पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में लगी 1089 टीमें
जिलाधिकारी ने ली समीक्षा, चेतावनी के साथ सजगता का पाठ पढ़ाया
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाकारी ने पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित को उनकी जिम्मेदारी व उसके निर्वहन के लिए सजगता का पाट पढ़ाया और लापरवाही पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी।

सीएमओ डा.हरगोविंद वर्मा ने कहा कि अभियान को लेकर एक दिन पूर्व शनिवार को नगर के जूनियर हाईस्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। सीएमओ डा.वर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 1089 टीमें लगाई गई हैं, जो घर-घर पहुंचकर दो-बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी।
पोलिया समीक्षा बैठक को सीडीओ जनार्दन बरनवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा.लालता प्रसाद, एसपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी एसएन पांडेय, बीएसए प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR