श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल
रविवार, 13 जुलाई 2025
श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल
बुधवार, 12 मार्च 2025
तीन घरों में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मंसाछापर,कुशीनगर ।नेबुआं नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुबौली में मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे भीषण आग लग गई, जिसमें तीन घर जलकर राख हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुबौली निवासी बिजय शंकर, जवाहिर और रमाशंकर के घर आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि हजारों रुपये के कपड़े, नकदी और जेवरात जलकर खाक हो गए। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। हालाँकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।ग्राम प्रधान पंकज मल्ल ने घटना की सूचना मुकामी पुलिस और राजस्व विभाग को दी है। फिलहाल,हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों को सहायता पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
एक सौ एक टी बी के मरीजों को विभाग ने लिया गोद
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मंसाछापर ,कुशीनगर। स्थानीय बीआरसी कार्यालय के तत्त्वावधान में मंगलवार को आयोजित सौ दिन टी बी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला क्षय रोग एवं उन्मूलन अधिकारी कुशीनगर के द्वारा किया गया। जिसमें एक सौ एक टी बी के मरीजों को विभाग ने गोद लिया तथा पूर्व से हो रहे इलाज वाले मरीजों के बीच पोषण पोटली का वितरण भी उपस्थित अधक्कारियों द्वारा किया गया।
मंगलवार को विकास खण्ड विशुनपुरा के नन्दलाल छपरा स्थित बीआरसी केन्द्र के परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामजियावन मौर्य की प्रेरणा एवं निर्देशन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय "हमारा आँगन , हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम के क्रम में उपस्थित जिला क्षय रोग एवं उन्मूलन अधिकारी डॉ एसएन त्रिपाठी ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी रोग कभी भी किसी को हो सकता है जिसका समय रहते उपचार शुरू कर दिये जायें तो रोगों से मुक्ति मिल सकती है जिससे रोगी रोग मुक्त होकर अपने परिवार में हँसी खुशी के साथ कुशल जीवन व्यतीत कर सकता है लेकिन यदि किसी संकोच कर रोग न बताने वाले मरीजों की उचित चिकित्सा के अभाव में स्थिति बिगड़ सकती है जिससे ऐसे मरीजों के परिवार की खुशियाँ तबाह भी हो सकती है । डॉ त्रिपाठी ने टीबी रोग को न छुपाने की नसीहत दी और भारत सरकार के टीबी मुक्त अभियान से जुड़ने व सहयोग करने की अपील किया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद कुशीनगर की तरफ से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव के तहत होनहार व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा छात्रों में स्कूली बैग का वितरण किया गया। जागरूकता अभियान कार्यक्रम को आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा जयन्त भारती , शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रमोद यादव , अमित वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्र ने सम्बोधित किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्रा, शिक्षक अशोक चौहान, क्षय रोग प्रभारी विशुनपुरा अमित वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्र, विशाल जायसवाल, स्काउट शिक्षक निरज बंका, कैलास नाथ शुक्ल, महेन्द्र शाह, रेडियो प्रज्ञा से आये तेज नारायण श्रीवास्तव मैनेजर, आर जे नवनीत व आरजे अमान सहित अनेकों शिक्षक व चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुजीत पाण्डेय ने किया।
पचफेड़ा में बाल विकास पुष्टाहार नहीं मिलने से पात्र व्यक्ति ने किया जिला अधिकारी से शिकायत।
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम सभा पचफेडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के द्वारा 5 माह से बाल विकास पुष्टाहार वितरित नहीं किए जाने से नाराज व्यक्ति ने जिला अधिकारी कुशीनगर को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर तत्काल कार्यवाही का मांग किया है ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बिशुनपुरा के गांव पचफेडा निवासी कालिका राजभर व राजपाल राजभर ने विगत 5 महिनों से बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाले पुष्टाहार वितरित नहीं होने से नाराज होकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जांच कराए जाने का मांग किया है ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विकास पुष्टाहार पिछले पांच महीना से वितरित नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत आंगनवाड़ी सुपरवाइजर से लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी तक किया जा चुका है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाल विकास पुष्टाहार नौनिहालों को वितरित करने के लिए सरकार द्वारा भेजा तो जाता है परंतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और विभागीय अधिकारियों द्वारा मिली भगत करके सारा सामान दुकानों पर बेच दिया जाता है। इतना ही लाखों शिकायत कर लीजिए मगर इस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही होती ।
भाजपा के विधानसभा संयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा को पितृ शोक
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
खड्डा, कुशीनगर।भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा खड्डा के संयोजक/पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ग्राम सभा मनसाछापर बिशनपुरा थाना नेबुआ नौरंगिया के पिता रवीश मिश्रा का असामयिक निधन हो गया।
इससे पूरा क्षेत्र स्तब्ध व शोकाकुल है।कल रात सामान्य दिनों की भांति रवीश मिश्रा जी भोजन के उपरांत अपने घर पर थे अचानक रात 10 बजे उनके सीने में दर्द,खांसी व उल्टी होने लगी,परिजन तुरंत उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले गए।
जहां पर चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार करके गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सहसा किसीको विश्वास ही नहीं हो रहा है।
उनका अंतिम संस्कार पनियहवा घाट पर हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक विवेकानंद पांडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नीलेश मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता लल्लन मिश्रा, विजय पांडे सहित क्षेत्र के अपार जनसमूह उपस्थित हो दिवंगत रबीश मिश्रा के अंत्येष्टि में सम्मिलित हुआ व शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
बड़ा खुलासा : सार्वजनिक हुआ रिजर्व पेपर से बोर्ड परीक्षा कराने का मामला
![]() |
Dios Kushinagar Sharvan Gupta |
सोमवार, 10 मार्च 2025
शुक्रवार, 7 मार्च 2025
पांच लाख के आभूषण के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
▪️कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच लाख रुपये के आभूषण बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, 6 मार्च 2025 को सुरज भारद्वाज पुत्र जगलाल, निवासी मुडिला हरपुर, थाना कप्तानगंज ने अपने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 7 मार्च 2025 को चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर जैकी राजभर पुत्र रामईश्वर, निवासी हरपुर मुडिला, भुडवा टोला, थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 02 चेन (सोने की), 01 मंगलसूत्र (सोने का) मय लॉकेट, 05 अंगूठी (सोने की),01 रिंग (सोने की), 02 बाली (सोने की),02 झुमके (सोने के),02 टॉप्स (सोने के),01 अंगूठी (चांदी की),01 बिछिया (चांदी की) बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त जैकी राजभर ने स्वीकार किया कि उसने ही सुरज भारद्वाज के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे।
गिरफ्तारी में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज धनवीर सिंह,उप निरीक्षक अरविन्द राय (प्रभारी चौकी मथौली), उप निरीक्षक शैलेष कुमार यादव, उप निरीक्षक – प्रमोद कुमार,हेड कांस्टेबल – अश्वनी कुमार,हेड कांस्टेबल अंजनी कुमार, आदि शामिल रहे।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस में बढ़ोतरी कर अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मनाया गया जन औषधि दिवस
▪️ जेनेरिक दवाओं के उपयोग पर दी गई जानकारी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुबेरस्थान, कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को जन औषधि दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध जेनेरिक दवाओं के लाभ और उनके बढ़ते उपयोग को प्रोत्साहित करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
▪️जेनेरिक दवाएं: किफायती और प्रभावी उपचार
डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी किफायती होती हैं, जिससे आम जनता को सस्ते और प्रभावी इलाज का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हैं, ताकि आम नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाला खर्च कम किया जा सके।
▪️विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों और फार्मासिस्टों ने जन औषधि योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. एस. पी. गुप्ता, डॉ. वेद प्रकाश तिवारी, डॉ. नवनीत पटेल, डॉ. शिफा, संतोष श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट शंभू सिंह, चंद्रभान यादव, हरेंद्र तिवारी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
▪️जनता को किया गया जागरूक
जन औषधि दिवस के अवसर पर मरीजों और आम जनता को सस्ती दवाओं के उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष परामर्श सत्र भी आयोजित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को बताया कि किस प्रकार जेनेरिक दवाएं उतनी ही प्रभावी होती हैं, जितनी महंगी ब्रांडेड दवाएं, लेकिन उनकी कीमत काफी कम होती है।
बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही: जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया से अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल गायब
▪️ प्रथम पाली में संपन्न परीक्षा की कॉपियां रहस्यमय तरीके से लापता
▪️ अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
▪️छात्रों के भविष्य पर खतरा, शिक्षा विभाग की भूमिका संदिग्ध
अजय कुमार त्रिपाठी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में धांधली और लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। कुशीनगर के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज, सोहसा मठिया परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में संपन्न हुई अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। इस घटना से न केवल परीक्षार्थी बल्कि पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
▪️बोर्ड परीक्षा में लगातार हो रही है बड़ी लापरवाही
गौरतलब है कि इससे पहले अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज में रिजर्व पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसमें विभागीय लापरवाही के चलते परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। अगर उस मामले में सख्त कार्रवाई होती, तो आज जनता इंटर कॉलेज में यह घटना नहीं होती।
सूत्रों के अनुसार, रात 8 बजे तक डीआईओएस कार्यालय में इस घटना को लेकर भारी गहमागहमी रही। लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने गंभीर मामले में अब तक मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ? क्या इसे भी "अफवाह" बताकर दबाने की साजिश रची जा रही है?
▪️प्रशासन की चुप्पी, डीआईओएस ने नहीं उठाया फोन
जब इस बारे में संकलन केंद्राध्यक्ष उमेश उपाध्याय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे डीआईओएस कार्यालय में हैं और बाद में बात करेंगे। वहीं, जब डीआईओएस के सरकारी नंबर पर चार बार कॉल किया गया, तो पूरी घंटी बजती रही, लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।
▪️छात्रों के भविष्य पर मंडराया संकट
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि गायब हुई उत्तर पुस्तिकाओं का क्या होगा? क्या छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी? क्या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो यह छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ साबित हो सकता है।
▪️क्या प्रशासन दोषियों पर कसेगा शिकंजा?
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है। क्या जिम्मेदार अधिकारियों और परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी या फिर हमेशा की तरह यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा?
टीबी मुक्त समाज के लिए जनांदोलन जरूरी: बीएसए
▪️शिक्षकों की अनूठी पहल, क्षय रोगियों को पोषण पोटली देकर गोद लिया
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
दुदही, कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान में मिले मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली देने की पहल तेजी पकड़ रही है। शुक्रवार को विकास खंड दुदही के ब्लॉक सभागार में 125 टीबी रोगियों को प्रोटीनयुक्त पोषण पोटली वितरित की गई। यह पोटली बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को प्रदान की गई। अब तक किसी एक ब्लॉक में सबसे अधिक टीबी रोगियों को गोद लेने का यह एक नया रिकॉर्ड बना है।
▪️शिक्षकों की अनूठी पहल बनी प्रेरणा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए इसे एक जनांदोलन का रूप देना होगा। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी रामराज कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया प्रोटीनयुक्त आहार क्षय रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य में शामिल सभी शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
▪️शिक्षक छह माह तक देंगे पोषण पोटली
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभातचंद राय ने घोषणा की कि शिक्षक छह माह तक क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
▪️कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय व क्षय रोग के एसटीएस अमित पांडेय ने उपस्थित सभी शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंत्री रामनिवास जायसवाल, विमलेश प्रताप सिंह, धनंजय मिश्र, अशोक यादव, शिवशंकर तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, अलका ओझा, विद्या सिंह, अवधेश मिश्र, अजय राय, अमित श्रीवास्तव, मनोहर पटेल, नूर मोहम्मद अंसारी, नरेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ यादव सहित 181 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
होलिका दहन पर बिजली विभाग का अलर्ट
▪️ तारों के नीचे होलिका जलाने पर रोक, जागरूकता अभियान शुरू
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। होली के अवसर पर होलिका दहन की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार बिजली विभाग ने खास सतर्कता बरतते हुए एक जागरूकता अभियान शुरू किया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि विद्युत तारों के नीचे और ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
बिजली विभाग की टीमें ऐसे स्थानों को चिह्नित कर रही हैं, जहां तारों के नीचे होलिका सजाई गई है। विभागीय अधिकारी लोगों को समझा रहे हैं कि वे होलिका दहन खुले और सुरक्षित स्थानों पर करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
▪️हादसों का बना रहता है खतरा
बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के साथ अधिकतर ग्रामीण इलाकों में भी एबीसी केबल लगाई गई हैं, जो आग के संपर्क में आकर गल सकती हैं। वहीं, 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन गर्म होकर टूट सकती है, जिससे बड़े हादसे हो सकते हैं और विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है।
▪️बनाई जा रही है कार्ययोजना
विभाग के अनुसार, यदि लोग तारों के नीचे होलिका दहन करने से नहीं मानते हैं, तो पुलिस की मदद से इन स्थानों को बदला जाएगा। इससे पहले लोगों को समझाने और जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा ताकि वे खुद ही सुरक्षित स्थान पर होलिका दहन करें।
इस दौरान जागरूकता अभियान में अधिशाषी अभियंता संजय सागर, उपखंड अधिकारी शशिकांत गुप्ता, अवर अभियंता शुभम गौंड, दिलीप कुमार मौर्य और लाइन स्टाफ धनंजय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, विजय दीक्षित, संजय दुबे, त्रिपुरेश्वर दीक्षित, दीपक आदि मौजूद रहे।
▪️जनता से अपील
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे होलिका दहन के लिए ऐसे स्थानों का चयन करें, जो विद्युत तारों और ट्रांसफार्मर से दूर हों। इससे न केवल दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा बल्कि बिजली आपूर्ति भी सुचारू बनी रहेगी।
गुरुवार, 6 मार्च 2025
कुशीनगर के 72 छात्र हुए इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, डीआईओएस और बीएसए ने जताई प्रसन्नता
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कुशीनगर जनपद के 72 बच्चों का चयन हुआ है। इन बच्चों को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने विज्ञान मॉडल तैयार कर सकें।
जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों के 72 बच्चों को इस योजना में चयनित किया गया है। यह योजना विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचारों की ओर प्रेरित करने के लिए चलाई जाती है। यदि कोई बच्चा अपने मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने में सफल होता है, तो भारत सरकार उस मॉडल पर होने वाले सभी खर्चों को वहन करती है।
▪️डीआईओएस और बीएसए ने दी शुभकामनाएं
कुशीनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) श्रवण कुमार गुप्त और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राम जियावन मौर्य ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है और इससे आने वाले समय में विज्ञान और तकनीकी में रुचि रखने वाले छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
▪️इंस्पायर अवार्ड के नोडल अफसर ने दी जानकारी
जनपद में इंस्पायर अवार्ड के नोडल अधिकारी हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने बताया कि जिले के कई विद्यालयों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 72 विद्यार्थियों का चयन हुआ। उन्होंने कहा कि अभी मात्र 10 से 15 प्रतिशत विद्यालय ही इस योजना में भाग ले रहे हैं। यदि सभी विद्यालय इस योजना में रुचि लें और विद्यार्थियों को प्रेरित करें, तो भविष्य में कुशीनगर से कई युवा वैज्ञानिक उभर सकते हैं।
▪️युवा वैज्ञानिकों के लिए सुनहरा अवसर
शिक्षा विभाग का मानना है कि यह योजना छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है। यदि उनका प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होता है, तो सरकार द्वारा उसे आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।
बिहार ले जाई जा रही 10.81 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रास्ते बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को कुशीनगर पुलिस ने पकड़ लिया है।
स्थानीय थाना कोतवाली पडरौना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आयशर ट्रक से 170 पेटी (1519.2 लीटर) अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 10.81 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को खाली अंडों के गत्तों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन ट्रक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
▪️कैसे पकड़ी गई शराब की खेप?
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना पडरौना पुलिस ने बांसी चौकी के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान आयशर ट्रक (एच आर 45 ई 6999) को रोका गया, जिसमें खाली अंडों के गत्तों के नीचे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। बरामद अवैध शराब और ट्रक की कुल कीमत 29.81 लाख रुपये आंकी गई है। जब्त किए गए माल में ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की (750एमएल) – 82 पेटी (984 शीशी), जिसकी कीमत 4.92 लाख रुपये, ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की (375एमएल) – 38 पेटी (912 शीशी), जिसकी कीमत 2.73 लाख रुपये, ग्रैंड अफेयर प्रीमियम व्हिस्की (180एमएल) – 30 पेटी (1440 शीशी), जिसकी कीमत 1.72 लाख रुपये,मैकडावल नं. 1 ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की (180एमएल) – 20 पेटी (480 शीशी), जिसकी कीमत 1.44 लाख रुपये के साथ
आयशर ट्रक (एच आर 45 ई 6999)जिसकी कीमत 19 लाख रुपये व 200 अदद खाली अंडों के गत्ते बरामद किए गए।
▪️पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फरार तस्करों के खिलाफ मु.अ.सं. 106/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस अभियान में थाना कोतवाली पडरौना की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। बरामदगी करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना,निरीक्षक अपराध महेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली पडरौना, उप निरीक्षक विपिन सिंह, चौकी प्रभारी बांसी,कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी, कांस्टेबल चंदन यादव आदि रहे।
▪️पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को सराहना
अवैध शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम की सराहना की और जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।
कुशीनगर-महराजगंज को जोड़ने वाले पुल पर एप्रोच न बनने से जनता परेशान, विभाग पर उठे सवाल
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड में रायपुर भैसहीं गांव के समीप छोटी गंडक नदी पर करोड़ों की लागत से बना पुल आज भी आवागमन के लिए बेकार साबित हो रहा है। इसका कारण यह है कि पुल तो बन चुका है, लेकिन एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं किया गया।
▪️पुल तो बन गया, लेकिन रास्ता नहीं
इस पुल का निर्माण कुशीनगर और महराजगंज जिलों को जोड़ने के लिए किया गया था, जिससे दोनों जिलों के ग्रामीणों को राहत मिले। लेकिन कुशीनगर की ओर पुल के एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं होने से यह पुल केवल एक बेकार ढांचा बनकर रह गया है।
ज्ञातब्य हो कि महराजगंज जिले की ओर एप्रोच मार्ग बना दिया गया है, जिससे वहां के लोगों को लाभ मिल रहा है। लेकिन कुशीनगर की ओर से पुल का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है, क्योंकि एप्रोच मार्ग न होने के कारण वहां बड़े गड्ढे बन गए हैं।
▪️जनता ने उठाए सवाल, दिया आंदोलन का अल्टीमेटम
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि एप्रोच मार्ग नहीं बनाना था, तो पुल का निर्माण ही क्यों किया गया? क्या यह जनता के पैसे की बर्बादी नहीं है? इस समस्या को लेकर खड्डा विकासखंड के नौगांवा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी लालबाबू कन्नौजिया ने विभाग पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया, तो क्षेत्रीय जनता बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
▪️क्षेत्रीय लोगों ने की एप्रोच निर्माण की मांग
इस पुल की उपयोगिता बढ़ाने और आवागमन सुगम बनाने के लिए कई स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल एप्रोच मार्ग बनाने की मांग की है। जिसमे अमर कृति पांडेय क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता, विजय प्रताप ग्राम प्रधान, देवतहां, जंत्री कुशवाहा, अशोक गोंड, श्यामबली, बलुअहीं गांव के ओमप्रकाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी आदि शामिल हैं। सभी ने एक सुर में कहा कि यदि जल्द ही एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं हुआ, तो वे जनप्रतिनिधियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे और विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
▪️क्या सरकार करेगी संज्ञान?
अब देखना यह होगा कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है। क्या सरकार जनता की इस मूलभूत समस्या का समाधान करेगी, या फिर करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए गए इस पुल को यूं ही बेकार पड़ा रहने दिया जाएगा?
कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हुआ भव्य स्वागत
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को चार्टर्ड प्लेन से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वे बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए आए हैं।
▪️बुद्ध की धरती को किया नमन
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा,"बुद्ध की यह धरती पवित्र है। यहां का कण-कण श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ है। हिंदू अब जाग चुका है, और इससे देश की दिशा व दशा दोनों बदल रही हैं।"
▪️सनातन धर्म के प्रचार पर दिया जोर
उन्होंने श्री हनुमंत कथा के आयोजन के उद्देश्य पर बोलते हुए कहा,"हमारा लक्ष्य बिहार वासियों में सनातन धर्म का प्रचार करना है। हिंदू समाज को मजबूत और एकजुट करना जरूरी है।"
▪️औरंगजेब की प्रशंसा पर जताई नाराजगी
महाराष्ट्र विधानसभा में सपा विधायक द्वारा औरंगजेब की प्रशंसा किए जाने पर उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी मानसिकता समाज के लिए घातक है।
▪️भव्य स्वागत में शामिल हुए कई गणमान्य लोग
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सुमित त्रिपाठी, राज पाठक, अवनीश मिश्र, विनोद गिरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
▪️कड़ी सुरक्षा के बीच हुए रवाना
चार्टर्ड विमान से उतरने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीओ कसया कुंदन सिंह, थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी, प्राणेश कुमार राय, सीएसओ राजीव श्रीवास्तव, सुपरवाइजर रोशन दुबे समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
बस संचालन के लिए सांसद को सौंपा पत्र
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । पडरौना बाड़ी पुल अहिरौली राजा गोबरही भठही नैका छपरा हेतिमपुर से गोरखपुर मार्ग सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ा है। यहां आवागमन को रोडवेज बस की लंबे समय से मांग हो रही है लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे ग्रामीणों को निजी या प्राइवेट वाहनों से जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर आवागमन करना पड़ता है।
इसको लेकर डुमरी चुरामनछपरा के ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय के नेतृत्व में एक समूह ने कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे को बस संचालन के लिए एक मांग पत्र सौंपा और कारवाई की मांग किया। जिसको गम्भीरता से लेते हुए सांसद ने कारवाई का आश्वासन दिया ।
दरअसल गोरखपुर से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर अभी तक रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया गया। लोगों को लंबी दूरी तय कर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीण रूटों पर रोडवेज की बस नहीं चलने से तीन पहिया चालक मनमाफिक किराया वसूलते हैं। गांवों के स्टैंड से तीन पहिया भरने के बाद ही चलते हैं, जगह-जगह रुकने के साथ ही सवारी से जो किराया मांग लिया वह उसे देना पड़ता है। तीन पहिया चालक सवारियों को बाहर लटका कर चलते हैं। इससे कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि निजी वाहनों को पकड़ने के लिए भी उन्हें चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन न होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। छात्र भी किसी तरह अपने विद्यालयों में पहुंचते हैं। ग्रामीणों को अगर गोरखपुर इलाज या बच्चों को शिक्षण संस्थान जाने के लिए अगर बस संचालन हो जाता तो बहुत सुगमता हो जाता। ग्राम प्रधान अजय जायसवाल अजित कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह, राम आश्रय, समीउल्लाह खा, पूर्व ग्राम प्रधान जेपी यादव, मोहसिन उर्फ बुलेट रामकृष्ण, अजीत सिंह, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।
रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले में अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर गहराया संकट, डीआईओएस की भूमिका संदिग्ध
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा में रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद जनपद कुशीनगर के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला फाजिलनगर के अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज, नकटहा मिश्र से जुड़ा है, जहां परीक्षा के दौरान रिजर्व में रखे गए अतिरिक्त प्रश्नपत्रों से परीक्षा कराए जाने का आरोप है।
▪️शासन ने लिया संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त और विद्यालय प्रशासन इस प्रकरण को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, चर्चाओं के बाजार में यह बात जोर पकड़ रही है कि शासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है और दोषी पाए जाने पर डीआईओएस व विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
▪️कैसे उजागर हुआ मामला?
सूत्रों के अनुसार, 1 मार्च 2025 को आयोजित गणित और नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान रिजर्व प्रश्नपत्र से परीक्षा कराई गई। उस समय डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। रास्ते में किसी विभागीय कर्मचारी ने उन्हें फोन पर अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज की गड़बड़ी की सूचना दी, जिसके बाद वह बीच रास्ते से वापस लौट आए और रात में ही स्ट्रांग रूम की जांच करने कॉलेज पहुंच गए।गौरतलब है कि डीआईओएस को रात में बिना जिलाधिकारी या बोर्ड परीक्षा सचिव की अनुमति के स्ट्रांग रूम खोलने का अधिकार नहीं है।
▪️शंका के घेरे में डीआईओएस
सूत्र बताते हैं कि डीआईओएस ने रात में स्ट्रांग रूम खोलकर रिजर्व पेपर को सही ठहराने की कोशिश की। इस दौरान वह बिना किसी पूर्व सूचना के हवाई चप्पल पहनकर ही जांच के लिए पहुंचे। यदि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और डीआईओएस के मोबाइल लोकेशन की जांच की जाए, तो पूरे मामले की परत-दर-परत सच्चाई सामने आ सकती है।
▪क्या है कानून का प्रावधान?
सार्वजनिक परीक्षा की गोपनीयता भंग करने, पेपर लीक या गलत सूचना देने पर अनुचित साधन निवारण अधिनियम 1998 के तहत 10 साल की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। यदि कोई संस्था पेपर लीक या नकल में शामिल पाई जाती है, तो उस पर परीक्षा का पूरा खर्चा वसूला जा सकता है और उसकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है।
▪️घटना की जांच हो तो खुल जाएगी पोल
सूत्रों का कहना है कि यदि जिलाधिकारी और सचिव बोर्ड परीक्षा द्वारा अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 1 मार्च को संपन्न कराई गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को खोलकर किसी अन्य विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं से मिलान कराया जाए, तो पूरा सच सामने आ सकता है।
▪️डीआईओएस का दावा
डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त ने मामले को मात्र अफवाह बताया है, लेकिन शिक्षा विभाग के अंदरखाने में चर्चाएं तेज हैं कि इस मामले में डीआईओएस और विद्यालय प्रबंधन की मिलीभगत हो सकती है।
▪️प्रबंधक के चाचा बने परीक्षा व्यवस्थापक!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डीआईओएस ने अशोक विद्यापीठ इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कश्यप कुमार को हटाकर गिरजेश कुमार त्रिपाठी को केंद्र व्यवस्थापक बना दिया। गिरजेश कुमार त्रिपाठी कॉलेज के प्रबंधक के चाचा बताए जा रहे हैं। नियम के अनुसार, किसी विद्यालय में प्रबंधक के करीबी रिश्तेदार को केंद्र व्यवस्थापक नहीं बनाया जा सकता।
▪️शासन की सख्ती से बढ़ी बेचैनी
सूत्रों के मुताबिक, शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन के बीच इस समय जबरदस्त खलबली मची हुई है।
▪️जनता की मांग – निष्पक्ष जांच हो
इस प्रकरण के बाद जिले के शिक्षाविदों और अभिभावकों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर दोषी बचे, तो इससे शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
बुधवार, 5 मार्च 2025
भगवान विष्णु के गुप्त कालीन मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने कि उठने लगी मांग
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
तमकुहीराज, कुशीनगर। देवरिया लोकसभा क्षेत्र के तमकुहीराज तहसील अतंर्गत ग्राम पंचायत शिव सरेया स्थित भगवान विष्णु की करीब पांच फ़ीट मुर्ती का प्राण प्रतिष्ठा गुप्त काल में ही किया गया है जहां पर उसी काल में भव्य एवं विशाल कला कृतियों से मंदिर बनवाया गया है। जो पर्यटकों के लिए प्रेरणा दायक होगा।
ज्ञातब्य हो कि कुशीनगर प्रर्यटक स्थल से लेकर तमकुही के शिव सरेया की दुरी करीब तीस किलोमीटर है जिससे विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए सुगम एवं सुलभ होगा। इस दुरगामी सोच को लेकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता विनोद सिंह राजपूत ने अपना लिखित विचार एवं मांग पत्र भाजपा लोकसभा देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को सौंप कर पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की है।पत्रक पाकर सांसद ने आश्वासन दिया कि इस नेक कार्य को प्रमुखता पूर्वक विचार कर विकसित भारत का सपना साकार किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पंडित धीरज त्रिपाठी ,हिन्दू नेता एवं सेवरही मंडल अध्यक्ष रमेश ब्याहुत, अमवा दिगर मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, अतुल सिंह, मार्कंडेय शर्मा, मार्कंडेय वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
पत्नी ने प्रेमी से मिलकर पति की ले ली जान, पुलिस ने किया खुलासा
हत्या की घटना का कुशीनगर पुलिस ने खुलासा
घटना में सम्मिलित मृतक की पत्नी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल मृतक की पत्नी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की है।
ज्ञातव्य हो कि स्थानीय कुबेरस्थान थाने पर पर वादिनी किशमती देवी द्वारा तहरीर दिया गया था कि उनके लड़के शिवम प्रताप सिंह पुत्र स्व0 सतीश सिंह निवासी सखवनिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर की उसकी पत्नी आदि द्वारा हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है।कुबेस्थान पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 19.09.2024 को मु0अ0सं0 292/2024 धारा 364/302/120 बी/323/504/506/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया और विवेचना शुरू कर दी विवेचना के क्रम में बुधवार 05.03.2025 को स्वाट व थाना कुबेरस्थान की संयुक्त टीम द्वारा घटना में सम्मिलित नूर आलम पुत्र अनवर अली निवासी बसहिया बनबीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, नसीम आलम पुत्र नूर आलम निवासी बसहिया बनबीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, तीसरे अभियुक्त शाह आलम पुत्र अनवर अली निवासी बसहिया बनबीर पुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर व मृतक की पत्नी सीमा सिंह पुत्री सुबाष सिंह सा0 बड़गांव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पुराना बेल्ट,04 अदद मोबाइल हैंडसेट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस यूपी 57 बीसी 5529 एवं मृतक की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
घटना के क्रम में पुलिस के पूछ ताछ में अभियुक्ता एवं सहअभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्ता सीमा सिंह की शादी शिवम प्रताप सिंह पुत्र स्व0 सतीश सिंह निवासी ग्राम सखवनिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। शिवम प्रताप सिंह की पत्नी अभियुक्ता सीमा सिंह का अवैध संबंध विगत कई वर्षों से प्रकाश में आये अभियुक्त नूर आलम से था। मृतक शिवम प्रताप सिंह शराब के नशे का आदी था। सीमा वर्ष 2022 में शिवम व उसके परिवार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का दर्ज करायी और पडरौना में किराये का कमरा लेकर रहने लगी। इधर मृतक शिवम अपनी कीमती जायजाद को बेचने लगा था। जिसे देख सीमा अपने मृतक पति शिवम को पसन्द नहीं करती थी लेकिन उसे जायजाद का लालच था, सीमा दिनांक 03.06.2024 को अपने पति शिवम को रात में करीब 11.00 बजे बेलवनिया(बड़गांव) के नहर पर मिलने के लिए बुलायी और पूर्व की योजना के अनुसार अपने प्रेमी नूर आलम व उसके दोस्त नसीम के साथ हत्या करके उसके शव एवं मोटरसाइकिल को नूर आलम के भाई शाहे आलम के साथ बोलेरो से ले जाकर जंगल सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में डाल दी।
अभियुक्त नूर आलम का आपराधिक व्यक्ति है जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है जिसमे मु0अ0स0- 463/2015 धारा- 31-ए क्रिमिनल ला (अमेंडमेंट एक्ट) व धारा 147/148/149 /279/ 307/ 332/ 336/ 338/ 353/ 427/ 504/ 506 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 473/2015 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0- 564/2015 धारा- 3/5/8 भा0द0वि0 व धारा 4/25 आयुध अधिनियम तथा धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0-315/2020 धारा 147/188/ 452/504/506 भा0द0वि0 व धारा 51-बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामले दर्ज हैं।
इस घटना के इस खुलासे में प्रमुख रूप से
निरीक्षक आशुतोष सिंह प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर , थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान, उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट टीम
उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल कुशीनगर,उ0नि0 रामप्रवेश सिंह , हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम, हे0का0 संतोष कुमार सिंह हे0का0 रंजीत यादव,हे0का0 राहुल सिंह, का0 संतोष यादव थाना कुबेरस्थान,का0 विरेन्द्र सिंह, सहित म0का0 रूबी सिंह थाना कुबेरस्थान शामिल रहे।
कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध- थानाध्यक्ष
कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध
शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए त्यौहार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कसया। स्थानीय कसया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सपहा सहित विभिन्न जगहों पर पीस कमेटी की मीटिंग किया गया। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में कसया पुलिस आगामी त्यौहारों होली, रमाजान को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सपहा चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में व एसआई विवेक तिवारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभ्रांत लोग, धर्मगुरु व आमजन शामिल हुए। इस दौरान लोगों से आगामी त्योहारो को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने का अपील किया गया।इस दौरान हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल उमेश सिंह, राज पाठक,लक्ष्मण वर्मा, विकास जायसवाल, गौरीशंकर जायसवाल, जयप्रकाश कुशवाहा, वकील अंसारी, सुभाष जायसवाल, रामसेवक शर्मा, कमलेश जायसवाल, संतोष सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत साक्षात्कार 10 मार्च को
रविवार, 2 मार्च 2025
कुशीनगर में यूपी बोर्ड का रिजर्व पेपर हुआ आउट
कुशीनगर के जिला अध्यक्ष बने केदारनाथ कुशवाहा
अपनी जनता पार्टी के तरफ से निकाली जायेगी कांशीराम के जन्म दिन की रथ यात्रा
राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न
एक अदद अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कुशीनगर पुलिस मुस्तैद
मुख्यमंत्री से पुरस्कृत ग्राम पंचायतों का उपनिदेशक ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक पंचायतीराज आलोक कुमार प्रियदर्शी, डीपीआरओ कुशीनगर, ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जांच की। सरकार द्वारा सम्मानित इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए कार्यों की स्थिति का जायजा लिया गया।इस निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों की गुणवत्ता और उनके प्रभावों पर चर्चा हुई। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर यह निरीक्षण अहम माना जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मिशन के तहत सभी कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
घुघली, महराजगंज। स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा भुवनी में ग्रामीण उद्योग सेवा संस्थान की तरफ से शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके आयोजक पंडित विंध्यवासिनी पांडे श्री साई नेत्रालय दस नंबर बोरिंग टैगोर टाउन गिरिजा हॉस्पिटल के द्वारा संपन्न किया गया।
इस शिविर में सभी मोतियाबिंद मरीजों के लिए दवा ,ब्लड, शुगर टेस्ट व मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस और दवा साथ) निशुल्क दिया गया। इस शिविर में लगभग 400 लोगों को देखा गया जिसमें से 95 व्यक्ति मोतियाबिंद के रोगी पाए गए। मोतियाबिंद के मरीजों को हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडे बूजनाथ सिंह, पल्टू मिश्रा, सुभाष पांडे, लल्लन पांडे, हिमांशु पांडेय, अखिलेश मद्धेशिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की फरियाद
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
महराजगंज।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में भूमि विवाद के समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व मे ही भूमि विवाद सेल का गठन किया गया है । जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु लगाई गयी है ।साथ ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा तहसील दिवस में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके । इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा जनपद के तहसीलों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारीगण के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने बढाया कदम
ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने बढाया कदम
▪ शहर के जाम से अब मिलेगी निजात
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर का पडरौना शहर अब जाम की समस्या से निजात पाने के कगार पर पहुंच गया है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो अलग अलग रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ था।
कुशीनगर के सांसद विजय दूबे के हस्तक्षेप बाद नगर के भूतनाथ कालोनी नोनिया पट्टी ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे के इंजिनियर और आईओडब्लू की मौजूदगी व नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे गठित राजस्व टीम ने मार्किंग शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि पडरौना नगर को जाम के समस्या से निजात दिलाने के लिए सुभाष चौक से मेन बाजार जाने वाली सडक पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास व नोनिया पट्टी ढाले पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए
वर्ष 2023 मे सांसद विजय दूबे ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया था। इसके लिए 65 करोड रुपये का बजट भी मंजूर हो गया था। किन्तु कुछ तकनीकी कारणों के वजह से अंडरपास व ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अधर मे लटक गया था। शहर में बढती जाम की समस्या को लेकर पडरौनावासियों के लगातार बुलंद हो रहे आवाज को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से मिलकर अपनी नाराजगी जताई थी। नतीजतन अंडरपास व ओवरब्रिज के निर्माण के लिए न सिर्फ निविदा आमंत्रण की। प्रक्रिया शुरू हो गयी बल्कि भूतनाथ कालोनी नोनिया पट्टी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इंजिनियर व आईओडब्लू की मौजूदगी व नायब तहसीलदार शैलेश सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अरविन्द पति त्रिपाठी, लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता, बंशबहादुर यादव, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अग्निवेश पाण्डेय, रामदर्शन शर्मा ने राइट आफ वे का मार्किंग शुरू कर दिया है।
इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर व्यास नरायण उमराव द्वारा जारी आदेश प्रतांक संख्या 225/रा0लि/2025 मे राजस्वकर्मियो को निर्देशित किया है कि कार्यालय उप० मुख्य इंजीनियर/नि०/प्रथम/वाराणसी के पत्र दिनांक 21.02.2025 के द्वारा पडरौना के नोनिया पट्टी क्रासिंग संख्या-67 सी पर बन रहे आरओबी के निर्माण के सम्बन्ध में समपार संख्या - 67सी के दोनो तरफ लगभग 500 मीटर का राईट ऑफ वे का मार्किंग कराये जाने की अपेक्षा की गयी है जिसके क्रम में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के लिए शैलेश सिंह, नायब तहसीलदार पडरौना के नेतृत्व टीम का गठन किया जाता है। राजस्व निरीक्षक अरविन्द पति त्रिपाठी, लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता, लेखपाल बंशबहादुर यादव, लेखपाल, गजेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल अग्निवेश पाण्डेय, लेखपाल रामदर्शन शर्मा को निर्देशित किया जाता है कि मौके पर उपस्थित होकर नियमानुसार राईट ऑफ वे का मार्किंग सुनिश्चित करें तथा अपनी सुस्पष्ट आख्या मय फोटोग्राफ्स अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें।
कम उम्र में ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु बन गए कथावाचक
कम उम्र में ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु बन गए कथावाचक
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मंशाछापर, कुशीनगर। कुशीनगर जिले के विशुनपुरा विकास खण्ड के पुरनहा मिश्र गांव निवासी स्व० उमेश मिश्रा के पुत्र ब्रज रसिक चंदन दास महज़ 19 वर्ष की उम्र से ही सनातन की धार्मिक शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर अनुयायियों को भागवत कथा और रामकथा के माध्यम से संस्कार, संस्कृति और परम्पराओ का लोगों में अलख जगा रहें हैं।
चंदन दास ने बातचीत के दौरान बताया कि
सनातन का प्रचार और व्यवहार प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना उनका ध्येय है। बताते चले कि चंदन दास अपने परिवार के एकलौते वारिस हैं वह अपने पिता के मृत्यु के बाद सांसारिक माया के जीवन को त्याग कर वैराग्य के तरफ़ बढ़ गए एवं बाल्यकाल से ही अयोध्या तथा वृंदावन के साधु संतों के सानिध्य में सनातन की शिक्षा दीक्षा लेने लगे और जीवन के यथार्थ को समझने में समय लगा दिए चंदन दास वर्तमान में श्री राधा भागवत गुरुकुलम वृंदावन में रहकर अपने गुरु वेद जी महाराज के सानिध्य मे देश के विभिन्न स्थानों पर अपने भागवत कथा और रामकथा के माध्यम से सनातन का अलख जगा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में चंदन दास ने बताया कि ईश्वर को गृहस्थ जीवन में रहकर भी पाया जा सकता है। भगवान भाव के भूखे होते हैं आपका भाव पावन और पवित्र है तो ईश्वर के कृपा के लिए पात्र है । उन्होंने बताया कि वो अब तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में भागवत कथा सहित प्रयागराज महाकुंभ में भी दिगम्बर अखाड़ा के महामंडलेस्वर केशव दास के सानिध्य में रामकथा का रसपान करा चुके हैं वो अपने सनातन धर्म के प्रति निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा अपने पिता से मिलने की बात बताते है उन्होंने अपने समाज के सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने कर्म विचार व्यवहार से सनातन की प्रति समर्पित रहना चाहिए। सनातन परम्पराओं को निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने सनातन परम्पराओं, संस्कारों और संस्कृति के प्रचार के लिए रामकथा एवं भागवत कथा के लिए निःशुल्क सम्मिलित होकर उपलब्ध रहने की बात कहीं। इस बातचीत के दौरान उनकी माता मुन्नी देवी एवं क्षेत्रवासी अंकित मिश्रा, रवि चौहान, सोनू कुशवाहा, दीपक चौहान, अभय पांडे, विशाल मिश्र, शोएब श्रीकांत उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, मौजूद रहे। कथा प्रवक्ता ब्रज रसिक चन्दन दास ने अपना सम्पर्क सूत्र श्री वृन्दावन घाम कैलाश नगर सेक्टर न. 3/266 बताते हुए कहा कि अगर किसी सनातन प्रेमी को कथा करानी हो तो निम्न नंबर पर 7808288576, 7309625049 पर सम्पर्क करे सकते हैं।पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुबेरस्थान, कुशीनगर। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार रमजान, होलिका दहन, होली, अलविदा की नमाज, ईदुलफितर के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी पडरौना, क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों से समस्या और सुझाव की जानकारी की ली गई और शासन के आदेश निर्देश से सभी को अवगत कराया गया। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का भरोसा दिलाया।
खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में खुराफाती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। संवेदनशील प्रकरण होने पर मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जुमे के कारण मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पड़ने वाली मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक कर सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रमजान के अलावा जुमा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। त्योहार शांति सद्भाव के साथ मनाएं ताकि दूसरे समुदाय के लोगों की भावना आहत ना हो। रमजान को लेकर यदि किसी तरह का कोई वाद विवाद या आपस में मनमुटाव हो तो उससे उलझनें की जरूरत नहीं है तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस एवं थाने के सीयूजी नंबर पर सूचना दिजिए। ताकि उसका समय से निस्तारण कराया जा सके