सोमवार, 24 मार्च 2014

मैत्रेय विरोधी किसान नेता उतरे लोकसभा चुनाव में


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । 16वें लोकसभा चुनाव के लिए कुशीनगर लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी मैत्रेय परियोजना का विरोध करने करने वाले किसानों नेता गोवर्धन प्रसाद गोड़ चुनाव लड़ने वाले है।

मैत्रेय को लेकर बर्षो से विरोध प्रर्दशन कर रहे किसान नेता श्री गोबर्धन भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे है। उन्हें सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैग्सॉयसॉय पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय ने शनिवार को टिकट की सूची जारी की।

किसान नेता श्री गोड़ ने कहा कि समाज का उपेक्षित और अधिकारों से वंचित तबका अपने अधिकार पाने के लिए खुद ही सत्ता हासिल नहीं करेगा, तब तक उसका भला होने वाला नहीं है। इस नाते चुनाव लड़ना जरूरी हो गया है। कहा कि कई साल से वह किसानों के हित व मैत्रेय परियोजना को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करते चले आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR