब पीने का गिलास नहीं दिया तो शराबी ने काट डाली दुकानदार की नाक


शम्भू शरण मिश्र
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दुकानदार को शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने पर एक मनबढ़ युवक उसकी नाक काट दी। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

कुशीनगर की यह घटना जटहांबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम माघीकोठीलवा की है। जहाँ  उक्त गांव निवासी राजेश उम्र लगभग 30 वर्ष जो भैरोगंज बाजार में चाय की दुकान कर रखे हैं, बीती रात अपनी दुकान चला रहे थे इसी दौरान पिंटू नाम का एक युवक पहुंचा और शराब पीने के लिए गिलास मांगने लगा, दुकानदार ने गिलास देने से इंकार कर दिया तो उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद उसका नाक दांत से काट लिया, वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। 
इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

आगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

शम्भू मिश्र 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ व आगनबाडी बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में बुधवार को आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिका अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहीं। 
वही जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सामने पहुंच धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

साथ ही प्रशासन को अगाह किया कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने पर विवश हो जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

आगनबाड़ी व सहायिकाओं ने इस बावत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित दिए ज्ञापन में जिक्र किया है कि आगनबाडी को 3 ग्रेड  व सहायिका को ग्रेड 4 कर्मचारी के रूप में रखा जाए तथा उनके मानदेय में वृद्धि की जाए , आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए और बिना स्पष्टीकरण मांगे मनमाने ढंग से निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापस लिया जाए , हाट कुक की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए तथा इन्हें वीमा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए, प्रमोशन की आयु सीमा खत्म किया जाए और बाहर की भार्तियों को बंद की जाए ,केंद्र पर बच्चों को गर्म तथा स्वादिष्ट भोजन की सम्मानजनक व्यवस्था हो। वहीं उन्हें 2 जोड़ी वर्दी जूता मोजा स्वेटर उपलब्ध कराया जाय, पूर्व शिक्षा के समान दिया जाए तथा 12वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार सरकार द्वारा आईसीडीएस के लिए किया गया आर्थिक आवंटन लागू किया जाए। उन्होने कहा कि संघर्ष मोर्चा के 41 सूत्रीय मांगों पर वार्ता की जाय, पोषाहार की धुलाई में ठेकेदारी व्यवस्था बन्द किया जाय. इस दौरान संगठन के संरक्षक जितेंद्र दीक्षित जिला अध्यक्ष कौशल्या सिंह महामंत्री रेनू राय अनीता श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, लालमति देवी, गीता, सोनमती, मुन्नी, गिरजा देवी निर्मला देवी, गीता मिश्रा, अंजू सिंह, शकुंतला देवी, मीना देवी, मंजू सिंह, प्रेमलता सिंह, लाल मुनी देवी, उर्मिला सिंह गायत्री शुक्ला, सरस्वती देवी, सुभावती देवी श्यामा देवी, कमरून निशा शीला देवी शकुंतला देवी, बिंदू देवी, पुष्पा तिवारी, अंजू श्रीवास्तव, सरोज देवी, ममता सविता सविता, गीता, उर्मिला, प्रतिमा, सरोज गिरी सरिता देवी आरती देवी रीता सिंह उषा शर्मा आशा बर्मा शाहजहां खातून अंजू लता सुशीला सिंह सुभावती सिंह तारा देवी उषा देवी इंद्रावती शालिनी इंदु देवी मीना देवी मुन्नी देवी कुसुमावती यशोदा देवी रंजीता सिंह सुनीता यादव रेनू ओझा लाल मुनी देवी शकुंतला सिंह रंजना देवी दुर्गावती देवी राजा थी देवी सिंधु देवी अमरावती देवी चंद्रावती देवी तरन्नुम जहां संध्या देवी सरिता देवी माया देवी उमा देवी बबीता देवी आगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने आज दूसरे दिन भी अपना हड़ताल जारी रख दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को आगाह किया कि उनकी जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे बड़े आन्दोलन करने को बाध्य होगी। 

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

कुशीनगर के 74 क्रय केंद्रों पर खरीदा गया 47 हजार मैट्रिक टन धान

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खरीद फसल के क्रम मे गुरुवार को धान क्रय के प्रगति की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी की अध्यक्षता में की गयी। समीक्षा दौरान पाया गया पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित 35 केंद्रों  व कुल जनपद में 76 केन्द्रो के सापेक्ष्य 74 क्रय केन्द्रों पर धान खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ है। बैठक दौरान बताया गया कि वर्तमान वर्ष 2018-19 में धान खरीद का लक्ष्य 47300.00 मैट्रीक टन है। जिसके सापेक्ष्य दिनांक 01.01.2019 तक कुल 32318.78 मैट्रीक टन की खरीद हुयी है जो लक्ष्य के सापेक्ष्य कुल 68.33 प्रतिशत है तथा किसानों को देय भुगतान 5262.79 लाख रू0 किया गया है व 393.00 लाख रू0 भुगतान हेतु अवशेष है।
   
समीक्षा दौरान पाया गया कि पी0सी0एफ0 को वर्ष 2018-19 में धान क्रय का लक्ष्य 18000 मैट्रीक टन है के सापेक्ष्य 5948.66 मैट्रीक टन की खरीद की गयी है जो 33.05 प्रतिशत है इसी प्रकार यू0पी0सी0यू0 का लक्ष्य 9000 मैट्रीक टन के सापेक्ष्य अभी तक 13122.20 मैट्रीक टन खरीद हुयी है, जो लक्ष्य के सापेक्ष्य 145.80 प्रतिशत खरीद हुयी है  कर्मचारी कल्याण निगम का लक्ष्य मैट्रीक टन के सापेक्ष्य अबतक 1518.10 मैट्रीक टन, की खरीद की गयी है। इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम में लक्ष्य के सापेक्ष्य अबतक 131.84 मैट्रीक टन की खरीद की गयी है नेफेड एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष्य धान की खरीद अत्यन्त ही धीमी प्रगति है जिसे गम्भीरता से लेते हुये सभी जिला प्रबन्धक/प्रभारियो को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शीध्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन एजेन्सियों की गति अत्यन्त ही धीमी हो या रूचि नही लिये जा रहे है उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी।  उन्होने सभी को धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने व लक्ष्य के सापेक्ष्य खरीद करने हेतु पूर्ण मनोयोग से प्रयत्नशील रहने की नसीहत दी है।
     बैठक दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनन्द, अपर जिला सहकारी अधिकरी ,कसया, हाटा, कप्तानगंज वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 श्री निवास यादव, जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0 रवि यादव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । 

बुधवार, 2 जनवरी 2019

अलग-अलग जमीनी विवाद में तीन लोगों की हो गयी हत्याए


शम्भू मिश्र
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में आज कल हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जमीनी विवाद में मार-पीट की घटनाए बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह के अन्दर जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्याए हो गयी।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दूसरा मामला सामने आया है जहाँ भूमि विवाद में मार-पीट के बाद एक और व्यक्ति की मौत हो गयी , यह दूसरी घटना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव की है। जहाँ मंगलवार की रात को घर पर आग जलाकर बैठे पप्पू नाम के युवक को इसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। इस हत्या के पीछे भी जमीनी विवाद का कारण ही बताया जा रहा है।  हत्या के बाद पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही ना होता देख गाँव वाले नाराज होकर पडरौना –तमकुही मार्ग अवरूध्द कर दिया, सूचना पर पहुचे पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाकर जाम ख़त्म कराया।

जयराम हत्याकांड का तीसरा व पच्चीस हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार


शम्भू मिश्र/हरिगोविन्द 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भिसवा सरकारी निवासी जयराम गौंड की हुई हत्या के आरोप में वांछित चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं दर्ज मुकदमों की धारा में उसे जेल के लिए रवाना कर दिया। उसके खिलाफ कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने अन्य अपराधों के मामले में ₹ 25000 का इनाम भी रखा था ।

ज्ञात हो कि भिसवा सरकारी गाँव निवासी जयराम गौंड जो 19 नवंबर को रवींद्र नगर धूस स्थित अपनी दुकान को रात में बंद कर घर वापस जा रहे थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने इन्हें सीएमओ दफ्तर के समीप धारदार हथियार से घोप कर मौत के घाट उतार दिया था। 

इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पहले ही मनोज शर्मा व दूसरा गोलू उर्फ अनुराग मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल में दिया था। तीसरा उमर अली उर्फ चांद बादशाह जो कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का निवासी है और इसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित है ।
जिसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद  करते हुए कोतवाली पडरौना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । 
इस घटना का सफल अनावरण करने में कोतवाल विजय राज सिंह उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह कांस्टेबल रविन्द्र कुमार यादव, हरिन्द्र भारती, हरेंद्र कुमार यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

ट्रैक्टर टाली ने चार को रौदा एक की मौत, तीन घायल


शम्भू मिश्र/हरिगोविन्द 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं चार लोगों को ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली ने रौद दिया। जिससे एक की मौत हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली को रोक आधे घंटे तक तुर्कपट्टी कसया मार्ग को अवरुद्ध किया। 

कुशीनगर की यह घटना तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अमवा दुबे के बेलवा मोड़ तिराहे की है। यह घटना उस समय हुई जब बुधवार को दोपहर लगभग ढ़ाई बजे तुर्कपट्टी के तरफ से ईंट लदा ट्रैक्टर ट्राली कसया के तरफ जा रहा था की अचानक अनियंत्रित हो गया और तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अमवा दुबे स्थित बेलवा मोड़ तिराहा से लगभग 10 मीटर दूर सवारी गाड़ी का इन्तेजार कर रहे एक ही परिवार के 4 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। 

घायल लोगों में 48 वर्षीय रमावती पति इंद्रासन की मौके पर मौत हो गई तथा इंद्रासन पुत्र रुचा उम्र 50 वर्ष, इन्द्रासन के दामाद राधेश्याम उम्र 35 तथा पुत्र गोलू उम्र 10 वर्ष घायल हो गए। ट्रैक्टर का ड्राइवर तुरंत गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना को देख स्थानीय गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को सड़क पर खड़ा कर तुर्कपट्टी कसया मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस ने विवाद का बीच-बचाव करते हुए  विवाद को समाप्त कराया। पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अपनी गाड़ी से ही जिला अस्पताल भेज दिया तथा ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।
 जानकारी के अनुसार  यह चारों लोग दिल्ली में काम करते हैं तथा घर से दिल्ली के लिए निकले थे। उन्हें क्या पता था कि उनके साथ इस तरह की दर्दनाक घटना घटित हो जाएगी। वहीं ट्रैक्टर का न तो कमर्शियल पेपर था ना ही उस पर कोई नंबर। लोग खरदर पुल के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के मालिक का बता रहे हैं।

कुशीनगर के सबसे बड़े लूटकांड का खुलाशा, तीन बदमाश पिस्टल व लूट की रकम के साथ गिरफ्तार

शम्भू मिश्र/ हरिगोविन्द 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विगत दिनों हुए अब तक के सबसे बड़े लूट कांड का कुशीनगर पुलिस ने बुधवार को खुलाशा किया। पुलिस ने इस लुट कांड का खुलाशा करते हुए घटना मे शामिल अभियुक्तों मे से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
लूट के रुपयों के साथ पुलिस कप्तान 
इस घटना का खुलासा करने में कुशीनगर पुलिस की स्वाट, सर्विलांस साइवर सेल की टीमें भी लगी हुई थी। कुशीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के पास से नकदी रकम के साथ दो पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित घटना में शामिल बोलेरों भी बरामद किया गया है। 

बुधवार को कुशीनगर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि गत 10 दिसंबर को कप्तानगंज गोरखपुर मार्ग पर जा रही कैश बैन से 1 करोड़ 72 लाख रूपये के लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। श्री मिश्र ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए दर्जन भर टीमें में लगाई गई थी जो नेपाल, बिहार सहित पड़ोसी जनपदों में काम कर रही थी । उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गत दिनों हुए लूट के अभियुक्त बोलोरो से भलकुंड़वा तिराहे पर खड़े हैं और लुट के रुपए को ठिकाने लगाने के लिए कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया और मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया। जिसमें सतीश जायसवाल पुत्र स्वर्गी लक्ष्मण जायसवाल निवासी लार चौक ,थाना लार जनपद देवरिया, नागेंद्र पुत्र जीवित शाह निवासी राजपुर थाना रघुनाथपुर जनपद सिवान बिहार, रामभवन पुत्र सूर्य बली निषाद निवासी जंगल धूसण थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर, इनकी जामा तलाशी लेने पर पुलिस ने सतीश के पास से लगभग ₹28 लाख नकद एक अदद पिस्टल व जिंदा कारतूस वहीं नागेंद्र के पास से लगभग ₹30 लाख नगद एक पिस्टल वह जिंदा कारतूस व राम भवन के पास से ₹15 लाख नगद तथा जमीन रजिस्ट्री के कागजात भी बरामद किया गया जो लूट के बाद लगभग ₹10 लाख की संपत खरीदी गई है। पुछताछ के दौरान  तीनों ने बताया कि 10 दिसंबर को हुई लूट के रूपये को सुरक्षित करने के लिए हम लोग सिवान बिहार लेकर जा रहे थे। इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड सतीश जयसवाल के खिलाफ देवरिया, वाराणसी, बिहार और कुशीनगर में 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।इस घटना में अन्य और भी शामिल थे जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 

इस घटना का सफल अनावरण करने में हाटा कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, कांस्टेबल अजीत प्रकाश वर्मा, हिमांशु यादव आशुतोष कुमार धर्मेंद्र गौतम सुशील कुमार शुक्ला ,प्रभारी निरीक्षक कसया राघवेंद्र सिंह कांस्टेबल नीतीश कुमार राकेश यादव श्याम लाल यादव विकास यादव रणविजय सिंह मुबारक खान अनुज यादव अजीत यादव शिवानंद अशोक सिंह अतुल कुमार सिंह तहसील प्रभारी सुशील सिंह अमित कुमार चंद्रभान अनिल कुमार साइबर सेल अभिषेक अतीश कुमार अनिल तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।