रविवार, 29 सितंबर 2013

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पांच बच्चिया जली, दो की हालत गम्भीर



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पांच लड़कियों के गंभीर रूप से झुलसने का मामला प्रकाश में आया हैै। जिसकों लेकर वार्र्डेन सहित चार को निलम्बित कर दिया गया है ।

आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो बच्चियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।

जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय बालिका विद्यालय रामकोला में खाना बन रहा था कि चूल्हे पर पक रही सब्जी बच्चियों के शरीर पर गिर गई। इस वजह से इंद्रावती, अंजुम आरा, जुबैदा खातून, ममता कुशवाहा, तमन्ना गंभीर रूप से जल गईं।

जिन्हे आनन-फानन इन बच्चियों को जिला अस्सपताल लाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार बच्चियां 35 से 45 प्रतिशत जली हुई थीं। इनमें से अंजुम आरा और जुबैदा खातून की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही हैं जिन्हें को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बार्डेन सहित तीन रसोईयों अनुपस्थित थी जिन्हे निलम्बित कर दिया गया है ।

डेंगु ने पाव पसारा, एक की गयी जान




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डेंगु ने अपना पाव पसारना शुरू कर दिया है। यही नही एक छात्र ने अपना दम तोड़ दिया है। वही मृतक के भाई को भी डेंगु ने अपने चपेट में ले लिया है ।

कुशीनगर में कसया विकास खण्ड के बिशुनपुर गांव टोला विंदवलिया वशिष्ठ सिंह का 17 बर्षीय पुत्र विजय बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर में इंटर का छात्र था। वह एक माह से बुखार से पीडि़त था। विजय का इलाज एक माह तक कसया के दो निजी चिकित्सकों के यहां बारी-बारी हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका।

बुधवार को जब परिवार वाले विजय को इलाज के लिए गोरखपुर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए तो जांच में डेंगू की पुष्टि हो गई। जिसको लेकर चिकित्सक ने विजय को तत्काल पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। वही विजय के भाई को भी बुखार है। उसकी जांच नहीं हो पाई है। लोग आशंका जता रहे हैं कि उसे भी डेंगू हो सकता है।

शुक्रवार को परिवार वाले दोनों भाइयों को इलाज के लिए गोरखपुर से पीजीआई लेकर गए। शनिवार की शाम को पीजीआई के आईसीयू में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। हलाकिं उसके भाई का इलाज चल रहा है।

इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ आफ ताब आलम का कहना है कि अस्पताल में कभी भी डेंगू का कोई मरीज नहीं आया। वह गांव में टीम भेजकर वस्तुस्थिति का पता लगा रहे हैं।

सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 43 वाहनांे का चालान



कुशीनगर । सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुशीनगर जनपद की पुलिस ने  43 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद की पुलिस ने शनिवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 43 वाहनों का चालान किया गया।

जिसमें जनपद के कोतवाली पडरौना से 06 वाहन, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 04 वाहन, कसया थाना क्षेत्र से 03 वाहन वही अहिरौली बाजार 08, कप्तानगंज पुलिस के द्वारा 06 वाहन , पटहेरवा थाना क्षेत्र से 03 वाहन, सेवरही थाने से 08 वाहन, तथा तरयासुजान थाना क्षेत्र से 05 वाहन को चालान किया गया है।

25 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कशीनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षत्रों में चलाये गये अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत 25 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद के थाना कोतवाली पडरौना पुलिस शनिवार को  अभियुक्त उमेश पुत्र रामप्रसाद सा0 मटियरवा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसे मुकदमा अपराध संख्या 1104/2013 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

वही जनपद की तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त रामईश्वर पुत्र नगीना मुसहर सा0 मंझरिया मुसहर टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 716/2013 के तहत धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया। इसी क्रम में कसया थाने की पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त काजू पुत्र जीरा सा0 वार्ड नं0-1 प्रज्ञा नगर कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 1054/2013 की धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

शनिवार, 28 सितंबर 2013

अबैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का अंकुश, 18 की गिरफ्तारी



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर पुलिस ने पिछले एक सप्ताह  में अबैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर संलिप्त शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। जिसमें पुिलस ने 18 व्यक्त्यिों को इस कारोबार में संलिप्त के कारण गिरफ्तार कर 165 लीटर कच्ची शराब सहित 90 विहारी पाउचबरामद किया है।
ज्ञातव्य हो कि चैदह थानों की मुस्तैदी में कुशीनगर के ग्रामीण व शहरी इलाके अवैघ शराब के धन्धें से काफी प्रभावित होते रहे है। एक तरफ जहां यह धन्धा फलफूल रहा है वही आम जन के लिए दुश्वारिया बढ़ान का भी काम उतने ही तेजी से कर रहा है। 

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने इसके लिए मुहीम चला दी और शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों को पुलिस मित्र बना कर पुलिस को सहयोग देने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया। पुलिस ने इन मित्रों के सहयोग से एक सुनियोजित तरीके द्वारा अबैघ शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलानी शुरू कर दी है। इस के अन्र्तगत कुशीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाते ये आकड़े निश्चित ही किसी योजना के अंग बनते जा रहे है ।

चैदह थानों के सहायता से कुशीगर जिले की निगेहवानी करने वाली पुलिस ने एक सप्ताह अठ्ठारह लोगों को इसे कारोबार से अलग करने का प्रयास किया। जिसमें हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 45 विहारी पाऊच सहित दो की गिरफ्तारी की गयी। वही बरवापट्टी थाना क्षेत्र से 25 विहारी पाऊच सहित दो अभियुक्त पकड़े गये। इसी तरह से कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से एक व हाटा कोतवाली क्षेत्र से एक अभियुक्त से अलग-अलग पुलिस ने 10-10 लीटर अबैघ शराब के साथ गिरफ्तार किया।ऐसे ही तरया सुजान थाना क्षेत्र से चार अभियुक्तों के साथ 40 लीटर अबैघ शराब पकड़े गयें। पडरौना कोतवाली अन्र्तगतदो अभियुक्तों के साथ 15 लीटर अबैघ शराब व 20 विहारी पाऊच बरामद किया गया। इस अभियान में सर्वाधिक गिरफ्तार कप्तानगंज थाना क्षेत्र में की गयी। जिसमें 90 लीटर अबैध शराब के साथ छः लोग पकड़े गये। किन्तु पुलिस का प्रयास सार्थक रूप में हो तो निश्चित है इस पर अंकुश लग जायेगा।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह का कहना है कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक सार्थक रूप परिणाम दिखायी न दे।



गुरुवार, 26 सितंबर 2013

जिलाधिकारी ने रोके डेढ़ दर्जन अधिकारियों के वेतन



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी ने लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों के वेतन रोकने का भी आदेश जारी कर दिया।

कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जब जिलाधिकारी सीएमओ दफ्तर, डूडा, डीआरडीए आदि कार्यालयों तक पहुंचे और देखा कि अधिकारी अनपुस्थित थे और शिकायतकर्ता परेशान है। 

इस पर उन्होंने लगभग डेढ़ दर्जन जिला स्तरीय अधिकारियों का वेतन रोकने का सख्त आदेश दिया और कहा कि औचक निरीक्षण का क्रम लगातार चलता रहेगा। कहीं भी लापरवाही दिखी गयी तो कार्रवाई होनी तय है। कार्यालय में मौजूद रहकर आम आदमी को राहत देना सुनिश्चत करें।

वाहनों की सधन चेकिंग में 58 वाहनों का चालान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 58 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता कुशीनगर के अनुसार पुलिस ने को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए को लेकर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 58 वाहनों का चालान किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से पडरौना कोतवाली से तीन वाहनों के साथ कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से भी तीन वाहन, थाना तुर्कपट्टी से आठ वाहन वही कसया थाना क्षेत्र से दो, इसी क्रम में हाटा कोतवाली क्षेत्र से दो, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से पाॅच, पटहेरवा पुलिस ने चार वाहन, सेवरही थाना क्षेत्र से नौ वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र से तीन वाहन, खड्डा से दो वाहन, नेबुआ नौरंगिया से चार वाहन, हनुमानगंज  थाना क्षेत्र से छः वाहन व रामकोला थाना क्षेत्र से सात वाहनों को चालन किया गया।

कुशीनगर में अबैध शराब के साथ दो धराये


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तो को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना तरयासुजान पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त, जुल्फकार पुत्र गफ्फार साकिन बसडिला बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जें से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1311/13 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेलभेजागया।

वही स्थानीय तरयासुजान पुलिस ने बुधवार को ही एक अन्य अभियुक्त, राजेन्द्र पुत्र गोपाल साकिन पठानी टोला सलेमगढ,़ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 1312/13 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते जेल भेजा है। 

बुधवार, 25 सितंबर 2013

फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश


उपकरण के साथ चार गिरफ्तार

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने डी0एल0/मतदाता पहचान पत्र आदि बनाने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों गिरफ्तार करते हुए उपकरण बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर की क्राइम ब्रान्च के उ0नि0 अजय नरायन सिंह (प्रभारी स्वाट टीम),उ0 नि0 विनय कुमार पाठक  मयटीम द्वारा अभियुक्तगण, सुखारी गुप्ता पुत्र लक्ष्मण शाह सा0गाजीपुर, नगनरायन पुत्र सत्यनरायन सा0 कोइन्दी बुर्जुग, विरेन्द्र यादव पुत्र बब्बन यादव सा0 बनवरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, उपेन्द्र मिश्र पुत्र कन्हैया मिश्र सा0 छत्तरपुर थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 अदद भारत सरकार द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, भारत सरकार का मोनोग्राम कटा हुआ, 06 अदद फर्जी डी0एल0 ए0आर0टी0ओ0 कुशीनगर का हस्ताक्षर मोहर लगा हुआ, 13 अदद फोटो लगा हुआ अलग-अलग फर्जी दस्तावेज, 01 अदद कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिन्टर, यू0पी0एस0 आदि बनाने का उपकरण कस्बा तमकुहीराज में संचालित जनता प्रिन्टिगं प्रेस से बरामद किया है।

पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 1307/2013 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0का अभियोग पंजीकृत करते अभियुक्तों जेल भेजा दिया। साथ ही मौके से फरार अवैध रूप से संचालित जनता प्रिटिंग प्रेस के संचालक अफताब आलम पुत्र स्व0 सैयद सिद्दिकी सा0 बसही बुर्जुग उर्फ मेहदिया थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु जूट गयी है।

सघन वाहन चेकिंग अभियान मे 64 वाहन चालान




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 64वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही चालान किया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 64 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें कोतवाली पडारौना में 05 वाहन, जटहा बाजार में 02वाहन, कुबेर स्थान में 03 वाहन, थाना तुर्कपट्टी में 06 वाहन, हाटा में तीन वाहन, कप्तानगंज में 11 वाहन, पटहेरवा में 05 वाहन, विशुनपुरा में 08 वाहन, सेवरही से  05 वाहन ,तरया सुजान से 04 वाहन, खड्डा से 04 वाहन, नेबुआ नौरंगिया में 04 वाहन, तथा रामकोला 04 वाहनों को चालना किया गया है ।

कुशीनगर में पाॅच वाहनों सहित 126 गोवंशीय पुशु बरामद



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुशीनगर पुलिस ने पाॅच वाहनों सहित 126 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया। 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर के थाना तरयासुजान पुलिस ने मंगलवार को एक अदद कन्टेनर व तीन अदद ट्रक नं0 क्रमशः यू0पी0 12 टी 6232, यू0पी0 36 9314, यू0पी0 19टी 0174, यू0पी0 36 9295 पर लदे 119 राशि जिन्दा बैल व 03 राशि मृत बैल बरामद कर बरामद किया। साथ ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मु0 अ0 सं0 1301/13 धारा-429,41/413 भादवि0 व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनिमय व 11 पशुक्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।

वही थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस भी एक अदद पीकअप नं0 यू0पी0 57टी 5359 पर लदे 04 राशि जिन्दा बैल बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाॅफ मु0अ0सं0 969/13 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनिमय व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया है ।                    

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

बर्दीधारी दरोगा पर छेड़खानी का आरोप



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बर्दी धारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़ खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है ।

ज्ञात्वय हो कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की ने स्थानीय थानाध्यक्ष जैसराज यादव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। 

बताते चले कि नेबुआ नौरंगिया थाने की एक गांव निवासी लड़की ने सीओ खड्डा को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 21 सितंबर की रात उनके घर में गांव के ही एक युवक को पकड़ लिया गया। लड़की ने पकड़े गए युवक पर रेप का आरोप लगाया था।

गांववालों ने उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव में पहुंची पुलिस रेप के आरोपी के साथ ही पीडि़त और उसके परिवारवालों को भी थाने लाई। पीडि़ता के मुताबिक थाने में मुकदमा दर्ज करने और डॉक्टरी परीक्षण की मांग को अनदेखा कर रुपये की मांग की गई। 

पीडि़ता का आरोप है कि इसी रात एसओ ने मुझको अपने कार्यालय में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। मैं भागकर बाहर आई। उसके बाद हम और हमारे परिवार वाले भागकर थाने के बाहर जाकर शरण लिए।

वहीं दूसरी ओर नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष जैसराज यादव का कहना है कि उन पर लगाया गया यह आरोप पूरी तरह से गलत है। कहा कि एक गांव में युवती के बुलाने पर पहुंचे युवक को पकड़कर लोगों ने पीट दिया। युवक की हालत गंभीर थी। इस मामले में उसे पीटने वालों पर केस दर्ज किया गया। बाद में चैकीदार की तहरीर पर युवक पर भी रेप का मुकदमा दर्ज किया गया। 

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ललित कुमार सिंह ने बताया कि जाॅच चल रही है जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी खड्डा को सौपी गयी है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ निश्चित कार्यवाही की जायेगी।

चालीस लीटर शराब के साथ कुशीनगर में चार धराये



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुशीनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है ।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कुशीनगर के थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा मंगलवार को अभियुक्त नथुनी प्रसाद पुत्र लक्ष्मी प्रसाद सा0 पिपरा कपूर थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 876/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया। वही कप्तानगंज थाने की पुलिस ने भी मंगलवार को एक ही स्थान से तीन अभियुक्तों बुöू पुत्र मतलब सा0 चित्रकोटा छाकटक टोला थाना रातू जनपद राची झारखण्ड हाल मुकाम चन्द्रिका सिंह का भट्ठा कुइचवर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1115/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। साथ ही स्थानीय पुलिस ने अभियुक्ता विमला देवी पत्नी सुकरन सा0 बेडो जनपद राची झारखण्ड हाल मुकाम चन्द्रिका सिंह का भट्ठा कुइचवर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया। जिसके खिलाफ मु0अ0सं0 1116/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा दिया गया वही कप्तानगंज पुलिस ने अभियुक्ता मंगारी देवी पुत्री निरसा सा0 मोरमा थाना माण्डा जनपद राची झारखण्ड हाल मुकाम चन्द्रिका सिंह का भट्ठा कुइचवर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1117/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

16 गोबंशीय पशुओं के साथ एक डीसीएम बरामद


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करी का धन्धा आज भी अबाध गति से जारी है। पुलिस रविवार को पशु तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही में एक डीसीएम वाहन सहित 16 राशि गोवशीय पशु बरामद किया है। 
    
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद के थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने रविवार को 01 अदद डीसीएम नं0-यूपी 57 टी-4408 पर लदे 16 राशि बैल जीवित बरामद कर किया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0 651/13 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया है। साथ ही कार्यवाही में जूट गयी है ।

20 लीटर अबैध शराब के साथ दो गिरफ्तार


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत रविवार को कुशीनगर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कुशीनगर जनपद के थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा रविवार को  अभियुक्तगण आजाद पुत्र हाफिज अंसारी सा0 पिपरवा अगरवा  2 झपसी कुर्मी पुत्र राजधरी सा0 तरया कुर्मी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1294,1295/ 2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

रविवार, 22 सितंबर 2013

समाजवादी पार्टी के महासचिव मोहन सिंह का निधन

देवरिया  / नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के महासचिव मोहन सिंह का निधन हो गया है। वह बीमारी की वजह से एम्स में भर्ती थे। उनका निधन रविवार शाम 4.30 बजे हुआ। नई दिल्ली में पंडारा रोड स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।   
बताते चलें कि पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने डीपी यादव की पैरवी करने के कारण इन्हें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर दल के महासचिव राम गोपाल यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था। सपा ने अमर सिंह को निष्कासित करने के बाद मोहन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था। 
 
गौरतलब है कि मोहन सिंह ने बुधवार को बसपा विधायक डीपी यादव के परिवार को बेदाग बताते हुए पार्टी में शमिल करने की खुली पैरवी की थी।उन्होंने कहा था कि डीपी यादव पर फैसला पार्टी संसदीय समिति करेगी। डीपी यादव के ऊपर किसी प्रकार का अपराधिक मामला नहीं है। उनके परिवार को जनता लगातार चुनकर विधानसभा भेज रही है। उनके आने से सपा को मजबूती मिलेगी।
अखिलेश यादव के फैसले पर सवाल उठाते हुए मोहन सिंह ने कहा था कि इस बारे में अंतिम फैसला सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह लेंगे। उन्होंने डीपी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानजनक नेता भी बताया था।
मोहन सिंह की यह टिप्पणी अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आई थी जिसमें अखिलेश ने कहा था कि  डीपी यादव के लिए सपा में कोई जगह नहीं है। पार्टी कानून व्यवस्था को महत्व देती है, उसे बिगाड़ने वाले को बर्दाश्त नहीं करेगी।

वन संरक्षण को कुशीनगर पुलिस ने जागरूकता दिखायी


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस वन संरक्षण को लेकर काफी जागरूक दिखायी देने लगी है बर्षो से हो रही बृक्षो की कटान को लेकर संवेदन शील हुयी पुलिस ने शनिवार को अवैध कटान को लेकर एक को गिरफ्तार किया।

कुशीनगर जनपद के चैदहों थानों में महिनें का कोई ऐसा दिन नही होता जिस दिन बृक्षों की अबैघ कटान न होती हो। ऐसा ही मामला कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को शहाबुद्दीन पुत्र केश्वर अंसारी सा0 उत्तर टोला थाना कप्तानगंज, कुशीनगर द्वारा दो आम का पेड़ कटवाया जा रहा था जिसे पुलिस ने मौके पर जाकर पकड़ लिया।

अभियुक्त के खिलाफ धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग मु0क0स0 1109/2013 पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

कुशीनगर में अबैध शराब का धन्धा जोरो पर दो गिरफ्तार



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अबैघ शराब का धन्धा अभी रूकने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत कुशीनगर पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 2 अभियुक्तों के साथ 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कुशीनगर जनपद पुलिस ने थाना हाटा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अभियुक्तगण बिहारी पुत्र बाबूराम सा0 सोहरौना, राम अधार पुत्र छट्ठू सा0सुकरौली थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 859,860/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

कुपोषण और भूख से एक और मुसहर की मौत


दुदही/ कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड दुदही के ग्राम पंचायत शाहपुर सोरहवां के टोला शाहपुर माफी निवासी 45 वर्षीय मुसहर की भूख और कुपोषण से मौत हो गयी। ग्रामीणों के चन्दे से उसके दाह संस्कार के हालांकि तहसील प्रशासन की इसकी मौत बीमारी बताया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी 45वर्षीय चनर मुसहर पुत्र वृक्षा की मौत दिन रविवार को सुबह  में उसकी मौत हो गयी। एक वर्ष पूर्व इसकी पत्नी की मौत के बाद चनर गाँव-गाँव में भीख मांग कर अपनी जीविका चलाता था। इसी बीच घर में खाने का सामान खत्म हो गया। वह कई दिनों से भूखे सोता था इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने चन्दा लगाकर दाह-संस्कार किये। पूर्व में मृतक को ग्राम प्रधान द्वारा आर्थिक सहायता तथा खाद्यान्न दी गयी थी। 
इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी तमकुही राज श्री पंकज वर्मा का कहना है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है।

शनिवार, 21 सितंबर 2013

70 लीटर अबैध कच्ची शराब सहित 10 गिरफ्तार




कुशीनगर । अवैध शराब को लेकर चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुशीनगर पुलिस ने जनपद में 10 अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार करते हुए 70 लीटर अवैध कच्ची शराब व 60 पाऊच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब सहित 16 शीशी देशी लैला शराब बरामद किया है। 


पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा शुक्रवार को अभियुक्त रामप्रताप विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा सा0 पटहेरा मंगलपुर थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 शीशी अवैध देशी शराब लैला बरामद किया है वही थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा अभियुक्त भोले उराव पुत्र तेनतहां उराव सा0 सेनहां थाना अड़रू जनपद लोहरतंगा झारखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 854/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा को अभियुक्तगण रामसरन सिंह पुत्र राजदेव सिंह सा0 बरवाखास, खजांची पुत्र रामदयाल सा0 उपरोक्त, इन्दल पुत्र रामसूरत सा0 सुम्हाखुर्द थाना कप्तानगंज, राजेन्द्र पुत्र ब्रह्मा सा0 उपरोक्त जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमश 10-10-10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 1102,1103,1104,1105/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। थाना खड्डा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सूरज प्रसाद गुप्ता पुत्र विश्वनाथ सा0 बैठवलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज, अर्जुन प्रसाद चौहान पुत्र रामाश्रय चैहान सा0 बजही थाना निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 20-20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 576,577/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

उसी के साथ थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त नरेश पुत्र सुखी राजभर सा0 पनियहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 447/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा दिनांक 20.09.2013 को अभियुक्तगण शीला उराव पुत्र सन्तू उराव सा0 कुल्लू थाना रांची जनपद रांची झारखण्ड, शनीचरी उराव पुत्र बुद्धु उराव सा0 उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमषः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 632,633/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।




अभियान के दौरान कुशीनगर में 35 वाहनों का चालन


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान 35 वाहनों का चलान किया है।

पुलिस प्रबक्ता के मुताबिक कुशीनगर जनपद में अभियान चलाकर बाहन चेंिकग का कार्य जारी है। इसी क्रम में कोतवाली पडरौना की पुलिस ने 02 वहन, जटहां बाजार पुलिस ने 05 वाहन, तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने सर्वाधिक 12 वाहनों का चालान किया वही कसया पुलिस 02, कप्तानगंज पुलिस ने 07 वाहन, विशुनपुरा पुलिस ने 02 वाहन , खड्डा पुलिस ने एक वाहन, नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने 4वाहनों का एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालन किया है।  

कुशीनगर में अबैध स्प्रीट बरामद


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से 30 लीटर अबैघ स्प्रीट बरामद किया है। इससे अलग थाना क्षेत्र में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है । 

जानकारी के अनुसार थाना तरयासुजान पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्तगण राजू पुत्र युगुल गुप्ता सा0 परसौनी थाना तरयासुजान, मुकेश मद्धेशिया पुत्र विरेन्द्र मद्धेशिया सा0 पुरानिया तमकुही थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद कर मु0अ0सं0 1289/2013 धारा- 60/62 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

साथ ही जनपद की हाटा कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्त मनोज उर्फ मंगल राजभर पुत्र बनजोर सा0 चटाई पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अद्द तमंचा 12 बोर व 02 अद्द जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 855/2013 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

विधान सभा में गुजीं जे.डब्लू.ओ. की मांग


कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन द्वारा दिये गये ज्ञापन पर प्रतिपक्ष नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों की पांच मांगों को सदन में उठाया।

 जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर  जनपद ईकाई ने विगत एक माह से पत्रकारों के हितों के लिए प्रदेश के विधायकों के पास हस्तगत व रजिस्र्टड तथा फैक्स के माध्यम से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को मांग रहा है ।

 जिसमें पत्रकारो के लिए दुर्घटना बीमा, ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों को प्रदेश स्तरीय मान्यता, जिले स्तर पर पत्रकारों के लिए पुर्नवास की व्यवस्था, सभी पत्रकार संगठनों के प्रदेश स्तर पर कार्यालय भवनों की व्यवस्था तथा पत्रकार आश्रितों को तकनीकि व उच्च शिक्षा में अतिरिक्त आरक्षण की सूविधा  प्रमुख मांगें है। 

जिस वावत कल नेता प्रतिप़क्ष स्वामी प्रसाद मौर्य विधान सभा में प्रश्न पहर के दौरान मांग उठायी है। जिस पर सरकार ने सक्रियता दिखायी है। इस सम्बन्ध में जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के सभी विधायकों को दल गत से उपर उठकर पत्रकारों के हितों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। 

नाराज ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को बनाया बन्धक


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव के ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ही बन्धक बना लिया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नियत समय पर जांच न होने से ग्रामीण नाराज थे।

कुशीनगर के रामकोला विकास खंड के ग्राम लालाछपरा के ग्रामीण गुरुवार को जब जिलापूर्ति अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे तो उन्हे बंधक बना लिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रदर्शन भी किया। 

जिला पूर्ति अधिकारी ताजुद्दीन अंसारी को ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे बाद पुलिस के समझाने तथा जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह आश्वासन देने पर कि शनिवार तक कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शान्त हुआ और जिलापूर्तिअधिकारी मुक्त हो सके।

ज्ञातव्य हो कि आदेश के बाद तय समय सीमा बीत गई लेकिन जांच नहीं हुई। इसको लेकर ग्रामीण नराज थे और गुरूवार को धरने पर थे। इसकी सूचना पर जिलापूर्ति अधिकारी अपने सहयोगी महेंद्र शुक्ल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने इन अधिकारियों को ही बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन तथा मिट्टी का तेल मानक के अनुरूप न देकर उसका मूल्य अधिक लिया जाता है। 

कछुए की तस्करी पर प्रशासन लापरवाह


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कछुए के तस्करी का कारोबर धड़ल्ले से जारी पर विभाग ने अभी तक कोई विशेष कार्यवाही नही की है।

कुशीनगर मे कप्तानगंज व रामकोला थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी से शिकारियों द्वारा कछुओं का शिकार धड़ल्ले से किया जा रहा है। 

ज्ञातव्य हो कि कप्तानगंज व रामकोला थाना क्षेत्र के साहब गंज से सेमरा मलुकहीं से रगड़गंज तक शिकारी अपना जाल बिछाकर छोटी गंडक नदी से रात में कटिया लगाकर शिकारियों द्वारा इस समय तेजी से कछुओं का शिकार किया जा रहा है। शिकारी कछुओं को पकड़ने के बाद बोरे में डालकर बाहर भेज देते हैं। 

कुछ दिनों पूर्व ही कुशीनगर में वाहन चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग के दौरान भारी मात्रा में कछुए बरामद किये गये थे। जिन्हे बाहर भेजा जा रहा था कि पुलिस को भनक लग गयी और उसे पकड़ लिया। यह सब कुछ जानते हुए भी वन विभाग व मुकामी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

बुधवार, 18 सितंबर 2013

कुशीनगर में डायरिया से मरने का शिलसिला शुरू... एक की मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डायरिया से मरने का शिलसिला शुरू हो गया है। इससे एक दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई, वहीं  कई और मासूम इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

कुशीनगर के विशुनपुरा विकासखंड के एक गांव खजुरिया नंबर एक को डायरिया ने अपने चपेट में ले लिया है। जहां उक्त गांव निवासी रामायण के दो वर्षीय पुत्र दिवाकर को सोमवार को उल्टी-दस्त शुरू हुई। गंभीर हालत में बच्चे को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। अभी परिजन एंबुलेंस से लेकर बच्चे को गोरखपुर के लिए निकले थे कि रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। 

उल्टी-दस्त की वजह से इस गांव के दो अन्य मासूम शिवम् और सुशील भी पीडि़त है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि गांव में सफाई का अभाव है। सफाई कर्मचारी निलंबित है और दूसरे को अटैच नहीं किया गया है। 

इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी हरिगोविन्द बर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी पर कार्यवाही की जा रही है। 


कुशीनगर में गृह कलह ने ले ली दो की जान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गृह कलह को लेकर दो की मौत हो गयी है।

ज्ञातव्य हो कि अहिरौली बाजार थान क्षेत्र के ग्राम पिपरा में बीती रात अपनी साढ़े तीन वर्षीय बेटी को गोद में लेकर 28 वर्षीय विवाहिता सरिता पत्नी पप्पू गुप्ता ने मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया। आग की शिकार मासूम बिटिया ने तत्काल दम तोड़ दिया और विवाहिता की उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी।

हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है, परन्तु ग्रामीणों में हो रही र्चचा के मुताबिक गृह कलह से तंग आकर उक्त महिला ने खुदकुशी की है। समूचे गांव में इस घटना में बिटिया की जान जाने को लेकर तरह-तरह की र्चचाएं हो रही है। 

मंगलवार, 17 सितंबर 2013

पिता ने विकलांग बच्ची को नहर में फेका


दुदही, कुशीनगर। विशुनपुरा व कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सीमा अन्तर्गत मोहन पट्टी के सामने गंण्डक नहर में पिता द्वारा 8 वर्षीय विकलांग बच्ची को जान से मारने के नियत से धक्का देने का सनसनी फैलने वाला मामला प्रकाश में आया। इस मामले में जहां विशुनपुरा पुलिस कार्यवाही की जगह कुबेरस्थान थानाक्षेत्र का मामला बता टाल रही है। 

पीडि़ता के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर उतरपट्टी निवासी 8 वर्षीय कविता पुत्री खजान्ती कक्षा 3 की छात्रा को इलाज के बहाने बाईक पर बैठाकर निकला। कुछ देर बाद मोहन पट्टी के सामने गण्डक नहर के पुल पर बैठाकर अभी लौटने को कहकर थोड़ी देर बाद लौटा। तब तक अंधेरा हो चुका था। उसके पास पहुंच कर पिता बाईक स्टार्ट किया और अपनी बच्ची को धक्का देकर चल दिया। नहर में गिरने के साथ ही बच्ची की चीख सुन सोमवार को देर शाम बाजार करने वाले उधर से जा रहे थे।

 बच्ची को डुबते-उतरते देखकर जहां जंबाज युवक प्रमोद एवं कमलेश ने बच्ची को किसी तरह निकाला। जिसकी हालत गंभीर थी। उसको दोनो युवक हास्पीटल में भर्ती करवाये और पुलिस में सूचना दी। वहीं बच्ची होश में आने के बाद विकलांग ने जब अपनी दर्द बयां की तो उपस्थित लोगों के रोगटे खड़े हो गये।

गरीब और बीमारी ने पिता को अपनी संतान की हत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। शुक्रिया जांबाजों को जिसकी बदौलत छात्रा को जीवनदान मिला। जिलाधिकारी आर0 सैम्फिल ने घटी घटनाओं को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए जीवनदान पाई छात्रा को इलाज अपने सुपरविजन में तथा अन्त्योदय कार्ड तथा शौचालय एवं विकलांग पंेशन उपहार स्वरुप प्रदान किये।

विद्युतस्पर्शाघात से किशोर की मौत


दुदही, कुशीनगर। कुशीनगरा जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बड़हरा बुजुर्ग टोला पड़रहा में मंगलवार को करीब 2 बजे विद्युतस्पर्शाघात से एक किशोर की मृत्यु हो गयी। 

मंगलवार को विपिन पुत्र राजेन्द्र उम्र 14वर्ष मोटर चालू करने के लिए जैसे ही स्वीच आन किया उसको करंट लग गया जो मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।

हीरोईन की तस्करी में आगे कुशीनगर पकड़ा गया अभियुक्त


कुशीनगर । प्रदेश का कुशीनगर जिला हीरोईन की तस्करी के मामले में आगे निकलता जा रहा है। हीरोईन की खरीददारी करने के लिए कुशीनगर में झासी, लखनऊ आदि से तस्कर आया करते है।

 हिरोइन  तस्कर के साथ सीओ पडरौना 
बताते चले कि तस्करी के इस धन्धें की पोल तब खुली जब कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक हीरोईन तस्कर मनीष पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मनीष के पास से मात्र 330 ग्राम मादक पदार्थ (हीरोईन) बरामद किया है। लेकिन मनीष के बयान ने सबको चैका दिया। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुछताछ में मनीष ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध खरीदारी हेतु झासी, लखनऊ आदि से भी तस्कर यहां आया करते हैं, जिसको लेकर वह मंगलवार को उन्हे हेरोइन बेचने के इरादे से आया था। जिसे क्राइम ब्रान्च कुशीनगर के उ0नि0 अजय नरायण सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), विनय पाठक (प्रभारी क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स यूनिट) एवं रत्नेश कुमार सिंह एस0 एस0 आई0 पडरौना की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत कटकुईयां मोड़ से समय करीब दिन के दो बजे मय हीरोईन गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्कर मनीष पटेल पुत्र दरोगा पटेल साकिन बगहवां टाड़, थाना धनहा, जनपद पं0 चम्पारन (बिहार), हाल पता सिधुआं बाजार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 1036/2013 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।

पुलिस ने बरामद की 70 लीटर कच्ची दारू, 8 गिरफ्तार

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने सदमर्गी से अवैध शराब के विरूद्ध  अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 08 व्यक्तियों सहित 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। 

कुशीनगर पुलिस से मिली सूचना के अनुसार  जनपद के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र में पुलिस ने दिनांक सोमवार को अभियुक्ता सोना पत्नी रामनरेष साकिन सेखवनिया बुजुर्ग थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 495/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है वही थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में पुलिस द्वारा  अभियुक्तगण छांगूर पुत्र सोमारी, बृजेष पुत्र गामा, साकिनान मंझरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 605, 606/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया साथ ही अभियुक्त अजमत पुत्र शकील साकिन जंगल गोरठ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 610/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में अभियुक्त सोमरा पुत्र बधुआ साकिन विन्धानी थाना इटकी, जनपद राची, झारखण्ड, हाल पतासाकिन रूदवलिया बुनेलाराम ईट भठ्ठा, थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 611/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। 

इधर पुलिस ने जनपद के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र से सोमवार को अभियुक्त गण देवा साहनी पुत्र सरदार साकिन वसन्तपुर, रामसजीवन पुत्र स्व0 कैलाष पासवान, साकिन सोहरौना थाना अहिरौली बाजार  जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमषः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 570, 571/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।  सेवरही पुलिस ने भी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र लालचन्द्र गौतम साकिन राजपुर बगहा थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1083/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

कुशीनगर में पकड़े गये 46 वाहन




कुशीनगर। प्रदेश के कुशीनगर में पलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 46 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है।जिसमें सर्वाधिक नेवुआ नौरंगिया पुलिस ने 18 वाहनों का चालन किया है। 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद पुलिस ने दिनांक 16सितम्बर 2013 को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 46 वाहनों का चलान किया गया। 

जिसमें जटहां बाजार-03, कुबेरस्थान-01, तुर्कपट्टी-07, अहिरौली बाजार-03, कप्तानगंज-05, पटहेरवां-04, सेवरही-04, खड्डा-01, नेबुआ नौरंगिया-18, वाहनों का कार्यवाही करते हुए चालान  कर दिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे ने 92 यात्री से बसूला 19 हजार जूर्माना


कुशीनगर । पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार के निर्देश पर गोरखपुर-थावे सवारी गाड़ी में विशेष जांच अभियान के तहत 92 यात्री बिना टिकट यात्रा करते धरे गए। इन यात्रियों से जुर्माना में 19 हजार रुपये वसूला गया।

विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत थावे-कप्तानगंज के मध्य सोमवार को सघन चेकिंग की गई। जांच टीम के सदस्य पडरौना रेलवे स्टेशन, दुदही, तमकुहीरोड, तरयासुजान, जलालपुर व सासामुसा स्टेशन स्थित टिकट खिड़की का भी निरीक्षण किया, जहां भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ बनी रही।

अभियान के तहत कुल 92 यात्री बिना टिकट के चलते पाए गए, जिन पर चार्ज लगा 19 हजार रुपये वसूल किए गए। जांच टीम में विजय बहादुर सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सियाराम, एके पांडेय, चल टिकट निरीक्षक विनोद त्रिपाठी, आईसी सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे। 

सोमवार, 16 सितंबर 2013

दुदही विकास खण्ड में मुसहर जाति का दर्द


                 डोका के सहारे चल रही मुसहर जाति की जीविका

                                                    मिथिलेश गुप्ता
दुदही, कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड दुदही के अन्तर्गत सभी 58 ग्राम पंचायतों में दर्जनों मुसहर बस्तिया  हैं। जहां शासन के निर्देश पर जनपद और तहसील स्तर से उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद भी ग्राम सभा गुरवलिया के मुसहरों की जीविका आज भी घोघी खाकर व उनको बेचकर चल रही है।

 पेट की आग बुझाने में जुटे अनुसूचित जाति के मुसहर समुदाय के पुरुष ही नही महिलायें और मासूम उम्र के बच्चे डोका पकड़ते देखे जा सकते हैं। ग्राम सभा गुरवलिया के इन भूमिहीन मुसहरों को अपनी जीविका के लिए उन्हे पानी में डुबना पड़ता है। सड़े और जमंे पानी में अन्य विषैले जल जन्तुओं का सामना करना पड़ता है। इतने के बाद वे डोका निकालने में सफल होते हैं। फिर उसे फोड़ते और उसका गुदी निकालकर 10 से 50रुपया किलो बेचते हैं। और अपनी जीविका चलाते हैं और जो बच जाता वे खुद खाते हैं।

ग्राम सभा गुरवलिया से सेवरही तुर्कपट्टी मुख्य सड़क के किनारे अपनी जीविका के लिए डोका पकड़ रहे मुसहर समुदाय के कमली पत्नी इसरी, मु0 सुकवरिया, शान्ति पत्नी राजेन्द्र, ममता पुत्री शारदा, दुलारी पत्नी दुखी, राजकुमार पुत्र महेन्द्र, सुमिरन पुत्र फौजदार, अकलु पुत्र राजबली ने बताया कि  वे भूमिहीन हैं। तथा उनका परिवार बड़ा होने के कारण कोटे का राशन प्राप्त नही होता है। परिवार की जीविका चलाने के लिए जोखिम भरा काम करना पड़ता है। 


इस समुदाय के लोगों ने कहा कि कितने मर्तबा पत्रकार लोगों के द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया परन्तु राशन कार्ड, आवास भी प्र्याप्त मात्रा में नही मिल सके। यहां मुसहरों की सबसे बड़ी पीड़ा तो यह दिखाई दी कि विकास के दौर में भी वे आजादी की 65वर्षो के बाद भी मुसहर समुदाय उसी पैदान पर खड़े हैं। जहां वे 6दशक पहले रहे प्रशासन उन्हे सुविधायों से लैस का भले ही दम्भ भरता हो लेकिन आज भी उनकी स्थिति नही बदली। उनका रहन-सहन-पहनावा व उनके बैठने-बोलने के तौर-तरीकों में कोई सुधार नही हो सका जिसका उदाहरण विकास खण्ड दुदही के विजयपुर, धोकरहा, दुदही, सोरहवा, लोहरपट्टी, अमहीं, मिश्रौली, मठिया माफी, वांसगांव, रामपुर बरहन, गौरी श्रीराम, रामपुर पट्टी, मठिया भोकरिया के करीब दर्जनों मुसहर टोलियों के बहुधा एक जैसें समस्या देखने को मिल रही रही है। इन जातियों की वर्तमान समस्यायें जो सामने आई हैं उनमें प्रमुख रुप से सांस्कृतिक सम्पर्क की समस्या, आर्थिक समस्या, स्वास्थ्य व शिक्षा सम्बन्धी समस्यायें है। इस समुदाय के लोगेा में चेतना के अभाव होने से ये दबते चले गये। इनके उत्थान की तमाम योजनायें चेतना के अभाव उद्देश्य पूर्ण प्रभाव नही दिखा पायी। सरकार इनके स्तर को ऊँचा उठाने के लिए तमाम योजनाओं को परोसी सामाजिक संस्थाओं ने भी विकसित करने के क्षेत्र में प्रयास किया, परन्तु उनकी स्थिति ज्यांे की त्यों ही रही इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

समाज के इस नीचले तबके को मुख्य धारा में लाना है तो कुछ स्थाई तथा लम्बे समय तक करने की जरुरत है। अन्यथा सौ वर्ष बाद भी इनकी स्थिति ज्येां की त्यों रहेगी। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा का कहना है कि मुसहर जाति के लोगों में जो भूमिहीन हैं उन्हे सरकारी भूमि का पट्टा दिलाने की राजस्व कर्मियों को आदेशित किया गया है।

पेखरे में डूबने से युवक की मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पोखरे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव खोटही में रविवार को साथियों संग पोखरे में नहाने गए सोलह वर्षीय मिथिलेश की डूबने से मौत हो गई। मिथिलेश नौंवी का छात्र था।

बताया जारहा है कि मिथिलेश दोपहर में करीब बारह बजे गांव के ही साथियों के साथ गांव से कुछ दूर स्थित पोखरे में नहा रहा था। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया, डूबे मिथिलेश को बचाने की साथियों ने संभव कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

उधर सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने भी उसकी छानबीन शुरू कर दी, जहां कुछ देर बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विगत 24 घण्टों में हुए सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक अन्य व्यक्ति के गम्भीर रूपसे घायल हो गया है। घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव छितौनी टोला टेगरहां के समीप रविवार को एनएच 28 बी पर पर उस समय घटी जब टैंपो व बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गयी।

जानकारी के अनुसार पनियहवा से सवारी लेकर नेबुआ के लिए चला टैंपो उक्त थाना क्षेत्र के गांव छितौनी के टोला टेगरहां के समीप ही पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही हीरो होंडा सीडी डिलक्स बाइक की आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार विजय उम्र 25 निवासी कस्बा व थाना कुबेरस्थान व चैथी उम्र 22 निवासी बेलही शुक्ल थाना कोतवाली पडरौना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार उमेश उम्र 32 निवासी मोतीछपरा थाना कोतवाली पडरौना गंभीर रुप से घायल हो गए।

घटना बाद जुटे लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर सूचना दी, जहां पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्ती के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दे शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बताई है।

कुशीनगर में लूट ली गयी एक और मासूम की आबरू


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के पिता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पकहां के टोला लूकपुर में निवासी एक बारह वर्षीय नाबालिग लड़की रविवार की देर रात अपने घर से सौ मीटर दूर मक्के के खेत में गयी थी। ससूराल आये मिठहा निवासी एक चालीस वर्षीय व्यक्ति सुनसान देखकर मक्के के खेत में पहुंच कर लड़की से साथ बलात्कार किया।

लड़की की चिख सुन उसकी बड़ी बहन मौके पर पहुंची तो लड़की पुरी तरह से लहुलुहान होकर अचेता अवस्था में पड़ी थी। घर पहुंचने के बाद वह अपने परिजनों से पुरी घटना को बताया। लड़के के पिता बीती रात्री में ही थाने पहुंच कर लिखित तहरीर दे दी है। लेकिन मुकदमा पंजीकृत नही हो सका है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष गोपाल तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है। कार्यवाही की जारही है।

रविवार, 15 सितंबर 2013

सड़क दुर्घटना में युवक बूरी तरह घायल


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिलास्पताल से पी जी आर्इ लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। 

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधुआ मनिदर के नजदीक पडरौना तमकुही मार्ग पर शनिवार की देर रात  28 बर्षीय युवक जितेन्द्र पत्र उदभान सिंह ग्राम पिपरा सोभमल निवासी पडरौना से मोटरसार्इकिल से अपने घर जा रहा था कि सामने खड़ी मोटरसार्इकिल को पीछे से ठोकर मार दी।

जिससे युवक घटना स्थल पर गिर कर बूरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने घायल युवक को  एम्बूलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुचाया। जहां  के चिकित्सकों ने उसे पीजीआर्इ रेफर कर दिया।

दो बूद बच्चे के जीवन का अमृत


कुशीनगर। पोलियों के ये दो बूद बच्चों के जीवन के लिए अमृत है कोर्इ बच्चा पोलियों ग्रसित न रहे यही संकल्प है। 

कुशीनगर जनपद के प्राथमिक विधालय घोरघटिया में आयोजित पोलियों अभियान की शुरूआत एक बच्चें को दो बूद दवा पिला कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के जिला महामंत्री एवं श्री रबिन्द्राश्रम संस्कृत उ.मा. विधालय के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी ने की।

अभियान के शुरूआत करने के पश्चात उन्होने कहा कि देश से पोलियो का उन्मूलन करना है तो बच्चें को दो बूद पिलाना ही पड़ेगा। अगर बच्चा स्वस्थ रहेगा तभी देश खुशहाल रहेगा।  पोलियों के दो बूद ड्राप बच्चों के लिए अमृत है। इस लिए हर व्यकित को संकलिपत होकर अपने बच्चे को पोलियो मुक्त बनाने के लिए आगे आना होगा।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह दो बूद दवा दो लाख के दवा के बराबर है। इसके पी लेने के बाद बच्चा पोलियों ग्रसित नही रहेगा। इस अभियान के तहत लगभग 150 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी गयी। इस अवसर पर विभा श्रीवास्तव, विभा मिश्रा, रमेश  एैनुल हक, जय त्रिपाठी उर्फ बाबा इल्यादि प्रमुख रूप से उपसिथत थे।

पत्रकार उत्पीड़न को रोकने के लिए जल्द ही जे डब्लू ओ चलायेगा सत्याग्रह

कुशीनगर । जर्नलिस्टस वेलफेयर आर्गनार्इजेशन ने पत्रकार उत्पीड़न की घटना को रोकने के लिए जल्द ही सत्याग्रह चलाने का निर्णय लिया है। 

रविवार को कुशीनगर के सेवरही नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित जर्नलिस्टस वेलफेयर आर्गनार्इजेशन की तहसील स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुर्इ। जिसमें 11 विन्दुओं पर व्यापक चर्चा की हुयी। जिसमें प्रमुख रूप पत्रकारों के लिए कार्यशाला, पत्रकार उत्पीड़न, बीमा की सुविधा,  पत्रकारपूरम की आवासीय व्यवस्था  चिकित्सा कार्ड सुविधा, संगठन की मजबूती के अलावा मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन शामिल रहा।

विशेष चर्चा पत्रकार उत्पीड़न की रही क्योकि आज के परिवेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं ज्यादा हो गयी है। इस पर आर्गनार्इजेशन ने रोष व्यक्त किया। बर्तमान परिसिथति पत्र व पत्रकारों के विपरीत है और समय पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस करता है। सरकार व प्रशासन पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए उत्पीड़न पर प्रभावी कदम नही उठाया तो जर्नलिस्टस वेलफेयर आर्गनार्इजेशन  सत्याग्रह चलाने की योजना बनाया है ।

बैठक में मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित ज्ञापन को विधायकों के माध्यम से भेजने के निर्णय बरकरार रखा है तथा प्रत्येक सप्ताह एक विधायक को अपना पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन पर चर्चा करते हुए सभी भंग तहसील इकाइयों को एक माह के अन्दर गठन कर लिए जाने पर जोर दिया।
इस बैठक को मुख्य रूप से प्रेमशंकर सिंह सूर्यबंशी, जीवनदेव बर्मा, कृष्णा राय, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कृष्णा यादव ,मु. नर्इम, असगर अली, राजु मद्धेशिया, परवेज आदि ने सम्बोधित किया। जिसका संचालन आलोक कुमार त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर हरेश कुमार, याकूब अंसारी, डा. मोहन शर्मा, विधाा प्रकाश शर्मा, रहमतुल्लाह हुसैन, रामाजी,सुभाष चन्द्र यादव, राज मुहम्मद, जय प्रकाश निषाद, पप्पू राजभर, डा. बी एन प्रसाद, दिनेश कुमार निगम सहित दर्जनों पत्रकार उपसिथत रहे।

शनिवार, 14 सितंबर 2013

भारत को डाक सेवा से जोड़ने वाले डाककर्मी 16 को हड़ताल पर

नई दिल्ली/ कुशीनगर। भारत को डाक सेवा से जोड़ने वाले डाक कर्मी 16 सितम्बर को हड़ताल पर जाने वाले है। डाक कर्मियों की यह हड़ताल कुछ चुनिन्दा मागों को लेकर हो रही है। 

नेशनल फेडरेशन आफ पोस्टल इम्प्लार्इज व आल इणिडया पोस्टल इम्पलार्इज युनियन के सयुक्त तत्वाधान डाक कर्मी हड़ताल पर जाने वाले है। उनकी मांग है कि ग्रामीण डाक  कर्मियों को स्थायी किया जाये साथ ही डी ए को 50 प्रतिशत किया जाय। 

इसके साथ ही डाक कर्मी अपन 11 दिसम्बर को संसद भवन के सामने मार्च करने वाले है। अगर इनकी मांगें पूरी नही हुयी तो ये अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर देगें। 

इस आशय की जानकारी देते हुए एम कृष्णनन मुख्य सचिव नेशनल फेडरेशन आफ पोस्टल इम्प्लार्इज ने दूरभाष पर बताया कि हमारी मांगें पूरी नही हुयी तो हम अनिशिचत कालीन हड़ताल पर जायेगे।

ज्ञातव्य हो कि भारतीय डाक सेवा की कुल 155015 शाखाएं है जिसमें 139144 ग्रामीण क्षेत्र में है जिनका पूर भारत के ग्रामीण इलाके में 89.76 प्रतिशत अधिपत्य है। शेष शहरी इलाके में स्थापित है। इसके विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस हड़ताल से अरबों का कारोबार प्रभावित हो सकता है। इस सम्बन्ध में पडरौना डाक घर के पोस्टमास्टर कृष्ण मोहन ने बताया कि हड़ताल होने की सूचना है। 

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यकित की मौत हो गयी जब कि गम्भीर रूप से घायल एक व्यकित को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। 

कुशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली थाना के ग्राम चिरर्इहवा निवासी पुजारी गिरी के साथ उस समय घटी जब 55 बर्षीय पुजारी अपने भार्इ राजेन्द्र गिरी के साथ अपनी मोटर सार्इकिल से लड़की की शादी देख घर वापस आ रहे थे। कि अचनाक नेबुआ नौरंगिया- जटहा बाजार रोड़ पर सिथत खैरी गांव के नजदीक विपरीत दिशा से आर रही ट्रैक्टर-टाली की चपेट में आ गये।

 जिससे घटना स्थल पर ही मोटर सार्इकिल चला रहे पुजारी गिरी की मौत हो गयी। जबकि बड़े भार्इ राजेन्द्र गिरी गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से राजेन्द्र गिरी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उन्हे मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए अज्ञात बाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

नरेन्द्र मोदी के उम्मीदवार वनाये जाने की खुशी में भाजपा उतरी सड़क पर


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपार्इ शुक्रवार को बहुत खुश दिखे यही नही चौराहो-चौराहो पर मिठार्इयों के साथ आतिशबाजी के सहारे मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने की खुशी जाहिर कर रहे थे।

कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा के नेतुत्व में भाजपा नेता पडरौना नगर में सड़क पर उतर कर आतिशवाजी शुरू कर दिये। यह देख सब लोग हैरत में पड़ गये। बाद में पता चला की ये आतिशवाजी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने की खुशी थी।

भाजपार्इ जब नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने का समाचार सूने तो खुशी का इजहार करने के लिए मिठार्इयों के डब्बें लिए लोगो के बीच पहचे। मिठार्इ खिला सभी ने खुशी का इजहार किया और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उचित ठहराया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्रीपद के भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने पर लोक सभा 2014 का सपना अभी से सकार होता दिखने लगा है। नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधित्व से एतिहासिक जीत होगी।

इस अवसर पर धन्नजय तिवारी प्रदीप पाण्डेय , राधेश्याम दीक्षित, हिमाशु शेखरन गोपाल , जगदीश मिश्र, विजय प्रकाश दीक्षित , प्रेम चन्द्र सिंह बंका, रितेश दूवे, दिनेश प्रताप सिंह, बृजेश जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

बुधवार, 11 सितंबर 2013

प्रेमिका से प्रेम के बदले प्रेमी को जाना पड़ा जेल


              इनाम में परिजनों ने की धूनाई 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रेमिका से प्रेम के बदले एक प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ गयी। इनाम स्वरूप प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने जमकर धूनाई की तथा उसे पुलिस के हवाले करते दिया।

कुशीनगर की यह घटना जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खेशिया की है जहां उक्त गांव निवासी  युवक अपने पड़ोस की लड़की से आखे चार करने लगा था। जब वह मंगलवार की रात अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तो पहले ही प्रेमिका के परिजनों को इस बात की जानकारी हो गयी। कि प्रेमी घर आया है तभी परिजनों ने खोजबीन की और पकड़ लिया।

उसके बाद प्रेमी के प्रेम के बदले परिजनों ने पुरस्कार स्वरूप जमकर धूनाई शुरू की कि गांव के बहुत से लोग आ गये और किसी की सूचना पुलिस भी घटना स्ािल पर पहुच गयी और प्रेमी को पुलिस थाने पहुचा दिया। 

राजनीति का मापदण्ड हो तभी होगा देश का विकास- श्री प्रकाश


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि राजनीति का मापदण्ड होना चाहिए तभी देश की जनता का विकास होगा। लाशों के साथ धर्म की राजनीति करने वाला भारत मां का सबसे बड़ा दुश्मन होगा।

कुशीनगर के पडरौना राज परिसर में बुधवार कों चार बजें आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश को विकास व जनता का विकास कांग्रेस की सोच रही है। कांग्रेस गरीब, मजदूर, किसानों के विकास हेतु कर्ज माफी, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा विल व भुमि अधिग्रहण विल जैसे कई योजनाओ को धरातल पर उतारा।
उन्होने कहा कि कारपोरेट सेक्टर का ऋण 50000 करोड़ हो सकता है तो खाद्यान सुरक्षा विल 77000 करोड़ का क्यो नही हो सकता? हम 70 फिसदी गरीबों की बात करते है। उन्होने एनडीए सरकार के कार्यकाल के विकास दर को अपने कार्यकाल के विकास दर की तुलना पूरे विश्व बाजार के मातहत की और कहा कि  डा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश की विकास दर 15 प्रतिशत तक रही है। आज विपक्ष विश्व मंदी को नही देख रहा है। बल्कि कह आरोप लगा रहा है कि  4.5 प्रतिशत विकास दर है।

उन्होने भाजपा के एक नेता कि ओर इशारा करते गुजरात के प्रगति की चर्चा की। उन्होने कहा कि गुजरात का विकास गुजरातियों ने की है ंकिसी नेता नही की है। भाजपा झूठ बोलने का काम कर रही है। भष्ट्राचार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष में बहुत बड़ा फर्क है। भाजपा के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भष्ट्राचार के आरोप है। भाजपा व सपा समाज में नफरत पैदा करके वोट बैंक तैयार करते है जबकि कांग्रेस भाईचारा चाहती है। जिससे बोट बैंक अपने आप पैदा हो जायेगा। भारत में विभिन्न भाषाई लोग रहते है जिन्हे कांग्रेस हमेशा जोड़ने का काम किया है। तभी देश का चर्तुमुखी विकास हुआ। 

राजनीति का मापदण्ड होना चाहिए तभी देश व जनता का विकास होगा। लाशो के साथ धर्म की राजनीति जो करेगा भारत मां का सबसे बड़ा दुश्मन होगा। इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व पडरौना के सांसद आर पी एन सिंह ने कहा कि गरीब की कोई जाति नही होती सभी जातियो में गरीब होते है और गरीबों के 70 फिसदी आबादी के लिए ही कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा विल लाया। इसके लिए सरकार योजनाओं के माध्यम से इसकी भरपाई करेगी। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एन डी ए शासन में ही आंतकबादी को पाकिस्तान ले जाकर छोड़ गया। जबकि कांग्रेस ने तीन आतंकियों को जेल की हवा खिलायी है। उन्होने मुज्जफरनगर के दंगें को सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया। इस सम्मेलन को विधायक खड्डा विजय दूबें, विधायक सेवरही अजय लल्लू, जगदम्बा सिंह, राजू जायसवाल, एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। 



‘‘बहु, बेटियाँ बचाओ’’ क्यों पड़ा - अशोक सिंघल



नई दिल्ली मुजफ्फरनगर के कवाल गाँव में दिनांक 27 अगस्त, 2013 को किसान इण्टर कालेज से आती हुई हिन्दू छात्रा के साथ लव जेहादियों का अपमानजनक व्यवहार ही मुजफ्फरनगर घटनाक्रम का मूल कारण है। इस घटना ने ही ‘‘बहु, बेटी बचाओ’’ महापंचायत को जन्म दिया। लव जेहादियों के गाँव-गाँव शीलहरण की घटनाएँ जब बर्दास्त के बाहर हो गईं तो उनके विरुद्ध समाज का रौद्र रूप ‘‘बहु, बेटियाँ बचाओ’’ आन्दोलन के रूप में खड़ा हुआ है।

उक्त बाते अशोक सिंघल ने जारी प्रेस बिज्ञप्ति के माद्यम से कही उन्होंने खा की हमारे देश के समाचार पत्र एवं न्यूज एजेन्सियाँ तथा अनेक दूरसंचार चैनल इस सत्य को उद्घाटित करने से अपने को बचा रहे हैं। इस आन्दोलन का नाम ‘‘बहु, बेटियाँ बचाओ’’ क्यों पड़ा ? मुलायम सिंह की घोर मुस्लिम परस्त इस सरकार में लव जेहादी अपने को कानून से ऊपर समझने लगे हैं और अपनी हरकतों से पूरे हिन्दू समाज को अपनी रक्षा के लिए स्वयं के बल पर खड़े होने को मजबूर किया है। लव जेहाद ने न केवल हिन्दुओं अपितु बौद्धों और ईसाइयों को भी आज अपना भक्ष्य बना रखा है। इस शर्मनाक कामान्ध जेहादियों ने मुस्लिम धर्म की रक्षा और विस्तार के नाम पर इसे एक बड़े शस्त्र के रूप में देशभर में हिन्दू समाज की कन्याओं, अबलाओं, छात्राओं को पिछले अनेक वर्षों से अपना भक्ष बनाया हुआ है। पिछले संसदीय चुनाव में श्री वरुण गाँधी के समक्ष माताओं ने कन्याओं के शीलहरण की इसी समस्या को रखा था और वे इन जेहादियों से अपनी रक्षा का उत्तर चाहती थीं। 


उपरोक्त परिप्रेक्ष में ही इस समस्या का हल ढूँढ़ना पड़ेगा। दिनांक 27 अगस्त, 2013 को छात्रा के दो भाई गौरव और सचिन की हत्या हुई और हत्या करने के उपरान्त 30 अगस्त, 2013 को उन जेहादियों के समर्थन में शुक्रवार की नमाज के बाद एक बहुत बड़ी सभा 144 धारा होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुजफ्फरनगर में होने दी गई और कवाल की पूरी घटना के लिए मृतकों के परिवार को ही दोषी बताया गया। इस घटना ने आग में घी का काम किया। 31 अगस्त और 7 सितम्बर, 2013 को ‘‘बहु, बेटियाँ बचाओ’’ महापंचायत करने के लिए बाध्य कर दिया। जेहादियों को राजकीय संरक्षण देने का क्या परिणाम होता है कि इस घटना की आग पूरे जिले में फैल गई और यह नर-संहार गाँव-गाँव में फैल गया। जहाँ अनेक वर्षों से गाँव-गाँव में हिन्दू और मुसलमानों में बड़े मधुर सम्बन्ध चले आ रहे थे, उनको इन कामान्ध लव जेहादियों ने एक दूसरे का शत्रु बना दिया।



इस समस्त काण्ड से एक शिक्षा लेने की आवश्यकता है कि लव जेहादियों पर कानूनी रोक लगाई जाए और कानून का सख्ती से पालन किया जाए। इस घटना में शामिल हत्यारे लव जेहादियों को कठोर दण्ड दिया जाए अन्यथा स्वाभिमानी हिन्दू को इच्छा न होते हुए भी अपनी रक्षा अपने बल पर करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जो शर्मनाक है और कानून से बनी इस सरकार द्वारा संभव नहीं हो पा रही है।



परिस्थितियाँ ऐसी आ गई हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह की सरकार के प्रति लोगों का विश्वास उठ चुका है। वह यह भी सोचने के लिए बाध्य हो गया है कि एक ओर लव जेहादियों को प्रोत्साहन और दूसरी ओर हिन्दू समाज के शान्तिपूर्ण 84 कोसी धार्मिक परिक्रमा को दमन के द्वारा रोकने के प्रयासों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने से ही हिन्दू समाज न्याय की अपेक्षा कर सकता है।

महिलाओं ने की कोटदार की शिकायत


दुदही, कुशीनगर। स्थानीय  नौका टोले के दर्जनों महिलाओं ने दुदही के कोटदार कें विरुद्व एफसीआई गोदाम पर शिकायत करने पहुंची तथा शिकायत की ।

जिस पर राजस्व निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने को एसडीएम ने आदेश दिया है ।

सील गोदाम पुर्नजांच में सही पाया गया-पंकज कुमार वर्मा



मिथिलेश गुप्ता
दुदही, कुशीनगर। एसडीएम तमकुही राज व थानाध्यक्ष विशुनपुरा ,नायब तहसीलदार तथा राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की उपस्थिति में दुदही एफसीआई गोदाम का सील तोड़कर पुनः चावल व गेहूं के बोरों की गिनती की गयी। सात राउण्ड की गिनती के बाद स्टाक रजिस्टर से सही मिलान किया जा सका।  

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम तमकुही राज पंकज कुमार वर्मा राजस्व कर्मियों की टीम लेकर सरकारी गोदाम पर छापेमारी किये थे। स्टाक रजिस्टर से गेहूं व चावल की बोरियों से मिलान करने पर घटने-बढनें की स्थिति उत्पन्न होने से दुसरे दिन गिनती कराने के लिए गोदाम को सील कर दिये। बुधवार को करीब 11बजे राजस्व टीम के साथ पहुचें और बोरियों की गिनती शुरु हुई। तीन घण्टे में 7राउण्ड की गणना के बाद स्टाक रजिस्टर से सही मिलान किया जा सका।

इसका मुख्य कारण बेतरतीब रखे गये बोरे रहे। एसडीएम पंकज वर्मा एसएमआई सुधीर सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दिया कि भविष्य मंे अलग-अलग योजनाओं के राशन को टैग लगाकर रखा जाय।

इस दौरान नायब तहसीलदार गजानन दुबे, रा0 नि0 राधेश्याम दीक्षित, प्रभारी थानाध्यक्ष डी0डी0 शर्मा, लेखपाल राजेन्द्र यादव, अकरम, रामआशीष, एसएमआई सेवरही, व तमकुही जिला विपणन अधिकारी कुशीनगर रुपेश सिंह भी मौजूद रहे। 

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

पोखरे में नहाते समय डूब गये दो मासूम

दुदही,  कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पोखरे में नहाने गये दो मासूमों के डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आया है। पोखरे से शव निकाल परिजनों ने चिकित्सालय में दिखाया जाहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

कुशीनगर की यह घटना विशुनपुरा थानाक्षेत्र के वासगांव हरिजन टोली की है जहां दो मासूम पोखरी में नहाने गये थे। कि अचानक डूब गये। कुशीनगर की यह घटना मंगलवार को दिन के करीब दो बजे घटी जब शैलेश पुत्र भुवनेश्वर उम्र 7 वर्ष, तथा शाहंशाह पुत्र विश्वनाथ उम्र 9 वर्ष  जब पोखरी में नहाने लगे तथा डुब गये।

मासूमों के डूबने की जानकारी कुछ समय के बाद उन्हे पानी से निकाला गया और बेहोशी की हालत में परिजन सामुदायिक स्वा0 केन्द्र लाये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

औचक निरीक्षण मेंभारतीय खाद्य निगम का गोदाम सील


मिथिलेश गुप्ता
दुदही, कुशीनगर। उप जिलाधिकारी  तमकुही राज पंकज वर्मा ने दुदही भारतीय खाद्य निगम के  गोदाम का औचक निरीक्षण किया।जिसमे मात्रा कम पाकर टीम ने गोदाम को शील कर दिया  । 

ज्ञातब्य हो की लेखपालों की टीम के साथ मंगलवार को करीब तीन बजे पहुंचे  उप जिलाधिकारी  तमकुही राज पंकज वर्मा ने गोदाम में चावल,गेहुं व चीनी के स्टाक की जांच करायी। जांच में जहां चीनी की मात्रा 459 कुन्तल पायी गयी।

वहीं गेहू  व चावल के स्टाक 300कुन्तल कम पायी गयी। निर्धारित मात्रा 2483.97 कुन्तल की जगह 2354कुन्तल गेहू व 3822.63 कुन्तल की जगह 3375 कुन्तल मिला। दुबारा गिनती में मात्रा बढी हुई मिली। असमंजस की स्थिति में एसडीएम ने दुदही एफसीआई गोदाम को सील करा दिया तथा दुसरे दिन गिनती कराने को कहा।

इस दौरान लेखपाल राजेन्द्र लाल, अकरम,अशोक वर्मा तथा कानूनगो राधेश्याम दीक्षित भी मौजूद रहें।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

रोजगार ने ले ली कुशीनगर में एक की जान



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक व्यक्ति की रविवार को नहर में डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत बाद ग्रामीणों ने नहर से शव को बाहर निकाल परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना आम होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआन निवासी बसंत हरिजन उम्र 30 मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार को वह काम की तलाश में कस्बे की तरफ गया लेकिन कोई काम नही मिला। जिससे नाराज बसंत घर वापस आ रहा था कि अचानक उसकी साइकिल भूडाडीह के समीप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

उधर कुछ ही देर बाद नहर में शव होने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव को बाहर निकाल इसकी सूचना परिजनों को दी।

जे.डब्लू.ओं. ने दंगों में मृत पत्रकारों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजली


   परिवार को पूर्नवास की व्यवस्था के साथ 25 लाख की आर्थिक सहायता के मांग

कुशीनगर  ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अहवान पर मुज्जफरन
गर के दंगो में पत्रकार राजेश वर्मा तथा छायाकार इकरार की मौत को लेकर पत्रकारों ने कैंडिल जलाया तथा जबाज खबरनबिसो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार को शायं सात बजे जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्य पत्रकारों ने पडरौना नगर स्थित सुभाष चैक पर एकत्र होकर सबसे पहले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का माल्यापर्ण किया।
उसके बाद मुज्जफरनगर के दंगों में पत्रकार राजेश वर्मा व छायाकार इकरार के मौत को लेकर कैंडिल जला कर श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली में पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से इन दोनों खबर नविसों के परिवार के लिए पूर्नवास के व्यवस्था की मांग की साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा 15 लाख रूपये की सहायता को कम बताते हुए 25 लाख रूपये के आर्थिक सहायता की देने मांग की।

जे डब्लू ओं ने बताया कि दोनों मृत पत्रकार अपने दायित्वों का पालन कर रहे थे लेकिन उग्र हिंसक भीड़ ने उन्हे नही बक्सा और उन्हे बर्बरता से मार डाला। जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन इस कैन्डिल के माध्यम से मृत पत्रकारों की आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजली दिया है।

श्रद्धांजली सभा में शामिल होने वालों में जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के कार्यकारणी अध्यक्ष भानु प्रताप तिवारी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, ज्योतिभान मिश्रा, हरिगोबिन्द चौबे , उपेन्द्र कुशवाहा, सुनील तिवारी, ओमप्रकाश मिश्र, तौसिफ अहमद खां, कासीनाथ साहनी, संजय त्रिपाठी, जीवन देव वर्मा, मु. नईम, रामकृपाल कुशवाहा, मनोज चौबे , खुशीर्द आलम, रवि पाण्डेय, आदि प्रमुख रूप से रहे।

जे.डब्लू.ओं. ने दंगों में मृत पत्रकारों को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजली


   परिवार को पूर्नवास की व्यवस्था के साथ 25 लाख की आर्थिक सहायता के मांग

कुशीनगर  ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अहवान पर मुज्जफरन
गर के दंगो में पत्रकार राजेश वर्मा तथा छायाकार इकरार की मौत को लेकर पत्रकारों ने कैंडिल जलाया तथा जबाज खबरनबिसो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार को शायं सात बजे जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्य पत्रकारों ने पडरौना नगर स्थित सुभाष चैक पर एकत्र होकर सबसे पहले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का माल्यापर्ण किया।
उसके बाद मुज्जफरनगर के दंगों में पत्रकार राजेश वर्मा व छायाकार इकरार के मौत को लेकर कैंडिल जला कर श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली में पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से इन दोनों खबर नविसों के परिवार के लिए पूर्नवास के व्यवस्था की मांग की साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा 15 लाख रूपये की सहायता को कम बताते हुए 25 लाख रूपये के आर्थिक सहायता की देने मांग की।

जे डब्लू ओं ने बताया कि दोनों मृत पत्रकार अपने दायित्वों का पालन कर रहे थे लेकिन उग्र हिंसक भीड़ ने उन्हे नही बक्सा और उन्हे बर्बरता से मार डाला। जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन इस कैन्डिल के माध्यम से मृत पत्रकारों की आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजली दिया है।

श्रद्धांजली सभा में शामिल होने वालों में जर्निलिट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के कार्यकारणी अध्यक्ष भानु प्रताप तिवारी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, ज्योतिभान मिश्रा, हरिगोबिन्द चौबे , उपेन्द्र कुशवाहा, सुनील तिवारी, ओमप्रकाश मिश्र, तौसिफ अहमद खां, कासीनाथ साहनी, संजय त्रिपाठी, जीवन देव वर्मा, मु. नईम, रामकृपाल कुशवाहा, मनोज चौबे , खुशीर्द आलम, रवि पाण्डेय, आदि प्रमुख रूप से रहे।

रविवार, 8 सितंबर 2013

सुहागिन स्त्रियों का ब्रत हरितालिका


कुशीनगर। अखंड सौभाग्य और पति व पुत्र के कल्याण का पर्व हरितालिका व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रहती हैं। इस पर्व पर हस्त नक्षत्र में पूजन का विशेष महत्व है।

प्रदेश के तमाम जनपदों की भांति कुशीनगर में भी रविवार को हरितालिका का ब्रत रख महिलाओं ने पार्वती और शिव की आराधना की और अपने आप को अखड्य सौभाग्यवती रहने का बरदान मांगा। हरितालिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिवजी त्रिपाठी प्रधानाचार्य रविन्द्राश्रम संस्कृत विद्यालय रबिन्द्रनगर बताते  है कि रविवार को हस्त नक्षत्र में तृतीया का सुखद संयोग होने से हरितालिका तीज व्रत का महत्व बढ़ गया है।

उन्होने बताया कि वैसे तो श्रवण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को भी तीज मनायी जाती है। परंतु भाद्रपद मास की तृतीया को बड़ी तीज या हरितालिका तीज कहा जाता है। व्रत कथा का वर्णन करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि भगवती पार्वती ने शिव को पति के रूप में प्राप्त करने की इच्छा से सौ वर्ष तक तप किया।

बाल्य अवस्था में पार्वती ने अधोमुख होकर सिर्फ धुएं का सेवन कर बारह वर्षो तक व अगले चैसठ वर्ष तक भयंकर ठंड, भीषण धूप तथा गर्म हवाओं के बीच सूखी पत्तियां खाकर तथा शेष समय पंचाग्नि के बीच तपकर तपस्या की। तब भगवान आशुतोष ने प्रसन्न होकर उन्हें अपने अर्धांगिनी स्वीकार किया। यह दिन हरितालिका तीज का था तब से इस व्रत को महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए करती है। 

श्री त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक वे विवाह योग्य कन्याएं भी जिनकी कुंडली में वैधव्य योग, षटाष्टक योग या मांगलिक दोष हो वे यह व्रत करें तो दोषों का समूल नाश होता है। उपवास विधि को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन निर्जला उपवास रख सायं काल साजो श्रृंगार कर गोबर के शिव लिंग की स्थापना कर विधिवत पूजन करे। असत्य व राग-द्वेष से मुक्त होकर रात्रि जागरण कर अगले दिन पूजन व अन्न दान के पश्चात प्रसाद ग्रहण करें।

दो इनामी अपराधी पकड़ गये


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने वाहन चोरों व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो इनामी बदमाशों को तमंचे, कारतूश व चोरी की एक मोटरसायकिल समेत गिरफ्तार किया है।  

कुशीनगर पुलिस के अनुसार खड्डा व हनुमानगंज थानों की पुलिस दो इनामी बदमाशें को तमंचे, कारतूश व चोरी की एक मोटरसायकिल समेत गिरफ्तार करने में सफल हो गयी है। इन दोनों पर पुलिस की ओर से दस-दस हजार रूपये के नकद इनाम घोषित थे। इसमें से पांच -पांच हजार रूपये के इनाम की घोषणा महराजगंज के पुलिस कप्तान के स्तर कर रखी गयी थी और इतना ही इनाम कुशीनगर के पुलिस कप्तान ने भी घोषित कर रखा था। ऐसे में इन दोनों को धरदबोचने वाली पुलिस टीम दोनों जनपद से घोषित इनाम पाने की हकदार बन गयी है। 

कुशीनगर में अबैध खनन का कारोबार अभी भी जारी



दो ट्रैक्टर टालियों सहित वालू बरामद

कुशीनगर । देश में एक तरफ जहां अब्ैाध खनन के कारोबार पर पूर्ण रूप् से रोक लगी है वही खनन का धन्धा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जोर शोर से अभी भी जारही है। जिसके क्रम पडरौना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बालू लदे दो ट्रैक्टर टालियों को पकड़ कर साबित कर दिया।

कुशीनगर की यह घटना पडरौना नगर के कठकुइया रोड से पर उस समय घटी जब बिना नम्बर से बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अजीत लाल श्रीवास्तव ने पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौप दिया है। पुलिस ने पकड़ी गयी बालू लदी दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है। साथ ही वाहनों के दोनों चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इस बावत मिली जानकारी के अनुसार पचरूखिया घाट से दो ट्रैक्टर ट्रालियां जिसमें स्वराज 35 व आइसर ट्रैक्टर व प्रेसर ट्रालियों पर बालू लाद कर सोहरौना जा रहे थे। इसकी सूचना किसी ने मोबाइल से लेखपाल अजीत लाल श्रीवास्तव को दिया। उन्होने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने दोनो बिना नम्बर के ट्रैक्टर व ट्रालियों को कोतवाली थाने लाया।

चालकों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम मुजाहिद व दूसरे ने उमा निवासी बरवा थाना धनहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार बताया। चालको ने बताया कि वे पचरूखिया घाट से बालू लाद कर लाते है और भाड़े पर गिराने का काम करते है। इस बावत पडरौना कोतवाल विजयराज सिंह ने बताया कि दोनो बालू लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

स्कूल जारही छात्राओं के साथ छेड़छाड़


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अर्धविक्षिप्त महिला के साथ कथित दुराचार का मामला अभी थमा भी नहीं कि शनिवार को रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरही में स्कूल जा रही छात्राओं के साथ रास्ते में एक मनबढ़ युवक द्वारा छेड़खानी किये जाने तथा विरोध करने पर मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है। 

छात्रायें अपने उपर हुई घटना को खुलेआम बयां कर रही हैं। घटना की लिखित सूचना परिजनों के साथ छात्राओं ने मुकामी थाने में जाकर दी है। पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

बताया जाता है कि रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरही में हाईस्कूल में पढ़ने वाली पांच छात्रायें एक साथ स्कूल के लिए घर से निकली। गांव के बाहर पहुंची तो गांव का ही एक मनबढ़ युवक रास्ते में मिला और उन पर फबतियां कसने लगा और छेड़छाड़ की। छात्राओं ने विरोध किया तो उक्त युवक ने इनके साथ मारपीट भी की। जिसमें एक छात्रा को गम्भीर चोटें आयी।

घटना स्थल से ही छात्रायें वापस अपने घर गयीं और सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने गांव के मुखिया के साथ छात्राओं को लेकर मुकामी थाने में जाकर लिखित रूप से घटना की जानकारी करायी और पीडि़त छात्रायें अपनी आपबीती खुद खुलकर बयां कर रहीं थी।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामकोला जीतेन्द्र कुमार यादव का कहना था कि मैं किसी दूसरे ड्यूटी में हूँ थाने पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी लूंगा।