Breaking News

आग में ख़ाक हो गई कई एकड़ गन्ने की फसल,लाखो की क्षति


शम्भू शरण मिश्र
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आग ने एक गांव की कई एकड़ गन्ने की फसल सुपर्दे ख़ाक कर दिया। इस आगजनी दर्जनों किसानों को लाखों की क्षति का अनुमान है।
कुशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सनेरा गांव की जहाँ गन्ने के खेत में लगी आग से दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल जल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 
 जानकारी के अनुसार  घटना का कारण रविवार की दोपहर एक व्यक्ति गन्ने की छिलाई के उपरांत खेत को साफ करने के लिए आग जलाना बताया जा रहा है। इस आग की चिंगारी ने गन्ने की खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिय और धू-धू कर जलने लगी। इसके बाद वह चीखना चिल्लाना चालू कर दिया । इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था , गांव के लोगों ने इस घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी सूचना मिलते ही पहुंची फायर स्टेशन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन इस आगजनी में मिश्रौली निवासी दुर्गेश , नूर मोहम्मद, समीउल्लाह, जलाल, नजमा , कमालुद्दीन, मगरू, मदन , भगवान अनिरुद्ध आदि का लगभग पांच एकड़ गन्ने की फसल का विशेष नुक्सान बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR