टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
तमकुहीराज, कुशीनगर। देवरिया लोकसभा क्षेत्र के तमकुहीराज तहसील अतंर्गत ग्राम पंचायत शिव सरेया स्थित भगवान विष्णु की करीब पांच फ़ीट मुर्ती का प्राण प्रतिष्ठा गुप्त काल में ही किया गया है जहां पर उसी काल में भव्य एवं विशाल कला कृतियों से मंदिर बनवाया गया है। जो पर्यटकों के लिए प्रेरणा दायक होगा।
ज्ञातब्य हो कि कुशीनगर प्रर्यटक स्थल से लेकर तमकुही के शिव सरेया की दुरी करीब तीस किलोमीटर है जिससे विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए सुगम एवं सुलभ होगा। इस दुरगामी सोच को लेकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता विनोद सिंह राजपूत ने अपना लिखित विचार एवं मांग पत्र भाजपा लोकसभा देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को सौंप कर पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की है।पत्रक पाकर सांसद ने आश्वासन दिया कि इस नेक कार्य को प्रमुखता पूर्वक विचार कर विकसित भारत का सपना साकार किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पंडित धीरज त्रिपाठी ,हिन्दू नेता एवं सेवरही मंडल अध्यक्ष रमेश ब्याहुत, अमवा दिगर मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, अतुल सिंह, मार्कंडेय शर्मा, मार्कंडेय वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR