रविवार, 30 दिसंबर 2018

बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग से रास्ता पूछ गोली मारी, हालत गम्भीर




शम्भू मिश्र/हरिगोविन्द
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के ंकुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र के बंधू छपरा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग से रास्ता पूछा और गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर और वहां से केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

ज्ञात हो कि उक्त थाना क्षेत्र के बंधू छपरा निवासी रामदुलारे काफी दिनों से गांव के समीप खेत में एक झोपड़ी डालकर नर्सरी व सब्जी की खेती करता है। उसका बड़ा बेटा ब्रह्मा पिता को खाना देकर नर्सरी से वापस घर आया। तभी बाइक पर सवार दो लोग नर्सरी पर पहुंचे और झोपड़ी में सो रहे रामदुलारे को बाहर बुलाया। रामदुलारे के बाहर आने पर उक्त लोगों ने बनवारी छपरा से कीर्तन गाकर आने की बात कहते हुए कोहरगड्डी जाने का रास्ता पूछा।
रास्ता बताकर जैसे ही रामदुलारे झोपड़ी में जाने के लिए मुड़ा कि एक युवक ने पीछे से बुर्जुग को गोली मार दी। गोली पीठ के दाहिने तरफ से होते हुए पेट के रास्ते बाहर निकल गयी। गोली लगते ही रामदुलारे लहूलुहान होकर चिल्लाते हुए जमीन पर गिरकर पड़ा। यह देख बदमाश उसे मरा समझ मौके से फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद बुर्जुग घायल अवस्था में चिल्लाते हुए गांव की तरफ भाग रहा था तब तक गोली चलने की आवाज सुनकर नर्सरी की तरफ आ रहे लोग उससे चैराहे पर मिल गये।
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस से लगायत उसके परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल रामदुलारे को सीएचसी तुर्कहा के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान डाक्टरों ने गोली पेट से होकर निकल जाने की पुष्टि की और उसकी हालत गंभीर बताते हुए केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि घायल बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



जमीनी विवाद में दो सगे भाईयों को विपक्षियों ने गड़ासे से मार डाला



शम्भू मिश्र/हरिगोविन्द
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में विपक्षियों ने दो सगे भाइयों की गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मारपीट की इस घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की है। जहां उक्त गांव निवासी शिवबचन सिंह ने कुछ दिन पहले गांव के समीप एक व्यक्ति से भूमि बैनामा लिया था। विवाद के चलते उस भूमि पर उसे कब्जा नहीं मिल पा रहा था। वही गांव का देवनारायन इस भूमि पर अपना हक जता रहा था। इसी भूमि में सागौन का पेड़ है। रविवार को देवनारायन और उसके परिजन पेड़ की डाली काट रहे थे। इसकी जानकारी होने पर शिवबचन और उसका भाई जीतेन्द्र वहां पहुंचे और विरोध जताने लगे। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
जानकारी के अनुसार कि विपक्षियों ने मारपीट के दौरान गड़ासे से हमला कर शिवबचन एवं जितेन्द्र को अधमरा कर दिया। बाद में वहां पहुंचे शिवबचन के परिवार के सुदर्शन, धीरज व निखिल को भी विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने शिवबचन एवं उसके भाई जीतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य घायलों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
इधर घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ साथ पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मातहतों को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

नये बर्ष के जश्न में सेल्फी लेना महंगा पड़ सकता- छितौनी-बगहा रेल पुल पर

नये बर्ष के जश्न में सेल्फी लेना महंगा पड़ सकता- छितौनी-बगहा रेल पुल पर 
शम्भू मिश्र
टाईम्स आफ कुशीनगर
पडरौना, कुशीनगर। नये साल के अवसर पर कुशीनगर के पनियहवा में हजारों की संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं। यहां की मशहूर चेपुआ, मांगुर, टेंगर जैसी मछलियों का जायका लेने के बाद लोग छितौनी-बगहा रेल पुल पहुंच जान जोखिम में डाल सेल्फी लेते हुए नये साल का जश्न मनाते हैं।
लेकिन इस साल बगल में स्थित छितौनी-बगहा रेल पुल पर कोई सेल्फी नहीं ले सकेगा। पिछले समय पुल पर सेल्फी लेते समय हुए हादसों से सबक लेते हुए प्रशासन ने रेल ट्रैक या पुल पर खड़े होकर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई सेल्फी लेते हुए पकड़ा गया तो रेल व पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
ज्ञात हो कि मछली-भूजा के लिए मशहूर खड्डा क्षेत्र के पनियहवा में हर नये साल पर हजारों की संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं। यहां की मशहूर चेपुआ, मांगुर, टेंगर जैसी मछलियों का जायका लेने के बाद लोग छितौनी-बगहा रेल पुल पहुंच जान जोखिम में डाल सेल्फी लेते हुए नये साल का जश्न मनाते हैं। पिछले वर्ष पनियहवा रेल पुल पर बाइक खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान महराजगंज जिला निवासी दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। वहीं उसके पहले भी सेल्फी लेने के चक्कर में आधा दर्जन लोगो की मौत हो चुकी है। इतना होने के बाद भी लोग बेखौफ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेते हुए देखे जा रहे हैं। लेकिन इस बार रेल प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मन बना लिया है। नये साल पर पिकनिक मनाने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है।

दो करोड़ रोजगार, कर्जमाफी कहां गये, ये वादें-हार्दिक


हरिगोविन्द/शम्भू मिश्र
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। किसान, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ये सब सामाजिक मुद्दे हैं और इनसे लड़कर राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे बढ़ना हमारा एक प्रयास है।
उक्त बाते किसान क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुजरात के पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल एक पत्रकार वार्ता में कही श्री पटेल शनिवार को कुशीनगर के सिसवा महन्थ में आयोजित अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासम्मेलन में किसान क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुजरात के पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल शामिल हुए थे। उन्होने कहा कि हम तो सवालों की राजनीति करते हैं। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर हिंसा, राम मंदिर निर्माण और हनुमान जी की जाति को लेकर, हम इस तरह की राजनीति नहीं करते। जनता अपने अधिकार के लिए आवाज उठा रही है।
उन्होने पीएम मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि 15 लाख खाते में आएंगे, दो करोड़ रोजगार मिलेगा, किसानों की कर्जामाफी होगी, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाएगी, गन्ने का दाम मिलेगा। ये सारी चीजें पूरी नहीं हुईं जिनके खिलाफ हम लोग आवाज बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं। महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि गलत और बुरी ताकतों के खिलाफ हम सबको एकजुट होना चाहिए और संविधान को बचाना चाहिए।
हार्दिक की अन्य खबर के लिए लिंक खोले 

सामंतवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा - हार्दिक


सुधा त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासम्मेलन के दौरान शनिवार को किसान क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कुशीनगर के सिसवा महंत में आम जन को सम्बोधित किया।
कुशीनगर में हार्दिक ने पीएम और सीएम की टिप्पड़ी ,राम मंदिर पर घेरा 

उन्होने कहा कि हालात ऐसे है कि लखनऊ और दिल्ली में हमारे समाज के लोग नहीं मिलते हैं। हमको मंदिर बनाने के लिए आगे खड़ा कर दिया जाता है। समझदारी अपने आप में लानी पड़ेगी। गुजरात में हमें दबाकर रखा गया। आज तीन वर्ष से हम गुजरात मे दिखायी दिए हैं कि हमारी एकजुटता की ताकत क्या है? समाज की एकजुटता से ही अपना हक पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वे किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन हमको जहां पीछे करने का प्रयास किया जाएगा, तो हम चुप नहीं रहेंगे। सामंतवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। श्री पटेल ने प्रधानमत्री पर झुठ बोलने का अरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी तादात में इकट्ठा होना उनका मकसद नहीं है। कुशीनगर के गन्ना किसान त्रस्त हैं। वे समाज में झूठ नहीं बोल सकते अपने पीएम की तरह। विकास को लेकर बाहर निकलना पड़ेगा। उन्हें गोरखपुर वाले सीएम और पीएम की तरह बोलना नहीं आता। उन्होने कहा कि यहां के लोग सम्पन्न हैं, लेकिन हैं बहुत पीछे। कहा कि भगवा कपड़ा धारण करने वाला व्यक्ति सत्ता में लीन क्यों है? सोचना होगा। उन्होने अपने कुर्मी समाज के लोगो में जोश भरते हुए कहा कि यूपी में कुर्मी को एकत्रित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होने कहा कि अभी वे 25 वर्ष के हैं और पांच वर्ष और घूमेंगे। हार्दिक का इशारा आगे गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ था।
इस अवसर पर पूर्व सांसद देवी सिंह, पूर्व मंत्री देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह, किसान क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कटियार, पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, डीपी सिंह, सूरत सिंह ने कुर्मी समाज के ऐतिहासिक गौरव पर प्रकाश डालते हुए हार्दिक पटेल को ताकतवर नेता बनाने पर जोर दिया।
राम मन्दिर पर बोले हार्दिक
हार्दिक पटेल ने राम मन्दिर के दर्द को बयां करते हुए कहा कि आज हम अयोध्या होकर आए हैं। लोगों से पूछा 25 नवम्बर को बात हुई मंदिर बनवाने की? क्या हुआ? तो जवाब मिला कि राम मंदिर बनाने की बात भाजपा के लोग करते हैं और 25 को कोई भाजपाई यहां नहीं आया था।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

कुशीनगर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न



  • मण्डली अधिवेशन की सफलता के लिए मनोयोग से लगे सदस्य- सुभाष चन्द


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कुशीनगर जनपद इकाई की बैठक जिला मुख्यालय स्थित सूचना विभाग कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द श्रीवास्तव और संचालन महासचिव संजय चाणक्य ने किया। 
बैठक में वर्ष 2018 में किए गए कार्यों की समीक्षा , संगठन की मजबूती के साथ-साथ वर्ष 2019 के सदस्यों के नवीनीकरण और नये सदस्यों को संगठन से जोड़ने व जनवरी माह मे मण्डलीय अधिवेशन कराने का विचार-विर्मश कर निर्णय लिया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो भारत मे ही नहीं वरन दुनिया के अन्य देशो मेंं भी  पत्रकारो के हित की लडाई के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होने कहा कि संगठन हमेशा विषम परिस्थितियों में पत्रकारोँ के साथ खडा होता है ऐसे मे पत्रकारों को संगठन व अपने दायित्वो के प्रति समर्पित होना चाहिये। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जनवरी माह मे मण्डली अधिवेशन को सफल बनाने के लिए संगठन के सदस्यों पूरे मनोयोग से लग जाए। वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के संरक्षण मिथिलेश्वर पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता एक मशीन है इसकी गरीमा बनाये रखना हम सभी का दायित्व है। इस बदलते परिवेश मे भी समाज को कलमकारों से बडी उम्मीद है। संगठन के उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, महासचिव संजय चाणक्य, ज्योतिभान मिश्रा आदि ने संगठन की मजबूती पर जोर दते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने व जनपद मे शीघ्र पत्रकार भवन का निर्माण कराने की माँग की।


इस अवसर पर भानू तिवारी , अशोक मिश्रा, परमेश्वर यादव, विनोद गोड, राकेश श्रीवास्तव, गौरी शंकर गुप्त , विष्णु श्रीवास्तव , रवि पाण्डेय, रामायाण यादव, टीपू सुल्तान, उमर अंसारी , प्रशान्त पाण्डेय, काजी ओबैदुरहमान सहित जनपद के तमाम पत्रकार मौजुदा रहे।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा उड़ान भरने के लिए तैयार, टीम ने किया निरीक्षण


सुधा त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बन रहे अन्र्तराष्ट्रीय हवाईअड्डे को फिलहाल प्राथमिक स्तर पर उड़ान भरने के लिए तैयार कर दिया गया है। विभाग अतिशीघ्र उड़ान भरने की तैयारियां पूरी कर लेगा।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट अथॉरिटी की तीन सदस्यीय टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय के साथ कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्थली निरीक्षण किया। यह टीम अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है।
टीम में गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीएस मीना, एजीएम इलेक्ट्रिकल मदनलाल सामौता व मैनेजर सिविल प्रभात गोपालन गुरुवार को तकरीबन 590 एकड़ में फैले कुशीनगर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने निर्माण एजेंसी राइट्स के कर्मचारियों के साथ घण्टों बैठक की। बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे से जुड़े एक-एक बिंदु की तकनीकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जानी है। जिसके सापेक्ष ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हवाई अड्डे से जुड़े डीपीआर को टीम को सौंपा। टीम को निरीक्षण के दौरान रनवे कंप्लीट मिला, बाउंड्रीवाल तीन जगह अधूरी पड़ी मिली, जिस को अतिशीध्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा टीम ने बिजली सप्लाई, वायरिंग, एटीसी बिल्डिंग, टर्मिनल बिल्डिंग, फायर सर्विस बिल्डिंग के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की। कार्यदायी संस्था के अधिकारी विमल कुमार ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा चुका है। रनवे के चारो तरफ वायरिंग का काम अंतिम चरण में है। फायर बिल्डिंग कंप्लीट हो चुकी है। केवल फिनिशिंग बाकी है। एटीसी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के बाद टीम ने मौके पर जाकर स्थली सत्यापन किया साथ ही पुराने एटीसी बिल्डिंग व टर्मिनल बिल्डिंग की मरम्मत कर तत्काल में हवाई अड्डा की चालू होने की बात कही।
एयरपोर्ट डॉयरेक्टर श्री मीना ने बताया कि पुरानी एटीसी बिल्डिंग की मरम्मत कर व एडिशनल मोबाइल एटीसी के जरिए जहाज को टेक ओवर और टेक आन किया जा सकता है। उन्होंने स्थली निरीक्षण के दौरान बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर वह टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण में आये हैं। स्थिति से स्पष्ट है कि प्राथमिक स्तर पर हवाई अड्डा से उड़ान शुरू हो सकती है।



मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

सेना में भर्ती के नाम पर 40 लाख की ठगी, गिरोह का खुलाशा

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को सेना में भर्ती के नाम पर चालीस लाख अस्सी हजार की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पडरौना की पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम से 40,80000 रु0- की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर 2018 को मेराज आलम पुत्र जलालुद्दीन साकिन अहिरौलीराम  थाना कसया कुशीनगर द्वारा तहरीर दिया गया था कि मुझे व मेरे अन्य साथियों से अजय कुमार सिंह पुत्र स्व कुवर सिंह व अमरजीत सिह पुत्र अजय कुमार सिंह साकिनान आसनंन्द टोला बलेसरा थाना उचका गांव जिला गोपालगंज (बिहार) रंजीत गौतम उर्फ दीपक पुत्र बलदेव गौतम साकिन खिरकिया थाना  कोतवाली  पडरौना जनपद कुशीनगर व अनिल वर्मा साकिन नंदना थाना बड़हरीया जिला सिवान (बिहार) ने आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 40,80000 रुपये को  धोखा धड़ी व कूटरचित तरीके से हड़प कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछ-ताछ में  ज्ञात हुआ कि  इस घटना में मास्टरमाईन्ड अनिल वर्मा है। जो जालंधर पंजाब में आर्मी बटालियन में क्लर्क है। इसके मुख्य़  सहयोगी अजय कुमार सिंह और अमरजीत सिंह है। जो कुल बारह लड़को से  40,80000 रुपये  आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर लेकर 12 लड़को के साथ जालंधर (पंजाब) आर्मी मुख्यालय पहुंचे और सबकी मुलाकात अनिल वर्मा से कराये, अनिल वर्मा ने जालसाजी व कूटरचित   तरीके से प्रवेश पत्र जारी करके परीक्षा दिलवाया तथा रिजल्ट घोषित कर के सबके स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया तथा  सभी बारह लड़को में से चार लड़को को ट्रेनिग सेन्टर सिकन्दराबाद व चार लड़को को ट्रेनिग सेन्टर गोवा तथा चार लड़को को ट्रेनिग सेन्टर नासिक ट्रेनिग करने के लिए डिस्पैच कोड नं के साथ भेज दिया, जब उक्त लड़के ट्रेनिग सेन्टर नासिक ,गोवा तथा सिकन्दराबाद गये और डिस्पैच पैच फाईल दाखिल किया तो वहां के अधिकारीगण द्वारा डिस्पैच फाईल फर्जी घोषित कर दिया गया तथा वहां से उक्त सभी लड़को को वापस  कर दिय़ा गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 कुवर सिंह साकिन आसनंन्द टोला बलेसरा थाना उचका गांव जिला गोपालगंज (बिहार) का एवं दुसरा अभियुक्त अमरजीत सिह पुत्र अजय कुमार सिंह साकिन आसनंन्द टोला बलेसरा थाना उचका गांव जिला गोपालगंज (बिहार) के निवासी है।पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्तों के खिलाफ़ मु0अ0सं0-612/18की धारा-419/420/467/468/471/406 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के लिए करें त्वरित निस्तारण-जिलाधिकारी

सुधा त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्ति कार्यालय एवं बाट माप तथा खाद्य औषधि एवं प्रशासन उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार से शिकायत प्राप्त होने पर उसका गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण करें।     इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हर व्यक्ति कहीं न कही उपभोक्ता है। जब भी किसी दुकान या फर्म से अपने सामान के मूल्य की रशीद/ कैशमेमो अवश्य प्राप्त करें।  कैशमेमो में ही संबंधित विक्रेता/फर्म का टिन न0  आदि विवरण अंकित रहता है, इसलिये सामान की रसीद अवश्य प्राप्त करें। जिससे आप गारंटी/वारंटी के अंतर्गत समान के खराब होने पर संबंधित विक्रेता फर्म से खराब सामानों की मरम्मत करा सकता हैं। फर्म निर्धारित समय अवधि में खराब सामान की मरम्मत नहीं करता या वह उसे नहीं बदलता है तो जनपद में स्थापित जिला उपभोक्ता फोरम में अपना वाद दायर कर सकते हैं। रशीद के नहीं होने की स्थिति में शिकायत दर्ज नहीं होगी, जिला उपभोक्ता फोरम उपभोक्ताओं के हितों के लिए रक्षा हेतु तत्पर है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनसुनवाई पोर्टल भी है। जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करा कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करा सकते हैं।
इस दौरान शासन से प्राप्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत नगर पालिका पडरौना के राशन कार्ड का वितरण जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ. अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जयसवाल द्वारा सभागार में उपस्थित लाभार्थियों में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एव जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता उपस्थित रहे।


पडरौना नगर में बना रैन बसेरा, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

शम्भू मिश्रा/हरिगोविंद
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। कड़ाके की पड़ रही ठंड को दृष्टिगत करते हुए पडरौना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनय जयसवाल के सौजन्य से रामकोला रोड स्थित रोडवेज परिसर में सोमवार को जिलाधिकारी कुशीनगर ने फीता काटकर रैन बसेरा का उद्घाटन किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने इस रेन बसेरा के सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती करने की भी बात कही जिससे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। इस रैन बसेरा के स्थापित हो जाने के बाद ठंड से यात्रियों सहित अन्य लोगों, असहाय गरीब लोगों को निजात मिलेगी।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित रोडवेज परिषद के एक कमरे में रैन बसेरा का व्यवस्था किया गया है जिसमें लगभग 25 से अधिक रज्जाई हैश, गद्दे वह चादर की व्यवस्था है। इस दौरान चेयरमैन विनय जायसवाल ने बताया कि वह रात्रि में  नगर भ्रमण कर रहे थे कि आधा दर्जन महिला पुरुष व बच्चे को रोडवेज परिसर में रात को ठंड में सोते देखा और उसे गंभीरता से लेते हुए यहां रैन बसेरा बनाने की भावना उनके अंदर जागृति हुयी और उन्होंने रेन बसेरा का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह से कराया।डीएम अनिल कुमार सिंह ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए नगर पालिका चेयरमैन विनय जयसवाल को आभार जताते हुए कहा कि कोई भी गरीब असहाय इस ठंड में परेशान ना हो इसके लिए आपको सजग रहना होगा। इस मौके पर चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि व हियुवा के जिलामंत्री मनीष जायसवाल, सभासद गणों में सोनू यादव, सुरेश चैरसिया, रामाश्रय गौतम, राकेश मद्धेशिया, विजय यादव व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष व समाजसेवी मनोज मोदनवाल इसके अलावा महेंद्र प्रसाद सुभाष आदि अलावे पडरौना कोतवाल विजय राज सिंह ने भी आकर इस रैन बसेरा का निरीक्षण किया।इस मौके पर तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


रविवार, 23 दिसंबर 2018

250 लीटर अवैध शराब के साथ पाँच गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब का धन्धा दिन प्रति दिन बढता ही जा रहा। हर महीनों की धड़-पकड के बावजूद फलता-फूलता यह करोवार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
रविवार को भी कुशीनगर में कुछ ऐसा ही हुआ। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहरौना में पुलिस ने छापेमारी की ।अवैध कच्ची शराब के बिक्री व निष्कर्षण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में की गयी इस छापेमारी के दौरान अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौहरौना मे पुलिस ने दबिश देकर जहां अवैध शराब के प्रयोग में लाये जा रहे 10 कुन्तल लहन व दस भठ्ठिया नष्ट कर दिया। वही पाचं कारोबारियो को गिरफ़्तार करते हुए उनके कब्जे से 250 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

जानकारी के अनुसार रविवार को कुशीनगर के  अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहरौना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या मय हमाराही सजनू यादव, सुधीर कुमार, संजय कुमार, रूवी यादव, ने अवैध कच्ची शराब के अड्डो पर छापामारी कर जहां दस कुन्तल लहन को नष्ट किया वही दस भठ्ठियो को भी तोड़ दिया तथा इस अवैध कारोबार मे संलिप्त व शराब बेच रहे प्रकाश पुत्र रामबली, सुरेश पुत्र चौथी, भुअनी पत्नी, रामविलास व सुमित्रा पत्नी स्व0 हीरा निवासी सोहरौना एवं मनरेश पुत्र सुखारी निवासी पकड़ी के कब्जे से 250 लीटर कच्ची शराब व नौ सौ रूपये नगद बरामद करते हुये जेल भेज दिया।

कुशीनगर में पचीस हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार


हरिगोविंद/शम्भू मिश्रा 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने पचीस हजार के शातिर ईनामी अपराधी को गिरफ्तार
करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। 
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में  रामकोला थाने की पुलिस रविवार को सघन वाहन चेकिंग में जुटी थी की मुखबिर से सूचना मिली की सन्तराज पुत्र स्व0 रामसुभग यादव सा0 बलुचहाँ थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, जो एक ट्रैक्टर की लूट व हत्या में मुख्य आरोपी है, रामकोला स्टेशन पर मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर हरकत में आयी रामकोला थाने कि  पुलिस ने रामकोला रलवे स्टेशन पहुँचकर मुखबिर के निशान देही पर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

उक्त अभियुक्त स्थानीय थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 215/18 की धारा 302/394 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 345/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट मे वाछित है, तथा उपरोक्त के विरूध कुशीनगर पुलिस द्वारा 25000 रू का ईनाम घोषित है।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

नाबालिक से बलात्कार के प्रयास के मामले में सात साल की सश्रम कैद

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल पूर्व एक नाबालिग से बलात्कार के प्रयास करने में मामले में आरोपी अभियुक्त को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शिव शंकर प्रसाद की अदालत ने सात साल की सश्रम कारावास की सजा के साथ 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ऐनुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक कप्तानगंज थाने के एक गांव की एक महिला ने पिछले 5 जून 2014 को कप्तानगंज थाने में तहरीर सौंप गांव के एक व्यक्ति पर नाबालिग नतीनी को बहला फुसलाकर घर ले जाने और उसके साथ बंद कमरे में दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। जिसमें बताया था कि नतीनी के रोने की आवाज सुनकर उसके पास दूसरी नतीनी के पहुंचने पर उक्त व्यक्ति ने दोनों को धमकाते हुए भगा दिया।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले की सुनाई के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शिवशंकर प्रसाद ने पांच गवाहों का बयान सुना। उन्होंने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रेप का प्रयास करने के आरोप में सात साल की सश्रम कारावास और 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाते हुए अर्थदंड जमा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अर्थदंड के 50 प्रतिशत धनराशि पीड़िता को प्रदान करने का निर्देश देते हुए पेशी पर आए आरोपी को जेल भेज दिया।

हाईटेशन तार की चपेट में आने से राजगीर मिस्त्री की मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाईटेशन तार की चपेट में आने से बुधवार को एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गयी। यह मिस्त्री छत पर लिन्टर लगा रहा था कि छत के उपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आया गया। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना खड्डा कस्बे के सिविल लाइन मोहल्ले की है। जहां एक व्यक्ति के निर्माणाधीन घर के छत का लिंटर लग रहा था। इसी दौरान उपर से गुजरी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक मिस्त्री ओम प्रकाश महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का निवासी बताया जा रहा है।  जो राजगीर मिस्त्री का कार्य कर रहा था। 

बुधवार को इस दौरान मकान के उपर से गुजरी हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया। बिजली का झटका लगने से मिस्त्री मकान से नीचे जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा पहुंचाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चार बच्चों के पिता की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में एसओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि परिजन मिस्त्री के शव घर ले गये है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

रविवार, 16 दिसंबर 2018

आपसी सौहार्द का प्रतीक है शाह बूढ़नपीर बाबा का मजार, एक माह चलने वाला मेला शुरू

हरिगोविन्द / शम्भू मिश्रा 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो।
पडरौना, कुशीनगर। एक तरफ जहां देश में हिंदू और मुस्लिम समुदाय को लेकर अनेक तीखी टिप्पणियां हो रही हैं वहीं कुशीनगर में एक ऐसी जगह है जो दोनों समुदाय की एकता का प्रतीक माना जाता है। पडरौना तहसील के शाहपुर जंगल में स्थित शाह बूढ़नपीर बाबा के मजार पर हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के लोग आते हैं और मन्नतें मांगते हैं।
लोगों की मान्यता है कि इस मजार पर पाक दिल से जो मन्नत मांगी जाती है वह बूढ़न शाहपीर बाबा अवश्य पूरी करते हैं। इस मजार पर यूपी के विभिन्न जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार से भी भारी संख्या में जायरीन आते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं। इस मजार पर हर साल लगने वाला सालाना उर्स शुरू हो गया, उर्स शुरू होने के साथ ही एक माह तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया।

पडरौना नगर से लगभग दस किमी दूरी पर  शाहपुर के घने जंगल में स्थित इस मजार के बारे में मान्यता है कि शाह बूढ़नपीर बाबा सऊदी अरब के रहने वाले थे, वह सिद्धि पाने के बाद उन्होंने एकांत खोजना शुरू किया, खोजते वे इस जंगल में पहुंच गए जहां उन्होने अपना ठिकाना बना लिया। इसके बाद उन्होंने यहां लोगों पर उपकार करना शुरू कर दिया।
बाबा ने यहां एक झोपड़ी डालकर रहना शुरू तो कर दिया लेकिन यहां पानी नहीं था जिसके बाद उन्होने अल्लाह से पानी मांगा जिसके बाद नदी घूमकर झोपड़ी के पास से बहने लगी।शाह बूढ़नपीर बाबा के पास मुसलमान और हिंदू दोनों धर्मो के लोग आते थे। इस मजार पर बूढ़नपीर बाबा के साथ एक ब्राम्हण, यादव और एक माली की भी मजार है जिस पर लोग चादरपोशी करते हैं। इस मजार पर आने वाले लोग अपनी मन्नत के रूप में नीम के पेड़ से कपड़ा बांधते हैं और मन्नत पूरी होने के बाद उस कपड़े को खोलते हैं।इस मजार पर आने वाले लोगों का कहना है कि यहां हर जरूरतमंद की मुराद पूरी होती है।

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

समाधान दिवस में पहुंचे डीएम, फिर भी नही हुआ एक भी समस्या का निस्तारण


शम्भू मिश्र
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली परिसर में दिसम्बर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के मौके पर राजस्व विभाग के ही कुल  11 मामले सामने आये , लेकिन जिलाधिकारी की उपस्थिति के बावजूद भी एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।फरियदियो को आश थी कि जिलाधिकारी की उपस्थिति में तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण हो जायेगा। 
इस दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने त्वरित समस्याओं के निस्तारण के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया। डीएम ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अगर किसी प्रकार की लापरवाही  की जाती है तो उसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, साथ ही उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस सिलसिले में कोतवाल विजय राज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल फरियादियों द्वारा  निर्धारित अवधि मे राजस्व विभाग से संबंधित मामले प्रस्तुत किए । इस दौरान पुलिस का एक भी मामला नहीं आया । 

जिलाधिकारी भी समय से पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुनें और कई गांव के राजस्व से संबंधित समस्याओं को लेकर टीम गठित कर उसे निस्तारण करने का आदेश दिया। इस मौके पर तहसीलदार संजय कुमार राय , कानूनगो वेंकटेश्वर मिश्र,लेखपाल ब्रह्ममा प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता ,प्रदुम्न राव ,योगेंद्र गुप्ता ,मीनू सिंह, कृष्ण प्रसाद, उप निरीक्षकों में चंद्रशेखर सिंह, यशवंत कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, त्रिलोत्मा त्रिपाठी ,संजू वर्मा के अलावे तमाम गणमान्य लोगों सहित फरियादी  मौजूद रहे।

कुशीनगर में शक्ति परी योजना ध्वस्त


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं को शक्ति परी बनाने के लिए शुरू की गई योजना कुशीनगर में ध्वस्त होती दिख रही है। वर्ष 2016 में शुरू की गई इस योजना के जरिए शक्ति परी को वुमन पावर हेल्पलाइन 1090 से जोड़कर सहयोगी छात्राओं और पीड़ित महिलाओं की मदद करनी थी। इन्हें विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा भी मिलना था ।

ज्ञात हो कि महिलाओं और बालिकाओं को अक्सर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। जिस पर लगाम लगाने के लिए उद्देश्य से शासन ने वर्ष 2016 में शक्ति परी योजना की शुरुआत की थी । इस योजना के तहत माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर की छात्राओं को शक्ति परी बनाया जाना था । इसके लिए 1090 के कंट्रोल रूम से आवेदन पत्र भी हर साल भेजे जाते हैं । इसके साथ ही चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण देना था। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यशाला में भी आयोजित की जानी थी । किंतु इसे लेकर न तो माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई गतिविधि दिखती है और ना ही पुलिस विभाग की ओर से कोई विशेष गतिविधि अपनाई गई । यहां तक कि बहुत से लोगों को इस योजना के बारे में पता तक नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शक्ति परियोजना माध्यमिक स्कूलों की कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य छात्राओं को जागरुक कर खुद व्यथा पीड़ितों की मदद के योग्य बनाना है उन्हें वुमन पावर हेल्पलाइन से जुड़कर काम करना है। 

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

UP TET result 2018: उच्च प्राथमिक का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी, upbasiceduboard.gov.in पर करें चेक

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2018 के उच्च प्राथमिक स्तर (UPTET 2018 Upper Primary Level Result 2018) के नतीजे वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख व डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीटेट उच्च प्राइमरी लेवल के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए थे, लेकिन वेबसाइट पर इन्हें एक दिन बाद जारी किया गया है।
UP TET result 2018: यूपीटीईटी उच्च प्राथमिक के नतीजे जारी, upbasiceduboard.gov.in पर देखें।
18 नवंबर को दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित 5,69,515 अभ्यर्थियों में से 1,88,646 (33.12 प्रतिशत) अभ्यर्थी पास हुए हैं, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शासनादेश के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के साथ 8 दिसंबर तक घोषित होना था। लेकिन 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की जल्दबाजी के कारण प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम 4 दिसंबर की देर रात घोषित कर दिया गया था। इसके चलते उच्च प्राथमिक स्तर के परिणाम को टालना पड़ा था। प्राथमिक स्तर की टीईटी में भी 33 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए थे।

गाँव के विद्यालय की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


शम्भू मिश्रा 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के पडरौना विकासखंड अंतर्गत ग्राम रतनवा के टोला मछरहां में स्थित प्राथमिक विद्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से गुरेज कर रहें है। चारों तरफ गंदगी का अम्बार फैला हुआ है। इस संबंध में उक्त ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कार्यवाही की माँग की है साथ ही आगाह किया है कि अगर समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।
उन्होँने कहा कि प्राथमिक विद्यालय परिसर में लंबे समय से शौचालय की व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना  करना पड़ रहा है । वहीं सफाई कर्मी के नहीं आने के कारण परिसर के अगल बगल कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है। विद्यालय में सफाई नहीं होने के कारण सर्प व कीड़े मकोड़े आए दिन विद्यालय में देखे जाते हैं। जिससे बच्चे दहशत के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर है ।विद्यालय में बना फर्श पूरी तरह से टूट चुका है। वहीं डेंटिंग पेंटिंग के लिए आए धन का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। 
शिकायत कर्ताओ ने पत्रक मे दर्शाया है कि विद्यालय में छात्रों की संख्या लगभग 15 है लेकिन कागज में ज्यादा बच्चों की संख्या दर्शाई गई है। जबकि उक्त विद्यालय में 3 शिक्षक तैनात है । ज्ञापन दाताओं ने आगे यह भी जिक्र किया है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

बुधवार, 12 दिसंबर 2018

कैश वैन से लूट के मामले में कुशीनगर पुलिस को तीन दिन बाद भी नही मिली सफलता





शम्भू मिश्रा 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विगत दिनो हुए  1.73 करोड़ रूपये की कैश बैन से लूट के मामले में कुशीनगर पुलिस को अभी तक कोई विशेष सफलता नहीं मिली है हालांकि कुशीनगर पुलिस ने सम्बंधित कम्पनी के कर्मचारियों सहित अन्य के कॉल डिटेल की जांच कर रही है। 

इसके साथ ही पुलिस ने संदेह के आधार पर  चालक और कैशियर के अलावा गोरखपुर में उतरे गार्ड और एक अन्य कर्मचारी के भी मोबाइल काल डिटेल तथा टावर लोकेशन की जाँच करना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही घटना के समय घटनास्थल के आसपास काम कर रहे मोबाइल फोन का भी काल डिटेल निकलवाया निकाला जा रहा है। 


ज्ञात हो कि कुशीनगर की उक्त घटना विगत 10 दिसम्बर को हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र में घटी थी। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लूट के खुलाशे के लिए तीन दिन बाद भी कोई विशेष साक्ष्य नहीं मिल सका है।

पुलिस ने मामले के तह तक जाने के लिए  सभी संदिग्धो के काल डिटेल और टावर लोकेशन  का पता लगना शुरु कर दिया। रिपोर्ट आने के बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। वहीं  पुलिस जिन फर्मों से कैश कर्मचारियों ने  रूपये वसूले थे, उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की तैयारी चल रही है। खासकर उन कर्मचारियों से जिनको कैश वैन से रुपये ले जाए जाने के बारे में पता था। उनके भी मोबाइल फोन की काल डिटेल निकलवाई जा रही है। मोबाइल फोन का काल डिटेल और टावर लोकेशन निकलवा कर विश्लेषण किया जा रहा है। चालक और कैशियर के बताए घटनाक्रम में कई बातों पर संदेह है, उसकी भी तस्दीक कराई जा रही है। कुशीनगर जनपद में अबतक की हुई सबसे बड़ी इस लूट कांड पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

कुशीनगर पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का किया खुलाशा


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कि कुशीनगर पुलिस ने कुख्यात अन्तरप्रान्तीय वाहन चोरों के एक गिरोह का खुलाशा किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 04 अदद मोटर साईकिलो को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष पटहेरवा मय हमराहीगण के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 2 कुख्यात अन्तरप्रान्तीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुछ-ताछ मे एक का नाम  पवन पाण्डेय उर्फ अविनाश पाण्डेय पुत्र उपेन्द्र साकिन रूद्रपुर थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, तथा दुसरे का नाम  इन्द्रजीत गौड पुत्र रामेश्वर गौड साकिन भूपतपुर थाना खामपार जनपद देवरिया ज्ञात हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है।

वही अभियुक्त पवन पाण्डेय़ उर्फ अविनाश के पास से एक अदद कट्टा व एक कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। जिसके संम्बन्ध में पृथक से अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता से मिली  जानकारी के मुताबिक बरामद हुई मोटर साइकिलों में से एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर युपी  53 ए 6295 थाना पटहेरवा क्षेत्र से चोरी गयी थी। वही तीन अन्य में हीरो होण्डा युपी  52 एन 4666, हीरो पैशन युपी  32 जी क्यू  0289 व 
 हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटर साइकिल के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 399/18 धारा 41/411, 413, 419, 420, 467, 468, 471, भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 400/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दिया है।
कुमार अजय त्रिपाठी 

रविवार, 4 नवंबर 2018

कुशीनगर में पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की  कुशीनगर पुलिस ने पचास हजार के  इनामी शातिर लुटेरे नीतीश सिंह को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर मय कारतूस व  2.370 किग्रा. चरस बरामद किया गया।  

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रविवार को प्रातः6.00 बजे कसया थाना क्षेत्र के देवरिया रोड रामाभार तिराहे के पास से पचास हजार के इनामी कुख्यात लुटेरे नीतिश कुमार सिंह को एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड ईकाई गोरखपुर व कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर मय कारतूस व  2.370 किग्रा. चरस बरामद किया गया। 
उक्त आशय जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया की अभियुक्त नितिश कुमार सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह साकिन रामपुर बंगरा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के ऊपर देवरिया पुलिस द्वारा रु0 50,000 तथा कुशीनगर द्वारा रु0 15000 का इनाम घोषित है। 

अभियुक्त नीतिश द्वारा जनपद देवरिया में दिनांक 18.08.2018 को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में आरक्षी पर जानलेवा हमला किया गया था इसके अतिरिक्त जनपद देवरिया, जनपद कुशीनगर व जनपद गोपालगंज (बिहार)  में लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने उक्त अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शूरू कर दिया है ।


कुमार अजय त्रिपाठी

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

कुशीनगर मे यातायात माह का शुभारंभ, एसपी ने दी नियमो की जानकारी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने गुरुवार को यातायात माह का जनपद में शुभारंभ कर दिया। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने  छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यातायात के नियमों की दी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा नवम्बर माह में मनाये जाने वाले यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए पुलिस कार्यालय कुशीनगर से प्रमथ दिन छात्र व छात्राओ की रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया ।
झण्डी दिखाते एसपी कुशीनगर
इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा लोगो को यातायात जागरुकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु पुरे माह में विशेष अभियान चलाने एवं प्रत्येक थानों एवं यातायात पुलिस को दिनांक 01नवम्बर 2018 से 30नवम्बर 2018 तक माह के प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें यातायात एवं नागरिक पुलिस कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण एवं चेकिंग के समय की जाने वाली एथोचित कार्यवाही की ब्रिफिंग, स्कूल, कालेज के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित किये जाने, होमगार्ड कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण, नगर क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग लगवाने, पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार / पम्पलेट वितरण / कस्बो में पैदल गश्त एवं दुकानों को यातायात के प्रति जागरुक करने, ट्रैक्टर मालिको / चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरुक करने, हाईवे के आसपास के निवासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारें जानकारी देने, आंटो रिक्शा / ई0रिक्शा व रिक्शा चालको को एकत्रित करके यातायात नियमों की जानकारी देने, यातायात पुलिस व सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग करने, वाहन चालको के बी0पी0/ कान/ आईसाइड का कैम्प लगाकर चेकिंग करने व यातायात नियमों की जानकारी देने, दो पहिया वाहन चलकों को हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों की जानकारी सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करने, प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग करने के साथ ही विद्यालयों में क्विज / पेन्टिगं / निबन्ध प्रतियोगिताओं के आयोजन करने व पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न कार्यक्रमों को निश्चित रुप से आयोजित करने के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया।

कुमार अजय त्रिपाठी

कुशीनगर में डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा गुरुवार से उप्लब्ध


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेशनल हेल्थ मिशन
के तहत वित्त पोषित डी0सी0डी0सीoकिडनी केयर द्वारा संचालित डायलिसिस की सुविधा उप्लब्ध हो गयी है। गुरुवार को विंग का उदघाटन डा0अनिल कुमार सिंह जिलाधिकारी  कुशीनगर द्वारा किया गया। 
जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिचरण सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बजरंगी पाण्डेय एवं डायलिसिस सेन्टर के नोडल अधिकारी डाO राजेश कुमार के देख-रेख में कुशीनगर में पहली वार छावनी के मरीज इमरान सिद्दीकी (छावनी पडरौना) का हीमोडायलिसिस सुचारू रूप से शुरू किया गया।

कुशीनगर में यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। इसके लिए कुशीनगर  में दस डायलिसिस मशीन को स्थापित किया गया है, जो एक दिन में 25-30 का डायलिसिस कर सकेंगी।

 डायलिसिस क्या है? - जब गुर्दे उचित तरीके से कार्य करने में सक्षम नहीं रहते तो ऐसी प्रक्रिया जिसमें मानव शरीर से जहरीले अपशिष्ट और अत्यधिक द्रव को निकाला जाता है, उसे डायलिसिस कहा जाता है। डायलिसिस गुर्दे का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करता है, जो शरीर का सारा कचरा बाहर करता है। इसलिए इस प्रक्रिया को गुर्दे की प्रतिस्थापन चिकित्सा के रूप में भी जाना जाता है।
जब गुर्दे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते है और फेल्यर हो जाते है तो डायलिसिस एक मुख्य विकल्प होता है। गुर्दे के क्रोनिक फेल्यर(सी आर एफ) और अंतः-स्तरीय गुर्दे के फेल्यर में गुर्दे के ठीक होने की कोई संभावना नहीं होती और डायलिसिस ही एक मात्र उपचार होता है। इसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प होता है जो काफी महंगा होता है।

इस अवसर पर डी0सी0डी0सीoकिडनी केयर के प्रोजेक्ट मैनेजर एमOखान मैनेजर आशा (7652038585) सीनियर
डायलिसिस टेकनिशियन कैंप अली विजय कुमार सिंह एवं अजय गीरी भी उपस्थित थे। डी0सी0डी0सीoकिडनी केयर यूनिट का सम्पर्क नम्बर-(7004514047, 9654565309)कुशीनगर  के लोगों के लिए डायलिसिस की सेवा गुरुवार  से शुरू हो गयी है, जरूरतमंद रोगी इसका पूरा लाभ उठायें

कुमार अजय त्रिपाठी

चोरी की दो मोटर साईकिल के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

पुलिस प्रवक्ता कुशीनगर के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक (उत्तरी)गौरव बंसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार नायक के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को खड्डा थाने की पुलिस टीम द्वारा मदन पुर मंन्दिर के पास से एक अभियुक्त संजय कन्नौजिया पुत्र  सुक्खू कन्नौजिया साकिन परसामहन्थ थाना फरिन्दा जिला महराजगंज उ0प्र0 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साईकिल क्रमश: युपी 53 ए 1443  ग्लैमर काले रंग की व हीरो  स्प्लेनडर   मोटरसाइकिल नं0 युपी 56 पी 3995 काले रंग व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। 

अभियुक्त द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वाहन हीरो होंडा ग्लेम्मर यूपी 53 ए 1443 जनपद गोरखपुर रेलवे स्टेशन से चोरी की है व दुसरी हीरो एसपीई प्रो यूपी 56 पी 3995 जनपद महराजगंज पनियरा बाजार से चोरी की है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0  273/18 धारा 3/25  अर्म्स ऐक्ट व मु0अ0सं0 274/18 धारा 41/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर  आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही ।

 कुमार अजय त्रिपाठी

डकैती के खुलाशे में लापरवाही को लेकर पत्रकार ने दिया मंत्री को पत्रक

टाईम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक पत्रकार के घर हुई डकैती की घटना का खुलाशा कुशीनगर की तेज तर्रार पुलिस आज तक नही कर सकी। घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं होने से नाराज पीड़ित पत्रकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि प्रतिदिन कुशीनगर में हो रही घटनाओं का खुलाशा कर जिस प्रकार पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के नेतृत्व में कुशीनगर पुलिस ख्याति बटोर रही है ऐसे में एक पत्रकार के घर 25 दिन पूर्व हूई डकैती की घटना के खुलाशा न होने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर ही प्रश्न उठने लगे है।
इस बावत कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के रतनवा गांव निवासी सुनील तिवारी पत्रकार ने काबीना मंत्री को बुधवार को दिए प्रार्थना पत्र में जिक्र करते हुए कहा है। कि उनके घर 6 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट किया तथा परिजनों को घर में बंधक बना दिया था। इस डकैती की घटना में कीमती कपड़े सोने चांदी के कई लाखो के जेवर व लगभग ₹50000 नगद लूट ले गए। इस घटना के संबंध में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर डाग स्क्वायड साइबर सेल,फायरेसिंक टीमों के माध्यम से जांच किया। इस मामले में कई लोगों को उठा कर पूछताछ भी की गई, लेकिन वर्तमान समय में पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

पीड़ित पत्रकार ने बताया है कि इस घटना के खुलासा नहीं होने से ग्रामवासी सहित परिजन भय की साया में जीने को मजबूर है। उन्होंने मंत्री से मांग किया है कि अगर इस घटना का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से मिलकर घटना को अवगत कराएंगे घटना का खुलासा होने में जितना ही विलंब हो रहा है । परिजन काफी दहशत जदा दिखाई दे रहे हैं। जिस पर मंत्री द्वारा पूरी तरह से आश्वस्त किया कि जल्दी इस मामले में अधिकारियों से बात करते हैं और इस घटना का खुलासा निश्चित रूप से होगा।

कुमार अजय त्रिपाठी 

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में दो हजार लीटर स्प्रिट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने तीन अन्तरप्रान्तीय शराब तस्करो को गिरफ्तार करते हुए 10 ड्रमों में रखे कुल 2000 ली0 अपमिश्रित स्प्रिट शराब बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इंदरपुर रेलवेक्रासिंग कस्बा कप्तानगंज के पास से एक अदद ट्रक सं0 यूपी 56 टी 0167 में 200-200 ली0 के 10 ड्रमों में कुल 2000 ली0 अपमिश्रित स्प्रीट शराब के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तो ने पुछताछ मे अपना नाम विशाल कुमार पुत्र बड़का छबलो सा0 इन्दिरानगर वार्ड नं0 10 थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज, अमर यादव पुत्र बहादुर यादव साकिन लक्ष्मीपुर भरथाखाड़ थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर व विजय कुशवाहा पुत्र शिवलाल कुशवाहा  साकिन तमकुहा थाना धनहा जनपद पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता बेलवा जंगल चौरिया थाना कोतवाली पड़रौना, जनपद कुशीनगर बताये तथा पुछताछ में यह भी बताये कि हम लोग गीडा क्षेत्र जनपद गोरखपुर से अपमिश्रित स्प्रीट शराब का परिवहन कर बिहार बेचने हेतु ले जाते है तथा उससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 419/18 के धारा 60,63 आबकारी एक्ट व 272 भादवि में तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक  कार्यवाही शुरु कर दिया है।

कुमार अजय  त्रिपाठी

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में एसडीएम से दुव्र्यवहार, एक दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में एक गांव करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञातब्य हो कि तीन दिन पूर्व उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार तरयासुजान थाना क्षेत्र के घघवा जगदीश में दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि संबंधी विवाद का निस्तारण करने गये थे। आरोप है कि मौके पर पहुंचे एसडीएम से एक पक्ष के कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार कर दिया। घटना से नाराज एसडीएम ने मामले की जानकारी एसओ तरयासुजान को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार होने का मामला संज्ञान मे आते ही मुकामी पुलिस ने आनन फानन में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। जबकि कुछ आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर रहे।
वही दुसरी तरफ उप जिलाधिकारी ने पुलिस हिरासत में आये आरोपियों की जामानत मुचलका नामंजूर करते हुए उन्हें देवरिया जेल भेज दिया। मुकामी पुलिस की कार्यवाई से असन्तुष्ठ उपजिलाधिकारी ने मामले को भयावह बताते हुए अपने साथ गये अर्दली से तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर दिलाकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इस पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गोलबन्द होकर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।
कुमार अजय त्रिपाठी

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

साइबर सेल की टीम ने कई घन्टों की पड़ताल , बीस दिन बाद भी नही खुला राज

  • पत्रकार के  घर हुई डकैती का मामला 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर में दो सप्ताह पूर्व एक पत्रकार के घर हुई डकैती के मामले में गुरुवार को साइबर क्राइम सेल की टीम ने पत्रकार के घर पहुंचकर कई घटों तक बदमाशों के मोबाईल नम्बर व अनेक विन्दुओं पर छानबीन की। 

टीम ने जहां सूटकेश व  बॉक्स बरामद हुआ था वहां पहुंच लोकेशन लेने के बाद सघन जांच पड़ताल की और इसकी रिपोर्ट सौंप दी है। वही घटना के दूसरे दिन पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने दो दिनों तक  छानबीन किया और जांच रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारी को भेज दी।

बावजूद इसके सवाल यह उठता है कि पुलिस की इतनी मुस्तैदी के बाद भी  घटना के बीस दिन बीत जाने पर भी पुलिस इस डकैती की घटना का पर्दाफाश नही कर सकी हैं। घटना का खुलासा होने में जितना ही विलंब हो रहा है उतने ही परिजन हताश है कि लग रहा है पुलिस खुलाशा  नही कर पायेगी।http://timesofkushinagarlive.blogspot.com/2018/10/blog-post_36 ,पत्रकार के  घर हुई डकैती का मामला  से जुड़ी खबर के लिए लिंक खोले html://timesofkushinagarlive.blogspot.com/2018/10/blog-post_36.html

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के रतनवा गाँव निवासी सुनील तिवारी पत्रकार के घर विगत 6 अक्टूबर की रात सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोलकर  लूटपाट किया, घटना के 19 वें दिन पुलिस के साथ पहुंची दो सदस्यीय टीम पहले पत्रकार के घर पहुंच परिजनों से पुछताछ किया उसके पश्चात बदमाशों का मशीनरियां से लोकेशन लेने के बाद जहाँ बदमाशों ने सूटकेस व बाक्स तोड़े थे वहां पहुच घटों तक जांच पड़ताल की ।फिर अपनी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारी को सौंप दी है। 
जाँच करती साईबर क्राईम सेल की टीम 
बताते चले कि घटना की रात पत्रकार पडरौना से घर पहुंचे और भोजन करने के उपरांत वह परिजनों सहित अपने कमरे में सोने चले गए ,उनकी माता दूसरे कमरे में सोई हुई थी रात लगभग 1 बजे खटर पटर की आवाज सुन पत्रकार के मां की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाना चालू कर दिया  था, शोर सून जब पत्रकार ने अपने बिस्तर से उठ कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह बाहर से बंद था शोर सुन पहुंचे लोगों ने बाहर से दरवाजा को खोल कर उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर कीमती कपड़े पचास हजार नकदी व जेवरात सोने चांदी का लूट ले गए थे ,वही कागजात से भरा वाक्स उठा ले गये,और एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ गये। जिसमें एक मुकदमे संबंधित कागजात थे लेकिन कागजात से भरी पेटी घटना के तीसरे दिन पत्रकार के घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सरेह में फेका पायी गयी । घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस 2 दिनों तक लगातार बदमाशों का पता सुराग लगाने के लिए गहन पड़ताल की । पुलिस इस मामले में कई लोगों को उठा कर पूछताछ भी कर रही है, पूरा परिवार सदमे में है, पुलिस प्रशासन ने पीड़ित पत्रकार के घर दो कांस्टेबलों की सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी भी लगा रखी है लेकिन अब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है। जैसे मालुम पड़ रहा है कि कार्यवाही कागजों में सिमट कर रह गयी है। इस घटना का खुलासा अबतक नहीं होने से परिजन दहशत जदा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल विजय राज सिंह ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है जल्द ही घटना  का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

कुमार अजय त्रिपाठी

करंट की चपेट आने से एक की मौत, तीन झुलसे


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित एक गाव में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मृत व्यक्ति के परिवार की ही तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं। झुलसी महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।

कशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल चौरिया गांव के भरपटिया टोला की है ।  जहाँ बहादुर के घर में सौभाग्य योजना के तहत लिए कनेक्शऩ में हाईवोल्टेज करंट आ गया। इससे तेज आवाज में जल रहे वल्ब फूटने लगे। बहादुर स्विच आफ करने गया तो करंट की चपेट में आ गया। बहादुर को बचाने गयी उसकी पत्नी सोनी देवी भी करंट की चपेट में आकर झुलस गयी।

दोनों को बचाने पहुंची परिवार की दो अन्य महिलाएं झुमकी देवी और सावित्री देवी भी करंट की चपेट में आकर झुलस गयीं।

इसकी जानकारी मिलते  ही गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता उसके पहले ही बहादुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की मदद से झुलसी महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कुमार अजय त्रिपाठी

कुशीनगर के सभी थानों में होंगे दो-दो चार पहिया वाहन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनग । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रात्रिकालीन गश्त और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के साथ ही घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के लिए अब थाने में चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। 
इसके बाद कुशीनगर जिले के सभी थानों में दो-दो चार पहिया उपलब्ध होंगे। हालांकि चार बड़े थानों पर पहले से ही यह सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही पुराने हो चुके वाहनों की जल्द ही नीलामी भी की जाएगी। 
जिले के 18 थानों (इसमें महिला थाना भी शामिल है) पर थानेदारों को चलने के लिए तीन वर्ष पहले बोलेरो गाड़ी की व्यवस्था कराई गयी थी। अधिकांश थानों से जीप को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि कई जगहों पर विवाद होने के बाद पर्याप्त संख्या में फोर्स तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाती थी। थानेदार के वीआईपी ड्यूटी में होने से थाने का काम प्रभावित हो रहा था। वाहन की कमी से जूझ रहे थानों की समस्या दूर करने के लिए शासन ने सभी थानों पर दो-दो वाहन रखने का आदेश दिया है।

इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में एयर कंडीशनर दस टाटा सूमो वाहन उपलब्ध कराया गया है, जो बीते रविवार की शाम पुलिस लाइन पहुंच गए। नई गाड़ियों से थानेदार चलेंगे। थाने की पुरानी गाड़ी से सेकेंड अफसर गश्त करेंगे। जल्द ही इन वाहनों को थाने को सुपुर्द कर दिया जायेगा।

कुमार अजय त्रिपाठी 

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में पिस्टल की नोक पर दिन दहाड़े एक लाख की लूट


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिस्टल की नोक पर तीन बदमाश एक टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी की पत्नी से दिन दहाड़े करीब एक लाख रुपये लुट कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है। मौके पर पहुंचे एएसपी ने भी घटना की जानकारी ली।

कुशीनगर की यह घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र की है। जहाँ विशुनपुरा गांव निवासी अजय प्रताप सिंह कप्तानगंज के मिशन रोड पर टूर एंड ट्रैवल्स की दुकान संचालित करते हैं। इस दुकान पर अक्सर  उनकी पत्नी प्रमिला सिंह तथा सहयोगी राधा कृष्णा गुप्ता बैठते हैं। प्रमिला सिंह द्वारा सौंपे गए तहरीर के मुताबिक मंगलवार को दोनों लोग दुकान का संचालन कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात लोग दुकान के बाहर रुके।

इसमें से दो लोग दुकान में अंदर गए तथा आधार व एटीएम से रुपया निकालने की बात पूछने लगे। पूछते पूछते उसमें से एक आदमी काउंटर के अंदर चला गया और फिर प्रमिला सिंह को पिस्टल सटाकर दराज खोलने को कहा। इससे घबराकर प्रमिला द्वारा दराज खोलते ही उसमें से रखा करीब एक लाख 55 हजार रुपए में से बदमाश 99 हजार जल्दी जल्दी समेट कर दुकान से बाहर निकला और बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ करते हुए अपराधियों के धर पकड़ का प्रयास शुरु कर दिया है। एएसपी हरी गोविंद मिश्रा तथा सीओ ओमपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

कुमार अजय त्रिपाठी

रविवार, 21 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में पत्रकार के घर डकैती, दहशत में है परिवार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो,
कुशीनगर। पत्रकारों की हमदर्द बनने वाली भाजपा सरकार में पत्रकारो के घर डकैती, उत्पीड़न अब आम बात हो गयी है।एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की है। जहा पडरौना कोतवाली ग्राम रतनवा निवासी एक पत्रकार के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा भीषण डकैती के मामले में घटना के 16दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका है ।

इस मामले में स्क्वायड डाग टीम सहित फॉरेंसिक टीम ने 2 दिनों तक सघन जांच पड़ताल कर पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुटी है।इस मामले में पुलिस  कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है ,लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। जिससे साबित होता है कि पुलिसिया कार्रवाई में जरूर कोताही बरती जा रही है। परिजनों की सुरक्षा के लिए उनके घर पुलिस की तैनाती तो कर दी गई है लेकिन इस घटना का खुलासा नहीं होने से परिजन दहशत जदा है।
ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी सुनील तिवारी पत्रकार गत 6 अक्टूबर की रात पडरौना से घर पहुंचे और भोजन करने के उपरांत वह परिजनों सहित अपने कमरे में सोने चले गए ,इनकी माता दूसरे कमरे में सोई हुई थी, कि रात लगभग 1 बजे खटर पटर की आवाज सुन पत्रकार की मां की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाना चालू कर दिया  था, शोर सून जब पत्रकार अपने बिस्तर से उठ कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह बाहर से बंद था शोर सुन पहुंचे लोगों ने बाहर से दरवाजा को खोल कर उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर कीमती कपड़े पचास हजार नकदी व जेवरात सोने चांदी का लूट ले गए थे ,वही कागजात से भरा वाक्स उठा ले गये, जिसमें एक मुकदमे संबंधित कागजात थे लेकिन कागजात से भरी पेटी घटना के तीसरे दिन पत्रकार के घर से डेढ़ किलोमीटर की लगभग दूरी पर सरेह में फेका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस छानबीन शुरू कर दिया डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस 2 दिनों तक लगातार बदमाशों का पता सुराग लगाने के लिए गहन छानबीन किया ।इस मामले में कई लोगों को उठा कर पूछताछ भी कर रही है ,पूरा परिवार सदमे में है ,पुलिस प्रशासन ने पीड़ित पत्रकार के घर दो कांस्टेबलों की सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी भी लगा रखा है लेकिन अब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है।कार्यवाही कागजों में सिमट कर रह गयी है।इस घटना का खुलासा होने में जितना ही बिलम्ब हो रहा है परिजन बेहाल होते जा रहें है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल विजय राज सिंह ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।पत्रकार के घर हुई डकैती के घटना के 15 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली पडरौना कोतवाली ग्राम रतनवा निवासी एक पत्रकार के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा भीषण डकैती के मामले में घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका है ।इस मामले में स्क्वायड डाग टीम सहित फॉरेंसिक टीम ने 2 दिनों तक सघन जांच पड़ताल कर पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गई।लेकिन मामले में पुलिस  कई लोगों को उठाकर पूछताछ तो कर रही है ,लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। जिससे साबित होता है कि पुलिसिया कार्रवाई में जरूर कोताही बरती जा रही है। हालाकि कुशीनगर की यह पहली घटना है लेकिन पत्रकारों का उत्पीड़न जारी है। इसको लेकर पत्रकारो में काफी आक्रोश है। पत्रकार विकास मंच के अध्यक्ष एवं संयोजक भानु प्रताप तिवारी ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर खुलाशा नही होता है तो मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक  से मिलेगा।

कुमार अजय  त्रिपाठी