Breaking News

कुशीनगर में दो हजार लीटर स्प्रिट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने तीन अन्तरप्रान्तीय शराब तस्करो को गिरफ्तार करते हुए 10 ड्रमों में रखे कुल 2000 ली0 अपमिश्रित स्प्रिट शराब बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इंदरपुर रेलवेक्रासिंग कस्बा कप्तानगंज के पास से एक अदद ट्रक सं0 यूपी 56 टी 0167 में 200-200 ली0 के 10 ड्रमों में कुल 2000 ली0 अपमिश्रित स्प्रीट शराब के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तो ने पुछताछ मे अपना नाम विशाल कुमार पुत्र बड़का छबलो सा0 इन्दिरानगर वार्ड नं0 10 थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज, अमर यादव पुत्र बहादुर यादव साकिन लक्ष्मीपुर भरथाखाड़ थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर व विजय कुशवाहा पुत्र शिवलाल कुशवाहा  साकिन तमकुहा थाना धनहा जनपद पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता बेलवा जंगल चौरिया थाना कोतवाली पड़रौना, जनपद कुशीनगर बताये तथा पुछताछ में यह भी बताये कि हम लोग गीडा क्षेत्र जनपद गोरखपुर से अपमिश्रित स्प्रीट शराब का परिवहन कर बिहार बेचने हेतु ले जाते है तथा उससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 419/18 के धारा 60,63 आबकारी एक्ट व 272 भादवि में तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक  कार्यवाही शुरु कर दिया है।

कुमार अजय  त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR