मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मालगाड़ी के सामने कुदकर एक युवक ने दे दी जान

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । गोरखपूर-नरकटियागंज वाया कप्तानगंज रेल खण्ड के पनियहवा स्टेशन पर नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर पड़े सिर व धड़ को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
रेलवे  ट्रैक 

जानकारी के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर स्थित कुशीनगर के पनियहवा स्टेशन पर मंगलवार को नरकटियागंज से चलकर एक मालगाड़ी ट्रेन गोरखपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान स्टेशन पर बैठा एक युवक गाड़ी को देखते ही दौड़कर रेलवे ट्रैक पर कूद गया। इससे उसका सिर व धड़ अलग हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पडरौना चैकी प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव हेड कास्टेबल शब्बीर खान, राजेश यादव, संजय प्रसाद व अश्वनी राय के साथ मौके पर पहुंच गये। आसपास मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका। मृत युवक के पास से मोबाइल में रहे नंबरों से संपर्क किया गया तो पता चला कि युवक बिहार प्रांत के छपरा के गडखा थाना क्षेत्र का निवासी है, जिसका नाम जगदीश महतो है। 

रविवार, 25 अगस्त 2019

डोल मेला, मुहर्रम के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही-पुलिस अधीक्षक


पुलिस अधीक्षक ने किया जनपदीय सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा’

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । कुशीनगर के नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने रविवार को  सीमावर्ती  थानों और चैकियों का भ्रमण कर उनकी स्थिति से रू-ब-रू हुए । वही ’उन्होंने मातहतों को चेताया भी कि किसी भी कीमत पर मेला,और त्योहार में लापरवाही नही बरती जानी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निरीक्षण  करते हुए 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के नवागत पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र ने जनपद के सीमावर्ती थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने  भ्रमण के दौरान भवनों, अभिलेखों, थाना परिसर की साफ-सफाई की बारीकी से तहकीकात किया साथ ही साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया ।
उन्होने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले आगामी डोल मेला के साथ ही साथ मुहर्रम के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टि से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।  वही ’उन्होंने मातहतों को चेताया की किसी भी कीमत पर मेला,और त्योहार में लापरवाही क्षम्य नही होगी। लोगो के बीच पुलिस का रूप मित्रवत किया जाय। अफवाह शरारती लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही किया जाय।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना पटहेरवा, पुलिस चैकी बहादरपुर, थाना तरयासुजान, सेवरही, कुबेरस्थान थानों का भ्रमण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

कुशीनगर में बिजली के तार ने ले ली एक और जान

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विजली के तार के चपेट में आने से मौत का सिलसिला लगा ही रहता है। विजली के तार ने रविवार को एक और जान ले ली। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सिंघाड़ी गांव की है। जहाॅ बिजली के तार के अचानक टूट कर गिरने से एक 12 वर्षीय किशोर की उस समय मौत हो गई जब वह भोर में तीन बजे उठकर अपने दरवाजे के सामने लघुशंका कर रहा था। 
बिजली 
ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी लक्षुमन प्रसाद का बारह वर्षीय पुत्र अमन अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था। रविवार को भोर में तकरीबन तीन बजे के आसपास लघुशंका करने के लिए उठा और दरवाजे के सामने ही बैठकर लघुशंका करने लगा। उसके घर के सामने से एलटी तार गुजरा है। अचानक तार टूटकर अमन के उपर गिरा और वह बुरी तरह झुलस गया।
इसके साथ ही तार धू धू करके जलने लगा। इससे गांव में अफरातफरी मच गया। सूचना पर  करीब पंद्रह मिनट के बाद बिजली की सप्लाई बंद हुई। पुलिस और एंबुलेंस एक साथ पहुंची। पुलिस अमन को लेकर कप्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान फणीश तिवारी का कहना है कि हमारे गांव में विद्युतीकरण के कई दशक हो गये है। कनेक्शन बढ़े लेकिन तार और पोल नहीं बदले गए। तार जर्जर और ढ़ीले हो गये हैं। तार बदलने और पोल बढ़ाने के लिए मैंने विभाग से अनेकों बार मांग किया लेकिन विभागीय आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं हुआ। अगर तत्काल जर्जर तारों को नहीं बदला गया तो और भी भीषण दुर्घटना हो सकती है। 

शनिवार, 24 अगस्त 2019

कुशीनगर में नकली शराब के साथ महिला गिरफ्तार, पति फरार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने छिपाकर रखे गये नकली शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। कुशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली के मिश्रौली गांव की है। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्रौली में आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर एक घर में छिपाकर रखी गयी नकली शराब बरामद किया है।  कुशीनगर के पडरौना कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम को सूचना मिली कि मिश्रौली डोल मेला में बेचने के लिए मिश्रौली बाजार के एक घर में नकली शराब छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। 
नकली शराब 
आबकारी टीम के इंस्पेक्टर गोपालजी श्रीवास्तव व पुलिसकर्मी बाजार निवासी लक्ष्मण जायसवाल के घर छापेमारी करने पहुंचे, लेकिन उस समय घर पर सिर्फ महिलाएं ही मिलीं। इसके चलते टीम को करीब एक घंटे तक महिला पुलिसकर्मियों के आने का इंतजार करना पड़ा। पडरौना कोतवाल मिथिलेश कुमार राय महिला पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। तब जाकर पुलिस टीम घर में घुसकर तलाशी शुरु कर सकी। पुलिस की तलाश में जमीन में दबाकर रखे गए 104 शीशी नकली शराब की बरामद हुआ। इस मामले में लक्ष्मण की पत्नी लीलावती को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका पति लक्ष्मण फरार हो गया। 
इस सम्बन्ध में आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि नकली बारकोड के जरिए शराब की शीशी पैक की गई थी। इस मामले में लीलावती जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। लीलावती व उसके पति लक्ष्मण जायसवाल के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक  कार्यवाही की जा रही है। 








असलहे का नवीनीकरण नही तो निरस्त होगा लाईसेन्स

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिन शस्त्र धारकों के लाईसेन्स का नवीनीकरण नही हुआ वे अपना शस्त्र थाने या व्यवसायिक दुकानों में जमा कर दे। अवैध असलहा अपने पास न रखे। ऐसा नही करने वाले का लाईसेन्स का 15 दिन के अन्दर निलम्बित कर दिया जायेगा।
पिस्टल 
सूचना विभाग के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुशीनगर जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कुशीनगर के समस्त शस्त्र लाईसेन्स धारकों को सूचित किया जाता कि जिस शस्त्र धारक का नवीनीकरण से सम्बन्धित पुलिस विभाग से सत्यापन आख्या शस्त्र कार्यालय में प्राप्त हो गया है। वह अपना तत्काल नवीनीकरण करा लें तथा जिन शस्त्र लाईसेन्स धारक का नवीनीकरण विलम्ब है तथा उनका नवीनीकरण का दिनांक समाप्त हो गया है व तत्काल अपना शस्त्र थाने तथा व्यवसायिक दुकान पर जमा कर दें तथा अवैध असलहा अपने पास न रखें तथा यह भी सुनिश्चित करे कि समयान्तर्गत अपना शस्त्र लाईसेन्स का नवीनीकरण करा लें।
विज्ञपति के माध्यम से यह भी बताया गया है। कि जिनका शस्त्र लाईसेन्स समयान्तर्गत नवीनीकरण नही कराते है तथा लापरवाही करते है, उनका शस्त्र लाईसेन्स का निलम्बन/निस्तीकरण की कार्यवाही 15 दिवस के बाद प्रचलित कर दी जायेगी तथा जिसकी जिम्मेदारी शस्त्र लाईसेन्सी की होगी।  

जनप्रतिनिधियों की बैठक में जिलाधिकारी ने दिया नसीहत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देश के क्रम में शनिवार को कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार के जन प्रतिनिधियों व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई । जिसमें एक जनप्रतिनिधि से जिलाधिकारी ने यहाँ तक कह दिया कि यह विधानसभा नहीं है। यह जिले की बैठक है। यहाँ अपनी समस्या को कहिए जिलास्तरीय अधिकारी निपटायेगे।

कुशीनगर की यह बैठक 11 बजे प्रारम्भ की हुयी। जिसमें बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि अजय गोविंद राव ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जनपद के 58 ग्राम सभाओं को शासन द्वारा चयनित किया गया है, इसके लिये शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, उन्होंने बैंकों द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण के सम्बंध में अवगत कराया गया कि योजना के तहत बैंक कर्मियों द्वारा कृषकों को बार-बार दौड़ाया जा रहा हैं और लोन स्वीकृत नही किया जा रहा है, इसी प्रकार उन्होंने मुसहर बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने सहित शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, आदि मामले में प्रभावी कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा जिला प्रशासन से की।

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 सिंह द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्यवाही कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उसी बीच खड्डा विधायक जटाशंकर तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में आये और बैठक का उद्देश्य जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह से पूछा। इस पर जिलाधिकारी ने बैठक के बारे में बताया। विधायक जटाशंकर तिवारी ने पूर्व के समस्याओं के निपटाने के बारे में जिक्र किया तो जिलाधिकारी ने विधायक को यह विधानसभा नहीं है,नसीयत दे डाली। इस पर विधायक बैठक से उठ कर चले गए। 
इसके बाद विधायक हाटा पवन केडिया द्वारा ग्रामो में नालियों के निर्माण के सम्बंध में ग्राम प्रधानों के संवेदनशील न होने पर खण्ड विकास अधिकारी/सीक्रेट्री के देख रेख में कार्य कराए जाने व राशन कार्डों में नाम कट जाने की शिकायत की गयी । जिसे जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए गया। 
विधायक फाजिलनगर के प्रतिनिधि रामवृक्ष द्वारा गावो में स्थापित इण्डिया मार्का हैड पम्प खराब होने सहित किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को छूट जाने पर योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु मांग की गई, इसी प्रकार उन्होंने ग्रामो के नामो में हुए परिवर्तन से अवगत कराने के पश्चात उसे दुरुस्त कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करने की अपेक्षा की गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुदही विकास खण्ड अंतर्गत रामपुर पट्टी, ठाढ़ीवार, सौरहवा, सहित अन्य जनपद के मुसहर बस्तियों में अभियान चलाकर कैम्प के माध्यम से सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही शौचालय, आवास, पेयजल, राशनकार्ड सहित स्वास्थ्य व साफ सफाई के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, अन्यथा इस कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मा0 विधायक खडडा जटा शंकर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, पीडी संजय पाण्डेय, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

कुशीनगर पुलिस के लिए शोक का प्रतिक है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । एक तरफ जहाॅ कुशीनगर जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है वही दुसरी तरफ पुलिस विभाग के लिए यह पर्व शोक का प्रतिक है। जन्माष्टमी आते ही पुलिस कर्मियों की शहादत याद आती है और पुलिस महकमा गमगीन हो जाता है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
यू तो बदलते जमाने के साथ हर कोई हर पर्व की धूम में अपनंे को खुश रखने का प्रयास करता है लेकिन कुशीनगर का पुलिस विभाग धूमधाम से आयोजित होने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नही मनाते। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आते ही चर्चित पचरुखिया कांड की याद ताजा हो जाती है। पुलिस कर्मियों की रूह कॉप जाती है। उस काली रात की कहानी जेहन में घुमने लगती है। हालात कुछ ऐसे थे कि नाव से बांसी नदी पार करने के दौरान जंगल दस्युओं ने पुलिस कर्मियों पर बम फेंकने के साथ ताबड़तोड़ 40 राउंड गोलियां बरसाईं थी। इसमें जाबांज तरयासुजान एसओ अनिल पांडेय, कुबेरस्थान एसओ राजेंद्र यादव समेत छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इनके अलावा नाविक की मौत होने के साथ चार पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। इस कांड के बाद कुशीनगर पुलिस उनकी शहादत में जनपद सृजन के 25 साल से पुलिस लाइन समेत सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नहीं मनाती है। 
श्री कृष्ण
एक नजर अतीत की तरफ देखे तो देवरिया- कुशीनगर संयुक्त जनपद से 13 मई 1994 को पडरौना जिले का सृजन हुआ था। नया जनपद बनने के बाद पहले साल जिले भर के पुलिस कर्मियों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जोरदार उत्साह रहा। इधर पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थी कि 29 अगस्त 1994 को पडरौना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जंगल दस्यु बेचू मास्टर व रामप्यारे कुशवाहा उर्फ सिपाही आदि पचरूखिया के ग्राम प्रधान राधाकृष्ण गुप्त के घर डकैती डालकर उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं। 
तत्कालीन कोतवाल योगेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी सूचना एसपी बुद्धचंद को दी। एसपी ने कोतवाल को थाने में मौजूद फोर्स के अलावा मिश्रौली डोल मेला में लगे जवानों को लेकर मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। एसपी ने एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय को इस अभियान में शामिल होने का आदेश दिया। 
बदमाशों की धर पकड़ के लिए क्षेत्राधिकारी पडरौना आरपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में क्षेत्राधिकारी हाटा गंगानाथ त्रिपाठी, दरोगा योगेंद्र सिंह, आरक्षी मनिराम चैधरी, रामअचल चैधरी, सुरेंद्र कुशवाहा, विनोद सिंह व ब्रह्मदेव पांडेय को शामिल किया गया, जबकि दूसरी टीम में एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय के नेतृत्व में एसओ कुबेरस्थान राजेंद्र यादव, दरोगा अंगद राय, आरक्षी लालजी यादव, खेदन सिंह, विश्वनाथ यादव, परशुराम गुप्त, श्यामा शंकर राय, अनिल सिंह व नागेंद्र पांडेय की टीम साथ साढे़ नौ बजे बांसी नदी किनारे पहुंचे। वहां ज्ञात हुआ कि जंगल दस्यु बदमाश पचरूखिया गांव में हैं, तो पुलिसकर्मियों ने नाविक भुखल को बुला डेंगी नाव से उस पार चलने को कहा। 
भुखल ने दो बार में डेंगी से पुलिस कर्मियों को बांसी नदी के उस पार पहुंचाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पहली खेप में सीओ समेत अन्य पुलिस कर्मी नदी इस पार वापस आ गए। दूसरे खेप में डेंगी पर सवार होकर चले पुलिस टीम की नाव पर बीच नदी में पहुंचने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। बदमाशों की गोली से नाविक भुखल व सिपाही विश्वनाथ यादव घायल हो गए। नाविक को गोली लगने से डेंगी अनियंत्रित होकर पलट गई। 
इससे नाव सवार सभी पुलिसकर्मी नदी में गिर गए। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ 40 राउंड फायर किया। सीओ सदर आरपी सिंह ने वायरलेस से इसकी सूचना एसपी को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने डेंगी सवार पुलिसकर्मियों की खोजबीन की। इस कांड में एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय, एसओ कुबेरस्थान राजेंद्र यादव, तरयासुजान थाने के आरक्षी नागेंद्र पांडेय, पडरौना कोतवाली के आरक्षी खेदन सिंह, विश्वनाथ यादव व परशुराम गुप्त शहीद हो गये तथा नाविक भुखल भी मारा गया। इस गोली कांड में दरोगा अंगद राय, आरक्षी लालजी यादव, श्यामा शंकर राय व अनिल सिंह घायल हो गए। 
घटनास्थल पर पुलिस के हथियार व कारतूस बरामद तो हुए, लेकिन अनिल पांडेय की पिस्तौल अब तक नहीं मिल सकी। तत्कालीन डीजीपी ने भी घटना स्थल का दौरा कर मुठभेड़ की जानकारी ली थी। इसके बाद कुशीनगर पुलिस पिछले 25 साल से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नहीं मनाती है। 

अज्ञात लुटेरों ने लूटा 28 टन प्याज सहित ट्रक

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बोलेरो सवार अज्ञात लुटेरों द्वारा 28 टन प्याज लेकर बिहार जा रहे एक ट्रक को लूटते हुए खलासी को अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अगवा किए गए खलासी को लुटेरे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चरिघरवा के समीप चलती गाड़ी से फेंक फरार हो गए। 
प्याज लदा ट्रक 
शुक्रवार को की सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो खलासी बदहवास हाल में मिला। ग्रामीणों की इसकी सूचना पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने खलाशी को थाने लायी। ट्रक का खलासी राजेश वर्मा निवासी घुरकुंआ जिला बस्ती ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि वह चालक शैलेश कुमार निवासी ग्राम मरियवा जिला बस्ती के साथ सूरत से ट्रक पर 28 टन प्याज रखकर बिहार बगहा जा रहे थे। गुरुवार की आधी रात के बाद ट्रक लेकर वह कसया-पडरौना मार्ग पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। 

बोलेरो में सवार अज्ञात लुटेरों ने ट्रक के खलासी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और एक बदमाश ट्रक लेकर आगे बढ़ गया। ट्रक चालक शैलेश किसी तरह लुटेरों की चंगुल से बच निकला। खलासी ने बताया कि करीब तीन घंटे तक बदमाशों ने उसे इधर-उधर घुमाया और बाद में उसे चलती गाड़ी से चरिघरवा के समीप फेंक कर लुटेरे फरार हो गए। 
इस सम्बन्ध में एसओ नेबुआ नौरंगिया सुनील सिंह ने बताया कि घटना कसया थाना क्षेत्र की है तो उसी थाने में कार्रवाई होगी।

आईपीएस बिनोद कुमार मिश्र ने संभाली कुशीनगर जिले की कमान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र का स्थान्तरण एसएसपी एस टी एफ में होने के बाद जिले की कमान 36वी वाहिनी पीएसी वाराणसी में तैनात बिनोद कुमार मिश्र के हाथों सौंपी गई है। उन्होंने अपना कार्यभार गुरुवार को ग्रहण कर लिया ।

कहते हैं हर एक इंसान में दो-चार इंसान होते हैं यह कहावत हकीकत में तब्दील कर रहे हैं आई पी एस  विनोद मिश्रा। विनोद मिश्रा जितना अपनी निजी जिंदगी में सरल स्वभाव के हैं उतना ही पुलिस विभाग में सरल हैैं। उनके पुलिस विभाग में प्रतिदिन जो खाना बचे वो गरीबों और असहायों तक पंहुचाया जा सके। यही नहीं विनोद की हमेशा कोशिश रहती है कि उनके आस-पास के लोग कभी भूखे न सोए।

जानिए कौन हैं आईपीएस विनोद मिश्र

विनोद मिश्रा का जन्म 22 मई 1964 को यूपी के जौनपुर जिले में हुआ। विनोद का हमेशा से मन पुलिस विभाग की खिंचाव रहता था। विनोद वर्तमान में कुशीनगर जनपद में चौबीस घण्टे पहले पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हुए हैं। बिनोद इसके पहले बनारस में पीएसी  मथुरा में बतौर एसएसपी पद पर भी थे और इसके अलावां उनकी कई जिलों में पोस्टिंग रह चुकी है। आईपीएस विनोद कुमार मिश्रा जहां भी तैनात रहे वहां उनकी कोशिश रहती थी की सभी थानों और चौकी में बचे हुए अन्न को गरीबो और असहाय लोगो तक पंहुचाया जाए।
जिसके लिए उन्हें मथुरा में रोटी बैंक संस्था की ओर से भी काफी मदद भी मिली थी। उसके बाद विनोद की तैनाती बनारस पीएससी में हुई तो उन्होंने यहां भी ये काम शुरू किया जिसको लेकर वह बाकयदा सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे थे। और पुलिस विभाग के और अधिकारियों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
फरियाद सुनते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर 

एक रिपोर्ट, भारत में 20 करोड़ लोग रोज भूखे सोते हैं। यूनाइटेड नेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 20 करोड़ लोग हर रोज भूखे सोते हैं। ये आंकड़ा जितना ही बड़ा है, उतना ही एक सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। देश के आजादी के 70 साल बाद भी लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। आपके आस-पास, पास-पड़ोस में तमाम ऐसे लोग हैं ,जो एक वक्त का खाना खाकर ही अपनी जिंदगी का गुजारा करते हैं। देश में अन्न की बर्बादी का प्रतिशत भी बहुत अधिक है। देश में हर साल 50 हजार करोड़ रुपये का अन्न बर्बाद होता है ।इस रिपोर्ट ने श्री मिश्र को विशेष से प्रभावित किया और उन्होँने अपनी मुहिम तेज कर दी ।
बैरक का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर

आईपीएस विनोद मिश्रा की मुहिम ला रही है रंग

ऐसी ही जागरूकता उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में तैनात एक पुलिस अधिकारी की ओर से दिखाई गई है। 36वीं वाहिनी पीएससी, भुल्लनपुर, वाराणसी में कमांडेंट के रूप में तैनात आईपीएस विनोद कुमार मिश्रा की जागरूकता और संवेदनशीलता से बनारस में रोजाना 50 से 60 भूखे लोगों को भोजन मिल रहा है।

क्या कहते है कुशीनगर के लिये पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र

कुशीनगर  में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद बिनोद कुमार मिश्रा ने एक संदेश दिया की मातहतों को आचरण एवं ब्यवहार में सुधार लाने की आवश्यकता है। उनका कहा कि हम सब को इस बात का ख्याल हमेशा रखना होगा की हम सरकारी सेवक है। कानून ब्यवस्था कायम रखने और अपराध का रोकथाम मेरी पहली प्राथमिकता है कि फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने पर बिशेष ध्यान रहेगा। हम सब को आपस मे टीम भावना से काम करनी होगी, जिससे सफलता मिले, इसी में मेरा विश्वाश है।
निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर 
 इनपुट के आधार पर अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने पर अमल किया जाएगा। गो बंश की तस्करी, मादक पदार्थ ,औऱ अबैध शराब की तस्करी पर प्रभावी तौर पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही शहोदों पर पैनी नजर रखी जायेगी। हर कीमत पर  प्रदेश सरकार की मंशा को सफल किया जाएगा।

बुधवार, 21 अगस्त 2019

कुशीनगर में तैनात बीईओ शिव कुमार मौर्या सस्पेंड

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीईओ रहे शिव कुमार मौर्या को अपर शिक्षा निदेशक ने सस्पेंड कर कार्यालय में अटैच कर दिया है। जो खड्डा और नेबुआ नौरंगिया के विकास खण्ड का कार्य देख रहे थे। 
जानकारी के अनुसार प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बीएसए की बहन को एडेड विद्यालय में नियुक्ति करने के मामले में कुरवाड़ के बीईओ रहे शिव कुमार मौर्या को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज गायत्री ने सस्पेंड करते हुए अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय प्रयागराज से संबद्ध कर दिया है। 
BEO Shiv Kumar Maurya suspended in Kushinagar
बीईओ श्री मौर्या सुल्तानपुर से पिछले एक जुलाई 2017 को स्थानांरित होकर कुशीनगर में आए थे। उन्होंने पिछले 14 अगस्त 2019 तक दो ब्लाक समेत बालिका शिक्षा के जिला समन्यवक के पर कार्य किया। 

बताया जा रहा है कि शिक्षक चयन अनियमितता के मामले में बीएसए सुल्तानपुर समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। इधर अपर निदेशक बेसिक के फरमान के बाद खड्डा और नेबुआ नौरंगिया के बीईओ रहे शिव कुमार मौर्या को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कुशीनगर से कार्यमुक्त कर दिया है।

कुशीनगर के रामकोला विधायक समेत 138 पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस सम्बन्ध में अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि सुल्तानपुर में शिक्षक चयन अनियमितता में बीईओ शिव कुमार मौर्या को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज ने सस्पेंड कर अपने कार्यालय में अटैच किया है। उनका आदेश मिलने पर बीईओ को कार्यमुक्त कर दिया गया है। 


छेड़खानी के विरोध पर जलायी गयी युवती की इलाज के दौरान मौत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव में एक युवती को छेड़खानी के विरोध पर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था। जिसकी मेडिकल कालेज गोरखपूर इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी है। उसकी छोटी बहन की तहरीर पर छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था। 
Girl burnt to death during treatment against molestation
पीड़िता की छोटी बहन ने सोमवार को तहरीर दी थी कि 15 अगस्त को वह अपने मकान के पीछे सब्जी का पौधा लगा रही थी। घर में बड़ी बहन अकेली थी। आरोप है कि मौका देख गांव के लव कुशवाहा, संकट, शुचिता, राजकिशोर, मुन्नी व गरहनिया सहित छह लोग घर में घुस गए। पुरुष सदस्य उसकी बड़ी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे और विरोध करने  पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर वह और आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाकर उसे बचाया।

कुशीनगर में करेन्ट लगने से मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। तभी से पीड़िता मेडिकल कालेज में जीवन और मौत से जूझ रही है। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।  इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जलाकर मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लव कुशवाहा, शुचिता व राजकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और शेष तीन की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। 
एसओ ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि युवती की मौत की जानकारी मिली है। पूर्व में तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ घर में घुसने, छेड़खानी व मिट्टी का तेल डालकर जलाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। 

कुशीनगर में बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 24 घायल

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्राइवेट बस और ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बस सवार 24 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलोें को सीएचसी भेजवाया। वहां से डॉक्टरों ने छह घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
24 injured in bus and tractor trolley collision in Kushinagar
Add caption

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के  हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एनएच-727 पर धरनीपट्टी गांव के पास मंगलवार को पनियहवा से पडरौना जा रही प्राइवेट बस और ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में हो गयी  जिसमें बस सवार 24 यात्री घायल हो गए। इन घायलों में अधिकांश  यात्री बिहार के सवार थे। उक्त घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
यात्रियों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। धरनीपट्टी के पास सामने से ईट, सीमेंट, छड़ लदी ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक समेत ट्राली पर सवार दो लोग घायल हो गए। वही दुसरी तरफ बस में सवार 22 से अधिक यात्री तेज झटके से गिरकर घायल हो गए। 

कुशीनगर के रामकोला विधायक समेत 138 पर दर्ज हुआ मुकदमा

टक्कर के बाद आसपास के लोग बहां पहुंचे और बस से यात्रियों को बाहर निकाला। इसके चलते एक घंटे आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही हनुमानगंज पुलिस पहुंची और बचाव में जुट गई। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी तुर्कहा भेजवाया। जहां किशन महतो (39), रविंद्र (20), मदन गुप्ता (40) तथा कोटवा प्राथमिक अस्पताल में भर्ती हंसराज (27), तेज कुमार (45), गैरूनेसा (50) को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अलावा मामूली रूप से घायल 20 लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

एसओ महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि संयोग ठीक था कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जेसीबी की मदद से बस व ट्रैक्टर को हटाकर मार्ग खाली कराया गया। इस दुर्घटना के दौरान दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। 

सड़क दुर्घटना के दौरान दो लोग घायल, एक की मौत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । डोल मेला से वापस लौट रहे बाईक सवार दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना के दौरान बूरी तरह घायल होगये। जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।कुशीनगर  की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र की है।
Two people injured, one dead during road accident

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान गांव निवासी 22 बर्षीय अविनाश कुमार मंगलवार की रात सेवरही का डोल मेला देखने गया था। गांव के ही नारद सिंह के साथ बुधवार सुबह बाइक से वापस लौट रहे था। उक्त दोनो लोग घर के करीब पहुंच गए थे कि कुत्तों का एक झुंड अचानक सामने आ गया। इससे वह बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठे और अविनाश, बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। जिससे अविनाश के सिर में अत्यधिक चोट आई मौके पर ही उनने दम तोड़। दुर्घटना में घायल नारद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कुशीनगर में 25 हजार का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर में नकली पिस्टल दिखाकर छेड़छाड़ कर रहे दो मनचले गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नकली पिस्टल दिखाकर छात्राओं को छेड़ने वालें दो मनचलों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मनचले करीब दस दिनों से स्कूल आती जाती छात्राओं को छेड़ते थे। पुलिस इन दो मनचलों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
Two men arrested in Kushinagar for tampering with fake pistols
जानकारी के अनुसार कुशीनगर का यह मामला तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां एक गांव निवासी चार छात्राएं तुर्कपट्टी स्थित एक निजी विद्यालय में क्रमशः इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में पढ़ती है। विद्यालय आती-जाती इन छात्राओं को दो मनचले अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर लगभग दस दिनों से नकली पिस्टल दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। उक्त चार छात्राएं मंगलवार की सायं पढ़ कर साइकिल से वापस घर जा रहीं थी कि दोनों मनचलेे ग्राम नौतन हर्दो निवासी प्रद्युम्न कुमार यादव व ग्राम सिहुली निवासी रीतेश यादव बाइक पर सवार होकर छात्राओं को छेड़ते हुए उनके गांव के पास तक पहुंच गए। ये दोनो युवक अपने पास रखे नकली पिस्टल से छात्राओं को भयभीत भी कर रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने देख लिया। उसके शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने उक्त मनचलों को दबोच लिया। 

कुशीनगर में मुसहरों की मौत पर दो झोलाछाप डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक व नकली पिस्टल के साथ उन दोनों मनचलों को हिरासत में ले लिया। छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी कार्यवाही की मांग है।
इस संबंध में एसओ राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि तहरीर के आधार पर हिरासत में लिए गए दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। 

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

कुशीनगर में 25 हजार का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार




टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गोरखपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में पूर्व में दबिश दे चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को कसया पुलिस ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर मनीष सिंह को हेतिमपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बस स्टेशन कसया से 22 जुलाई को सीओ तमकुहीराज ने स्वाट टीम के साथ घेरेबंदी कर पूर्व एसओ कसया सुनील राय की भाभी की गाड़ी से अवैध शराब बरामद की थी और शराब तस्कर मनीष सिंह को पकड़ कर पूछताछ के लिए कसया पुलिस को सौंप दिया था। जांच पड़ताल और कार्रवाई के ही पूर्व एसओ ने मनीष सिंह को छोड़ दिया था। आईजी जेएन सिंह ने एएसपी गौरव वंशवाल से जांच कराई तो पूर्व एसओ दोषी पाए गए। विवेचना के दौरान मनीष सिंह को आरोपी बनाया गया। पूर्व एसओ सुनील राय पर भी मुकदमा दर्ज होने के साथ उनको निलंबित कर दिया गया। घटना के बाद से ही मनीष सिंह फरार चल रहा था। 

पुलिस सूत्रों को अनुसार एसओ ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। मंगलवार को सूचना के आधार पर हेतिमपुर के पास से इनामी शराब तस्कर मनीष को गिरफ्तार किया गया। एसओ ने बताया कि मनीष सिंह मूलत बिहार के सिवान जिले के जीवीनगर करवारा क्षेत्र के काला डुमरा के निवासी है। फिलहाल गोरखपुर स्टेशन के निकट हाइडिल कॉलोनी में रहता था। पूर्व में गोरखपुर कैंट पुलिस ने इसे चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में उसने अवैध शराब के धंधे में संलिप्त होने की जानकारी दी है। इसके साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। 

कुशीनगर में मुसहरों की मौत पर दो झोलाछाप डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तीन मुसहरों के मौत की घटना को लेकर में सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी ने सोमवार को दो झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्ज कराया है। 

पुलिस ने इन डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी व मेडिकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही गांव में तैनात आशा को बर्खास्त करने की भी संस्तुति कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के दुदही विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर पट्टी में तीन मुसहरों की मौत के बाद जिले में हडकंप मच गया है। मौत के बाद प्रशासनिक अफसरों की नींद खुल गई है। गांव में जिले से लेकर ब्लाक तथा सीएचसी के अधिकारी गांव में दौड़ लगा रहे हैं। इधर दस दिन में तीन मुसहर समुदाय के लोगों की मौत के बाद डीएम के आदेश पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग की गठित जांच टीम में एडिशनल सीएमओ डॉ सुदर्शन सोनकर, डिप्टी सीएमओ डॉ ताहिर लारी, डॉ मनोज राय शामिल हैं। 

विभाग की टीम ने बारी-बारी से मृत पंकज, रीमा व बिपत के परिजनों से बात कर उनकी मौत के कारण, लक्षण व इलाज कराने का स्थान, बीमारी की जानकारी समेत अन्य जानकारी प्राप्त की। मृतक मुसहरों के परिजनों से बात करने के दौरान पीड़ित परिजनों ने गौरी श्रीराम में एक झोलाछाप तथा रामपुर बरहन के टोला खानगी स्थित एक डॉक्टर के यहां इलाज कराने की बात कही। टीम की जांच में आशा कार्यकत्री की लापरवाही भी सामने आई है। टीम दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर भी पहुंची। 

लेकिन दोनों क्लीनिक बंद पाए गए। आशा कार्यकत्री की लापरवाही की रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी गयी है। 
इधर रिपोर्ट के आधार पर डीएम के आदेश के बाद सीएमओ ने दोनों झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्ज कराने का आदेश जारी कर दिया और आशा को बर्खास्त करने की भी बात कही। 
इसके बाद सीएचसी प्रभारी दुदही डॉ एके पांडेय ने विशुनपुरा पुलिस को दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी और आशा कार्यकत्री की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर दी। तहरीर के आधार पर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार, 18 अगस्त 2019

कुशीनगर में करेन्ट लगने से मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक युवक के करंट लगने से मौत के बाद बवाल मच गया। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक कोटवा-घुघली मार्ग जाम किये रखा। पुलिस के काफी मान मनौवल के बाद किसी तरह लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।
जनकारी के अनुसार कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में एक वेल्डिंग की दुकान है, जहां रामकोला थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव निवासी मोनू उम्र 18 वर्ष काम करता था। रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे वह दुकान के सामने ट्राली पर से लोहे की पाइप उतार रहा था। इस दौरान लोहे की पाइप वहीं उपर से गुजरे हाईटेंशन से सट गया, जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मोनू की मौत हो गयी। मोनू की मौत होते ही दुकान मालिक मौके से फरार हो गया।
दुकान मालिक के फरार होने पर आक्रोशित लोगों ने दुकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोनू का शव सड़क पर रखकर कोटवा-घुघली मार्ग जाम कर दिया ओर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस के काफी मान मनौवल के बाद दुकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही के भरोसे पर लोगों ने जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुशीनगर के रामकोला विधायक समेत 138 पर दर्ज हुआ मुकदमा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
 विधायक रामानंद बौद्ध 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क जाम व आगजनी के मामले में भारतीय समाज पार्टी के रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध समेत 138 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें पुलिस ने 78 लोगों को नामजद और 60 अज्ञात लोगों के  खिलाफ विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ की कार्यवाही तेज कर दी है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के जगदीशपुर बरडीहा निवासी संतोष पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही नौरंग सिंह समेत काफी लोगों द्वारा पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम पर ईंट पत्थर से मारते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया था। इस मामले में पूर्व में ही नौरंग सिंह समेत तमाम लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि नौरंग सिंह द्वारा गांजा भी बेचा जाता है। इसी मामले में पुलिस ने गांजे के साथ नौरंग सिंह को गिरफ्तार कर 14 अगस्त को जेल भेज दिया था। 

शिकायकर्ता का आरोप लगाया है कि इससे नाराज रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध की अगुवाई में लोगों ने बीते शनिवार को जगदीशपुर बरडीहा में जाम कर आगजनी, लूटपाट एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। तहरीर के आधार पर अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने विधायक रामानंद बौद्ध, रामसिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, राजकुमार कन्नौजिया, व्यास कन्नौजिया, उत्तम सिंह समेत 78 नामजद व 60 अज्ञात समेत 138 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद अहिरौली बाजार थाने की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

इधर दर्ज किए केस में आरोपी बने 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजे गए नौरंग सिंह की पत्नी भी शामिल है। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपियों में आजम, यशवंत सिंह, दुष्यंत सिंह, अंजान, अनिल कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, शिवपूजन एवं नौरंग सिंह की पत्नी चन्द्रकला शामिल है।

विरोधी दलों की साजिश में पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा-विधायक
कुशीनगर के रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध ने बताया कि पुलिस ने विरोधी दलों की साजिश में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वे शनिवार को हाटा में थे तभी उन्हें किसी ने बताया कि जेल में बंद नौरंग सिंह की मौत हो गयी है। इस पर जब उन्होंने किसी माध्यम से जेल अधीक्षक देवरिया से पता लगाया तो वह स्वस्थ बताया गया। फिर वे जगदीशपुर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से इसे अफवाह बता कर उन्हें शांत कराते हुए अपने आवास चले गए। बाद में वहां क्या हुआ पता नहीं है।


पैसेंजर ट्रेन से रविवार को बरामद हुआ एक 50 वर्षीय व्यक्ति की शव


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। गोरखपुर कप्तानगंज बाया बगहा रेल खण्ड पर कुशीनगर के पनियहवा से कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन से रविवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति की शव बरामद। सूचना पर पहुंची जीआरपी पडरौना की टीम ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कुशीनगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या


जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन जब रविवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने ट्रेन में एक लाश होने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस वालों ने ट्रेन के बोगी से करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश को प्लेटफार्म पर उतारा। जीआरपी ने लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त कराने की कोशिश की। मौजूद लोगों ने लाश की पहचान करने से इनकार कर दिया। जीआरपी टीम ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही  करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ओसी विल के नाम पर कुशीनगर में डकार लिए गये 67 लाख रूपये

इस सम्बन्ध में जीआरपी प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव की प्रारंभिक स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी मौत किसी बीमारी की वजह से हो गई होगी। शव कि शिनाख्त नही हो सकी है।

मानसिक रूप से बीमार किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मानसिक रूप से बीमार किशोरी के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक मानसिक रूप से बीमार किशोरी की मां शाम को अपने खेत की निराई करने गयी थी। इधर किशोरी घर में अकेली थी। गांव का ही एक युवक उसे अकेला देख घर में घुस गया तथा दुष्कर्म किया। मानसिक रूप से कमजोर पीड़िता के चिल्लाने पर पड़ोस की औरते जब दौड़ कर उसके घर पहुंची तो आरोपी भाग गया। इधर सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए भिजवाते हुए आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया। 

कुशीनगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

इस संबंध में एसओ हरेन्द्र मिश्र ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। 

ओसी विल के नाम पर कुशीनगर में डकार लिए गये 67 लाख रूपये


टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फर्जी ओसी विल के नाम से एक दुसरा खाता खोल किसान राहत के 67 लाख सात हजार पांच सौ रुपये डकार लिये गये। जाॅच के बाद इसकी कलई खुलने लगी है। 
ज्ञात हो कि किसानों की फसल बर्बाद होने पर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए करोड़ों रुपये का बजट जिले को दिया था। मगर किसानों तक राहत की पैसा पहुंचा ही नहीं। कलेक्ट्रेट के जिम्मेदार व बिचैलियों के गठजोड़ ने सरकारी रकम का करोड़ों रुपया फर्जी खाता खोल कर डकार लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नया मामला इलाहाबाद बैंक की शाखा खड्डा बुजुर्ग में सामने आया है। ओम चन्द बिल ऑफ डिजीटल मैनेजमेंट के खाता में ओसी बिल कलेक्ट्रेट के नाम का बैंकर्स चेक जमा कर 67 लाख सात हजार पांच सौ रुपये निकासी की गयी है। 
बताते चले कि इसके पूर्व भी अगस्त 2018 में ओसी बिल के फर्जी हस्ताक्षर से पत्र बनाकर फर्जी लोगों के नाम भुगतान हुआ है। कुछ चेक क्लियरेंस के समय मामला पकड़ में आने के बाद ओसी बिल कलेक्ट्रेट ने पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में भी फर्जी कंपनी के नाम खाता खोल कर ओसी बिल के नाम जारी बैंकर्स चेक भुगतान लिया गया है। इसके अलावा ओसी बिल के फर्जी पत्र में विभिन्न नामों से एचडीएफसी, बंधन बैंक, पीएनबी की शाखा सुभाष चैक आदि बैंक शाखा से भी भुगतान होने के मामले पहले ही पकड़ में आ चुके हैं। 

कुशीनगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

पीएनबी बैंक में मात्र एक खाता

जानकारी में यह भी सामने आया कि ओसी बिल कलेक्ट्रेट के नाम से विकास भवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक मात्र खाता है। इसके अलावा अन्य किसी बैंक में ओसी बिल का कोई खाता नहीं है। 

सात माह बाद भी एलडीएम ने नहीं दी रिपोर्ट 

किसानों की आपदा राहत की धनराशि के भुगतान का मामला पकड़ में आने के बाद तत्कालीन एडीएम कृष्णलाल तिवारी ने लीड बैंक मैनेजर को पत्र भेजकर ओसी बिल फॉर कलेक्ट्रेट कुशीनगर के नाम व इससे मिलता जुलता खाता अगर किसी बैंक में खुला हो तो इसकी रिपोर्ट मांगी थी, मगर एलडीएम ने सात महीने बीतने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दी है। 

कुशीनगर में एक बार फिर उठी यूनिवर्सिटी बनाने की मांग

इस सम्बन्ध में विन्ध्यवासिनी राय, एडीएम कुशीनगर ने बताया कि आपदा राहत के मामले की जांच सीडीओ की अध्यक्षता वाली टीम कर रही है। जांच में एक एक कागजात का मिलान किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं इसको जांच में शामिल किया जाएगा। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। 

शनिवार, 17 अगस्त 2019

करेंट लगने से एक किशोरी की मौत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। टुल्लू पंप से नहा रही एक किशोरी के करेंट लगने से मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस से परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
कुशीनगर की यह घटना खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी बृजलाल की है। जहां उक्त गांव निवासी दिनेश प्रजापति की 14 वर्षीय पुत्री रिंकी घर में लगे टुल्लू पंप चलाकर नहा रही थी। इसी दौरान अचानक मोटर में करंट उतर गया और इसकी चपेट में आकर किशोरी अचेत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
इधर किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया। 

कुशीनगर में एक बार फिर उठी यूनिवर्सिटी बनाने की मांग


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थाली कुशीनगर में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग पुनः दूसरी बार उठी है। इससे पहले वर्ष 2016 में  बुद्ध  महाविद्यालय को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग उठी थी। 
कुशीनगर डिग्री कालेज 
इस मांग को महिला शिक्षिका व भाजपा नेत्री और अखिल भारतीय जनसेवक परिषद की संस्थापिका सुनीता सिंह गौड़ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कुशीनगर नगर  के बुद्ध महाविद्यालय को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट रुप से लिखा है कि कुशीनगर मैत्रेय परियोजना हेतु लगभग 250 एकड़ भूमि का अधिगृहीत किया गया है। यह परियोजना की सालों से धरातल पर नहीं उतर सकी है। जिससे अधिकृत भूमि बेकार पडी हुई है। उसका उपयोग यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कर लिया जाए तो यह कुशीनगर की जनता के लिए बहुत बड़ी बात होगी। जिससे जिले के छात्रों एवं अभिभावकों को दूरस्थ नहीं जाना पडेगा।
सुनिता सिंह ने कहा है कि यद्यपि कुशीनगर एक विश्व स्तर पर पर्यटन स्थल है जहां  पर एक भी विश्वविद्यालय नहीं है एवं विश्वविद्यालय की आवश्यकता सभी छात्र-छात्राओं को पड़ रही है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2016 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को एक मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिस पर आयोग की टीम ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण भी किया। लेकिन भूमि की कमी दिखाई गयी थी। एक बार फिर पत्र के माध्यम से कुशीनगर में विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की है।

कुशीनगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राहगीरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाॅच में जुट गयी है। 
मृतक सत्तन पटेल 
जानकारी के अनुसार जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र फिरारी घोड़सी गांव स्थित नागा बाबा पोखरे के समीप सुनसान जगह की है। जहां यह घटना उस समय घटी जब सत्तन पटेल नाम का एक रामकोला स्थित एसबीआई बैंक से 10 हजार रुपये निकालकर घर जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मार हत्या कर दी। 
बताया जाता रहा है कि उक्त 52 बर्षीय सत्तन पटेल रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी गांव का निवासी था। सुबह नौ बजे रामकोला कस्बे में स्थित एसबीआई की शाखा से रुपये निकालने गया था। बैंक से भुगतान लेने के बाद वह घर लौट रहा था कि कुछ अज्ञात बदमाशो ने फिरारी घोड़सी गांव के नागा बाबा पोखरे के समीप गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 

कुशीनगर निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

उक्त घटना की जानकारी तब हुई जब राहगीर उधर से गुजर रहे थे। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृत सत्तन के जेब की तलाशी ली तो उसके पास से 10197 रुपये मिले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 


शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

कुशीनगर निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला तीर्थयात्रा पर गयी थी और लौटते समय यह हादसा होगया।
जानकारी के अनुसार यह घटना तीर्थयात्रा से लौट रही कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोहेपार के अमोला पट्टी निवासी श्रीकांत तिवारी की पत्नी लीलावती देवी उम्र 60 वर्ष लोगों के साथ बस से तीर्थयात्रा पर गई थी।
बताया जाता हैं कि तीर्थयात्रा से लौटने के दौरान उन्नाव से समीप एक ढाबा के पास शुक्रवार को बस चालक ने यात्रियों के चाय पीने के लिए बस को रोका दिया। इस दौरान महिला के सड़क पार करने के दौरान एक कार ने जोरदार ठोकर मार दी। इससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।
इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

73वें स्वतंत्रता दिवस पर कुशीनगर जनपद में शान से लहराया तिरंगा

 डीएम ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा, आजादी के नायकों को किया नमन


 टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर  ब्यूरो 
कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में 73वां स्वाधीनता दिवस पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम एवं पारम्परिक ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वृक्षारोपण अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रमों की धूम रही। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में प्रातः8.00 वजे ध्वजारोहण किया , राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाए रखने सहित बालिका सुरक्षा हेतु संकल्प दोहराने के पश्चात उन्होने कहा कि देश के विकास में कर्मठता के साथ अपना दायित्व निवर्हन ही हमारे अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धान्जलि होगी। उन्होने कहा कि हम जहां भी कार्य कर रहे हैं और उससे देश की उन्नति में योगदान हो रहा है तथा लोगों में समरसता तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता सृदढ़ हो रही है तो निश्चित ही अपने दायित्व का निर्वहन हो रहा है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति और वैज्ञानिक उपलब्धियां अर्जित की है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज में विभिन्न वर्गों के हित तथा समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं। इसका लाभ आमजन को मिल सके इसके लिए संकल्पबद्ध होकर कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण उपरांत अपनी पत्नी ममता सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पौध रोपण भी किया गया ।
ध्वजारोहण करते कुशीनगर के जिलाधिकारी 
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किए जाने हेतु आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि देश के अमर वीर सपूतों के बलिदानों की बदौलत हमे मिली आजादी के मूल्य को समझना होगा और अपने दायित्वों के प्रति सजग और जिम्मेदार भी बनना पड़ेगा, जिलाधिकारी ने कर्तव्य परायणता का संदेश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी जिम्मेदारी हमे सौंपी गई है। उसका वे पूरी ईमानदारी,निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें,जिससे देश निरंतर विकाश के पथ पर अग्रसर हो, उन्होंने वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुये कहा कि हम भी त्याग व बलिदान को अपने अंदर जागृत करें,  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित बुकलेट तैयार कराई जाएगी, जिसे आम जन में वितरण कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंग वस्त्र व मिठाई के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने कहा कि हम लोगों के अंदर जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर हमें देश भक्ति की भावना से कार्य करने की जरूरत है क्यों कि देश सुरक्षित व विकशित होगा तभी हम लोगों का भी वजूद होगा। उन्होंने कहा कि अपने अंदर की इक्छा शक्ति को मजबूत करना होगा और जन कल्याणकारी योजनाओं का सही ढंग से लागू करें यही सही मायने में शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी  समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता अखण्डता को अक्षुण्य बनाने एवं सबको न्याय मिले, उसमें सभी के योगदान की अपील की गयी।
पेड़ लगाते जिलाधिकारी व  पत्नि 
   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, अपर उप जिलाधिकारी कोमल यादव, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल सहित जनपद के कोने कोने से आये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

रविवार, 11 अगस्त 2019

बकरीद से पहले ही पडरौना के कैशलेस हो गए अधिकांश एटीएम

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर, पडरौना । बकरीद से पहले ही पडरौना के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गए। वहीं कई बैंकों के एटीएम का शटर गिरा मिला। लंबी कतार के बाद भी कैश मिले इसकी कोई गारन्टी नही थी। 
sbi atm
ज्ञात हो कि सोमवार को बकरीद का अवकाश है। ऐसे में बैंक तो बंद रहेंगे ही, एटीएम में भी कैश उपलब्ध होने की संभावना कम प्रबल हो गयी है। अकेले पडरौना शहर में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कोऑपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट, कोटेक बैंक सहित विभिन्न बैंकों की तरफ से करीब 40 से अधिक एटीएम हैं, लेकिन अधिकांश समय इनमें कैश उपलब्ध नहीं रहता। 
अवकाश की वजह से शनिवार से ही बैंक बंद हैं। सोमवार को बकरीद की खरीदारी के लिए रविवार को बड़ी संख्या में लोग कैश निकालने के लिए पहुंचे। ऐसे में लोगों को ज्यादातर एटीएम बंद या फिर कैश विहीन मिले। जिस एटीएम में कैश पहले से था भी तो कुछ ही देर में खत्म हो गया। खरीदारी के लिए दुदही से आए कयामत अंसारी का कहना था कि एटीएम की लंबी लाइन में लगे होने के बाद जब उनका नंबर आया तो एटीएम में पैसा ही खत्म हो गया फिर उन्हें रुपये नहीं मिले। कठकुईयां के निवासी सुजीत त्रिपाठी ने बताया कि जरूरी सामान खरीदना था, लेकिन एटीएम में रुपये नहीं मिलने की वजह से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। 

बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला झुलसी, हालत गम्भीर

जटहा के रामू का कहना था कि हालात ऐसे थे कि एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक आना-जाना लगा रहा। करीब दो घंटे तक लाइन में लगकर इंतजार किया, तब जाकर रुपये निकाल पाया। पडरौना गुदरी बाजार के रहने वाले सुरज अग्रवाल का कहना था कि बैंकों से अपना ही रुपया निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षा मित्रों को बड़ा झटका सुप्रीम कोर्ट ने खरिज की याचिका



सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन रद करने वाले फैसले के खिलाफ दाखिल शिक्षा मित्रों की याचिका खारिज कर दी 

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों का सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन को रद करने वाले फैसले के खिलाफ दाखिल  याचिका खारिज कर दी है। वहीं कोर्ट पुनर्विचार याचिका पहले ही 30 जनवरी 2018 को खारिज कर चुका है। उक्त मामला उत्तर प्रदेश में 172000 शिक्षा मित्रों को सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित करने का था।
सुप्रीम कोर्ट ,भारत 
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, एसए बोबडे, एनवी रमना और यूयू ललित की पीठ ने विगत छह अगस्त को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ओर से दाखिल याचिका खारिज कर दी थी लेकिन फैसला वेबसाइट पर बाद मे उपलब्ध हुआ। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि उन्होंने याचिका और उसके साथ दाखिल दस्तावेजों पर ध्यान दिया जिसमें पाया कि यह मामला याचिका पर विचार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में तय मानकों में नहीं आता इसलिए याचिका खारिज की जाती है।

पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद शिक्षा मित्रों ने उक्त याचिकाएं दाखिल की थीं। शिक्षा मित्र संघ के वकील गौरव यादव का कहना है कि कोर्ट का जो भी फैसला है हमें स्वीकार है लेकिन वे शिक्षामित्रों के हित में राज्य सरकार से गुहार जारी रखेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के तौर पर शिक्षामित्रों के समायोजन को रद करने के हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया था लेकिन मामले की विशिष्ट परिस्थितियों को देखते हुए कहा था कि अगर शिक्षामित्र जरूरी योग्यता हासिल कर लेते हैं तो उन्हें लगातार दो बार के भर्ती विज्ञापनों में मौका दिया जायेगा। उन्हें आयु में छूट मिलेगी साथ ही उनके अनुभव को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

कोर्ट ने यह भी कहा था कि जबतक उन्हे ये मौका मिलता है तबतक राज्य सरकार चाहे तो उन्हें समायोजन से पहले की शर्तो के आधार पर शिक्षामित्र के रूप में काम करने दे सकती है। कोर्ट ने कहा था कि शिक्षा मित्रों का कैरियर बच्चों को मिलने वाली मुफ्त और गुणवत्ता की शिक्षा की शर्त पर नहीं हो सकता।

कोर्ट ने हाईकोर्ट से सहमति जताते हुए कहा था कि कानून के मुताबिक नियुक्ति के लिए 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना से न्यूनतम योग्यता जरूरी है। न्यूनतम योग्यता के बगैर किसी नियुक्त की अनुमति नहीं दी जा सकती। ये सारी नियुक्तियां उपरोक्त तिथि के बाद हुई हैं।

आइये जाने क्या है शिक्षा मित्रो का मामला
उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 मई 1999 को एक आदेश जारी किया जिसके आधार पर शिक्षा मित्र (पैरा टीचर)नियुक्त हुए। ये भर्तियां सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षक और छात्रों का अनुपात ठीक करने और सभी को समान प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। इनकी भर्तियां शिक्षक से कम योग्यता पर और कम वेतन पर हुईं। नियुक्ति संविदा आधारित थी।
सरकार ने 1 जुलाई 2001 को  एक और आदेश निकाला और योजना को और विस्तृत किया। 172000 शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के तौर पर जून 2013 में   समायोजित करने का निर्णय लिया गया। सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हाईकोर्ट ने समायोजन रद कर दिया। जिसके खिलाफ शिक्षा मित्र और सरकार सुप्रीम कोर्ट आये। कोर्ट में मामला लंबित रहने के दौरान 172000 में से करीब 138000 शिक्षामित्र सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित हो चुके थे जिन्हें आदेश से झटका लगा था।एजेंसी 





बकरी चराने गयी आठ वर्षीय बच्ची की पोखरे में नहाते समय डूबने से मौत


टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। बकरी चराने गयी आठ वर्षीय बच्ची की पोखरे में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। जबकि उसके साथ ही पोखरे में नहारही अन्य दो लड़कियों को एक साहसी युवक के प्रयास से बचा लिया गया। कुशीनगर की यह घटना रविवार की है। 
times of kushinagar

वाहन चोरों के एक गिरोह को कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना थाना क्षेत्र के चिरइहवा निवासी घरभरन कुशवाहा की दो बेटियां रीता व चंदा गांव की ही कृष्णावती के साथ बकरी चराने गई थीं। बकरी चराने के दौरान ही गर्मी के चलते सभी लड़कियां पोखरे में नहाने लगीं। इधर नहाते नहाते लड़कियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी । लड़कियों को डूबता देखते अन्य लड़कियाॅ चिल्लाने लगी।

कुशीनगर शराब काण्ड में सर्विसलांस प्रभारी निलम्बित


लड़कियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का ही एक युवक बिट्टू मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे बिट्टू ने साहस का परिचय दिखाते हुए रीता और कृष्णावती को बचा लिया। जबकि चंदा की पानी में डूबने से मौत हो गई।