गुरुवार, 30 जनवरी 2020

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2020 का मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना के क्रम में त्रि-स्तरीय उपनिर्वाचन-2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया ।
मतदान के लिए प्रशिक्षण
 प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को  देते हुए बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतपत्रों के मिलान , मतदाता सूची, अमित स्याही,स्टाम्प सहित सभी सामग्रियों का मिलान करने कैसे की जाएगी ।साथी पार्टी रवानगी सम्बन्धी सभी आवश्यक जानकारी दिये गये।
          इस के दौरान बताया गया मतदान के दिन प्रातः 6,00 बजे पार्टी के साथ मतदान स्थल पर पहुंच जाने व मतदान की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया, प्रशिक्षण दौरान मतदान अधिककारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के द्वारा दायित्वों के निर्वहन किये जाने सहित मतदान की समाप्ति व मतदान पेटिका जमा करने की सम्पूर्ण जानकारी विधिवत रूप से दी गई।
      प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को भी सभी आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी दी गई। ज्ञातब्य हो कि विकास खण्ड पड़रौना के बदल पट्टी के ग्राम प्रधान के उप कनिर्वाचन 03 फरवरी व मतगणना 05 फरवरी को होना सुनिश्चित है। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायण प्रसाद सहित मतदान कार्य मे लगे सभी कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 29 जनवरी 2020

बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए साक्षात्कार संपन्न

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के साक्षात्कार किया गया। इस योजना में कुल अनुसूचित जाति के कुल  56 तथा सामान्य वर्ग में कुल 111 अभ्यर्थियों का चयन करना था।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बाबा साहब अम्बेडर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत कुशीनगर में अनुसूचित जाति के कुल लक्ष्य 56 तथा सामान्य वर्ग का कुल लक्ष्य 111 के सापेक्ष समस्त विकास खण्डों से कुल 595 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला स्तरीय चयन एवं साक्षात्कार समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा लिया गया।

इस योजना के तहत में जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति द्वारा चयनित लाभार्थियों की सूची एक दिन पश्चात प्रकाशित कर दी जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विकास खण्डो में उपलब्ध होने के पश्चात विकास खण्डो द्वारा अभ्यर्थियों की पत्रवलियों बैको मे भेजकर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। तथा साक्षात्कार में चयनित अनुसूचित जाति,जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को रू0 70000/-तथा अन्य वर्ग के लाभार्थियों को रू0 50000/- का अनुदान देय होगा।  
 क्या है इस योजना का उद्देश्य


इस योजना का प्रमुख उद्देश्य, पूर्व की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में नवयुवकों को उद्योगों की ओर उन्मुख करते हुए उनकी ऊर्जा को परिवार के जीविकोपार्जन, समाज तथा राष्ट्र निर्माण के उपयोगी बनाना है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय संसाधन को विकसित कर सतत रोजगार उपलब्ध कराना, साथ ही  ग्रामीण आबादी का शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन रोकना तथा शहरी क्षेत्र के संसाधनों पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार में कमी लाना है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना का नाम परिवर्तित करते हुए सम्मानजनक नाम बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना रखे जाने का फैसला किया है। साथ ही योजना में ऋण अनुदान भी बढ़ा दिया है।

कब शुरू थी यह योजना ?
इस योजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 1991 में जारी गाइड लाइंस रद करते हुए नई गाइड लाइंस को मंजूरी दे दी है। इस योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ के अनुदान से आठ हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार का लाभ मिलने की संभावना है। प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने योजना में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकृत किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। 
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ ?
यह योजना हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों के लिए है। सरकार की समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप प्रस्तावित परियोजनाओं में लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों में अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थी में न्यूनतम 23 प्रतिशत एवं दिव्यांग लाभार्थियों के लिए पांच प्रतिशत क्षैतिज (होरिजान्टल) अर्थात अनुसूचित जाति, जनजाति में पांच प्रतिशत एवं सामान्य में पांच प्रतिशत लाभार्थी होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के लाभार्थी उपलब्ध न होने की दशा में या अपवादित मामलों में इस न्यूनतम सीमा के शिथिलीकरण का अधिकार उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का होगा। 
इस योजना के तहत कितना मिलेगा अनुदान ?
इस योजना के तहत पूर्व में अनुसूचित जाति व जनजाति एवं पर्वतीय क्षेत्र के लाभार्थियों को प्रति इकाई लागत का 33 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10,000 रुपए तथा अन्य लाभार्थियों के लिए 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 7,500 रुपए तक राज्य सहायता शासकीय अनुदान देय था। इसे संशोधित करते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग को 35 प्रतिशत अनुदान अथवा अधिकतम 70,000 रुपए (जो भी कम हो) तथा सामान्य जाति को 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50,000 रुपए (जो भी कम हो) तक ऋण अनुदान दिया जाएगा।

 दो लाख की आय वाले ही पा सकेंगे इसका लाभ 
संशोधित नियमों के अनुसार उन्हीं लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाएगा, जिनके परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक नही होगी। लाभार्थी के चयन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी।

ऋण के अन्य योजनाओं स आच्छादित नही होंगे पात्र
अन्य किसी योजना जैसे मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना इत्यादि के तहत ऋण प्राप्त लाभार्थी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। इस योजना के तहत आनलाइन ऋण आवेदन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यह ग्राम्य विकास विभाग की वेबसाइट पर होगी। जब तक आन लाइन आवेदन प्रक्रिया प्रदेश व जिला स्तर पर पूर्ण रूप से लागू नहीं हो जाती, तब तक आवेदकों के आवेदन पत्र हार्ड कापी में व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक से प्राप्त किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की जाएगी।

इस योजना के तहत पूरे प्रदेश के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट है।वही इससे अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के लगभग 3570 लाभार्थी तथा सामान्य श्रेणी के लगभग पांच हजार लाभार्थी, कुल लगभग 8570 लाभार्थियों के लिए रोजगार सृजन की सम्भावना जताई जारही है।


इस योजना के सापेक्ष आयोजित हुए साक्षात्कार में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, सदस्य सचिव जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, सदस्यगण प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के पाल, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एस0के0 सिंह, दुग्ध विकास अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अभय कुमार सुमन, सभी खण्ड विकास अधिकारी गण एवं परियोजना से सम्बन्धित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लिय गया। तथा साक्षात्कार में समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) एवं जनपद स्तर पर पटल सहायक मुबारक अली आदि उपस्थित रहे।




मंगलवार, 28 जनवरी 2020

बंद के आवाहन पर कुशीनगर पुलिस ने जारी की चेतावनी

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने 29 जनवरी  को कतिपय संगठनों द्वारा बंद करने के आह्वान पर चेतावनी जारी किया है। 
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक
कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि इस कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है ऐसे में विना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम को करने वाले पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। 
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बुधवार दिनांकः 29-01-2020 को कतिपय संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बन्द का आह्वान किया गया है। वर्तमान में जनपद में धारा 144 लागू है, और इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गयी है। अतः धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता का उल्लंघन करनें पर वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा अपनायी जायेगी। 

सोमवार, 27 जनवरी 2020

भारत माँ के जयकारों से गुज उठा कुशीनगर

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। 71वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ कुशीनगर में गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर पुलिस लाइन्स में परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे कुशीनगर में उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी इमारतों को पूर्व संध्या पर प्रकाशमान किया गया। पुलिस लाइन में परेड का भव्य प्रदर्शन हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 अनिल  कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान का संकल्प दोहरवाया तथा भव्य परेड की सलामी ली। व शांति का प्रतीक गुब्बारे छोड़े ।

आइये जाने क्या देता अपना संविधान

 इस अवसर पर जनपद को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते जिलाधिकरी डॉ0 सिंह ने कहा कि भारतीय गणतंत्र देश के समस्त नागरिकों को सर्वोच्च पद तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है। संविधान में हमें स्वतंत्रता, समानता एवं बधुत्व तथा सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय प्रदान करता है। जिससे सभी को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलते है। हमें संविधान द्वारा दिये गये इन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को निष्ठापूर्ण ढंग से निभाना होगा। कर्त्वव्य ही अधिकार की पहली सीढ़ी होती है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभप्रद योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की।

पुलिस लाइन ग्राउण्ड में जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी गयी और अपनी-अपनी झांकियां निकाली। इस अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया ,कार्यक्रम का संचालन मुजीबुल्लाह राही द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला जज, नगर पालिका अध्यक्ष पड़रौना, सहित अन्य जन प्रतिनिधि व समस्त विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ कलक्ट्रेट में लगाया पेड़, 

इससे पूर्व जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपनी पत्नी ममता सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर अपने संदेश में डीएम अनिल कुमार सिंह ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने लोगो का आहवान किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतंत्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता पर अमल करने का संकल्प ले।
तत पश्चास्त बालिका सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलाई गई, तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा0 सिंह ने  ममता सिंह के साथ  वृक्षारोपण भी किया गया, तत्पश्चात जनपद के 25 स्वंत्रतता संग्राम सेनानी /उनके आश्रितों को शाल ओढ़ाकर और माला पहना जिलाधिकारी कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया।
     इस अवसर पर अपर  विंध्यवासिनी राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, अभिहित अधिकारी मानिक चंद, जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रभान चैरसिया के परिजनों को मिली 25 लाख आर्थिक सहायता


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में 13 जनवरी को शहीद हुए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित दुमही गांव स्वर्गीय चन्द्रभान चौरसिया के परिजनो को उ0 प्र0 सरकार द्वारा रु0 25 लाख की आर्थिक सहायता राशि रविवार को दी गयी।

कुशीनगर जनपद में रविवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन आकांक्षा के अनुरूप जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह द्वारा ट्रेजरी रूल 27 के अंतर्गत उ0 प्र0 शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई धनराशि को शहीद स्वर्गीय चंद्रभान चौरसिया  की पत्नी प्रीति चौरसिया  को रु0 20 लाख का चेक साथ ही स्व0 शहीद के पिता राज बल्लभ चैरसिया को रु0 05 लाख का चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी की ओर से उप जिलाधिकारी तमकुही राशिद अनवर व पुलिस अधीक्षक की ओर से सीओ तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दुमही गांव पहुंच कर दिया गया।  

ज्ञातव्य हो कि स्वर्गीय चंद्रभान चौरसिया सेना के जवान थे जो जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में 13 जनवरी को शहीद हुए थे।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

सशक्त लोकतंत्र की स्थापना में मतदान की होती है सहभागिता-अपर उप जिलाधिकारी  

  
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए योग्यता के अनुरुप स्वयं व अपने नजदीकियों को प्रेरित करते हुए ऐसे सभी लोगो का मतदाता सूची में नाम जोडवाये, जो किसी भी कारण से अभी तक छूटे रहे है और यह भी बताये कि मतदान के समय अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में योगदान दें।
अपर उप जिलाधिकारी कोमल यादव ने उपरोक्त विचार कलेक्ट्रेट के प्रांगण मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस  पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित जन समुदाय को लोकतंत्र की महत्ता से अवगत कराते हुए शपथ दिलाने के उपरान्त व्यक्त किये।

भारत में लोकतन्त्र की स्थापना और मतदाता दिवस
उन्होने कहा कि 25 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ उसके देश मे लोक तन्त्र स्थापित हुआ। उसी समय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी, जिसके द्वारा समय-समय पर होने वाले मतदाता की गतिविधियों पर कार्यवाही की जाती रही।

आईये जाने क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस 
अपर उप जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि मतदाता दिवस मनाये जाने का विचार उस समय हुआ, जब मतदान मे मतदाताओ कीे सहभागिता का प्रतिशत धीरे-धीरे घटता गया। जिस पर गंभीरता से विचार करने के उपरान्त  राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर यह तय किया गया कि मतदान जैसे पुनित कार्य के लिए अधिक से अधिक अर्ह लोगो को जोडा जाय, जिससे मतदान की उपयोगिता सिद्ध हो और एक अच्छा और मजबूत लोकतंत्र स्थापित हो सके।
मतदान और मतदाताओं  को दिलाया  गया  शपथ 
श्री यादव ने बताया कि हम यह शपथ ले कि आगामी मतदान में हम सभी लोग यह प्रयास करेगें कि कोई भी मतदाता सूची का कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहने पाये, साथ ही साथ निष्पक्ष होकर बिना किसी प्रलोभन और दबाब के मतदान करेगें। उन्होने कहा कि मतदान वह अधिकार है जो छोटे-बडे उच्च-नीच किसी में फर्क नही करता है और हर किसी का बराबर महत्व होता है। उन्होने कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करते है जो समाज और प्रदेश/देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता है, इसलिये हम सभी का दायित्व है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग पूरे विवेक के साथ करें।
        
इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्त, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायण प्रशाद, अभिहित अधिकारी मानिक चंद, जे0ए0 ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अशोक दीक्षित, अशोक श्रीवास्तव, जाकिर हुसैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
        

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक ने युवाओ से की अपील


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने अपराध व उसकी प्रवृतियो को दुष्टिगत करते हुए कुशीनगर के युवाओं के लिए एक संन्देश के साथ की अपील किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में उत्पन्न हो रही अपराध की भावना को रोकना है।
 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र
युवाओं से की गयी अपील को अगर युवाओं ने दृष्टिगत किया तों अपराध को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
आईये जाने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बच्चों से क्या  किया अपील " प्रिय बच्चों,  जैसे ही बच्चे प्राथमिक स्कूल उत्तीर्ण कर अगली कक्षाओं जाते है वैसे ही उनकी अपनी स्वयं की सोच विकसित होने लगती है और हाईस्कूल में जाते-जाते वे अपने आप को पूर्णतः समझदार और अपने जीवन का निर्णय ले सकने योग्य समझने लगते है। जब कि वास्तव में उस प्रारम्भिक अवस्था में उनके भविष्य के लिए क्या सही है क्या गलत है, इसका निर्णय लेने के लिए जिस प्रकार का अनुभव आवश्यक होता है। उनके पास नही होता इस प्रकार अपनी गलतफहमी में आकर कोई गलत निर्णय लेकर जीवन को गलत रास्ते पर मोड़ लेते है। इस दुर्घटना से बचाव के लिए जहां उन्हें अपने माता-पिता की सलाह और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए, वहां भी वे अपने हम उम्र एंव मित्रो की सलाह अधिक पसंद करते है। जो और भी घातक होता है। माता-पिता यदि बच्चो को किसी भी क्रियाकलाप के लिए मना करते है, रोकते है तो इसके पीछे उनकी उम्र का अनुभव रहता है। दुनिया में कोई भी अपनें माता-पिता से बढ़कर बच्चो को प्यार नहीं कर सकता। बाकी सबका प्यार किसी न किसी स्वार्थ से होता है। जबकि माँ बाप का ही प्यार बिना स्वार्थ के होता है यह बात हमे उम्र बढ़ने के साथ पता चलती है। जो भी व्यक्ति हमें माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कुछ भी करने को बोलता है, वहां तत्काल समझ लेना चाहिए कि  वह हमारे साथ छल कर रहा है। माता-पिता हमारे लिए जो भी निर्णय लेतें हैं वही हमारे भविष्य के लिए हमेशा सही होता है। यद्यपि हमें लगता है कि हम अपना हित ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं और माता-पिता की सलाह पर या उनकी डांट-डपट पर हमें गुस्सा भी आता है। माता-पिता हमें अगर किसी भी काम के लिए  रोकते है तो उनके हृदय को भी पीड़ा होती है, किंन्तु हमें सही राह पर ही चलनें के लिए वे हमें अनुशासित रहना सिखाते हैं। दुनिया में जानें कितनें चालाक एवं धूर्त लोग हैं, जो शिकारियों की तरह लालच के जाल में फँसा लेते हैं। माता-पिता को दुनिया की समझ रहती है, वे अनुभवी होते हैं, इसलिए शिकारी की चाल को समझ लेते हैं। बच्चे इसे नहीं समझ सकते। बच्चों को लगता है मुझे जो अच्छा लगता है, उसमें बाधा डालनें वाले मातादृपिता ही बुरे हैं और इसी भ्रम में वे शिकारियों के जाल में फँस जाते हैं। आज के समय में न जाने कितनी मासूम एवं भोली-भाली लड़कियों को ऐसे ही झूठे सपनें दिखाकर, मीठी-मीठी बातें करके उन्हें घर से भगाकर ले जाया जाता है। आज लाखों लड़कियाँ बड़े-बड़े शहरों में देह-व्यापार में लगायी गयी हैं, जिन्हें न समाज में कोई जगह मिलती है और न ही उनका अपना कोई समाज होता है। उनका कोई परिवार भी नहीं होता है और उनके अपनें माता पिता के परिवार वाले भी वापस नहीं रख सकते। ये लड़कियाँ जब तक नौजवान रहती हैं तब तक इन्हें मार-पीट कर, भूखा रखकर इनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता है और इन्हें इसके बदले में कुछ नहीं मिलता। इस प्रकार की जिन्दगी जीने के कारण इन्हें तरह-तरह की ढेर सारी बीमारियाँ हो जाती हैं, जिनका इलाज भी नहीं हो पाता। फिर ये दो चार वर्षों में ही बूढ़ी दिखनें लगती हैं, तो इनसे घरेलू काम कराया जाता है और उसकी कोई मजदूरी भी नहीं मिलती। जैसे ही ज्यादा बीमार रहने लगती है उन्हें बाहर भीख माँगने को छोड़ दिया जाता है। फिर किसी जगह ये लावरिस हालत में भूखी प्यासी बीमार दशा में ही दुनिया से विदा हो जाती हैं। कितनीं लड़कियों को बाहर भी बेंच दिया जाता है। कितनी लड़कियों को जो बहकानें वाले ये कहते हैं कि तुम्हारें बिना हम जीवित नहीं रह सकते, वही लोग कुछ दिन बाद मारकर फेंक देते हैं।  जाने कितनी ऐसी लाशें मिलती रहती हैं, जो पहचान में नहीं आती। ये वही लडकियाँ  है जो अपनें माता-पिता की बातों को न सुनकर किसी और की बात सुनती हैं और किसी के साथ घर से भाग निकलती हैं। बच्चो को सबसे पहले अपनी शिक्षा पूरी करके अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए। अपने पैरो पर खड़े होकर अपने मनपसंद जीवन साथी का चुनाव कर सकती है। फिर अच्छा, सम्मानजनक और व्यवस्थित जीवन जी सकेंगी। यदि शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती और माता-पिता कहीं उचित वर देखकर शादी भी कर देते हैं तो भी समाज में सम्मान के साथ और परिवार के साथ जीवन जी सकेंगी। किन्तु यदि किसी के भी कहने पर एक बार घर से बाहर निकल गयी तो समाज में हमेशा के लिए उनका सम्मान समाप्त हो जाता है। उनकी शादी में भी अनेक परेशानियाँ खड़ी हो जाती हैं। यदि भागाने वाले के साथ शादी भी कर ली तो वह शादी चल नहीं पाती और कुछ दिनों बाद उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है। आप सबका जीवन अनमोल है, जिसे माँ-बाप नें बड़े कष्ट से दिया है। उसे कैसे जीना है उसका चुनाव आपको करना है। सम्मान के साथ जीना है तो माँ-बाप के साथ अनुशासन में रहें। मां- बाप को भी अपनी बच्चियों में बहुत बचपन से यह भाव भरा जाना चाहिए कि वे अपना जीवन किसी की बातों में आकर नष्ट न करें। बचपन के संस्कार बच्चों के जीवन की दिसा तय करते हैं।"

अगर यह अपील कारगर साबित हुयी तो अपराध को जड़ से खत्म करने में इससे काफी मदद मिलेगी। जिसकी सम्भावनाओं को तलाशते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने अभूतपूर्व प्रयोग किया है।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

लगभग 40 लाख रुपये के गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 4 कुन्तल 47 किग्रा. अवैध गांजा के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत लगभग 40 लाख बतायी जारही है।
कुशीनगर पुलिस के साथ तस्कर 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  गुरुवार को एस.टी.एफ व थाना हाटा की संयुक्त पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 छपरा भगत के पास से एक अदद कन्टेनर ट्रक वाहन सं0 एच आर  74 3847  में इलेक्ट्रानिक कबाड़ में गोहाटी से अलीगढ़ हेतु छुपा कर ले जाये जा रहे 48 पैकेट में कुल 4 कुन्तल 47 किग्रा. अवैध गांजा कीमत लगभग 40 लाख रुपये से अधिक के साथ अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र खुबीराम शर्मा साकिन सिवाला खैर थाना खैर जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। 

पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया है जा रही है।



सबसे बड़ा शक्ति शाली हथियार है शिक्षा : आनन्दी बेन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित  बुद्ध पीजी कालेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में के दौरान महापरिनिर्वाण स्थली को नमन करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन  ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहां की शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे दुनिया बदली जा सकती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा ही लक्ष्य को बनाता है और लक्ष्य तक पहुंचाता है।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करती हुई राज्यपाल
उन्होंने कहा कि अधिकार व कर्तव्य के बारे में कि यह दोनों बातें एक दूसरे के पूरक हैं शिक्षा कर्तव्य वह अधिकार स्वावलंबी मनाता है। युवा वर्ग को राष्ट्रीय भावना के प्रति संकल्प के साथ आगे आना होगा। युवा वर्ग को बच्चों व महिलाओं के प्रति संजीदगी व्यक्त करते हुआ उन्होंने कहा कि शिक्षक और युवाओं की सहभागिता से श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा।
"भारत ने युद्ध नहीं बुद्ध दिया है"
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री यूएन में अपने संबोधन में कहा कि भारत ने युद्ध नहीं बुद्ध दिया है।राज्यपाल ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए महिलाओं, बच्चों के लिए कल्याण कारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत,  सब पढे़, सब बढे़, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,कन्या सुमंगला योजना सहित कई कार्यक्रमो का जिक्र किया। 
 समारोह में उपस्थित लोग
उन्होंने  प्राथमिक शिक्षा में विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की भूमिका पर कहा कि महाविद्यालय की ओर से एक गांव गोद लेकर महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र एक गाँव गोद लेकर उसमें 5 वर्ष व 3 वर्ष के छोटे बच्चों को विद्यालय तक पर पहुँचाने  पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में 10 हजार महा विद्यालय है अगर वे सभी एक-एक गांव को गोद मे ले तो 10 हजार गांव शिक्षित होंगे।
 छात्रों को दीक्षित करती राज्यपाल
शिक्षा, स्वास्थ्य व दहेज पर जमकर बोली राज्यपाल
अपने संबोधन में राज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर दिया तो वहीं बाल विवाह, दहेज आदि के उन्मूलन के लिए अपील कर संकल्प दिलाया।  प्रति वर्ष प्रसव में छ: हजार महिलाएँ की मृत्यु हो जाती है। इसका मूलतः कारण बाल विवाह है। जिसको हमें रोकना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मत की चिंता मत करें स्वास्थ्य की चिंता करे जो सबसे जरूरी है।
 छात्रों को मेडल देती राज्यपाल
विश्व के सबसे बडे शिक्षक महात्मा बुद्ध - प्रो गिरीश्वर मिश्र 

वही मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.गिरीश्वर मिश्र ने अपने भााषण में कहा कि विश्व के सबसे बडे शिक्षक महात्मा बुद्ध थे।संचालन सीमा त्रिपाठी ने किया। प्राथमिक विद्यालय कुरमौटा के छात्र छात्राओं को कुलाधिपति ने उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
छात्र छात्राओं को  दिया गया गोल्ड मेडल 
कला, विज्ञान, वाणिज्य व शिक्षा संकाय के पंजीकृत प्रेमनाथ चौरसिया, सोनिया भारती, दीपावली मिश्रा, शिखा, स्वेता पांडेय, चाँदनी तिवारी , मिहिर पांडेय, रंगोली तुलस्यान, वर्तिका जायसवाल समेत 13 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया ।

प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार सहित कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक कसया, खडडा, फाजिलनगर सहित जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह, पुलिश अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक कुमार पांडेय सहित समस्त उप जिलाधिकारी तथा छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए प्रभावी कदम उठाये जाये-राज्यपाल


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
 राज्यपाल उत्तर प्रदेश
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा अकांक्षा समिति के अध्यक्ष  ममता सिंह व सदस्य गण की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक पथिक निवास कुशीनगर में की गयी।
           श्रीमती पटेल कुशीनगर के एक महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुई थी। जिसके उपरांत उन्होंने उपस्थित आकांक्षा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि जनपद में क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए प्रभावी कदम उठाये जाये। इस कार्य में एनजीओं को भी सम्मिलित किया जाये। समिति की अध्यक्ष ममता सिंह द्वारा जनपद में किये जा कार्यो का पूर्ण विवरण देते हुये बताया गया कि क्षय रोग ग्रसित बच्चों को एक-एक सदस्यो द्वारा गोद लिए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिनका पूर्ण रूप से इलाज कर स्वास्थ्य किया जायेगा।
 बैठक में पहुंची राज्यपाल
आकांक्षा समिति के अध्यक्ष ने  बताया कि कुल 9 बच्चों के इलाज हेतु गोद लिया गया है। अक्षय संस्थान एवं सरस्वती संस्थान द्वारा भी कहा गया कि क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लिए जायेगे। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि कुल 36 चिन्हित बच्चों को एक-एक बच्चों को गोद लेकर सम्पूर्ण इलाज कराना सुनिश्चित करे। 
            श्रीमती पटेल द्वारा पढ़े कुशीनगर बढे़ कुशीनगर सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों को अवश्य दिशा-निर्देश दिये गये।
             इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह के साथ अकांक्षा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह, सदस्य प्रतिमा राय, रश्मि मिश्रा, ममता, मीनू जायसवाल सहित अन्य सगंठनों के सदस्य गण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह के आयोजन की तैयारी में लगा कुशीनगर का प्रशासन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अभियान के तहत 24 जनवरी से मनाए जाने वाले सप्ताह को लेकर कुशीनगर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके क्रम में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह के आयोजन की तैयारी हेतु जिला टास्क फोर्स/ब्लाक टास्क फोर्स की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्वारा की गयी।
हस्ताक्षर करते सीडीओ कुशीनगर
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह कार्यक्रम के सम्बन्ध में सप्ताह में होने वाले गतिविधियों के विषय में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत  की। इसके उपरान्त उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी बढ़ाओं पर बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व समानता पर शपथ लिया गया।
     वैठक में प्रमुख रूप से  जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र गुप्ता, महिला शक्ति केन्द्र आदि उपस्थित रहे। 
     

सोमवार, 20 जनवरी 2020

अधिवक्ता बार बेंच की महत्वपूर्ण कड़ी-एसीजेएम

टाइम्स ऑफ कुशीनगर  ब्यूरो
कुशीनगर। अधिवक्ता बार व बेंच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो सामंजस्य स्थापित करता है। हम सभी को मिलकर आम जनता को समय से न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जो बिना आपके सहयोग के संभव नहीं है।

उक्त बातें मुख्य अतिथि एसीजेएम विमल कुमार वर्मा ने  कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कसया के  दीवानी न्यायालय में आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा।
विधायक ने विधायक निधि से ₹500000 देने की की घोषणा

इस अवसर विशिष्ट अतिथि विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप न्यायिक कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने 5 लाख रुपये अपने निधि से देने की घोषणा की। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन बार कौंसिल व वर्तमान सदस्य अरुण त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने वाला कर्म योगी है। यह समाज के सभी वर्गों को समाविष्ट कर विनम्रता व निर्भीकता के रूप में वादकारी को न्याय दिलाने का कार्य करता है। वही जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह, जज सीनियर डिवीजन पडरौना अनुपम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में त्वरित न्याय पर जोर दिया।

इस दौरान निवर्तमान मंत्री अरविंद कुमार ने वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, उमेश चन्द दत्त राय, अवधेश पाण्डेय, महंथ गोपाल दास,डा रामजी लाल श्रीवास्तव, सुधीर राव, अशोक राय, राजकिशोर शाही, रमेश मणि ने अपने विचार रखते हुए कार्य दिवस पर चर्चा की और वादकरियों का हित को सर्वोच्च बताया व पूर्व की बार संघ को धन्यवाद दिया और नए कार्यकारणी के पदाधिकारियों को उनसे सबक लेने की सलाह दी।
शपथ ग्रहण में शामिल हुए पदाधिकारी
बार काउंसिल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महामन्त्री आनंद कुमार, विरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राजेश कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजित कुमार पाठक, अशोक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष महताब आलम, संयुक्त मंत्री प्रशासन राजनारायण राय, संयुक्त मंत्री सूचना प्रसारण राजू, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मिश्रा, जयप्रकाश नारायण शाही, शिवशंकर कुशवाहा, शिवशंकर यादव, ब्रिज नारायण यादव, वीरेंद्र तिवारी, दुर्गेश कुमार शाही, विजय प्रजापति, मनोज कुमार यादव, प्रशांत कुशवाहा, बाल्मीकि राय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बदरी नारायण दुबे व संचालन जलज कुमार सिंह व ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान अरविंद कुमार द्विवेदी एड ओमप्रकाश पाण्डेय , अरविंद पाठक,  रविन्द्र मणि, पंचानंद मिश्र, अशोक राय, राकेश तिवारी, सुबाष चन्द दुबे, कुमार अम्बिकेश, उदयभान यादव, अरुण कुमार राय, दिलीप श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

चौबीस जनवरी से आयोजित होगा कुशीनगर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएग । 24 जनवरी 2020 से आयोजित इस जागरूकता सप्ताह में बेटियों से जुड़े तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि  कुशीनगर में  दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी 2020 के मध्य बेटी वचाओ, बेटी पढ़ाओ का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन जन सामान्य को जागरूक करने वाली, संवेदनशीलता को बढ़ाने वाली तथा सामुदायिक गतिविधियों  पर आधारित आयोजन किया जाएगा।

आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण, प्रभात रैली, बेटी वचाओ-बेटी पढ़ाओ के स्टिकर सरकारी भवनों पर चिपकाया जाएगा तथा सभी  विद्यालयों में वाल पेंटिंग, कम्पटीशन, पोस्टर लगवाना  व श्लोगन लिखवाना, धार्मिक/ सामुदायिक नेताओं (एनजीओ) से संवेदीकरण कार्यक्रम कराना ,बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाये जाने सहित अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे।
     श्री पाण्डेय ने बताया कि नुक्कड़, नाटक सहित महिलाओं से सम्बंधित विषयों पर जानकारी भी दी जाएगी।

रविवार, 19 जनवरी 2020

सहज जनसेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना का कुशीनगर पुलिस ने किया खुलासा



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने  सहज जन सेवा केंद्र  के संचालक के साथ हुई लूट की घटना का  खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने लूट के चालीस हजार रुपये  व अवैध शस्त्र के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शातिर चोरों के साथ एसपी 
पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है ।तरयासुजान पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त  कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने खुलाशा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।

जानकारी के अनुसार  कुशीनगर के तरया सुजान थानाअंतर्गत विगत 13.01.2020 को एक सहज जनसेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना हुयी थी।
लूट की घटना का खुलासा करते एसपी 
जिसको दृष्टिगत करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल खुलासा के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये थे।

जिसके क्रम में रविवार को थाना तरया सुजान पुलिस व स्वाट  की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ी चौराहा के पास से घटना में सम्मलित अभियुक्तगण अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र भगवान सिंह साकिन सरया थाना तरैया जनपद छपरा बिहार, अमलेश बैठा पुत्र चन्दी बैठा साकिन गौरहां बाजार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, उपेन्द्र यादव पुत्र महातम यादव साकिन जबही हरबल्लभ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई सम्पत्ति के चालीस हजार रूपये की बरामदगी कर घटना का खुलासा किया  है। इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने इस घटना की खुलाशा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का  पुरस्कार दिया है।


कुशीनगर पुलिस ने बरामद किया मोटरसाइकिल के साथ तीन तमंचा व दो कारतूस
कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के लूट का 40 हजार रूपया, लूट की घटना में प्रयुक्त की गई पल्सर मोटर साइकिल, गोपालगंज बिहार से चोरी की गई मोटर साइकिल आई स्मार्ट नं बीआर 28 क्यू 1622, 02 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस,01 अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर  बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास

कुशीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार लूट कांड में शामिल अभियुक्तों में अभियुक्तअजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा के खिलाफ तरया सुजान थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में अलग-अलग धाराओं में 3 मुकदमें वह बिहार प्रदेश में लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है।वही अभियुक्त अमलेश बैठा के खिलाफ तरया सुजान थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में आबकारी एक्ट के तहत एक मुकदमा व वर्ष 2020 में अलग-अलग धाराओं के तहत तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। वही अभियुक्त उपेन्द्र यादव  का अपराधिक इतिहास भी कम नहीं है। इसके खिलाफ भी वर्ष 2019 में तरया सुजान थाना क्षेत्र में अलग-अलग धारा में दो मुकदमे व वर्ष 2020 में अलग-अलग धाराओं में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

शहीद चंद्रभान पंच तत्व में विलीन,


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो,
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार को शहीद चंद्रभान चौरसिया के अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव दुमही में जन सैलाब उमड़ा पडा। ठंड व बरसात होने के बावजूद भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो का तांता लगा रहा। देर रात उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
शहीद चंद्रभान का पार्थिव शरीर
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में 13 जनवरी को शहीद हुए जवानों में कुशीनगर के दुमही निवासी रामवल्लम के बेटे चंद्रभान भी है। शुक्रवार को शहीद चन्द्रभान का शव लगभग पांच बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा।

इधर शहीद चंद्रभान के पार्थिव शरीर की अगुवानी के लिए सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने शहीद के वाहन को जिले की सीमा में प्रवेश करते ही तिरंगे के साथ सलामी दी और वाहन की अगुवानी करते हुए उसे उनके गांव ले गए।  जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी, सांसद कुशीनगर विजय दुबे , देवरिया सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय सहित भारी संख्या जन सैलाब शहीद चंद्रभान के  अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहा।
इस अवसर पर शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग रखी। परिजनों का कहना था कि उनके आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन प्रशासन के काफी मानाने के बाद परिजनों ने देर रात उनका अंतिम कर दिया।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

दस लाख की अवैध क्रेजी रोमियो शराब के साथ एक गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने एक अदद डीसीएम वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 225 पेटी पंजाब निर्मित अवैध क्रेजी रोमियो शराब 10800 शीशी के साथ शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जारही है। 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर समउर रोड ग्राम गाजीपुर स्थित पोखरे के पास से एक अदद छोटी डीसीएम एचआर 21 एफ 0131 से तस्करी कर ले जायी जा रही टीन के डिब्बो में पानी भरकर अच्छी तरह पैकिंग कर उनके बीच रखी गई 225 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो पंजाब निर्मित अवैध शराब 10800 शीशी बरामद करते हुए अभियुक्त रंजय कुमार गुप्ता पुत्र योगेन्द्र शाह साकिन गाजीपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय  थाने में  मु0अ0सं0 12/2020 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही  में जुट गयी है ।

दस लाख रुपये की अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को लगभग 10 लाख रुपये की अवैध अफीम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर पुलिस को जनपद में  अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कसया थाने की पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से एन एच 28 ओवरब्रिज कसया के पास   एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।  
कुशीनगर पुलिस के साथ अभियुक्त
पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति राजन पासी पुत्र राममूरत सा0 बोदरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर का निवासी है। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक पिट्ठू बैग में रखे  1 Kg 50 ग्राम अफीम बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर  स्थानीय थाने की पुलिस ने मु0अ0सं0 0015/2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी है। इसके खिलाफ कुशीनगर के कप्तानगंज थाने में विगत 19 वर्षो में कुल आठ मुकदमें अलग-अलग धाराओं में पंजीकृत है।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

बच्चो को स्कूल ले जारही बस सड़क किनारे नाले में पलटी, कई बच्चे चोटिल

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार की सुबह बच्चो को स्कूल ले जारही एक बस सड़क किनारे नाले में पलट गई। जिसमे सवार दर्जनों बच्चें चोटिल हो गए।
सड़क किनारे पलटी स्कूली बस
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना उस समय घटी जब कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर कप्तानगंज मार्ग पर एक स्कूल बस शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी कि अचानक सड़क किनारे नाले में पलट गई। जिससे दर्जनों बच्चे चोटिल हो गए। जिसमे एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

बस में 23 बच्चे सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्रिसेंट स्कूल कप्तानगंज की बस यूपी 56 टी 0022 गोरखपुर कप्तानगंज मार्ग पर साखोपार व सुधियानी के बीच पुलिया के पास सड़क के पश्चिम तरफ लगभग बारह फीट गढ्ढे में चालक की लापरवाही से पलट गई। बस में लगभग 23 बच्चे सवार थे। कुछ गम्भीर रूप से घायल बच्चों मे एक बच्चा आशीक को गोरखपुर भेजा गया जबकि अधिकांश घायल बच्चों को कप्तानगंज हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। बच्चों ने बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था तब तक बस अनियंत्रित हो कर गढ्ढे में जाकर पलट गई।

घटना स्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक दिया निर्देश 
सूचना पर पहुचे उपजिलाधिकारी कप्तानगंज तथा थानाध्यक्ष ने स्थिति की जानकारी ली और ड्राइवर को हिरासत में लिया । वही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर भी घटनास्थल पहुचे और घटना की जानकारी ली तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

पचास लाख की पंजाब निर्मित अवैध शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही लगभग 50 लाख की पंजाब निर्मित अवैध क्रेजी रोमियो शराब के साथ दो शातिर शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। कुशीनगर की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र की है।
गिरफ्तार तस्कर और पुलिस
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन  के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पश्चिमी गण्डक नहर के ग्रामीण मार्ग पुल पर ग्राम कोटवा के पास से एक अदद ट्रक वाहन संख्या आर जे 07 जीए 3446 से तस्करी कर ले जायी जा रही पंजाब निर्मित 1112 पेटी में रखी कुल 53376 शीशी प्रत्येक 180 मिली (9607.68 लीटर) क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया ।

शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख
पुलिस ने एक अदद ट्रक वाहन संख्या आर जे 07 जीए 3446 से तस्करी कर ले जायी जा रही पंजाब निर्मित 1112 पेटी में रखी कुल 53376 शीशी प्रत्येक 180 मिली (9607.68 लीटर) क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया । जिसकी  कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। 
अवैध  क्रेजी रोमियो शराब के साथ दो तस्कर  गिरफ्तार
पुलिस ने इस तस्करी में संलिप्त दो शातिर शराब तस्करो में पारस कुमार चौहान पुत्र स्व0 बनारसी चौहान साकिन मोहन बसडिला थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व नितेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव साकिन माधोपुर खुर्द थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस द्वारा  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय तरया सुजान थाने में मु0अ0सं0 008/2020 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  वही अभियुक्तगण के खिलाफ थाना खोराबार गोरखपुर में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 


सोमवार, 6 जनवरी 2020

कुशीनगर के 17 केन्द्रों पर 8 जनवरी को आयोजित होगी यूपीटीईटी परीक्षा

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  आगामी 8 जनवरी को  17 केंद्रों पर  उत्तर प्रदेश  शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी । जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर कड़ी निगरानी में परीक्षा कराने के निर्देश  दिया।
       
जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में  दिनांक 08 जनवरी को होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी
    जिसमें  जिलाधिकारी  डॉ अनिल कुमार सिंह ने   कहा कि जनपद में 8 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 2ः30 बजे से सांय 5 बजे तक दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन जनपद के निर्धारित 17 केन्द्रों पर किया जाएगा,  जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षार्थी आदि किसी भी को भी मोबाइल ले जाने पर रोक लगाये जाने व  केन्द्रो पर भारी मात्रा में पुलिस बल लगाये जाने निर्देश दिया, उन्होंने बताया कि  परीक्षार्थियां की प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही केन्द्र पर प्रवेश हो सकेगा। परीक्षा पूर्व की भांति कड़ी निगरानी में होनी चाहिए।
        उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्द्यालयों हेतु 8102 एवं उच्च प्राथमिक हेतु 4214 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान परीक्षार्थियों को केन्द्र पर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, केन्द्र पर परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु क्लाकरूम की व्यवस्था की जाए। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के दौरान प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की मूलप्रति अवश्य होनी चाहिए, प्रस्तुत करने के बाद ही केन्द्र पर प्रवेश दिया जाए। डीएम ने समस्त अधिकारियों आदि को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो, परीक्षा स्वतत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराई जाए। 
  जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुति लेखक की व्यवस्था रहेगी परंतु ध्यान रखना होगा कि उनकी योग्यता इंटर मीडिएट से अधिक न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कक्ष निरीक्षक का रिश्तेदार,/ सम्बन्धी कत्तई एक कक्ष में न रहे इसका भी ध्यान रखा जाय, उन्होंने निर्देशित किया कि यदि प्राइवेट कक्ष निरीक्षक की तैनाती करनी हो तो उसके लिए जिला विद्द्यालय निरीक्षक की अनुमति आवश्यक होगी, तथा सभी परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व में ही इंट्री कराने का निर्देश  दिया गया।
                बैठक मे एडीएम विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, जिला  विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी  विमलेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 5 जनवरी 2020

पुलिस विभाग ने अपराध की रोक थाम के लिए बनाई योजना


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध व अपराधियों की रोक थाम के लिए पुलिस विभाग ने रविवार को योजना बनायीं गयी।
जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक  कुशीनगर एवं  जिलाधिकारी कुशीनगर ने संयुक्त रूप से 13 बिंदुओं पर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिया। और व्यापक चर्चा की।
अपराध गोष्ठी में डीएम व एसपी

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में प्रत्येक माह की तरह पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

अपराध गोष्ठी के प्रारम्भ में स्थिति की जानकारी ली गयी, तथा जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओ का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के आग्रह पर जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने भी गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए विभिन्न विषयों में कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन किया तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।


अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
 1 - अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट किया जाये।
 2 - गौ तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
 3 - अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये।
 4 - हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबन्ध में कार्य योजना भी बनायी गयी।

 5 - एण्टी रोमियों स्क्वाड द्वारा कालेज एंव विद्यालय के आस-पास शोहदों के विरूद्ध  कार्यवाही किया जाये।

 6 - टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाँप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक(अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय।

 7 - थानों मे पड़े मालों का निस्तारण किया जाय। लावारिस, लादावा, केस प्रापर्टी, आर0टी0ओ0 द्वारा दाखिल वाहनों का नियमानुसार निस्तारण किया जाये ।

 8 - मा0 न्यायालय में गवाहों की शत-प्रतिशत उपस्थिति  कराकर  गवाही दर्ज करायी जाये तथा मुकदमों में पैरवी कर अधिक से अधिक मामलों में अपराधियों को सजा दिलवायी जाय।

 9 - विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रर्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित / वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने व निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम व रासुका के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिया गया । 

 10 - पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।

 11 - अपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।

 12 - आम जनता से अच्छा व्यवहार, जनप्रतिनिधियों का सम्मान तथा मीडिया के लोगो से भी अच्छा सम्बन्ध रखनें एवं किसी भी घटना के समय घटना के बारे में सही जानकारी से तत्काल सभी को अवगत कराया जाय ताकि आम जनता में गलत लोगो द्वारा कोई अफवाह न फैलाई जा सके ।

 13 - अपराध नियन्त्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने तथा अपराधियो के विरुध्द अफेन्सिव पुलिसिंग करते हुए उचित एक्शन लेने हेतु निर्देश दिया गया।

 14 - 1090 पर प्राप्त शिकायतो का थाना पर प्रतिदिन अनुश्रवण करनें का निर्देश दिया गया। 
     
उक्त अवसर पर  में जिलाधिकारी कुशीनगर डा0 अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सहित समस्त क्षेत्राधिकारी,  प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-100, प्रभारी यातायात, रीडर व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

राजस्व कर वसूली के लिए जिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राजस्व करो को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने राजस्व के कार्यों एवं राजस्व करों की वसूली के लिए दिशा निर्देश देते हुए शत प्रतिशत वसूली किए जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही यह हिदायत भी दी कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी कुशीनगर
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने कर-करेत्तर, भू-राजस्व, विविध देयो की वसूली तथा राजस्व कार्यो की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक माह के क्रमिक व मासिक लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति किये जाने का निर्देश दिया।
          जिलाधिकारी श्री सिंह कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित  समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि वाणिज्य कर को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंतर्गत कैम्प लगा कर व्यापारियों का पंजीकरण कराया जाय, साथ ही साप्ताहिक बैठक कर जीएसटी के सम्बंध में जानकारी दिए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने आबकारी  विभाग कके समीक्षा दौरान मासिक लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया साथ ही  स्टैम्प के सम्बंध में उन्होंने सम्बंधित को अभियान चलाकर वसूली लक्ष्य को पूर्ण किये जाने व फिडिंग का कार्य भी किये जाने हेतु निर्देशित किया।
        जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि जनवरी के अंत तक हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। इसी प्रकार  परिवहन, विद्युत, खनन, वन विभाग आदि विभागो की वसूली कार्यो की गहनता से अनुश्रवण किया तथा संबंधित अधिकारियों  को इस कार्य में और अधिक सुधार लाये जाने का निर्देश दिया।
          जिलाधिकारी ने राजस्व वादो का निस्तारण दायरा से अधिक हर हाल में किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पीठासीन अधिकारी अपनी न्यायालयों में बैठे और ऐसे वादो का निस्तारण सुनिश्चित करें। कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणो सहित अन्य राजस्य कार्यो को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाय।
         बैठक में  अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी कसया अभिषेक पाण्डेय, उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, तमकुही राशिद अनवर, कप्तानगंज अरविंद कुमार, हाटा प्रमोद कुमार, खडडा देशदीपक सिंह्र,  ए0आर0टी0ओ0 सहित तहसीलदार गण व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

शनिवार, 4 जनवरी 2020

सातवीं आर्थिक जनगणना टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 7 वीं आर्थिक जन गणना टीम को जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

अभियान में सम्मिलत सभी कर्मियों से अपेक्षा की गई कि इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी ईमानदारी व लगन से सम्पादित करें साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि किसी स्तर पे लापरवाही न बरती जाए।
टीम को हरी झंडी दिखा रवाना करते जिलाधिकारी
डॉ0 सिंह ने सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि यह कार्य सीधे जनता से जुड़ा है,इस लिए सरल भाव से व्यवहार करें व आमजन द्वारा कुछ पूछ ताछ की जाती है तो विस्तार पूर्वक उन्हें जानकारी दें, जिससे आमजन संतुष्ट हों व अराजकता की स्थिति उतपन्न न हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि 7 वी आर्थिक गणना का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 26 दिसंबर को लोकभवन में किया जा चुका है। आर्थिक गणना का कार्य स्मार्ट फोन ऐप के माध्यम से सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा जनपद के 14 विकास खण्डों के सभी सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में सीएससी संचालकों के द्वारा आर्थिक गणना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य मे 467 सुपरवाइजर और 2235 प्रगणक के द्वारा प्रत्येक हाउस होल्ड की आर्थिक गणना सूची एकत्र की जाएगी।

   उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना के माध्यम से सभी प्रकार के उददमी और गैर उददमी संरचनाओं की सूचना एकत्रित की जाएगी जिससे कि भारत सरकार को भविष्य में आर्थिक नीति तैयार करने में सहायता मिलेगी।
     मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक गणना पूर्ण रूप से डिजिटल होगा तथा एकत्रित सूचना गोपनीय रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम में लगे संबंधितों को आर्थिक गणना का कार्य पूरी सावधानी व सतर्कता से करने का निर्देश दिया।
      इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 मु0नासेह,नाजिर कलेक्ट्रेट, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे।

आठ फरवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी 08  फरवरी को जनपद मुख्यालय स्थित (रविन्दरनगर धूस) दीवानी न्यायालय  के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
Times of kushinagar

इस अवसर पर प्री-लिटिगेशन के आधार पर ऐसे मामले जो अभी न्यायालय में दाखिल नही किये गए है, के साथ ही एन0आई0एक्ट, बैक रिकवरी वाद, लेबर वाद, बिजली पानी बिल, आपराधिक शमनीय वाद, मैट्रीमोनियल विवाद व अन्य दीवानी न्यायालय में लंबित वाद, वेतन-भत्ते, राजस्व वाद व अन्य दीवानी वादों का प्रमुखता से सुलह-समझौते के आधार पर निःशुल्क निस्तारण किया जायेगा।
 राष्ट्रीय लोक अदालत
उक्त आशय की जानकारी देते हुए  प्रभारी सचिव /सिविल जज(सी0डी0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर शैलेश पाण्डेय ने बताया है कि दिनांक 08.02.2020 दिन शनिवार को प्रात 10ः00 बजें से जनपद मुख्यालय स्थित (रविन्दरनगर धूस) दीवानी न्यायालय  के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज राजेन्द्र कुमार ।।।  की अध्यक्षता में आयोजित  किया जा रहा है।

जिसमें प्री-लिटिगेशन के आधार पर ऐसे मामले जो अभी न्यायालय में दाखिल नही किये गए है, के साथ ही एन0आई0एक्ट, बैक रिकवरी वाद, लेबर वाद, बिजली पानी बिल, आपराधिक शमनीय वाद, मैट्रीमोनियल विवाद व अन्य दीवानी न्यायालय में लंबित वाद, वेतन-भत्ते, राजस्व वाद व अन्य दीवानी वादों का प्रमुखता से सुलह-समझौते के आधार पर निःशुल्क निस्तारण किया जायेगा।

         श्री पाण्डेय ने सभी  जनपदवासियों से अपील किया है कि उपरोक्त दिनांक, समय, स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर, उपरोक्त रिति से अपने छोटे-छोटे वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग करे। अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कार्यालय में व मो0 न0 9451414222 पर किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।