रविवार, 22 सितंबर 2013

वन संरक्षण को कुशीनगर पुलिस ने जागरूकता दिखायी


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस वन संरक्षण को लेकर काफी जागरूक दिखायी देने लगी है बर्षो से हो रही बृक्षो की कटान को लेकर संवेदन शील हुयी पुलिस ने शनिवार को अवैध कटान को लेकर एक को गिरफ्तार किया।

कुशीनगर जनपद के चैदहों थानों में महिनें का कोई ऐसा दिन नही होता जिस दिन बृक्षों की अबैघ कटान न होती हो। ऐसा ही मामला कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को शहाबुद्दीन पुत्र केश्वर अंसारी सा0 उत्तर टोला थाना कप्तानगंज, कुशीनगर द्वारा दो आम का पेड़ कटवाया जा रहा था जिसे पुलिस ने मौके पर जाकर पकड़ लिया।

अभियुक्त के खिलाफ धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग मु0क0स0 1109/2013 पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR