कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध
शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए त्यौहार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कसया। स्थानीय कसया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सपहा सहित विभिन्न जगहों पर पीस कमेटी की मीटिंग किया गया। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में कसया पुलिस आगामी त्यौहारों होली, रमाजान को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सपहा चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में व एसआई विवेक तिवारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभ्रांत लोग, धर्मगुरु व आमजन शामिल हुए। इस दौरान लोगों से आगामी त्योहारो को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने का अपील किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए। अगर कोई असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न करता है या बाधा डालता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। त्योहारों के दौरान कोई भी नई परंपरा कायम न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हल्का एसआई विवेक कुमार तिवारी ने कहा कि आगामी त्योहारो को सौहार्दपूर्ण व माहौल में मनाए। त्योहारों पर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न हो। शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार पीस कमेटी की बैठक की जा रही है। लोगों से आगामी त्यौहारों होली,रमाजान को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया गया है। कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर पीस कमेटी मीटिंग की जा रही है।
इस दौरान हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल उमेश सिंह, राज पाठक,लक्ष्मण वर्मा, विकास जायसवाल, गौरीशंकर जायसवाल, जयप्रकाश कुशवाहा, वकील अंसारी, सुभाष जायसवाल, रामसेवक शर्मा, कमलेश जायसवाल, संतोष सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR