कुशीनगर में सपा उम्मीदवार नथुनी प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाये जाने पर शनिवार को कुशीनगर पहुचते ही नथुनी प्रसाद कुशवाहा का सपा बसपा व रालोद के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। श्री कुशवाहा लखनऊ गये हुए थे।

सपा-बसपा व रालोद गठबंधन के उम्मीदवार श्री कुशवाहा को कुशीनगर की सीमा में प्रवेश के दौरान जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी के नेतृत्व में सपा-बसपा व रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। यहां से आगे बढ़ने पर सपाइयों ने सुकरौली, हाटा, कुशीनगर, कसया, साखोंपार, बाड़ीपुल चैराहा, जानकीनगर, रविंद्र नगर, छावनी, से होकर रामकोला, नेबुआ नौरंगिया कप्तानगंज, खड्डा के अलावा पडरौना शहर के सुभाष चैक आने पर कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया गया।
श्री कुशवाहा के स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, पूर्व विधायक शंभू चैधरी, एमएलसी रामअवध यादव, महासचिव अवधेश यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, जिला प्रभारी संतराम पासवान, जिला संयोजक बसपा रितेश, वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रभारी खड्डा विजय प्रताप कुशवाहा, वरिष्ठ बसपा नेता साहिद लारी,खड्डा विधानसभा अध्यक्ष संतराज गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार गौतम पडरौना राममिलन निगम, तमकुही मैनेजर भारती, फाजिलनगर उमेश भारती, कुशीनगर विद्यासागर,विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश उर्फ मुन्ना, हाटा से रामजतन भारती,रामकोला राजू राजभर, क्यामुद्दीन हैदरी, शैफ लारी, परशुराम कुशवाहा, अभयानंद कुशवाहा,विशाल कुशवाहा, विजय कुशवाहा, बब्लु कुशवाहा,पंकज कुशवाहा,राजदेव कुशवाहा,कन्हैया लाल यादव, ब्लाक प्रमुखों में राजन त्रिपाठी, प्रियेश त्रिपाठी, जिलाजीत यादव सहित बसपा-सपा गठबंधन के अलावा रालोद से जुड़े गठबंधन प्रत्याशी श्री कुशवाहा के स्वागत में विधानसभा प्रभारी पूर्व विधानसभा प्रभारी पूर्व वर्तमान पदाधिकारी कार्यकर्ता के अलावा सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR