टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तीन मुसहरों के मौत की घटना को लेकर में सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी ने सोमवार को दो झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने इन डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी व मेडिकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही गांव में तैनात आशा को बर्खास्त करने की भी संस्तुति कर दी गई है।

विभाग की टीम ने बारी-बारी से मृत पंकज, रीमा व बिपत के परिजनों से बात कर उनकी मौत के कारण, लक्षण व इलाज कराने का स्थान, बीमारी की जानकारी समेत अन्य जानकारी प्राप्त की। मृतक मुसहरों के परिजनों से बात करने के दौरान पीड़ित परिजनों ने गौरी श्रीराम में एक झोलाछाप तथा रामपुर बरहन के टोला खानगी स्थित एक डॉक्टर के यहां इलाज कराने की बात कही। टीम की जांच में आशा कार्यकत्री की लापरवाही भी सामने आई है। टीम दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर भी पहुंची।
लेकिन दोनों क्लीनिक बंद पाए गए। आशा कार्यकत्री की लापरवाही की रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी गयी है।
इधर रिपोर्ट के आधार पर डीएम के आदेश के बाद सीएमओ ने दोनों झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्ज कराने का आदेश जारी कर दिया और आशा को बर्खास्त करने की भी बात कही।
इसके बाद सीएचसी प्रभारी दुदही डॉ एके पांडेय ने विशुनपुरा पुलिस को दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी और आशा कार्यकत्री की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर दी। तहरीर के आधार पर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR