शनिवार, 31 अगस्त 2013

एक गुंगें व बहरे बेटे की तलाश में राह देख रही मां की बूढ़ी आखें


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मां अपने गुगें व बहरे बेटे की तलाश में आज भी दरवाजे पर बैठी राह देखती है। दो माह से लापता इस युवक की तलाश में पूरा परिवार हताश हो गया है। अभी तक उसका कही भी पता नही चल सका है।

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर खुर्द निवासी तजमूल अली ने बताया कि दो माह से गूंगा बेटा अशरफ अली उम्र 22 की तलाश करते-करते उनका बुरा हाल हो गया है।परिवार के अन्य सदस्य भी बेहाल हैं। 

तलाशते जनपद के अपने गांव पहुंचे श्री अली ने बताया कि मैं दिल्ली में सिलाई का काम करता हूं। चार पुत्रियों व दो पुत्रों में अशरद बड़ा है। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी भी हो गई। गांव से दिल्ली जाते समय अशरद को भी साथ लेते गया। वह भी मजदूरी करके कुछ कमाने लगा।

उन्होंने कहा कि 14 जून के सुबह जब मैं शौचालय गया तो वह कमरे में था, पर जब शौचालय से निकला तो वह कमरे में मौजूद नहीं था। काफी तलाश के बाद जब नहीं मिला तो 16 जून को सरिता विहार स्थित थाना में तहरीर दी गई और गुमशुदगी दर्ज हो गई।

प्रत्येक दिन अशरफ के आने के इन्तजार मे दुआएं की जा रही है और तलाश की जा रही है। चूंकि वह गूंगा-बहरा के साथ-साथ अनपढ़ भी है। ऐसे में न तो वह कुछ बोल सकता है, न सुन सकता है और न ही लिख सकता है। 

जिन्दा रहते मार डाला मुझे प्रशासन ने अब तो मर जाना ही अच्छा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 70 बर्षीय महिला अपने आप को जीवित सावित नही कर सकी। जिसके कारण मिलने वाली सुविधाओं से उसे दर किनार कर दिया। अब हतास महिला बास्तव मर जाना चाहती है ।

पडरौना तहसील क्षेत्र के ग्राम मड़ार विंदवलिया निवासी तेतरी उम्र 70 बार-बार सरकार और उसकी व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। वह जिंदा है, फिर भी उसे यह साबित करने के लिए 6 माह से दौड़ लगानी पड़ रही है। 
अब वह थक चुकी है। सवाल कर रही है कि जिंदगी के इस मोड़ पर वह जिंदगी से जंग लड़े कि या फिर खुद को जिंदा साबित करने की लड़ाई? पेंशन पाने की..? उसका सवाल यह भी है कि पेंशन के लिए उसे जीवित ही मृतक घोषित कर दिया गया, यह हक और अधिकार किसने दिया? षनिवार को उसने कहा कि भगवान तो जिंदा रखे है लेकिन प्रशासन ने मुझे मार दिया है।

मुझे मृत दिखाकर पेंशन से वंचित कर दिया गया। छह माह पूर्व अधिकारियों से शिकायत की तो समाज कल्याण विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया। वहां गई तो आफिस के बाबू ने कहा कि ब्लाक से सहायक विकास अधिकारी से रिपोर्ट भेजवाओ, पेंशन बन जाएगा।

सहायक विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान से जीवित होने का प्रमाण पत्र बनवाकर ले आओ। ग्राम प्रधान से बनवाकर ले गई तो कहे कि ठीक है खाते में पैसा चला जाएगा। इस दौड़ में मेरा पैर थक गया लेकिन ये अधिकारी कर्मचारी नहीं थके। मुझे दौड़ाते रहे लेकिन आज तक पेंशन नहीं दिया। अब भगवान उनके साथ न्याय करेगा। अब और दौड़ नहीं लगा सकती इससे अच्छा तो मर जाना ही बेहतर होगा।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

कुशीनगर में अलग-अलग स्थानों पर दो डूबकर मरे


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग-अलग दो युवकों के पानी में डूबने के कारण मौत हो गयी है। एक मूर्ति विसर्जित करने गया था जबकि एक युवक की वह अपने दोस्तों के साथ पोखरे में मछली मारने गया हुआ था।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर में पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भरपटिया निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ गांव के पश्चिम स्थित पोखरे में मछली मारने गया हुआ था। उक्त गांव निवासी भोला राजभर पुत्र सुखदेव उम्र 19 वर्ष आज बृहस्पतिवार की सुबह लगभग दस बजे अपने दोस्तों के साथ गांव के पश्चिम स्थित पोखरे में मछली मारने के लिए गया हुआ था। कटिया लगाकर मछली मार रहा था कि उसका पैर फिसल गया जिससे पोखरे मे गिर गया ज्यादा पानी होने के नाते डूबने लगा ऐसा देख दोस्तों ने पानी में कुद कर बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नही सके। ग्रामीणों ने शव को 2 घंटे बाद पोखरे से बरामद कर लिया। तथा युवक का अंतिम संस्कार गांव के पास स्थित एक श्मशान घाट पर कर दिया। 

वही जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल के टोला वृदावन निवासी सूरज यादव पुत्र उमा यादव मूर्ति विसर्जन करने गांव के बाहर स्थित पोखरे पर गया था। पोखरे में ज्यादा पानी था। जिससे गहरे पानी में चले जाने के कारण साथ में मौजूद लोगो ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन उक्त 13 वर्षीय बालक सूरज यादव पानी में डूब गया। जिसकी घटना स्थल पर ही मोैत हो गयी। 

पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक थाना क्षेत्र के एक गांव में वीती रात को तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।

प्राप्त समाचार के अनुसार राजा हुसैन पुत्र इसमायल उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम सियरहां परसौनी थाना तरया सुजान, असगर पुत्र इसहाक उम्र 50 वर्ष साकिन कोईन्दी गोसाईपट्टी थाना तरया सुजान तथा रज्जाक पुत्र कुर्वान साकिन हरपुर वेलही थाना पटेहरवां किसी कार्यवश कहीं गये हुए थे कि रात हो गयी तथा वापस घर लौटते हुए अभी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कतौरा के पास पहुंचकर हो रहे नाच को देखने लगे कि अचानक तेज आंधी के कारण एक पेड़ गिर गया जिसके चपेट में आने से राजा हुसैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि असगर तथा रज्जाक गम्भीर रूप से घायल हो गये। आस पास के लोगों ने घायलों को दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाने के साथ इसकी सूचना विशुनपुरा पुलिस को दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलो की स्थिति नाजूक बनी हुई थी। 

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

बच्चों को भाषा एवं गणित विषयों की दक्षता देगा फाऊण्डेशन


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रथम एजुकेशन फाऊण्डेशन द्वारा बच्चों को भाषा, गणित विषयों की दक्षता सम्बर्धन हेतु जानकारी दी जायेगी।

प्रथम एजुकेशन फाऊण्डेशन ने कुशीनगर जनपद के दो विकास खण्डों के सभी प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्धन समिति का गठन शुरू कर रहा है। जिसमें सस्था के सदस्य प्रबन्ध समितियों से मिल कर बच्चों को अभिप्ररित करेगें। ताकि बच्चें दक्षता सम्बर्धन के लिए उत्सुक हो सके।

इस सस्था के मण्डल सम्वन्यक भास्कर तिवारी व जिला सम्बन्यक अनुपम सिंह ने सयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह अभियान जुलाई 2013 से मई 2014 तक सभी विद्यालयों में संचालित किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण समाप्त हो चूका अब विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण दो सितम्बर से प्रारम्भ होगा। जिसमें प्रत्येक विद्यालय के एक अध्यापक, एक शिक्षा मित्र तथा एक प्रेरक भाग लेगें। जो प्रशिक्षण के उपरान्त विद्यालयों में बच्चों की प्रगति हेतु भाषा एवं गणित विषयों में दक्ष बनायेगें।

प्राशसनिक चौकसी के बाद मिश्रौली मेला सम्पन्न



  • प्रशासन ने रखा फूक-फूक कर कदम


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बहुचर्चित मिश्रौली छोल मेला गुरूवार को कड़ी चैकसी के बीच सम्पन्न हो गया।

ज्ञातव्य हो कि पडरौना कोतवाली के गांव मिश्रौली व बड़हरागंज में आयोजित होने वाले डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर डीएम आर सैम्फिल व एसपी ललित सिंह ने बुधवार को दौरा कर वहां बड़ी चैकसी लगाकरा प्रशासनिक अमले ने दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत कर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने पर बल दिया था। प्रशासन को डर था कि यहा कोई अनहोनी न हो जाय।

इस डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच मजिस्ट्रेट, दो सीओ, दस एसओ, गैर जनपद से आए तीन दर्जन उप-निरीक्षक, डेढ़ कंपनी पीएसी, दो क्यूआरटी व तीन सौ सिपाही लगाए गये थे।

कुशीनगर का यह डोल मेला कई कोतवालों और एवं प्रशासनिक अधिकारी की नौकरी खाकर बहुचर्चित हो गया। तभी से यहा प्रशासन फुक-फूक कदम रखता आ रहा है। इसी क्रम में बडहरागंज व विश्रामपट्टी में पहुंचे डीएम श्री सैम्फिल ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से कहा कि हर हाल में मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।

प्रशासन ने अराजक तत्वों से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली थी, अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी थी। जिसके चलते यह जन्माष्टमी के पर्व पर आयोजित मिश्रौली डोल मेंला सकुशल सम्पन्न हो गया। कही किसी अनहोनी की शिकायत नही है। 

महिला ने अपने ही पति को मार डाला


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की  महिला ने सोते समय अपने पति के गले में रस्सी कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान क्षेत्र के बीती रात ग्राम कल्याणछापर निवासी नरेन्द्र शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा उम्र 45 को बीती रात में सोते समय पत्नी सलहन्ती उर्फ शांति देवी अपने दो पुत्रों शिवम  उम्र 13, अभिमन्यु उम्र 19 तथा ससुर बाबूराम शर्मा के सहयोग से गले में रस्सी कसकर व सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।

भोर में ही परिजनों ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी कर ली थी। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर व थानाध्यक्ष मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ ने घटना का कारण मृतक की पत्नी का ससुर से अबैध सम्बन्ध होना बताया है।

मृतक के चाचा श्रीराम शर्मा की तहरीर पर अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सरकारी दमन से बिचलित नही होगा समाज - चम्पत राय




अयोध्या । सन्त धर्माचार्यों द्वारा अयोध्या की चैरासी कोसी में पद यात्रा आज भी जारी रही। अयोध्या क्षेत्र में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त पद यात्री अचानक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुये दर्शन नगर होते हुये श्रृंगी ऋषि क्षेत्र में रात्रि विश्राम करते हुये गोसाईगंज भिटौरा पहुचे, इस दौरान गुप्त रहकर उन्होंने कीर्तन भजन भी किया। विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री चम्पतराय ने प्रेस को जारी बयान में कहा पद यात्रा अभी भी इस कठिन परिस्थिति में चल रही है। सन्त धर्माचार्य धार्मिक और सांस्कृतिक मान बिन्दुओं की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है और रहेंगे। विहिप सन्तों के इस संकल्प को हर सम्भव पूर्ण कराने में सहयोगी बनी रहेगी। उन्होंने कहा सरकारी दमन से समाज विचलित होने वाला नहीं है। 

 लखनऊ कारागार से छूटकर अयोध्या पहुंचे मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास तथा निर्वाणीअनी के श्री महंत धर्मदास ने सयुक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा सन्त समाज को कारागार में डालना और भोजन प्रसाद तक की व्यवस्था न करना संविधान पदत अधिकारों का हनन है। उन्हांेने कहा सन्तों की धार्मिक पद यात्रा पर प्रतिबन्ध राज्य सरकार की तालिबानी हरकत ही है, अयोध्या को मुगलिस्तान नहीं बनने दिया जायेगा। तीखे स्वर में सन्तों ने कहा अयोध्या के व्यापार और मंदिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों को भयक्रान्त कर समाज में कौन सा संदेश देना चाहती है यह सरकार। उन्होंने कहा समाज में सन्तों और इस कार्यक्रम के प्रति आक्रोश पैदा कराने के लिए इतने बड़े मात्रा में जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मियों को खड़ा किया गया है ताकि समाज में इस कार्यक्रम के प्रति विरोध उत्पन्न हो जाये। जबकि सरकार एक वर्ग विशेष को प्रसन्न कर हिन्दुओं का दमन कर रही है। चल रही पद यात्रा उसी 25 अगस्त को ही प्रारम्भ हो चुकी है। जब सन्त धर्माचार्यों ने सांकेतिक सरयू पूजन कर गिरफ्तारी दी। 

 दूसरी तरफ अमेठी स्थित सगरा पीठाधिश्वर अभिचैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने 52 लोगों के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन तथा पद यात्रा करने की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। उनके इस अनशन में नर, नारी तथा छोटे बच्चे भी बैठे हैं। दूरभाष पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा मंगलवार से प्रारम्भ हुआ यह अनशन तब तक नहीं रूकेगा जब तक अयोध्या में सन्तों को रामलला का दर्शन तथा पद यात्रा नहीं करने दिया जायेगा। अयोध्या सन्त समाज की धार्मिक आधार भूमि है। उनको परिक्रमा उपासना से वंचित तथा उनके मंदिरों में ही नजरबंद किया जाना धार्मिक अपराध है। लगता है देश आज भी औरंगजेब और बाबर के हाथों में कैद हो गया है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से केन्द्र सरकार ने मनमोहन सिंह कठपुतली बन गये है ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में बाबू अखिलेश अपने चचाजान के हाथों में कैद है। सरकार अविलम्ब अयोध्या को बंधनों से मुक्त करें अन्यथा सम्पूर्ण देश सहित विशेषकर उत्तर प्रदेश में मठ-मंदिरों से निकलकर इसका व्यवापक विरोध करेंगे। 

बुधवार, 28 अगस्त 2013

रणविजय सिंह को अतिशीघ्र सुरक्षा दे सरकार-जे.डब्लू.ओ.




कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स बेलफेयर आर्गनाईजेशन उत्तर प्रदेश (जे.डब्लू.ओ.) ने पत्रकारों की सुरक्षा एंव सम्मान के लिए कदम उठाते हुए नवभारत टाईम्स लखनऊ के पत्रकार रणविजय सिंह की सुरक्षा की मांग प्रदेश सरकार से की है। 

जर्नलिस्ट्स बेलफेयर आर्गनाईजेशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई कुशीनगर की जिला कार्यकारणी ने आपात बैठक बुलाकर पत्रकारों की सुरक्षा के सम्बन्ध में चिन्ता व्यक्त की। सगठन ने प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटना पर प्रशासन की कार्यवाही पर चर्चा की। चर्चा के दौरान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष भानु प्रताप तिवारी ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों के साथ सुरक्षा नाम की कोई व्यवस्था नही है ।

जब भी पत्रकार किसी मामले को उजागर करता है तो उसको धमकी जरूर मिलती है। कही-कहीं तो हत्या कर दी जाती है इसी परिपेक्ष में कुशीनगर के जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार रणविजय सिंह को मिली धमकी के बाद स्थिति पर प्रदेश सरकार त्वरित कार्यवाही करते हुए उनकी सुरक्षा का बन्दोबस्त कर देना चाहिए ताकि भष्ट़ाचार को उजागर करने में पत्रकार मजबूती से कार्य करते रहे। बैठक के अन्त में आर्गनाईजेशन ने अपने निर्णय में कहा कि रणविजय सिंह की सुरक्षा की प्रदेश सरकार तत्काल दिलावे।
इस अवसर पर ज्यातिभान मिश्रा, तौसिफ अहमद, ओमप्रकाश मिश्र, आलोक तिवारी, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी, अजय कान्त पाण्डेय, परवेज सहित दो दर्जन पत्रकार उपस्थित थे। 

कड़ी चैकसी के बीच कृष्ण जन्माष्टमी की धूम


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ी चैकसी के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जन्माष्टमी की पूर्वसंध्या पर पडरौना नगर समेत जिले के प्रमुख शहरों के मंदिरों में भरपूर सजावट देखी गई। बाजारों की रौनक भी बढ़ गई है।

जिले के  कसया, तमकुही, कप्तानगंज, दुदही , हाटा, रामकोला,  खड्डा,  छितौनी और सुकरौली के साथ ग्रामीण इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। घरों में झांकियां सजाने के लिए बाल कृष्ण की मूर्तियों और खिलौनों की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई है। मंदिरों के अलावा घरों में भी कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित झांकियां सजाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के झूलों और पालनों की खरीददारी कर रहे हैं। मिट्टी के साथ पीतल की मूर्तियों की भी अच्छी बिक्री हो रही है।

पडरौना नगर के मूर्तियों, झूलों और पालनों के विके्रता जीवन राम ने बताया कि मिट्टी की मूर्तियों की जगह पीतल की मूर्तियों को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं। पिछले साल की तुलना में पीतल की मूर्तियों पर महंगाई का असर भी कम है। मूर्तियां 50 रुपये से शुरू होकर 1,000 रुपये तक की हैं। अलग-अलग डिजाइनों के पालनों और झूलों की कीमत भी 1,000 रुपये में उपलब्ध हैं। पीतल की मूर्तियों के अलावा मिट्टी और प्लास्टिक के खिलौनों की दुकानों से भी बच्चे खरीदारी कर रहे हैं।

जनपद के अधिकांश इलाकों में बुधवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाती वही कुछ एक बृहस्पतिवार, शुक्रवार एव शनिवार तक मनायी जायेगी। पडरौना शहर में गणेश मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा बल्लभ मंदिर और गंगी राम मंदिर सहित कई मंदिरों को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। मंदिरों में प्रसाद वितरण के लिए अलग-अलग तरह के प्रसादों की खरीददारी भी की जा रही है।

किराना व्यापारी दीपक कुमार ने बताया कि मेवा सामग्री पर महंगाई का ज्यादा असर नहीं है। लोग भक्ति भाव से अलग-अलग तरह के प्रसादों की सीमित मात्रा में ही खरीदारी कर रहे हैं। अच्छी गुणवत्ता वाला मेवा 400 रुपये प्रति किलो, किशमिश 200 और काजू 400 रुपये किलो बिक रही है। जन्माष्टमी पर निकलने वाली झांकियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गयी है। प्रमुख शहरों और बाजारों में पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने बताया कि अतिसम्बेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये है। कही किसी अन्होनी की आशंका नही है। 

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

कुशीनगर पुलिस ने किया दो बाहन चोर गिरफ्तार


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के दो वाहनों को बरामद करने का दावा किया है।

कुशीनगर जनपद के  अपर पुलिस अधीक्षक श्रीप्रकाश द्विवेदी ने प्रेस बार्ता के माध्यम से बताया है कि दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के तीन अन्य वाहनों की भी बरामदगी हुए हैं।

पडरौना कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी ने बताया कि जिले भर में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के बांसी पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की बाइक के साथ फैयाज निवासी रामधाम पोखरा विशुनपुरा व वीरेंद्र कुशवाहा निवासी अमवा जंगल खिरकिया थाना कोतवाली पडरौना को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की लाल रंग की एक पैसन प्रो यूपी 52 - एस - 3579 व काले रंग की एक बजाज प्लेटिना समेत दो वाहन बरामद की।

 उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए स्वीकार किया है कि वह जनपद के अलावा देवरिया, महराजगंज आदि जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चोरी की वाहनों को बिहार व नेपाल में बेचा करते हैं।

न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखा रही है विशुनपुरा पुलिस


दुदही, कुशीनगर। विशुनपुरा थानाक्षेत्र के ग्राम ठाड़ीभार निवासी एक महिला से हरिजन आबादी के रास्ते के लिए मार-पीट होने पर मुख्य न्या0 मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद भी विशुनपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला-हवाली कर रही है। दुसरी तरफ महिला दो माह से थाने का चक्कर काट रही है।

 जानकारी के अनुसार राजली देवी पत्नी भोला धोबी से रास्ते के लिए मार-पीट हो गयी जिसमें अनुसूचित जाति की महिला राजली देवी का पति बुरी तरह घायल हो गया। महिला ने विशुनपुरा थानाध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को शिकायत की बावजूद इसके मुकदमा दर्ज नही हो सका। अन्ततः न्यायालय के शरण मे पहुंच गयी। धारा 156(3) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करने के लिए एसीजेएम कसया द्वारा 22/06/2013 को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया गया। परन्तु न्यायालय के आदेश केा ठेंगा दिखाते हुए विशुनपुरा पुलिस आज तक मुकदमा दर्ज करने में आज-कल-आज-कल कर रही है।

सोमवार, 26 अगस्त 2013

कुशीनगर में स्कूली बस पलटी, चौदह बच्चें घायल



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्कूली बच्चों की बस पलट जाने से चैदह स्कूली बच्चे घायल हो गए। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद ग्रामीणों ने श्रमदान करके सड़क को चैड़ा किया तब जाकर मामला शांत हुआ। समाचार लिखे जाने तक घायल बच्चों का इलाज क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था।

ज्ञातव्य हो कि जनपद के हेतिमपुर के जेडी इंटर कालेज की बस बच्चों को लेकर उक्त मार्ग के मंझरिया गांव के पास पहुंची थी कि उस स्थान पर सड़क पतली होने के चलते घुमाते समय पलट गई।

बस में सवार कुलदीप यादव 5 वर्ष, ब्रजेश यादव 5 वर्ष, अमन शर्मा 7 वर्ष, अल्पना 5 वर्ष आदि घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। उनका कहना था कि सड़क को काटकर पतला नहीं किया गया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती। इसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान करके सड़क का निर्माण शुरू कर दिया।

इस अवसर पर बिजेन्द्र सिंह, संजय पाण्डेय, प्रदीप सिंह, अनिल चैधरी, शिवाकांत ओझा, अखिलेश ओझा, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, प्रमोद, सुरेश, देवेन्द्र सिंह, मोहन, विकास, धर्मेन्द्र, नरेश कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी ने निकाला साईकिल रैली



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चुनावी स्टंण्ट को लेकर समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर गयी और साईकिल रैली निकाली।

जिला इकाई कुशीनगर द्वारा सोमवार को आयोजित समाजवादी पाटी की इस साइकिल रैली में शामिल कालिंदी शर्मा व रणजीत बच्चन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष रामअवध यादव ने किया। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी जो कहता है वह करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली सरकार है जो जनमानस के प्रति सद्भावना रैली का आयोजन किया गया।

पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बाबू गेंदा सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम भारत के मानचित्र पर नम्बर एक का हो सके इसके लिए यह रैली निकाली गई है। रामकिशुन, हीरालाल, प्रजापति, उर्मिला, द्विवेदी, रामवृक्ष यादव, विभूति गुप्ता, मुन्ना राजभर, सुरेंद्र यादव, मुन्ना खां, इकबाल अंसारी, कोशल शुक्ला, कैसर जमाल टिटू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कमरुद्दीन, लालबाबू यादव, निजामुद्दीन, रामहरण यादव, गुड्डू अंसारी, हाजी दोस्त, मु. अंसारी, रामचंद्र यादव, कैलाश यादव, सुभाष यादव, जैनुद्दीन, कमलेश मिश्र, परवेज फैयाज आलम, मुन्ना यादव, प्रेमचंद, उमाकांत यादव, महेंद्र चैहान, केदार यादव, शीतल सिंह, बाबूराम, विजय चैधरी, घनश्याम चैहान, आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 25 अगस्त 2013

विश्व हिन्दू परिषद ने धार्मिक पदयात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध की कड़े शब्दों में निन्दा की

नई दिल्ली।    विश्व हिन्दू परिषद उत्तर  प्रदेश सरकार द्वारा श्रीअयोध्याजी 84 कोसी परिक्रमा मार्ग धार्मिक पदयात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। उ0प्र0 की सरकार सत्ता के मद में चूर होकर हिन्दू समाज का दमन करना चाहती है। पूरे उ0प्र0 में इस समय भय का वातावरण निर्माण किया जा रहे हैं। जिससे कि देश भर से आने वाले संत भयभीत हो जाएं और यात्रा रोक दी जाए। विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री अशोक जी सिंहल ने कहा कि उ0प्र0 सरकार का यह कृत्य हिन्दू समाज के संविधान प्रदत्त धार्मिक अधिकारों का हनन है।

    एक ओर जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने सर्वानुमति से यह स्वीकार किया है कि वहीं स्थान श्रीराम जन्मभूमि है जहां आज रामलला विराजमान है। उस स्थान पर जो ढाँचा खड़ा था वह किसी हिन्दू धार्मिक स्थल को तोड़कर बनाया गया था और इस्लामिक मान्यताओं के विपरीत था फिर भी श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मामला वहीं का वहीं पड़ा हुआ है। भगवान श्रीराम टाट में रहने के लिए मजबूर है। वहीं दूसरी ओर उ0प्र0 व केन्द्र सरकार अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि परिसर में ही मस्जिद अथवा इस्लामिक केन्द्र बनाने का षड्यंत्र कर रही है। हिन्दू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। पूज्य संतों ने प्रयाग महाकुम्भ के अवसर पर पारित प्रस्ताव में निम्नलिखित तीन बातों का संकल्प लिया था।

1.    संसद श्रीराम जन्मभूमि को संसदीय कानून बनाकर हिन्दू समाज के सुपुर्द करे।
2.    सम्पूर्ण सत्तर एकड़ अधिग्रहीत भूमि में श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मन्दिर का निर्माण हो।
3.    बाबरी नाम का कोई भी प्रतीक अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में नहीं बने।

    अपनी इन्हीं मांगों को लेकर देशभर के पूज्य संत आगामी 25 अगस्त, से 13 सितम्बर तक अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पद यात्रा करने का संकल्प कर चुके हैं किन्तु दुर्भाग्य से मुस्लिम नेताओं के दबाव एवं मुस्लिम वोटों के लालच में सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पूरे उ0प्र0 को सील करके 6 जिलों को छावनी बना दिया गया है। 

प्रत्येक दिन केवल मात्र 200 सन्तों की पदयात्रा एवं 40 पड़ावों में से केवल दो पड़ावों के ग्रामीण समाज के बीच सन्त प्रवचन करने से कौन सी कानून व्यवस्था बाधित हो रही है, यह महान आश्चर्य का विषय है। ऐसे प्रतिदिन दो सामान्य कार्यक्रम को नियंत्रित करने के लिए एक दर्जन पुलिसकर्मी पर्याप्त है, वहाँ सुरक्षा बलों की कई कम्पनियाँ लगाना संवैधानिक अपराध है। उ0प्र0 में आने वाले संतों को स्थान-स्थान पर रोका जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद एवं हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके प्रताडि़त किया जा रहा है। परिषद उ0प्र0 सरकार को आगाह करती है कि वह अपने इस अलोकतांत्रिक कदम से बाज आएं, अन्यथा इसके दुष्परिणाम उसे भोगने होंगे। परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाने के कारण यदि राज्य में कानून व्यवस्था खराब होती है तो जिसकी जिम्मेवार उ0प्र0 सरकार होगी। परिक्रमा का कार्यक्रम यथावत है।

टैम्पों चालक की हत्या व टैम्पों लूट की घटना का पर्दाफास

                             टैम्पों सहित दो गिरफ्तार,

                        पुलिस टीम को मिला 5000 इनाम


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए एक टैम्पो चालक की हत्या व लूट की घटना का कुशीनगर पुलिस ने पर्दाफास किया है। जिसमें दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


बताते चलें कि 30.07.2013 को अहिरौली बाजार से दक्षिण पूर्व ग्राम मोहनापुर में एक अज्ञात पुरूष का शव मिला था, जिसको लेकर अहिरौली बाजार पुलिस ने शव के शिनाख्त हेतु पम्पलेट व डी0सी0आर0बी0 से प्रचार कराया। जिसके बावत 11 अगस्त 2013 को फोटो पम्पलेट से मृतक के कपड़े की पहचान कर सुनील कुमार पुत्र गोपी प्रसाद सा0-डुमरी थाना-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित सूचना दिया कि उसका भाई दिलीप कुमार रूस्तमपुर (गोरखपुर) का टेम्पो यू0पी0 52 एफ 6948 पिछले दो-तीन माह से चला रहा था। 29.07.2013 को सायं 4.00 बजे टैम्पो लेकर निकला और अबतक घर वापस नहीं लौटा। थाने द्वारा जारी पम्पलेट से उसकी पहचान हुई, लेकिन टैम्पो का कोई पता नहीं चला है। जिसको लेकर अहिरौली बाजार थाना में मुकदमा अपराध संख्या 462/2013 धारा 394/302 भादवि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

उसके बाद श्री जयबर्द्धन सिंह थानाध्यक्ष विवेचना करना शुरू कर दिया। मृतक की लूटी हुई मोबाइल को सर्विलांस पर ट्रेस किया गया और 24.08.2013 को थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार, थानाध्यक्ष महिला थाना और क्राइम ब्रांच की टीम को यह ज्ञात होने पर कि अभियुक्त लूटी हुई टैम्पो से अपनी पत्नी सरोजा खातून को अपने गांव मिश्रौली छोड़ने जा रहा है। जिसको लेकर मोहनापुर गांव के पास पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन व टैम्पो छोड़कर भागने लगा। तत्पश्चात पुलिस ने घेराबन्दी कर अफजल व उसकी पत्नी सरोजा खातून को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास एक अदद अवैध तमंचा 312 बोर व कारतूस जिन्दा बरामद किया। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 505/13 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पुलिस की पूछ-ताछ में यह पता चला कि कैथवलिया थाना-तरकुलवा, जनपद-देवरिया में राजदेव मास्टर के राईस मिल पर अफजल अपने परिवार के साथ काम करता था। 29.07.2013 को राइस मिल से हिसाब कर उक्त टैम्पो से अपने भाई मुनीब व पत्नी सरोजा खातून के साथ पूर्व नियोजित लूट के नियत से गांव से चले थे। रास्ते में ममेरे भाई सर्फुद्दीन को भी बैठा लिये। हाटा कस्बा में आकर सभी ने शराब पी और कुछ शराब खरीदकर रास्ते के लिए रख लिये। 

स्थानीय घटना स्थल के पास मृतक दीलीप कुमार की गला दबाकर हत्या कर शव वहीं छोड़कर टैम्पो मोबाइल लेकर अफजल अपने सभी साथियों के साथ ग्राम छताई, थाना-खजनी, जिला-गोरखपुर अपने मौसेरे भाई असलम जो सर्फूद्दीन का दामाद भी है के यहां चले गये। मुनीब व सर्फुद्दीन अगले दिन गांव वापस आ गये एवं अफजल अपनी पत्नी के साथ वहीं रहकर टैम्पो का रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर टैम्पो चलाने लगा कि 24.08.2013 को अपनी पत्नी को टैम्पो से लेकर अपनी गांव आ रहा था कि पुलिस ने उसे संयुक्त रूप से दबोच लिया।
 इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने रविवार को एक प्रेस बार्ता के माध्यम से बताया कि उपरोक्त घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करने पर संयुक्त टीम को 5000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

शनिवार, 24 अगस्त 2013

बरवापट्टी पुलिस का कारनामा: घूस न देने पर पुलिस ने अधेड़ को पीटा हालत गंभीर

     

दुदही, कुशीनगर।  जनपद के बरवापट्टी थानाक्षेत्र मे घुस न देने पर पुलिस द्वारा जमकर पीटा गया। जिसमें अधेड़ की हालत बिगड़ गयी। बेहोशी  की हालत में उसे दुदही स्वास्थ्य केन्द्र में  भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया।

 जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दोनों सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया है। परिजनों के अनूसार पुलिस ने शनिवार की सुबह नन्दपुर दशहवां के निवासी खोभारी पुत्र गरीब गद्दी को थाने बुलाने के नियत से आये और एक हजार रुपया मांगने लगे, रुपये नही देने पर मारे-पीटे और जबरिया थाने ले जाने लगे तभी वह बेहोशी की हालत में गिर गया।

 पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित दोनो सिपाहियों मेवा लाल यादव व जान मुहम्मद को लाईन हाजिर कर दिया।

10लोगों की 15अदद रिहायशी झोपडि़यां जली


  मिथिलेश कुमार गुप्ता
दुदही ,कुशीनगर। शनिवार की सुबह करीब 3बजे भोर में दशहवां पुष्कर नगर में डीबरी से लगी आग में 10परिवारो  की 15अदद फूस की झोपडि़यां जल कर राख हो गयी।

 अग्नि की सूचना पाकर सेवरही विधायक अजय कुमार लल्लु तत्काल मौके पर पहुंचे और अग्नि पीडि़तों के मदद के क्रम में सहायता सामग्री वितरित किये तथा हाल-चाल जानें। दूसरी तरफ प्रधानपति ने भी राहत सामग्री वितरित किया। बिल्ली द्वारा डिभरी गिराने से लगी आग में 

जोखन,मखन,विनोद,प्रमोद,मन्नु,झन्नु,रामचन्द्र ,प्रभु व रामराज की करीब 15अदद झोपडि़यों सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 

महिला पत्रकार की घटना पर कुशीनगर में सड़क पर उतरा जे.डब्लू.ओ.


कुशीनगर। मुम्बई ने महिला फोटोग्राफर के साथ हुए गैंग रेप की घटना को लेकर उ0प्र0 के कुशीनगर में जर्नलिस्ट वेलफेयर आर्गनाइजेशन के बैनर तले पत्रकार सड़क पर उतर गये और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी तीन सूत्रीय मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री भारत सरकार को भेजा। 

कुशीनगर जनपद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जर्नलिस्ट वेलफेयर आर्गनाइजेशन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कहा कि देश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ने लगी हैं और इस पर अभी तक कोई लगाम नहीं लग सका है। अगर ऐसा होता रहा तो समाज को आईना दिखाने वाला पत्रकार समाज बिल्कुल ग्रसित हो जायेगा जिससे समाज भटकते हुए राह पर चला जायेगा। ऐसे में देश की सरकार कलम के इन सिपाहियों को मजबूत नहीं करेगा तो फिर उसका परिणाम बहुत ही बुरा हो सकता है। 

बीते दिन मुम्बई में हुए महिला फोटोग्राफर के साथ गैंग रेप की घटना काफी दुःखद है। आरोपी अभी पकड़े नहीं गये। इससे सरकार की व्यवस्था पर अंगुली उठने लगी है। जर्नलिस्ट वेलफेयर आर्गनाइजेशन के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा है कि तत्काल सरकार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनको रासुका में निरूद्ध करें, साथ ही पीडि़ता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते हुए 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायें। जर्नलिस्ट वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्रकार के हत्या की घटना पर निन्दा करते हुए कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय तथा उन्हें रासुका में निरूद्ध करते हुए पीडि़त परिवार को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। 

ज्ञापन देने वालों में संरक्षक ज्योतिभान मिश्रा (जे.डब्लू.ओ.), तौसिफ खाँ, उपेन्द्र कुशवाहा, मु0 नईम, काशीनाथ साहनी, अशोक मिश्रा, विनोद कुमार, अमित मिश्रा, कलामुद्दीन अंसारी, हरिगोविन्द चैबे समेत दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।

लैपटाप से घर बैठे विश्व की जानकारी से अवगत होगीं छात्र छात्राएं- बसीम




                          लैपटाप पाकर प्रफुलित हुए छात्र-छात्राएं
लैपटाप वितरण के बाद पडरौना तहसील के 1366 छात्र-छात्राओं के खिल उठे चहरे 


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अपने वादों पर खरा उतरती नजर आरही है। लैपटाप की खुशी हर विद्यार्थी के चेहरे पर मुस्कान लाने और देश विदेशी  को संचार के माध्यम से जोड़ने में मद्दगार सावित होगी।

उक्त बाते जनपद मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम के बैडमिन्टल हाल में आयोजित लैपटाप वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि वेसिक शिक्षा एवं बाल पुष्टाहार मंत्री एवं कुशीनगर के जिला प्रभारी मंत्री वसीम अहमद ने कही ।

उन्होने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह का सपना था कि छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा दी जाये और उन्हें पूरी दुनिया की जानकारी घर बैठे मिले वह सपना आज पूरा होने जारहा है। उन्होने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश सिंह यादव चुनाव के दौरान अपने द्वारा किये गये वायदे को पूरा करने में लगें हुए है। इसी का नतीजा है कि आज कुशीनगर जिलें की इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण 1366 छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जारहा है।

 मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव समाज केदवे कुचले को उपर उठाने में लेगें हुए है। चुनाव के दौरान जनता के बीच किये गये वायदे जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के हमारी वेटी उसका कल योजना के तहत तीस हजार रूपये देने का कार्य किया है। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने कहा कि यह योजना देश ही नही विश्व की सबसे अच्छी योजना है। छात्र-छात्राएं लैपटाप के माध्यम से अपना भविष्य सवार सकते हैं।उन्होने कहा कि जिस मकसद से प्रदेश सरकार ने तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लेपटाप देने का फैसला किया है उससे छात्र-छात्राओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे मिल का पत्थर साबित होगा।

समारोह को हाटा के विधायक राधेश्याम सिंह, राज्यमंत्री डा. पी के राय, रामकोला के विधायक डा. पूर्णमासी देहाती, कमीश्नर गोरखपूर पी के गुप्ता ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता साप जिलाध्यक्ष रामअवध यादव तथा संचालन मजिबूल्ला राही ने किया।कार्यक्रम के पहले जिला स्टेडियम में प्रभारी मंत्री वसीम अहमद, राज्य मंत्री डा. पी के राय, मण्डलायुक्त पी के गुप्ता  जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने बृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर सी डी ओं जर्नाधन बर्नवाल, एस. एन शुक्ल एडीएम कुशीनगर, बी एस ए. प्रदीप कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक, डा. बी के मिश्रा, कैसरजमाल टीटू, भोला यादव बनारसी यादव कौशल शुक्ला, जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा  समेत समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का दो दिनों से कलमबन्द हड़ताल जारी



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कुशीनगर के कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। 


कार्य बहिष्कार कर बैठे कर्मियों का कहना था कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पिछले कई वर्षो से मांगों एवं समस्याओं का निस्तारण वार्ता के माध्यम से कराने का प्रयास किया गया पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने वार्ता का कोई समय नहीं दिया।ऐसे में कर्मचारियों की समस्याएं यथावत बनी रही। 


संगठन ने 30 मई 2013 को ही समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कोई पहल नहीं की गई। कर्मचारियों ने कहा है कि यदि अविलंब कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई तो 27 अगस्त 13 को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा तथा मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।

कार्य बहिष्कार के समय ब्रतानंद तिवारी, श्याम कुमार चक्रवर्ती, रमेश दत्त त्रिपाठी, अबुल हसन अंसारी, चंद्रभान रस्तोगी, अजय कुमार मिश्र, रवीन्द्र नाथ कुशवाहा, हृदयानंद पांडेय, अशोक राव, आत्मा पांडेय, प्रभुनाथ, होमेश, सुबोध पांडेय आदि उपस्थित रहे।

प्रशासन की कारगुजारियों आहत आशा बहुए उतरी सड़क पर


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आशा बहुओं ने प्रशासन की कारगुजारियों एवं उनके साथ बरती जारही अनियमितता को लेकर शुक्रवार को सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।


बताते चलें कि कुशीनगर जिलाधिकारी को भला बूरा कहने वाली इन आशा बहुओं ने शुक्रवार को पडरौना नगर के सुभाष चैक को घेर लिया और चक्का जाम कर दिया। जिले के चैदहो विकास खण्डों से आयी इन आशाबहुओं ने पडरौना नगर के इस मुख्य चैक को घण्टों जाम किये रखा। उनकी मांग थी कि हमारे मानदेय पर विभाग लूट खशोट कर रहा है। हमें समय से न तो पारिश्रमिक दिया जाता है और न ही हमारी मांग पूरी होती है।

नन्दलाल विद्रोही के नेतृत्व में इन प्रर्दशन कारी आशाबहुओं ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुयी तो हम चूप नही बैठेगे।हमारी लड़ाई आग तक चलेगी। इस अवसर पर सैकड़ों आशा बहुएं मौजूद थी।

गुरुवार, 22 अगस्त 2013

दरक चूके चीनी के कटोरे से टपक रहे किसानों के अरमान




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के चार चीनी मिलों पर गन्ना किसानों की गाढ़ी कमाई के रुप में लगभग 90 करोड़ रुपये आज भी बकाये हैं और राहत के नाम पर हाई कोर्ट द्वारा दी गई डेड लाईन 22 अगस्त भी बीत गयी लेकिन इसका भुगतान नहीं कोई नही कर सका। खुद को किसानों का रहनुमा कहने वाले जनप्रतिनिधियों की रहनुमाई भी नहीं दिखी।

ऐसे में बच्चों के पढ़ाई, दवाई सहित जरुरी खर्च को लेकर वे पूरी तरह से सांसत की चक्की में पिस रहे हैं। स्थिति ऐसी हो गयी है  कि चीनी मिलों की बंदी के चलते पहले ही दरक चुके चीनी के कटोरे में गन्ने की मिठास घोलने वाले गन्ना किसानों का दर्द कम होने के बजाए और बढ़ता जा रहा है। वर्ष 1996-97 के बकाए 18 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को आज तक नहीं किया जा सका तो अब चालू सत्र में भी उनकी गाढ़ी कमाई पर बकाए की तलवार लटक गई है।

ज्ञातव्य हो कि जनपद के चार चीनी मिलों सेवरही, कप्तानगंज, रामकोला, ढ़ाणा सुगर मिल पर चालू सत्र का लगभग 90 करोड़ रुपये बकाया है। किसानों के इस दर्द पर उच्च न्यायालय ने पूरी नरमी दिखाई और बीते जुलाई माह में आदेश दिया कि 22 अगस्त तक किसानों के बकाए इस गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाए। इसके लिए कोर्ट ने बाकायदा गाईड लाईन भी दी कि किश्तों में कब कैसे भुगतान करें।

आदेश के बाद भुगतान में तेजी तो आई लेकिन शत प्रतिशत भुगतान नही किया गया। 23 अगस्त को कोर्ट ने पूर्व में ही जारी आदेश के तहत सरकार के साथ चीनी मिल मालिकों को तलब किया था। जबकि सुगर केन परचेज एक्ट के मुताबिक गन्ना देने के 21 दिनों के अंदर किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाना चाहिए। ऐसा न होने पर 16 प्रतिशत वाणिज्यिक ब्याज के साथ बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान करना होगा।

कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस से एक मासूम की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इन्सेफलाईट्सि से एकमासूम की मौत हो गयी। जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा था।


कुशीनगर के तुर्कपटटी थाना क्षेत्र के तिरमासाहुन गांव की इसरायल अंसारी की पुत्री रोशनतारा उम्र 15 की इंसेफेलाइटिस से मंगलवार की रात मौत होे गई। बालिका का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। बालिका एक पखवारे से बीमार थी। दस दिनों तक उसका इलाज गोरखपुर के निजी नर्सिंग होम में चला। सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उसे पंाच दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।

गांव में साफ सफाई और दवाओं के छिड़काव और फॉगिंग की व्यवस्था पर लोग उंगलिया उठाना शुरू कर दिए हैं। गांव के शशिकांत भारती, बाबूराम यादव, ईश मोहम्मद, सरफुदीन आदि का कहना है कि एक साल से गांव में फॉगिंग नहीं हुई। ग्राम प्रधान छेदीलाल चैहान का कहना है कि फॉगिंग का बजट एएनएम और प्रधान के संयुक्त खाता में आता है। पर एएनएम की हठधर्मिता से पैसा आहरित नहीं हो पाया।

कुशीनगर में दो की गयी जान, कई बीमार


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उल्टी-दस्त एवं बुखार से एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। वहीं अज्ञात बीमारी के कारण एक दो वर्षीय बच्चे की मौत का मामला प्रकाश में आया है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के विकास खंड पडरौना अन्र्तगत ग्रामसभा मेला नगरी में पृथ्वी चैहान के पुत्र अमर 2 वर्ष को तेज बुखार होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए स्थिति में नियंत्रण नहीं होता देख डाक्टरों ने दूसरे दिन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

वहीं गांव के दिवाकर एवं अरुण शुक्ला के लड़के रूपम 10 वर्ष, खुशी 7 वर्ष, नेहा 5 वर्ष सहित एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे हुए है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि गांव में दस वर्ष पूर्व छिड़काव हुआ था। इस समय न तो किसी छिड़काव की व्यवस्था है और न ही टीकाकरण की।

इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डा. हरगोविंद वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था। शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बीमार बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

दस बर्षो से बन्द पड़ा है पुरातत्व विभाग का सूचना केन्द्र


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, विभाग का सूचना केंद्र एवं बिक्री पटल विगत 10 बर्षो से बंद पड़ा है। जिससे भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों को पुरातत्व, एवं बौद्ध साहित्य व सूचनाओं के लिए पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर आने वाले भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों को पुरातत्व संबंधी साहित्य एवं सूचना उपलब्ध कराने के लिए एक जनवरी 1994 को महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर के सामने पश्चिमी प्रमुख प्रवेश द्वार के दक्षिणी किनारे पोरहिट में साहित्य एवं सूचना केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ था और यहां से साहित्य की बिक्री प्रारंभ हुई किंतु कुछ ही दिन के बाद केंद्र बंद हो गया जो आज भी बंद है।

आज स्थिति ऐसी है कि विभाग की उदासीनता के कारण पर्यटक सूचना एवं साहित्य हेतु भटकने को मजबूर है। इतना ही नहीं पोरहिट जर्जर हालत में पहुंच चुका है और अतिक्रमण का भी शिकार हो गया है।

बुधवार, 21 अगस्त 2013

कुशीनगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबन्धन का पर्व

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाई और बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबन्धन का पर्व आज पूरें हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनो ने भाईयों के कलाई पर राखी बाध कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।

वही भाईयों ने भी बहनों के इस प्रेम पर उन्हे जीवन भर सुरक्षा देने को संकल्प लिया।
बताया जाता है कि रक्षाबन्धन का यह पर्व अति प्राचीन परम्परा के तहत मनाया जाता है। जिसमें श्रावण मास के पुर्णिमा की उदया तिथि को मनाया जाता है।

विद्वान मनिषि मानते है कि यह पर्व एक प्रेम का पर्व है जिसमें भाई एक कच्चें घागें के बदले बहनों के जीवन पर्यन्त सुरक्षा का बरदान देता है। श्रावण पूर्णिमा के दिन जौ जरई को कच्चें धागें में बाधकर उसे भाई की कलाई पर बहने बाधती है। उनका यह विश्वास है कि जैसे यह जरई हरी है उसी प्रकार भाई भी जीवन पर्यन्त सुखी रहे।

अफसोस कि उस जरई व कच्चे धागें के राखी का स्थान तमाम आधुनिक राखियों ने ले ली है पर महत्व आज भी उतना ही है जितना हजारों साल पहले था।


बजबजा रही हैं नालियां घरो में घुस रहा है गन्दा पानी

                                    पडरौन मडुरही के जिरात व गोला बाजार का हाल

दुदही, कुशीनगर । कुशीनगर में  विकास खण्ड दुदही के ग्राम सभा पडरौन मडुरही के जिरात व गोला बाजार में 11वीं व 12वीं विŸा से बनी नालियों की सफाई नही होने से नालियों का पानी सड़कों पर विखरा पड़ा है। दूसरी तरफ नालियां डह रही है। लापरवाह सफाईकर्मियो की उदासीनता से यह नौबत आ पड़ी है। दुर्गन्ध के कारण संक्रामक रोग के फैलने की आशंका बढ गयी है।
 ग्राम सभा पडरौन मडुरही के जिरात मुहल्ले में करीब 6अदद दो-दो सौ मीटर लम्बी नालियों का निर्माण 10वीं,11वीं,12वीं वितीय  वर्ष के धन से कराया गया था। कुछ नालियां तो निर्माण के कुछ ही दिनों बाद शेष नालियों से घरेलु व वर्षा का जल निकल कर मुख्य नाली में जाता है। उसकी हालत भी जीर्ण-शीर्ण हो गयी है। गंदगी से बजबजा रही नालियों का कोई पुरसाहाल नही है। तैनात सफाईकर्मियों को सफाई से परहेज है।

सफाईकर्मी की नौकरी भले ही कर रहे हैं। सफाई करने में शर्म आ रही है। लगभग एक वर्ष से अधिक समय से सफाई नही होने से मुहल्ले मे भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मुहल्लेवासियों को घर में भी पीछा नही छोड़ रहा है। एडीओ पंचायत,बीडीआ,डीपीआरओ व सीडीओ तक से की गयी शिकायत भी बेमतलब साबित हो रही है। शिकायतों के बाद कार्यवाही सुनिश्चित होने से पहले ही ये ही अधिकारी तैनात सफाईकर्मियों का ट्रांसफर कर देते हैं। एडीओ पंचायत अपनी विवशता का रोना रोते हैं तो बीडीओ एडीओ से जानकारी लेने का आश्वासन देकर टाल जाते है। यूं कहा जाता है कि सफाईकर्मियों के आगे बीडीओ और एडीओ नतमस्तक हो चुके हैं।

 जिरात मुहल्ले के डा0 सुरेश मिश्र,सुकई प्रसाद गुप्त,शंकर गुप्त,बलिस्टर गुप्त,रामा खरवार,चन्द्रिका वर्मा, नागेश्वर गुप्ता,गोपाल जी रौनियार, भगवती गुप्ता,कंचन साह,चंदन वर्मा,सनीब अजमेरी,प्रहलाद मद्वेशिया,लल्लन वर्मा,विशुनी कुशवाहा आदि ने बताया कि एडीओ पंचायत दुदही को कई बार सफाई नही होने की शिकायत की गयी। उन्होने आश्वासन दिया कि दो दिन के अन्दर टीम लगाकर सफाई करवा दी जायेगी। तैनात सफाईकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। बार-बार शिकायत के बाद भी इनका यही जवाब रहा। अन्ततः थक-हार कर मुहल्लावासी चुप हो गये।

मुहल्लेवासियों की पीड़ा, सफाई गयी भाड़ में , आराम से वेतन लेकर ऐश कर रहे हैं सफाईकर्मी और कठपुतली की तरह नाच रहे हैं अधिकारी। अब तो मुहल्लेवासियों की जुबान से यह चर्चा सुनने को मिल रही है कि विकास खण्ड पर भारी पड़ रहे हैं सफाईकर्मी। मुहल्लेवासियों का कहना है कि अब सफाईकर्मियों के विरुद्व धरना-प्रदर्शन ही शेष बचा है।

 यही स्थिति गोला बाजार की है।जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। और सड़ी गली वस्तुओं से बाजार का वातावरण दुर्गन्धमय बना हुआ है। नालियों का पानी यहां भी इधर- उधर बह रहा है। नालियां बजबजा रही हैं। इतनी लापरवाही के बाद भी सफाईकर्मियों के मस्टररोल को बेहिचक पास कर दिया जा रहा है।

इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए जब  एडीओ पंचायत अरुण कुमार यादव का कहना है कि मै विवश हूँ। जब भी पडरौन मडुरही के जिरात व गोलाबाजार की सफाई के लिए सफाईकर्मी नियुक्त करता हूँ वह अपना ट्रांसफर करा लेता है। दो लोगों का वेतन रोक रखा है इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है।

 श्री यादव के इस बात से साफ दिखाई दे रहा है कि सफाईकर्मी बीडीओ और एडीओ पर हावी हैं। जाने कौन सा मंत्र सफाईकर्मी इस्तेमाल कर रहे हैं कि समूचा विकासखण्ड के अधिकारी उनके मोहपाश में जकडे़ हुए हैं। एक तरफ गंदगी आम आदमी के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं वहीें दुसरी तरफ सफाईकर्मी येन-केन-प्रकारेण अपने को सफाईकार्य से अलग किये हुए हैं। मात्र वेतन आहरण ही उनका उद्देश्य है।

गुण्डागर्दी व भ्रष्टाचार से आहत है जनता-नन्दकिशोर मिश्र



दुदही, कुशीनगर । प्रदेश सरकार  की गुण्डागर्दी व केन्द्र सरकार की महंगाई व भ्रष्टाचार से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। केन्द्र व प्रदेश की सरकारों से जनता उब चुकी है। और भाजपा की तरफ विश्वास व आस्था से देख रही है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ जाती है कि दुखी जनता का भरपुर सहयोग करें।

उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक व देवरिया संसदीय सीट के संभावित उम्मीदवार नन्द किशोर मिश्र  ने दुदही विवाह भवन में सेक्टर प्रमुख व बूथ स्तरीय कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कही। 

श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में सरकार अपराधी चला रहे हैं जिसमें गुण्डागर्दी, हत्या, बलात्कार,छिनैती आम बात हो गयी। आम जन की सुरक्षित रहने की बात तो अलग है देश की रखवाली करने वाले भी सुरक्षित नही हैं। अपराधी दिनदहाड़े गोली का शिकार बना रहे हैं। श्री मिश्र विजयपुर दक्षिणपट्टी, ठाड़ीभार, साहपुर, खलवापट्टी, दुबौली, चाफ आदि गांवांे का भ्रमण भी किये। इस दौरान प्रेमचन्द सिंह, वीरेन्द्र राय, जितेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश कुशवाह, मुख्तार सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।
           

डीएम की चैपाल 30 अगस्त को


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिलाधिकारी ने 30अगस्त को कसया विकास खंड के धुरिया गांव में चैपाल लगाये जाने का निर्देश दिया है। 

डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी संबंधित विभागों की सूचना, विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन से संबंधित पासबुक आदि लेकर मौजूद रहेंगे।

36 घण्टें में सड़क दुर्घटना के दौरान तीन ने दम तोड़ा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में विगत 36 घण्टों में तीन की मौत हो गयी जब कि तीन व्यक्तियों के घायल होने की खबर है ।

जानकारी के अनुसार रामकोला के कप्तानगंज रोड के बगल स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को दो बाइक सवारों की आमने सामने भिड़न्त हो गई। बताते चले कि ग्राम फुलवरिया निवासी भानू गोविंद राव अपने बाइक से कप्तानगंज जा रहे थे कि सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार ग्राम पिपरा थाना पिपराइच जिला गोरखपुर निवासी भुनेश्वर तिवारी से सीधी भिड़ंत हो गई।

इसमें दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला भेजवाया गया। जहां गंभीरावस्था में डाक्टरों ने भानू को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया और गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

वही दुसरी घटना कुशीनगर के महापरिनिर्वाण पथ पर घटी जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई जहां टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है  कि महाराजगंज जिले के घुघली स्टेशन के रहने वाले गोलू जायसवाल (28) अपने एक रिश्तेदार के मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिरला धर्मशाला आया था। सोमवार को दोपहर बाद कार्यक्रम के लिए कुछ सामान लेने के लिए वह रामाभार स्तूप की ओर गया था।

सामान खरीदकर लौटने के दौरान एक होटल के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार बगल के अनिरुद्धवां गांव के रामसेवक (30) की मौके पर मौत हो गई। इनके साथ चल रहे अनिरुद्धवा गांव के ही दूसरे युवक रामनरेश (30) और घुघली के गोलू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे चैकी इंचार्ज ईश्वर यादव ने लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सीएचसी कसया पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर दशा देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

वही पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी स्वामीनाथ की पटहेरवा स्थित ओवरब्रिज के पश्चिम चाय की दुकान है। उनका पुत्र साजन (30) सुबह सात बजे घर जाने के लिए इसी शार्टकट के रास्ते साइकिल से निकला। झाडि़यों की वजह से उसे तेज रफ्तार में आता वाहन दिखाई नहीं दिया। इससे वह वाहन की चपेट में आ गया। नतीजतन, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर भाग गया।

सफाई के नाम पर सफाईयो कर्मियों को नोटिस



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  निर्देश के बावजूद सफाई कार्य के लिए उपस्थित न होने वाले चार सफाई कर्मियों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिनेश राय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस मिलने से सफाई कर्मियों में हड़कंप है। सफाई कर्मियों द्वारा अपने सेवा क्षेत्र के गावों में न जाने की शिकायतें प्रायः सुनने को मिलती हैं।

ज्ञातव्य हो कि हाटा विकास खंड के ग्राम सोहसा मठिया के जनता इंटर कालेज में बीते रविवार को विधिक साक्षरता दिवस के मौके पर शिकायत शत प्रतिशत सच साबित हुई जहां कार्यक्रम के एक दिन पूर्व कुरमौटा न्याय पंचायत के सफाई कर्मियों को साफ-सफाई के लिए लगाया गया था।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव निवासी चैदह वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में यह घटना उस समय घटी जब आठ अगस्त को करीब शायं छह बजे गांव से सटे खेत की तरफ टहलने गई थी। जहां उसे अकेला देख गांव का ही रूदल उम्र 20 अपने दो सहयोगियों के साथ किशोरी को गन्ने के खेत में खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना बाद घर पहुंची पीडि़ता ने अपनी आपबीती परिजनों से बताई, जहां घटना जान परिजन सन्न रह गए। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे पीडि़ता के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दे कार्रवाई की मांग की। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी रूदल को गिरफ्तार कर लिया।

इस सम्बन्ध में कोतवाल विजय राज सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जबकि पीडि़ता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

सोमवार, 19 अगस्त 2013

खफा हियुवा कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम ......





कुशीनगर । हिन्दु युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक व सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के द्वारा कानपुर में होने वाले जनसभा में भाग लेने जाते समय पुलिस द्वारा सभा करने से पहले योगी को अपने कब्जे मंे कर, सभा नहीं करने दिया । जिसको लेकर योगी समर्थक सड़क पर उतर गये। 

पुलिस द्वारा योगी को सभा नहीं किये जाने की खबर मिलते ही हियुवा के सदस्य सड़क पर उतर गये व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । इस दौरान कुशीनगर जनपद से जुडे़ हिन्दू युवा वाहिनी गोरखपुर मण्डल के प्रभारी राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में जिले के हियुवा कार्यकर्ता पडरौना नगर के साकेत बिहारी मन्दिर से एकत्रित हो जिला मुख्यालय पर निकले कि सुभाष चैक पर पुलिस बल ने इन्हें रोक लिया ।

हियुवा व पुलिस के बीच तू-तू मै व नोक-झोंक हुई करीब दो घण्टे तक सड़क पूरी तरह से जाम रही बाद में हियुवा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने पुलिस लाईन ले जाकर रिहा कर छोड़ दिया । इस दौरान हियुवा के जिला प्रभारी अजय गोविन्द राव, चन्द्रप्रकाश चमन, पप्पू पाण्डेय, राजन जायसवाल , विनय जायसवाल, फूलबदन कुशवाहा, प्रेमप्रकाश तिवारी , ओमप्रकाश वर्मा , दिग्गविजय किशोर शाही सहित दर्जनों संख्या में हियुवा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अधिकारियो ने बैठक कर शान्ति व सदभावना के लिए आम जन से की अपील




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शान्ति सदभावना बैठक का आयोजन कर अधिकारियों ने सदभावना कायम रहे इसके लिए आम जन से अपील की। 

कुशीनगर के पडरौना नगर के कोतवाली परिसर में आयोजित शान्ति सद्भावना में बतौर मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक जे0 पी0 सिंह ने उपस्थित नगर के सम्मानित नागरिकेां को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ऐसा देश है जहां हिन्दू, मुस्लिम , सिख , इसाई सब एक साथ रहते हैं ऐसे में इस देश में सभी को एक समान से देखा जाता है।

कानून यह कहता है किसी भी प्रकार से किसी भी जाति से कोई बात हो तो उसे जाति और धर्म से न जोड़े और न ही जाति धर्म के नाम पर माहौल को खराब किया जाय कि जिससे शान्ति सद्भावना बनी रहे। इस दौरान बैठक के बाद नगर में शान्ति सद्भावना रैली निकाली गयी जो नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए पुनः कोतवाली परिसर जा कर सम्पन्न हुई ।  इस अवसर पर सी0ओ0 टैªफिक मु0 अकमल , कोतवाल पडरौना बिजय राज,  एस.पी. पीआरओ जयन्त कुमार सिंह सहित समाज सेवी एवं राजनैतिक दल , ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

विद्युत कटौती के विरोध में पडरौना हो गया जाम


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश का कुशीनगर विद्युत कटौती से कराह रहा है। जगह-जगह विद्युत कटौती को लेकर प्रर्दशन का महौल बन गया है। प्रर्दशन को हवा देने वाले राजनीतिक दलों के साथ युवा व बुजूर्गो ने हामियां भरनी शुरू कर दी है। 

कुशीनगर के चारो तहसील में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आम जन पस्त हो सड़क पर उतर गया है। विद्युत कटौती के प्रतिकार में युवकों ने पडरौना नगर के धर्मशाला रोड को रविवार के दिन जाम कर दिया। इस दौरान युवकों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की, मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका।

स्थिति ऐसी है की विद्युत कटौती के प्रदर्शन कारियों ने नगर के सुभाष चैक को सोमवार को विद्युत कटौती को लेकर जाम कर दिया। जिससे शाम करीब 6 बजें पूरा पडरौना की गलिया तक लोगों का आना-जाना दुभर हो गया। कही से किसी को निकलने की स्थिति नही मिल रही थी। 

इस प्रर्दशन को हवा देरहे समाजसेवी, मजदूर, युवा सहित बुजूर्ग सड़क पर उतर विद्युत कटौती को लेकर प्रशासन की दोषी ठहरा रहे है। 

इधर युवा समाजसेवी रोहित खंडेलवाल की अध्यक्षता में दोपहर करीब बारह बजे धर्मशाला रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए। विरोध-प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना था कि बीते एक सप्ताह से कटौती में बेतहासा वृद्धि हुई है, जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है।

कुशीनगर में नीची उड़ान पर कुछ ही महिनों लगेगी रोक


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीगर से नीची उड़न पर रोक लगा दी जायेगी है। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इसकी तैयारी में जूट गया है। क्योकि इन्टर नेशनल एयरपोर्ट के निमार्ण के बाद हवाई जहाजों से उत्पन्न शक्तिशाली विद्युत-चुम्बकीय तरंगों से प्राचीन स्मारकों पर दुष्प्रभाव का खतरा बढ़ जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि बर्ष 1876 ई0 में कुशीनगर की पुरातात्विक खुदाई से प्राप्त प्राचीन बुद्ध विहार, स्तूप एवं अन्य स्मारकों के अवशेष काफी क्षरित हो रहे हैं। जिसके क्षरण का खतरा बढ़ता जारहा है।

इधर उड़ान शुरू होने के बाद जब तेज गति व आवाज के साथ वायुयान इनके उपर से गुजरेगा तो इनसे उत्पन्न शक्तिशाली विद्युत-चुम्बकीय तरंगे कंपन पैदा करेगी। जिससे प्राचीन स्मारकों में दरार पड़ सकती है। 

इसके बचाव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने उड्डयन विभाग से संपर्क कर देश के अन्य स्थानों के स्मारकों की तरह उड़ान प्रतिबंध की भांति कुशीनगर को भी उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कराने के प्रयास में लगा है। 

इस संदर्भ में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना अंचल के अधीक्षण पुरातत्वविद मदन सिंह चैहान ने बताया कि सर्वे कराने के बाद देश के अन्य स्मारकों की भांति यहां भी उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ।

रविवार, 18 अगस्त 2013

जेडब्लूओं का गठनः ज्योतिभान मिश्र संरक्षक व अजय त्रिपाठी जिलाध्यक्ष निर्वाचित



कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन की जनपद इकाई का रविवार को काफी गहमा-गहमी के बीच गठन कर लिया गया। जिसमें ज्योतिभान मिश्र को संरक्षक व अजय कुमार त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेंदारी सौपी गयी।

दाये से ज्योतिभान मिश्रा , अजय कुमार त्रिपाठी, राजेस्वर दिवेदी ,प्रेम शंकर  सिंह आदि  

बताते चले बिगत 2010 से पत्रकारों के हित में कार्यरत जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन (जे.डब्लू.ओं.) के जून 2012 में प्रदेश के समस्त जिला कार्यकारणियों को लखनऊ की बैठक में भंग कर दिया गया था तभी से कुशीनगर के जिला कार्यकारणी की घोषणा  नही हुयी थी। 


जिसके क्रम में रविवार को कुशीनगर के पडरौना नगर स्थित विकास खण्ड सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11 वजे से शुरू हुई बैठक में आम सहमति के अधार पर जिलाकार्यकारणी के गठन किया गया। जे. डब्लू. ओं. के चुनाव अधिकारी प्रेमशंकर सिंह सूर्यवंशी ने व प्रवेक्षक के रूप में जेडब्लूओं के आलोक तिवारी ने सयुक्त रूप से बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों की आम सहमति पर ज्योतिभान मिश्र को संरक्षक, अजय कुमार त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष, व उपाघ्यक्ष क्रमशःराजश्वर द्विवेदी, अजयकान्त पाण्डेय, संगठन मंत्री दीनानाथ सैनी, विधि परामर्शदाता ओम प्रकाश मिश्र, कोषाध्यक्ष तौसिफ अहमद खां, सचिव परवेज आलम सहित जिला कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषण की। बैठक की अध्यक्षता राजेश्वर द्विवेदी, तथा संचालन प्रेमशंकर सिंह सूर्यवंशी ने किया। 


बैठक में असगर अली, हरिगोविन्द चैबें, गिरजा शंकर गुप्ता, रमेश शुक्ल, वकील अहमद खां मु. मुमताज अंसारी, दिनेश कुमार शुक्ल मु. नईम, अजीत कुमार उर्फ भोलु, उपेन्द्र कुशवाहां, जितेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, अभय कुमार मिश्र, मु. याकूब अंसारी, सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे और नव निवार्चित पदाधिकरियों को माल्यापर्ण कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया।


                 

शनिवार, 17 अगस्त 2013

कुशीनगर में न्यायालय छोड़ सड़क पर उतरे वकील


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीगर में शनिवार को न्यायालय छोड़ वकील सड़क पर उतर गये और चक्का जाम कर जम विरोध प्रदर्शन किया।

कुशीनगर के कसया न्यायालय में विगत दिनों एक वकील के साथ पुलिस द्वार किये गये दुव्र्यवहार के मामले को लेकर शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिला सत्र एव दिवानी न्यायालय के जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन सहित कलेक्ट्रेट वार एसोसिएशन के वकील सड़क उतर गये और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान वकीलों ने पडरौना कसया मार्ग को घण्टों अबरूद्ध किये रखा और पुलिस के निलम्बन के साथ अधिवक्ता के न्यायालय में वापसी की मांग की। इसमें महन्थ गोपाल दास, विरेन्द्र वहादुर श्रीवास्तव, सन्तोष दूबें, विरेन्द्र मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, शुभकरण सिंह, हरिशंकर दीक्षित आदि सैकड़ों अधिवक्ता प्रमुख रूप् से उपस्थित रहे। 

कुशीनगर में बिजली की किल्लत दूर करेगा केन्द्र


जिले को मिला 357 करोड़ का पैकेज 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिजली किल्लत अब दूर हो जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 357 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने दूरभाष पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना के तहत 232 करोड़ का केन्द्र सरकार ने तौहफा दिया। इसके बाद केंद्र पार्क आपरेशन के तहत 125 करोड़ का ऋण नए सब स्टेशन के स्थापना हेतु मिलेगा।


उन्होंने बताया कि राजीव गांधी परियोजना के तहत मिलने वाले धन से नए सब स्टेशन बनेंगे तो 12 सब स्टेशनों जिसमें खड्डा, कोटवा, रवींद्र नगर, रामकोला, हाटा, कसया, फाजिलनगर, तमकुही, दुदही, गुरवलिया, कप्तानगंज शामिल है, की क्षमता वृद्धि की जाएगी।

इससे कुशीनगर के 3 हजार टोलों का विद्युतीकरण होगा जिससे आसानी से 85 हजार बीपीएल कार्ड धारकों को 250 वाट का निःशुल्क कनेक्शन मिल जायेगा। पूरे जिले में 11 केवी की 952 किमी तो एलटी ग्रेड की 2515 किमी लाईन बिछेगी ताकि लो वोल्टेज की समस्या दूर हो सके तो आपूर्ति बेहतर हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र पार्क आपरेशन के तहत केंद्र 125 करोड़ का ऋण भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु देगा। इसके जरिए पडरौना में 132 केवीए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा ताकि आपूर्ति को लेकर कहीं कोई दिक्कत न रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने खुद पहल की थी जिसके परिणाम स्वरुप विद्युत समस्या से जूझ रहे जनपद को निजात मिल सके।

कुशीनगर में एक शराबी ने लेली एक जान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक थाना क्षेत्र अन्र्तगत एक व्यक्ति को शराब पिलाने के बहाने एक ईट भट्ठे पर शराब के नशे में धुत एक शराबी ने ईट से चेहरे व शरीर को कुचलकर लहुलुहान कर दिया। जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी। 

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद कुशीनगर के कुबरेस्थान थानाक्षेत्र अन्र्तगत बढ़बलिया खुर्द गांव के टोला मृतक केश्वर शर्मा के पुत्र उदयभान शर्मा ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि कल दिन के एक बजे उसके पिता केश्वर शर्मा को कसया थाना क्षेत्र के जिगना गांव के निवासी राजकुमार पुत्र विशुनी हरैया बुजुर्ग गांव की सीमा में स्थित एक ईट भट्ठा पर ले गये।

वहां पहले से कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के मठिया नरईपुर गांव के निवासी दीना पुत्र ध्रुव प्रसाद व पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी (पाण्डेय टोला) के निवासी अजय पुत्र स्वामीनाथ किसी बात को लेकर आपस में लड़ रहे थे। इन दोनों के बीच वचाव करने केश्वर शर्मा पहुंच गये।

इतना देख शराब के नशे में धुत अजय ने उसके पिता को पटकर सीने पर चढ़ गये और ईट से चेहरे व सिर पर प्रहार कर उन्हे मरणासन्न कर दिया। उदयभान की तहरीर पर पुलिस ने अजय पुत्र स्वामी नाथ समेत ईट भट्ठा मालिक व उनके मुनीब के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

हर्षोल्लास के वातारण में मनाया गया स्वाधीनता दिवस


 
दुदही, कुशीनगर। विकास खण्ड दुदही के सभी 58 गा्रम सभाओं में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं,प्रतिष्ठानों पर तिरंगा ध्वज फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के वातावरण में शहीदों को याद करते हुए श्रद्वान्जलि अर्पित की गयी।

 मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड दुदही के कस्बा स्थित शहीद स्मारक,आदर्श एंग्लों इ0 कालेज,राधा कृष्ण इ0 कालेज कोकिल पट्टी,पन्ना देवी इ0 कालेज रामपुर पट्टी सहित तमाम शिक्षण संस्थाओं, बैंकों, ब्लाक मुख्यालय में तिरंगा लहराया गया तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम में अरविन्द आश्रम  शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल व बैकुण्ठपुर अहिरौली के ग्राम प्रधान डा0 मुख्तार अहमद ने किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य,गीत आदि प्रस्तुत किया गया। अपने उदबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को हर हाल में अच्छी तालीम दिया जाना चाहिए देश का भविष्य इन्ही के हवाले है। डा0 मुख्तार अहमद ने कहा कि शिक्षा को सरल व सुव्यवस्थित के साथ-साथ मर्यादा व शिष्ठता पूर्ण तरीके से देकर ही बच्चों को देश के भविष्य के रुप में संवारा जाना चाहिए। शिक्षा से छात्रों के हदय में देश प्रेम की भावना उत्पन्न नही होती हो तो उस शिक्षा  का कोई मतलब नही है। कार्यक्रम की ध्वजारोहण व शहीदों चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन से हुआ। इस दौरान कामाख्या नारायण मिश्र,नरेन्द्र किशोर शाही,कृष्ण कुमार गुप्ता,कुमारी गुंजा,सुमित्रा,हरिपुजन मिश्र,ढुनमुन आदि लोग उपस्थित थे।

वन्दे मातरम् के धुनपर थिरक उठा कुशीनगर


ध्वजारोहण कर जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण
सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी


कुशीनगर । आजादी की याद दिलाने वाला भारत पर्व स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बन्देमारतम् की धून पर पूरा कुशीनगर थिरक उठा। मिठाई बाटी और तिरंगें लिये लोगों ने आजादी की 67 वें बर्षगाठ को याद कर प्रभात फेरियां निकाली।

भारत माता की जय के साथ गाँधी, सुबाष,के नारों से जनपद के हर शिक्षण स्थान अपने आप को परिलक्षित करते देखे गये। इस अवसर पर जनपद के सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ पर जहा विभाग के प्रमुखो ने घ्वजारोंहण किया वही अमर शहिदो को नमन करते हुये संविधान के मान सम्मान और स्वाभिमान के रक्षा करने का संकल्प लिया।

जगह -जगह स्कुली बच्चो ने जनपद में प्रभात फेरी निकाली व देश भक्ति कार्यकर्म प्रस्तुत कर वीर शहिदो को याद की। इसके अलावे स्वत़त्रता सेनानियो के साथ विभिन्न विद्यालयो मेधावी छात्रो को जगह जगह सम्मनित किया गया।

स्वतन्त्रता दिवस के इस पर्व पर सर्व प्रथम जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर कलेक्टेªट भवन पर जिलाधिकारी आर0 सैम्फिल ने ध्वजारोहण किया जिलाधिकारी श्री सैम्फिल ने अमर शहिदो व देश के संविधान निर्माताओ को नमन करते हुये कहा कि हमे ये स्वतन्त्रता दिवस देश के लाखो नौजवान और क्रान्तिकारियो के बलिदान देने के बाद प्राप्त हुई है अमर शहिदो को पुरा करना ही हमारा नैतिक कर्तव्य और उन महान आत्माओ को सच्ची श्रद्धान्जली होगी। कार्यकर्म के अन्त मे जिलाअधिकारी श्री सैम्फिल ने पौध रोपण भी किया।

इसी तरह पुलिस लाईन मे पुलीस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को  सलामी दिया। इसी तरह जिला पंचायत कार्यालय मे जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी जायसवाल मुख्य चिकित्साअधिकारी कार्यालय मे सी एम ओ हरिगोविन्द वर्मा जिला सस्त्र न्यायलय मे जिला जज ए. के. उपाध्यय, विकाश भवन मे सी डी ओ जनार्धन बर्नवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे डी.आई.ओ.एस. डा. सन्तोष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय मे बी एस ए प्रदीप पाण्डे जिला उध्यान कार्यालय मे उद्यान अधिकारी विजय बहादुर मौर्य के साथ साथ ही सयुक्त जिला चिकित्सालय मे सी एम एस सी पी दूबे, सहित वाणिज्यकर विभाग, आर टी ओ कार्यालय मे ध्यवजारोहण कर झण्डे को अधिकारियो ने सलामी दी। इसके साथ ही जिला स्टेडियम में क्रास कंट्री रैली का भी आयोजन किया गया था। जिला क्रीड़ा अधिकारी की देख रेख में खेल प्रतियोगिता को हरी दिखाकर जिला उद्यान अधिकारी विजय बहादुर मौर्य ने रवाना किया। 

वही इसी क्रम में जनपद के तमाम शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-घाम से मनाया गया। जिसमें महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में मुख्य अतिथि हरिगोबिन्द चैवे ने ध्वजारोहण कर बच्चों मिठाईयां वितरित करायी। संस्थान के प्रधानाचार्य ममता तिवारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। वही श्री रविन्द्राश्रम संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर बच्चों में मिठाई वाटी साथ-साथ बृक्षा रोपण किया। जिले के अधिकाश प्राथमिक व जुनियर हाई स्कूल में प्रभात फेरियां निकाल स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया। 

एक अन्य समाचार के अनुसार जनपद के गोड़रिया स्थित श्रीमती चन्द्रकाली संस्कृत उ.मा. विद्यालय में प्रधानाचार्य रामजी उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय के बरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर विनोद उपाध्याय, संजय तिवारी , हंसराज यादव सहित कई अध्यापक व कर्म चारी उपस्थित रहे। वही देवरहवा वाबा उ.मा. विद्यालय गुरवलिया में भी प्रबन्धक लल्लन पाण्डेय ने घ्वजारोहण किया।

एक अन्य समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मात्र नगरपालिका पडरौना द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जलकल परिसर मे अयोजित स्वतन्त्रता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
जिसमें पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष शिवकुारी देवी केे द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो एव उनके आश्रितो को साल ओढा कर सम्मानित किया इसमे स्वतन्त्रता सेनानी के लहरी प्रसाद कुन्ती देवी विजय प्रकाश पाण्डे शितल प्रसाद रामध्यान बुद्वा देवी एव चन्द्रिका वर्मा आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर विभिन्न स्कुली के बच्चो ने देश भक्ति कार्यक्रम दिखाकर अतिथियो का मन मोह लिया। इस मौके पर एस डी एम सचीन सिंह रामेश्वर कुशवाहा आर के मौर्य पुर्व विधायक डा0 वी के मिश्रा मोहम्मद कैश सहित नगर के सभी र्वाड सदस्य के साथ सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

कुशीनगर में जे. डब्लु. ओ. का 18 अगस्त को होगा गठन


कुशीनगर। जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन की कुशीनगर जनपद इकाई का गठन आगामी 18 अगस्त को किया जाना है। इसके साथ ही पत्रकारों की हित में दिये गयें मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों की समीक्षा की जायेगी।

जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशनकी कुशीनगर जनपद इकाई भंग होने के बाद नई कमेटी का गठन अगामी 18 अगस्त को विकासखण्ड सभागार में आयोजित बैठक में किया जायेगा।इस सम्बन्ध में आर्गनाईजेशन के कार्यकारणी अध्यक्ष भानु प्रताप तिवारी के हवाले से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 18 अगस्त को होने जिला ई काई के गठन में वे ही सदस्य होंगें जिन्होने अपनी सदस्यता शुल्क के साथसदस्यता फार्म जमा कर दिया है।

जिला कमेटी के गठन के बाद तहसील कमेटियों का भी गठन अतिशीघ्र सुनिश्चित किया जाना है। जिसके परिपेक्ष्य में आगामी 18 अगस्त को सारी सुचनाएं स्पष्टकर दी जायेगी। 

उन्होने यह भी बताया कि पिछले जून 2012 में आयोजित लखनऊ की बैठक में प्रदेश की समस्त जिला इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था। तभी से कुशीनगर जिला इकाई का गठन होना बाकी था। श्री तिवारी ने बताया है कि पत्रकार सदस्यता अभियान के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी ही नये कमेटी के प्रभारी अधिकारी होगें जिनकी उपस्थिति में जिला कमेटी का गठन होना है।   

बुधवार, 14 अगस्त 2013

जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन चैकस, तैयारी शुरू



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जन्माष्टमी के डोलमेला को लेकर पीस कमेटी में शान्ती पूर्ण ढ़ग से निपटने के लिए सारे पहलुओं पर चर्चा कर रणनीति बना ली।

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक की अगुआई में कुशीनगर के पडरौना कोतवाली अन्र्तगत मिश्रौली चैकी पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने जन्माष्टमी केडोल मेंला को लेकर तमाम रणनीतियां बनायी गयी। 

सरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े रूख अख्तियार किये है। इधर वहा सुविधा के नाम पर पानी, विजली, व एम्बुलेन्सकी व्यवस्था पर विचार किया गया। 

बताते चले कि सम्प्रायिक दंगों का शिकार रहा यह मिश्रौली डोल काफी चर्चित है। जन्माष्टमी के आते ही यहा सुरक्षा की सारी योजनाए ंबना ली जाती है ताकि कही किसी दशा में कोई अनहोनी न हो। इस बार यह डोल 29 अगस्त को है। जिसके लिए प्रशासन अभी से जुट गया है।  

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर , उपजिलाधिकारी पडरौना सचिन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पडरौना, कोतवाली प्रभारी पडरौना व चैकी प्रभारी बी पी मिश्रा सहित तमाम पुलिस व राजस्व के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद उपस्थित रहै। 

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत्र, छात्र संघ ने किया चक्का जाम


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क दुर्घटना के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी। जिसकें मृत्यु पर उदित नरायण कालेज के छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्रर्दषन कर मांग पत्र सौपा।

कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र अन्र्तगत कुरमौल उर्फ सोहनपूर गांव निवासी सद्दाम अंसारी पुत्र वकिल अंसारी की बुधवार को दिन के 11बजे जटहारोड स्थित मटियरवा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। उक्त युवक उदितनरायण स्ना. महा विद्वालय का बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र था।

छात्र की मौत से आहत छात्रों ने बुधवार को पडरौना नगर के सुभाष चैक पर चक्का जाम कर  प्रर्दशन किया छात्रों की मांग थी। कि सद्दाम अपने परिवार का इकलौता लड़का था उसकी मालि हालत खराब थी। जिसके कारण वह छात्रबृति पर ही आश्रित था।

ऐसें में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी। जिसके सम्बन्ध में प्रशासन अतिशीघ्र कार्यवाही करे। उस गाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाय। साथ ही सद्दाम के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ छात्रबृत्ति की गड़बडि़यों को समाज कल्याण से दुरूस्त करायी जाय। इस दौरान प्रर्दशन करने वाले छात्रों ने उक्त मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौपा।

मंगलवार, 13 अगस्त 2013

पत्रकारों को भी मिले चैथे स्तम्भ की विधायी मान्यता- जेडब्लूओ


कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने समस्त पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए विधायी रूप से अन्य तीनों स्तम्भों की तरह चैथे स्तम्भ पत्रकारिता को मान्यताएं सहित विशेष सुविधाओं की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि आज की पत्रकारिता कितनी दुरूह कार्य है इससे सभी परिचित है। पत्रकार समाज का दर्पण है और देश का चैथा स्तम्भ कहा जाता है परन्तु इसे कानून देकर इस स्तम्भ की मजबूती किसी सरकार ने नही की।जब कि इसके आलवे अन्य तीनों स्तम्भों कार्य पालिका, न्यायपालिका, व विधायिका की मान्यताएं व सुविधाएं देश की आजादी के बाद भरपूर मिली।

उपेक्षित पत्रकारों के लिए पूर्व निर्धारित कार्यकरम के अनुसार जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने मंगलवार को कुशीनगर में जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी पांच सूत्रीय मांग प्रस्तुत करते हुए ज्ञापन सौपा। इस ज्ञापन में पत्रकारों को किसानों की तरह 5 लाख की दुर्घटना बीमा, शहरी व ग्रामीण पत्रकारों को राज्यस्तरीय मान्यता व बस परिवहन स्वाथ्य सुविधा, पत्रकारों के लिएपुर्नवास की व्यवस्था, पत्रकार संग्ठनों के लिए कार्यालय भवन की व्यवस्था एंव पत्रकारों के आश्रितों के लिए उच्च एवं तकनीकि शिक्षा में अतिरिक्त सुविधा देने की मांग की गयी।

इस पत्रकार संगठन का नेतृत्व जेडब्लुओं कार्यकारी अध्यक्ष भानु प्रताप तिवारी ने किया तथा ज्ञापन सौपने के पहले पत्रकारों में ज्योति भान मिश्र, अजय कुमार त्रिपाठी, सुनील तिवारी, नरेन्द्र वर्मा, सन्तोष बर्मा, पिन्टू मिश्रा, उपेन्द्र कुशवाहा, सुधा त्रिपाठी, ममता तिवारी, रामेश शुक्ला, अरूण कुमार, हरिगोविन्द चैबे, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जय कुमार त्रिपाठी, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी, परमेश्वर यादव, असगर अली, मु. मुमताज, मु. नईम, अजय मिश्र, ओम प्रकाश शर्मा आदि ने को सम्बोधित किया।इस अवसर पर सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।  

सड़क घटना में आठ घायल, दो गभ्भीर




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान आठ लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें दो की हालत नाजूक बतायी जा रही है।

जिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के कसया थाना अन्र्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर बैरिया काटा के जनदीक कसया से पडरौना की तरफ आ रही टाटा मैजीक के पलटने ने आठ लोग घायल हो गये। जिसमें दो लोगों की स्थिति गम्भीर है जिसें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

इस सम्बन्ध में कसया थानाध्यक्ष ने दुरभाष पर बताया किघायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सोमवार, 12 अगस्त 2013

जे.डब्लू.ओ. पत्रकारों के हितो से सम्बन्धित 13 अगस्त को सौपेगा ज्ञापन


कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन पत्रकारों के हितों के लिए मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित पांच सुत्रीय ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी को सौपेगा।

इस सम्बन्ध में आर्गनाईजेशन के कार्यकारी अध्यक्ष भानु प्रताप तिवारी ने बताया कि आज की पत्रकारिता कितना दुरूह कार्य है जो सभी जानते है । पत्रकार को जनता व सरकार समाज का दपर्ण कहती है तथा इसको चैथा स्तम्भ कहा जाता है। परन्तु इसे कानुन देकर किसी सरकार ने पत्रकार को मजबुत नही किया।

पत्रकारों की मजबूती के लिए आर्गनाईजेशन मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपना चाहता है। आर्गनाईजेशन ने जिसके बावत जनपद के समस्त पत्रकारों को कुशीनगर कलेक्ट्रट भवन पर दिन के 11 वजे उपस्थित रहने की अपील की है। बिस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल नंबर ९४५०४६६७९३/९४५१३५६६७९  पर संपर्क  कर सकते है ।

बोध गया ब्लास्ट के बाद भारत आने से कतरा रहे है बौद्ध अनुयायी


कुशीनगर । भारत के बौद्ध गया में हुए बम विस्फोट म्यामांर देश के बौद्ध अनुयायी अब भारत आने से कतरा रहे है। उनका मानना है कि आज भी बौद्ध परिपथ असुरक्षित है। 

ज्ञातव्य हो कि बोधगया में 7 जून को सीरियल बम ब्लास्ट हो गया था उसके बाद बम ब्लास्ट  की घटना का सन्देश असुरक्षा के रूप विश्व के कोने-कोने में पहुचा तभी से म्यांमार सहित विश्व के अन्य बौद्ध अनुयायी देश के पर्यटक भारत आने में कतरा रहे हैं। 

कुशीनगर मुख्य द्वार 
म्यांमार से पर्यटन को सामान्य बनाने के लिए बोधगया बुद्ध बिहार प्रबंध समिति ने अपने सदस्य एवं कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर को दूत बनाकर म्यांमार भेजा था। एक सप्ताह के म्यांमार प्रवास के बाद कुशीनगर लौटने पर एक भेट वार्ता में बताया कि बोधगया में बम विस्फोट के बाद म्यांमार के पर्यटको में भय व्याप्त है जिसके कारण वे भारत आने में कतरा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 35 हजार म्यांमार के पर्यटक भरत आये थे। उनसे भारत सरकार को लाभ होता है। म्यांमार का एक पर्यटक भारत प्रवास के दौरान लगभग एक लाख रूपये खर्च करता है। 
उन्होंने म्यामार की राजधानी यंगून स्थित भारतीय दूतावास के उच्चाधिकारियों को बताया कि अब बोधगया में स्थिति सामान्य हो गयी है। वीजा देने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाय। जिससे भारत आने वालों की संख्या बढ़ें। ज्ञानेश्वर ने म्यांमार के लगभग 100 ट्रवेल एजेंसियों के संगठन महाटूर के अध्यक्ष ऊ माउ माउ ये से बात चीत की और बताया कि भारत में अब स्थिति सामान्य है। वे पर्यटकों को भारत ले आयें।

पर्यटको की संख्या को देखते हुए ज्ञानेश्वर उक्त कार्य हेतु 26 अगस्त को एक सप्ताह के लिए पुनः म्यांमार जायेंगे।