शनिवार, 30 मार्च 2013

महिलाओं की कहा सूनी में देवर ने भाभी पर फेका तेजाब



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिलाओं में मामूली बात के बाद एक देवर ने अपनी ही भाभी व भतीजी पर तेजाब फेंक दिया जिससे वे झुलस गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

कुशीनगर की यह घटना थाना क्षेत्र के गांव मल्लूडीह में शुक्रवार की रात हुई। झुलसी संगीता ने कहा कि परिवार में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से कलह चल रहा था। इसको लेकर बात कहासुनी तक पहुंची।

इसी दौरान उसके देवर संदीप जो घर में बैटरी की दुकान कर रखा है, ने भाई रमेश की पत्नी संगीता 35 बर्ष पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह तथा उसकी बेटी मनीषा 13 वर्ष झुलस गई।

आनन-फानन में परिजन घायलों को उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान तेजाब के छींटे से संदीप भी आंशिक रूप से जल गया।

इस बारे में कोतवाल चांद हुसैन ने कहा कि घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। सूचना मिली तो प्रभावी कानूनी र्कारवाई की जाएगी। 

मिटटी तेल न देने वाले कोटेदार को ग्रामिणों ने बन्धक बनाया



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव के सस्ते गल्ले के दुकानदार द्वारा होली के र्पव पर चीनी वितरण न किये जाने तथा प्रति महीने मिट्ठी तेल वितरण में मनमानी करने के आरोप में ग्रामिणों ने चार घंटे तक बंद्यक बनाया रखा। बाद में एसडीएम के र्कारवाई करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

यह घटना कुशीनगर शनिवार को उस समय घटी जब स्थानीय उपनगर से सटे अवदान टोला में नियुक्त सस्ते गल्ले के दुकानदार सुषमा पत्नी विजय द्वारा होली के त्योहार पर चीनी का वितरण नहीं किया गया था, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मिट्ठी तेल वितरण प्रति महीना नहीं कराया जाता है।

इससे आक्रोशित ग्रामीण राकेश यादव, अवद्येश वरनवाल, रमाकांत यादव, अमावस यादव, दया शंकर दुबे आदि ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार के घर पहुंच उसे वितरण में सुद्यार लाए जाने को लेकर बंद्यक बना लिया।साथ ही ग्रामिणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी की की और कहा कि इसका कोटा निरसत कर दिया जाये।

इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कोटेदार की शिकायत आयी है ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच करायी जायेगी, आरोप सही मिलने पर कोटा निरस्त करते हुए कानूनी र्कारवाई करायी जाएगी।

कुकुथा नदी के विकास की योजना बनी




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली बुद्ध कालीन कुकुथा नदी का काया कल्प को और वेहतर बनाने की योजना बननी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही नदी के घाट पर 108 बौद्ध भिक्षुओं की 10 फीट ऊॅची प्रतिमा निर्मित की जाने वाली है। 

कुशीनगर में पर्यटन विकास के उद्देश्य से कुशीनगर भिक्षु संघ ने मल्लूडीह के निकट ऐतिहासिक बुद्ध कालीन कुकुत्था नदी के विकास से जुड़े 70 लाख रुपये की परियोजना पर र्काय प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत बुद्ध सहित 108 बौद्ध भिक्षुओं की लगभग 10 फीट ऊंची प्रतिमाओं का र्निमाण स्थानीय म्यांमार बुद्ध विहार में म्यांमार के इंजीनियरों के र्निदेशन में कराया जा रहा है। इसे नदी के घाट पर स्थापित किया जाएगा।

महापरिर्निवाण के र्पूव बुद्ध ने पावानगर के चुंद के वहां अंतिम बार भोजन ग्रहण किया और अतिसार का रोग हो गया। कुशीनगर पहुंचने के पूर्व बुद्ध ने कुकुत्था नदी में स्नान किया था। इसलिए कुकुत्था नदी विश्व के बौद्धों के लिए काफी पवित्र है।

यहां आने वाले बौद्ध र्तीथ यात्री कुकुत्था जाकर वहां का जल भरकर अपने साथ ले जाते हैं। संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर ने बताया कि कुकुत्था नदी के किनारे बुद्ध सहित भिक्षुओं की 108 प्रतिमाओं की स्थापना से कुशीनगर आने वाले पर्यटक वहां अद्यिक संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट म्यांमार के श्रद्धालुओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। म्यांमार से आए दो इंजीनियर ऊ सूल्विन तथा सांग चानल्विन द्वारा प्रतिमा का र्निमाण प्रारंभ हो गया है। र्निमाण कार्य में रफीर्क उफ सीताराम आदि का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कुशीनगर में 4 मई को आयोजित होगा 87वां आल इंडिया वाइस चांसर्लस कांफ्रेंस



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में अगामी चार मई देश के करीब 300 कुलपति पहुचने बाले है। कुलपतियों का यह आगमन 87 वें भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के बार्षिक कांफ्रेंस के तहत हो रहा है।

ज्ञातव्य हो कि आल इंडिया वाइस चांसर्लस कांफ्रेंस अगामी 4 मई को कुशीनगर में आयोजित है। इसमें देश भर के विभिन्न विश्व विद्यालयों से आए करीब 300 कुलपति सम्मिलित होंगे। कांफ्रेंस का उद्धघाटन तथा समापन क्रमशः 3 व 5 मई को गोरखपुर विवि में आयोजित है।

यह जानकारी कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने शनिवार को दी। श्री त्रिवेदी ने इसी सिलसिले में कुशीनगर स्थित म्यांमार बुद्ध विहार में कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर के साथ बैठक कर कांफ्रेंस की सफलता के लिए विचार विर्मश किया।

प्रो. त्रिवेदी ने बताया कि वे समापन समारोह में परम पावन दलाईलामा को आमंत्रित करना चाहते थे किंतु उनका समय नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि सितंबर या अक्टूबर में उन्हें विवि में आमंत्रित कर सम्मानित करने की योजना है। कुलपति के साथ डीएसडब्लू एचएस वाजपेयी भी कुशीनगर पहुंचें हुए थे।

शुक्रवार, 29 मार्च 2013

कुशीनगर में समन्यवकों की नियुकित धाधली की शिकार



कंग्रेस (इ) विधायक ने उठाये सवाल


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मनरेगा के ब्लाक समन्यवको की नियुकित प्रक्रिया में जमकर धाधली का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पारदर्शिता को ताख पर रखते हुए मानको की धजिजयां उड़ा दी गयी है।इस बात का खुलाशा तब हुआ जब इसकी अनितम सूची विकास भवन पर चस्पा कर दी गयी।

 सूची के प्रकाशन के बाद, पूर्व में हुए दाबों पर पूर्णतया खुलाशा होगया। इन दावों में तमाम लोगों के परिणाम घोषित होने के दावे भी हो रहे थे। जिसमें जिले स्तर के किसी अधिकारी का दवाब बताया जा रहा था। यहां तक की साक्षात्कार में बैठे परीक्षक भी अपने अधिकार का प्रयोग नही कर सके। उन्होने वस वही किया जो उन्हे पूर्व में इंगित किया गया था।

कुशीनगर के इस मामले में कांग्रेस (र्इ) विधायक अजय कुमार लल्लू ने जिलाधिकारी कुशीनगर को लिखे पत्र में कहा है कि बीते दिन जिला व ब्लाक समन्वयकों की भर्ती के लिए जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उसमें पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता का भी निर्धारण किया गया था। इस पद के साक्षात्कार विगत 6 मार्च से शुरू किया गया।

साक्षात्कार लेने वालों से उम्मीद थी कि शैक्षिक योग्यता का ध्यान रखेगें। तथा इससे जुड़े मानको का ध्यान रखेगें। लेकिन चयन सूची प्रकाशित होने के बाद योग्यता को दर किनार कर चहेता की नियुकित में ही सारा घ्यान लगा दिया गया है। चयन के दौरान पारदर्शिता व मानको का पूर्णतया अभाव दिखा है। उन्होने जिलाधिकारी से नियुकित प्रक्रिया को निरस्त करने और जाच समिति गठित कर नये सिरे से नियुकित कर पारदर्शिता व मानको को ध्यान में रखने की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया है कि नियुकित प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के आर्थिक सम्पन्नता पर अधिक जोर दिया गया है।

कुशीनगर जिले में कुल 14 विकास खण्डों कें निए ब्लाक समन्यवको की नियुकित की जानी थी। जिसमें लगभग 400 बेरोजगारों ने आवेदन किया था। जिसमें एक जिला समन्यवक की भी नियुकित होनी थी। इन वेरोजगार युवकों की उम्मीद थी कि ऐसे इमानदार जिलाधिकारी के नेतुत्व में पारदर्शिता व मानकों इमानदारी के साथ ध्यान रखा जायेगा।

लेकिन जिला प्रशासन के इस कृत पर इन बेरोजगारों ने ग्राम्य विकास आयुक्त लखनउ को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर इस नियुकित प्रक्रिया में हुए धाधली की जाच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।


गुरुवार, 28 मार्च 2013

रंगो के जगह कुशीनगर में लोगों ने खेल ली खुन की होली



होली के दौरान मची हुड़दंग, एक की मौत कई घायल

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुछ मनबढ़ों ने ऐसी हुड़दंग मचायी कि होली का रंग ही बदल गया और देखते ही देखते लाल, गुलावी, बैगनी रंग से खेलने वाले लोग खुन से खेलने लगे और एक की हत्या कर दी और कई घायल हो गये।  

होली में रंगों के जगह खुन की होली खेलने की यह घटना कुशीनगर में पडरौना कोतवाली क्षेत्र के माघी कोठिलवा गांव की है जहां गुप्ता और चैहान विरादरी में जमकर तनातनी हो गयी और देखते ही देखते दोनो विरादरी के लोग लड़ गये।

होली के दौरान हुए बीती रात हुड़दंग में श्रीनाथ गुप्ता उर्म 40 बर्ष की मौत हो गयी है इसके साथ कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में पडरोना कोतवाली प्रभारी तुलसीराम शाक्यवार ने बताया कि शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है। 

होली पर रंग और गुलाल से नहा उठी बुद्ध की धरती



जोगिरा व फाग गीतों के साथ ढ़ोलक के थाप पर थिरकते रहे लोग

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छिट-फूट हुड़दंग के साथ हिन्दु आस्था के प्रतीक होली का पर्व गुरूवार को लोगों ने धूम-धाम से मनाया। पूरे दिन सरर.....सरर..... के वोल व जोगिरा के साथ फाग की गीतों की मस्ती में लोग थिरकते रहे।  

गुरूवार को रंगों के इस त्यौहार पर भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर में अबीर, गुलाल के साथ रंग भरी पिचकारियाॅ लिए बच्चें, जवानों के साथ बृद्ध हो चले लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागिदारी दर्ज करायी।

गांव हो या कस्बा सभी जगह मस्ती में जूझ रहे मतवाले अपने हित मित्रों के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभ कामना देते देखे गये। कही कोई मस्ती में खोये हुए रंगों में नहा रहा था तो कही कोई अबीर से लतफत जागिरा के बोल बोल रहा था। ऐसी ही युवतियो ने भी होली के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस समय ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी मानों वह चाहे कुशीनगर का पडरौना नगर हो या विहार की सीमा पर स्थित सेवरही या देवरिया के सीमा पर कसया या यू कहे कि कुशीनगर की पूरी धरा रंगों में नहा गयी हो और उपर से अबीर और गुलाल के साथ सौहार्द का संदेश दे रही हो ।

बुधवार, 27 मार्च 2013

देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा रंगों का त्योहार होली


नई दिल्ली। होली के रंगों के साथ पूरा देश आज झूम उठा , देशभर में आज सभी के जुबान में सर र ...सर र होली है । अलग-अलग रंगों में   रंगे  चेहरे, लोगों की टोली और हुड़दंग..देश का कुछ ऐसा ही माहौल देखने लायक रहा । कहीं फूलों की, कहीं सूखी होली और कहीं गुलाल का गुबार मुरझाये चहरे पर भी रंगत ल दे रहा था । रंगों का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
लोग अपने सभी गिले शिकवे भूलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। भाईचारे और एकता का संदेश देने वाले इस त्योहार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत देश के दूसरे नेताओं और जानी मानी हास्तियों ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्योहार राष्ट्रीय मूल्यों में भरोसे का मजबूत करेगा और एकता व सौहार्द को प्रोत्साहित करेगा।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, 'होली के अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वसंत के आगमन के प्रतीक वाला यह त्योहार सभी के लिए खुशियां, आशा और कामनाओं को पूरा करने वाला हो।' प्रणब ने कहा, 'होली के अलग-अलग रंग हमारी विविध और बहु सांस्कृतिक विरासत का अईना है। मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्योहार हमारे एकता, सद्भाव और सभी की भलाई को बढ़ावा दे।'
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस मौके पर सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियों की कामना की। वही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार 'जीवन और अच्छाई का उत्सव है। भाईचारे की भावना को मजबूत करने का मौका देता है। होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहार वसंत के आगमन, नई आशाओं का संचार करने और सुखद भविष्य का प्रतीक है। मनमोहन सिंह ने कहा, मैं आशा करता हूं कि यह त्योहार सभी के लिए शांति, प्रसन्नता और समृद्धि लेकर आए।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने होली के अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपरा में विशेष महत्व है जो सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि मैं होली के अवसर पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी होली की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी दल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्दर खन्ना और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी सबको होली की बधाई दी और लोगों को इस अवसर पर प्राकृतिक रंगों और गुलाल का उपयोग करने को कहा।
एजेंसी 

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 80 बर्षीय बृद्ध महिला की मौत हो गयी है ।

यह घटना कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की है जहां कप्तानगंज नगर के चांदनी चैक निवासिनी 80 वर्षीय वृद्धा जवदानी पत्नी छेदी की बुधवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक समपार फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि बंद फाटक को क्रास करते समय उक्त घटना हुई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

मंगलवार, 26 मार्च 2013

अभी से बर्ष 2017 के लिए आरक्षित होने लगी कुशीनगर के धर्मशालाएं



  • पर्यटन उद्योग के लिए शुभ संकेत-पी के सिंह

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में पर्यटन उद्योग के बढ़ते ग्राफ के शुभ संकेत मिलने लगे है। विदेशी बौद्ध सैलानियों का कुशीनगर के तरफ बढ़ते झुकाव से धर्मशालाओं को अभी से आरक्षित करने कार्य शुरू हो गया।

कुशीनगर आने को लेकर समय पूर्व धर्मशालाओं को आरक्षित करने में श्रीलंकाई पर्यटकों का की संख्या बढ़ती जारही है। स्थित ऐसी है कि वर्ष 2013 से वर्ष 2017 यानी पांच वर्षो तक को लेकर कुछ धर्मशालाओं की अग्रिम रूप से आरक्षित काराया है।इस वर्ष अब तक कुछ धर्मशालाओं की अग्रिम बुकिंग 2017 तक के लिए चल रही है। यह पर्यटन उद्योग में अब तक का रिकार्ड है।

इस सम्बनध में  स्थानीय श्रीलंका बुद्ध विहार के प्रबंधक श्रीलंका निवासी भिक्षु एच अस्सजी थेरो का बताते है कि कुशीनगर में पर्याप्त आवासीय सुविधा उपलब्ध न होने तथा श्रीलंका से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के कारण भविष्य में आवासीय कठिनाई न हो इसलिए इस कारण अग्रिम रूप से आरक्षित करने की प्रवृति बढ़ रही है। उनके वहां 2014 तक कुछ गु्रप के लिए आरक्षित कर दिया गया है। भदंत ज्ञानेश्वर बुद्ध विहार के प्रबंधक भंते महेंद्र ने बताया कि उनके यहां कुछ श्रीलंकाई ट्रवेल एजेंटों द्वारा 2017 तक के लिए आरक्षित कराई गई है। प्रिंस गेस्ट हाउस के प्रबंधक देवता वर्मा का कहना है कि उनके वहां भी एडवांस बुकिंग की पेशकश मिल रही है किंतु उन्होंने अभी एडवांस बुकिंग नही की है।

एक तरफ भरत आने की उत्सुकता और दुसरी तरफ बढ़ता पर्यटन उद्योंग कुशीनगर के महत्व को ओर बढ़ता जा रहा है। अन्य देशों के सैलानी भी यदि इस राह पर चले तो पर्यटन व्यवसाय का और ऊंचा ग्राफ देखने को मिलेगा। इससे पर्यटन विभाग को भी नई ऊर्जा मिलने लगेगी है।

इस सम्बन्ध में बौद्ध परिपथ उप्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार सिंह का बताते है कि  अग्रिम बुकिंग कराया जाना पर्यटन उद्योग के लिए शुभ संकेत है। बौद्ध परिपथ में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चूंकि श्रीलंका से सर्वाधिक पर्यटक भारत आते हैं। भविष्य में असुविधा से बचने हेतु पूर्व योजना के तहत बुकिंग कराई जा रही है।

कुशीनगर में 28 को मनायी जायेगी होली



  • 27 मार्च को होली मनाये जाने का जिलाधिकारी ने बापस लिया निर्देश

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली को मनाने की तारीख को लेकर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश को पुनः वापस ले लिया गया है। कुशीनगर की जनता अपने हिसाब से होली का पर्व मना सकती है। 

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश में 27 मार्च को होली के अवकास को लेकर होली मनाने का निर्देश दिया गया था। जिससे हिन्दु आस्था से जुड़े लोगों में होली मनाने को लेकर संशय की स्थिति बन गयी थी कि किस तिथि को होली मनाया जाये। 

इधर विद्वान वर्ग 28 मार्च को अपने तर्क संगत सिद्धान्तों को साथ होली मनाने की बात कह रहा है। इस सम्बन्ध में श्री रवीन्द्राश्रम संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित शिवजी त्रिपाठी बताते है कि लोकमत व शास्त्र के अनुसार होलिका दहन भद्रा पक्ष के पहले या बाद में होती है। चूंकि सूर्योदय पूर्णिमा के साथ हो रहा है। इस नाते बुधवार को होली मनाना पूर्णतया निषेधित है, गुरुवार अर्थात 28 मार्च को ही होली मनाई जाएगी। वही आचार्य पंडित राधेश्याम तिवारी कहते है कि पूर्णिमा बुधवार के दिन अपराह्न 3.06 बजे तक रहेगी। नक्षत्रों की वजह से बुधवार को सिर्फ काशी अर्थात वाराणसी में मनाई जाएगी। उदया तिथि गुरुवार को है, इस नाते होली 28 को होगी। 

जिलाधिकारी ने पुनः जनता को अपने हिसाब से होली मनाने के लिए आस्वस्थ कर दिया है। जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद अब कुशीनगर में 28 मार्च को ही होली मनाई जाएगी।

लैला के घर मजनू की हुयी धुनाई




  • सर के बाल काटकर लोगों ने उसे गांव में घुमाया


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी लैला से मिलने गये मजनू को गांव के कुछ लोगों ने बन्धक बनाकर जमकर घूनाई की। यही नही ग्रामिणों ने उसके सर के बाल काट कर उसे गांव में घुमाया। 

यह घटना कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा विशुनपुरा बुजुर्ग के नोनिया पट्टी में बीती रात उस समय घटी जब एक 22 बर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया। आहट पाकर अगल-बगल के ग्रामीणों ने घर को चारो तरफ से घेर लिया।

मजनू को पहले ग्रामीणों ने बधक बनाकर जमकर धुनाई किया तथा सर का बाल काट दिये और गांव में घुमाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची तथा युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। लोगों की धूनाई से युवक पूरी रात दर्द से कराहता रहा।

बताते चले कि बाजूपट्टी के एक व्यक्ति की दुकान भैरोगंज चैराहे पर स्थित है।यह युवक उसी वयवसायी का पुत्र है।यह दुकान पर यदा-कदा रहता था। वही बगल के एक स्कूल में पढ़ रही छात्रा से उसका लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की ने बीती रात्रि मोबाइल से फोन कर प्रेमी को अपने घर बुलाया प्रेमिका के फोन आने के बाद लगभग 9 बजे प्रेम में पागल युवक उसके घर पहुंच गया।

लम्बे समय से गांव के युवक उक्त युवक की तलाश कर रहे थे। इसके आने की आहत पाकर गांव के सैकडों युवकों ने लड़की के घर को घेर लिया तथा काफी समय तक इंतजार करने के बाद जब युवक नहीं निकला तो उत्तेजित युवक घर में घूस गये तथा युवक को घर के अन्दर से पकड कर घसीटते हुए बाहर लाये। उत्तेजित युवक व ग्रामीणों ने प्रेमी की पहले जमकर धुनाई की तथा बल पूर्वक उक्त युवक के सर का बाल काट दिये।

 ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर जटहां बाजार पुलिस पहुंची तथा घायल युवक को मुक्त कराते हुए थाने ले गयी। घायल युवक पूरी रात अपने दर्द से कराहता रहा, लेकिन पुलिस द्वारा घायल युवक का दवा इलाज नहीं कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जटहां बाजार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। कार्यवाही की गयी है।  

रविवार, 24 मार्च 2013

पडरौना पहुचा बाध हो गया गायव




  • खोजने के लिए चार-चार सदस्यों की बनीं 4 टीमें 
  • वनाधिकारी ने जनता से की अपील सर्तकता जरूरी 


कुशीनगर । बाल्मिकी व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से भटक कर पहुंचा बाघ शनिवार की रात कटनवार गांव के दहाड़ के बाद से गायब हो गया। बाघ की तलाश में भटकती रही टीम को रविवार को कोई जानकारी नही मिल पायी।

हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। इस मामले को लेकर रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में हुई बैठक की गयी जिसमें गोरखपुर, देवरिया व यहां के अधिकारियों व कर्मियों की कुल आठ टीमें बनाते हुए सबकी अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है।हर टीम में चार-चार की संख्या में कर्मी रखे गयें है।

बैठक में मुख्य रूप से पर उप प्रभागीय वनाधिकारी टीके राय, ब्रजेश कुमार राय, दयाशंकर सिंह, बीके यादव, पीएन राय, डीके श्रीवास्तव, अमित तिवारी, आर ए मिश्रा, डीडी सिंह, खुशहाल प्रसाद, गोयली यादव, कलीमुल्लाह कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य हो कि पडरौना नगर से सटे कटनवार में दो दिन पूर्व सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीण केले की खेत में बाघ देखा तो पूरे क्षेत्र में हल्ला हो गया। बाघ देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। खुद को घिरा देख बाघ दहाड़ के साथ गेंहू के खेत में पहुंच गया। वन कर्मी पिजड़े में बकरी डाल इंतजार में जुटे रहे। आखिरकार बाघ शाम करीब साढ़े छह बजे कटनवार से नगर के पूर्वी छोर खिरिया टोला की तरफ भाग निकला। कर्मियों व आम नागरिकों की आंखों के सामने से गायब टाइगर का अभी तक पता नहीं चल सका है।


महिला ने पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के एक कर्मचारी पर लगाया र्दुव्यवहार का आरोप



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के एक कर्मचारी पर र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

यह मामला पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के पडरौना नगर शाखा का है। जहां कसया थाना क्षेत्र के गांव पिपरा निवासी उमरावती ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शनिवार को वह आवश्यक कार्य के चलते बैंक गई हुई थी। बैंक कार्य के दौरान बैंक कर्मी परवीन से जानकारी मांगने पर उसने उनके साथ र्दुव्यवहार करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपी बैंक कर्मी द्वारा उसे गुंडा कह कर संबोधित किया गया। 

इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी तुलसीराम शाक्यवार ने कहना कि उक्त महिला ने बैंक कर्मी के खिलाफ र्दुव्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। जिसके आधार पर आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फर्जी दस्तावेज का अधार बनाकर विदेश भेजने के नाम पर की गयी एक ठगी के मामले में सीजेएम कोर्ट आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के गनेशीपट्टी निवासी गुलाब शर्मा ने सीजेएम न्यायालय में वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि कसया थाना क्षेत्र के परेवाटाड़ निवासी सरफुल व वलीउल्लाह विदेश भेजने के नाम पर उनसे तथा उनके मित्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम रोमनदेई थाना सोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर से तीन किश्तों में विदेश भेजने के नाम पर 3.64 लाख रुपये ले लिए।

जिसमें निर्धारित तिथि पर उड़ान न होने पर आरोपियों ने फर्जी बीजा व कागजात तैयार कर बताया कि अचानक उड़ान रद्द होने के चलते उड़ान नहीं हो सका, शीघ्र ही अगली उड़ान होगी जिसमें दोनों को विदेश भेज दिया जाएगा।

उसके बाद उक्त ने बार-बार उड़ान निरस्त होने की सूचना देते रहे । जिसपर दिए गए रुपयों की जब मांग की गई तो आरोपी रुपये देने के नाम पर आनाकानी करने लगे। मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायालय ने दाखिल पत्रावलियों व सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश पारित किया।

इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी तुलसीराम शाक्यवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश क्रम में उक्त आरोपियों के खिलाफ ठगी करने व फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पति ने पत्नि को चाकू से गोदा, पत्नि की मौत




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक युवक ने अपनी पत्नी को घर के एक कमरे में बंद कर चाकू से गला रेतकर मार डाला। परिजनों के शोर मचाने पर जब गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। 

रविवार की सुबह कुशीनगर की यह घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाउमुंडा गांव में घटी उक्त गांव निवासी लालबहादुर सिंह के बड़े लड़के रवीन्द्र की शादी अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली में सात वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही रवीन्द्र अपनी पत्नी अनिता को शक की नजर से देखता था।

रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे पति-पत्नि में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और रवीन्द्र ने घर में मौजूद अपने छोटे भाई की पत्नी व मां को एक कमरे में बंद कर दिया। पत्नी को भी दूसरे कमरे में ले जाकर अंदर से फाटक बंद कर चाकू से पत्नी पर हमला करना शुरू किया तो उसके चिल्लाने पर गांव के कुछ लोग जब उसके घर पहुंचे और फाटक अंदर से बंद देख उसे तोड़ने लगे।

ग्रामीणों को देख युवक खिड़की के रास्ते घर से भाग निकला। दरवाजा तोड़कर ग्रामीण जब कमरे में पहुंचे तो 26 वर्षीय अनिता की मौत हो चुकी थी और कमरे में चारों ओर खून ही खून बिखरा था।सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले कर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। मृतका के देवर अरविन्द की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश में लगी है।

कुशीनगर में फिर एक नावालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक नावालिक के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है । घटना को लेकर सुबह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने पहुंची पीडि़ता व उसकी मां को पुलिस ने थाने से खदेड़ दिया।

यह घटना कुशीनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पचफेड़ा नौका टोला गांव की है। जहां शनिवार की रात एक विधवा के घर में घुस कर सो रही उसकी पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ  गांव के ही एक युवक दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। शोर सुन मौके पर पहुंची मां ने आरोपी युवक को पकड़ शोर मचाना शुरू कर दिया। 

आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचते कि इसके पूर्व आरोपी दोनों को धक्का देकर मौके से भाग निकला।
इस घटना से आहत विधवा महिला सुबह होने पर अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। मां ने कोतवाल से आरोपी के खिलाफ शिकायत की। महिला का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई की बजाय उसे और उसकी बेटी को थाने से खदेड़ दिया।

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा थाने से खदेड़ने के मामले की भी जांच करवाई जाएगी। यदि मामला सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

शनिवार, 23 मार्च 2013

शनिवार को भी वन विभाग के हाथ नही आया बाघ



बकरी और पिजरा लिए वन विभाग करता रह गया इन्तजार


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा पर स्थित वाल्मिकी ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र से भटक कर आये बाघ को बन विभाग की शनिवार को भी नही पकड़ पायी। 

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के सीमा से सटे बिहार के बाल्मिकी व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से एक बाघ शुक्रवार को भटक कर जंगल शाहपुर कोठी आ गया था जिसे देख सनसनी फैल गयी थी। 

वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन शनिवार को भी यह पकड़ा नही जा सका। यही नही प्रभागीय वनाधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में बाघ पर नजर लगाए वन कर्मी पिजड़े में बकरी डाल इंतजार करते रह गये।

 बाघ को देखने उमड़ी भीड़ के सुरक्षा के लिहाज से बाघ को पकड़ने में लगी टीमों को देर सायं सफलता हाथ नही लगी, और शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कटनवार से पडरौना नगर के पूर्वी छोर खिरिया टोले की तरफ भाग निकला। उघर पटना व लखमीपुर की टीम भी बाघ को सुरक्षित वापस ले जाने के लिए देर शाम पडरौना पहुंच गयी।

इस सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि बाघ शीघ्र पकड़ लिया जाएगा, जब तक बाघ पकड़ नहीं लिया जाता है तब तक लोग सावधानी बरतें और दरवाजे बंद रखें तथा अलाव जलाएं साथ ही घर में उजाला बनाए रखें।, बाहर सोना आवश्यक हो तो अलाव जरूर जलाएं, बच्चों को पूरी सुरक्षा दें, बाहर निकलते समय विशेष नजर रखें।

विकास कार्यो में लापरवाही और जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी क्षम्य नही- कमीश्नर




कुशीनगर । विकास कार्यो में लापरवाही और जनसमस्याओं के निस्तारण में विना कारण देरी किसी स्तर पर क्षम्य नही होगी। राजस्व व अपराध से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्यवाही कर निसतारित किया जाये। 

कुशीनगर पहुचे जे पी गुप्त मंडलायुक्त गोरखपुर शनिवार को कलेक्ट्रेट में निरीक्षण के बाद विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों की पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए शासन की योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया।

कमीश्नर ने कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, सब पढ़े सब बढ़े, अपनी बेटी उसका कल, लोहिया आवास योजना के अलावा राजस्व विभाग में मामलों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ से अपात्र कत्तई लाभान्वित न हो तथा कोई पात्र वंचित न रह जाए। कमिश्नर ने विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा पर संतोष जताया तथा अपर जिलाधिकारी को कार्यो में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने भूमि विवाद के मामलों के निस्तारण थाना पंचायत दिवस, तहसील दिवस के मामलों पर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। लंबित मामलों के निस्तारण व पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहें। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व की टीम मौके पर पहुंच दोनो पक्षों को सुनने के बाद मामले का शीघ्र निस्तारण करें।

घंटे भर की समीक्षा के बाद सदर कोतवाली पहुंचे कमिश्नर ने बंदी गृह, मालखाना का निरीक्षण किया और पत्रावलियों का अवलोकन कर पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाने व मामलों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान डीएम आर सैम्फिल, एसपी मृगेंद्र सिंह, एडीएम एसएन शुक्ल, एसडीएम सदर बीएल मौर्य, तमकुहीराज सचिन कुमार सिंह, हाटा एसके शर्मा, कसया एमडी मिश्र, बीएसए पीके पांडेय, जिविनि एसके सिंह समेत सभी विभागों के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कुशीनगर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेसाईयों ने अपराध को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार के मंत्री व नेता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हत्या में लिप्त होते जा रहे है उससे आम आदमी डरा सहमा है।

वही कांग्रेस(ई) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने कहा कि कुशीनगर ही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में अपराध, गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जा, लूट खसोट कई गुना बढ़ गया है। स्थिति ऐसी है कि जिला व पुलिस प्रशासन सपा के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक सपा अपने आचरण में बदलाव नहीं लाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

इस दौरान राजेश, रामजी गिरि, चंद्रेश पांडेय, राम अवध चैरसिया, सुनील, प्रदीप चैधरी, वृजभूषण गुप्ता, श्रीनिवास चैहान,डा. अलाउद्दीन, डा. इस्लाम, डा. सिकंदर, ईश्वर चंद, दीनानाथ चैरसिया, मनसा, रूकसाना, जयंती,संगीता गोंड आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

नरमुण्ड मिलने से कुशीनगर में फैल गयी सनसनी




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक नरमुण्ड के मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने नरमुण्ड को अपने कब्जे ले लिया और कार्यवाही में जूट गयी है।  

कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सखवापार स्थित नहर के पुल के दक्षिण रेलवे क्रासिंग के लगभग पांच सौ मीटर दूर बड़हरा बाबू के सिवान के पास देवरिया राजवाहा में शनिवार को शाम लगभग 4 बजे ग्रामीणों को नहर में एक नर मुंड दिखाई दिया।

जानकारी होते ही अगल बगल के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज एके सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने नर मुंड को अपने कब्जे में ले लिया।

ज्ञातव्य हो कि इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुरा के बगल में स्थित हाटा राजवाहा में बीते शुक्रवार को एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई थी।लोगों द्वारा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्यारों ने युवक की हत्या के बाद सिर व शरीर को अलग कर अलग-अलग स्थानों पर फेक दिया। 

विद्युत विल जमा नही तो हिलाहवाली पर जेल जाना तय



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विद्युत विभाग बकायेदारों से विद्युत विल बसूलने के लिए योजना बना चूका है। अब हर हाल में विद्युत विल जमा करना ही होगा नही तो जेल जाना तय है।

विद्युत विभाग का कुशीनगर जिले से मार्च 2013 में 5 करोड़ 30 लाख की विद्युत विल वसूलने का लक्ष्य र्निधारित है। विभाग इस बसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है । 
विभाग ने कर्मचारियों को बकाएदारों से सौ फीसद वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया है, वहीं 500 बकाएदारों के विरुद्ध आरसी जारी कर दी गयी है।

इसी बावत शनिवार को 132 केवीए विद्युत परिसर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अधिशाशी अभियन्ता जेके शर्मा ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करना है। आरसी जारी की गई है, जो बकाएदार हीलाहवाली करेगा उसे जेल की भी हवा खानी पड़ेगी।

वसूली में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट की जाएगी। 31 मार्च तक अधिभार में विभाग द्वारा छूट दी गई है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है। अगर किसी प्रकार की बिल में कही कोई गड़बड़ी है तो उसे भी ठीक करा लिया जाये। इस अवसर पर दिनेश प्रसाद, पारस राय, चंद्रशेखर सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

थाना फूंकने के मामले में दो सौ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से सटे बिहार राज्य के गोपालपुर थाना के फूंके जाने के मामले में पुलिस ने पकडि़यार के दो सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आगजनी, बलबा, लूट सहित गंभीर अपराध का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

मुकदमा के बाद पुलिस कार्रवाई की डर से ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो गये हैं। वहीं दूसरी ओर दुसरे वर्ग के गांव की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को शव के साथ उग्र ग्रामिणों थाना फूंकने के बाद आरोपियों के गांव में पहुंच जब एक झोपड़ी में आग लगा दिया था। वही बगल के गांव बोकवा निवासी रामदेव चैधरी उम्र 40 बर्ष ने जब इस आगजनी की घटना देखा तो छत से बेहोश होकर गिर गया जहां उसकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस ने आगजनी की घटना को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल कर ली थी।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गोपालपूर ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर कार्यवाही की जारही है।

शुक्रवार, 22 मार्च 2013

विद्युतकर्मी नहीं मनाएंगे होली

   


 

इलाहाबाद  शासन के आदेश के बाद भी समय से वेतन न मिलने से खफा तमाम विद्युतकर्मियों ने इस बार होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। ट्रांसमिशन से जुड़े इन कर्मचारियों का आरोप है कि एक विभागीय अधिकारी की तानाशाही के कारण ऐसा हो रहा है।

शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में एकत्र कर्मचारियों ने उक्त अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की। गौरतलब हो कि 132 केवी क्षमता वाले सड़वा गांव काम्पलेक्स समेत करछना और मेजा में लगभग तीन दर्जन कर्मचारी तैनात हैं। ट्रांसमिशन से जुड़े इन कर्मचारियों को माह के तीसरे सप्ताह में वेतन मिलता है।

हालांकि होली का त्यौहार होने के कारण इस बार शासन ने पहले वेतन देने का निर्देश दिया था। कर्मचारियों की मानें तो शासन के निर्देश के बाद भी उन्हें अब तक वेतन नहीं दिया गया है जबकि शासन से वेतन का चेक विभाग को मिल चुका है।

कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता वीरेन्द्र यादव से गुहार भी लगाई लेकिन बात नहीं बनी। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने शुक्रवार को सड़वा काम्पलेक्स में एक सभा करके आगे की रणनीति तय की। साथ ही वेतन न मिलने के विरोध में होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन में जमुना प्रसाद, शीतला प्रसाद पांडेय, के एन तिवारी, अयोध्या प्रसाद, राम अवध यादव, मुन्नीलाल, तुषार मिश्रा, सरयू प्रसाद, शिवशंकर, राम बुलाक तिवारी आदि मौजूद रहे।

'इतनी पुरानी औरत से कौन बलात्कार करेगा'- अपर पुलिस अधीक्षक


देवरिया।  देश में छिड़ी बहस के बीच देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक की एक टिप्पणी ने दुष्कर्म की नई परिभाषा गढ़ दी है। शुक्रवार को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को राहत देने की बजाय उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह टिप्पणी करके सनसनी फैला दी कि 'इतनी पुरानी औरत से कौन बलात्कार करेगा'। उनकी इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों एवं महिला संगठनों ने इसे महिलाओं का अपमान करार देते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की है।
बनकटा थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव की एक विवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज न किए जाने से दुखी महिला पति के साथ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक का कार्यभार देख रहे अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी से मिलने पहुंची। काफी देर इंतजार के बाद गोस्वामी महिला से मिले तो जरूर लेकिन दुष्कर्म की घटना को झुठलाते रहे। उसी समय वहां पहुंचे पत्रकारों के सामने उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़िता की मर्यादा का ध्यान न रखते हुए उन्होंने बेहद अशिष्ट टिप्पणी कर विवाद मोल ले लिया। पत्रकारों ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई के बारे में जब उनका पक्ष जानना चाहता तो उन्होंने महिला के साथ आए परिजनों से पूछा कि उसकी शादी कितने साल पहले हुई। पंद्रह साल पहले शादी होने का जवाब मिलने पर उन्होंने तपाक से टिप्पणी कर दी कि 'इतनी पुरानी औरत के साथ कौन बलात्कार करेगा।' उनकी यह टिप्पणी सुन पीड़िता के परिजन एवं पत्रकारों के अलावा वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
बाद में गोस्वामी के बयान पर बावेला मच गया। भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा सहित विभिन्न संगठनों ने इसे अश्लील एवं महिला की मर्यादा का अपमान करने वाली टिप्पणी करार देते हुए गोस्वामी को निलंबित करने की मांग की है। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने आनन-फानन शुक्रवार की शाम को बनकटा थाने में महिला के साथ दुष्कर्म के बजाय छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

थाने से भगाने पर पहुंची थी पुलिस कार्यालय

पीड़िता के पति द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर के मुताबिक ग्राम दलन छपरा की विवाहिता बीस मार्च को देर रात शौच के लिए गांव से बाहर निकली। इस बीच घात लगाए गांव के ही संतोष सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। प्रतिरोध पर दुष्कर्मी ने गला दबा दिया। पीड़िता मौके पर बेहोश हो गई जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। काफी देर तक विवाहिता के घर न पहुंचने से घबराए परिजन तलाशते हुए जब गांव के बाहर पहुंचे तो वह खेत में बेहोश मिली। परिजन जब पीड़िता को घर ले आए तो उसने घटना की जानकारी दी। इस संबंध में जब पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया। इसके बाद पति न्याय की गुहार लगाने पत्‍‌नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया।


सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत




कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गयी है। गुरुवार की शाम महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम धुनवलिया के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ठोकर जोकवा निवासी शान्दि देवीं को ठोकर मार दी थी। जिससे वह बूरी तरह घायल हो गयी थी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर में भर्ती कराया गया था।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां पर ले जाते बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। शांति देवी अपने खेत से सरसो का बोझा लेकर घर जा रही थी कि धुनवलिया के सामने बोझा सिर से नीचे गिर गया। वह अभी सड़क के किनारे से उसे उठा रही थी कि तेज गति की अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।

एक हत्या के विरोध प्रर्दशन कारियों ने लगा दी थाने में आग





आगजनी की इस घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर हो गयी खाक

कुशीनगर। एक हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से तीन किमी दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के पुलिस स्टेशन गोपालपुर थाने को उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। उसके साथ उन्होंने आरोपी हमलावरों के गांव को भी आग के हवाले कर दिया।

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सुबह ही थाने को पकडि़यार गांव के लोगों ने घेर लिया। दर्शनकारी लाछपुर तकिया के एक वर्ग विशेष के हमला में बुरी तरह घायल बलराम साह पुत्र ईश्वर साह उम्र 20 की मौत के बाद उसके शव को लेकर आये थे और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित थे।

बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिन बाद गोपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया था किंतु निष्क्रिय बनी हुई थी। शुक्रवार को भोर में शव जब पकडि़यार गांव आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव लेकर प्रातः 7 बजे थाने के सामने सड़क जाम कर दिया।

धीरे-धीरे माहौल साम्प्रदायिक होने लगा और ग्रामीण उग्र होते चले गये। थाना प्रभारी पीके सिंह ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस से खार खायी जनता 10 बजते-बजते थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी और थाने को आग के हवाले कर दिया। उपस्थित थाने के पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पिछले दरवाजे से फरार हो गये। इस आगजनी की घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गए, वहीं कार्यालय के फर्नीचर व बिस्तर आदि भी जल गये।इधर दोपहर बाद उग्र भीड़ हमलावरों के गांव तकिया टोले को आग के हवाले कर चुकी थी। इसके पूर्व हमलावर गांव के निवासी घर छोड़कर फरार हो चुके है। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पकडि़यार के दो युवक जिसमें बलराम और रंजित सिंह पुत्र सीताराम जो बथुआ बाजार से वापस आ रहे थे, कि उनके मोटरसाइकिल से एक वृद्ध को ठोकर लग गयी। मात्र इसी बात को लेकर बुरी तरह से धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था। दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में बलराम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।

घटना की सूचना पाकर 11 बजे जिलाधिकारी गोपालगंज कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या, एसडीएम राजीव रंजन, त्वरित कार्रवाई बल, वज्र वाहन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा मृतक के एक परिजन को नौकरी देने, घायल को सरकारी इलाज मुहैया कराने तथा उचित अहेतुक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पुलिस के कब्जे में दिया गया।

एक हत्या के विरोध प्रर्दशन कारियों ने लगा दी थाने में आग





आगजनी की इस घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर हो गयी खाक

कुशीनगर। एक हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से तीन किमी दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के पुलिस स्टेशन गोपालपुर थाने को उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। उसके साथ उन्होंने आरोपी हमलावरों के गांव को भी आग के हवाले कर दिया।

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सुबह ही थाने को पकडि़यार गांव के लोगों ने घेर लिया। दर्शनकारी लाछपुर तकिया के एक वर्ग विशेष के हमला में बुरी तरह घायल बलराम साह पुत्र ईश्वर साह उम्र 20 की मौत के बाद उसके शव को लेकर आये थे और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित थे।

बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिन बाद गोपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया था किंतु निष्क्रिय बनी हुई थी। शुक्रवार को भोर में शव जब पकडि़यार गांव आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव लेकर प्रातः 7 बजे थाने के सामने सड़क जाम कर दिया।

धीरे-धीरे माहौल साम्प्रदायिक होने लगा और ग्रामीण उग्र होते चले गये। थाना प्रभारी पीके सिंह ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस से खार खायी जनता 10 बजते-बजते थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी और थाने को आग के हवाले कर दिया। उपस्थित थाने के पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पिछले दरवाजे से फरार हो गये। इस आगजनी की घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गए, वहीं कार्यालय के फर्नीचर व बिस्तर आदि भी जल गये।इधर दोपहर बाद उग्र भीड़ हमलावरों के गांव तकिया टोले को आग के हवाले कर चुकी थी। इसके पूर्व हमलावर गांव के निवासी घर छोड़कर फरार हो चुके है। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पकडि़यार के दो युवक जिसमें बलराम और रंजित सिंह पुत्र सीताराम जो बथुआ बाजार से वापस आ रहे थे, कि उनके मोटरसाइकिल से एक वृद्ध को ठोकर लग गयी। मात्र इसी बात को लेकर बुरी तरह से धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था। दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में बलराम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।

घटना की सूचना पाकर 11 बजे जिलाधिकारी गोपालगंज कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या, एसडीएम राजीव रंजन, त्वरित कार्रवाई बल, वज्र वाहन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा मृतक के एक परिजन को नौकरी देने, घायल को सरकारी इलाज मुहैया कराने तथा उचित अहेतुक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पुलिस के कब्जे में दिया गया।

एक हत्या के विरोध प्रर्दशन कारियों ने लगा दी थाने में आग





आगजनी की इस घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर हो गयी खाक

कुशीनगर। एक हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से तीन किमी दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के पुलिस स्टेशन गोपालपुर थाने को उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। उसके साथ उन्होंने आरोपी हमलावरों के गांव को भी आग के हवाले कर दिया।

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सुबह ही थाने को पकडि़यार गांव के लोगों ने घेर लिया। दर्शनकारी लाछपुर तकिया के एक वर्ग विशेष के हमला में बुरी तरह घायल बलराम साह पुत्र ईश्वर साह उम्र 20 की मौत के बाद उसके शव को लेकर आये थे और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित थे।

बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिन बाद गोपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया था किंतु निष्क्रिय बनी हुई थी। शुक्रवार को भोर में शव जब पकडि़यार गांव आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव लेकर प्रातः 7 बजे थाने के सामने सड़क जाम कर दिया।

धीरे-धीरे माहौल साम्प्रदायिक होने लगा और ग्रामीण उग्र होते चले गये। थाना प्रभारी पीके सिंह ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस से खार खायी जनता 10 बजते-बजते थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी और थाने को आग के हवाले कर दिया। उपस्थित थाने के पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पिछले दरवाजे से फरार हो गये। इस आगजनी की घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गए, वहीं कार्यालय के फर्नीचर व बिस्तर आदि भी जल गये।इधर दोपहर बाद उग्र भीड़ हमलावरों के गांव तकिया टोले को आग के हवाले कर चुकी थी। इसके पूर्व हमलावर गांव के निवासी घर छोड़कर फरार हो चुके है। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पकडि़यार के दो युवक जिसमें बलराम और रंजित सिंह पुत्र सीताराम जो बथुआ बाजार से वापस आ रहे थे, कि उनके मोटरसाइकिल से एक वृद्ध को ठोकर लग गयी। मात्र इसी बात को लेकर बुरी तरह से धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था। दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में बलराम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।

घटना की सूचना पाकर 11 बजे जिलाधिकारी गोपालगंज कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या, एसडीएम राजीव रंजन, त्वरित कार्रवाई बल, वज्र वाहन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा मृतक के एक परिजन को नौकरी देने, घायल को सरकारी इलाज मुहैया कराने तथा उचित अहेतुक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पुलिस के कब्जे में दिया गया।

एक हत्या के विरोध प्रर्दशन कारियों ने लगा दी थाने में आग





आगजनी की इस घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर हो गयी खाक

कुशीनगर। एक हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से तीन किमी दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के पुलिस स्टेशन गोपालपुर थाने को उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। उसके साथ उन्होंने आरोपी हमलावरों के गांव को भी आग के हवाले कर दिया।

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सुबह ही थाने को पकडि़यार गांव के लोगों ने घेर लिया। दर्शनकारी लाछपुर तकिया के एक वर्ग विशेष के हमला में बुरी तरह घायल बलराम साह पुत्र ईश्वर साह उम्र 20 की मौत के बाद उसके शव को लेकर आये थे और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित थे।

बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिन बाद गोपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया था किंतु निष्क्रिय बनी हुई थी। शुक्रवार को भोर में शव जब पकडि़यार गांव आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव लेकर प्रातः 7 बजे थाने के सामने सड़क जाम कर दिया।

धीरे-धीरे माहौल साम्प्रदायिक होने लगा और ग्रामीण उग्र होते चले गये। थाना प्रभारी पीके सिंह ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस से खार खायी जनता 10 बजते-बजते थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी और थाने को आग के हवाले कर दिया। उपस्थित थाने के पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पिछले दरवाजे से फरार हो गये। इस आगजनी की घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गए, वहीं कार्यालय के फर्नीचर व बिस्तर आदि भी जल गये।इधर दोपहर बाद उग्र भीड़ हमलावरों के गांव तकिया टोले को आग के हवाले कर चुकी थी। इसके पूर्व हमलावर गांव के निवासी घर छोड़कर फरार हो चुके है। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पकडि़यार के दो युवक जिसमें बलराम और रंजित सिंह पुत्र सीताराम जो बथुआ बाजार से वापस आ रहे थे, कि उनके मोटरसाइकिल से एक वृद्ध को ठोकर लग गयी। मात्र इसी बात को लेकर बुरी तरह से धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था। दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में बलराम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।

घटना की सूचना पाकर 11 बजे जिलाधिकारी गोपालगंज कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या, एसडीएम राजीव रंजन, त्वरित कार्रवाई बल, वज्र वाहन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा मृतक के एक परिजन को नौकरी देने, घायल को सरकारी इलाज मुहैया कराने तथा उचित अहेतुक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पुलिस के कब्जे में दिया गया।

एक हत्या के विरोध प्रर्दशन कारियों ने लगा दी थाने में आग





आगजनी की इस घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर हो गयी खाक

कुशीनगर। एक हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से तीन किमी दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के पुलिस स्टेशन गोपालपुर थाने को उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। उसके साथ उन्होंने आरोपी हमलावरों के गांव को भी आग के हवाले कर दिया।

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सुबह ही थाने को पकडि़यार गांव के लोगों ने घेर लिया। दर्शनकारी लाछपुर तकिया के एक वर्ग विशेष के हमला में बुरी तरह घायल बलराम साह पुत्र ईश्वर साह उम्र 20 की मौत के बाद उसके शव को लेकर आये थे और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित थे।

बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिन बाद गोपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया था किंतु निष्क्रिय बनी हुई थी। शुक्रवार को भोर में शव जब पकडि़यार गांव आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव लेकर प्रातः 7 बजे थाने के सामने सड़क जाम कर दिया।

धीरे-धीरे माहौल साम्प्रदायिक होने लगा और ग्रामीण उग्र होते चले गये। थाना प्रभारी पीके सिंह ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस से खार खायी जनता 10 बजते-बजते थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी और थाने को आग के हवाले कर दिया। उपस्थित थाने के पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पिछले दरवाजे से फरार हो गये। इस आगजनी की घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गए, वहीं कार्यालय के फर्नीचर व बिस्तर आदि भी जल गये।इधर दोपहर बाद उग्र भीड़ हमलावरों के गांव तकिया टोले को आग के हवाले कर चुकी थी। इसके पूर्व हमलावर गांव के निवासी घर छोड़कर फरार हो चुके है। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पकडि़यार के दो युवक जिसमें बलराम और रंजित सिंह पुत्र सीताराम जो बथुआ बाजार से वापस आ रहे थे, कि उनके मोटरसाइकिल से एक वृद्ध को ठोकर लग गयी। मात्र इसी बात को लेकर बुरी तरह से धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था। दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में बलराम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।

घटना की सूचना पाकर 11 बजे जिलाधिकारी गोपालगंज कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या, एसडीएम राजीव रंजन, त्वरित कार्रवाई बल, वज्र वाहन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा मृतक के एक परिजन को नौकरी देने, घायल को सरकारी इलाज मुहैया कराने तथा उचित अहेतुक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पुलिस के कब्जे में दिया गया।

एक हत्या के विरोध प्रर्दशन कारियों ने लगा दी थाने में आग





आगजनी की इस घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर हो गयी खाक

कुशीनगर। एक हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा से तीन किमी दूरी पर स्थित बिहार प्रांत के पुलिस स्टेशन गोपालपुर थाने को उग्र प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। उसके साथ उन्होंने आरोपी हमलावरों के गांव को भी आग के हवाले कर दिया।

यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सुबह ही थाने को पकडि़यार गांव के लोगों ने घेर लिया। दर्शनकारी लाछपुर तकिया के एक वर्ग विशेष के हमला में बुरी तरह घायल बलराम साह पुत्र ईश्वर साह उम्र 20 की मौत के बाद उसके शव को लेकर आये थे और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित थे।

बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिन बाद गोपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया था किंतु निष्क्रिय बनी हुई थी। शुक्रवार को भोर में शव जब पकडि़यार गांव आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव लेकर प्रातः 7 बजे थाने के सामने सड़क जाम कर दिया।

धीरे-धीरे माहौल साम्प्रदायिक होने लगा और ग्रामीण उग्र होते चले गये। थाना प्रभारी पीके सिंह ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस से खार खायी जनता 10 बजते-बजते थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी और थाने को आग के हवाले कर दिया। उपस्थित थाने के पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पिछले दरवाजे से फरार हो गये। इस आगजनी की घटना में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन व एक फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गए, वहीं कार्यालय के फर्नीचर व बिस्तर आदि भी जल गये।इधर दोपहर बाद उग्र भीड़ हमलावरों के गांव तकिया टोले को आग के हवाले कर चुकी थी। इसके पूर्व हमलावर गांव के निवासी घर छोड़कर फरार हो चुके है। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पकडि़यार के दो युवक जिसमें बलराम और रंजित सिंह पुत्र सीताराम जो बथुआ बाजार से वापस आ रहे थे, कि उनके मोटरसाइकिल से एक वृद्ध को ठोकर लग गयी। मात्र इसी बात को लेकर बुरी तरह से धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था। दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में बलराम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।

घटना की सूचना पाकर 11 बजे जिलाधिकारी गोपालगंज कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या, एसडीएम राजीव रंजन, त्वरित कार्रवाई बल, वज्र वाहन व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा मृतक के एक परिजन को नौकरी देने, घायल को सरकारी इलाज मुहैया कराने तथा उचित अहेतुक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पुलिस के कब्जे में दिया गया।

कुशीनगर में फिर एक नाबालिक हुयी हवस की शिकार




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर फिर एक नावालिक बालिका को एक दरिन्दे ने हवस का शिकार बना दिया है। हालाकि कुशीनगर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जूट गयी है ।

यह घटना कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां ग्यारह वर्षीय बालिका जब पढ़ने जा रही थी कि रास्ते में मक्का के खेत में पहले से घात लगाकर बैठे युवक ने छात्रा का मुंह दबाकर जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर युवक ने छात्रा के कपड़े फाड़ दिये, नाखून से उसके अंगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे तो उन्हें देख आरोपी फरार हो गया।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद ने बताया कि छात्रा का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर में एक दरिन्दे ने लूट ली मां समान चाची को अस्मत



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बहसी दरिन्दे ने सभी रिश्तों दरकिनार करते हुए अपने मां समान चाची की अस्मत लूट ली।

कुशीनगर की यह घटना ग्राम कुड़वा दिलीनगर की है जहां नशे में धुत्त कामांध ने अपनी चाची को ही हवस का शिकार बना डाला। बुधवार की रात घटित इस घटना को लेकर गुरुवार की शाम पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।

ज्ञातव्य हो कि महिला ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि बुधवार की रात वह सो रही थी कि भसुर के पुत्र अमर गिरी ने नशे की हालत में घर में घुसकर जबरिया दुष्कर्म किया।

तहरीर पर हरकत में आयी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। दबिश दी जा रही है।

गुरुवार, 21 मार्च 2013

मुम्बई बम धमाकों में 20 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भी राष्ट्र व पीडि़तों को न्याय नहीं-प्रवीण तोगडि़या




नई दिल्ली। 1993 मुम्बई बम धमाकों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा द्वारा आज सुनाये गये फैसले का सम्मान करते हुए ‘‘जिसमें अपराधियों को साधारण सजा सुनाने पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष डा0 प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि- मुम्बई के विभिन्न स्थानों पर हुए 12 धमाकों में लगभग 257 मृतक तथा 700 से अधिक स्थाई तौर घायल और बड़ी संख्या में लापता लोगों के बावजूद केवल एक अपराधी को मौत की सजा मिली है अन्य अपराधियों को साधारण आजीवन कारावास।

 12 मार्च, 1993 को भयानक मुम्बई बम विस्फोट के कारण दुर्भाग्यपूर्ण दिन था। जिसमें सैकड़ों अपराधी होने पर भी केवल एक अपराधी को मृत्युदंड मिला, जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने 12 को मृत्युदंड दिया था। लेकिन उच्चतम न्यायलय के फैसलों में 10 को आजीवन कारावास हुआ अन्य को केवल साधारण सजा दी गई। क्योंकि वे गरीब अनपढ तथा पाकिस्तानी षडयन्त्रकारियों की कठपुतली थे। यह न्याय पीडि़तों को लिए न्याय नहीं हो सकता।’’ 

यह भारत के इतिहास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिवस है कि भयंकर आतंकवादी हमलों में पीडि़त लोगों की न्याय नहीं मिला। साधारण लोग मरे, साधारण लोग घायल हुए और अपना रोजगार खो दिए। स्टाक एक्सचेंज से पासपोर्ट आफिस तथा पंचतारा होटलोें से साधारण लोगों के मकान आदि नष्ट हो गये। इसमें अपराधियों की गरीबी व अनपढता अगर है तो यह न्याय नहीं हो सकता। 12 विभिन्न स्थानों पर हुए धमाकों के पीडि़त न्याय मिलने के लिए 20 वर्ष से आस लगाये बैठे थे। 

डा0 तोगडि़या ने मांग करते हुए कहा कि ’’ भारत सरकार को दाउद इब्राहिम को भारत भेजने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालना चाहिए। मुख्य अपराधी याकूब मेनन जो उसी समय से भगोड़ा है उसको भी भारत में लाकर सजा देने और कटघरे में खड़ा करने की आवश्यकता है। 9/11 को अमेरिका में केवल एक विल्डिंग पर हुए आतंकवादी हमले के कारण अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को ढूंढ निकाला, उसी तरह देश व जनता के सम्मान के लिए भारत सरकार को भी उसी तरह का प्रयास करना चाहिए, जिससे बार-बार साधरण जनता जेहादी हमलों से छुटकारा पा सके। माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी पाकिस्तान और आईएसआई को भी हमले के लिए दोषी ठहराया है। अब समय आ गया है कि भारत सरकार अपनी शक्ति दिखाकर व राजनीतिक संबंध विच्छेद कर देना चाहिए, जब तक पाकिस्तान दाउद इब्राहिम मेमन और अन्य जो विभिन्न हमलों के लिए सरकार की सूची में शामिल है उनको भारत के हवाले  करें। 

डा तोगडि़या ने कहा कि मेरा हृदय पीडि़त परिवारों के लिए बहुत दुःखी है। जो बच्चे उस समय 8 वर्ष के थे वह अब 28 वर्ष के हो गए हैं, वह अपने मित्रों और संबंधियों की मृत्यु से उनको क्षति हुई है लेकिन उनको अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ेगा। मैं मीडिया से भी आग्रह करता हूं कि वह भी उनकी भावनाओं को व्यक्त करने में सहयोग करें। 

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से विश्व प्रसिद्ध पक्षियों के कलरव के चित्र की होने लगी मानीटरिंग





पक्षियों कि अनोखी पुस्तक बना रिकार्ड कायम करने की तैयारी

261 पक्षियों की हर एक अदाओं का होगा पुस्तक में संग्रह 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा पर स्थित वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के क्षेत्र में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके विश्व प्रसिद्ध पक्षियों को इन दिनों में विहार करते देखा गया। 

जिसें देखकर यहां पूरे अधिकारी व कर्मचारी हैरत में है, जिन्हें अब कैमरे में कैद कर एक रिकार्ड बनाने की योजना बनायी गयी है। आने वाले 3 माह में इन पक्षियों की गतिविधियों की तस्वीरें डिजिटल एस.एल.आर. कैमरे में कैद कर पुस्तक के रूप में पूरे देश के सामने परोशे जाने की तैयारी चल रही है।

इस अनोखी योजना में कुल 261 पक्षियों को शामिल किया गया है जिनमें से 75 पक्षियों पर केन्द्रित किया जायेगा। इनमें से मुख्य रूप से विश्वस्तर पर चर्चित एशियन पैराडाइज, फ्राक पर्ल, मादा ब्लैक क्राउण्ड, नाईट हैरोन, बंगाल बुशलार्क, मादा एवाट बैबलर आदि शामिल हैं।

इस कार्य के लिए राज्य सरकार के अलावा देश के प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञों की सहायता ली जाने लगी है। इसकी विशेष मानीटरिंग डी.एफ.ओ. बेतिया नंदकिशोर कर रहे हैं। उन्होंने यहां की पक्षियों के क्रंदन को केन्द्रित करते हुए कई तस्वीरें उतारी हैं, जिनका संभवतः इस पुस्तक संकलन में इस्तेमाल किया जायेगा।

बिहार पर्यटन विभाग के आला अधिकारी नवीन कुमार से वी.टी.आर. के अधिकारी लगातार सम्पर्क में हैं। श्री कुमार के पास पक्षियों की गतिविधियों से जुड़े बीस साल का अनुभव है। किस पक्षी की आयु कितनी होती है और उनके अस्तित्व को सहेजने के लिए कौन-कौन की कारगर योजनायें हैं श्री कुमार इस पुस्तक के संकलन को लेकर लगातार जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। 

इस कड़ी में भागलपुर जिले के पक्षी विशेषज्ञ विजय मिश्रा का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। इस पुस्तक के संकलन व प्रकाशन से जुड़े सभी पक्षी विशेषज्ञ एक दुसरे से आपस में सम्पर्क भी बनाये हुए हैं ताकि रिकार्ड कायम करने में कहीं किसी से कोई कमी न रह जाय।

वही वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के क्षेत्र के निदेशक सह संरक्षक संतोष तिवारी बताते है कि बाघों की तंदुरुस्ती को लेकर पूरे राष्ट्र में चर्चित वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के क्षेत्र अब पक्षियों की चहलकदमी से जुड़ी पुस्तक का संकलन कर एक रिकार्ड बनाने जा रहा है। प्रति दिन प्रगति की रिपोर्ट देहरादून व दिल्ली भेजी जा रही है। 

योजना ने दिखाया रंग, बेटियां होने लगी आत्म रक्षा के लिए जागरूक



कुशीनगर । भारत सरकार की योजना ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है अब गांव की बेटियां भी आत्मरक्षा के लिए जागरूक होने लगी हैं। इसका उदाहरण बन रहे कुशीनगर में इसका सफल प्रयोग उभर कर सामने आने लगा है ।

सरकार की इस योजना का लाभ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित जूनियर विद्यालयों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं को लिने लगा है। बेटियो को सुरक्षा व आत्म सम्मान प्राप्त करने के लिए पे्ररित करने के उद्देश्य से उन्हे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह योजना अक्टूबर 2012 में प्रभाव में आयी और उसके बाद से वेसिक शिक्षा विभाग ने इसे घरती पर उतारा और बेटियों के आत्म बल को बढ़ाना शुरू कर दिया।

योजना के अनुसार कुशीनगर के 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और 6 जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। इसके तहत तीन माह से शोहदों को सबक सिखाने और विपरीत परिस्थितियों से जूझने की गुण छात्राओं को सिखाया जाने लगा है।

कुशीनगर में संचालित सुकरौली के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा अंगीरा, कंचन और प्रियंका के बताती है कि अब उन्हे डर नही लगता था। प्रशिक्षण मिलने के बाद विपरीत परिस्थितियों में लड़ने की क्षमता भी विकसित होने लगी है। यहां की वार्डेन शालिनी सिंह बताती हैं कि प्रशिक्षण से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। छात्राओं में इसके प्रति उत्साह है। 

वही कसया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सप्ताह के सोमवार, मंगलवार और बुधवार को छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक आते हैं। छात्राएं हर दिन भोर के पांच बजे इसकी प्रैक्टिस करती हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के बालिका शिक्षा के समन्वयक सीताराम कछारी  बताते है कि जिले के आधा दर्जन जूनियर विद्यालयों में छात्राओं को ताइक्वांडो सिखाने के लिए छह प्रशिक्षक तैनात किये गये है। इन्हीं प्रशिक्षकों से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को भी प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। 

बुधवार, 20 मार्च 2013

विशुनपूरा विकास खण्ड के ग्राम प्रधान की मान ली गयी मांगें






कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में धरने पर बैठे विकास खंड विशुनपुरा के प्रधानों की मांगें मानी ली गयी। । उसके बाद प्रधानों ने प्रधान संघ की जयघोष के साथ अपना धरना समाप्त कर दिया।

ज्ञातव्य हो कि ग्राम प्रधान पर फर्जी मुकदमा हटाने की मांग को लेकर चार दिनों से धरने पर बैठे प्रधानों की मांग आखिर बुधवार को प्रशासन ने मान ली।
ग्राम प्रधानों की तीन मांगें थी जिसमें पहला प्रधान पर दर्ज फर्जी मुकदमा समाप्त हो, दूसरी जिस अधिकारी ने सफाईकर्मी का डाक्टरी परीक्षण करा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। तीसरी मांग थी कि तीन वर्षो से अधिक ब्लाक में कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए, किन्तु तीसरे दिन दो मांगें प्रधानों को गाली देने वाले सफाईकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा एडीओ पंचायत के यहां संबद्ध सफाईकर्मी को गांव में नियुक्त करने की बढ़ गई थी। 
जिन मांगों को मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी एसएन शुक्ल ने मान लिया और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर पूरा कर दिया जाएगा, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया।

इस अवसर पर में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मु. शुकुरूल्लाह अंसारी, उग्रसेन यादव जिला संरक्षक, विनय जायसवाल, इन्द्रेश गुप्त, चन्द्रेश पाण्डेय छात्र नेता, ओम प्रकाश यादव पूर्व प्रधान शिवराज प्रसाद जिला पंचायत सदस्य आदि लोगों ने भी समर्थन दिया था।

धरना पर  चंद्रिका प्रसाद, भीम सिंह, गुलाब शर्मा, रबीअहम, श्रीकान्त जायसवाल, रमेश प्रसाद, लालमन यादव, अनवर, तुलसी कुशवाहा, कृष्ण मुरारी पांडेय, इद्रीश अंसारी, मदन खरवार, गोबर्धन कुशवाहा, विंध्याचल शर्मा, विंदेश्वरी प्रसाद गोड़, फुलमुहम्मद आदि ग्राम प्रधान बैठे उपस्थित रहें।

कुशीनगर में विकास के 76 मामलों का आगया पूरा होने का समय




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विकास के लम्बित 76 मामलों के पूरे होने का समय आ गया है ।कुशीनगर जिलाधिकारी की पहल से इसकी कार्यदायी संस्था नामित हो गई है। 

जिलाधिकारी श्री सैंफिल द्वारा लिए गए इस निर्णय से बीआरजीएफ योजना की 76 परियोजनाओं के निर्माण कराने की मंजूरी मिली है। इसमें 30 पुल, एक पिच की परियोजना के निर्माण के लिए 257 लाख, इंटरलाकिंग कार्य के लिए क्षेत्र पंचायतों को 238 लाख व वर्ष 2010-11 की अधूरी आठ परियोजनाओं को पूर्ण कराने के लिए जिला पंचायत को 121.83 लाख रुपये से कार्य कराने की योजना शामिल है। इस निर्णय के बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने निर्माण कार्य की परियोजना का विवरण भेजते हुए स्टीमेट की मांग की है। अवरुद्ध विकास कार्यो से मर्माहत जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी ने जरूरी कार्यो को प्राथमिकता में रखने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक बसपा सरकार में बीआरजीएफ के तहत हुए विकास कार्यो की जांच के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ को निर्देश दिया था। इसकी वजह से पूरे एक वर्ष तक काम बंद रहे है, अब शासन ने इस धन को खर्च करने का आदेश दिया है। वर्ष 2010-11 की मंजूर परियोजनाएं बिना एनओसी मिले निरस्त कर दिया गया था, को वर्ष 2012 के चयनित परियोजनाओं को मंजूर करने के लिए बीआरजीएफ कमेटी के अध्यक्ष डीएम ने अब इसकी मंजूरी देते हुए त्वरित काम शुरू कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी आर सैम्फिल बताते है कि विकास कार्यो को पूरा कराने के लिए एजेंसी नामित कर दी गई है। शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वाली एजेंसियां काली सूची में डाली जाएंगी और उनके खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई होगी।

कार्यो में शिथिलता व लापरवाही को लेकर एक सफाई कर्मी निलम्बित



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सफाई कार्यो में शिथिलता एवं लापरवाही को लेकर  जिला प्रशासन ने एक सफाई कर्मी को निलम्बित कर दिया है । 

निलम्बित सफाईकर्मी कुशीनगर के विकास खंड दुदही के ग्राम पंचायत जंगल घोरठ में तैनात था। 
जिला पंचायत राज अधिकारी के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जंगल घोरठ में तैनात सफाई कर्मी रमाकांत प्रसाद सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) दुदही के निरीक्षण में मौके से नदारत मिले।

मौके की जांच में गांव स्थित स्कूल, शौचालय, स्कूल परिसर एवं इंडिया मार्क हैंड पंप के पास पर्याप्त मात्रा में गंदगी पाया गया। ग्राम पंचायत में जगह-जगह गंदगी मिली। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी का कार्य शासन की मंशा के विपरीत प शासकीय कर्मचारी आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया गया।

जिसको लेकर सीसीए नियमों के अनुसार समस्त अनुशासनिक कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पडरौना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी अनुमोदन के पश्चात आरोप पत्र पंद्रह दिन के अंदर निर्गत करेंगे तथा जांच आख्या एक माह के भीतर प्रस्तुत करेंगे। निलंबन के दौरान उक्त सफाई कर्मी को प्रावधान के मुताबिक अर्द्ध औसत वेतन या अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर निर्वाह भत्ता देय होगा।

मंगलवार, 19 मार्च 2013

कुशीनगर में बढ़ने लगी हैं दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिलाओं व लड़कियों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाए बढ़ती जा रही है। बिगत 24 घण्टों में एक दुष्कर्म व दो छेड़छाड़ के मामले प्रकाश में आये है।

कुशीनगर जपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। शोर सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया, परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

वही दुसरी घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र में विद्यालय से घर जा रही छात्रा से एक मनबढ़ युवक द्वारा जबरिया उसकी साइकिल रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है।

पीडि़त छात्रा ने मनबढ़ युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। वही पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मनबढ़ युवक को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कुशीनगर में बढ़ने लगी हैं दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिलाओं व लड़कियों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाए बढ़ती जा रही है। बिगत 24 घण्टों में एक दुष्कर्म व दो छेड़छाड़ के मामले प्रकाश में आये है।

कुशीनगर जपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। शोर सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया, परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

वही दुसरी घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र में विद्यालय से घर जा रही छात्रा से एक मनबढ़ युवक द्वारा जबरिया उसकी साइकिल रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है।
पीडि़त छात्रा ने मनबढ़ युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। वही पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मनबढ़ युवक को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कुशीनगर में फिर एक दरिन्दे ने लूट ली एक मासूम की आबरू



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दरिन्दें ने फिर एक मासूम को हवस का शिकार बना दिया है। पुलिस ने हवस के भूखे दरिन्दे के तलाश में जूट गयी है ।

कुशीनगर की यह घटना पटहरेवा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय घटी जब मंगलवार की शाम छह वर्षीय एक मासूम शौच करने निकली थी। 

पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेर लिया है। 

बताया जा रहा है कि मासूम शाम करीब सात बजे शौच के लिए गांव से कुछ दूर स्थित खेत में गई थी। मासूम को अकेला पाकर एक युवक उसे पकड़ कर समीप स्थित गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से मुक्त होकर किसी तरह घर पहुंच मासूम ने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। जिस पर मासूम के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। 

उधर परिजन पीडि़ता को इलाज के लिए फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी युवक को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

कुशीनगर में बढ़ने लगी हैं दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिलाओं व लड़कियों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाए बढ़ती जा रही है। बिगत 24 घण्टों में एक दुष्कर्म व दो छेड़छाड़ के मामले प्रकाश में आये है।

कुशीनगर जपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। शोर सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया, परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

वही दुसरी घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र में विद्यालय से घर जा रही छात्रा से एक मनबढ़ युवक द्वारा जबरिया उसकी साइकिल रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है।

पीडि़त छात्रा ने मनबढ़ युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। वही पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मनबढ़ युवक को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ग्राम प्रधानों ने तीन सूत्रीय मांगों के साथ शुरू किया धरना



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लामबन्द हुए विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम प्रधानों ने मुकदमे के खिलाफ  तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रर्दशन करना शुरू कर दिया है ।

ज्ञातव्य हो कि 14 मार्च को ब्लाक परिसर में लोहिया आवास पात्रता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्राम सभा कंठीछपरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा था।

उसके बाद कार्यालय पर तैनात सफाई कर्मी पूर्णवासी का फर्जी डाक्टरी करा कर मुकदमा दर्ज हो गया। उसके बाद ग्राम प्रधानों ने इस्तीफा दे दिया था। अब धरने पर बैठे हुए हैं।

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि 20 मार्च से हम प्रधानगण क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। अगर हमारी मांगे मानी नहीं जाती तो क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जाएगा।

यहा धरने पर बैठने वालों में लल्लन जायसवाल, जनार्दन यादव, विनय जायसवाल, विंदेश्वरी प्रसाद गोंड, जवाहर यादव, श्याम बदन यादव, लालमन यादव, प्रभुनाथ प्रसाद, जय प्रकाश शर्मा, इद्रीश अंसारी, चंद्रिका प्रसाद आदि प्रमुख रहे हैं।

विशुनपूरा विकास खण्ड में सामूहिक स्थानांतरण की मांग




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विशुनपूरा विकास खण्ड कार्यालय पर तैनात सभी अधिकरियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक स्थानांन्तरण की मांग की है ।

ज्ञातव्य हो कि कंठीछपरा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई से क्षुब्ध ब्लाक में कार्यरत 12 कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक स्थानांतरण की मांग की है।

मांग करने वालों में एपीओ मनरेगा अरविंद कुशवाहा, रघुनंदन सिंह, कृष्ण मुरारी जायसवाल, श्याम बदन, रामरूप प्रसाद, रिजवान रोही, धर्मनाथ सिंह, रामविलास, रामलखन, कौशल किशोर सिंह, शत्रुघ्न चैहान, स्वामीनाथ गुप्त, शंभू प्रसाद यादव, लालमनी प्रसाद आदि के नाम शामिल हैं।