गुरुवार, 6 मार्च 2025

कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हुआ भव्य स्वागत

 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को चार्टर्ड प्लेन से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वे बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए आए हैं।


▪️बुद्ध की धरती को किया नमन

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा,"बुद्ध की यह धरती पवित्र है। यहां का कण-कण श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ है। हिंदू अब जाग चुका है, और इससे देश की दिशा व दशा दोनों बदल रही हैं।"

▪️सनातन धर्म के प्रचार पर दिया जोर

उन्होंने श्री हनुमंत कथा के आयोजन के उद्देश्य पर बोलते हुए कहा,"हमारा लक्ष्य बिहार वासियों में सनातन धर्म का प्रचार करना है। हिंदू समाज को मजबूत और एकजुट करना जरूरी है।"

▪️औरंगजेब की प्रशंसा पर जताई नाराजगी

महाराष्ट्र विधानसभा में सपा विधायक द्वारा औरंगजेब की प्रशंसा किए जाने पर उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी मानसिकता समाज के लिए घातक है।

▪️भव्य स्वागत में शामिल हुए कई गणमान्य लोग

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सुमित त्रिपाठी, राज पाठक, अवनीश मिश्र, विनोद गिरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

▪️कड़ी सुरक्षा के बीच हुए रवाना

चार्टर्ड विमान से उतरने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीओ कसया कुंदन सिंह, थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी, प्राणेश कुमार राय, सीएसओ राजीव श्रीवास्तव, सुपरवाइजर रोशन दुबे समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR