शुक्रवार, 8 अगस्त 2014

कुशीनगर में फिर एक नाबालिक दलित का हुआ सामुहिक दुष्कर्म



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक नाबालिक दलित के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। इधर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षे. के एक गांव में एक युवक बालिका को अकेला पाकर घर से जबरन उठा ले गया। अपने चाचा के सहयोग से दो दिनों तक लगातार बालिका का यौन शोषण करता रहा। दो दिनों बाद 27 जुलाई को लड़की को यह धमकी देकर छोड़ा कि अगर मुंह खोली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

उन्होंने बालिका की आंख पर पट्टी बांध दी और गांव के रास्ते पर लाकर छोड़ दिया। बालिका घर आई और अपने मां से आपबीती बताई तो परिजन पूछने गए, जिस पर उनके द्वारा गाली देकर भगा दिया गया। इसके बाद पीडि़ता के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी तो दो दिनों की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया और बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।

इस सम्ब्न्ध में थानाध्यक्ष पद्माकर राय ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी चाचा की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR