सोमवार, 31 मार्च 2014

मेटल डिटेक्टरों से लेस होगी भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में सुरक्षा व्यवस्था को  चाक-चैबंद करने में विभाग जूट गया है। इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर महीनों से खराब मेटल डिटेक्टर को हटाकर नए डीएफएमडी लगाने की तैयारी जोरों पर है। 

ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष बोधगया में सिरियल बम ब्लास्ट के बाद कुशीनगर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई थी। मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस बूथ स्थापित करके एक मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया था किंतु कुछ ही दिन बाद मेटल डिटेक्टर सेल के अभाव में बेकार हो गया।

इधर कुछ दिनों बाद से पुलिस ने मुख्य प्रवेश द्वार, रामाभार तथा कुशीनगर तिराहे पर पिकेट स्थापित कर पर्यटकों पर निगरानी शुरू कर दी है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो महिला कांस्टेबिल तथा चार महिला गार्ड तथा मंदिर के अंदर छः महिला गार्ड और दो पिकेट पर चार पुरूष पुलिसकर्मी समेत डेढ़ सेक्शन पीएसी चैबीस घंटे मुस्तैद रहते हैं। उप्र पर्यटन ने नौ पर्यटक पुलिस की ड्यूटी लगाई है जो सूर्योदय से सूर्यास्त तक पर्यटकों की सुरक्षा करते हैं।

चैकी प्रभारी प्रियंबद मिश्र ने बताया कि कुशीनगर के लिए आठ नए मेटल डिटेक्टर और खरीदे जाएंगे। डीआईजी ने इसकी स्वीकृति दे दी है और धन भी आ गया है। उन्होंने बताया कि कुशीनगर में मुख्य मंदिर के अतिरिक्त रामाभार स्तूप में भी मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर अपर मुख्य अधिकारी कों मारने पीटने का आरोप


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। जिला पंचायत कुशीनगर के पूर्व अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप जायसवाल पर जिला पंचायत के लेखाकार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने डीएम से शिकायत की है। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर एसपी ने सीओ खड्डा और पडरौना के कोतवाल को जांच सौंपी है।

जिलाधिकारी कुशीनगर को दिए गये अपने शिकायती पत्र में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कुशीनगर के एन खरवार ने लिखा है कि बृहस्पतिवार को दिन के करीब 2ः30 बजे जिला पंचायत सदस्य अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय परिसर में स्थित उनके आवास पर पहुंचे। आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेरहवें वित्त आयोग की जमा धनराशि को यूनियन बैंक आफ इंडिया से चेक जारी कर सुभाष चैक स्थित पीएनबी की शाखा में हस्तांतरित करने का दबाव देने लगे। मना करने पर हाथ चला दिए। 

उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि इसी कार्य के लिए पूर्व अध्यक्ष और सहयोगियों ने लेखाकार अनिल सिंह की पिटाई कर दी। वह चुनाव संबंधित मीटिंग के बहाने बाहर आ गए लेकिन लेखाकार को बैठाकर अनुचित कार्य करने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत पर डीएम लोकेश एम ने पुलिस अधीक्षक को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को खड्डा के सीओ गोरखनाथ, पडरौना के कोतवाल हरि सिंह ने अपर मुख्य अधिकारी के आवास पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और डॉक्टरी कराने के लिए लेखाकार को अपने साथ ले गए।

इस संबन्ध में पडरौना के कोतवाल हरि सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जबकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल का कहना है कि आरोप निराधार है। 

आग का ताण्डव भी चुनाव में नही दिखा पायेगा असर


घर ही नही अरमान भी अब जलने लगे, एक व्यक्ति की गयी जान

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों।

कुशीनगर । आग का ताण्डव शुरू है, आशियाने जलने लगें है। अफशोस कि इसके बावजूद भी इस पर कोई घ्यान देने वाला नही है। इस बार भी बेसहारे की तरह जलने को मजबूर है। जनता अपनी समस्याओं को चुनाव के समय अपने प्रत्याशियों से अक्सर अवगत कराती है और उससे आश्वासन चाहती है कि उसकी मांगें पूरी हों।

कुशीनगर में आग से राहत के नाम पर संसाधनों का अभाव हमेशा खटकता रहता है। ऐसे में आग की समस्या सबसे विकराल है और रोज तिल-तिल मार रही है।  इधर लोक सभा चुनाव सिर पर है। इसमें मतदाताओं की अहम भुमिका है। मतदान कर मतदाता अपने देश समाज और क्षेत्र की का भविष्य सवारना चाहता है पर हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी कुछ नया होता नही नजर आ रहा है। हां सम्बेदनाए रहेगी पर उनका भी कुछ खासा असर नही दिख रहा है।

वही  जिलाधिकारी लोक सभा चुनाव कों लेकर सभी अनौपचारिकताओं को पूरा कर सकुशल मतदान कराने के सारे प्रयास शुरू कर दियें। बार-बार बैठके कर चुनाव को र्निविघ्नता के साथ पूरा कर लिये जाने के लिए संसाधन जुटाने शुरू हो गये है। 

इधर पछुआ हवाओं के छोके भी आग की एक चिंगारी के साथ गरीबों के अरमानों को धूं-धूं कर जलाने लगे है। हालात ऐसे है कि घर को संजोने व वेटी की शादी के लिए जुटाए गए संसाधन भी आग में खाक होने लगे हैं। हर साल होले वाले इस ताण्डव से कुशीनगर के गरीब अभी उबर नही सके है। खून के आंसू रोना यहां तो गरीबों की नियति बन गई है।

इसके बाद भी चुनावों में यह मुद्दा नही बन पाता। बादों की बुनियाद पर टीकीं पार्टियां और उनके प्रत्याशियों को आग का ताडण्व ओर उससे होने वाली तबाही याद नही आती। और न ही इसके लिए जीतने के बाद कोई कार्यवाही करते है। इस बार आग की तबाही के साथ लोकसभा चुनाव अपने आगोश में है। आने वाले 12 मई को कुशीनगर लोक सभा का चुनाव सम्पन्न होना है। तैयारियां शुरू है वही विगत पन्द्रह दिनों से गर्मी की धमक के साथ ही आग ने तबाही मचाना भी शुरू कर दिया है। हर दिन आग में घरों के साथ अरमान भी जल कर सूपुर्दे खाक हो रहे है। आग से बचाव के मुकम्मल इंतजाम कर दिए गए होते तो, सभी गरीबों को पक्के आवास बनवा दिए गए होते तो ऐसी नौबत ही नहीं आती। विभाग संसाधनों का रोना रोता है तो जन प्रतिनिधि व सत्ता के अहम लोग घडि़याली आंसू रोने के बाद कुशीनगर के गरीबों को आग से सुरक्षित करने की बात सदन तक नही पहुंचापाते है। 

अभी रविवार को ही तेज पछुआ हवा के रूप में आग का कहर बरसता रहा। करीब एक दर्जन स्थानों पर हुई अगलगी की घटना में जहां प्रशासनिक अमला भी बेबस नजर आया। वहीं ग्रामीण भी सब कुछ तबाह होता देखते रहे। इस दौरान कसया क्षेत्र के सपहां टोला लक्ष्मीपुर में रविवार को दोपहर बाद घूरे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग से एक 75 वर्षीय वृद्ध मिश्री जायसवाल की मौत हो गई। वह दोपहर बाद अपनी झोपड़ी में अंदर से दरवाजा बंद कर सो रहे थे। इस घटना में कराड़ों रुपये क्षति का अनुमान है। कई परिवार पूरी तरह से बेखबर हो गए हैं।

ज्ञातब्य हो कि पूर्वाचल के सर्वाधिक पिछड़े जिले कुशीनगर में 1.90 लाख परिवार बीपीएल है जिनके पार छोपडि़यां ही गर्मी के मौसम सूरज की धूप से राहत देती है। एक मात्र पडरौना में स्थापित फायर सर्विस स्टेशन संसाधन विहीन है। भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से 15 वर्ष पुराने संसाधनों के भरोसे गरीबों के आशियाने बचाना मुश्किल हो गया है। गर्मी आते ही यहां के गरीब कमी भी रात में पूरी नींद नही सो पातें। आग से तबाही न मच जाए हर पल गरीब चिंतित रहते।

फायर सीजन 1 मार्च से 31 जुलाई तक माना जाता है। ऐसे में इन गरीबों को घर छोड़ना भी मुश्किल भरा होने लगता है। 14 विकास खंड वाले जिले में सिर्फ पडरौना में फायर स्टेशन स्थापित हैं। वह भी घनी आबादी के बीच, जहां से बाहर होने में घंटों लग जाते हैं। सृजित पदों के सापेक्ष तैनाती भी नहीं है। फायर टैंकर भी जर्जर हालत में हैं। न बैट्री ठीक है न वाहन ठीक है। आग की सूचना के बाद फायर सर्विस की गाड़ी धक्के के बाद चालु होती है और तो और पडरौना फायर स्टेशन पर 75 हजार लीटर के दो फायर टैंकर, 4 पंप हैं। पंप को रखकर घटना स्थल पर पहुंचने के लिए 2 बोलेरो हैं। ट्रालियां भी जर्जर हो चुकी हैं। कांस्टेबल के सृजित 21 पदों में 13, ड्राइवर 3, हेड कांस्टेबल 3 व एक अग्निशमन अधिकारी की तैनाती है। दारोगा के दोनो पद वर्षो से रिक्त पड़े हैं।

इस सम्बन्ध में अग्नि शमन अधिकारी ओम प्रकाश कहते हैं जिले के किसी भी क्षेत्र में आग लगने पर पडरौना नगर में कोतवाली के समीप स्थापित फायर सर्विस के नियंत्रण कक्ष के 101, 05564-242991, 9454418802 नंबर पर 24 घंटे सूचना दी जा सकती है। उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है।

रविवार, 30 मार्च 2014

जरूरतमंदों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त जाँच एवं सलाह !



इंडिया हेल्थ लाईन आरम्भ हुयी 

नयी दिल्ली। भारत में जिस की आवश्यकता थी, ऐसी इंडिया हेल्थ लाईन अब आरम्भ हो गयी है।  गरीब, मध्यमवर्ग  के, जरूरतमंद आम लोग कई बार पास वाले जी पी डॉक्टर को दिखाने के बाद उन के कहने के बावजूद भी विशेषज्ञ (स्पेशलिस्ट ) डॉक्टर को दिखाने जाते ही नहीं क्यों कि भारत की असीम गरीबी ! उन्हें डर लगता है कि आगे जाँच कराने के खर्चे बहुत होंगे और फिर कुछ गम्भीर बीमारी निकली तो उस के उपचारों का बोझ! कई बार केवल अज्ञान और समय का अभाव इन कारणों से भी आम लोग आगे विशेष जाँच कराने जाते नहीं।  इस कारण जो बीमारी शुरू में उपचार मिलते तो ठीक हो जाती वह भी अधिक गम्भीर हो जाती है, खर्चे बढ़ते हैं, प्राण तक जा सकते हैं और हमारे राष्ट्र के बहुमूल्य कार्य के समय का भी व्यय होता है।  

इंडिया हेल्थ  लाईन  का दिल्ली में उदघाटन करते हुए जाने माने कैंसर सर्जन और विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडि़या जी ने कहा, ‘‘इंडिया हेल्थ लाईन’’  अब आम आदमी के लिए ‘‘भारत के आरोग्य की अमृत धारा’’ के रूप में आयी है ! इंडिया हेल्थ लाइन के राष्ट्रीय कॉल सेंटर पर एक कॉल करने से आम लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की अपॉइंटमेंट दी जायेगी, वे मुफ्त सलाह देकर जाँच कराएंगे। इस हेतु इंडिया हेल्थ लाईन से देश भर से हजारों स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं। उस के आगे खून की जाँच /एक्स रे / एम् आर आई /सी टी स्कान आदि मामूली खर्चे में हो इस हेतु हजारो ऐसे स्पेशलिस्ट केंद्र भी जुड़ चुके हैंः हजारों अस्पताल आगे के उपचारों के लिए तैयार हैंः हजारों दवा दुकानें / रुग्णवाहिका / रक्तपेटियां आदि भी इंडिया हेल्थ लाईन से शामिल गए हैं।  अब आम लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मिलने में डरने की नौबत नहीं आएगी, समय पर सलाह मिलने से प्राण, समय और खर्चे भी बचेंगे य भारत का आरोग्य हमारी सभी की जिम्मेदारी है।  बस, इंडिया हेल्थ लाईन के कॉल सेंटर पर एक कॉल कर आगे की सेवायें मिल पायेगी। यह सेवा रोजमर्रा के बुखार , गिरने / कटने से होने वाली रोज की  छोटी जख्में इन के लिए नहींः इस हेतु आस पास के जी पी डॉक्टर्स बेहतर उपचार देते हैंः लेकिन उन्ही डॉक्टरों ने अगर आगे स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को दिखाने के लिए कहा है और दर, खर्चे इस के कारण यह नहीं हो रहा हो, तो इंडिया हेल्थ लाईन का नंबर मिलाइये ! इस सेवा में कैंसर सर्जन , न्यूरो सर्जन , हड्डी के सर्जन , महिलाओं के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, किडनी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स , बॉलरों/मानसिक रोग/ त्वचा रोग आदि सभी और अन्य अनेक विषयों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स जुड़े हैं।  इसीलिए अब ‘स्वस्थ राष्ट्र, सुखमय राष्ट्र’! इंडिया हेल्थ लाईन से आम लोग भी सेवा हेतु जुड़ सकते हैं - आय एच एल आरोग्य सेवक बनकर ! इस के लिए मेडिकल ज्ञान की आवश्यकता नहींः इंडिया हेल्थ लाईन कॉल सेंटर।  रोगी /उन  का परिवार और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स इन के साथ समन्वय कराना होगा और इस हेतु इंडिया हेल्थ लाईन खास प्रशिक्षण भी देगी ! भारत को स्वस्थ बनाना हम सभी का उत्तरदायित्व है।’’

इंडिया हेल्थ लाइन का कॉल सेंटर नंबर: 18602333666

इंडिया हेल्थ लाईन के राष्ट्रीय सलाहकार हैंः डॉ जितेन्द्र पटेल (एम् एस - ऑर्थो और इंडियन मेडिकल असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ), डॉ गिरीश कुमार सिंह (पटना ए आई. आई.एम्.एस -AIIMS के निदेशक ), इंडिया हेल्थ लाईन के राष्ट्रीय अध्यक्षः जाने माने कैंसर सर्जन डॉ प्रवीण तोगडि़याः डाॅ0 तोगडिया के अतिरिक्त मंच पर सम्मानीय अतिथि थेः डाॅ0 नेमिता गुप्ता (एम डी ;च्मकपंजतपबएभ्वकए ठंजतं भ्वेचपजंसद्धएआॅल इंडिया ज्वाईन्ट सेक्रेटरी आई.एम.ए. एक्स प्रेसिडेंट एन.एम.ओ. एवं इंडिया हेल्थ लाईन दिल्ली यूनिट के प्रेसिडेंट)- कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित सभी डाॅक्टर एवं अन्य लोगों का स्वागत प्रवचन करते हुए देश के करोड़ों लोगों को आरोग्य देने वाली यह अभिनव व्यवस्था की जानकारी दी। डाॅ. हरिश गुप्ता एम.एस. जनरल सर्जन एवं आईएमए प्रेसिटेंड-दिल्ली ने समय पर जांच के कारण मरीज को कितनी मदद मिल सकती है उनकी जानकारी देकर यह व्यवस्था की आवश्यकता बताए। डाॅ. अनिल गोयल - (एम.सी.एच और यूरोलाॅजी,इंडियन मेडिकल एसोशिएशन दिल्ली के अध्यक्ष(च्तमेपकमदजद्धने कहा कि  देरी से जांच के कारण मरीज के आरोग्य खर्च और समय का कितना नुकसान जाता है उनकी चर्चा की। डाॅ. नरेन्द्र सेनी-(एम.डी, पैथोलाॅजी, आई.एम, आॅल इंडिया सेक्रेटरी जनरल) ने सम्पूर्ण मेडिकल समुदाय और समाज के सक्रिय लोगों को मिलकर गरीब आवश्यकता वाले मरीजों को सेवा देने वाली इंडिया हेल्थ लाईन का हिस्सा बनने का आह्वान किया। 

इंडिया हेल्थ लाईन: स्वस्थ राष्ट्र , सुखमय राष्ट्र !


अबैध कच्ची शराब के साथ दो धराये


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों। 
कुशीनगर। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के  थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा शनिवार को अभियुक्तगण लललन पुत्र इन्द्रजीत सा0 जमुनिया, मंसुर पुत्र मुहम्मद्दीन सा0 बेदूपार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः 25-25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हे जेल भेज दिया। 

कुुशीनगर में लोक सभा चुनाव की तैरूारियां चर्मोत्कर्ष पर

20 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 147 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगेहबानी में होगा मतदान

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों। 
पडरौना, कुशीनगर । 16 वें लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अपने चरर्मोत्कर्ष पर है। सकुशल एवं शान्ति पूर्ण मतदान के लिए पूरे जनपद में 20 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 147 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गयें जो चार तहसीलों के सात विधान सभाओं में स्थित 2370मतदान केन्द्रों पर शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न करायेगे। 

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी लोकेश एम ने इस बैठक कर इस कि रणनीति बना ली है। साथ ही सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रटों में जिम्मेदारी सौप दी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 2370 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 20 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 147 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। ये अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर जाकर वहां के सभी पहलुओं का निरीक्षण करेंगे। मतदान केंद्रों पर पानी, छाया, शौचालय, सफाई की व्यवस्था, विकलांगों के रहने की व्यवस्था देखेंगे।

यही नही इस बात की भी जांच करने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है कि कहीं मतदाताओं को डराया-धमकाया तो नहीं जा रहा है। मतदाताओं को प्रलोभन देने या भयभीत करने वालों की गोपनीय सूची तैयार कराएंगे।डीएम ने कहा कि भ्रमण के दौरान मजिस्ट्रेट किसी मकान पर बैनर, वाल राइटिंग, झंडा आदि प्रदर्शित करते हुए पाएं तो उसका पूर्ण विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपंन कराने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। मतदान समाप्ति के बाद मशीन को सील कर भेजवाने के साथ ही उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें। मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का निर्देश भी जिलाधिकारी दिया है।

वही उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामकेवल तिवारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 03 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया जाएगा, जिसमें बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य है। मतदाता पहचान पत्र जिस व्यक्ति का होगा, उसे अथवा उसके परिवार के सदस्यों को ही दें।

कुशीनगर में 78 गोबंशीय पशुओं के साथ मय वाहन 4 तस्करों गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों। 
कुशीनगर । पशु तस्करी को लेकर चलाये जा रहे अभियानु के तहत कुशीनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मय बाहन 78 गोवंशीय पशु को बरामद किया।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पटहेरवा थाने की पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तगण उदयभान पुत्र राजेन्द्र सा0 भदरहा  थाना कसया जनपद कुशीनगर, गुड्डू सिंह पुत्र रमरतन सा0 शेरपुर सागर थाना चिलुआ ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिकअप नम्बर यू0पी 53 सीटी0 4887 पर लदे 04 राशि गाय, 01 राशि बछिया, 01 राशि बछडा बरामद किया है। साथ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया। 
वही जनपद के खड्डा थाने की पुलिस ने शनिवार को ही अभियुक्तगण रामेश्वर पुत्र सालिक यादव सा0 परसा महन्थ, महेश पाण्डेय पुत्र भगीरथी पाण्डेय सा0 कमरिया थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के कब्जे से दो अदद डीसीएम0 नम्बर यू0पी 53 सीटी0 6539 व यू0पी0 53 सी0टी0 6571 पर लदे 38 राशि बैल बरामद कर किया है। 

इसी क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा उसी दिन कोे दो अलग-अलग पिकअप बिना नम्बर व यू0पी 53 बी0टी0 8505 पर पर लदे क्रमशः 10 व 24 राशि गांवंशीय पशु बरामद कर किया। उक्त मामले में पुलिस ले गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हे जेल भेज दिया। 

कुशीनगर में आग का ताण्डव शुरू, खाक होने लगे अब आशियानें


आग से अलग-अलग स्थानों पर डेढ़ सौ झोपडि़यां खाक 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों। 
कुशीनगर । पछुआ हवाओं के साथ कुशीनगर में आग की लपटों ने अब आशियानों को सूपुर्दे खाक करना शुरू कर दिया। कई गांव दहशत में है और विभाग अपने कम संसाधनों के साथ राहत कार्य में जूटा हुआ है।

कुशीनगर जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों जटहा, तरयासुजान, खडडा, सेवरही आदि में लगी आग से डेढ सौ से अधिक रिहाइशी झोपडिया जलकर राख हो गईं। इसमें सामान समेत पशुओं के भी जलने की खबर है।

हमारे दुदही ब्यूरों के अनुसार  कुशीनगर के दुदही विकास खण्ड अन्र्तगत ग्रामसभा लोहरपट्टी व बतरौली में आग के ताण्डव में 16 झोपडि़यां जलकर राख हो गयीं। लाखो रुपये की क्षति होने का अनुमान है। मौके पर हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।

रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने हवा के सम्पर्क आते ही उग्र रुप ले लिया। आस-पास के लोग आग पर काबु पाते तब-तक मु0 अगरनियां, विशुन, राधाकिशुन, रामचन्द्र धोबी, हरिलाल आदि की सोलह रियासी घर और उसमे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। मौके पर हल्का लेखपाल रविन्द्र लाल व लियाकत अंसारी सहित ग्राम प्रधान ने राहत सामग्री बांटी।

इसी क्रम में करीब तीन बजे दुदही विकास खण्ड के बांसगांव के टोला सरगटिया में बच्चों द्वारा चिरई पकाने से लगी आग ने करीब आठ लोगों की झोपडि़यां जलकर राख हो गयी। हबीब, सदीक, रियासत, बुधई, यासीन, विनोद आदि का घर व अनाज जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड समय से नही पहुंचा। आस-पास के लोग अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाने में सफल रहे।

शनिवार, 29 मार्च 2014

कुशीनगर में नही थम रहा बलात्कार का सिलसिला


एक बिकलांग नाबालिक हो गयी शिकार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही , कुशीनगर । हवस के दरिन्दें ने एक विकलंाग को ही अपना शिकार बना दिया।हालाकि लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। 
कुशीनगर की यह घटना बरवापट्टी थानाक्षेत्र के एक गांव की है जहां घर में अकेली सो रही एक विकलांग बालिका के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म कर दिया। यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सभी सो रहे थे। 
12वर्षीय एक नाबालिग विकलांग लड़की अपने घर में थी कि गांव का ही एक शातिर युवक परिस्थितियों को भंाप घर में घुस कर उसके साथ जबरियां बलात्कार करने लगा। वह चिल्लाती रही और हवस का यह दरिन्दा उसे लूटता रहा कि इत्फाक से कोई सामान लेने गई एक अन्य लड़की उसकी आवाज सुनकर बाहर से दरवाजा बन्द कर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण आ गये और युवक को रंगें हाथों पकड़ कर पिटाई करने के बाद बरवापट्टी पुलिस को सौप दिया गया। ममलें को लेकर पीडि़ता के चाचा ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। 
वहीं इस सम्बन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश ने कहा कि छेड़खानी की तहरीर मिली है और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ नौ धराये


 टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद बरामद किया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना अहिरौली बाजार पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्तगण लल्लन यादव पुुत्र बाबूराम सा0 परतावल थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, भरत राजभर पुत्र धनदेव सा0 भरपुरवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर, जितेन्द्र पुत्र मुन्शी सा0 रामपुर माफी थाना अहिरौली बाजार, दिनेश पुत्र रामदुलारे सा0 घोडादेउर, मुनीब पुत्र सुक्खू सा0 पकडी, जयश्री पुत्र भुटेली सा0 घोडादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20-20-10-10-20 कुल 100 लीटर  अवैध कच्ची शराब बरामद किया है ।।

वही पटहेरवा थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार को अभियुक्तगण विनोद पुत्र कालू राम सा0 उचरी थाना मण्डार राची झारखण्ड, अनिल पुत्र नरेश सा0 नगई राची झारखण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर  अवैध कच्ची शराब बरामद किया। इसी के साथ थाना खड्डा पुलिस ने उसी दिन को अभियुक्त श्यामबली पुत्र शिवमंगल सा0 लालू विरझन थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर  अवैध कच्ची शराब बरामद किया। 

कुशीनगर पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया। 

शुक्रवार, 28 मार्च 2014

आज तक नही बदली कुशीनगर की दशा और दिशा


    रोजगार के लिए तरस रहे युवा, अवसर भी समाप्त 
  भूख से मरने बालो की बढ़ती गयी संख्या
 गण्डक की तबाही को रोकने के लिए नही बन कोई दीवार
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। राजनीति की ऊर्वरा धरती कुशीनगर ने अपने लोक सभा की दशा और दिशा बदलने के लिए सोशलिस्ट पार्टी से लेकर कांग्रेस, भाजपा, सपा, जनता दल यहां तक की निर्दल प्रत्याशी को भी जनता ने सिर आंखों पर बिठाया। बावजूद इसके न मतदाताओं की दशा बदली और न दिशा बदली। 

रोजगार को बढ़ावा के लिए कोई पहल नहीं हुई और नही तो प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप रोजगार देने वाले अवसर भी समाप्त हो गये। चलती चीनी मिले बन्द हो गयी और हजारों कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुच गये।
इंसेफेलाइटिस, कालाजार से होने वाली मौत का सिलसिला शुरू हो गया। भूख से होने वाली मौतें लोक कल्याणकारी राज्य की संवैधानिक व्यवस्था पर ही बड़ा सवाल बनकर खड़ी होने लगीं हैं। बाढ़ से उजड़ते आशियाने रहनुमाओं की रहनुमाई पर बड़ा सवाल बनने लगे । तब से लेकर अब देखा जाये तो केवल सवाल ही जो जबाब की इन्तजार कर रहे है। यही वजह है कि आजादी के बाद से लेकर आज तक दशा और दिशा बदलने की आस लिए मतदाता खड़े हैं। थोड़ा सुकून सड़कों को लेकर है तो रेल पटरी की आस और हवाई उड़ान के सपनों का बड़ा दर्द भी काफी दिनों से है। कभी सिसकियों की गूंज और सुविधाओं का रोना विकास की तस्वीर को मिताटी आ रही है।
पूर्वाचल के अंतिम छोर पर बिहार की सीमा से सटा यह कुशीनगर आजाद भारत के 67 सालों बाद भी अपने आप को विकास की मुख्य धारा से अछुता महसूस कर रहा है। गन्ना, गंडक की समस्या से निजात पाने की तड़प बनी हुई है। अब तो युवाओं के रोजगार पाने की हसरत भी मरती आ रही है।
विकास के मुकम्मल राह की तलाश है। इस तलाश को लेकर ही मतदाताओं ने सबको अवसर दिया। कभी लगातार रहनुमाओं पर ऐतबार किया तो कभी उनको बदल कर देखने का प्रया किया। अपनी इस चाहत में उन्होंने निर्दल प्रत्याशी को भी सिर आंखों पर बिठाया। बावजूद इसके अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर को रेल से जुड़ने की हसरत पूरी न हो सकी। अमान परिवर्तन के बाद भी पडरौना से एक्सप्रेस ट्रेनों पर सवार हो मेट्रो शहरों का सुहाना सफर भी पूरा न हो सका और वे वादे जिसकी बुनाय पर मतदाताओं ने बोट दिये  वे भी रेल की पटरी पर पूरी तरह से न दौड़ा सके। हवाई उड़ान के सपनों को आज तक मंजिल न मिल सकी। आजादी के पहले बनी कसया हवाईपट्टी आज भी अपने विस्तार के लिए तड़प् रही है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के नाम पर केवल जमीन लिया गया, उड़ान के सपने को जमीन नहीं दी जा सकी।

गंडक की तबाही को रोकने की मजबूत दीवार आज तक खड़ी न हो सकी। बाढ़ की लहरों के साथ बेबस लोगों का आशियाना उजड़ना उनकी तकदीर बनी हुई है। बंधे पर शरण लिए बाढ़ पीडि़तों के दर्द की तस्वीर, जानलेवा बीमारी के मौत की चीख, से भी भयावह है।  अबकी बार 16वें लोकसभा के चुनावी समर में कांग्रेस से यहां के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह मैदान में हैं, तो भाजपा से राजेश पाण्डेय ऊर्फ गुड्डू पाण्डेय ताल ठोंक रहे हैं। बसपा से डा. संगम मिश्र तो सपा से विधायक राधेश्याम सिंह मैदान में हैं। आप से अखंड प्रताप सिंह तो पीपा से कासिम अली मैदान मे हैं।

परिसीमन के बाद लोकसभा क्षेत्र की स्थिति-
पहले संसदीय क्षेत्र का नाम पडरौना था और इसमें सेवरही व फाजिलनगर विधान सभा भी आशिक रूप से शामिल थे। नए परिसीमन में ये दोनों विधानसभा देवरिया लोकसभा में पूरी तरह से शामिल हो गए हैं। बदला यह भूगोल लोकसभा के चुनाव में आशिक रूप से प्रभाव जरूर डालेगा।

थाईलैंड सहित विश्व की शांति के लिए कुशीनगर में हुयी विशेष पुजा



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर।  थाईलैण्ड की खुशहाली के साथ विश्व मे शन्ति के लिए 79 सदस्यों के दल ने भगवान बुद्ध की विशेष पुजा की। इस दौरान थाईलैंड के रायल पैलेस से आए चीवर व पूजन सामग्री राजकुमारी के गुरु की देखरेख में तथागत की लेटी प्रतिमा पर चढ़ाया गया।

जानकारी के अनुसार बैंकाक एयरवेज के अध्यक्ष डा. प्रासर्ट और मुख्य अधिशासी अधिकारी पुटिपांग के साथ कुशीनगर पहुंचे 79 सदस्यीय वीआइपी टीम ने बुधवार को महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर तथा रामाभार स्तूप का पूजन वंदन किया। थाई बुद्ध मंदिर से यह दल प्रातः 9 बजे महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर पहुंचा और लगभग 2 घंटे तक पूजन अर्चन किया। थाई राजकुमारी के गुरु ने राज परिवार तथा थाई जनता की खुशहाली तथा विश्व शांति के लिए भगवान बुद्ध से आशीष मांगा। यहां के बाद दल रामाभार स्तूप पहुंचा और थाई गुरुजी डा. फ्रा थेपबोधि विदेश के निर्देशन में पूजा किया।

स्तूप के बाद यह दल थाई बुद्ध मंदिर के उपोसथ हाल में पूजा करने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान डा. पी. खोमसान, फ्रा सोंगक्रान, फ्रा सोमपोंग, श्रीमती वानली, मिस पोरामापोर्न, स्मिथ शिवाली, विष्णु, प्रडिट, विराचाई, अंबिकेश त्रिपाठी, जितेंद्र राय, ओमप्रकाश, विवेक, गौतम शर्मा, सर्वदानंद मिश्र आदि उपस्थित रहे।

रेल के इन्तजार में बुढ़ी हो गयी आखें


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। भारत ही नही विश्व के पटल पर ख्याति प्राप्त भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पांच दशक से रेल का इंतजार कर रही है। जिस कारण यहां आने वाले सैलानियों की रफ्तार मे इजाफा न हो सका। आश्चय की बात तो यह कि तीन-तीन मंत्रियों में इस गढ़ म इसे किसी ने मुद्दा तक नही बनाया।

स्थति ऐसी है कि बौद्ध सर्किट के अन्य स्थलों की अपेक्षा यहां पर्यटक आने में रूचि नही लेते। संदन के प्रश्न प्रहर में कई बार इसके लिए जवाब सवाल किये गये पर इत्फाक रहा कि इससे कोई विशेष असर नही दिखा। सही माईने में तो रेल की पटरी को लेकर यहां सियासत तो हुयी ही नही। कईयों कि आंखे घुघली हो चली । रेल लाईन का सपना संजोये लोग अब उदास है। क्या पता कब आयेगी और इसे कौन चलवायेगा ? इन सब सवालों के जबाब के जबाब में पांच दशक हो गये ओर सवाल वही इन्तजार कर रहे है।

ज्ञातव्य हो कि भगवान बुद्ध के परिनिवार्ण स्थली के रूप में प्रसिद्ध यह तीर्थ स्थल 1876 की खुदाई में प्रकाश में आया। यहां भगवान बुद्ध के परिनिवार्ण प्राप्त करने के कारण बौद्ध अनुयाईयों के लिए प्रमुख धार्मिक स्थली है। ऐसा माना जाता है कि यहां तक पहुंचने के बाद ही बौद्धों की धार्मिक यात्रा पूरी होती है।
इस स्थल को पर्यटन के उद्देश्य विकसित करने के लिए रेल लाइन से जोड़ने की बात उठी। लोग बार-बार मांग करते रहे लेकिन कभी जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर वह संजीदगी नहीं दिखाई जो इस महत्वपूर्ण स्थल को लेकर होनी चाहिए थी।

पिछले लगभग एक दशक में तीन बार रेल बजट सत्र में कुशीनगर को रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे की बात कही गई। इसका प्रस्ताव भी पारित हुआ लेकिन सर्वे नहीं हो सका। जिसका परिणाम हुआ कि पर्यटन में विकास की संभावनाओं को बल नहीं मिल सका। हर बार क्षेत्र के लोगों के साथ महापरिनिर्वाण स्थली भी निराश ही प्राप्त हुयी। जिसका परिणाम है कि यहां आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या अन्य बौद्ध स्थलों से कम है।

बौद्ध भिक्षु भंते महेंद्र, बिरला धर्मशाला के प्रबंधक विरेंद्र कुमार तिवारी, होटल व्यवसायी मस्तराज सिंह आदि कहते हैं कि रेल की पटरी यहां तक दौड़ जाए तो पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। पर्यटन व्यवसाय और मजबूत होगा। यही नही स्थानीय स्तर पर रोजगार के सृजन के अपार सम्भावना है। अफशोस है कि आज तक कभी किसी ने इसको लेकर आवाज बुलंद नहीं की। यही वजह है कि बुद्ध स्थली रेल को तरस रही है। इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है कि जिस कुशीनगर के नाम पर कुशीनगर एक्सप्रेस चलती है, वह कुशीनगर ही नहीं पहुंचती। उसके लिए कई घटों का सफर करना पड़ता है।

इस सम्बन्ध में उप निदेशक पर्यटन पीके सिंह ने बताते है कि कुशीनगर मे आने वाले पर्यटकों की संख्या कम है। यह सही है कि रेल सेवा से जुड़ने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो पर्यटन व्यवसाय और मजबूत होगा। इसके लिए विभाग द्वारा पत्र भी लिखा गया है।

बुधवार, 26 मार्च 2014

गन्ना, गरीबी और गण्डक इस बार भी नही बनें मुद्दे


अजय कुमार त्रिपाठी / हरिगोविंद चौबे 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव जीतने के लिए सारे पैतरे लगाने शुरू कर दिये पर अफसोश गन्ना, गण्डक और गरीबी इस बार भी चुनावी मुद्दा नही बन सके। 

कही कोई जाति का मुद्दा बना कर चुनाव में मतदाताओं को लुभा रहा है। तो कही कोई कि घर्म और देश की दुहाई दे रहा है। कई तो ऐसे है लाखो रूपये दावत देकर खर्च कर दिये। लेकिन किसी ने नही कहां कि हम कुशीनगर लोक सभा में संचालित चीनी मिलों हर हाल में चलवाते रहेगे। किसी ने गण्डक की समस्या से स्थाई समाधान करने की बात नही की। जिससे लाखों घर बाढ़ की समस्या से प्रत्येक साल जुझते रहते। आज भी कुशीनगर में गरीबों की संख्या लाखों में यह घटने का नाम ही नही ले रही है। 190142 लाख परिवार गरीब है। जिन्हे बीपीएल श्रेणी में रखा गया है। यही नही 170136 परिवार ऐसे है जिन्हें सरकार भुखमरी से बचने के लिए अन्त्योदय योजना के तहत राशन देती है।  

प्रत्येक साल ये परिवार बाढ़, और आग की लपटों से वहते और झुलसते रहे। इनकी हालत ऐसी है कि जोड़ा का मौसम आते ही इन्हे ठण्ड से बचने के लिए सरकार की तरफ से अलाव व कम्बल के वितरण का इन्तजार करना शुरू कर देना पड़ता है। फिर गर्मी का मौसम आते ही पछुआ हवाओं के झोको ंऔर इनकी फश की छोपडि़यां आग की चिंगारियों का इन्तजार करना शुरू देती है। कभी कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि ये लोग अपने घरों को पानी से भीगों कर ही कही दूर किसी काम से जाते है। गर्मी भर इन्हे की आग की लपटै सताती रहती है और ये अजने जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए उन्हे झेलते रहते।

कुछ इसी तरह बरसात के चार महिने भी इन्हे गुजारना होता है। पानी का बरसना अगर शुरू हुआ तो बाढ़ का खतरा इन्हे रात भर सोने नही देता। विभाग भी किसी तरह से खाना पूर्ति कर अपना ये चार किसी तरह से निकाल लेता है। ऐसे कर करते-करते 12 माह बीत जाते है। आशुओं की घूंट पीकर ये लोग फिर ये सोचते है कि पांच साल बीतने दों हम अब किसी ऐसे नेता को चुनेंगें की हमारी सारी परेसानिया दूर हो जायेंगी। बीतते समय के साथ वह दिन आ जाता है।सभी पार्टीयां अपना घोषणा पत्र ऐसा बनाती है। कि गन्ना, गण्डक और गरीबी करीब-करीब तीनों सम्माप्त हो जाती है। फिर ये लोग किसी को जाति के नाम पर, किसी को घर्म के नाम पर बोट देकर विधान सभा और लोक सभा में अपना प्रतिनिधित्व करने करने के लिए भेज देते है। 

सबसे बड़ी ताजुब की बात तो यह है कि ये हमारे जनप्रतिनिधि भी ऐसे मिल जाते है। जो पाॅच साल की सरकार में बहुत कम बार ही अपने क्षेत्र की समस्या उठा पाते है और फिर पांच साल की सरकार के बाद चुनाव आ जाता है। 1952 से 2014 तक यह घरती 15 सांसदों के कार्य काल को देख चूकी है कौन कितना अच्छा है सब जानती है। किसने किसके लिए क्या किया इसे इसे बताना नही है।

फिर भी इन लोगों के साथ इनके हमदर्द चुनावों की प्रतिक्षा करते रहते है कि इस बुछ नया करेगें। जिससें हमेशा के लिए ये समस्याऐं समाप्त हो। पर अफशोस कि पूर्वाचल के अंतिम छोर पर बिहार की सीमा से सटा यह जिला आजादी के 67 साल के बाद भी अपने पिछड़ेपन से उबरने के लिए तरस रहा है। चिरगोड़ा निवासी 70 बर्षीय सत्यनरायण चौबे  कहते है कि मुझे आज इन नेताओं पर विश्वास ही नही होता कि ये कुछ कर पायेगे। ये तों सब अपने लिए ही चुनाव लड़ते है और अपना ही बनाते है अगर ऐसा नही होता तो इनकी इतनी बड़ी तादात नही होती। अब तो इन्हे देख बोट देने का मन नही करता क्योंकि आजादी के लिए जिन्होने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उन्होने ऐसे भारत की कल्पना नही कि थी। आज गांधी होते तों देश की दशा देख निश्चित ही रो पड़ते।

इन समस्याओं को फिर चुनावी मुद्दा नही बनाया गया। लोग तो अब यह मान चूके है कि फिर आने वाले पांच साल यहां कि स्थिति में विशेष कोई बदलाव होने की सम्भावना नही है। कभी चीनी का कटोरा कहां जाने वाला यह इलाका आज स्वयं चीनी के लिए तरस रहा है। उसके अपने पैसे बन्द पड़ी चीनी मिलों से नही मिल पाये।

बोट के बदले नोट पर होगी एक साल की जेल


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बोट के बदले नोट लेने वालों सावधान हो जाये अन्यथा उन्हे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। 

इस आशय की जानकारी प्रेस को जारी एक बयान के माध्यम कुशीनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी लोकेश एम ने दी है। उन्होने कहा कि रुपए देने वाले लोगों से मतदाता सदैव दूर रहें।

श्री एम ने बयान में कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत माना जाएगा जब वहां के मतदाता सौ फीसद मतदान करें। अधिक मतदान से ही सच्चा लोकतंत्र स्थापित होता है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी बूथों पर जाकर वोट डालें। मजबूत लोकतंत्र सिर्फ प्रतिभागी लोकतंत्र ही हो सकता है।

उन्होंने कहा मतदान बेखौफ, निर्भीक, निडर व बगैर किसी के बहकावें में आए बिना ही करें। यदि कोई धमकी देता है तो जिला प्रशासन को इससे अवगत कराए। उन्होंने कहा वोट के बदले नोट लेने की शिकायत मिल गई तो उसकी मुकम्मल न सिर्फ जांच कराई जाएगी बल्कि धन लेने वाले को एक साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा। देने वालों पर भी प्रशासन की नजर है। उन्होंने 12 मई को मतदान के दिन अपने बूथों पर पहुंच ऐसे राष्ट्रीय अभियान में निश्चित तौर पर प्रतिभाग करें।

कुशीनगर में एक हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आपराधिक मामलों में वांछित तथा एक हजार का इनामी बदमाश इम्तेयाज को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। 

पुलिस ने यह इम्तेयाज को पडरौना नगर के खड्डा तिराहे से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया। यह बीते बर्ष 2013 में छावनी स्थित वेस्टर्न यूनियन की दुकान से हुए लूटकांड के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इम्तेयाज की खबर पर सक्रिय स्वाट टीम के प्रभारी डीपी सिंह सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात पडरौना नगर के खड्डा तिराहे पर उसकी तलाश में थे। रात्रि करीब साढे ग्यारह बजे संदिग्ध को देख पुलिस टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया।

पुलिस देख युवक भागने लगा। जिसे कुछ ही दूरी बाद पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उसकी पहचान इम्तेयाज निवासी मिठहा माफी थाना नेबुआ-नौरंगिया के रूप में हुई। इम्तेयाज पर पुलिस ने एक हजार का इनाम घोषित कर रखा था। छावनी में बीते साल मनी ट्रांसफर से हुए साढ़े सात लाख के लूट मामले में वांछित चल रहा था।

कुशीनगर में भी भाजपा नेता कलराज मिश्र का हुआ विरोध


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भााजपा के बरिष्ट नेता व देवरिया संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार बने नेता कलराज मिश्र के विरोध का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बुध्वार को भी उन्हे विरोध का समाना करना पड़ा।

कुशीनगर जनपद के नरायनपुर कोठी में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान तीन दर्जन की संख्या में लोगों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। बताया जाता है कि ये सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शाही समर्थक थे।

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कलराज मिश्र फाजिलनगर के भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के गांव गए और कार्यकर्ता वहां उनकी स्वागत की तैयारी में थे। इसी बीच देवरिया जनपद के पथरदेवा में विरोध करने वाले शाही समर्थकों का एक गुट यहां पहुंचा और कलराज मिश्र के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उनको काले झंडे भी दिखाए। कलराज मिश्र वापस जाओ और मोदी मुर्दाबाद के नारे से पूरी स्थिति असहज हो गई। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।

सोमवार, 24 मार्च 2014

एक ऐसा व्यक्ति जिसकी मतदाताओं को जागरूक बन गयी दिनचर्या



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । भारत निर्वाचन आयोग मतदान के लिए तमाम विज्ञापनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। विभाग के आलावे एक ऐसा भी व्यक्ति है जिसकी मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना दिनचर्या बन गयी है।

कुशीनगर के विकास खण्ड दुदही के पृथ्वीपुर कतौरा निवासी बिरजा यादव (40) वर्ष 2007 में सेवरही और 2012 में फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रह चुके हैं। आज स्थिति ऐसी है कि यह व्यक्ति हर रोज सुबह भोर में अपनी साइकिल पर माइक और स्पीकर लेकर निकल जाते हैं। साइकिल पर उन्होंने हाथ से लिखी तख्तियां बांध रखी हैं, जिस पर उन्होंने लिखा है जागो मतदाता जागो, गुप्तदान वोट का मतलब मुर्गा, दारू, पैसा, जातिवाद नहीं। साइकिल से गुजरते समय जहां कहीं भी लोगों का समूह दिखायी पड़ता है। यह शक्श प्रचार में जुट जाता हैं। अपने भजन उठ जाग मुसाफिर भोर हुई...सुनाने लगते हैं और लोगों से गुजारिश करते हैं कि नेताओं की बातों पर न जाएं। नेता गुमराह कर रहे हैं। अपने विवेक से ऐसे उम्मीदवार को वोट दें, जो जनहित की समस्याओं के लिए संघर्ष करता हो।

इनका प्रचार दलीय भावना से काफी ऊपर उठकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है। जुबां पर न किसी प्रत्याशी का नाम और ही किसी दल की बुराई अथवा अच्छाई है। लोगों से गुजारिश बस इतनी गुजारिश करते है कि जिसे भी वोट करें, यह जांच-परख लें कि उम्मीदवार सही मायने में उनके वोट का हकदार है कि नहीं।

मैत्रेय विरोधी किसान नेता उतरे लोकसभा चुनाव में


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । 16वें लोकसभा चुनाव के लिए कुशीनगर लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी मैत्रेय परियोजना का विरोध करने करने वाले किसानों नेता गोवर्धन प्रसाद गोड़ चुनाव लड़ने वाले है।

मैत्रेय को लेकर बर्षो से विरोध प्रर्दशन कर रहे किसान नेता श्री गोबर्धन भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे है। उन्हें सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैग्सॉयसॉय पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय ने शनिवार को टिकट की सूची जारी की।

किसान नेता श्री गोड़ ने कहा कि समाज का उपेक्षित और अधिकारों से वंचित तबका अपने अधिकार पाने के लिए खुद ही सत्ता हासिल नहीं करेगा, तब तक उसका भला होने वाला नहीं है। इस नाते चुनाव लड़ना जरूरी हो गया है। कहा कि कई साल से वह किसानों के हित व मैत्रेय परियोजना को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करते चले आ रहे हैं।

जीवन से तंग आये युवक ने मांगा इच्छा मृत्यु


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर  । जीवन से तंग आकर एक युवक ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। यह युवक काफी दिनो से बीमार है। अपने बीमारी के इलाज में परिवार की पुस्तैनी जमीन को भी बेच चूका है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद का यह युवक नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव सरपतही खुर्द का निवासी है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेज 25बर्षीय पवन ने बताया था कि दो साल पूर्व अक्सर उसे बीमार रहते देख मां-बाप उसे इलाज के लिए पीजीआइ ले गए। जहां जांच में हृदय में सुराग होने की बात चिकित्सकों ने बताई। काफी दिनों तक चले इलाज के बाद चिकित्सकों ने बीमारी के इलाज के लिए आपरेशन आवश्यक बताते हुए तीन लाख रुपये का खर्च बताया। जबकि इसके पूर्व के इलाज में ही उसकी पुश्तैनी जमीन व मकान बिक चुकी है। दरवाजे पर बची जमीन में वह पत्नी तथा बुजुर्ग मां-बाप के साथ जीवन गुजार रहा है। दो जून की रोटी का भी बमुश्किल इंतजाम हो पाता है, ऐसे में तीन लाख का इंतजाम असंभव है।

ऐसे में अब पवन की हालत ऐसी हो गयी है कि वह रोज तिल-तिल मरने को विवश है। अपने इस जिंदगी से तंग आकर ही उसने इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी थी। इधर पवन के इलाज में मदद के लिए उसके बुजुर्ग मां-बाप जिला प्रशासन से लगायत जिले के जनप्रतिनिधियों के यहां गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सुनने वाला नही है।

रविवार, 23 मार्च 2014

भारत के साथ विश्व के बारह देशों में आयोजित हुआ योग महोत्सव


भारत के 10 करोड़ लोगों को किया गया प्रशिक्षित
टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । भारत स्वाभिमान, पांतन्जली योग समिति के तत्वाधान में रविवार को भारत ही नही बल्कि 12 देशों में शहीद दिवस के अवसर पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया है।

23 मार्च को ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को ब्रिटीश हुकूमत ने फांसी दी थी। तब से यह देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। शहीदों की याद को तरो-ताजा करने व भारत को निरोग एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने को लेकर योग गुरू रामदेव ने देश के 656 जिलों सहित विश्व के स्वीड्न, अमेरिका संयुक्त गण राज्य, वर्मा, श्रीलंका, नेपाल, स्वीट्जर लैण्ड सहित 12 देशों में रविवार को ही योग महोत्सव को कार्यक्रम चला। 

जानकारी के अनुसार विश्व रिकार्ड कायम करने के उद्देश्य से योग गुरू के कार्यकर्ताओं ने करीब 10 करोड़ लोगों को अपने संचालित उपरोक्त शिविरों के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही इस शहीद दिवस के अवसर पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने और सुशासन के लिए सुयोग्य उम्मीदवार को मतदान करने की अपील की।

इसी क्रम में कुशीनगर के पडरौना नगर स्थित जुनियर हाईस्कूल के मैदान में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में आये लोगों को योग शिक्षक ने योग के गुण बताकर उन्हे प्रशिक्षित किया। रविवार को अपराह्न दो बजे से छः बजे तक चले इस कार्यक्रम में योग के साथ राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के कई विन्दुओं पर चर्चाएं की गयी।
कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश कुमार ने बताया कि यह योग महोत्सव भारत के 656 जिलों के साथ अन्य 12 देशों में भी रविवार को ही आयोजित किये गये है। हमारा लक्ष्य था कि देश की 20 से 30 करोड़ जनता को योग से प्रशिक्षित किया जायेगा। लेकिन अपरिहार्य कारणों से हम लोग मात्र 10 करोड़ लोगों को ही प्रशिक्षित कर सके है ।कार्यक्रम का संचालन डा. आई. जे. सिंह ने किया। 

इस अवसर पर प्रो. कुसुमलता केडिया, पंकज उर्फ रामेश्वर, गिरजेश सिंह, सुभाष यादव, सुभाष सिंह, अमरदीप शुक्ला, मुकेश दूबें, अंशुमान बंका, मरली मनोहर मिश्रा सहित उपस्थित सैकड़ों लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया।

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ पांच धराये


कुशीनगर। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुशीनगर पुलिस ने 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त गण हीरा गुप्ता पुत्र सौखी गुप्ता सा0 सुभाश चैक थाना घुघुली जनपद महराजगंज, गुड्डू पाल पुत्र लल्लन पाल सा0 मडारविन्दवलिया टोला मलाही पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।

वही तरया सुजान थाने की पुलिस ने अभियुक्तगण चन्द्रिका पुत्र अनवत गौड, ओसिया पुत्र छत्तर, राधकिशुन पुत्र सुदर्शन साकिनान रामपुर बागर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते जेल भेज दिया।

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ सत्रह गिरफ्तार


कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने 17 अभियुक्तों का गिरफ्तार करते हुए 210 लीटर अवैध कच्ची शराब व 97 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना कसया पुलिस गुरूवार को अभियुक्तगण सत्तन पुत्र बुद्धन सा0 प्रज्ञानगर, राजकिशोर पुत्र रामअधार सा0 टेकुआटार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे क्रमशः 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।

वही अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने गुरूवार को ही अभियुक्तगण योगेन्द्र पुत्र भोराई पासी हरिलाल पुत्र हंसराज सोहरौना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। इसी क्रम में थाना को0 हाटा पुलिस द्वारा 20.मार्च 2014 को अभियुक्तगण रमनरेश प्रसाद पुत्र स्व0 भगेलू सा0 वार्ड नं0 1 अम्वेडकरनगर, दयानन्द उर्फ रमेश पुत्र रामनरेश सा0 उपरोक्त थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे क्रमशः 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।

थाना कप्तानगंज पुलिस ने 20.03.2014 केा अभियुक्तगण गुरूमुद्दीन पुत्र नसीबनट सा0 कोटवा थाना कप्तानगंज, रामवृक्ष वर्मा पुत्र स्व0 चोकट वर्मा सा0 पचार थाना कप्तानगंज, ध्यान चन्द प्रसाद पुत्र मुन्नी सा0 पिपरिया थाना रामकोला, जयकरन प्रसाद पुत्र रामनाथ सा0 नरायनपुर थाना कप्तानगंज, दुर्विजय यादव पुत्र जोखू यादव सा0 जगरनाथपुर थाना रामकोला, रामअधार पुत्र राम किशुन सा0 झझवा थाना कप्तानगंज, मुन्ना राजभर पुत्र गुल्ली सा0 मुडिया थाना कप्तानगंज जनपद कुशाीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे क्रमशः10-10-30-20-20-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।

इसी तरह थाना पटहेरवा पुलिस ने अभियुक्त मन्त्री चैहान पुत्र भुटेली सा0 जवार थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। थाना बरवाॅपट्टी पुलिस नक गुरूवार को ही अभियुक्त शिवनाथ पुत्र चिखुर सा0 रामपुर पट्टी थाना बरवाॅपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 27 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब बरामद किया ।

जनपद के सेवरही थाने की पुलिस ने अभियुक्त बिहारी पुत्र भोला सा0 गौरी इब्रहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब बरामद किया।

इसी क्रम में खड्डा थाने की पुलिस द्वारा 20.मार्च 2014 को अभियुक्त बिजय मल्लपुत्र रमाकान्त सा0 चमरडिहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब बरामद कर किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मृकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

मतदाता भी खीचने लगें हैं अपने सांसदों को खाका

विकास के साथ देश के हित में ही हमारा हित-युवाअजय कुमार त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । देश की दशा और दिशा को तय करने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह नजर आने लगा है। चारो तरफ चुनाव की समीक्षा करते लोग अपने सांसद का खाका खीचने लगें है।

मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरने वाला ही सांसद बन सकेगा। अबकी बार यह निश्चित रूप से सामने आने वाला है। जिसकी बागडोर सम्भाले युवाओं में मतदान की ललक देख विकास का दावा करने वाले प्रतिनिधि भी युवाओं को लुभाने के लिए सारे हथकन्डे अपनाने लगें है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर लोक सभा सीट पर प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दियें है। जिसमें प्रमुख दलों में कांग्रेस ने उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाया जो बर्षो से चले आ रहे है। इस बार तो उनके सीट कटने को कोई चांश ही नही था क्यों कि बर्तमान में वही सांसद है। जिन्हे लोग राजा साहब कहते है। 

यही हाल प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी का है बर्षो से सांसद के टिकट के लिए लाईन में लगे राधेश्याम सिंह को ही उम्मीदवार बनाया गया है। इनको यह टिकट नथुनी प्रसाद कुशवाहा के जगह पर दिया गया है। जो पूराने समाजवादी है लेकिन कई बार इधर उघर की हवा भी ले चूके है। भाजपा ने हमेशा बदलने का ही काम किया है। इस बार भी प्रत्याशी जो कमाऊ नही है उसे फिर टिकट कैसे दें सकते है। इस बार तो मोदी को दिल्ली पहुचाने के लिए भाजपा को राजेश पाण्डेय ही अच्छे दिखायी दिये है। रही बात प्रदेश सरकार कें विपक्ष में बैठने वाली बसपा की तो यह किससे कम है। राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कुछ राष्ट्रीय कार्य तो करने ही पड़ते है। इस बार कुशीनगर की जनता को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक डा. संगम मिश्रा को ही अपना उम्मीदवार ही बना दिया और बची क्षेत्रीय पार्टियां तो उन्होने भी अपने जाल बिछा दिये है।

सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए सारे दांव पेंच लगा कर मिलने वाले मतों की गिनती अभी से करने लगें हैं। भले ही मतदान 12 मई को हो लेकिन उनको अभी मिलने वाले मतो कि सूचना मिलने लगी है। और उन्ही मतदाताओं को सहेजने की तैयारी हो रही है कि कही ये फूट न जाये। इधर पडरौना, कसया, हाटा व तमकुहीराज तहसीलों के 14 विकास खंडों के इस जनपद की मौजूदा 35.80 लाख की आबादी है। जिसमें पुरुष 12,97,079 व 10,36238 महिलाओं सहित कुल 23,33,664 मतदाता हैं। 31 जनवरी 2014 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में खड्डा विधान सभा क्षेत्र में 2,90440, पडरौना में 3,30435, तमकुही में 3,52824, फाजिलनगर में 3,57,467, कुशीनगर में 3,37,83, हाटा में 3,40,607 तथा रामकोला में 3,24 810 मतदाता हैं। इनमें तकरीबन 1.13 लाख ऐसे नए मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं ने भी अपनी कसौटी बना लिया है। विकास के साथ देश का कल्याण सोचना वाला ही सांसद हो सकता है। युवाओं ने तो अब कहना भी शुरू कर दिया है। पहले देश है उसके बाद ही कुछ और है। क्यांे कि यह चुनाव ही देश की दशा और दिशा तय करेगा। 

युवाओं के साथ उनका परिवार भी इसी धूरी पर चलने लगा है। करीब 65 फिसदी परिवार ऐसे है जिनके मुखिया युवा है। यही नही ऐसे तमाम युवा है जो पहली बार मतदाता बने हैं। मत का महत्व और इसका असर भी उन्हें मालूम है। उनका कहना है कि यह वह अधिकार है, जिससे अपना तथा देश का भविष्य तय किया जाता है। एक युवा मतदाता ने राजू यादव अपनी राय देते हुए बताया कि मताधिकार लोकतंत्र में नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार होता है। बशर्ते इसे समझें और इसका सही ढंग से प्रयोग करें। हम तो पूरी परख के बाद ही बूथ पर पहुंचेंगे और मतदान करेंगे। वही संजीव मिश्रा नाम के एक युवा ने कहा कि रोजगार और विकास हमारी जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर हम योग्य प्रत्याशी का चयन करेंगे। हम सावधानी से अपने अधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो खामियाजा भी खुद ही भुगतना पड़ेगा। 26 बर्षीय सुहेल कहते हैं कि मताधिकार का अर्थ है अपने व देश हित में अधिकार का प्रयोग करना। हम चयन सही करेंगे तभी हमारा भविष्य भी सही दिशा में होगा। हम पूरी तैयारी व सावधानी से वोट करेंगे।

गुरुवार, 20 मार्च 2014

विकास के सपनों लिए करना पड़ सकता है इन्तजार



कुशीनगर। कुशीनगर में विकास का सपना देखने वाली जनता को अभी अपने सपनों के लिए अभी काफीं इन्तजार करना पड़ सकता है। क्योकि किसी भी दल ने इसके स्थायी समाधान पर जोर नही दिया।

ज्ञातव्य हो कि कभी किसी ने पडरौना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, जम्मू की सुगम यात्रा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी का सपना दिखाया तो किसी ने कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का सपना दिखाया। सड़कों के लिए निर्माण के बाबत 20 करोड़ आहरित होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा कराने का सपना दिखाया पर अफशोस पूरा करने कि किसी ने ठोस पहल नही की। 

एयर पोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण तो हुआ, लेकिन उड़ान की उम्मीदें धरी की धरी रह गई। जब विदेश में बैठे परिजन घर फोन करते है है तो बस उनकी भी यही इच्छा है। कि कब बनेगा हमारे कुशीनगर के हवाईअड्डा! लेकिन क्या करे कोई उन्हे फिर बताना पड़ता है अभी हवाई अड्डा का इन्तजार न कीजीएं। अभी इसमें कई सााल लगेगें। तो रोजगार की तलाश में गये लोग पुछते है क्या हुआ कोई लम्बी ट्रेन चली की नही तो बसे बरबस मुह से यही निकलता है। नही! क्या पता कब हमें ये सुविधाये मिलेगी। कब हम अपने घरो से निकलकर उड़ाने भरेगे? इन सारे प्रश्नों की जनता जबाव तलाश रही है। कि कोई आवें और हमारे सपनों को सकार करें। लेकिन वर्ष 2014 में भी सपनों के पूरा होने की सम्भावना पर कुशीनगर के में विभिन्न राजनीतिक दलों ने स्थाई समाधान कराने की पहल नहीं की।

अब जब लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है, ऐसे में फिर पुराने मुद्दे उभरने लगे हैं। चालू वर्ष में जिले में विकास के संजोए गए कई सपने अधूरे रह गए। तमाम योजनाओं को धरातल न मिल सका तो कई की पत्रावलियां धूल  ही फांकती रही हैं। अधूरे कार्य पूरे नहीं हो सके। इससे आम नागरिकों की उम्मीदों पर तुषारापात हुआ है। 

16 दिसंबर 2011 का वह दिन जब को भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री केएच मुनिअप्पा पडरौना रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित कप्तानगंज-थावे आमान परिवर्तन पर पहली पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी तो इस रेल खंड पर लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों के दौड़ाने की बात कही थी। और सबको लगा था कि अब हमारे दिन बहुरने वाले है हम भी लम्भी दूरी की यात्रा कर अपने स्टेशन से कर सकेगे। लेकिन अफशोस दो वर्ष बाद भी, लंबी दूरी की ट्रेनों की आस पूरी नहो सकी। इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों व देर रात्रि में एक्सप्रेस ट्रेनों के सहारे ही यात्रा हो रही है।

वही हाल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जिसके निर्माण के लिए कसया-रामकोला मार्ग पर 403 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत है। बुद्ध स्थली को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र सरकार ने तेजी भी दिखाई। प्रथम चरण के निर्माण के लिए 400 करोड़ का टेंडर निकला। निर्माण कार्य के लिए 32 कंपनियों ने आवेदन किए, लेकिन प्रस्तावित बजट को कम बता अधिकांश ने हाथ पीछे खींच लिए। इससे चालू वर्ष में हवाई उड़ान के जरिये पर्यटन विकास की संभावनाओं पर ग्रहण लग गया। 

इस बाबत दिल्ली में कई दौर की बैठकें भी हुई, चालू वर्ष में हवाई यात्रा की उम्मीद जगी। पर हवाई यात्रा की कौन कहे अभी तो हवाई पट्टी के निर्माण कार्य ही शुरू न हो सका। अब तो स्थितियां ऐसी हो चली है कि कही कोई आश नही दिख रही है।

मैसेज से ही हो जायेगीं मतदाता की पहचान


कुशीनगर । अब मतदाताओं की सही जानकारी के लिए किसी को भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए मात्र एक एस.एस.एस ही काफी है। जिसके माध्यम से सारी जानकारी मिल जायेगी।

अब मतदाताओं के बारे में जानना आसान हो गया है इसके लिए निर्वाचन विभा ने एस.एम.एस. की एक नई व्यवस्था को लांच किया है जिससे मतदाताओं की सही जानकारी मिल जायेगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी मतदाता जिसके पास मतदाता पहचान पत्र है अपने मोबाइल से मोबाइल नं. 09212357123 पर मैसेज कर मतदाता होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मैसेज करने के लिए यूपीइपीआसी टाईप करें स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या लिखें और मैसेज करें। जिसके बाद से सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

जे.डब्लू.ओं. ने दी खुशवंत सिंह को श्रद्धांजली


कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने जाने-माने पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी है। 

आर्गनाईजेशन के कुशीनगर युनिट की गुरूवार को हुयी आपात बैठक में तमाम विन्दुओं पर चर्चा हुयी। यह बैठक जाने माने पत्रकार खुशवंत सिंह के निधन पर शोक सभा के लिए आयोजित की गयी थी।

आर्गनाईजेशन के पदाधिकारियो ने खुशवंत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार अपनी कलम से ही पहचान बना लेता है। ऐसे में खुशवंत सिंह ऐसे पत्रकार थे जो देश के लिए अपने कलम को तोड़ कर लिखते थे। उनके निधन परपूरा पत्रकारिता समाज आज गममीन हो गया। उनकी कमी देश को हमेश खलती रहेगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक जयोतिभान मिश्र ने कहा कि श्री सिंह 99 वर्ष के थे। पर उनकी कलम जवानों की तरह चली थी। अपने दिलखुश अंदाज के लिए जाने-जाने वाले इस शक्श को बर्ष 2000 में सबसे बड़े इमानदार व्यक्ति के तगमें से नवाजा गया था। यह कम बात नही कलम के इस सिपाही ने अपने अंतिम दिनों तक लेखन नहीं छोड़ा था। कई अखबारों में उनके कॉलम लगातार छप रहे थे। इनकी लिखी पक्तियां हमेशा हमें मार्ग दिखाती रहेगी।

वही पत्रकारों को सम्बाधित करते हुए टी ए खान ने कहा कि खुशवंत को दिल्ली के जानकारों के तौर पर भी जाना जाता है। खुशवंत सिंह उन लोगों में से थे जिन्हें भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी लोग बेहद सम्मान देते थे।

दो फरवरी 1915 को पंजाब में पैदा हुए स्व. श्री सिंह को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका था। बैठक के अन्त में दौ मिनट का मौन धारण कर पत्रकारों ने उनके मृत आत्मा को श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर जीवन देव वर्मा, नईम हरिगोविन्द पाण्डेय, आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। इस अवसर पर दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

प्यास बुझाने लिए दुसरे गांव के सहारे है कुशीनगर का बंगरा गांव


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा गांव है, जहां के बासिन्दों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दुसरे गांव का सहरा लेना पड़ता है। तब जाकर गांव  के लोगों की प्यास बुझती है।

कुशीनगर के दुदही विकास खंड में स्थित यह गांव बंगरा रामबक्स राय के नाम से प्रसिद्ध है। यहां की स्थिति ऐसी कि लोगों को शुद्ध पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पानी के लिए ग्रामीण गांव से एक किमी दूर तमकुही विकास खंड के बरवा राजापाकड़ में स्थापित ओवर हेड टैंक के पोस्ट से पानी लाने को मजबूर है। क्यों कि गांव ऐसा कोई नल नही जिससे उन्हे शुद्ध पानी मिल सके। ऐसे में वे यहां सुबह-शाम गैलनों, बोतलों व बाल्टियों में पानी भरने के  कतार लगा कर पानी भरते है।

एक तरफ जहां पूर्व जिलाधिकारी आर सैंफिल ने छोटे हैंड पंपों की जिले में बिक्री तथा इनका पानी पेयजल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इस वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इंडिया मार्क टू हैंडपंपों पर आश्रित होना पड़ा। 

किंतु स्थिति यह है कि इन हैंडपंपों में से अधिकांश या तो खराब होकर बेकार पड़े है या फिर पीला व बदबूदार पानी दे रहे है जो स्वास्थ्य के लिए घातक है। ऐसी स्थिति में पेयजल को लेकर सतर्क ग्रामीण एक किमी दूर से पीने के पानी को लाने को मजबूर है। अपनी ब्यथा सुनाते हुए ग्रामीण गुड्डू शुक्ल, अनवर, राम बिहारी, नेजाम, विकास, कन्हैया प्रसाद, सकल प्रसाद ने कहा कि यह अबकी बार चुनावी मुद्दा होगा। जो हमे पानी नही दे सका उसे बोट नही मिलेगा।

पिछले दो आम चुनावों में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित संसदीय क्षेत्रों में वि‍भिन्‍न पा‍र्टियों का प्रदर्शन




नईदिल्ली 2009 के आम चुनाव में लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 47 सीटें अनुसूचित जनजातियो के लिए आरक्षित थीं। इनमें से मध्यप्रदेश में 6 सीटें जबकि झारखंड और ओडिशा में 5-5 आरक्षित सीटेंथीं। निम्नलिखित ग्राफ में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित अधिकतम संख्या वाले 6 राज्यों को दर्शाया गया है-


#

2009 के आम चुनाव में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों पर जहां तक राजनीतिक दलों के प्रदर्शन की बात है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने 20 सीटें और भारतीय जनतापार्टी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2004 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 14 सीटें जीती थीं। निम्नलिखित चार्ट में 2004 और 2009 के आम चुनावों मेंराजनीतिक दलों के अनुसूचित जनजातियों के सफल उम्मीदवारों की संख्या दशाई गई है-

*2004 के आम चुनाव में अनुसूचित जनजातियों के लिए केवल 41 सीटें आरक्षित थीं।