बिहार ले जाई जा रही 10.81 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रास्ते बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को कुशीनगर पुलिस ने पकड़ लिया है।
स्थानीय थाना कोतवाली पडरौना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आयशर ट्रक से 170 पेटी (1519.2 लीटर) अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 10.81 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को खाली अंडों के गत्तों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन ट्रक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
▪️कैसे पकड़ी गई शराब की खेप?
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना पडरौना पुलिस ने बांसी चौकी के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान आयशर ट्रक (एच आर 45 ई 6999) को रोका गया, जिसमें खाली अंडों के गत्तों के नीचे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। बरामद अवैध शराब और ट्रक की कुल कीमत 29.81 लाख रुपये आंकी गई है। जब्त किए गए माल में ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की (750एमएल) – 82 पेटी (984 शीशी), जिसकी कीमत 4.92 लाख रुपये, ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की (375एमएल) – 38 पेटी (912 शीशी), जिसकी कीमत 2.73 लाख रुपये, ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की (180एमएल) – 30 पेटी (1440 शीशी), जिसकी कीमत 1.72 लाख रुपये,मैकडावल नं. 1 ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की (180एमएल) – 20 पेटी (480 शीशी), जिसकी कीमत 1.44 लाख रुपये के साथ
आयशर ट्रक (एच आर 45 ई 6999)जिसकी कीमत 19 लाख रुपये व 200 अदद खाली अंडों के गत्ते बरामद किए गए।
▪️पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फरार तस्करों के खिलाफ मु.अ.सं. 106/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस अभियान में थाना कोतवाली पडरौना की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। बरामदगी करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना,निरीक्षक अपराध महेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली पडरौना, उप निरीक्षक विपिन सिंह, चौकी प्रभारी बांसी,कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी, कांस्टेबल चंदन यादव आदि रहे।
▪️पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को सराहना
अवैध शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम की सराहना की और जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR