कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दरिन्दें ने फिर एक मासूम को हवस का शिकार बना दिया है। पुलिस ने हवस के भूखे दरिन्दे के तलाश में जूट गयी है ।
कुशीनगर की यह घटना पटहरेवा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय घटी जब मंगलवार की शाम छह वर्षीय एक मासूम शौच करने निकली थी।
पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेर लिया है।
बताया जा रहा है कि मासूम शाम करीब सात बजे शौच के लिए गांव से कुछ दूर स्थित खेत में गई थी। मासूम को अकेला पाकर एक युवक उसे पकड़ कर समीप स्थित गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से मुक्त होकर किसी तरह घर पहुंच मासूम ने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। जिस पर मासूम के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
उधर परिजन पीडि़ता को इलाज के लिए फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी युवक को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR