Breaking News

उत्तर प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को मिलेगा चार माह तक 500 रूपया


मार्च 2022 तक प्रतिमाह 500 रूपये भरण पोषण भत्ता 


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में 31 दिसम्बर तक पंजीकृत सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को आजीविका के संकट से बचाने एवं कोरोनावायरस की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत राज्य सरकार ने मार्च 2022 तक प्रतिमाह 500 रूपये भरण पोषण भत्ता दिये जाने का निर्णय लिया है।


जानकारी के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों की आजीविका का संकट पूर्ववत 2 वर्षों से अधिक समय से विद्यमान है। वर्तमान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक कुल 4 महीनों तक प्रतिमाह रु 500 की दर से 31 दिसंबर 2021 तक पंजीकृत असंगठित कर्मकारों जिन्हें किसान सम्मान निधि योजना अथवा अन्य किसी स्रोत से लाभान्वित नहीं किया जा रहा है को दो किस्तों में प्रति किस्त रुपये 1000 की दर से उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से भरण-पोषण भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक श्रम आयुक्त विजय प्रताप यादव ने बताया की अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक कुल 4 महीनों तक प्रतिमाह रु 500 की दर से भरण-पोषण भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने जनपद कुशीनगर के समस्त असंगठित कर्मकारों से अपील किया है कि वे 31 दिसंबर 2021 तक श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण निकटतम जन सेवा केंद्र पर कराकर योजना का लाभ उठाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR