कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की महिला ने सोते समय अपने पति के गले में रस्सी कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान क्षेत्र के बीती रात ग्राम कल्याणछापर निवासी नरेन्द्र शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा उम्र 45 को बीती रात में सोते समय पत्नी सलहन्ती उर्फ शांति देवी अपने दो पुत्रों शिवम उम्र 13, अभिमन्यु उम्र 19 तथा ससुर बाबूराम शर्मा के सहयोग से गले में रस्सी कसकर व सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
भोर में ही परिजनों ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी कर ली थी। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर व थानाध्यक्ष मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ ने घटना का कारण मृतक की पत्नी का ससुर से अबैध सम्बन्ध होना बताया है।
मृतक के चाचा श्रीराम शर्मा की तहरीर पर अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR