मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

नही थम रहा है बलात्कार का सिलसिला, बाल-बाल बची मासूम


टाइम्स ओ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर फिर एक मासूम की आबरू को लूटने का प्रयास किया गया। इत्फाक था कि लोग जूटे और  मासूम बाल-बाल बच गयी।

कुशीनगर की यह घटना बरवापट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरपट्टी में एक मदरसे की है जहां  तैनात एक मौलवी ने एक सात वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। जिससे आहत परिजनों ने बरवापट्टी थाने मे तहरीर दे न्याय की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रामपुरपट्टी निवासी लड़की के पिता ने बरवापट्टी थाने में तहरीर दिया है कि मेरी सात वर्षीय लड़की रामपुरपट्टी के एक मदरसे में पढती है। रोज की भांति मंगलवार को सुबह सात बजे मदरसे में पढने गई थी। लगभग 11 बजे  मदरसे से छुट्टी हो गई। उसके बाद मौलवी ने मेरी लड़की को अपने आफिस मे बुलाकर छेड़कानी करना शुरू किया।जिसको लेकर लड़की ने तेज आवाज में शोर मचाया जिसको सुनकर गांव के लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक मौलवी वहां से फरार हो गया था।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बरवापट्टी हरीशचन्द राम का कहना है कि तहरीर मिल गई है जिसके आधार पर फरार मौलवी की तलाश की जा रही है।

नव वर्ष पर घर आईये...............

                                    नव वर्ष पर घर आईये...............
                                  मधुमति मृदुहंसी, शुभ शरद चांदनी।
                                                     प्रीति रसधार बनकर, बरस जाईये।।
                                  नव प्रभा सांवरी सी,ये अनुपम छटा।
                                                   मन मुकुर में,इसी छवि से इठलाईये।।
                                  मूक बनकर मुखर है,ये बंकिम नयन।
                                                       नव प्रभाती दुलहन सी न शर्माईये।।
                                   छिप न जाये कहीं,रति तुम्हे देखकर।
                                                  लीजिये यह निमंत्रण और घर आईये।।
                                                                                                                       

                                                                                                              कवि
                                                                                                      गोपाल त्रिपाठी
                                                                                                    थाना-विशुनपुरा
                                                                                                   जनपद-कुशीनगर
                                                                                                   मेा0-9889609950

कुशीनगर में 15 बर्षीय छात्र का अपहरण



अपहरण कर्ताओं ने मांगी 10 लाख की फिरौती


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 15 बर्षीय छात्र के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। यह सोमवार की देर शाम दावत खाने गया था पर नही अभी तक नही लौटा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जूट गयी है।

कुशीनगर के पडरौना कोजवाली थाना क्षेत्र के छावनी मोगलपूरा निवासी कासिम  अंसारी का 15 वर्षीय बेटा सुहैल पडरौना नगर स्थित तुलसीदास इन्टरमीडिएट कालेज में कक्षा 10 वीं का छात्र था। सोमवार को देर शाम सुहैल दावत खाने के लिए कहीं गया और देर रात तक वह घर नही लौटा। परिवार के लोग अभी इधर-उधर उसे ढूढ ही रहे थे कि करीब 9 बजें 7897987189 फोन नम्बर से परिजनों के मोबाईल पर फोन आया और 10 लाख फिरौती की मांग की गयी। बताया जा रहा है कि उसका पिता बतौर रोजगार विदेश गया हुआ हैं। इस बात की जानकारी सुहैल की मां ने तहरीर के माध्यम से पुलिस को दे दी है । जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्य कर रही है।

इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्यवाही कर रही है।   


पियक्कड़ों के रहमत से चलने वाले विभाग ने बसूला 65.17 करोड़

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पियक्कड़ों की संख्या भले बढ़े या ना बढ़े पर उनकी रहमत पर बीते अप्रैल से 8 माह तक लक्षय के सापेक्ष आबकारी विभाग ने 89.52 प्रतिशत यानि 65.17 करोड़ राजस्व बसूल लिया है। साथ ही 49.05 करोड़ को पूरा करने में दौड़ लगा रहा है।

यूं तों पियक्ड़ों से पूरा समाज परेशान रहता है पर कुशीनगर को राजस्व के मामले में पियक्ड़ ही सबसे ज्यादा योगदान देते है। तभी तो कुशीनगर जनपद में राजस्व बसूलने के मामले में आबकारी विभाग सबसे आगें है। प्रत्येक माह करीब 300509 एम.जी.क्यू देशी, 73658 बाटल विदेशी व 147315 वाटल वियर की विक्री हो जाया करती है। जिसके सापेक्ष करीब प्रत्येक माह 8 से 10 करोड़ की राजस्व बसूली करने वाले इस विभाग को पूरे 12 माह के लिए करीब 121 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया था।

जिसमें अभी नवम्बर माह तक आबकारी विभाग ने 72.80 के सापेक्ष 65.17 करोड़ की बसूली कर ली है। वही दिसम्बर माह में 9.75 करोड़, जनवरी में 10.07 करोड़, फरवरी में 9.28 करोड़ के साथ 19.95 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।

बताया जा रहा है कि दिसम्बर में नये साल के आगमन की तैयारी व जनवरी में नये साल की धूम पर शराब की विक्री अपेक्षा कृत बढ़ जाती है। वही फरवरी व मार्च महिनों में दुकानों के व्यवस्थापन और आवकारी कर से करीब दिसम्बर और जनवरी माह के लगायत तीन गुनी राजस्व की बसूली हो जाया करती है।

पियक्कड़ों से रहमत पर चलने बाले इस विभाग के जिला आबकारी अधिकारी एस के राय ने बताया कि दिसम्बर माह के साथ पूरे बर्ष के समाप्ति तक चार माह है सब कुछ ठीक रहा तो करीब लगभग 40 करोड़ राजस्व प्राप्त हो सकता है।

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

बढ़ती ठण्ड में भी प्रेरकों ने थामें रखा भूख हड़ताल का दामन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रेरको ने बढ़ती ठण्ड के बावजूद अपने भुख हड़ताल का सोमवार को भी दामन थामे रखा। यह नही उन्होने मांग पूरा होने तक आन्दोलन को चलाये जाने की चेतावनी दी।

प्रेरकों की नियुक्ति के निकाले गए विज्ञापन को निरस्त करने, बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने, डायट प्राचार्य और सदर एसडीएम को हटाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रेरकों का 19 दिसम्बर से भूख हड़ताल पर है।  

ज्ञातव्य हो कि साक्षर भारत मिशन योजना के तहत कुशीनगर में वर्ष 2010 में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 2-2 प्रेरकों का चयन किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के दो वर्षो तक प्रेरकों ने सौंपे गए कार्यो का निस्तारण भी किया। बेहतर कार्यो की बदौलत वर्ष 2011 व 2012 में इनका नवीनीकरण किया गया। वर्ष 2010 से कार्यरत प्रेरकों में से 1237 का वर्ष 2013-14 के लिए नवीनीकरण करने के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन जमा किया गया। लेकिन कुशीनगर में 1237 प्रेरकों का नवीनीकरण नही हो सका। प्रेरक नवीनीकरण की मांग करते रहे। मांग अनसुना कर दिए जाने से खार खाए प्रेरकों ने 26 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन शुरु किया। लगातार 14 दिनों तक आंदोलन के बाद सात दिनों के भीतर नवीनीकरण करा देने का आश्वासन देकर इनका धरना खत्म करा दिया गया। मांग पूरी होते देख प्रेरक आंदोलन खत्म करने पर राजी हो गए। इधर जिला प्रशासन ने 16 दिसंबर को जनपद में तैनात प्रेरकों का चयन ही निरस्त कर दिया। साथ ही इनके बदले नई तैनाती के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया गया।

निर्धारित तिथि के अंदर नवीनीकरण नहीं होने से प्रेरकों ने पुनः 18 दिसंबर से धरना शुरू कर दिया। इसी आंदोलन के तहत प्रेरकों ने सड़क जाम किया, जिसे प्रशासन ने बलपूर्वक हटवा दिया। इसके बाद से प्रेरकों की मांगों में कुछ और मांग भी जुड़ गई। सड़क जाम कर रहे प्रेरकों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अब प्रेरकों की मांग है कि उस मुकदमे को वापस लिया जाए। प्रेरक अब अपने धरना करने वाले दिनों की मजदूरी भी माग  रहे हैं तथा धरने मे खर्च होने वाले धन की भी मांग कर रहे हैं।

100 रूपये में प्रेरको का रजीस्र्टड डाक पहुचा डायट



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को सचिव जिला लोक शिक्षा समिति कुशीनगर के पास प्रेरको के आवेदन का रजिस्र्टड पत्र मात्र 100 रूपयें में ही पहुच गया। जब कि मात्र 22 रूपये न्यूनतम शुल्क है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में प्रेरको के लिए जिले के रिक्त पदो पर आवेदन मांगा गया था जिसमे 30 दिसम्बर को रजीस्र्टड डाक से आवेदन पत्र पहुचने की तिथि निर्धारित की गयी। जिसके लिए सोमवार को साखोपार पोस्ट आफिस पर खुब बसूली हुयी। एक-एक डाक के लिए 100-100 रूपये दिये गये। यही नही यह आलम वहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर देखने को मिला। वहां भी 100-100 रूपये में रजी. पत्र लेकर पोस्ट मैनों ने डायट कार्यालय में रिसीव कराये।

ताजूब की बात तो यह है कि 100 रूपये के खर्च पर भेजे गये इन पत्रों पर किसी में 10 रूपये, किसी में 20 रूपये, आर. एल 17 में तो दो-दो रूपये के दो टिकट लगे थे। कई पत्र विना टिकट के ही डायट कार्यालय में सोमवार को जमा करा कर रिसीव करा लिया गया। लेकिन 100 रूपया देकर फार्म जमा करने वाले शाम तक अपना सिर खुजा रहे थे। कि क्या पता ये हमारे फार्म स्वीकार किये जायेगें या नही ? ऐसा तो नही कि बाद में उसे छाट  दिया जायेगा।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

कुशीनगर में प्रेरकों के नियुक्ति का मामला गहराया


फिर 30 दिसम्बर को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगें प्रेरक

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रेरकों की नियुक्ति का मामला गहराता जा रहा है। प्रेरक मांगों के पूरा होने तक अपने अनशन को जारी रखने के लिए दृढ़ निश्चय कर चूके है।

प्रेरक नियुक्त को लेकर निकाले गए विज्ञापन को निरस्त करने, बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने, डायट प्राचार्य और सदर एसडीएम को हटाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अपना धरना रविवार को भी जारी रखे। 
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2010 से कार्यरत प्रेरकों में से 1237 का वर्ष 2013-14 के लिए नवीनीकरण करने के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन जमा किया गया, पर नवीनीकरण नहीं किए जाने से प्रेरक आंदोलनरत हैं। इन्हीं मांगों को लेकर प्रेरक पहले भी आंदोलन किए थे। जिस पर एसडीएम सदर ने उन्हें 18 दिसंबर तक नवीनीकरण कराए जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया था। 

निर्धारित तिथि के अंदर नवीनीकरण नहीं होने से प्रेरकों ने पुनः 19 दिसंबर से धरना शुरू कर दिया। इसी आंदोलन के तहत प्रेरकों ने सड़क जाम किया, जिसे प्रशासन ने बलपूर्वक हटवा दिया। इसके बाद से प्रेरकों की मांगों में कुछ और मांग भी जुड़ गये। सड़क जाम कर रहे प्रेरकों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अब प्रेेरकों की मांग है कि उस मुकदमे को वापस लिया जाए। प्रेरक अब अपने धरना करने वाले दिनों की मजदूरी भी मांग रहे हैं तथा धरने मेें खर्च होने वाले धन की भी मांग कर रहे हैं।

प्रेरकों का आरोप है कि डायट प्राचार्य की मनमानी के कारण प्रेरको के साथ ऐसा हो रहा है। प्रेरकों का कहना है कि सपा छोड़ सभी दल उनके धरने को समर्थन दे रहे हैं। इन्हीं दलों के सहयोग से वे 30 दिसंबर को फिर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। 

कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय हवाईअड्डा के शुरू होने में लग सकता काफी समय


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए बनने वाले कुशीनगर अन्र्तराष्ट्रीय हवाईअड्डा को शुरू होने में काफी समय लग सकता है। इसके लिए अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण का मामला अभी भी शासन में लटका हुआ है।

हालांकि इसके सापेक्ष जिला प्रशासन ने शासन क¨ प्रस्ताव भेज दिया है लेकिन प्रस्ताव भेजे तीन माह हो गए, शासन की स्वीकृति अब तक नहीं मिल पायी है। एयरपोर्ट निमार्ण में देरी की सम्भावनाएं प्रवल हो गयी है।
बीते दिनों नागर विमानन मंत्रालय ने प्रस्तावित एयरपोर्टो की जमीन को आड़ी-तिरछी हने पर आपत्ति जताई थी और जमीनों को वर्गाकार करने का र्निदेश दिया था। जिसके सापेक्ष कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए कुल 13 स्थान पर जमीन को वर्गाकार करने के लिए 14.16 एकड़ भूमि की आवश्यकता थी।

तहसील प्रशासन ने भलुही की 1.39 एकड़ नरायनपुर की 1.87 एकड़, नकहनी 3.53 एकड़, परसहवा की .42 एकड़, मिश्रौली  की 1.68 एकड़ और नरकटिया गांव की 3.98 एकड़ भूमि का आगणन तैयार किया। भूमि के लिए किसानों के सात करोड़ नौ लाख 47 हजार 16 रुपये का मुआवजा तैयार किया।

जिला प्रशासन के पास पांच करोड़ 69 लाख रुपये मजूद भी है। अधिग्रहण के प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिलने और शेष रकम जारी नहीं होने के चलते अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण का मामला अभी भी लटक रहा है, अगर अधिग्रहण के प्रस्ताव व मुआवजा वितरण में देरी हुयी तो निश्चित ही एयरपोर्ट का काम शुरू होने में काफी समय लग जायेगा।

इस सम्बन्ध में कुशीनगर एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी पी. के. सिंह ने बताया है मामला शासन स्तर का है । इसमें कुछ कह पाना उचित नही है।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

ठण्ड में बन्द रहा होम्योपैथ चिकित्सालय



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कठकुइयां, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहां मरीजों की बढ़ती संख्या व ठण्ड का कहर है वही कठकुईयां से स्थिति राजकीय होम्योपेथिक चिकित्सालय गुरूवार को बन्द रहा है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के कठकुईयां बाजार स्थान सेमरा हर्दो ग्राम पंचायत में राजकीय होम्योपैथ चिकित्सालय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कठकुईयां में संलग्न है। 

जहां पर मरीजो की भीड़ लगी रहती क्यों कि यह क्षेत्र गैस, स्कीन डिजीज, धेधा और फाईलेरिया से प्रभावित है। और कल भीषड़ इण्ड के कारण छोटे-छोटे बच्चों को इलाज का एक मात्र होम्योपेथिक चिक्तिसालय है। लेकिन गुरूवार को यह चिकित्सालय जनता की सेवा से नदारत दिखा। 

आलम यह था कि उनके कमरें बन्द पड़े थें। मरीज इन्तजार में थें कि कहीं डाक्टर साहव गये होगें तो आ जायेगें। क्योकि यहां तैनात फार्मासिस्ट अक्सर लेट लतीफ आ जाया करते है। 

बताया जा रहा है कि यहां कोई न तो डाक्टर है और नही यहां कोई चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी जो इस चिकित्सालय कों चलाये। एक फर्मासिस्ट है जो अपने हिसाब से इसे चलाते है।

चिकित्सालय के खुलने के इन्तजार में खड़े एक मरीज ने बताया कि मुझे गले से सम्बन्धित इलाज कराना था और कई लोग होम्योपैथ की सलाह दिये मै इस चिकित्सालय पर आया लेकिन अभी एक बज रहे है। कोई दिखाई नही दे रहा है मैनें एलोपैथ के एक तैनात कर्मचारी दरोगा से पुछा कि डा. साहब कहां है तो उन्होने बताया कि अभी आये नही है।

इस सम्बन्ध में चिकित्सालय पर तैनात एलोपैथ के एक कर्मचारी दरोगा ने बताया कि कल तो 25 दिसम्बर था लेकिन आज तो आये ही नही।  

कुशीनगर में फिर एक दुष्कर्म



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
बरवापट्टी, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जहां किसोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 

कुशीनगर के बरवा पटटी थाना अन्र्तगत एक गांव में मंगलवार की रात में एक किशोरी के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को पीडि़ता की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

किशोरी की मां ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि मेरी लड़की अकेले कमरे में सो रही थी कि पड़ोस का ही एक युवक छत के रास्ते घर में घुसकर जबरन उससे दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर बगल के कमरे में सो रही अन्य महिलाओं ने उक्त आरोपी को पकड़ लिया। किंतु युवक महिलाओं को चकमा देकर भाग निकला। किशोरी की मां ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद ने बताने से इनकार किया और मोबाईल बन्द कर लिया।


ऋणी के खिलाफ घोखाधड़ी का दर्ज हुआ मुकदमा




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एक व्यक्ति द्वारा बैंक को गुमराह करके बसूली रोकने के मामले में प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पडरौना कोतवाली पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक अनवर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया है कि थाना कुबेरस्थान के शुकुलपट्टी गांव निवासी सरफराज द्वारा टैक्टर ऋण के लिए आवेदन किया गया था जिसके शुरूआती जांच प्रक्रिया के दौरान ऋण हेतु लगाए गए कागजी दस्तावेजों को असल मानते हुए बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिया गया।

प्रबंधक ने कहा है कि बाद में जांच के दौरान आवेदक द्वारा लगाए गए प्रपत्र, आयुक्त गोरखपुर का पत्र आदि फर्जी पाया गया। जिसको सज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सरफराज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।



मैत्रेय परियोजना के भूमि पर किसानों ने की खेती, असमंजस में पड़े किसान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में स्थापित होने वाली मैत्रेय परियोजना के लिए अपनी भूमि देने के बावजूद अभी भी किसानों को उनके भूमि से उनका मोह नहीं भंग हो रहा है। यह उनको ज्ञात है कि वे अब इस जमीन के मालिक नहीं रहे। फिर भी इस पर अपना कब्जा जमाये रखें है। 

ज्ञातव्य हो कि भगवान बुद्ध को समर्पित मैत्रेय परियोजना के शिलान्यास का एक पखवारा भी अभी नहीं बीता और किसान अपनी भूमि को चिन्हित कर उसमें जुताई व बुवाई करना शुरू कर दियें।

मैत्रेय परियोजना के शिलान्यास पर लाखों रूपये खर्च कर जिला प्रशासन ने किसानों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि उनका विकास का सपना शीघ्र पूरा होगा और यहां निर्माण काम प्रारम्भ होगा लेकिन विपरीत इसके उसके तीसरे दिन से ही यहां के हेलीपैड के ईटे बेच दिये गये, दो इण्डिया मार्का हैण्डपम्प चोरी हो गया, सभा मंच के ईटे उखड़ने शुरू हो गये और इतना ही नहीं तो अब किसानों ने वहां ट्रैक्टर से अपनी भूमि को चिन्हित कर जुताई व बुवाई भी शुरू कर दिया है।

इधर जिला प्रशासन एक तरफ समाचार पत्रों के माध्यम से संदेश दे रहा है कि जनवरी 2014 में यहां काम शुरू हो जायेगा लेकिन इस भूमि की सुरक्षा के प्रति प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही की गयी तभी तो यहां की लगभग 3 ट्राली ईटों को ग्रामीण उठा ले गये और अब कई एकड़ भूमि को किसानों ने जोतकर गेहूँ बो दिया है।

इस मैदान में जुताई कर रहे एक किसान ने पुछने पर पूछने पर बताया कि अभी बनने में देर है तब तक हो सकता है कि हमारी गेहूँ की फसल पककर तैयार हो जाये। यही नही कई दिनों से वहां खेतों की जुताई जोरो पर है। 

क्योंकि उन्हें इसकी नसीहत हवाई अड्डे के अधिग्रहित भूमि के किसानों से मिलनी शुरू हो गयी है जहां पर बीते कई वर्षो से किसान अपनी भूमि में फसल बो और काट रहे हैं। 

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

प्रेरकों कों महंगा पड़ा प्रर्दशन, चार को हुआ जेल




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी पुनः बहाली को लेकर प्रेरको द्वारा रास्ता जाम करना महंगा पर गया। पुलिस ने नौ प्रेरको के खिलाफ नामजद और दो सौ अज्ञात प्रदर्शनकारियों प्रेरको के खिलाफ रास्ता जाम करने सहित और भी आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। चार जेल गये और नामजद पाच फरार है

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के जिला मुख्यालय पर 18 दिसंबर से प्रेरक अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना, भूख हड़ताल कर रहे थे। सोमवार को इस संबध्ंा में डायट प्राचार्य से वार्ता विफल हाने के बाद प्रेरकों ने एनएच 28 बी को जिला मुख्यालय के सामने ही जाम कर दिया था।

पुलिस ने बलपूर्वक सड़क जाम समाप्त करवाया। बताया जा रहा है कि सड़क खाली करवाने में पुलिस ने महिलाओं पर भी लाठी चलाने से परहेज नहीं किया। पुलिस सात प्रेरकों को अपने साथ कोतवाली भी ले गई, जिन्हें मंगलवार को छोड़ दिया गया। अपनी मांगों को लेकर प्रेरकों ने मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।

प्रेरकों की मांग है कि नई नियुक्ति के विज्ञापन को निरस्त किया जाए, 1237 प्रेरकों को नवीनीकरण प्रमाण पत्र दिए जाएं, प्रेरकों को बकाया मानदेय दिया जाए और जिनका नवीनीकरण हो चुका है उन्हें यथावत रखा जाए। प्रेरकों का कहना है कि प्रशासन दमानात्मक रवैया अपना रहा है। मौलिक अधिकारों की मांग पर प्रशासन उनपर लाठियां बरसाकर उनकी आवाज को दबाना चाहता है।

जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे। प्रेरकों का कहना है कि इसके पूर्व भी उन लोगों ने 26 नवंबर को धरना शुरू किया था। 09 दिसंबर को एसडीएम पडरौना सचिन कुमार सिंह ने सभी 1237 प्रेरकों को प्रमाण पत्र 18 दिसंबर तक नवीनीकरण प्रमाण पत्र दिलाने की बात कहकर धरना समाप्त कराया था। निर्धारित समय के पूर्व ही डायट प्राचार्य ने नए प्रेरकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इसके बाद पुनः आंदोलन के लिए प्रेरक बाध्य हो गए।


चीनीं मिल शुरू होते ही एक मजदूर की हुयी मौत

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
खड्डा ,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आईपीएल चीनी मिल खडडा ने  शुरू होते ही एक मजदूर की जान ले ली। यह मजदूर बगास को व्यवस्थित करने में लगा था।

कुशीनगर जनपद के खड्डा चीनी मिल में हनुमानगंज थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी मुरारी पुत्र रामप्रसाद चैधरी उम्र 18 मंगलवार को बगास को ट्रैक्टर से व्यवस्थित कर रहा था तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया जिससे वह दब गया।

आनन-फानन में घायल मजदूर को मिल प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ज्ञातव्य हो कि काफी मश्क्कत सरकार के पहल पर इन चीनी मिलों का चलना शुरू हुआ था। कि कुछ दिन में एक मजदूर की जान चली गयी। इधर मौत की खबर लगने पर मजदूरों में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार पडरौना अजीत कुमार व थानाध्यक्ष खड्डा अतुल कुमार सिंह ने मौका निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही।

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

कुशीनगर के सड़क दुर्घटना में मां-वेटी की मौत, 6 घायल



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
सेवरही, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक मासूम सहित एक महिला की मौत हो गयी है। साथ ही 6 लोग बूरी तरह घायल हो गये।  

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के सेवरही थाना अन्र्तगत सेवरही विकास खण्ड कार्यालय के नजदीक गन्ना लदे एक ट्रक ने तमकुही रोड से आर रहे एक टैंम्पों पर पर पलट गया।

जिससे टैम्पों सवार एक बर्षीय मासूम व उसकी मां मीना देवी उम्र 30 पत्नी मोती लाल विन्द निवासी जंगली पट्टी थाना सेवरही की मौत हो गयी है। घायल व्यक्तियों में पाॅच महिला, टैम्पों के ड्राईबर सहित दो पुरूष शामिल है ।जिनमें रवड़ी देवी, विद्यावती देवी, शत्रुघ्न, रामबृक्ष, लक्ष्मीना देवी, अमित यादव शामिल है। पुलिस ने इन्हंे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया है।

हवस के दरिन्दें ने लूट ली मासूम की आबरू



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुबेरस्थान, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक मामूम की आबरू हवस के दरिन्दे ने लूट ली। पीडि़ता की स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज भेजा गया है। पुलिस ने मामले को पंजीकृत कर लिया। 

कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के अन्हारी बारी गांव की है जहां गाव के ही अल्पसंख्यक समुदाय के 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को दोपहर में ननिहाल में आयी एक 5 वर्षीय बच्ची को खेलने के दौरान बहला फुसला कर अपने घर ले जा कर उसके साथ बालात्कार किया।

खून से लतफत बच्ची घर जाकर परिजनो को आपबीती बतायी तो परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुचे जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने रविवार की 9ः30 बजे रात को तहरीर लेकर 376/511 घारा के तहत अभियोग पुजीकृत कर लिया। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता/थानाध्यक्ष कुबेरस्थान के अनुसार जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र में रविवार को अन्हारीबारी गाव में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा पॉच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ बालात्कार किये जाने का मामला आया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है। 

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

कच्ची के आगोश में समा गया कुशीनगर का एक युवक



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो 
खड्डा,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कच्ची दारू पीने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक कुशीनगर के विहार सीमा पर बसे महदेवा गांव का निवासी बताया जारहा है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के खड्डा विकास खण्ड अन्र्तगत  महादेवा गांव निवासी गोपाली बुधवार को काम से हार थक कर घर आया और फिर विहार प्रान्त के गांव भैसहियां में बनने वाले कच्ची दारू पीने चला गया। हालत ऐसी हो गयी कि देर दारू पी कर लौटते समय वह रास्त में गिर गया। इधर परिजनों ने रात को काफी खोजबीन की लेकिन कही उसका पता नही चल सका। गुरूवार को भैसहा गांव के रास्ते में उसका शव मिला। इधर पुलिस को घटना की सूचना देकर परिजनों ने मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया।


ज्ञातव्य हो कि विहार के पुलिस जिला वगहा क्षेत्र क्षे भैसहियां गांव जो नारायणी के रेताक्षेत्र में बसा है। यहां कच्ची दारू का अबैध करोबार धड़ल्लें स ेचल रहा है। इधर कुशीनगर के सीमा पर बसे खड्डा थाना क्षेत्र के वुलहवां, महदेवा, पनिहवां, बोधीछपरा, सालिक पूर गांव के गरीब  परिवारों के युवक काम करने के बाद शाम को थकान मिटाने के लिए भैसहियां गांव में बनने वाले कच्ची दारू के अड्डे पर चले जाते है और वे रोक टोक के छक कर पीते है। 

इधर कुशीनगर के जिला आबकारी अधिकारी एस के राय कहते है कि कच्ची दारू का यह अड्डा विहार प्रान्त है और जिससे हमारी टीम कुछ नही कर पाती बैसे हम ध्यान देते है की कुशीनगर की सीमा कच्ची दारू की सप्लाई न हो लकिन वहां जाकर पीने वालों पर कौन सी कार्यवाही की जाए।

कुशीनगर के एक कैदी की वाराणसी में हुयी मौत



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । देवरिया जेल मे आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुशीनगर के एक कैदी की बाराणसी कैन्ट स्टेशन पर मौत हो गयी। 70 बर्षीय इस कैदी को बीएचयू से  इलाज कराकर लाया जा रहा था।
 
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील के तुर्कपटटी थाना क्षेत्र के बड़वा राजपाकड़ निवासी 70 बर्षीय राज वहादूर राय हत्या के मामले में देवरिया जेल में बन्द आजीवन करावास की सजा काट रहा था। 
उसे इलाज कराने के लिए बनारस हिन्दू विश्व विश्वविद्यालय ले जाया गया था। जिसे पुनः इलाज कराने के बाद गुरूवार की दोपहर में उसे दादर गोरखपूर एक्सप्रेस से पुनः देवरिया आने के लिए कैन्ट लाया गया। जहां सिपाहियों के साथ प्लेटफार्म की पाॅच सीढ़ी चढ़ते समय वह अचानक लड़खड़ाकर गिर गया और वही उसकी मौत हो गयी।
 
जिसके बाद कैदी के शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।
तुर्कपट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि इस बात की जानकारी पुलिस ने परिजनों को गुरूवार की रात करीब 8 बजे दे दी।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

विनियमितीकरण के मामले पर भुख हड़ताल पर उतरे वन कर्मचारी


कर्मचारियों की हालत नाजूक शासन को खबर नहीं

टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वन विभाग की मनमानी ने दैनिक वेतन वन कर्मचारी संघ को भुख हड़ताल के लिए मजबूर कर दिया। आन्दोलन के सातवे दिन भुख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का स्वास्थ्य गिरने लगा है ।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों ने गत 13 दिसम्बर को अपनी छः सूत्रीय मांग को पूरा कराने के लिए वन विभाग के जिला कार्यालय पर आन्दोलन करना शुरू किया था। इन कर्मचारियों द्वारा परहले छः दिनों तक धरना प्रर्दशन किया गया लेकिन विभाग द्वारा मांगों को नजर अन्दाज किये जाने पर आन्दोलनकारियों ने छठें दिन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। 

जिसमें भुख हड़ताल पर हरिश्चन्द्र यादव व सदीक अली बैठ गये। भुख हड़ताल के दुसरे दिन इन दोनों कर्मचारियों का स्वास्थ गिरने लगा। ताजूब्ब की बात है कि इसके वाजूद ये कर्मचारी अपने आन्दोलन को मांग के पूरा होने चलाने की बात कर रहे है। 

इधर कर्मचारियों के समर्थन में आए देवरिया जनपद के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुलेमान अंसारी ने कहा कि कर्मचारी विभाग के ऋढ़ है। इसके बावजूद विभाग कर्मचारियों का लाखों रूपये दबाए बैठा है। कर्मचारी तंगी की हालत से गुजर रहे हैं।धरने को जिलाध्यक्ष रामकेवल राजभर, लालजी यादव, रामबली पाण्डेय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगें शीघ्र पूरा नही हुआ तो आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे।

बताते चले कि इन कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 8 दिसम्बर 2010 को जारी वित वेतन आयोग दो के शासनादेश के क्रम में वन विभाग में 29 जून 1991 के पूर्व से कार्यरत दैनिक वेतनी कर्मचारियों का विनियमितिकरण करने का आदेश निर्गत किया था। जिसमें दो प्रारूप भर कर शासन को 15 सितम्बर 2010 तक उपलब्ध कराने को कहा गया था। 

इसमें सुमह ग और घ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सम्मलित कियें गये थे। जिसमें  कई पत्र शासन द्वारा बन विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्गत किये गये थें ताकि दैनिक भोगी कर्मचारियों का विनियमितिकरण किया जा सके।  लेकिन कुशीनगर का वन विभाग इसमें तत्परता न दिखाया जिसके कारण यहां के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आन्दोलन की राह पकड़ लिये। 

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

कुशीनगर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का वहिष्कार



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अल्पसंख्यक समाज ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का वहिष्कार करने का फैसला किया है। इसके लिए आठ सूत्रीय ज्ञापन मुख्य मंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौपा है।

लगभग चार दर्जन अल्पसंख्यकों ने अपने अधिकारों के जायज मांगों कों न समय से न पूरा होने पर  आहत होकर आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के मुख्य मंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। जिसमें कहा गया कि समाजवादी पार्टी ने बादा किया कि हमारी सरकार बनी तो 18 प्रतिशत आरक्षण  व सच्चर व रंगनाथ मिश्र के सिफारिसों को लागु करेगें। 

इसी तरह जेल में बन्द निर्दोष अल्पसंख्यक युवकों को न्याय दिलायेगें। इसके आलावा एक 146 मदरसों में 75 मदरसों को अनुदान पर लिये जाने हेतु पत्रावली की जाॅच करानें, हमारी बेटी उसका कल योजना में शासन के द्वारा लगातार बदलाव के कारण आम अल्पसंख्यक समुदाय को परेशानी से निजात दिलानें आदि ज्ञापन की मांगों को न पूरा करने पर अल्पसंख्य समाज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का वहिष्कार करने का फैसला किया है।


मेघावियों को सुविधा प्रदान कर रही सपा सरकार-ब्रम्हाशंकर


हरिगोविंद चौबे 
मंसाछापर \ पडरौना,  कुशीनगर । सरकार वालिकाओं व वालको के उत्साह बर्धन हेतु मेधावियों को विशेष सुविधा प्रदान कर रही है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन को आगे आने की जरूरत है। 


जनपद के विशुनपूरा विकास खण्ड अन्र्तगत धर्मराज पाण्डेय इन्टर मीडिएट कालेज चिरगोड़ा के प्रांगण में स्व0 धर्मराज पाण्डेय की पूण्य तिथि के अवसर पर  प्रदेश के काविना मंत्री ने कहा कि आज विज्ञान और स्व रोजगार के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाए सृजित हो रही है। इसके लिए विद्यालय अगर छात्रों को प्रोत्साहित करता है तो मेंधावियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। 

इस क्रम में उन्होने कालेज के प्रबन्धन द्वारा छात्रों में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को साईकिल व छात्राओं को सिलाई मशीन पुरस्कार रूप में वितरण कों सराहा और कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में मेंघावियों कई योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। चाहे वो कन्या विद्याधन योजना हो या लेपटाप।

उन्होने कुशीनगर जिले में हाल ही मे मैत्रय परियोजना पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्व स्तरीय परियोजना है जिसके लिए सपा की सरकार ने पहल कर कुशीनगर को अन्तराष्ट्रीय क्षितिज पर ले जाने का प्रयास किया है ।

इस अवसर पर विधायक राधेश्याम सिंह, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, सपा जिलाध्यक्ष रामअवध यादव, कालेज के प्रबन्धक बुन्दल उर्फ विन्देश्वरी पाण्डेय व सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहै।


पिछडे मेघावियों को मिलेगी विश्वस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना ,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को अब सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र भागीदारी कार्यक्रम (पीपीपी) अंतर्गत विश्वस्तरीय उत्कृष्ट श्रेणी की निःशुल्क आवासीय शिक्षा दिये जाने की योजना बनायी गयी है ।

योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले से कक्षा-छह स्तर पर एक-एक बालक-बालिका का चयन किया जाना है।  इस वर्ष 2014-15 में प्रवेश के लिए परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित होने वाली है ।

इसकी जानकारी से अवगत कराते हुए कुशीनगर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विश्वस्तरीय निःशुल्क आवासीय शिक्षा में प्रवेश के लिए सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक बालक और एक बालिका का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। 

अभ्यर्थी के माता-पिता की आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। मेधावी बालिका की आयु 30 जून 2014 को 13 वर्ष और बालक की आयु 12 से अधिक नहीं होनी चाहिए। विद्यालय में उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम न हो। विद्यार्थी जिस जिले का निवासी हो वह अपने जनपद में आवेदन कर सकता है। डीआईओएस ने बताया कि आवेदन पत्र का वितरण प्रारंभ है। किसी भी दशा में प्रत्येक विद्यालय से दो से अधिक आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।चयनित अभ्यर्थियों की सूची का भौतिक सत्यापन खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे। उन्होने वबताया कि कुशीनगर में बालिका वर्ग की परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक और बालकों की 02.30 से 4.30 बजे तक होगी। प्रवेश पत्र 25 जनवरी से निर्गत होगा। 

कराह रहे किसान, अभी भी मिलों पर बाकी 74 करोड़

हरी गोविन्द चौबे 
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ना मुल्य भुगतान को लेकर किसान कराह रहे है अभी भी पिछले सत्र के गन्ना मूल्य के मद में बाकी पड़ी 74.71 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को नही हो सका।  

कभी गन्ना मुल्य से होने वाली बेटी की शादी भी अब कर्ज के सहारे है। एक समय था कि गन्ना काट कर किसान अपनी बेटी के लिए गहने खरीदता था और धूम-धाम से उसकी शादी करता था। पर आज उसके उलटा हो गया है। आज लगभग सभी किसान कर्ज में ही है। अभी रबी फसलों की खेती के चालू मौसम में खाद, बीज, डीजल, जुताई आदि के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। स्ाििति ऐसी हो गयी है। बेटी की शादी करने वाले इन किसानों को अब अपनी जमीन बन्धक रखने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

हालत ऐसी है कि अब किसानों का सरकार ही नही सभी से भरोसा उठने लगा है। किसानों की आश अब भगवान से ही है कि जो कुछ होगा भगवान अच्छा ही करेगा। एक नजर कुशीनगर के मिलों पर डाले तो किसानों ने जनपद की पांचों-खड्डा, रामकोला पंजाब, कप्तानगंज, सेवरही व ढाढ़ा की चीनी मिलों को पिछले पेराई सत्र में कुल लगभग 279 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति की थी। 

जिसकी कीमत के रूप में देय हुए 7 अरब 67 करोड़ 12 लाख 83 हजार रूपये में से अब तक किसानों को 6 अरब 92 करोड़ 41 लाख 81 हजार रूपये का ही भुगतान हो सका है और 74 करोड़ 71 लाख 2 हजार रूपये अब भी चीनी मिलों पर अभी भी बाकी पड़े हुए हैं।

जिले की खड्डा चीनी मिल ही ऐसी इकलौती चीनी मिल है जिसने पिछले पेराई सत्र में पेरे गये 18.91 लाख कुंतल गन्ने की कीमत के रूप में देय हुई सम्पूर्ण धनराशि 5282.587 लाख रूपये का भुगतान कर चूकी है। 

किसानों का गन्ना मुल्य रखने वाली चीनी मिलों में रामकोला पंजाब चीनी मिल पर सर्वाधिक 24 करोड़ 24 लाख 45 हजार रूपये आज भी बाकी है। वही कप्तानगंज चीनी मिल ने भी अभी 20 करोड़ 5 लाख 89 हजार रूपये का भुगतान नहीं किया है। 

जनपद की सेवरही चीनी मिल ने 11 करोड़ 59 लाख 23 हजार रूपये का भुगतान करना मुनासिब नही समझा है। यही हाल के.के. बिरला ग्रुप की ढाढ़ा स्थित न्यू इण्डिया सूगर मिल का है जहां 18 करोड़ 81 लाख 45 हजार रूपये गन्ना मूल्य के मद में दबाये बैठा है। प्रशासन किसानों के इस भुगतान को चीनी विक्री के सहारे छोड़ दिया है। 

जनपद में गन्ना विकास एवं सम्र्बधन के लिए नियुक्त जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी भी किसानों के बकाया मुल्य के लिए चीनी का भण्डारण दिखा रहे है । उनका कहना है सभी चीनी मिलों के चीनी गोदामों को पहले से ही सील किया जा चुका है। इन गोदामों में भण्डारित चीनी की बिक्री होते ही उससे हासिल होने वाली रकम गन्ना मूल्य के मद में किसानों के खाते में अन्तरित कराने की व्यवस्था की गयी है। 

कुशीनगर में एक शिक्षक ने भगाया अपनी शिष्या को


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कसया, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शिक्षक द्वारा अपनी ही शिष्या को भगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।पिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गवलिया के खुशी पट्टी टोला निवासी एक अल्पव्यस्क छात्रा को उसी के गांव के एक शिक्षक द्वारा भगाये जाने का तब प्रकाश में आया है जब लड़की के पिता ने घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से कसया थाने को दी। खुशी पट्टी निवासिनी कक्षा 8 की छात्रा जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुर्गवलिया की छात्रा थी। बीते 14 दिसम्बर को फोटो खिचवाने पडरौना मार्ग पर साखोपार चैराहे पर आयी। बताया जाता है कि इसी गांव के अल्पसंख्यक वर्ग का युवक जुनेद पुत्र मुस्ताक अंसारी जो उसी विद्यालय में एक निजी शिक्षक के तौर पर पढ़ाता था ने उसका अपहरण कर लिया। 

जनपद में 48 वाहनों का हुआ चालान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 48 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया गया है। कुशीनगर पुलिस द्वारा यह अभियान विगत तीन माह से चलाया जा रहा है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर पुलिस ने अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 48 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र से 09 वाहन , जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 07, कसया थाना क्षेत्र से 03, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 04, बरवापट्टी थाना क्षेत्र से 03, सेवरही थाना क्षेत्र से 05, तरयासुजान थाना क्षेत्र से 02, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 07, हनुमानगंज थाना क्षेत्र से 03 वाहनों सहित रामकोला थाना क्षेत्र से 05 वाहनों का चालान किया गया। 

कुशीनगर में विभिन्न मामलों में चार गये जेल



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना , कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न थानाक्षेत्रों से भिन्न-भिन्न मामलों में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किसा है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थानाक्षेत्र खड्डा पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त लड्डू उर्फ लालमोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीप सा0 कोहगड्डी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 983/2013 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 

वही थाना कप्तानगंज पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त रिेकू सहानी पुत्र परीखन सा0 तीनफोडिया थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 1637/2013 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

इधर पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही में थाना कप्तानगंज पुलिस ने उसी दिन अभियुक्त शिव कुमार पुत्र सन्तू सा0 बुढाडीह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1636/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

इसी क्रमें में अहिरौली बाजार थाने की पुलिस मु0अ0सं0 724/2013 धारा 498ए, 304बी, 302 भादवि व 3/4 डीपी0 एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विनोद सिंह पुत्र मेवा सिंह सा0 भलुही पिपरा टोली थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

कुशीनगर में सफाई कर्मियों पर गिरने लगी गाज तीन बरखास्त



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
 पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सफाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिले को इंसेफेलाइटिस से बचाने के लिए कड़े कदम उठाये जाने शुरू हो गये है ।

प्रशासन ने एक ऐसा ही कदम उठा जनपद के सभी सफाई कर्मियों में हड़कम्प पैदा कर दिया है। इधर सफाई न कर गांव से पलायित रहने वाले तीन सफाई कर्मियों को एक साथ बर्खास्त कर दिया गया।

बताते चलें कि कुशीनगर में फैली जानलेवा बीमारी के बीच गांवों में लगे गंदगी के अंबार की शिकायत और इसे बीमारी के एक कारक के रूप में मानते हुए अब कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। जिसके परिपेक्ष में विभाग लापरवाह सफाई कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिला पंचायतराज अधिकारी प्रभाकर द्वारा जारी आदेश के तहत बर्खास्त तीन सफाई कर्मियों पर लापरवाही का आरोप है। आदेश में कहा गया है कि ग्राम बरवां खुर्द के सफाई कर्मी चंद्रगुप्त, बरवां रतनपुर के सफाई कर्मी श्याम किशोर तथा पगरा बुजुर्ग के सफाई कर्मी मुन्नर प्रसाद अपने तैनाती गांव से पलायित रहते थे। जांच के बाद दिए गए आरोप पत्र का जवाब भी इनके द्वारा नहीं दिया गया। इससे आरोप पूरी तरह से सिद्ध होता है। ऐसी दशा में इनकी सेवा समाप्त की जाती है।


कुशीनगर में 22 वाहनों का हुआ चालान



टाइम्स  कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 22 वाहनो  के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कुशीनगर पुलिस ने चालान किया हैं।


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा रविवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 22 वाहनों का चालान किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र से 05 वाहन, खड्डा थाना क्षेत्र 09 वाहन  सहित नेबुआ नौरंगिया  पुलिस ने 08 वाहनों का चालान किया।

रविवार, 15 दिसंबर 2013

कुशीनगर की सड़को पर दौड़ रही थी भाजपा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर।  भारतीय जनता पार्टी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 63 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को आयोजित दौड़ेगा भारत-जुड़ेगा भारत के तहत छात्र, युवा सहित बुजुर्ग के साथ सड़कों पर दौड़ती हुयी नजर आयी।
 
भाजपा की यह दौड़ रन फार यूनिटी के तहत नगर स्थित गायत्री मंदिर से बाउली चैक तक आयोजित थी। इस दौड़ में विभिन्न वर्गो के लोग शामिल रहे। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लल्लन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराया। दौड़ से पूर्व लौह पुरुष के चित्र पर लोगों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। दौड़ के दौरान विद्यालयी बच्चे बैंड धुनों के साथ सफेद टी शर्ट व रिबन पहनकर नए भारत के निर्माण का संकल्प लेकर बाउली चैक पहुंचे।

दौड़ पूरा होने के बाद बावली चैक पर भाजपा ने एक सभा की जिसे संबोधित करते हुए संयोजक श्री त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के समय देश में मौजूद 565 रियासतों को एकीकरण करने का कार्य लौह पुरुष ने किया था। उन्हीं की याद में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यहां की जनता दौड़ में शामिल हुई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने कहा कि दौड़ेगा भारत-जुड़ेगा भारत अभियान के तहत आयोजित दौड़ कार्यक्रम में शामिल होकर जनता ने सिद्ध कर दिया कि सभी मोदी के नेतृत्व की प्रतीक्षा में हैं। लौह संग्रह समिति के जिला संयोजक रमेश सिंह सैंथवार ने दौड़ में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को जगदंबा सिंह व बंका सिंह ने भी संबोधित किया।
 
भाजपा के इस कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी राजेश पांडेय, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक सुरेंद्र शुक्ल, मदन गोविंद राव, दीपलाल भारती, डा. परशुराम मिश्र, क्षेत्रीय मंत्री अजय तिवारी, डा.नीलेश मिश्र, पीएन पाठक, राज किशोर सिंह, राधेश्याम दीक्षित, संजय लाल श्रीवास्तव, अजय मणि, जयप्रकाश शाही, मनोज जायसवाल, प्रदीप पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

कुशीनगर में छिटफूट बारदातों के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छिटफूट बारदातों के साथ 37 केंद्रों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में 17 हजार 1 सौ 5 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वही सेवरही में उपस्थित परीक्षार्थियों के मुताबिक सात उत्तर-पुस्तिकाएं कम मिली हैं, सभी संबंधित आवेदकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
प्रदेश के तमाम जिलों की भांति कुशीनगर में भी रविवार को निर्धारित समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक आयोजित रही परीक्षा के दौरान सख्त व्यवस्था का इंतजाम रखा गया। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैमरा या अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग प्रतिबंध रहा। परीक्षा खत्म होने के उपरांत सेवरही स्थित लोकमान्य इंटर कालेज में तब अफरातफरी कायम हो गई, जब परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों के हिसाब से तीन उत्तर पुस्तिकाएं कम पाई गई।

 जांच के बाद केंद्र व्यवस्थापक ने कलीमुल्लाह अंसारी, अंजनी प्रसाद व रणजीत प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। इसी तरह किसान पीजी कालेज में भी चार उत्तर-पुस्तिकाएं कम मिली। जहां पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर सत्येंद्र यादव, कुमारी सुमन सिंह, सर्वजीत निषाद, अमरजीत यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
 
पडरौना स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नामांकित 400 अभ्यर्थियों में से महज 201 ने ही परीक्षा दी। जबकि 199 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। परीक्षा का संचालन प्रधानाध्यापिका डा. गीता यादव के निर्देशन में हुआ। परीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव व बतौर पर्यवेक्षक रामाशीष सिंह मौजूद रहे।
 
परीक्षा की निगेहवानी के लिए परीक्षा के दौरान डीएम आर सैम्फिल, पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी डा.एके मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक डा.श्रीप्रकाश द्विवेदी, समेत सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी मुस्तैदी से डटे रहे।
 
इस सम्बनध में डा. श्रीप्रकाश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर ने बताया कि परीक्षा जनपद में सकुशल संपन्न हो गई, सेवरही में थोड़ी गड़बड़ी की सूचना है, जहां संबंधित परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

शनिवार, 14 दिसंबर 2013

रिग्जयान सैम्फिल को याद करेगा मैत्रेय का इतिहास


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध को समर्पित मैत्रेय को घरातल पर उतरने में रिग्जयान सैम्फिल ने महत्व पूर्ण भूमिका निभायी है। बौद्ध धर्म व मैत्रेय का इतिहास इसका साक्षी बन गया है। 

इस बात का खुलाशा शुक्रवार को स्वयं सूवें के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। उन्होने कहा कि मैत्रेय को धरातल पर लाने में कुशीनगर के जिलाधिकारी रिग्जयान सैम्फिल की महत्व पूर्ण भूमिका है। बाद में मुझे पता चला कि रिग्जयान भी इसी धर्म से सम्बन्धित है। मुख्य मंत्री के इस कथन पर जिलाधिकारी ने मुस्कुराकर उनके बातों का समर्थन भी किया।

ज्ञातव्य हो कि मैत्रेय को धरा पर उतरते-उतरते तेरह बर्ष लग गये। जिसको लेकर बौद्ध भिक्षुओं का निराशा छा गयी थी। अब मैत्रेय के ट्रस्टी भी इससे मुह मोड़ चूके थे। राजनाथ सिंह की सरकार ने अपने कार्यकाल में इस परियोजना में रुचि दिखाई थी लेकिन किसानों के विरोध को भांपकर उन्होने अपना कदम पीछे हटा लिया।
फिर जब 2002 में मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश की कमान संभाली, तब उन्होंने परियोजना को साकार करना चाहा। सर्वे आदि की औपचारिकता पूरी कर वर्ष 2006 में उन्होंने लगभग 660 एकड़ भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करते हुए मुआवजे के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।

उस दौरान परियोजना की कुल लागत 1500 करोड़ आंकी गई थी। परियोजना सामने आते ही प्रदेश में मायावती सत्ता में आ गईं। मायावती ने भी परियोजना में रुचि दिखाई। पर किसानों के विरोध के चलते 2010 में इसका आकार छोटा कर दिया गया। पूरी परियोजना को 250 एकड़ जमीन में बनाने का निर्णय लिया गया।
इसके बावजूद भी किसानों का विरोध जारी रहा। इससे सरकार परियोजना पर साहस नहीं कर पाई। प्रदेश में फिर सपा की सरकार बनी और उसके साथ ही कुशीनगर में जिलाधिकारियों के स्थानान्तरण के बाद रिग्जयान सैम्फिल ने पद भार ग्रहण किया। धीरे-धीरे जिलाधिकारी को मैत्रेय की सारी जानकारी मिल गयी और फिर उन्होने मैत्रेय पर काम करना शुरू कर दिया। सब कुछ अपने स्तर से करते रहे चाहे वों किसानों से मिलना हो या उनकें दर्द पर मरहम लगाना, उनकी आदत बन गयी। यहां तक जिलाधिकारी मैत्रेय का विरोध कर रहे किसानों के नेता गोवर्धन से मिलने जेल भी गये। जिसकी बीते दिनों काफी चर्चा रही।
 
उसके जिलाधिकारी के हस्तक्षेत्र के बाद शासन भी पूरी तरह इसके पक्ष में मन बना लिया। बौद्ध धर्म से जुड़े होने के कारण जिलाधिकारी कुशीनगर ने इसमें काफी रूचि लेना शुरू कर दिया था।  स्थितियां ऐसी होती गयी कि बौद्ध भिक्षुओं की यह परियोजना अब धीरे-धीरे प्रशासनिक दवाव पर सबके समझ आने लगी और विरोध भी कम होने लगा। जिसके फल स्वरूप 13 दिसम्बर का वह दिन आ गया जिसके लिए बौद्ध धर्म के तमाम अनुयायियों की  आखें प्यासी थी। दरसल अफगानिस्तान के बमियान में तालिबान आतंकवादियों ने जब बुद्ध की विशाल प्रतिमा नष्ट कर दिया था तब मैत्रेय ट्रस्ट ने कुशीनगर में बुद्ध की 500 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने मैत्रय के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया कि इस परियोजना के लिए मात्र 400 करोड़ रूपये खर्च होगें। जिसमें 200 फीट की मैत्रेय बुद्ध की प्रतिमा बनेगी। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने मैत्रेय को 202 एकड़ निःशुल्क भूमि दिया है ।

व्यापारी सलामत पहुचा घर, अपहरणकर्ता गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के सेवरही कस्बें से बारह दिन पहले अपहृत युवा व्यापारी धीरज नाथानी को पुलिस ने सही-सलामत घर पहुंचा दिया। वह काफी घबराए हुए थे। इसके लिए पुलिस टीम को 5000 हजार की इनाम दिया गया है ।

पुलिस ने इस अपहरण के मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शेष की तलाश चल रही है। उसके आने से बाजार में उत्सव जैसा माहौल है। लोगों में मिठाइयां बांटी जा रही थीं।अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर आए धीरज नाथानी ने बताया कि जब वह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे, तभी दो बाइक पर दो बदमाश और चारपहिया गाड़ी में बैठे छह अपराधियों ने उन्हे घेर लिया था। उनमें से एक ने रिवाल्वर निकालकर गाड़ी में बैठा लिया।

धीरज ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी आंख पर पट्टी बांध दी। कुछ दूर ले जाने के बाद अपहरणकर्ता नाव में बैठाकर ले गए। उसके बाद उनको रेता में ले गए, जहां रोजाना एक समय चावल-सब्जी खाने में देते थे। शुक्रवार की देर शाम उनको बरवापट्टी क्षेत्र के एक बंधे के पास से पुलिस ने मुक्त कराया।

इस बात का खुलाशा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि रात करीब साढ़े सात बजे सीओ तमकुहीराज दिनेश कुमार सिंह उनको घर लाकर छोड़ दिया। उन्होने कहा कि छह अपराधियों को पकड़ा गया है। शेष को पकड़ने की कोशिश चल रही है।

कुशीनगर में फिर एक मासूम की लूट ली गयी आबरू


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 4 बर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्तसे बाहर है। 

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा में मानवता को शर्मसार करने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने बच्ची को बहला फुसला कर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।बच्ची के चिल्लाने की आवाज सून परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुचे जिसे देख युवक फरार हो गया। पुलिस  तहरीर के मुताविक नामजद मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।

पीडि़त बच्ची के पिता ने कोतवाली पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव का युवक मनीज अंसारी पुत्र हाफिज अंसारी ने पांच वर्षीय बच्ची को दिन के दो बजे बहला फुसलाकर गांव के पश्चिम एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।बच्ची चिखती चिल्लाती रही। बच्ची के शोर को सून घटनास्थल पर परिजनों सहित पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही उक्त युवक वहां से रफ्फू चक्कर हो गया।

घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्ची को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।वही पुलित ने पिता की तहरीर पर उक्त युवक पर धारा 376 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

मैत्रेय लायेगा सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन-अखिलेश


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। मैत्रेय परियोजना लागु होने से सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन आयेगा जिसका लाभ देश ही नही कुशीनगर की जनता कों मिलेगा। परियोजना देश की पहली परियोजना बनेगी। 

भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने शिलान्याश के अवसर पर कहा कि परियोजना के सम्बन्ध में लगभग दो बर्ष पूर्व एक पत्र के मिला जिसमें नाराजगी व्यक्त की गयी थी। जिस पर पहल करते हुए इस परियोजना पर बैठक के जरिये समीक्षा करते हुए इसके रूकावटों को दूर किया गया और आज इसकी अधार शीला रखी जा रही है। 

यह परियोजना कुशीनगर, प्रदेश व देश में आर्थिक परिवर्तन लायेगा। तभी देश खुशहाल होगा। उन्होने अपने समाजवादी कार्यक्रमों के अलावा अन्य के लिए भी सहयोग का क्रमवार उल्लेख किया। उन्होने लैपटाप का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह बौध धर्म के लिए मैत्रय जैसे बड़े फैसले सरकार ले जिया है उसी तरह लैपटाप वितरण भी इस सरकार के बादों का एक हिस्सा है।

हमारे पास जो भी आयेगा अगर वह प्रदेश, देश की जनता की उन्नति के लिए कदम उठाना चाहता है तो हमारी सरकार उसका भरपूर सहयोग करेगी। जिसका स्पष्ठ उदाहरण एम्स है जो जमीन के अभाव में नही आ रहा था वही सुल्तानपूर की परियोजना एवं कई अन्य परियोजनाएं है जो सपा के कार्यक्रम के अलावे थी। प्रदेश की सपा सरकार किसानों के लिए काम कर रही और हमारी यही मंशा है कि जनता के खजाने का पैसा जनता को ही मिले। हमारी कथनी और करनी में कोई अन्तर नही होता हमारी पार्टी जो कहती है वह करती भी है।

बौध धर्म पर उन्होने कहा कि दुनिया में बौध धर्म फैल रहा है। हमारा सौभाग्य है कि सबसे ज्यादा धर्म की उत्पत्ति भारत में ही होती है। इस परियोजना के स्थापना से पर्यटको की संख्या बढ़ेगी जिससे यहा शान्ति व भाईचारा स्थापित होगी। पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश जैसा कोई राज्य नही है। यह देश का अत्यन्त महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि राम की अयोघ्या से लेकर कृष्णा की मथुरा हो या फिर यह कुशीनगर की धरती जहां भगवान बुद्ध ने परिनिवार्ण प्राप्त किया है। हमारे प्रदेश में क्या कुछ नही है प्रेम का प्रतिक आगरा का ताजमहल आज विश्व को अपनी और आकर्षित कर रहा है।

मैत्रेय स्थापित होने से यहा अध्यात्मक की पढ़ाई होगी जिससे समाज में शिक्षा, शान्ति, और प्रेम का प्रवाह होगा। आज तमाम प्रदेश हमारी नकल कर रहे है। इसी के साथ मैत्रेय के पूर्ण होने के बाद कुशीनगर भी पूरे विश्व को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस देश में इतने धर्म , जाति के लोगो होते हुए भी सब एक है । 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गदा, राधाकृष्ण की प्रतिमा, बुद्ध की लेटी प्रतिमा, थाईलैण्ड के बौद्ध भिक्षु द्वारा बुद्ध की प्रतिमा भेट की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिन के करीब 2ः12 मिनट पर शिलान्यास किया, साथ ही भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर डाक कबर का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव  जावेद उस्मानी, मैत्रेय के अध्यात्मिक निदेशक रिनपोषे लामा जोपा सहित प्रदेश आधा दर्जन मंत्री, कमीश्नर, आई जी, डीआईजी, व  कुशीनगर के जिलाधिकारी सहित तमाम छोटे बड़े अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ग्रामीण जनता व सपाई मौजूद रहै।  

मैत्रेय विश्व शान्ति देगा-दलाई लामा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । मैत्रेय परियोजना के शिलान्यास के अवसर पर बौद्ध गुरू दलाई लामा का संदेश बौद्ध धर्मावलम्बियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार और जनता को मैत्री प्रदान करेगा। 

शिलान्यास के पूर्व बौध गुरू के संदन्श में कहा गया है कि भगवान बुद्ध की मैत्रेय की बड़ी प्रतिमा रिनपोषे लामा जोपा के आग्रह पर उत्तम स्थान हेतु कुशीनगर को चुना गया। लम्बा समय गुजर गया और यह जान कर प्रसन्नता हुयी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मैत्रेय प्रोजेक्ट हेतु जमीन देने का निर्णय लिया। ताकि मैत्रेय परियोजना को मुर्त रूप दिया जा सके। इसके लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री को धन्यबाद देता हूॅ। यह परियोजना पूरे विश्व में शान्ति सदभावना व भाई चारा लायेगी। इस परियोजना अन्र्तगत निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं एवं शिक्षा उपलब्ध होगी। जिससे स्थानीय लोगों को अतिरिक्त लाभ होगा। 

मैत्रेय से हजारों परिवारों में आयेगी खुशहाली-जावेद उस्मानी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । प्रेम, करूणा व अहिसा  के द्योतक भगवान मैत्रेय को समर्पित मैत्रय परियोंजना एक ऐसी परियोजना है जिसके आते ही खुशहाली और हजारों परिवारों को रोजगार मिलने की सम्भावनाएं प्रवल हो गयी है।

प्रदेश के मुख्य सचिव ने सरकार के तरफ से मैत्रेय के बारे में उपस्थित जनता को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का गौरवगयी इतिहास बनने जा रहा है। प्रदेश में एक नया अध्याय शुरू किया गया है जिसमें पर्यावरण श्रृजन के लिए परिकल्पना की गयी है।



कुशीनगर में स्थापित हो रही मैत्रेय परियोजना का विता पोषण फाउण्डेशन फार प्रिसरवेशन आफ महायान ड्रेडीशन कर रही है।मैत्रेय परियोजना ट्रस्ट 400 करोड़ रूपया खर्च करने वाली जिसमें सरकार ने 64 करोड़ रूपया खर्च करके किसानों से 202 भूमि उपलब्ध कराया है। यह

भुमि निःशुल्क सरकार ने मैत्रेय को दिया है। मैत्रेय की 200 फीट कास्य की ऐसी प्रतिमा लगायी जायेगी। जो अन्तराष्ट्रीय मानको  के अनुरूप होगी । जिसमें 1000 हजार बर्षो मरमत की आवश्कता नही होगी। भगवान बुद्ध मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी थे। मैत्रय बुद्ध प्रतिमा का निवार्ण क्रियान्वयन आर्दश पर्यटन को बढ़वा देगा। इसी के साथ यहा के जीवन स्तर को ऊचा उढ़ाने में यह मदद करेगा।जिससे हजारों परिवारों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

कुशीनगर में सब्जी विक्रेता करेगें लोक सभा चुनाव का वहिष्कार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुछ सब्जी विक्रेताओं ने आगामी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

मतदान वहिष्कार यह निर्णय विक्रेताओं ने मंडी निर्माण के प्रति प्रदेश सरकार की उदासीनता से आजिज होकर लिया है। कुशीनगर के पडरौना नगर गुरूवार को मुखर सब्जी विक्रेताओं ने मंडी नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया तथा जोरदार प्रदर्शन किया।

गुरुवार को गुदरी बाजार में आलू, प्याज, हरी सब्जी विक्रेता संघ की बैठक को संबोधित कर रहे साहेब ने कहा सब्जी विक्रेताओं के लिए मंडी की कवायद वर्षो पूर्व हुई थी। प्रदेश सरकार की उपेक्षा व जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण नवीन मंडी स्थल निर्माण का सपना सच नहीं साबित हो रहा है।

स्थितियां ऐसी है कि न व्यापारियों की सुरक्षा है न व्यापार के विकास की संभावनाओं को पंख ही लग पा रहे हैं। असंगठित मंडी के कारण तमाम तरह की दुश्वारियां हर रोज झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों की मांगों को अनसुना किए जाने से सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश है।

इस विरोध प्रदर्शन में मनोज कुमार जायसवाल, जमालुद्दीन, सलाहुद्दीन, नागेंद्र केसरी, इनायत अली, सुनील कुमार, मैनुद्दीन, अनिल गुप्ता, अहमद अली, जगरनाथ, हैदर अली, कृष्णा प्रसाद मद्देशिया आदि मौजूद रहे।

पूर्वांचल में सौगात लेकर आरही मैत्रय


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कसया , कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली एक बार फिर 13 दिसम्बर को परियोजना के शिलान्यास कर इतिहास में दर्ज हो जायेगी। इसके साथ हजारो बर्षो तक इसका गुणगान होगा।

यही नही इसके बाद कुशीनगर जनपद महानगर के स्थान पर महान नगर बन जाएगा। यह परियोजना कुशीनगर ही नही पूरे पूर्वांचल के लिए विकास की सौगात लेकर आ रही है।  जिसे 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों उतार दिया जायेगा। और ऐसे इसका विरोध कराना सरासर गलत है।

उक्त बातें शिलान्यास स्थल पर तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को देर शाम शिलान्यास स्थल पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान काबीना मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन उन किसानों का आभारी है जिन्होंने अपनी जमीन देकर परियोजना को जमीन पर उतारने में शासन का सहयोग किया है। आने वाली पीढि़यां एक हजार वर्षो तक वर्तमान पीढ़ी का गुणगान करेगी।

कुछ लोग निहित स्वार्थ के कारण परियोजना का विरोध कर रहे हैं। हम उनसे जिले के विकास में सहयोग के लिए आह्वान कर रहे हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैत्रेय परियोजना के जमीन पर उतरने के बाद यह स्थान अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में अतिमहत्वपूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही इससे क्षेत्र में रोजगार की संभावना बढ जायेगीं।

कुशीनगर में अभी भी मैत्रय को विरोध जारी, खुश नहीं किसान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कसया, कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली में मैत्रय को लेकर विरोध अभी भी नही थम सका है। जहां प्रशासन मैत्रेय परियोजना के शिलान्यास की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, तो वहीं दूसरी तरफ भूमि बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में परियोजना विरोधी किसान अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

13 दिसम्बर को मैत्रय का शिलान्यास हो जायेगा। उसके बाद से उसके निमार्ण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। धीरे-धीरे शासन जमीन अधिग्रहित कर मैत्रय को सौप देगा। जिसके भय से विरोधी किसान इसके विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाले है। बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रर्दशन की कमान रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात सामाजिक कार्यकत्र्ता संदीप पाण्डेय सम्भालने वाले है। इस आस से विरोधी पक्ष के किसानों काफी खुश है।

ज्ञातव्य हो कि 2001 में परियोजना के जिले में आगमन के साथ ही मैत्रेय परियोजना विरोध के स्वर भी फूट पड़े थे और भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने 2001 में ही विरोधी आंदोलन भी शुरू कर दिया था, जो 7 जून 2006 से क्रमिक भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गया। यह गुरुवार को 2366 वें दिन भी जारी है।

गुरूवार को धरना स्थल पर रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त संदीप पाण्डेय, प्रख्यात सामाजिक कार्यकत्री मेधा पाटेकर, सुभाषिनी अली सहगल, बीबीराज गोपालन, भाकियू नेता राकेश सिंह टिकैत, कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित आदि समर्थन देने के लिए धरने स्थल पर पहुच गये। समिति के अध्यक्ष गोबर्द्धन गोंड ने बताया कि शासन के किसान विरोधी रवैये को देख संदीप पाण्डेय स्वंय विरोध की कमान शुक्रवार को सम्भलेगें।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
हाटा, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर आली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महुआरी निवासी 12 वर्षीय विकास पुत्र अरविंद गुप्ता की गुरुवार की दोपहर में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। विकास संत पुष्पा इंटर कालेज ढाढा में कक्षा तीन में पढ़ता था। अन्य दिनों की भांति गुरुवार की दोपहर में स्कूल से परीक्षा देकर अपनी साइकिल से घर को लौट रहा था कि महुआरी चैराहे के समीप गांव के सामने ही गन्ना गिरा कर वापस जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह चालक व ट्रैक्टर ट्राली को बचाकर थाने लाई। बताया जाता है कि विकास अपने माता पिता के दो पुत्रों में बड़ा था। मृतक के पिता किसी मामले में जेल में बंद हैं।