Breaking News

चोरी व छिनैती जैसे वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन शातिर अपराधी गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चोरी व छिनैती जैसे वारदात को अंजाम  देने वाले आधा दर्जन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से नकदी सहित चाकू वह अन्य हथियार भी बरामद किया हैं।

गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने इन्हे जेल भेज दिया है। यह अभियुक्त कई थानों में दर्ज मुकदमों मे वांछित थे।
उक्त आशय की जानकारी पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दी। घटना का खुलासा करते हुए कप्तान ने बताया कि जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखबिर जरिए मिली सूचना के आधार पर आधा दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है , जिनके पास से  11000 नकद 2 नथिया,3 जोड़ी पायल एक अंगूठी 2 जोड़ी बिछुआ सब्बल व  चोरी में प्रयुक्त होने वाले हथियार भी बरामद किया है ।

चोरों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग गांव में भीख मांगने तथा अन्य कारोबार करने के उद्देश्य से घूमकर रैकिंग करते हैं उसके बाद इस घटना को अंजाम देते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू पुत्र मिठाई निवासी करमहा थाना हाटा जनपद कुशीनगर, गामा पुत्र नूर मोहम्मद पैकौली थाना हाटा , नागा पुत्र  बकराबाद थाना हाटा तोता पुत्र नूर मोहम्मद थाना हाटा , फारुख उद्दीन पुत्र सोबराती बकराबाद  हाटा ईसा पुत्र सोबराती निवासी बकराबाद थाना हाटा बताये जा रहे है।

पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 733 , 17 धारा 459, 380 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 119 बटे 18 धारा 457, 380 आइपीसी मुकदमा अपराध संख्या 121 बटे 18 धारा 4 बटा 25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त नागा के खिलाफ धारा 468,380,457 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तो वहीं तोता के विरुद्ध 459,380 आईपीसी व 457, 380 आईपीसी  25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इसी क्रम में अभियुक्त फखरुद्दीन के विरुद्ध 459, 380, 457, 380 आईपीसी के तहत पडरौना कोतवाली में केस दर्ज है, अभियुक्त इसहाक के खिलाफ धारा 468 380 ,457, 380 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज है। इस घटना का अनावरण करने में कसया एसओ विनय पाठक, उपनिरीक्षक भगवान सिंह, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र पाठक, कांस्टेबल चंद्र सिंह कांस्टेबल रामकिशुन, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल श्री कृष्ण मोहन का सराहनीय योगदान रहा।

BY-जय कुमार त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR