कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नकली जवेर को लेकर एक लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया।जिससे बरात बापस चली गयी।
कुशीनगर की यह घटना कसया विकास खण्ड के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा उर्फ झुंगवा में उस समय घटी जब बीती रात वर पक्ष द्वारा नकली जेवर तथा खराब कपड़े चढ़ाया। लड़की ने शादी करने से इन्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार सेमरा झुंगवा गांव में रामगोविन्द शर्मा की पुत्री पूनम की बीते 28 मई की रात शादी होनी थी। जिसके लिए सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली से मणिन्द्र शर्मा पुत्र स्व. श्रवण शर्मा की बारात आयी थी। बारात का कन्या पक्ष के लोगों ने स्वागत किया। जलपान और भोजन के बाद जब आंगन में डाल, जेवर चढ़ाने की रस्म हो गयी तो उसे जब पूनम ने देखा तो उसने आभूषणों को रोलगोल्ड का बताया।
वर पक्ष ने आभूषण के नाम पर केवल कथित सोने का झुमका, टीका और मंगलसुत्र तथा चांदी का पायल चढ़ाया जो नकली निकली जिस पर कन्या भड़क उठी और उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। परिणाम यह हुआ कि वर पक्ष प्रातः करीब 3 बजे ही लड़के सहित वापस चले गये। लड़की वालों का कहना था कि उन्होंने अपने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था।