शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली पहुची भुटान की राजकुमारी

सुधा त्रिपाठी 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। भूटान की राजकुमारी डेचन वांगमी वांगचुक सड़क मार्ग से भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंची हुई है। शनिवार की सुबह कुशीनगर के प्रमुख तीन स्थलों का भ्रमण कर विशेष पूजा अर्चना करेंगी। 
राजकुमारी बौद्ध तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए नौ सदस्यीय दल के साथ भारत आई हैं। राजकुमारी शुक्रवार की शाम श्रावस्ती से कुशीनगर पहुंची। 

इस अवसर पर राजकुमारी के पहुंचने पर ज्वाइंट मजस्ट्रिेट अभिषेक पांडेय व भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने बुकें भेंट कर स्वागत किया।
राजकुमारी के कार्यक्रम के अनुसार वह शनिवार की सुबह मुख्य महा परिनिर्वाण  मंदिर में अपने दल के साथ पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करेंगी साथ ही चीवर चढ़ाएंगी। इसके अलावा माथा कुंवर और रामभार स्तूप भी जाएंगी। इस बौद्ध तीर्थ यात्रा मे उनके साथ राजकुमारी के सचिव पे पेमा टूडमे, गुरूजी जेम्पेंग दोरजी, उगेन वांगडी, नीमा टी शेरिंग, उगेन पेनजोर सहित अन्य लोग शामिल हैं। राजकुमारी के स्वागत के दौरान चौकी इंचार्ज कुशीनगर मुकेश कुमार मिश्र, एसआई निकिता सिंह, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR