टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। नारायणी नदी पर किमी 7.502 से किमी 8.173 पर बने एपी बांध नारायणी नदी के निशाने पर है। यहां नदी बांध से सट कर बह रही है और दूरी महज 5 मीटर से मी कम हो गई है जो प्रतिपल और कम होती जा रही है।
अगर यहां बांध को नुकसान पहुंचता है तो कुषीनगर जनपद सहित पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज की करीब दस लाख जनसंख्या भी प्रभावित हो जायेगी। प्रशासन और विभाग यहां बांध को बचाने की जद्दोजहद में है। जबकि एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह मौके पर कैंप कर बचाव कार्य की कमान संभाले हुए है। एपी बांध के आरंभ पिपराघाट के टोला गोवर्धन में नदी कहर मचा चूकी है। वही बांध के उक्त किमी पर बीरवट कोन्हवलिया के सामने नदी का दबाव उच्चतम स्तर पर है। क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू, राज्य मंत्री डा. पीके राय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र, भाजपा नेता जेके सिंह सहित राजनीति व समाज सेवा से जुघ्े लोग मौके पर कैंप कर बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाने में लगे है। यहां बाढ़ खंड के अधीषासी अभियन्ता बीपी सिंह, एसडीओ के एस भारती अपने अभियंताओं सहित बांध को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR