कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कुशीनगर के कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया।

कार्य बहिष्कार कर बैठे कर्मियों का कहना था कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पिछले कई वर्षो से मांगों एवं समस्याओं का निस्तारण वार्ता के माध्यम से कराने का प्रयास किया गया पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने वार्ता का कोई समय नहीं दिया।ऐसे में कर्मचारियों की समस्याएं यथावत बनी रही।
संगठन ने 30 मई 2013 को ही समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कोई पहल नहीं की गई। कर्मचारियों ने कहा है कि यदि अविलंब कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई तो 27 अगस्त 13 को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा तथा मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।
कार्य बहिष्कार के समय ब्रतानंद तिवारी, श्याम कुमार चक्रवर्ती, रमेश दत्त त्रिपाठी, अबुल हसन अंसारी, चंद्रभान रस्तोगी, अजय कुमार मिश्र, रवीन्द्र नाथ कुशवाहा, हृदयानंद पांडेय, अशोक राव, आत्मा पांडेय, प्रभुनाथ, होमेश, सुबोध पांडेय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR