Breaking News

त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कुशीनगर पुलिस मुस्तैद

▪️स्थानीय थानो के माध्यम से आम जनमानस से हो रही अपील टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों,हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर बैठकें की जा रही है।
कुशीनगर पुलिस ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर चौपाल लगाकर मीटिंग किया जा रहा है। इस दौरान बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील जा रही कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों,असामाजिक तत्वों, किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें। बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ,गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें। इसकी कुशीनगर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR