शम्भू मिश्र
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में आज कल हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जमीनी विवाद में मार-पीट की घटनाए बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह के अन्दर जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्याए हो गयी।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दूसरा मामला सामने आया है जहाँ भूमि विवाद में मार-पीट के बाद एक और व्यक्ति की मौत हो गयी , यह दूसरी घटना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव की है। जहाँ मंगलवार की रात को घर पर आग जलाकर बैठे पप्पू नाम के युवक को इसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। इस हत्या के पीछे भी जमीनी विवाद का कारण ही बताया जा रहा है। हत्या के बाद पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही ना होता देख गाँव वाले नाराज होकर पडरौना –तमकुही मार्ग अवरूध्द कर दिया, सूचना पर पहुचे पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाकर जाम ख़त्म कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR