बुधवार, 26 मार्च 2014

कुशीनगर में एक हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आपराधिक मामलों में वांछित तथा एक हजार का इनामी बदमाश इम्तेयाज को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। 

पुलिस ने यह इम्तेयाज को पडरौना नगर के खड्डा तिराहे से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया। यह बीते बर्ष 2013 में छावनी स्थित वेस्टर्न यूनियन की दुकान से हुए लूटकांड के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इम्तेयाज की खबर पर सक्रिय स्वाट टीम के प्रभारी डीपी सिंह सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात पडरौना नगर के खड्डा तिराहे पर उसकी तलाश में थे। रात्रि करीब साढे ग्यारह बजे संदिग्ध को देख पुलिस टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया।

पुलिस देख युवक भागने लगा। जिसे कुछ ही दूरी बाद पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उसकी पहचान इम्तेयाज निवासी मिठहा माफी थाना नेबुआ-नौरंगिया के रूप में हुई। इम्तेयाज पर पुलिस ने एक हजार का इनाम घोषित कर रखा था। छावनी में बीते साल मनी ट्रांसफर से हुए साढ़े सात लाख के लूट मामले में वांछित चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR