बुधवार, 8 मई 2013

बिजली कटौती के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।


कुशीनगर में अपना दल ने गौरीश्रीराम माधोपुर के हनुमान मंदिर में बैठक की। बैठक के दौरान अपना दल के नेता मिथलेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती चरम पर है। इससे व्यवसायियों की हालत खराब है। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। घरों में रहने वाली महिलाएं और छोटे बच्चों का भी हाल-बेहाल है।

इस समस्या को लेकर संगठन की प्रदेश महासचिव अनुप्रिया पटेल काफी चिंतित हैं। उन्हीं के कहने पर आंदोलन का फैसला लिया गया है। सबसे पहले डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। उसके बाद भी बिजली की सप्लाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर इस्तकार, मुन्ना पटेल, अनिल पटेल, सजीवन, संतोष तिवारी, सिराज, रामू पटेल, सुदामा, शिव वर्मा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR