रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रभान चैरसिया के परिजनों को मिली 25 लाख आर्थिक सहायता


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में 13 जनवरी को शहीद हुए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित दुमही गांव स्वर्गीय चन्द्रभान चौरसिया के परिजनो को उ0 प्र0 सरकार द्वारा रु0 25 लाख की आर्थिक सहायता राशि रविवार को दी गयी।

कुशीनगर जनपद में रविवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन आकांक्षा के अनुरूप जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह द्वारा ट्रेजरी रूल 27 के अंतर्गत उ0 प्र0 शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई धनराशि को शहीद स्वर्गीय चंद्रभान चौरसिया  की पत्नी प्रीति चौरसिया  को रु0 20 लाख का चेक साथ ही स्व0 शहीद के पिता राज बल्लभ चैरसिया को रु0 05 लाख का चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी की ओर से उप जिलाधिकारी तमकुही राशिद अनवर व पुलिस अधीक्षक की ओर से सीओ तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दुमही गांव पहुंच कर दिया गया।  

ज्ञातव्य हो कि स्वर्गीय चंद्रभान चौरसिया सेना के जवान थे जो जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के मच्छल सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में 13 जनवरी को शहीद हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR