बुधवार, 18 दिसंबर 2013

कुशीनगर में विभिन्न मामलों में चार गये जेल



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना , कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न थानाक्षेत्रों से भिन्न-भिन्न मामलों में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किसा है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थानाक्षेत्र खड्डा पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त लड्डू उर्फ लालमोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीप सा0 कोहगड्डी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 983/2013 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 

वही थाना कप्तानगंज पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त रिेकू सहानी पुत्र परीखन सा0 तीनफोडिया थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 1637/2013 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

इधर पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही में थाना कप्तानगंज पुलिस ने उसी दिन अभियुक्त शिव कुमार पुत्र सन्तू सा0 बुढाडीह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1636/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

इसी क्रमें में अहिरौली बाजार थाने की पुलिस मु0अ0सं0 724/2013 धारा 498ए, 304बी, 302 भादवि व 3/4 डीपी0 एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विनोद सिंह पुत्र मेवा सिंह सा0 भलुही पिपरा टोली थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR