शनिवार, 31 दिसंबर 2022

हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें-सोनकर

हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें-सोनकर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उप जिलाधिकारी सीएल सोनकर के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर सीएल सोनकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है, जो सरकारी सेवा में आया है उसे एक दिन सेवानिवृत्ति होनी है।  उन्होंने कहा कि हम सभी को जो सेवा का दायित्व मिला है, उसका निर्वहन सत्य निष्ठा से पूर्ण करें एवं मेहनत व लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि मन को स्वच्छ रखें, शुद्ध रखें, अपनी इम्यूनिटी को दिमागी रुप से बढ़ाएं व अपने लिए अपनी लाइफ के लिए समय निकाले, देशाटन करें, हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं कहीं कोई दिक्कत या मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो कदापि पीछे नही हटेंगे।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहां की बड़ा तकदीर/ भाग्यशाली वाला व्यक्ति वही है जो बिना कठिनाइयों की अपनी यात्रा पूरी कर ले उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आवश्यकता पड़ने पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।


सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में वरिष्ठ सहायक, विनोद कुमार पांडेय, जीत बहादुर सिंह, एवं श्रीमती निर्मला पांडेय हैं। कर्मचारियों के विदाई समारोह में एओ कलक्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, एवं राकेश कुमार गौतम द्वारा भी सभा का सम्बोधन कर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों शुभकामनाओं सहित बेहतर भविष्य की कामना की गई,। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

पडरौना। नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड दुदही  के ठाकुर हरिकेश प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। 

जिसमें अतिथि न्यू सिवाय हॉस्पिटल के  डा. डी के राय और प्रबंधक सुनील कुमार यादव  जिला युवा अधिकारी श्री सचिन कुमार तथा क्रीडा अधिकारी श्री रवि निषाद, सिकन्दर कुशवाहा, विवेक कुशवाहा, दानिश , जितेंदर सिंह  सतनारायण आदि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसे भी पढे.तथागत बुद्ध के परिनिवार्ण मंदिर, रामाभार स्तूप, वर्मी स्तूप और माथा कुंवर मंदिर में जुटे पर्यटक

जिला युवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि शनिवार को दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कब्बड़ी लोहार पट्टी ग्राम की टीम मंथन संस्कार एक्डमी की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त किया तथा कबड्डी प्रतियोगिता मे ठाकुर हरकेश प्रताप सिंह  ने दुदही को पराजित कर विजय प्राप्त किया वही प्रतियोगिता के दूसरे दिन 200 मीटर दौड़ (वालाक वर्ग ) मे आकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरे स्थान पर अंकित सिंह रहे वही लम्बी कूद प्रतियोगिता मे भी युवाओ ने अपना परचम लहराया । लम्बी कूद मे प्रथम स्थान अमन सिंह एवं दूसरा स्थान अमन सिंह व प्रदीप भारती ने प्राप्त किया। अंत मे जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अतिथियों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता मे व्यवस्था में ममता यादव, अजय कुमार गुप्ता, राजकुमार, दानिश, अतुल मद्धेशिया, जमाल, प्रमोद, अनुराधा सिंह, छोटी सिंह,  आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 9 नवंबर 2022

रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का होगा प्रयास -रमेश रंजन

उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कुशीनगर की जीडीपी का योगदान हो  

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के माध्यम से कुशीनगर की समस्याओं को जाना और उनके समाधान का भरोसा दिलाते हुए आगामी निकाय चुनाव कोे शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ संपन्न करने में मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की, उन्होनें कहा कि बुद्ध की नगरी कुशीनगर की वैश्विक पटल ख्याति है, रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाएगा जिससे उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कुशीनगर की जीडीपी का योगदान हो सके। 

प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारो का परिचय जाना और उसके बाद पत्रकारों ने उन्हें गन्ना मूल्य, अवैध अस्पताल, गढ्ढा युक्त सड़क, प्रेस क्लब, नगर निकायों में आरो प्लांट खराब, गौ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध अल्ट्रासाउंड, प्राइवेट एम्बुलेंस, प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की स्थिति, समाज कल्याण के आश्रम पद्धति के विद्यालयों की खस्ता हालत की स्थिति आदि से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने पत्रकारो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास, रोजगार, स्वास्थ्य को गति प्रदान की जाएगी। शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निपटारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में शासन के नियम को सुनिश्चित किया जाएगा। गौशालाओं को शासन की मंशा अनुसार सम्बन्धित व्यवस्थाएं से लैश किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन योजना पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा की सड़को के गड्ढा मुक्ति के प्रयास किये जायेंगे।


जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के मामलों के संदर्भ में पंचायती राज विभाग व नगरपालिका के माध्यम से नियमित तौर पर फागिंग की कार्रवाई की जाएगी। डेंगू के मरीजों की टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जर्जर भवनों के संदर्भ में भी कार्यवाही किये जाने के बारे में जिलाधिकारी ने कहा। उन्होनें कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना पर कार्य किया जाएगा। रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाएगा। समूह की महिलाओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा। जनपद में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार वृद्धि का प्रयास किया जाएगा।


जिला अस्पताल के निरीक्षण के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर में उन्होंने कहा जिला अस्पताल में कई सारी अच्छी सुविधाएं भी है और कुछ मुद्दों पर जैसे डॉक्टर की अनुपस्थिति, साफ सफाई की खराब स्थिति पर कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होनें कहा कि डॉक्टर के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ संपन्न करने में मीडियाकर्मियों का सहयोग आवश्यक है।उन्होनें कहा कि बुद्ध की नगरी कुशीनगर की वैश्विक पटल ख्याति है, इसे आने वाले समय मे और आगे बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे।

कागज में अटेंडेंस लगाने से काम नहीं चलेगा - रमेश रंजन

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, कमियो पर लगायी फटकार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का हाल जाना और अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था, टूटे हुए फर्नीचर, डॉक्टर की अनुपस्थिति इत्यादि मुद्दों पर फटकार लगाई तथा इन्हें दुरुस्त करने को निर्देश दिया।


जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रमेश रंजन बुधवार को जिला अस्पताल रविंद्रनगर धूस का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पैथोलॉजी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, सिटी स्कैन, डायलिसिस सेंटर, सीसीटीवी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस आदि का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर वहां उपस्थित मरीज व मरीज के परिजनों से बात किया और जिला अस्पताल द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही श्री रंजन ने सभी वार्ड के संबंधित स्टाफ व डॉक्टर को बुला कर उपस्थिति पुस्तिकाएं, मरीज से संबंधित रजिस्टर आदि को चेक किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा को अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था, टूटे हुए फर्नीचर, डॉक्टर की अनुपस्थिति इत्यादि मुद्दों पर फटकार लगाई तथा इन्हें दुरुस्त करने को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से डॉक्टर्स की संख्या और उनकी नियुक्ति, खाली पदो की स्थिति, महीने मे होने वाली डिलीवरी, जिला अस्पताल के साथ कॉन्ट्रैक्ट एजेंसीज का विवरण, संविदा पर नियुक्त डॉक्टर्स सहित विभिन्न स्टॉफ़ की संख्या के साथ बायोमैट्रिक अटेंडेंस का डाटा आदि के बारे में पूछताछ की।


उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा अस्पताल में सफाई होनी चाहिए, साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर हो,  कोई भी व्यक्ति अस्पताल आता है, तो उसे सभी बेसिक सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। इसमें उनके बैठने की व्यवस्था व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डॉक्टर समय से अस्पताल आएं। यदि किसी कंपनी की सेवा खराब है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जाए, बायो मेडिकल वेस्ट की टीम अस्पताल में लगातार बायोमेडिकल कलेक्शन करती रहे। कागज में अटेंडेंस लगाने से काम नहीं चलेगा।

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

छठ महापर्व पर पडरौना नगर पालिका ने की समुचित व्यवस्था - विनय जायसवाल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कुशीनगर के पडरौना नगर पालिका के  नगरीय व विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतु नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी रविवार को हर छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई दी। 


पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि 31 नए राजस्व ग्राम और नगरीय क्षेत्र में कुल चार दर्जन बड़े छठ घाटों को साफ सफाई कर पूजन हेतु तैयार किया जा चुका है। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, बेदियों की पेंटिंग व घाट तक आने जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ चूना गिराकर वृहद रूप से महापर्व छठ की तैयारी की गयी है।

उन्होंने छठ को लेकर अपनी योजनाओं को बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में माताओं को घाट तक पहुंचने के लिए 150 की संख्या में निःशुल्क वाहन के अलावा हर छठ घाट पर चाय पानी की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, टेण्ट का प्रबंध,  प्रकाश की समुचित व्यवस्था के अलावा आपातकालीन सेवा हेतु फर्स्ट एड सुविधा भी दी गयी है। जिससे घाट पर आने वाली व्रती माताओ के अलावा उनके परिजनों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

जिसको ध्यान में रखते हुए रविवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने नगर के बंजारी घाट क्षेत्र में हो रहे छठ पूजन कार्यक्रम में व्रती माताओं बहनों के साथ मौजूद रहकर छठमाता के पूजन व व्रती माताओं से आशीर्वाद लेकर उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। इस के साथ ही राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया। 

इस मौके पर उनके साथ सुमन देवी सुशीला देवी माला देवी मालती देवी सोनी मद्धेशिया संतोषी देवी आरती देवी प्रियंका देवी साधु मद्धेशिया जयप्रकाश गुप्ता मैनेजर संतोष सुरेश अशोक गुप्ता अनिल कुमार अरुण प्रसाद बृजेश शर्मा मंथन सिंह सहित नपा के सफाई व प्रकाश वर्ग के लिपिक और कर्मचारियों के अलावा कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति रही। 

हिन्दू महिलाओं के साथ मस्लिम महिलाओं ने रखा भी रखा छठ मईयां का व्रत

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । भगवान भास्कर की उपासना का महापर्व छठ हिन्दू ही नही अब मुस्लिम महिलाएं भी करने लगी है। छठ मईयां पर बढ़ता विश्वास आम जन मानस को इतना अहलादित कर रहा है कि लोग इस पर्व को करने के बाद अपने आप को सुखी मान रहे है। 

आस्था व विश्वास के महापर्व छठ का निर्जला व्रत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अधिकांश गांवों में हिन्दू महिलाओं के साथ दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने भी रखा है। ये महिलाएं विश्वास के साथ व्रत रखकर छठ पूजा किया। रविवार को यह अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पर्व को और खास बनाया। इतना ही नहीं, करीब 20 वर्षों से एक 65 वर्षीय मुस्लिम महिला भी छठ का निर्जला व्रत रख रही है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के दुदही विकास खण्ड के अमवा खास, दशहवा, रामपुर बरहन समेत अन्य ग्राम पंचायतों की मुस्लिम महिलाओं को छठ मईयां पर इतना विश्वास है कि वह भी अब निर्जला व्रत रख रहीं हैं। दशहवा गांव निवासी हसनतारा खातून उम्र 65 वर्ष बीते 20 वर्षों से छठ का व्रत कर रहीं हैं। हसनतारा कहती है कि नाती-पोता न होने से उनका परिवार काफी दुःखी रहता था। बहू का डॉक्टरों से उपचार भी कराया, लेकिन उसको कोई लाभ नहीं मिला। गांव की महिलाओं ने उन्हें सलाह दिया कि एक बार सच्चे मन से छठ का व्रत करें तो उसका फल जरूर मिलेगा। पहले साल ही छठ व्रत करने पर घर में नन्हें मेहमान का आगमन हुआ। तभी से वह छठ का व्रत रख रहीं हैं। 

कहानी एक ही नही, कई महिलाएं छठ मईयां के चमत्कार की गवाह वन गयी है। इसी गांव की एक 42 वर्षीय जोहड़ी खातून की चार बेटियां हैं। वह भी एक बेटे की इच्छा लिए छठ का व्रत शुरू किया। कुछ साल बाद ही उन्होंने दो बेटों को जन्म दिया। जोहड़ी कहती हैं कि वह जिन्दगी के अन्तिम पड़ाव तक छठ का व्रत रखेंगी। दशहवा निवासी ऐसुन खातुन, कैमरून नेशा, जुलेखा, वही रामपुर बरहन निवासी जोहरा बेगम, संतुलिया बानो व जहरिना बेगम भी पिछले कई वर्षों से आस्था और विश्वास के साथ छठ का व्रत कर रहीं हैं। जहरिना कहती हैं कि छठ व्रत करने की इच्छा हुई तो उनके शौहर ने मना कर दिया। इसके बाद से ही वह गंभीर रूप से बीमार रहने लगे। उनके कहने पर मैंने व्रत शुरू किया तो शौहर भी ठीक हुए और खुशी से समय भी गुजर रहा है।


थाई संस्कृति की जानकारी देने वाला रविवारीय विद्यालय पुनः खुला

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में थाई मंदिर में थाई बौद्ध श्रद्धालुओं की ओर से प्रभारी फ्रा सोंगपोंग ने शनिवार को भगवान बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना की। यह वर्षावास के बाद बौद्ध धर्म में मनाए जाने वाले कठिन चीवर दान के तहत हुआ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में शनिवार को भारत व नेपाल में थाईलैंड के विशेष धम्मदूत फ्रा धाम बोधिवोंग की मौजूदगी में परिसर स्थित अंकुर रविवारीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया। 

जानकारी के अनुसार यह रविवारीय विद्यालय कोरोना संक्रमण के कारण पिछले तीन साल से बंद रहा है। इस विद्यालय में बच्चों को सामान्य शिक्षा के अलावा इंडो-थाई संस्कृति की शिक्षा दी जाती है। यहां पर आसपास के लोगों को थाई संस्कृति और उनके समाज के बारे में जानकारी दी जाती हैं। संचालन फ्रा सोंगक्रान ने किया।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अमिताभ कुमार त्रिपाठी, हरिवंश यादव, मनीषा, बबिता, प्रबंधक अंबिकेश त्रिपाठी, विवेक कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।


विधायक का चुनाव लड़ने वाला विजय ठगी के आरोप में गिरफ्तार


तीन सदस्यों ने बदल दिया ठगी का तरीका

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में साइबर सेल, स्वाट टीम और थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने ठगी कर विधायक का चुनाव लड़ने की इच्छा रखने के एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। वहीं टीम ने गैंग के एक अन्य सदस्य को भी पकड़ा है।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व से ही चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले विजय कुशवाहा पुत्र सुरेश चंद्र कुशवाहा दिवलिया मनिया छपरा थाना रामकोला पर 25,000 का इनाम था। पुलिस ने आरोपियों से 1,03,200 लाख रुपये व अन्य सामान भी बरामद किए हैं। एसपी धवल जायसवाल ने घटना का पर्दाफाश शनिवार को पुलिस लाइन में किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही आईटी व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दूसरे की पहचान तनवीर आलम उर्फ अमन पुत्र नौशाद अली निवासी तमकुहीराज गुदरी टोला के रूप में हुई। इनके पास से अपराध में उपयोग होने वाले दो लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, नकद, 16 एटीएम कार्ड, 13 आधार कार्ड, छह सिम कार्ड, पांच मोबाइल फोन, एक तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

लालच देकर फर्जी सिमकार्ड से खाता लिंक करा कर होती थी ठगी

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि वह महिलाओं और भोले भाले लोगों को लालच देकर निशाना बनाते थे। पहले कंपनियों से फर्जी मोबाइल नंबर लेकर यूपीआई बनाते थे, फिर इंस्टेंट लोनिंग का पैसा खाते में ट्रांसफर कर उसे निकासी कर लेते थे। यह भी पता चला कि जब तीन सदस्यों की पहले गिरफ्तारी हुई तो उन्होने ठगी का तरीका बदल दिया। अब भोले भाले लोगों को फुसलाकर फर्जी सिमकार्ड से उनके खाते को लिंक कराते थे और मोबाइल में इसका कंट्रोल लेकर साइबर हैकरों को बेच देते थे। ठगी करने वाले ये अपराधी खातों के एटीएम व पासबुक अपने पास रखते थे। इसके बदले साइबर हैकर्स से भारी धन प्राप्त होता था। इसके अलावा एटीएम से पैसे निकालने आए भोले लोगों का एटीएम पिन देखकर उन्हें बातों में बहलाकर सारा पैसा निकाल लेते थे।

जुलाई में भी पकड़े गए थे तीन साथी

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 31 जुलाई 2022 को इनके तीन साथी को साइबर पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद आरोपियों ने ठगी का तरीका बदल दिया था। पहले यह भोले भाले लोगों को फुसलाकर लालच देकर ठगी करते थे। इसके बाद से एटीएम बदलकर फर्जीवाड़ा करते थे।

ठगी के पैसे से बनना चाहता था विधायक, लड़ चुका था निर्दल चुनाव

ठगी के आरोप में गिरफ्तार विजय कुशवाहा बीते कई सालों से इसी कार्य में लगा था। पहले वह एटीएम बदलकर लोगों का पैसा ठग लेता था। इसके बाद से वह भोले भाले लोगों को लालच देकर बैंक में खाता खुलवाकर फर्जी सिम कार्ड को साइबर हैकरों का बेच देता था। इसी पैसों से वह खड्डा विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था। वह ठगी के पैसों से विधायक बनना चाहता था।

कुछ लोगों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए महिलाओं को देता था लालच

पुलिस कप्तान ने बताया कि विजय के मोबाइल में मिली जानकारी के अनुसार उसने कुछ महिलाओं को लालच देकर कुछ लोगों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मैसेज किया गया था। वह ठगी के साथ-साथ इस धंधे में भी जाना चाहता था। 

रविवार, 21 अगस्त 2022

जिला सूचना अधिकारी से आरटीआई के तहत 7 बिंदुओं पर मांगी गई सूचना

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जन सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (3) के अंतर्गत जिले के पडरौना (छावनी) निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने जिला सूचना अधिकारी कुशीनगर से संबंधित सात विन्दुओं पर सूचना माँगी है। 

एडीएम कुशीनगर जन सूचना अधिकारी को दिए गए पत्रक में 01 अप्रैल 2019 से सूचना दिए जाने की तिथि तक जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रचार प्रसार हेतु निदेशालय के आदेश के क्रम में कब-कब कितने होर्डिंग्स उपलब्ध हुए एवं एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों के कितने दल जनपद में आये तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा होर्डिंग्स कहाँ-कहाँ लगवाए गये और एलईडी वैन और सांस्कृतिक दलों के नुक्कड़ सभा या अन्य प्रकार के कार्यक्रम कहाँ-कहाँ की टोलियां ने किन-किन स्थानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया व एलईडी वैन, संस्कृतिक दलों,एजेंसियों व टोलियों के नाम व पूरा पता,फोन/मोबाईल नम्बर सहित जिन्हें जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया गया उसकी सत्यापित प्रति सहित विस्तृत विवरण उपलब्ध करायें।


 जिला सूचना विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2019 से अब तक (सूचना दिए जाने तक) किन-किन समाचार पत्रों/चैनलों को किस विभाग के विज्ञापन किस तिथि को कितने कितने आकार के आर.ओ. देकर प्रकाशित कराए गए इसकी सत्यापित सूची उपलब्ध करायें। विज्ञापन वितरण में समाचार पत्रों/चैनलों का चयन किस मानक के आधार पर किया जाता है कृपया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र. की विज्ञापन वितरण नियमावली/शासनादेश की सत्यापित प्रति उपलब्ध करावें।

01 अप्रैल 2019 से अब तक (सूचना दिए जाने तक) सूचना निदेशालय व अन्य श्रोतों से किस-किस मद में कितने-कितने धन प्राप्त हुए। माहवार,मदवार  व वर्षवार प्राप्त धन को कब-कब कहाँ-कहाँ खर्च किये गए, विस्तृत जानकारी की सत्यापित प्रति देने का कष्ट करें। जिला सूचना विभाग कुशीनगर का आहरण/वितरण अधिकारी कौन है उनका नाम व पूर्ण विवरण उप्लब्ध करायें।

जिला सूचना अधिकारी कुशीनगर के पद पर तैनात कृष्ण कुमार की पहली पोस्टिंग कब और कहां हुई। इनके द्वारा सेवा ग्रहण करने में कौन कौन से शैक्षिक व अन्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये गए।

सरकारी सेवा में लगाए गये समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने व जिला सूचना अधिकारी द्वारा किस शासनादेश व नियमावली के तहत समाचार पत्रों/चैनलों/पोर्टलों/यूट्यूबों व अन्य में प्रकाशित/प्रदर्शित विज्ञापनों के बिल प्रमाणित किये जाते हैं खबर है कि जिला सूचना अधिकारी के बिल प्रमाणित के आधार पर वित्तीय अनियमितता हो रही है।

  जिला सूचना विभाग कुशीनगर के द्वारा गैर मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों/चैनलों/पोर्टलों/चुनाव में कवरेज़ करने हेतु प्रेस पास 01 अप्रैल 2019 से अब तक किन-किन अवसरों पर प्रेस-पास जारी किए गये उसकी सत्यापित सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। माँगे गये आरटीआई की प्रतिलिपि सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अपर मुख्य सचिव (सूचना) उ.प्र. शासन व निदेशक सूचना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र. लखनऊ को भी प्रेषित की गई है।

श्री कृष्ण ने दी कर्म की शिक्षा - मनीष जयसवाल

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। कुशीनगर के पडरौना  नगर सहित विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मनाए जा रहे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगरपालिका पडरौना अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने दर्जनों स्थानों पर स्थापित मूर्तियों व मंदिरों में पहुंचकर पूजन अर्चन किया। 

मनीष जयसवाल को तिलक लगाते हुए
कॉल करना

पूजन के पश्चात विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित भी किया । इसी क्रम में नगर के कटनवार रोड पर भगवान श्रीकृष्ण की स्थापित मूर्ति के नेत्र पट्ट खोलकर वहाँ सैंकड़ों की सँख्या में स्थानीय आमजन की मौजूदगी में पूजन अर्चन किया। इसी के साथ ही नगर सहित पूरे विश्व के कल्याण की कामना की। अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि बुराई पर अच्छाई के विजय के लिए समय समय पर भगवान श्री नारायण ने जन्म लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण हमें श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से कर्म करने की शिक्षा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ भोलू गिरी, ब्रिजेश शर्मा, अमित तिवारी, मनमोहन कुशवाहा, कैलाश गुप्ता, रीतेश शर्मा, राजेश कुशवाहा, दिवाकर शर्मा, राजेश कुमार, विश्वास शर्मा, दिवाकर कुशवाहा, संजय रावत, आलोक कुमार, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, सतेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


बुधवार, 27 जुलाई 2022

हर घर तिरंगा कार्यक्रम: झंडारोहण के साथ झंडे का सम्मान भी जरूरी जिलाधिकारी

झंडारोहण के साथ झंडे का सम्मान भी जरूरी जिलाधिकारी


टाइम्स आफ़ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम से संबंधित बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक करते जिलाधिकारी कुशीनगर

बैठक दौरान जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम हेतु माइक्रो प्लान बनाए जाने हेतु सभी संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि झंडारोहण के साथ-साथ झंडे का सम्मान भी जरूरी है। यह काफी संवेदनशील मुद्दा है व झंडे का अपमान क्षम्य नहीं होगा।

जिलाधिकारी  ने  स्कूल, अमृत सरोवर, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी, उप केंद्र, सहकारी समिति व समस्त सरकारी भवनों में झंडारोहण  सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारियों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर झंडे का वितरण सुनिश्चित किया जाए। ग्राम प्रधान व सचिवों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए कि वे यह सुनिश्चित करें कि घर-घर झंडारोहण हो रहा है या नहीं।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता का प्रतीक है। हर घर तिरंगा फहराया जाए और स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को भव्यता के साथ मनाया जाए।


 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम  दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए तथा विभिन्न प्रकार की योजनाएं यथा आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य एवं आवास से जुड़ी योजनाओं के विस्तार के लिए कैंप आयोजित किया जाए।


 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, प्रभागीय वन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, डी सी एन आर एल एम आर0 एस0 गौतम, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

सेवा मित्र पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से सेवा

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन व अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा 

sewamitra-up-gov-in  नाम से सेवा मित्र पोर्टल/ मोबाइल ऐप एवं टोल फ्री नंबर 155330 कॉल सेंटर विकसित कराया गया है।

सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा मित्र पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से सेवा प्रदाता एवं सेवा मित्रों (कुशल कामगार) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, प्लंबर, एसी सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई, पुताई आदि उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी ने जनपद कुशीनगर के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को अपने कार्यालयों में मेंटेनेंस संबंधित समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से ही कराए जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही निर्देशित किया है कि जनपद के कार्यालय अध्यक्ष वर्तमान में जिन सेवा प्रदाताओं से विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं उन्हें सेवा मित्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सेवा प्रदाता के रूप में ऑनबोर्ड कराएं। जिससे राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को गति मिल सके व स्थानीय स्तर पर कुशल कामगारों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।


कारगिल शहीदों की याद में रोटरी क्लब ने किया दीपदान


वृद्धाआश्रम में हुआ सहभोज, लिया गया समाजसेवा का संकल्प

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर। देश के बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, वीरता और सर्वाेच्च बलिदान की याद में मंगलवार की शाम रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा कसया स्थित वृद्धाश्रम में दीपदान एवं दो मिनट का मौन धारण कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।


इसके साथ ही कारगिल की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया। विजय दिवस पर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ सहभोज का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन देशसेवा के लिए संकल्प लेने का दिन है..अशिक्षा, भेदभाव, पर्यावरण प्रदूषण,सामाजिक कुरीतियों से लड़ाई लड़ना भी देशसेवा है।सामाजिक सद्भाव के लिए हम सभी को आगे आना होगा।


 इस अवसर पर संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त,  उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह,  निदेशक राजीव जायसवाल,  निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी,  गौरव मद्धेशिया,  विशाल शर्मा, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्विनी जायसवाल, शम्भू कुशवाहा, आदिल, दिनेश तिवारी एवं पुनीत श्रीवास्तव, उमेश चंद्र जायसवाल, उदयभान यादव एडवोकेट, प्रबंधक रज्जू राजा बुंदेला, विकास श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, रमा प्रजापति, आलोक यादव (साईकलिस्ट) , वशिष्ठ पांडेय, सुजीत दास आदि मौजूद रहे।


राजकीय छात्रवास के लिए 5 अगस्त तक करे आवेदन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सेवरही कुशीनगर में शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में आवासीय व्यवस्था हेतु प्रवेश लिया जाना है। इच्छुक छात्र राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सेवरही में दिनांक 27 जुलाई 2022 से दिनांक 31 जुलाई 2022 तक निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर दिनांक 05 अगस्त 2022 तक जमा करें। 


उक्त आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने दी। उन्होने  बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में प्रवेश हेतु उपलब्ध क्षमता का 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति तथा 30 प्रतिशत अन्य पिछड़ा, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। छात्रावास हेतु केवल वे छात्र पात्र होंगे जो नियमित रूप से स्कूल /कॉलेज/ महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हो।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कुशीनगर से संपर्क किया जा सकता है । जो छात्र छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हो अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 05 अगस्त 2022 तक छात्रावास कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कुशीनगर में जमा करें।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर कुशीनगर जनपद में हुयी बैठक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक आबादी को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों में लागु होने वाले प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर मंगलवार को राज्य स्तरीय समिति के विचारार्थ कुशीनगर के जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधि


कारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम जो प्रदेश के सभी जनपदों में लागू होना है। इसके अंतर्गत 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले उन क्षेत्र को आच्छादित किया जाना है जिन क्षेत्रों में 25ः से ज्यादा अल्पसंख्यक आबादी निवास करती है। यह एक समुदाय आधारित कार्यक्रम है। जिसके तहत  शिक्षा, स्वास्थ्य , खेल, सैनिटेशन, महिला केंद्रित योजना से संदर्भित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाना है।


उक्त बैठक में जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स में  33 से 40ः संसाधन का इस्तेमाल महिला/बालिका  केंद्रित होगा । उक्त प्रोजेक्ट्स हेतु विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य व केंद्र स्तरीय समिति कार्य करेगी। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा ब्लॉक लेवल कमिटी योजना बनाएगी फिर आगे वह जिलास्तरीय, राज्य प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर कुशीनगर जनपद में हुयी बैठकस्तरीय और केंद्र स्तरीय समिति के पास जाएगी। यह एक केंद्र और राज्य प्रायोजित कार्यक्रम है जिसमें केंद्र द्वारा 60 फीसदी तथा राज्य द्वारा 40 फीसदी फण्ड का वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर  उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, सभी अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 25 जुलाई 2022

स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में 6 अगस्त से ट्रायल शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्युरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विभिन्न खेलों के लिए सिविल सर्विसेज का चयन ट्रायल जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में 6 अगस्त से शुरू हो जायेगा।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद कुशीनगर में जिला स्तरीय ट्राइल्स की तिथि 06 अगस्त 2022 प्रातः 10ः00 बजे से, मंडल स्तरीय ट्राइल्स की तिथि 10 अगस्त व 11 अगस्त 2022 प्रातः 11ः00 बजे से क्षेत्रीय खेल स्टेडियम गोरखपुर तथा राज्य स्तरीय ट्रायल की तिथि 22 व 23 अगस्त 2022 को विभिन्न मंडलों में आयोजित होगी।

खेल अधिकारी ने बताया कि उक्त चयन/ ट्रायल में आटोनोमस बाडी जैसे परिषद / बोर्ड/नगर-निगम / पंचायत / पुलिस विभाग/ अध्यापक/ सहायक अध्यापक आदि भाग नहीं लेंगे । 

पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग ले सकते है। इच्छुक पूर्ण सरकारी अधिकारी / कर्मचारी अपने विभाग से अनुमति प्राप्त कर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चयन / ट्रायल में भाग ले सकते है। जनपदीय चयन/ट्रायल फिजिकल / स्किल टेस्ट के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में खिलाड़ियों को कम से कम 14 अंक प्राप्त करने होगे। उक्त चयन / ट्रायल में भाग लेने वाले सरकारी खिलाड़ी / कर्मचारियों को डियूटी पर माना जायेगा तथा उनके यात्रा / भत्ता आदि का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जायेगा।



कुशीनगर में आयोजित हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम

 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्युरो।

कुशीनगर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा जनपदीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा कृषको से संबंधित सरकारी योजनाओं के संदर्भ में किसानों को अवगत कराया गया। इस क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी विकास साठे ने किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन घटक से जोड़ने का सुझाव दिया तथा उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया। इसमें निराश्रित गोवंश योजना, गला घोटू टीकाकरण, खुर पका रोग कार्यक्रम, बकरी पालन, भेड़ पालन इत्यादि योजनाएं शामिल थी। वही उद्यान विभाग से रामायण सिंह ने बागवानी, केले के टिशु कल्चर, फल और सब्जी कृषि, पौधरोपण इत्यादि की जानकारी दी।

इस क्रम में किसानों द्वारा कुछ समस्याएं उठाई गई जैसे किसानों को सब्जियों के जो बीज दिए जाते हैं उसे बिना प्रमाणित किए न दिया जाए। केले का टिशू कल्चर लैब किसानों द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें विद्युत विभाग द्वारा सहयोग की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में नाबार्ड से आए संचित सिंह द्वारा बताया गया कि नाबार्ड बैंकों का वित्त पोषण करती है। इसका ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ाव है। उन्होंने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी कृषकों को अवगत कराया।  जैसे शिक्षित कृषि बेरोजगार को नाबार्ड द्वारा कृषि आधारित व्यवसाय में 02 महीने का प्रशिक्षण में भारत सरकार द्वारा 36ः अनुदान, गोदाम हेतु अनुदान, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बैंक से ऋण, एनिमल हसबेंडरी, एफपीओ योजना आदि।

वही गन्ना अधिकारी ने गन्ना सर्वे के बारे में बताया व उन्होंने कहा कि चीनी मिल चलने से पहले गन्ना कृषक कि जो समस्याएं हैं उसे दूर करवा लिया जाए।  चीनी मिल के बारे में उन्होंने बताया कि 15 नवंबर के आसपास चीनी मिल शुरू हो सकने की संभावना है। इस क्रम में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार द्वारा नैनो यूरिया के बारे में बताया गया। मिट्टी की गुणवत्ता हेतु खाद के प्रयोग के बारे में बताया गया। फसल उत्पादन में नाइट्रोजन के रूप में यूरिया के प्रयोग को कम किए जाने के बारे में बताया गया। और यूरिया के किफायती इस्तेमाल के बारे में कृषको से अपील की गई। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी एफपीओ इफको से कैसे जुड़ सकते हैं। इस क्रम में कृषकों द्वारा नैनो यूरिया पर सब्सिडी दिए जाने की मांग भी उठायी गयी। ए आर कॉपरेटिव शिवजी यादव द्वारा चीनी मिल  से निकले अवशेष प्रेसमंड को पोटाश की पूर्ति हेतु इस्तेमाल किये जाने हेतु बताया गया। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों से निकले प्रेसमंड खेतों में जाएं, जनपद से बाहर नही,ं यह सुनिश्चित किया जाए।


इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में बीज, उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। कृषि विभाग की योजनाएं यथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आपदा योजना के तहत सामान्य धान और बीज वितरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने पीएम कृषि कुसुम योजना, फसली ऋण, केसीसी, उन्नत उत्पादन तकनीक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडे ने निर्देशित किया कि कृषकों से जुड़ी कई योजनाएं हैं और कृषकों के कौतूहल से ऐसा लगता है कि उन्हें अधिकारियों के साथ संवाद की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कृषकों को जिस क्षण परेशानी हो संबंधित अधिकारी से संपर्क करें तो समस्या का निस्तारण हो सकता है। अधिकारी गणों को उन्होंने कृषकों के फोन को रिसीव करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कृषकों की परेशानियां दूर हों। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कृषकों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण अवश्य किया जाएगा।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला कृषि अधिकारी बी आर मौर्य, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर एस त्यागी, जिला मत्स्य अधिकारी अनंत यादव, गन्ना अधिकारी तथा कृषक प्रतिनिधि व कृषक बंधु मौजूद रहे।


रविवार, 24 जुलाई 2022

रोटरी क्लब द्वारा आयेजित स्वास्थ्य शिविर में 942 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,

 रोटरी क्लब द्वारा आयेजित स्वास्थ्य शिविर में 942 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जन तक पहुचाने के दृष्टिगत काफी संवेदनशील है। जिसकों लेकर इस संस्था ने कई स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया है। 


रविवार को भी आम जन के स्वस्थ्य को लेकर गम्भीर रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा सिटी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल व सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च के सहयोग से कसया स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमे करीब 942 मरीज लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर सभी रोटरी सदस्यों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया। 

जानकारी के अनुसार इस निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर, लखनऊ एवं दिल्ली 10 प्रतिष्ठित चिकित्सक शामिल रहे। जिसमें जिसमें बालरोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, उदर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजी, जनरल फिजीशियन, मुख रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं गंभीर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ए.के मल्ल, डॉ आलोक तिवारी, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अंजली जैन, डॉ गौरव पोपली एवं डॉ शिल्पा मल्ल, डॉ एम.एच खान एवं डॉ पवन खरवार ने मरीजों की जांच एवं परामर्श देकर उनका ईलाज किया तदुपरांत मरीजों को रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा निःशुल्क आवश्यक दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई गई। वही शिविर में फाइब्रो स्कैन लिबर, ईसीजी, बीपी, शुगर इत्यादि के टेस्ट की भी निःशुल्क सुविधा रही।


कार्यक्रम संयोजक राजीव जायसवाल लक्ष्य ने बताया कि आज के इस कैंप में जो व्यक्ति अपना चेकअप करवाएंगे उन्हें भविष्य में अपने ओपीडी चार्जेस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अरहंत हॉस्पिटल कसया से नर्सिंग के गुड़िया गुप्ता, मनीषा, रागिनी, फ़िज़ा, अंजू, अनुराधा, किरण, प्रीति, सलोनी, सरिता, रुखसार, प्रियंका, अनामिका, आरती, नीरज ने भी शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई।

2023 तक पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो जायेगा राजकीय मेडिकल कॉलेज

           इस अवसर पर रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, 


सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक राजीव जायसवाल लक्ष्य, निदेशक निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, पौधारोपण संयोजक डॉ पवन खरवार, गौरव मद्धेशिया, मो०किताबुद्दीन अंसारी, सदरे आलम, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी, इम्तियाज आलम, गयासुद्दीन अली, विशाल शर्मा, गोपी चंद कसौधन, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्विनी जायसवाल, शम्भू कुशवाहा एवंप हसमुद्दीन अंसारी शामिल रहे।

2023 तक पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो जायेगा राजकीय मेडिकल कॉलेज

2023 तक पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो जायेगा राजकीय मेडिकल कॉलेज

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के पूर्ण रूप से 2023 बन जाने के आसर है। यहा कुशीनगर में मेडिकल कालेज के शुरू होते ही आम जन को तमाम सुविधाए मिलनी शुरू हो जायेगी। एैसे में कुशीनगर ही नही अपितु पडोसी जनपद के लोगों को भी लाभ पहचने वाला है। 


जिसके बावत अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ए0 डी0 एम0 द्वारा हरका रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक ब्लॉक, डायरेक्टर रेजिडेंस, मल्टी परपज हॉल, तथा रविन्द्र नगर धूस स्थित हॉस्पिटल व नर्स हॉस्टल का सघन भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज विंग के निर्माण एजेंसी पी एस पी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र दत्ता, स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश चौबे, तथा रविन्द्र नगर धूस स्थित हॉस्पिटल एवं नर्स हॉस्टल के प्रोजेक्ट मैनेजर ओ पी वर्मा समेत निर्माण से जुड़े पी एस पी प्रोजेक्ट लिमिटेड के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे रोटरी क्लब द्वारा आयेजित स्वास्थ्य शिविर में 942 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,

निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात पता चला कि मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक जिसमें ळ$7 में संपूर्ण फाउंडेशन पूर्ण होकर शटरिंग का कार्य चल रहा है। 70ः स्लैब का कार्य ग्राउंड फ्लोर में पूर्ण हो गया है । उक्त कार्य हेतु वर्तमान में 310 कर्मचारी कार्य पर लगे हुए हैं। डायरेक्टर रेसिडेंस में प्लिंथ लेवल का कार्य पूर्ण हो गया है तथा मल्टीपरपज हॉल में ग्राउंड में पानी भर गया है जिससे वहां का कार्य बंद है। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा संपूर्ण कार्य मार्च 2023 में पूर्ण होने की प्रत्याशा व्यक्त की गयी है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने दोनों प्रोजेक्ट मैनेजर को प्रत्येक महीने में दिए गए लक्ष्य अनुसार मजबूती  व ससमय कार्य करने के निर्देश दिए। विदित है कि पी एस पी प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा ही वाराणसी में  काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया गया है।

घर बैठे ही बना सकते है आप अपने जाति, आय, व निवास प्रमाण पत्र

 घर बैठे ही बना सकते है आप अपने जाति, आय, व निवास प्रमाण पत्र 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । आम जनमानस के लिए अच्छी खबर आरही है। प्रशासन ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के निमित एक विशेष योजना बनाई जिसमें अब आप सभी को जन सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी । एक एप के माध्यम से आप घर बठें-बैठे ही मात्र 15 रूपये के शुल्क के भुगतान के बाद बनवा सकते है।


जानकारी के अनुसार  कुशीनगर के अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि अब आम जनमानस को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए जन सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। उनके प्रमाण पत्र उमंग ऐप के जरिए ₹15 के आवेदन शुल्क पर घर बैठे ही बनाए जा सकते हैं। उन्होंने सर्वसाधारण से उमंग ऐप डाउनलोड करने की अपील की। है। 

उन्होने बताया कि आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जनमानस द्वारा पेमेंट गेटवे का उपयोग करते हुए बिना जन सेवा केंद्र गए आवेदन की दशा में प्रत्येक शासकीय सेवा के लिए ₹ 15 यूजर चार्जेस के रूप में लिया जाएगा। उमंग एप पर इन सेवाओं के आवेदन हेतु आम जनमानस से सामान्य रूप से ₹15 यूजर चार्जेज के रूप में लिया जाएगा, जिसका अंश विभाजन आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुरूप ही किया जाएगा।

कुशीनगर में एक पक्षिय रूप से धारा 144 लागू , 25 सितंबर 2022 तक रहेगा प्रभावी

 कुशीनगर में एक पक्षिय रूप से धारा 144 लागू , 25 सितंबर 2022 तक रहेगा प्रभावी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारो, और परीक्षाओं को दृष्टिगत करते हुए धारा 144 का आदेश जारी किया गया है।


दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए, जनपद में लोक व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने निम्न प्रतिबन्धात्मक आदेश पारित किया।

इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति राजमार्ग सड़क जाम नही करेगा तथा जनपद सीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान / सार्वजनिक परिवहन / दुकानों / रिक्शा / टैक्सी आदि सामान्य परिवहन को नही रोकेगा और न ही बन्द कराने का प्रयास करेगा। किसी भी स्थान पर पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नही होगें। यह आदेश कार्यालय, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन पर लागू नही होगा। सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना सभा, जुलूस, धरना / प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया जायेगा। किन्तु यह प्रतिबन्ध परम्परागत धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों पर लागू नही होगा।  जनपद कुशीनगर सीमा के अन्तर्गत किसी भी रोड पर जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे, नगर पालिका / नगर पंचायतें तथा ग्राम सभा आदि पर कोई भी धार्मिक आयोजन नही किया जायेगा। जनपद सीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, बल्लम, फरसा, धारदार हथियार आग्नेयास्त्र, सोडा वाटर की बोतले या अन्य किसी प्रकार की ऐसी वस्तु जिसका प्रयोग कर किसी को चोट पहुँचायी जा सके लेकर नही चलेगा, किन्तु यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों / अधिकारियों एवं वृद्धों / विकलांगों पर लागू नही होगा। कुशीनगर सीमा क्षेत्र अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक अश्लील, साम्प्रदायिक अथवा शान्ति-व्यवस्था नुकसान पहुँचा सकने वाले नारे व भाषण नही करेगा, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव बाधित होने की संभावना हो। कोई भी व्यक्ति उक्त कार्याे को करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध भा०द०प्र०संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

इस सम्बन्ध में अपर जिला अधिकारी ने जारी प्रेस विज्ञिप्ति में बताया है। कि उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से दिनांक 25 सितम्बर 2022 तक प्रभावी रहेगा या जब तक इसे पूर्व में वापस न ले लिया जाय। चूँकि समयाभाव के कारण सर्वसाधारण को सुनना संभव नही है, अतएव उक्त आदेश एक पक्षीय रूप से तात्कालिक प्रभाव से लागू किया जाता है।

अंशु चौरसिया ने हासिल किया कुशीनगर मे पहला स्थान

 अंशु चौरसिया ने हासिल किया कुशीनगर मे पहला स्थान

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट आते ही कई युवाओं के चहरे खिल उठे तो कही मायुशी ने उनका साथ नही छोड़ा। दसवीं की छात्रा रही अंशु चौरसिया कुशीनगर में अपना प्रथम स्थान बनाने में कामयाब रही। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कक्षा 10वीं के  सीबीएससी बोर्ड के नतीजे आज आये जिसमे सेंट जेबीयर्श स्कूल तमकुहीरोड की छात्रा अंशु चौरसिया पुत्री सुनील चौरसिया ने पूरे कुशीनगर मे 98.88 प्रतिशत अंक पाकर पूरे कुशीनगर जिले मे पहला स्थान पाकर अपने माता पिता सहित अपने गुरूजनों को नाम रोशन किया है। इस खबर से अंशु का पूरा परिवार अहलादित है।

शुक्रवार, 24 जून 2022

हर घर तिरंगा : 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होगा कार्यक्रम

विकास भवन सभागार में हुई बैठक, प्रत्येक विभाग को दिये गये निर्देश

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजनाथ भगत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस क्रम में उन्होंने बताया  कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम  शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित किया जाएगा। 

          जिला विकास अधिकारी ने बैठक में विभागवार झंडे का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि हर घर पर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। 

ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानो तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये। जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डों के वितरण, जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों, जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी / थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया जाये। 

बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु झंडा निर्माण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाने की अपील की गई। कार्यक्रम हेतु जनपद के समस्त सरकारी अधिकारीगण / कर्मचारियों, शिक्षको, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को पूर्व निर्धारित लक्ष्य दिया गया तथा उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किये गये प्रयासों की नियमित समीक्षा हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में सभी सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

सोमवार, 20 जून 2022

सीएससी के कर्मचारी को चाकू मारकर लूट लिया 7.05 लाख


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सीएससी के दो कर्मियों में से एक को चाकू मार कर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने 7 लाख 5 हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गए। घटना के दौरान घायल कर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पीएचसी केन्द्र भेजवाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 


ज्ञात हो कि कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के मठिया श्रीराम निवासी विनोद तिवारी ने पीएनबी बैंक की फ्रेंचाइजी ले रखी है। जो सिसवा नाहर पर सीएससी चलाते हैं। सिसवा नाहर पर स्थित सीएससी के लिए पीएनबी सेवरही से 7.05 लाख रुपये कैश निकाल कर उनके कर्मचारी अरविंद पटेल बैग में रखकर सिसवा नाहर के लिए जा रहे थे। शाम को छह बजे दोनों बाइक से ओझवलिया राइस मिल के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने बाइक पर पीछे बैठे अरविंद पटेल को पेट में चाकू मार दिया और उसके हाथ से रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर  कुछ देर में भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीएससी संचालक विनोद तिवारी ने पुलिस को सूचना दी। घायल कर्मचारी को तरया सुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु ले गए जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


अपनी मां से नाराज किशोरी ने नदी में छलांग लगाकर दे दी अपनी जान

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खाना बनाने को लेकर मां से नाराज एक 15 वर्षीय किशोरी ने गंदक नदी में कुद अपनी जान दे दी है। कुशीनगर की यह घटना सोमवार को उस समय घटी जब किशोरी के परिजन किसी काम से घर से बाहर चले गये।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा, मठिया निवासी प्रमोद की बेटी शालू (15) सोमवार की सुबह साहबगंज पुल से गंडक नदी में कूद गई। खाना बनाने की बात पर मां ने उसे डांट दिया था । जिससे नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे बाद किशोरी का शव बरामद किया। अपने माता-पिता की इकलौती बेटी शालू कक्षा सातवीं में पढ़ती थी।

ज्ञात हो कि शालू के पिता प्रमोद दिव्यांग हैं। वह बैटरी रिक्शा चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। उनकी मदद के लिए पत्नी नीरा भी साथ जाती है। सोमवार की सुबह दोनों कप्तानगंज जाने की तैयारी में थे। घर से निकलने के पहले मां ने शालू को भोजन बनाने को कहा। जिस पर शालू घर में गई तो गैस खत्म होने की बात कहकर बाहर आ गई।

उसके बाद उसकी मां नीरा ने लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाने को कहा तो वह नाराज हो गई। इसपर मां ने उसे डांट दिया। फिर दोनों कप्तानगंज चले गए। मां और पिता के जाने के बाद ही किशोरी पुल की तरफ पहुंची। वहां कुछ देर तक टहलती रही। इसके बाद अचानक नदी में कूद गई। किशोरी को कूदते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया । लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही जानकारी पाकर मां भी पहुंच गई। 

इधर तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू कर दी। करीब तीन घंटे के बाद किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

रविवार, 19 जून 2022

कुशीनगर में योग महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग अलग स्थानों पर योग महोत्सव आयोजित किये जा रहे। जहां एक तरफ पतंजलि परिवार की ओर से पडरौना शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा कुशीनगर परिनिवार्ण मन्दिर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जहां करीब 5 हजार लोगों के योग महोत्सव में शामिल होने का व्यवस्था की गयी है।


ज्ञातव्य हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि परिवार की ओर से कुशीनगर के पडरौना शहर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में 21 जून को योग महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसको लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में है। इस महोत्सव में जिले के विभिन्न इलाकों से लोग योगाभ्यास करने पहुंचेंगे। 

इस सम्बन्ध में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुभाष सिंह आर्य ने लोगों से योग महोत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की है। वही दुसरी तरफ विश्व योग दिवस पर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया है। उसकी तैयारी में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गये हैं। जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारी के अनुसार मंदिर में प्रवेशद्वार के दक्षिण व उतर दोनों तरफ व्यवस्था की गयी है। वहीं, प्रशासन इस भव्य योग शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए योग गुरुओं की व्यवस्था में जुटा हुआ है, ताकि विश्व योग दिवस पर मौजूद लोगों को योगासन से स्वस्थ रहने का तरीका सरल तरीके से बताया जा सके।

UP-Board-High-School-and-Intermediate-Result

वहीं पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक शादाब खान ने बताया कि योग दिवस की तैयारी प्रशासन की ओर तरफ से की जा रही है। विभाग ने स्मारक स्थल के परिसर में मुहैया कराया है, जहां पर पांच हजार की संख्या में लोग विश्व योग दिवस पर योगासन के गुर सिखेंगे। 

शनिवार, 18 जून 2022

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी

 यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं  के परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूलइंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp-edu-in vkSj up results-nic-in पर घोषित किया गया। 

यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम को जारी सूचना के अनुसार, 10वीं, 12वीं का  रिजल्ट आज (18 june 2022) को जारी किया कर दिया गया। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02ः00 pm पर और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04ः00 pm पर जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार हाईस्कूल रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। हाईस्कूल में कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। 

मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को संयुक्त रूप से मिला दूसरा स्थान दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर प्राप्त हुए संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है, किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है। टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।

आईये जाने कैसे करे चेक : यूपी बोर्ड 10th , 12th  रिजल्टः

1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp-edu-in ;k upresults-nic-in पर जाएं।

2- अब HighSchool Exam 2022 Result ;k Intermediate Exam 2022 Result  के लिंक पर क्लिक  करें।

3-  अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।

4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व  इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यूपी बोर्ड की ओेर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान  किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई। ये छात्र अब अपना रिजल्ट पा सकेंगे।


विशाल और शिखा ने कुशीनगर में पाया पहला स्थान

कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार कों परीक्षाफल घोषित हो गया। जिसमें खड्डा नगर में स्थित/संचालित स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के होनहार दो मेधाविओ ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और कुशीनगर में टाप टेन सूची में हुए ।

जानकारी के अनुसार खड्डा नगर में स्थित/संचालित स्वामी विवेकानंद इण्टरमीडिएट कालेज के हाईस्कूल के मेधावी छात्र विशाल कुशवाहा व इण्टरमीडिएट की मेधावी छात्रा शिखा राय ने जनपद में सर्वाधिक अंक पाकर कुशीनगर जिले व परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । हाईस्कूल के छात्र विशाल कुशवाहा ने 94.17 प्रतिशत अंक व इण्टरमीडिएट की छात्रा शिखा राय ने 88.02 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही मेधावी छात्रों ने जिले में प्रथम स्थान लाने का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और अपने हित मित्र और शुभचिंतकों को दिया। 

वहीं इस विधालय में हाई स्कूल में 289 छात्र पंजीकृत थे और सभी उत्तीर्ण है। हाईस्कूल में प्रवीण तिवारी ने 553 अंक पाकर द्वितीय स्थान, तो वहीं सत्यम जायसवाल, खुशी जायसवाल ने 548 नंबर पाकर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। तथा विशाल चौरसिया, आदर्श वर्मा, श्रेया सृष्टि चौरसिया, सिमरन रौनियार, आदित्य जायसवाल, दीक्षा जायसवाल व आयुष कुमार मल्ल ने 87 प्रतिशत अंक पाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया।

स्वामी विवेकानंद के इंटरमीडिएट में कुल 179 छात्र पंजीकृत है तथा सभी उत्तीर्ण भी हुए। जिसमें निशा कुशवाहा 418 ,गरिमा कुशवाहा 415 ,आयुष कुमार सिंह 410, व्योभ पांडे 409, अमेयमय मालवीय 409, अंकिता मिश्रा 408, आदित्य रौनियार 403, आदर्श जायसवाल 409, आरिफा शबनम 409 अंक प्राप्त किया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य केदार प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष नत्थू शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष सीपी सिंह, प्रबंधक राघव वर्मा, सदस्य नित्यानंद वर्मा, आलोक तिवारी, आदि ने बधाई देते हुए सभी उत्तीर्ण हुए मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।