सोमवार, 16 सितंबर 2013

कुशीनगर में लूट ली गयी एक और मासूम की आबरू


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के पिता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पकहां के टोला लूकपुर में निवासी एक बारह वर्षीय नाबालिग लड़की रविवार की देर रात अपने घर से सौ मीटर दूर मक्के के खेत में गयी थी। ससूराल आये मिठहा निवासी एक चालीस वर्षीय व्यक्ति सुनसान देखकर मक्के के खेत में पहुंच कर लड़की से साथ बलात्कार किया।

लड़की की चिख सुन उसकी बड़ी बहन मौके पर पहुंची तो लड़की पुरी तरह से लहुलुहान होकर अचेता अवस्था में पड़ी थी। घर पहुंचने के बाद वह अपने परिजनों से पुरी घटना को बताया। लड़के के पिता बीती रात्री में ही थाने पहुंच कर लिखित तहरीर दे दी है। लेकिन मुकदमा पंजीकृत नही हो सका है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष गोपाल तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है। कार्यवाही की जारही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR