सोमवार, 13 मई 2013

भारत का शैक्षिक वातावरण अभी भी नही बन सका है विश्व स्तर का


कुशीनगर । भारत के शैक्षिक वातावरण अभी भी विश्व के स्तर का नही बन सका है इसके विकास के लिए अभी भी बहुत किया जाना शेष है।

उक्त बाते बौद्ध संस्कृति और इतिहास का जानने भारत आये अमेरिका के शिक्षाविद प्रो. आर स्टेफल ने बतायी। उन्होने कहा कि विश्व स्तर का शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए अभी भारत में बहुत कुछ किया जाना है। प्रो. आर स्टेफल बौद्ध संस्कृति को जानने के लिए भ्रमण के क्रम में कुशीनगर आये हुए थे।

उन्होने अमेरिका का तारिफ करते हुए कहा कि अमेरिका के सहयोग से मुंबई में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय सूचना केंद्र इस दिशा में कारगर सिद्ध हो रहा है। यह भारत के लिए वेहतर साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR