गौ-तस्करी गैंग के 10 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही
गौ-तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तो के विरूद्ध हुयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रदेश के सीमावर्ती जिलो व बिहार व अन्य जगहों पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की है।
पुलिस विभाग से मिली सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलो व बिहार व अन्य जगहों पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के 10 अभियुक्तों सदरे आलम पुत्र रियासत अली सा0 वीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, विक्की प्रसाद पुत्र लड्डु प्रसाद निवासी गोपालगढ थाना कसया जनपद कुशीनगर हा0मु0 मगहरिया आमकोल थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, लालबाबू पुत्र सुरेश साकिन जोगिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, सैफ अली पुत्र मकबूल साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, बाबू अली पुत्र एकराम उर्फ मल्लू साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रिजवान अली पुत्र मल्लु उर्फ किताबुद्दीन साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, अरमान अली पुत्र यासिन उर्फ गरीब साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रियाज उर्फ ननकी पुत्र जैनुल कुरैशी साकिन बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रुस्तम उर्फ राशिद पुत्र नूर मुहम्मद अंसारी साकिन बासी दहवा थाना धनहा जनपद बगहा (प0चम्पारण) बिहार व इमामुल उर्फ बिहारी पुत्र मजीद उर्फ अदालत निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
ज्ञात हो कि इन अभियुक्तगण द्वारा अपने तथा अपने परिवार व सगे सम्बन्धियो/ गैंग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से गोंवंशीय पशुओ तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है दिनांक 19.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिकअप रजि0 नं0 यूपी 56 टी 6255 जिसमें कुल 06 राशि गोवंशीय पशु बरामद किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया था। जिसके सम्बन्ध में इन अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 199/2023 धारा 307 भादवि व 3/5।/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया था। अपराध की रोकथाम हेतु इस गैंग के उपरोक्त 10 अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 474/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR