शनिवार, 9 अगस्त 2014

उपराष्‍ट्रपति का भारत के नागरिकों को रक्षाबंधन पर बधाई संदेश

भारत के उपराष्‍ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देश के नगारिकों को अपना बधाई संदेश और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि जो कि बहन और भाई के बीच प्रेम आपसी लगाव और रक्षा के पवित्र बंधन के रूप में मनाया जाने वाला यह त्‍यौहार हमें उन पारम्‍परिक मूल्‍यों, का अहसास कराता है, जो हमें बेहतर मनुष्‍य बनाते हैं।

उपराष्‍ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्‍नप्रकार है:

मैं देश के नागरिकों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह त्‍यौहार बहन और भाई के बीच प्रेम, आपसी लगाव और रक्षा के पवित्र बंधन के रूप में मनाया जाता है। यह हमें पारम्‍परिक मूल्‍यों, का अहसास करता है, जो हमें बेहतर मनुष्‍य बनाते हैं। मैं कामना करता हूँ कि यह त्‍यौहार समाज में शान्‍ति, प्रेम और सद्भाव लाए।

कुशीनगर के लगभग 128 स्थलों में लगेगें जन्माष्टमी के डोल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है। इस बार जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 128 स्थानों पर डोल रखे जायेगे। जिसके एतिहातन पुलिस प्रशासन ने चैकसी के लिए कड़े निर्देश जारी किये गये है।

श्री कुष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस प्रशासन ने शनिवार को समीक्षा बैठक कर रणनीति बना ली है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 128 स्थानों पर आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी डोल रखे जाने वाले है। जिसकी पूर्व के वर्षो में डोल जुलूस पर घटित घटनाओं को लेकर सर्तक कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने मातहतो को निर्देश दिया है कि वर्तमान परिवेश में जनपद के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुये प्रभावी पुलिस प्रबन्ध कर विषेश सतर्कता रखी जाय।

जनपद के कस्बा खड्डा, सेवरही, पडरौना, ग्राम मिश्रौली, बड़हरागंज, मैलानगरी, कस्बा कसया व हाटा में आयोजित होने वाले जुलूस अति सम्बेदनशील है। जहां विषेश सतर्कता के लिये निर्देष दिये गये। सभी स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक करने तथा सम्मानित पुलिस मित्रों का सहयोग लेने के लिये कहा गया। सभी डोल जुलूसों के साथ पुलिसकर्मी की डयूटी अवश्य लगे।

दो बाईकों की सीधी टक्कर में एक की मौत, दो की हालत नाजूक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान दो बाईक की सीधी भीड़न्त में एक बाईक चालक की मौत होगयी है। जबकि दो बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गयें।

कुशीनगर की यह घटना शनिवार की सुबह करीब 7 बजे उस समय की है। जब कसया पडरौना राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर मुन्ना यादव पुत्र जयप्रकाश यादव उम्र 35 बर्ष निवासी जंगल विशुनपुरा थाना पडरौना कोतवाली जनपद कुशीनगर अपने मामा के घर साखोपार से सुबह 7 बजे वापस आ रहा था। वही दुसरी तरफ अनिल पुत्र सुखारी निवासी पश्चिमी चम्मापरण अपने बुआ के लड़के सुधीर उम्र 10 बर्ष को लेकर पडरौना से जिला मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय में छोड़ने जा रहा था कि आयशर ट्रैक्टर ऐजेन्सी के सामने दोनों बाईकों की भीड़त हो गयी। जिसमें घटना स्थल पर ही मुन्ना की मौत हो गयी। जबकि अनिल व सुधीर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने स्थित गम्भीर देखते हुए उन्हें मेंडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गम्भीर होने की सुचना है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुची कोतवली पुलिस ने लाश कों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र नाथ शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2014

पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक महिला के तहरीर पर पुलिस ने सास, ससुर व पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। ससुरालियों ने पीडि़ता को जलाकर जान से मारने का प्रयास किया था।

पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल अमावा निवासी एक विवाहिता को दहेज की की मांग को लेकर ससुरालियों ने मिट्टी का तेल उड़ेल कर जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। 

पीडि़ता नजमा ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है बीती रात ससुर सलीम पति सदीक ने मारने पीटने के बाद एक कमरे में ले जाकर शरीर पर मिटटी का तेल गिराकर आग लगा दिया। पीडि़ता के चिखने चिलाने की आवाज सून कर मौके पर पहुचे ग्रामिणों ने पीडि़ता को इलाज के जिला अस्पताल पहुचाया। 

पुलिस ने पीडि़ता के तहरीर पर सास, ससुर व पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। 
इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र नाथ शुक्ल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

प्रेेमी युगल को न्यायालय से मिली पुलिस सुरक्षा




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एजीजीएम कोर्ट कसया ने एक प्रेमी युगल को पुलिस की सुरक्षा दी है। प्रेमी युगल को डर है कि परिजन उनके जान के दुश्मन बन सकते है।

कुशीनगर जनपद का यह मामला कसया थानाक्षेत्र के एक गांव है। जहां से एक लड़का और लड़की जनवरी माह में घर छोड़कर भाग गए थे। इस संबंध में लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के और उसके परिजनों पर अपहरण का मुकदमा कसया थाने में दर्ज कराया था।

बृहस्पतिवार को लड़का और लड़की कसया स्थित एसीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण करने के लिए आए थे। जिसकी भनक परिवारवालों को भी लग गई। वह भी कसया पहुंच गए और कोर्ट परिसर में ही कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए।

सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष वहां से चले गए। इधर दोनों ने न्यायालय में हाजिर होकर अपनी मर्जी से साथ रहने की बात कही। साथ ही कोर्ट के सामने अरेस्ट स्टे की कॉपी भी प्रस्तुत की। इस पर न्यायालय ने 164 के तहत लड़की का बयान दर्ज होने तक पुलिस की सुरक्षा में दोनों को रखने के लिए भेज दिया गया।

महिला ने लगाया एक युवक पर छेड़खानी का आरोप


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक छेड़खानी का प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने घर के बगल के ही निवासी युवक पर शराब के नशे में छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देकर महिला ने बताया कि आरोपी युवक दोपहर में शराब पीकर उसके घर में घुस गया और विरोध करने पर बदसलूकी की। शोर करने पर बगल के लोग आए तो वह भाग गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र नाथ शुक्ल का कहना है कि ऐसी घटना मेरे जानकारी में नहीं है। अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

चोरी की चार मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की घटना कों अन्जाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशान देही पर चोरी की चार मोटरसाईकिले बरामद की गयी।

जनपद की पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति गगलवा पुल की ओर आ रहा है। जिसको देखते हुए स्वॉट टीम और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बृहस्पतिवार की शाम विशुनपुरा थानाक्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसने अपना नाम रामपाल गुप्ता निवासी खिरिया थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर बताया। पूछताछ में वह बाइक चोरी की निकली।

पुलिस इस व्यक्ति को महेश नाम के एक कबाड़ी के पास ले गई। तरयासुजान थानाक्षेत्र के सलेमगढ़ के पास यह व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलें बेंचता है। वहां तीन और मोटरसाइकिलें बरामद हुई, जिसमें एक फाजिलनगर और तीन बिहार से चोरी की गयी थीं।

चाचा ने भतीजी को बनाना चाहा हवस का शिकार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित एक गांव में चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ दुराचार का प्रयास किया। इधर मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने धाराओं में अल्पीकरण कर आरोपी को मारपीट की धारा में चालान कर दिया है। 

तहरीर के मुताबिक कुशीनगर के जटहां बाजार थाने के एक गांव में नाबालिग लड़की रोज की भांति 29 जुलाई की रात में अपनी चाची के पास सोई थी। गांव का ही एक मुंह बोला चाचा लड़की का मुंह बंद कर घर के पीछे उठा ले गया तथा दुराचार का प्रयास करने लगा। लड़की का शोर सुनकर उसकी चाची तथा गांव के लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गया। घटना की तहरीर पीडि़ता ने जटहां थाने पर दी। लेकिन पुलिस पहले तो इस घटना को समाप्त कराने में लगी रही।

थाने से न्याय नहीं मिलने पर पीडि़ता जब पुलिस अधीक्षक के पास गई और प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है, तब भी कार्यवाई के नाम पर धारा 151 में आरोपी को चालान किया गया।
थानाध्यक्ष जटहां बाजार अजय नारायण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है फिलहाल मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जहां तक छेड़छाड़ की बात है जांच करा रहा हूं।

न्यायालय के आदेश पर महिला चिकित्सक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज से सात माह पहले प्रसव के उपरांत जच्चा व बच्चा के मौत के मामले में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन कसया के निर्देश पर आरोपित महिला चिकित्सक के खिलाफ सेवरही थाने की पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

कुशीनगर के सेवरही थाने के सुमही संग्राम टोला सुमही रानी निवासी राजेश दूबे ने 156-3 के अंतर्गत सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में दायर प्रकीर्ण वाद में यह आरोप लगाया था कि सेवरही कस्बे में स्थित खुशी हास्पिटल में बहन राजकुमारी देवी पत्नी जगदंबा चौबे निवासी गौरी जगदीश को 24 फरवरी 14 को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया।

जहां महिला चिकित्सक भागवती गुप्ता ने इलाज शुरू किया। उपेक्षापूर्ण तरीके से किए गए आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ। लेकिन कुछ ही देर में दोनों की हालत खराब हो गई। रेफर करने पर गोरखपुर ले जाते समय बहन की मौत हो गई। जबकि बच्चा भी कुछ दिन में मर गया। सूचना देने पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। तथ्यों के अवलोकन के उपरांत न्यायालय के आदेश पर सेवरही पुलिस ने महिला चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में डा. भागवती गुप्ता का कहना है कि आरोप निराधार है। एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। जांच में सच सामने आ जाएगा। 

दुदही ब्लाक के सभी सहज जन सेवा केन्द्रों का जिला प्रबन्धक द्वारा औचक निरीक्षण


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
दुदही, कुशीनगर । दुदही ब्लाक में स्थित सभी सहज जन सेवा केंन्द्रों का कम्पनी के जिला प्रबन्धक अरविन्द तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला प्रबन्धक ने दुदही बाजार में निरीक्षण किया जिसमें पाया कि बड़हरा में स्थित सहज जन सेवा केन्द्र तथा कोकिल पट्टी स्थित सहज जन सेवा केंन्द्र अपने निर्धारित स्थान पर न चलकर क्रमशः मुन्ना मोबाईल तथा सुपर कम्प्यूटर एंव डाट काम बल्र्ड पर अवैध रूप से चलता पाया गया।

 इन सभी अनियमितताओं को देखते हुए सहज के जिला प्रबन्धक ने नोटिस जारी कर यह सूचित किया कि अपने निर्धारित स्थान पर जाकर अपने क्षेत्र के नागरिकों कों सरकारी सेवायें एंव गैर सरकारी सेंवाओं को मुहैया करवायें अन्यथा की दशा में उक्त केन्द्र निरस्त कियें जा सकतें हैं। तथा उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अपना केंन्द्र तीन दिन के अन्दर निर्धारित जगह पर स्थापित कर लें।

जिला प्रबन्धक अरविन्द ने अपने बातचीत के दौरान उन्होंने सभी सहज जन सेवा केन्द्रों को निर्देशित किया कि अपने निर्धारित स्थान पर अपना केन्द्र संचाालित करें ताकि क्षेत्र के निवासियों को भटकना न पड़े। साथ ही साथ इन सभी कार्यों को सुचारु रुप से कराने के लिये ब्लाक कोआर्डिनेटर नरेन्द्र कुमार मौर्या को निर्देशित किया कि वे तीन दिन के भीतर सभी सहज जन सेवा केन्द्रों को निर्धारित स्थान पर ही संचालित करायंे। साथ ही साथ जिला प्रबन्धक ने जिले के सभी सहज जन सेवा केन्द्र के प्रभारियों से अपील की है कि वह अपने निर्धारित स्थान पर ही केन्द्र संचालित करें। अन्यथा पकड़े जाने की दशा में केन्द्र निरस्त भी किया जा सकता है। औचक निरीक्षण के दौरान विन्ध्यवासिनी मिश्रा, मिथिलेश गुप्ता इत्यादि
केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।

कुशीनगर में नारायणी के कहर से उजड़ने लगे परिवार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  के कुशीनगर  में नारायणी का कहर अब बरसने लगा है। नारायणी को देख आम जनता डर गयी है। स्थित ऐसी है कि एपी तटबंध के किनारे बसे गांव पिपराघाट के गोवर्धन टोला के लिए मंगलवार ब्लैक ट्यूजडे साबित हुआ। नारायणी ने अपनी पैनी धार से सत्तर परिवारों को बेघर कर दिया है। 

मंगलवार की सुबह तक जहां घरों का अस्तित्व था। वे नदी की धार में बह गये है। साढ़े तीन सौ की आबादी को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा गया। इसके साथ वही सौकड़ों एकड़ से कृषि योग्य भूमि नदी की तीस फीट गहराई में समा गई है। रविवार को नारायणी नदी गोवर्धन टोला से तीस मीटर की दूरी पर बह रही थी।

सोमवार को यह दूरी सिमट कर महज पांच मीटर अवशेष रह गई थी। ग्रामीण नारायणी का विनाशकारी रुख देख कर पलायित होना शुरू कर दिये थे। मंगलवार को देर षाम गांव की सीमा में प्रवेश कर चुकी नदी ने देखते ही देखते सत्तर घरों को अपनी जद में ले लिया। नारायणी के सामने विवश ग्रामीणों की आंखें तबाही का मंजर देखने और रोने के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रही थी। 

नदी का कहर महज यही तक नहीं सीमित रहा अपितु सोना उगलने वाली कृषि भूमि पर भी बरसने लगा और कुछ घंटों में लहलहाती फसल लगी भूमि को नदी ने में समा गयी। इसके बाद करीब साढ़े तीन सौ की आबादी खुले आसमान तले रहने को अब विवश हो गई है वही इनकी फसलें भी नष्ट होने से भविष्य में भुखमरी का भी संकट आ गया है।

नारायणी के कहर का असर बीरवट कोन्हवलिया पर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। नारायणी नदी पर किमी 7.502 से किमी 8.173 पर बने एपी बांध नारायणी नदी के निशाने पर है। यहां नदी बांध से सट कर बह रही है और दूरी महज 5 मीटर से मी कम हो गई है जो प्रतिपल और कम होती जा रही है।

 अगर यहां बांध को नुकसान पहुंचता है तो कुषीनगर जनपद सहित पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज की करीब दस लाख जनसंख्या भी प्रभावित हो जायेगी। प्रशासन और विभाग यहां बांध को बचाने की जद्दोजहद में है। जबकि एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह मौके पर कैंप कर बचाव कार्य की कमान संभाले हुए है।  एपी बांध के आरंभ पिपराघाट के टोला गोवर्धन में नदी कहर मचा चूकी है। वही बांध के उक्त किमी पर बीरवट कोन्हवलिया के सामने नदी का दबाव उच्चतम स्तर पर है। क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू, राज्य मंत्री डा. पीके राय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र, भाजपा नेता जेके सिंह सहित राजनीति व समाज सेवा से जुघ्े लोग मौके पर कैंप कर बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाने में लगे है। यहां बाढ़ खंड के अधीषासी अभियन्ता  बीपी सिंह, एसडीओ के एस भारती अपने अभियंताओं सहित बांध को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए है।

प्रेमिका के चक्कर में प्रेमि गया जेल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेष के कुशी नगर में पडरौना कोतवाली के एक गांव में सोमवार को नेबुआ नौरंगिया से आई बारात युवती के अपने प्रेमी संग फरार होने के कारण बैरंग लौट गई तो मंगलवार को आरोपी प्रेमी हवालात पहुंच गया।

सोमवार को दिन में जब बरात लड़की के दरवाजे पर पहुंची तो वहां किसी ने पूछा ही नहीं। परेशान वर पक्ष के परिजनों ने पड़ोसियों से पूछा तो पता चला कि लड़की घर से अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है। इस बात को सुनकर वर पक्ष के लोग बरात सहित लौट गए। लड़की के भाई ने इस बाबत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बहन की बरामदगी की मांग की है। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को उसके घर से उठाकर हवालात में डाल दिया। इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। ग्रामीणों की माने तो लड़की का युवक से एक वर्ष से प्रेम चल रहा था तथा उसके साथ दो बार घर से भाग भी चुकी है। लेकिन गांव वालों के हस्तक्षेप के चलते प्रेमी-प्रेमिका घर लौट आए थे।

संगठन ने मंजू शर्मा के हत्यारे को फांसी की सजा मांगी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर  । अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  सुशीला शर्मा ने कहा कि सेवरहीं थाना क्षेत्र के निवासी मंजू शर्मा के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

उन्होने पीएम रिपोर्ट को बदल कर केस को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे उनके परिजन आहत है। श्रीमती शर्मा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि सपा शासन में लुट हत्या दुष्कर्म की घटनाओ की बाढ़ सी आ गई है। ऐसी घटनाओ पर पुलिस का कोई नियन्त्रण नही है। ऐसे में सरकार को बने रहने का कोई हक नही है। उन्होने उ0प्र0 सरकार से मृतका के बच्चों के जीवन यापन के लिए 10 लाख रू0 मुआवजा और पति अवधेश को नौकरी देने की मांग की है। यदि मृतका के परिजनो को न्याय नही मिला तो प्रदेश की हजारो महिला सडक पर उतर आयेंगी। विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेंगी। बैठक मे उपस्थित सभी महिलाओें ने एक स्वर से अपराधियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की। बैठक के दौरान श्रीमान्त जायसवाल, अनिता पाण्डेय, रीता देवी, गीता मिश्रा, सुभसिनी विश्वकर्मा, ज्ञान्ती मिश्रा, तारा कुशवाहा, शान्ती विश्वकर्मा प्रमुख रूप से आदि लोग मौजुद रहे।

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में काम कर रही महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पिडिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना बीते दिनो की है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी महिला घटना के दिन अपरान्ह करीब 2 बजे गांव से सटे खेत में निराई करने गई थी। महिला को अकेले देख गांव का ही युवक उसे जबरीयन बगल में स्थित गन्ने के खेत मे खींच ले गया व उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला की चीख सुनकर मौके पर लोगो को अते देख युवक मौके से भाग निकला। घर पहुंची महिला ने अपनी आप बीती परिजनों को सुनाई। कोतवाली पहुंची महिला ने तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कुलपति के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चला छात्रों ने जताया विरोध


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उदित नारायन पीजी कालेज के छात्रों ने कुलपति के आदेश के विरोध में छात्र नेता गोरव तिवारी और मुहम्मद जहिरूददीन के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्रों का कहना था कि पुरानी नामांकन व्यवस्था ही ठीक था। 

जहिरूददीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले के फाजिलनगर, तमकुही व खड्डा में छात्रों से हस्ताक्षर कराकर उसकी प्रति दीन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय गोरखपुर के कुलपति को सौंपी जायेगी। इन्होने कहा कि यदि 8 अगस्त तक नामांकन सम्बन्धित अपने आदेश वापस नही लिए तो मजबुर होकर विरोध में छात्र अनशन करेंगें। महाविद्वालयों में सीटों की संख्या बढत्राने की मांग कर रहे थे। हस्ताक्षर अभियान के दौरान राजेश कुमार गुप्ता , गिरजेश उपाध्याय, अफजल अंसारी, अशिष गुप्ता, संजीव चैधरी, संगीता राय, भुवनेश्वर यादव, अभिषेक सैनी, हरेन्द्र गौतम, अजीत यादव, शाशिकान्त मिश्रा, अजय कुमार यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजुद रहे।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले भाजपाई


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा औरवा सोफी गंज मे हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता अपर पुलिस अधीक्षक से मिले।

इस दौरान कार्य कर्ताओं ने चेताया कि 3 दिनों के अन्दर अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रहती है तो पार्टी सडक पर उतर आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेगी। भाजपाई जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला को घटना से जुडा जांच पत्र सौंपा। इसी दोरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि दबंग आरोपियों मंे पिडित पक्ष के साथ बर्बरता की है। अगर मामले में पुलिस निर्पक्ष अपने दायित्व का निर्वहन नही करती तो पार्टी से लेकर पुलिस के आला अफसरों का घेराव करेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले में नामजद आरोपी घटना के बाद भी पुलिस हिरासत से दूर है जो पुलिस की निष्क्रियता उजागर कर रहा है। कार्यकताओं ने चेताते हुए कहा कि 3 दिनों के भीतर अगर पुलिस आरापियों को गिरफतार नही करती तो वह सडक पर उतर आन्दोलन खडा करेगें। 

विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कुशीनगर में 4 अभियुक्त धराये


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर  4 अगस्त। उत्तर प्रदेश  के कुशीनगर  पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर वारण्टी व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 वांछित अभियुक्तों सहित एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना रामकोला पुलिस ने रविवार को धारा 147,336,323,504 भादवि में वांछित अभियुक्तगण तैयब पुत्र मोहम्द्दीन, लियाकत पुत्र सहबल्ली साकिनान भुईसोहरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर  को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ थाना अहिरौली बाजार पुलिस ने सोमवार को धारा 304 बी,498 ए भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त अषरफ पुत्र हसमुद्दीन साकिन भगवानपुर खुर्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर  को गिरफ्तार किया है। वही कोतवाली हाटा पुलिस नेे धारा 323,325,504,506 में वारण्टी अभियुक्त मुक्तिनाथ पुत्र विरजन उर्फ बृजमोहन साकिन रामपुर सोहरौना थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में थाना कसया पुलिस ने सोमवार को ही अभियुक्तगण विनय पुत्र मिठ्ठूलाल साकिन पुरानी तहसील मोहल्ला धोबी थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर, षहनवाज अहमद पुत्र इब्राहिम अंसारी, तबरेज पुत्र आलीम साकिनान बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुषीनगर, सोनू पुत्र मुसलिम साकिन काजीपुरा थाना सिविल लाइन जनपद बलिया हाल पता बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुषीनगर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के कब्जे से एक-एक अदद पिलास व एक-एक पेचकस बरामद कर धारा 41/109 सी0आर0पी0सी0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

सोशल नेटवर्किग साईट के जरिये अफवाह फैलाने वालों को नकेल कसने की तैयारी




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । सोशल नेटवर्किंग साईटों पर अब कुशीनगर की पुलिस ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत फेसबुक और ट््िवटर पर फेक आइडी के जरिए अफवाह फैलाने और असामाजिक हरकत करने वालों को अब आसानी से पकड़ा जा सकेगा। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर क्राइम ब्रांच इसके सभी तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने में जूट गया है। सहारनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों व लखनऊ की निर्भया कांड में इसके जरिए अफवाहें फैलाए जाने की बात सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी से मिले निर्देश पर जिले की पुलिस ने यह कदम उठाया है।

एडीजी, आइजी कानून-व्यवस्था अमरेंद्र सिंह सेंगर द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक तथा पुलिस कप्तान को भेजे गए पत्र में इस आदेश का हवाला दिया गया है। एडीजी ने अपने आदेश में कहा है कि सहारनपुर में फेसबुक और ट््िवटर पर फेक आइडी के जरिए खूब अफवाहें फैलाई गई, लेकिन अभी तक सरकार के पास इन पर अंकुश लगाने का कोई कारगर जरिया नहीं बन पाया है। किंतु इसके तेजी से बढ़ते प्रयोग के चलते पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ को इस पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फेसबुक के मुख्यालय सिंगापुर से पत्राचार के जरिए संपर्क किया गया हैं, उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसका समाधान निकल आएगा।

गौरतलब है कि तकनीक के इस दौर में फेसबुक और ट््िवटर लोगों तक संदेश पहुंचाने का एक आसान व सहज तरीका बनकर सामने आया है। इसके जरिए देश-दुनिया के मुद्दों के अलावा सामाजिक गतिविधियों पर भी लोग अपनी राय बढ़-चढ़ कर जाहिर कर रहे। वहीं इन सुविधाओं का असामाजिक तत्व गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। वह फेसबुक और ट््िवटर पर फेक आइडी के जरिए अफवाहें फैला कर शांति भंग कर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन तकनीकी चुनौतियां और कुछ कानूनी दांव-पेंच की वजह से पुलिस को इस दिशा में कोई सटीक उपाय नहीं सूझ रहा था।

एडीजी के इस आदेश को स्वीकारते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि फेसबुक और फेक आइडी के जरिए अफवाह फैलाने और असामाजिक हरकत करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की प्रक्रिया जिले में शुरू की गई है। 



एक और लैला-मजनू ने प्रेम में गवां दी जान



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । फिर एक लैला-मजनू ने अपने प्रेम के लिए अपनी जान गवा दी जिसकी चर्चा जोरों पर है।  परिवार और समाज के दंभ से जूझते इस जोड़ा नाले में कूद गया। जिनकी कुछ ही दिनों में षीदी होने वाली थी। शनिवार को घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल की लाश रविवार को कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र खनुआ नदी के सपहीघाट से मिली।

शव को देखने के बाद चरवाहों के शोर मचाने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार की देर शाम मिले शव की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेमी युगल की शिनाख्त कुशीनगर जनपद के जौरा बाजार के राजू साहनी पुत्र जयपति व रेशमा पुत्री हसमुद्दीन के रूप में हुई है। मृतक युगल के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें खुदकुशी की बात लिखी गई है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के जौराबाजार गाव निवासी प्रजापति साहनी का पुत्र 18 वर्षीय राजू और हसमुद्दीन की पुत्री 16 वर्षीय रेशमा दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। घर से छुप-छुपा कर वे अक्सर मिला करते थे। इस बात की जानकारी जब उनके घर वालों को हुई तो उन्हें यह बात नागवार लगी। लिहाजा युवती के परिजनों ने उसकी अगले माह शादी तय कर दी। इस बात को लेकर दोनों काफी परेशान थे। इसके बाद दोनों ने घर से भागने का निर्णय लिया और शनिवार को घर से भाग निकले। रविवार को प्रेमी युगल के शव मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह सीओ विनोद कुमार यादव और थानेदार की जाच पड़ताल के दौरान सुसाइड नोट मिला। इससे यह साफ हुआ कि दोनों ने एक न हो पाने की वजह से यह रास्ता चुना। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जाच कर रही हैं।

कथित प्रेमी प्रमिका के मामले ने तूल पकड़ा, महिलाओं ने किया प्रर्दशन



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक कथित प्रेमी और प्रेमिका का मामला तूल पकडता जा रहा है। लड़की घर से फरार हो गयी है जिसके बावत लड़की की मां के तहरीर पर पुलिस ने कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया है ।

पुलिस के इस कार्य को लेकर गांव की महिलाओं ने स्थानीय पडरौना कोतवाली के सामने सड़क पर प्रर्दशन किया। महिलाओं के इस प्रर्दशन में हिन्दू युवा वाहिनी के बरिश्ट नेता राजेश्वर सिंह ने कथित प्रेमी को पुलिस से मुक्त कराने की मांग कर रहे थें। 

आज से पाॅच माह पूर्व पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक को उसी गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने कथित प्रेमी को जेल भेज दिया था। अब फिर मामला तुल पकड़ लिया है । लड़की फिर फरार हो गयी है जिसको लेकर लड़की मां के तहरीर पर पुलिस ने लड़कों हिरासत में ले लिया है।

जिसको लड़के के परिजनों सहित दर्जनों महिलाओं ने पडरौना कोतवाली के सामने प्रर्दशन किया और लड़के को मुक्त कराने की मांग की। समाचार लिखें जाने तक लड़का हिरासत में ही था । इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली लड़के से पुछ ताछ की जा रही है ।

कुशीनगर में पन्द्रह एएनएम सहित दस आशाओं पर हुयी कार्यवाही


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रसूताओं के स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य में लापवाहियों के लेकर जिले के 15 एएनएम और 10 आंगनबाडी कार्यकर्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
ज्ञातव्य हो कि जिले दुदही सीएचसी व कुबेरस्थान सीएचसी पर प्रसूता व उसके बच्चें की मृत्यु की बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य को लेकर बरती जारही लापरवाहियों को लेकर जिलाधिकार के निर्देश पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया है। दुदही के आशा व एएनएम पर कार्यवाही के बाद कुबेर स्थान सीएचसी के एएनएम व नर्स को निलम्बित कर दिया गया है।
यही नही इसके साथ लापरवाहियों को अन्जाम दे रही 15 एएनएम और 10 आंगनबाडी कार्यकर्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसके साथ डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हिदायत दी है कि जिन सीएचसी क्षेत्र के जेेईएस व एईएस मरीजो को सीधे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया जाता है। वहां के चिकित्सक और एएनएम के विरूद्ध र्कावाही की जायेगी। 

मुसहरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने निकले जिलाधिकारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बदहाली, भूख ओैर कुपोषण की चीख के लिए पहचानी जाने वाली मुसहर बस्तियों के दिन अब बहुरने वाले हैं।जिले के मुखिया जिलाधिकारी लोकेश एम इन दिनों मुसहर बस्तियों को विकास की की मुख्य धारा सेें जोडने के लिए निकल पड़े है। इस के लिए बकायदा बैठक कर विकास के लिए खाका खींच दिया गया हैं और उसके साथ मातहतों को सख्त निर्देश भी जारी किये गये है। 

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के 128 ग्रासभाओं में कुल 178 मुसहर बस्ती है। जो आज भी विकास की मुख्य धारा से अलग नीचले पायदान पर खड़ीं हैं। इन बस्तियों में रहने वाले कुल 89881 लोग भूख व कुपोषण की मार से बर्षो से जुझते आ रहे हैं।यही कारण है कि यहां डायरिया, इन्सेफलाईटिस, मलेरिया आदि बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ होने वाली मौतों की चीख बराबर सुनाई देती है।
जिलाधिकारी लाकेश एम ने इन बदहाल बस्तियों को अब विकसित करने का मन बनाया है। विकास की मुख्य धारा से दूर इन बस्तियों को पटरी पर लाने के लिए तहसीलवार आंकडे जुटाये जा रहें हैै। इसके लिए बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिया गये है। यह पहला अवसर है जब इन बस्तियों को लेकर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अलग से पहल की है। इन बस्तियों को सरकारी योजना का लाभ देने के साथ ही इन्हें विकसित करने के लिए एक जागरूक अभियान जमीनी रूप से खडा करने की भी योजना बनाई है। जिलाधिकारी की यह पहल रंग लाई तो ये बदहाल बस्तियां विकास की मुख्य धारा से जुड़ कर एक नयी इबारत लिखने को तैयार हो जायेगी। 
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मुसहर बस्तियां विकास से दूर खडी हैं वहां गम्भीर समस्या है जिसको दूर करने के लिए अलग से योजना बनाकर कार्य करने की तैयारी चल रही है। मैनेे अपने स्तर से इन बस्तीयों की ओर चलने का निर्णय लिया है। यही शासन की मंशा भी है। शीघ्र ही जमीन पर पहल दिखेगी व बदलाव भी होगा।

मध्य प्रदेश से भटकी महिला पहुंची कुशीनगर



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । मध्य प्रदेश के दुर्गा शहर से अपने परिजनों की तलाश में भटक कर आयी एक महिला कुशीनगर पहुंच गई है। जिसे जिले के खड्डा थाना के भैसहा गांव निवासीे एक व्यक्ति के सहारा दिया है।

महिला अपना नाम मंजुसी बता रही है। महिला व ग्रामीणों के अनुसार आज से कुछ दिन पूर्व अपने परिजनों की तलाश में वह भटक कर पैसेन्जर ट्रेन से यहां पहुच गई। यहां एक व्यक्ति ने उसे कुछ दिन अपने घर रखा और फिर घर जाने को कहा। इसके बाद महिला इसी गांव की एक महिला के घर पर कुछ दिनो तक शरण ली और अब वह गांव के ही दूसरे परिवार के शरण में हैं।

पूरी तरह से भाषा न समझ पाने के कारण ग्रामीण भी तरह-तरह की चर्चाये कर रहें हैं। वही भटक कर पहुची महिला गांव में कभी किसी के घर तो कभी किसी के घर शरण ले रही है। अपने परिजनों व घर के बारे में पुछे जाने पर बहुत कुछ नही बता पा रही है। वहीं लोगो का ये भी है कि उसको किसी टैक्सी चालक ने यहां पहुचाया व किसी को सुपुर्द कर चला गया। दूसरी ओर पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता जता रही है कि कोई महिला भटक कर यहां पहुंची है।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियो पर नकेल कसने की तैयारी शुरू




  • जिलाधिकारी के निर्देश दर्जनों के विरूद्ध हुयी कार्यवाही

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों से हो रही मौतों को लेकर जिला प्रशासन ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी। जिसके बावत जिलाधिकारी लोकेश एम ने एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को शख्त हिदायत दी है। 
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, हेपेटाइटिस, ए ई एस, जेई से सम्बन्धित टीकाकरण में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। एएनएम अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहें अन्यथा कार्यवाही तय है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में टीकाकरण अभियान में समिक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने वैक्सिन की उपलब्धता की मुकम्मल जानकारी ली तथा एम वाई सी को सख्त निर्देश देते हुए कहा सभी बालिकाओ के साथ महिलाओं का भी टीका करण कार्य समय से पुर्व पूरा कर लिया जाय। उन्होने कहा कि एमवाईसी अपने मातहत  एएनएम को सख्त निर्देश दे कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर घर-घर टीकाकरण अभियान को पूरा करें। एमवाईसी फिल्ड में भ्रमण कर टीकाकरण के कार्यों की परख करें कि एएनएम फिल्ड में कार्य कर रही है या नही। इस मोके पर डीएम ने जेई व एईएस से जिले में हुई 70 मासुमों की असामयिक मृत्यु पर संवेदना जताई। उन्होने कहा कि सभी एमवाईसी  पीएचसी और सीएचसीवार बिमारियों से हुई मृत्यु की विस्तृत जानकारी कर तथ्य संकलित करें।
उन्होने कहा कि जिन एएनएम के कार्य क्षेत्रों मे बच्चो की मृत्यु होना पाया जायेगा वहां के एएनएम के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मदनमोहन ने बताया कि जपनद में 121 एईएस रोगी पाये गये हैं जिसमे 17 की मृत्यु हो गई है।
उन्होने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप पर डीएम के आदेश पर 15 एएनएम और 10 आंगनबाडी कार्यकर्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। यही नही लापरवाही के आरोप में कुबेर स्थान सीएचसी के एएनएम व नर्स को निलम्बित कर दिया गया है। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हिदायत दी कि जिन सीएचसी क्षेत्र के जेेईएस व एईएस मरीजो को सीधे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया जाता है। वहां के चिकित्सक और एएनएम के विरूद्ध र्कावाही की जायेगी।


भू-माफियाओं के सामने बौना बना प्रशासन


  • सुप्रीमकोर्ट के आदेश एवं शासन का शासनादेश की हुआ अर्थहीन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । सुप्रीम कोर्ट के आदेश व शासन के शासनादेश के बावजूद भी  ग्रामीण इलाको में स्थित जल संचयन स्रोतों का अस्तीत्व खतरे मंे है। इधर भू-माफियाओं में इन पर कब्जा करने की होड़ लगी हुई है। मिट्टी पटाइ का कार्य कर जहा कब्जाधारी इनके पोखरों व तलाबों का अस्तीत्व मिटाने का कार्य कर रहे हैं वहीं इन कब्जाधारियों के सामने प्रशासन बौना बना हुआ है।

ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र पंचायत कप्तानगंज के ग्राम सभा कुन्दूर में जलनिकासी के लिए पोखरी गाटा सं0-345 को भू-माफिया अपने चंगुल में लेकर उस पर मिट्टी भराई का कार्य कर पोखरी के अस्तित्व को मिटाते हुए अबैध कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है।

प्रशासन के लोग भी मिट रहे पोखरे के अस्तित्व को देखने के बावजूद उदासीन बने हुए हैं। जिसके कारण आज गांव की स्थिति यह हो गयी है कि मुहल्ले में जगह-जगह गन्देपानी का जमाव हो रहा है, जिससे लोगों के अन्दर संक्रामक विमारियों के फैलने की सम्भावना बनी हुई हैं जिस बात को लेकर यहां के ग्रामीण सुनीलवर्मा, विन्दूकुमार, बाबूराम, बुनारे यादव, पारसनाथ पाण्डेय, राजेश विश्वकर्मा आदि लोगों ने जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को पत्रक सौंप कर पोखरे को मुक्त कराते हुए उसके अस्तीत्व को बहाल करने की मांग किये है।

बताते चले यह उदाहरण मात्र है कुशीनगर ऐसे कई पोखरे है जिनका अतिक्रमण कर उन्हे समाप्त किया जा रहा है। उधर भू-गर्भीय जल संचयन स्रोतों जैसे पोखरा-पोखरी, तालाब व सार्वजनिक कुंओं को भू-माफियाओं की गिरफ्त से तत्काल कब्जा मुक्त कराते हुए उनको पुरानी स्थिति में बहाल करने के लिए मा0 सुप्रीमकोर्ट ने जहा ंनिर्णय दिया था वहीं इसके परिचालन में उ0प्र0 शासन द्वारा भी शासना देश निर्गत कर दिया गया था, इसके बावजूद भी कोर्ट का आदेश व शासनादेश अर्थहीन साबित हो रहा है। बेखौफ होकर भू-माफिया इन जल संचयन स्रोतों पर कब्जा करने का कार्य धड़ल्ले से करते जा रहै। कब्जाधारियों के अन्दर शासन-प्रशासन का जरा भी खौफ दिखायी नहीं दे रहा है।

पाॅच अभियुक्तों के साथ तीन सौ बीस लीटर अबैध शराब बरामद



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 320 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के रामकोला थाने की पुलिस ने मंगलवार कों अभियुक्त दूधनाथ पुत्र चोकट साकिन खोटही टोला रामबर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, अभियुक्त कान्ता उर्फ रमाकान्त पुत्र दूबर राजभर साकिन खोटही टोला रामबर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर व थाना रामकोला अभियुक्त सूखल पुत्र बोधी राजभर साकिन खोटही टोला रामबर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 100-100-100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। 
वही कसया पुलिस थाने की पुलिस ने मंगलवार को ही अभियुक्त शिवबालक पुत्र मोहर्रम साकिन मनिकौरा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर व अभियुक्त जनार्धन पुत्र रामलक्षन साकिन लालिपार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।  पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेज दिया। 

विभिन्न मामलों में वांछित कुशीनगर के छः अभियुक्त धराये


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर ने पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देश पर विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 6 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने बुधवार को धारा 332,504,506,304 में वांछित अभियुक्त हसमत पुत्र सोबराती साकिन पिपरा जटामपुर टोला सुखीपट्टी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है। वही थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा मंगलवार को धारा 379, 511 में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ बैल पुत्र पारस सिंह साकिन बिजयपुर दक्षिणपट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। 
इसी क्रम में कसया थाने की पुलिस ने बुधवार को धारा 376, 506 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कुड़वा दिलीप नगर गुरमिहां टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है। थाना पटहेरवा पुलिस ने धारा 429 में वांछित अभियुक्त विरेन्द्र यादव पुत्र पौहारी यादव साकिन लछिया देवरिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया है। वही थाना तरयासुजान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 498ए, 304बी, 201 व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तगण राजन गुप्ता पुत्र अनिरूद्ध गुप्ता, आशा पत्नी अनिरूद्ध गुप्ता साकिनान परसौनी बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

कुशीनगर में फिर एक नाबालिक दलित का हुआ सामुहिक दुष्कर्म



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक नाबालिक दलित के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। इधर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षे. के एक गांव में एक युवक बालिका को अकेला पाकर घर से जबरन उठा ले गया। अपने चाचा के सहयोग से दो दिनों तक लगातार बालिका का यौन शोषण करता रहा। दो दिनों बाद 27 जुलाई को लड़की को यह धमकी देकर छोड़ा कि अगर मुंह खोली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

उन्होंने बालिका की आंख पर पट्टी बांध दी और गांव के रास्ते पर लाकर छोड़ दिया। बालिका घर आई और अपने मां से आपबीती बताई तो परिजन पूछने गए, जिस पर उनके द्वारा गाली देकर भगा दिया गया। इसके बाद पीडि़ता के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी तो दो दिनों की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया और बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।

इस सम्ब्न्ध में थानाध्यक्ष पद्माकर राय ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी चाचा की तलाश की जा रही है।