Breaking News

अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के लिए आम चुनावों का कार्यक्रम


नई दिल्ली चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के आम चुनाव तथा आंध्रप्रदेश, ओड़िशा तथा सिक्किम विधान सभाओँ के लिेए आम-चुनाव की घोषणा की है। अब अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने अपने 6 मार्च, 2014के आदेश द्वारा 5वीं अरुणाचल प्रदेश विधान सभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। सभी संबंधित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने राज्य के सभी 60विधानसभा क्षेत्रों में 16वीं लोकसभा के आम चुनाव के साथ ही चुनाव कराने का निर्णय लिया है। चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

           अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के लिए आम चुनाव कार्यक्रम

गतिविधि
तिथि
प्रेस विज्ञप्ति की तिथि

1.  अधिसूचना जारी
 15 मार्च, 2014 (शनिवार)
2.  नामांकन की आखरी तिथि
 22 मार्च, 2014 ( शनिवार )
3.  नामांकन की जांच
 24 मार्च, 2014 ( सोमवार)
4.  उम्मीदवारी की वापिस लेने की अंतिम तिथि

 26 मार्च, 2014 ( बुधवार)
5.  मतदान की तिथि
 09 अप्रैल, 2014 (बुधवार)
6.  मतगणना की तिथि
 16 मई, 2014 ( शुक्रवार)
7.  तिथि जिससे पूर्व चुनाव संपन्न होना है
 28 मई, 2014 ( बुधवार)

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR