सोमवार, 23 दिसंबर 2013

हवस के दरिन्दें ने लूट ली मासूम की आबरू



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुबेरस्थान, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक मामूम की आबरू हवस के दरिन्दे ने लूट ली। पीडि़ता की स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज भेजा गया है। पुलिस ने मामले को पंजीकृत कर लिया। 

कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के अन्हारी बारी गांव की है जहां गाव के ही अल्पसंख्यक समुदाय के 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को दोपहर में ननिहाल में आयी एक 5 वर्षीय बच्ची को खेलने के दौरान बहला फुसला कर अपने घर ले जा कर उसके साथ बालात्कार किया।

खून से लतफत बच्ची घर जाकर परिजनो को आपबीती बतायी तो परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुचे जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने रविवार की 9ः30 बजे रात को तहरीर लेकर 376/511 घारा के तहत अभियोग पुजीकृत कर लिया। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता/थानाध्यक्ष कुबेरस्थान के अनुसार जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र में रविवार को अन्हारीबारी गाव में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा पॉच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ बालात्कार किये जाने का मामला आया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR