बुधवार, 30 जनवरी 2013

मैत्रय को जमीन पर उतारने की प्रशासन की कोशिश जारी....


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रस्तावित मैत्रेय परियोजना से प्रभावित 47 किसानों ने का मामला हाईकोर्ट में चले जाने से जिला प्रशासन नयी रणनीति बना कर किसी तरह से परियोजना को जमीन पर उतारने में लग गया है।

ज्ञातव्य हो कि किसानो ने मैत्रेय परियोजना, संस्कृति सचिव, डीएम व भू-अध्यापित अधिकारी को पक्षकार बनाया और पैरवी तेज कर दी। उधर जिला प्रशासन कोर्ट में काउंटर लगाने की तैयारी के साथ ही मैत्रेय को जमीन पर उतारने की अपनी पहल अभी जारी रखा है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मैत्रेय प्रभावित विशुनपुर विंदवलिया, अनिरूद्धवां, कसया के 47 किसानों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते आदेश दिया है कि इनकी जमीन न ली जाए और राज्य सरकार एक माह में अपना पक्ष रखे। अब तक लगभग 64 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण करने वाला प्रशासन सारी अड़चनों को दूर कर किसी भी प्रकार से परियोजनाओं को जमीन पर उतारने को तत्पर है। जिला प्रशासन नई रणनीति पर कार्य करना शुरूकर दिया है ताकि आवश्यक 30 एकड़ जमीन शीघ्र ली जा सके।

भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोवर्द्धन गोंड बताते है कि उच्च न्यायालय ने किसानों के लंबे संघर्षो का सम्मान करते हुए उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण पर रोक लगाते हुए किसानों को राहत दी है। किसान हीरा सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, दिनेश वर्मा, प्रेमचंद जैन, प्रभात सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने हाईकोर्ट के निर्णय की सराहना की है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर सैम्फिल कहते हैं कि मैत्रेय परियोजना से विकास सम्भव है पर किसानों को बरगलाने वाले लोगों को इसकी समझ नहीं है।

मंगलवार, 29 जनवरी 2013

कुशीनगर में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा है।

कुशीनगर के ब्लाक प्रमुख फाजिलनगर उर्मिला देवी पर मनमानी कार्य करने व अपने चहेतों को कार्य मुहैया कराकर धन उगाही कराने का आरोप लगाते हुए 91 में 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौप अविश्वास ला दिया।

सदस्यों ने आरोप लगाया है कि फाजिलनगर की ब्लाक प्रमुख द्वारा अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अनुसार बैठक नहीं कराया जाता बल्कि अपनी इच्छानुसार मनमानी तौर बैठक आहूत कराया जाता है। साथ ही बैठक का संचालन मनमाने ढंग से किया जाता है। बैठक में कार्य योजना में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालकर अपने पति व निकटतम संबधियों के प्रस्तावों व कार्य योजनाओं की मंजूरी दी जाती है। निर्माण कार्य स्वयं प्रमुख एवं उनके संबधियों द्वारा कराकर धन उगाही कराई जाती है। बर्ष में महज एक बैठक कराया जाता है।
इन सदस्यों में प्रमुख रूप से केशव, अली हुसैन, सिराज अंसारी, राज किशोर, विजय, रंजीत, अजीमुल्लाह, सिराज अंसारी, नूर हसन, आरती, मुन्ना, शैल कुमारी, मुमताज, फारूक, इसराजयल, सुरेंद्र, मालती, राम नरेश, राज कुमार, लल्लन, लालमती, यशोदा, रामाशीष, सुनील, मंकेश्वर, युगुल किशोर, राजेश, ओम प्रकाश, संतराम, मुस्तकीम, शिव पूजन, भागवती, अशोक, प्रेमचंद्र, विजय, शीला, कमलावती, किरन मिश्रा, शीला, सुनीता, देवांती, रीता, फूरपरी, कवीता देवी, सीमा, आशा देवी समेत 57 सदस्य मौजूद रहे।

सोमवार, 28 जनवरी 2013

अब सन्देश के माध्यम से कार्ड धारको दी जायेगीं सूचनाएं



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश आपूर्ति विभाग अब कार्ड धारक उपभोक्ताओं को सन्देश के माध्यम से सूचना देने की पहल करने जा रहा है। साथ ही बीपीएल, एपीएल, अन्त्योदय कार्ड धारकों के नवीकरण की प्रक्रिया के लिए व्यापक रूप से तैयारी शुरू हो गयी।

बी पी एल, ए पी एल, अन्त्योदय कार्ड धारकों से बकायदा बोटर कार्ड, अधार कार्ड, मोबाईल नम्बर आदि की व्यापक जानकारी का संग्रह कार्य शुरू है। विभाग का प्रयास है कि आने वाले समय में अवैध कार्ड को पूरी तरह समाप्त किया जाये। यही नही उन व्यक्तियों पर भी अंकुश लगाया जाये जो अवैध कार्ड के सहारे वैध कार्य कर रहे है ।

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीपीएल योजना के लाभार्थियों की संख्या 1,64,829 हो गयी है। जिसमें महामाया योजना के कुल 55,570 लाभार्थी शामिल हैं। विभाग पूरे प्रदेश में एक योजना के तहत कार्ड धारक की व्यापक जानकारी इकठ्ठा कर रहा है । जिसमें कार्ड धारक का मोबाईल भी लिया जा रहा है ।प्रत्येक जिला कार्यालय पर इसके लिए विशेष व्यवस्था की जारही है । आकड़े ग्रह के बाद उन्हे कम्पयूटर में सुरक्षित किया जायेगा।जो समय समय पर जाच के लिए उपयोग में लाया जायेगा। मोबाईल नम्बर का उपयोग विभाग संन्देश भेजने के लिए करेगा। विभाग अपने उपभोक्ताओं को समय-समय पर आने वाली जानकारी संन्देश के माध्यम से उपलब्ध करायेगा। यह कार्य अति शीघ्र शुरू किया जाने वाला है ।

इस सम्बन्ध में कुशीनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार बताते है कि आकड़ें इकठठा किये जा रहे है जिसमें अधार कार्ड, बोटर कार्ड, और उपभोक्ता के मोबाईल नम्बर से सम्बन्धित जानकारी मांगी गयी है। विभाग का प्रयास है कि अपने उपभोक्ता से सम्बन्धित समस्त जानकारी एक साथ उपलब्ध करायी जा सके और समयानुसार विभाग की गतिविधियों से कार्ड धारक को अवगत कराया जा सके। विभाग कार्ड का नवीनी करण अगले दो-तीन महिनों में करने की प्रक्रिया में लगा है ।

रविवार, 27 जनवरी 2013

बसपा सरकार ने 35 करोड़ की चीनी मिल बेच दी 3.6 करोड़ में


  •    क्रेता ने चलाने के जगह कल पुर्जे भी बेच दिया

  •     सरकार और प्रशासन अब तक नही लिखा सका चोरी का मुकदमा

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छितौनी चीनी मिल का प्रकरण गहराता जा रहा है बसपा सरकार व स्थानीय प्रशासन की मदद से करीब 35 करोड़ की चीनी मिल को मात्र 3 करोड़ 60 लाख में बेच दिया गया। उसके बाद उसके कलपूर्जे भी चोरी छिपे बेच दिये गये। अब तक उस क्रेता के खिलाफ चोरी का मुकदमा भी प्रशासन नही दर्ज करा सका है ।


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य चीनी मिल निगम लिमटेड की छितौनी ईकाई को 30 मार्च 2011 को तत्कालिन प्रदेश सरकार ने मुहम्मद आकिल निवासी सड़क दुघली सहारनपूर के हाथों बेच दिया। बेचने का मुख्य उद्देश्य इस चीनी मिल को पुनः चलाना था।

हद तो तब हो जब चीनी मिल न चला कर क्रेता ने बिना किसी सक्षम अधिकारी के परिमिशन पर चीनी मिल के कल पूर्जे काट कर चोरी छिपे बेचा दिया गया। यह मामला बस इतने तक नही रहा प्रशासन को भी चोरी छिपे बेचे गये कल-पूर्जे की खबर नही हुयी।

लेकिन जब गत 25 दिसम्बर 2012 को इस चीनी मिल के पूर्व प्रबन्ध निदेशक के पूत्र संजय कुमार तुलस्यान ने जिलाधिकारी सहित लोकायुक्त को पत्र लिख कर छितौनी मिल के क्रेता के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करानें की मांग की थी।

इस पत्र के बावजूद भी प्रशासन ने चीनी मिल क्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही कराया। पत्र में संजय ने कहा है कि चीनी मिल क्रेता आकिल किसी सक्षम अधिकारी के बिना परिमिशन के मिल हाउस के अन्दर प्लान्ट का लगभग 90 प्रतिशत सामान जिसकी अनुमानित मुल्य 35 करोड़ होगी, को अबैध रूप से टुकड़ों में कटवा कर चोरी-चुपके ट्रको से अज्ञात स्थानों पर बेच दिया। जब कि क्रेता द्वारा छितौनी मिल 3 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा गया। जिसके विक्रय पत्र में शर्त संख्या 2.6 में स्पष्ट अंकित है कि क्रेता चीनी मिल युनिल को चलाने व आपरेट करने हेतु आवश्यक परिमिशन सक्षम प्राधिकारी आदि से प्राप्त करेगा। तथा मिल हटाने व भेमि का प्रयोग करने का कोई अधिकारी क्रेता को प्राप्त नही है। यही नही पत्र के साथ मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु अनेक साक्ष्यों के साथ अनेक पत्र भी भेजें जा चूके है।

ज्ञातव्य हो कि इस चीनी मिल को सेठ भोली राम तुलस्यान ने स्थापित किया था। उनके पुत्र भूतपूर्व प्रबन्ध निदेशक छितौनी चीनी मिल विश्वनाथ प्रसाद तुलस्यान द्वारा छितौनी चीनी मिल किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने आर्थिक कमजोरी के कारण सरकार को दे दिया था लेकिन सरकार कुछ दिनों तक इसे चलाकर और फिर आकिल पुत्र मुस्ताक अहमद के हाथों बेच दिया।

शनिवार, 26 जनवरी 2013

आकर्षक झाकियों के बीच कुशीनगर में हर्षोल्लास पूर्वक मना गणतंत्र दिवस



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 64 वां गणतंत्र दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। आकर्षक झांकियों के बीच परेड हुए और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



मुख्य समारोह जिला मुख्यालय रबीन्द्रनगर पर पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। समारोह में कैविनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने परेड की सलामी ली। समारोह में जिलाधिकारी आर सैम्फिल, पुलिस अधीक्षक डी के चैधरी, अपर पुलिस अधीक्षक जे पी पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।
 

गणतंत्र दिवस पर पुलिस के जवानों ने परेड निकाली। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगबिरंगी पोशाक में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन जवानों में अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस, राष्ट्रीय कैडिट कोर, पी. ए.सी., होमगार्ड व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।


गणतंत्र दिवस की परेड के पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजा रोहण किया तथा इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया। इस अलावे शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थापित सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों और स्कूल में घ्वजारोहण का समरोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।वही जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सगा्रम सेनानियों को शाल भेट कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय भावनाओं के साथ होनी चाहिए बच्चों की शिक्षा - शिवजी त्रिपाठी




पडरौना, कुशीनगर। देश में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय भावनाओं को जगाता है जिससे देश प्रेम की भावनाएं लोगों में एक ऊर्जा की तरह समाहित हो जाती है और राष्ट्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने आप को समर्पित कर देता है।

उक्त बाते श्री रबीन्द्राश्रम संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी ने ध्वजा रोहण के उपरान्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य यह कि शिक्षा ग्रहण करने वाला अपने सर्वांगिण विकास के साथ समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे और समय आने पर उसका प्रतिनिधित्व कर सके जिससे व्यक्ति, समाज, और देश की संस्कृतियों और रितियों का सही समय और सही तरीके से आदान -प्रदान हो सके।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती के बन्दना के साथ की। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस समारोह में गीत, नृत्य, आदि प्रस्तुत किया। इस गणतंत्र दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए चन्द्रभूषण तिवारी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा भारतीय संस्कार में होनी चाहिए ताकि उनमें बड़ों के प्रति आदर और छोटों के प्रति सहानुभूति की भावनाएं जागृत हो। सभी लोगों ने बच्चों को समाज के प्रति चेतन रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर चन्द्रभूषण तिवारी, शिव प्रताप दूवे, अमला राय, मुक्ति राय, राजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  

वतन पर बने गाने आज भी रूलाते है- भानु प्रताप


सिधुआ, कुशीनगर। स्थानीय महात्मा गाधी शिक्षण संस्थान सेमरिया खुर्द  में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रबन्धक एवं वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रताप तिवारी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती के बन्दना के साथ की। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस समारोह में शास्त्री संगीत, नृत्य-गायन, नाटक का विहंग प्रर्दशन किया। इसमें जन मानस को ओत-प्रोत कर देने वाले ए मेरे बतन के लोगों गीत आगन्तुको ने काफी सराहा  इसके बाद इस गीत के बारे बच्चों को बताते हुए प्रबन्धक बरष्ठि पत्रकार भानु प्रताप तिवारी ने कहा कि यह गीत हमें चीन युद्ध की याद दिला देती है।

 1962 का वह क्षण जब प्रदीप, जो हर भारतीय की तरह 1962 के युद्ध की हार से निराश थे, एक दिन मुंबई के माहिम बीच पर सैर के लिए निकले। अचानक उनके दिमाग में ये पंक्तियां आईं। उन्होंने अपने साथ सैर पर आए साथी से पैन मांगा, सिगरेट के डिब्बे से पन्नी निकालकर उस पर इस गाने का पहला छंद लिखा, ऐ मेरे वतन के लोगों, आंखों में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी। कुछ हफ्तों बाद निर्माता महबूब खान ने उनसे राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए उद्घाटन गीत लिखने के लिए कहा। प्रदीप के कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं, लेकिन वे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं देंगे। इसके बाद उन्होंने लता मंगेशकर और संगीत निर्देशक सी रामचंद्र को अपनी इस योजना में शामिल कर लिया, और उसके बाद जो हुआ, वो आज तक एक इतिहास वन गया है। आज के दौर में सबके दिलों पर राज करने वाला यह गीत निश्चित ही सराहनीय का प्रतिक है।

समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की शिक्षा भारतीय संस्कार में होनी चाहिए ताकि उनमें बड़ों के प्रति आदर और छोटों के प्रति सहानुभूति की भावनाएं जागृत हो। इसी कार्यक्रम को वागेश्वरी तिवारी, दीनानाथ मिश्रा, श्रीराम मिश्रा, कनिष्क तिवारी, श्रीमती देवन्ती तिवारी ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया सभी ने बच्चों को समाज के प्रति चेतन रहने का आह्वान किया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्रधानाचार्य ममता तिवारी ने किया। इस अवसर पर जमालुद्दीन, बृजेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, मकबूल, सत्तार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  

भारतीयता से जूड़ी होनी चाहिए प्रारम्भिक शिक्षा- डा. विनय राय




कठकुईया, कुशीनगर।  स्थानीय अन्नपूर्णा चिल्ड्रेन हायर सेकेन्ड्री स्कूल कठकुईयां में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम डा. विनय राय एवं ग्राम प्रधान घोरघटिया कलीमुल्लाह द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने स्वागत गान के साथ की। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस समारोह में सरस्वती बन्दना, रिकार्डि नृत्य, आदि प्रस्तुत किया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि डा. विनय राय ने कहा कि बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा भारतीयता से जूड़ी होनी चाहिए ताकि उनमें देश के प्रति राष्ट्रीयता का विकास हो सके। और बच्चें अच्छे राष्ट्र का निमार्ण कर सके।

इसी कार्यक्रम का धीरज तिवारी ने किया। व्यवस्थापक पंकज तिवारी ने कहा कि देश के 64 वें गणतंत्र दिवस हमें आपसी भाई चारे को निभाने का संकल्प लेना चाहिए। समारोह के अन्त में प्रधानाचार्य प्रशान्त मलिक ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया।

बच्चें भारत के भविष्य है- कृष्ण मोहन


कठकुईया, कुशीनगर।  स्थानीय मोमेन्टम स्कूल कठकुईया,सेमरा हर्दो में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम कृष्ण मोहन पाण्डेय एवं अरविन्द सिंह  द्वारा सयुक्त रूप से किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती के बन्दना के साथ की। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस समारोह में गीत, नृत्य, नाटक, प्रहसंग आदि प्रस्तुत किया। इसमें राष्ट्रीय गीत एवं समाजिक गीत के माध्यम से बच्चों ने आगन्तुको का मन मोह लिया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन पाण्डेय कहा कि बच्चें ही भारत के भविष्य और उन्हे ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए की जिससे देश विकास की मुख्य धारा से जूड़ कर विश्व में र्कीतिमान स्थापित करे।  शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि उससे स्कूल, शिक्षक, समाज का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता हो।

इसी समारोह को डा. अमित राय, सिंहासन सिंह, कमलेश मिश्रा, विमलेश मिश्रा, रामायण तिवारी, डा. अख्तर जमाल एवं राजेश सिंह ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया और सभी ने बच्चों को समाज  से जोड़े रहने का आह्वान किया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्रधानाचार्य अमितरंजंन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अमित तिवारी, प्रियेश तिवारी, अजूर्न यादव, रणजीत यादव, जितेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  

शिक्षा भारतीय संस्कार में होनी चाहिए- पप्पू पाण्डेय


कठकुईया, कुशीनगर।  स्थानीय हनुमान बाल विद्या मन्दिर सेमरा हर्दो में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हिन्दु युवा वाहिनी के बरिष्ट नेता पप्पू पाण्डेय द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती के बन्दना के साथ की। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस समारोह में गीत, नृत्य, नाटक, प्रहसंग आदि प्रस्तुत किया। इसमें राष्ट्रीय गीत एवं समाजिक गीत के माध्यम से बच्चों ने आगन्तुको का मन मोह लिया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि पप्पू पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की शिक्षा भारतीय संस्कार में होनी चाहिए ताकि उनमें बड़ों के प्रति आदर और छोटों के प्रति सहानुभूति की भावनाएं जागृत हो। इसी कार्यक्रम को श्यामनरायण सिंह, डा. सुरेश सिंह, डा. कृष्ण प्रताप सिंह व चन्दन पाण्डेय ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया सभी ने बच्चों को समाज के प्रति चेतन रहने का आह्वान किया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्रधानाचार्य सिंहासन पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर संदीप प्रजापति, सन्तोंष गिरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

भगवान ने नही बचाया एक मासूम को


  •    लूटती रही आबरू, और कराहती रही मासूमियत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान की कथा सूनने गयी एक मासूम को दरिन्दें ने अपने हवस का शिकार बना दिया। कहा जाता है भगवान हमेशा बच्चों के साथ रहतें है पर भगवान ने भी इस कलियुग में उस दरिन्दें का ही साथ दिया।

यह घटना कुशीनगर में हनुमानगंज थाने के बुलहवां कस्बा बड़रहवा टोला की है। जहां कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ साल की एक बच्ची मंगलवार की रात सुदर्शन मल्लाह के यहां हो रही श्रीमदभागवत कथा सुनने अपने पिता के साथ आयी हुई थी। उसे नींद आने लगी तो पिता ने घर जाने को कहा। बच्ची घर लौट रही थी कि रास्ते में बजरंगी नाम के एक हैवान ने उसे अकेला देख कर दबोच लिया और पास खड़ी बैलगाड़ी में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची ने चिल्लाने की कोशशि की तो उस हैवान बजरंगी ने उसका मुंह दबा दिया। आजाद होने पर पीड़ा से छटपटाती बच्ची रोती-बिलखती हुई पिता के पास पहुंची। बताया जारहा है कि पिता ने रात में ही आरोपी के घर जा कर उलाहना दी। वे बजरंगी के कुकर्म पर गुस्साने की बजाए बच्ची के पिता को ही धमकाने लगे। मजबूर पिता डर कर घर लौट आया। उसने सोचा था कि लोकलाज के कारण खामोश रह जाएगा मगर बच्ची को रात में रक्तस्रव होने लगा। उसने उसी समय उसे कोटवां पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन बुधवार को हालत में कुछ सुधार होने पर बच्ची को घर ले आया। गुरुवार की सुबह उसने थाने पर जा कर बजरंगी के खिलाफ तहरीर दी तब पुलिस ने बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया अग्रिम कार्य वाही की जारही है ।

कुशीनगर में एक लड़की के अचानक मौत से गमगीन हो गया गांव



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पगरा निवासी एक नौ वर्षीय बालिका का बीती रात अचानक मौत हो गयी। जिससे पूरा गांव गमगीन हो गया है।

वही गांव के लोगों द्वारा हुई अचानक इस मौत को लेकर किसी नयी बीमारी होने की अटकले लगायी जा रही है। ग्राम पगरा ए निवासी रेखा पुत्री भृगुराशन खरवार उम्र 9 वर्ष बीती रात लगभग 7 बजे खाना खाने के बाद सोने जा रही थी कि अचानक गिर गयी परिजनों ने शरीर में कोई सुगबुगाहट नहीं होता देख रोने चिल्लाने लगे, मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में गये जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस तरह हुई अचानक मौत को लेकर लोगों में किसी नई बीमारी हाने की आशंका बनी हुई है।

"ऐ मेरे वतन के लोगों, आंखों में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी।"

नई दिल्ली,एजेंसी। इस गीत को देशभक्ति के हर अवसर पर गाया जाता है, इस गीत ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आंखें नम कर दी थीं, और 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद इसी गीत ने देशभक्तों के मनोबल को फिर से उठाने का काम किया था।

जी हां, हम बात कर रहे हैं 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की। राष्ट्रीय कवि प्रदीप द्वारा लिखे गए इस गीत ने कई मौकों पर भारतीयों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस गीत ने 2013 में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत की तरह उतनी ही श्रद्धा के साथ इस गाने को आज भी गाया जाता है। 27 जनवरी 1963 की शाम राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय स्टेडियम में जब लता मंगेशकर ने इस गाने को गाया, तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई थीं। तत्कालीन राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सभी कैबिनेट मंत्रियों सहित पूरी फिल्म इंडस्ट्री, जिसमें दिलीप कुमार, देव आनंद, राज कपूर, राजेन्द्र कुमार, गायक मोहम्मद रफी, हेमंत कुमार प्रमुख थे, इस मौके पर मौजूद थे। कवि प्रदीप की बेटी मितुल ने इस मौके पर बताया कि दुर्भाग्य से हमारे पिता को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। जब नेहरू तीन महीने बाद 21 मार्च 1963 को मुंबई आए, तो आर एम हाई स्कूल के कार्यक्रम में मेरे पिता ने विशेष रूप से उनके लिए यह गाना गाया और उन्हें अपने हाथों से लिखी गई वास्तविक कविता की प्रति भेंट की। यह गीत युद्ध के नायकों और शहीदों के लिए एक श्रद्धांजलि है। इस गीत ने हर उम्र के लोगों को 1962 की हार के बाद पैदा हुए गुस्से को नियंत्रण में करना सिखाया। आज 50 साल बाद भी इस गीत की लोकप्रियता बरकरार है और सभी प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अवसर पर इस गाने को अवश्य बजाया जाता है।

 इस गाने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। 

प्रदीप, जो हर भारतीय की तरह 1962 के युद्ध की हार से निराश थे, एक दिन मुंबई के माहिम बीच पर सैर के लिए निकले। अचानक उनके दिमाग में ये पंक्तियां आईं। उन्होंने अपने साथ सैर पर आए साथी से पैन मांगा, सिगरेट के डिब्बे से पन्नी निकालकर उस पर इस गाने का पहला छंद लिखा, "ऐ मेरे वतन के लोगों, आंखों में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी।" कुछ हफ्तों बाद निर्माता महबूब खान ने उनसे राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए उद्घाटन गीत लिखने के लिए कहा। प्रदीप के कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं, लेकिन वे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं देंगे। इसके बाद उन्होंने लता मंगेशकर और संगीत निर्देशक सी रामचंद्र को अपनी इस योजना में शामिल कर लिया, और उसके बाद जो हुआ, वो आज तक एक इतिहास है।

 मितुल कहती हैं कि रामचंद्र और लता दीदी के बीच कुछ गलतफहमी के कारण, यह गाना आशा भोसलें के द्वारा गाया जाने वाला था। लेकिन मेरे पिता को पूरा विश्वास था कि लता दीदी के अलावा कोई भी इस गाने के साथ न्याय नहीं कर पाएगा। उन्होंने लता दीदी को आश्वस्त किया और वो गाने के लिए राजी हो गईं। लेकिन उनकी एक शर्त थी कि प्रदीप रिहर्सल के समय खुद मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि प्रदीप (अगले महीने उनका 98वां जन्मदिन मनाया जाएगा) का जन्म मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में 6 फरवरी 1915 को रामचंद्र नारायणजी द्विवेदी के घर हुआ। प्रदीप ने लगभग 1700 कविताएं और 72 फिल्मों के लिए गाने लिखे। 1987 में दिए गए एक साक्षात्कार में प्रदीप ने कहा था कि कोई भी तुम्हें देशभक्त नहीं बना सकता। यह सब आपके खून में होता है। यह आपके ऊपर है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं। 1939 में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद वो एक शिक्षक बन गए, लेकिन अपने लेखन के जुनून और विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी कविताओं के गायन के बाद उन्होंने अपना नाम प्रदीप रख लिया। मुंबई में एक समारोह के दौरान उन्हें गीतकार के रूप में उनकी पहली फिल्म "कंगन" (1939) की पेशकश की गई। हालांकि, प्रदीप को पहचान दिलाई 1940 में आई फिल्म "बंधन" ने, जिसमें उनके द्वारा लिखा गया गीत "चल चल रे नौजवान" बहुत लोकप्रिय हुआ। तीन साल बाद आई "किस्मत" फिल्म के गीत "दूर हटो ऐ दुनियावालों" ने उनकी ख्याति को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि, ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने पहले इस गीत को मंजूरी दे दी थी, लेकिन जब उन्हें इस गीत का भावार्थ समझ में आया, तो उन्होंने तत्काल रूप से प्रदीप की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया और प्रदीप लगभग एक साल के लिए भूमिगत हो गए।   "बंधन" के बाद प्रदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक देशभक्त होने के नाते उन्होंने अपने राष्ट्रवादी गीतों के जरिए जनता के बीच उत्साह का संचार करना जारी रखा। प्रदीप के कुछ बेहतरीन गीतों में "आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्‍दुस्तान की", "हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के", दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढ़ाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल"(सभी "जागृति" फिल्म से), "ऊपर गगन विशाल" ("मशाल"), "देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान" ("नास्तिक") शामिल हैं। इस बीच, प्रदीप अचानक सुबोध मुखर्जी की फिल्म "संबंध" (1969) से मुख्यधारा में वापस लौटे। इस फिल्म में उन्होंने कई हिट गाने दिए, जिनमें "चल अकेला, चल अकेला, तेरा मेला पीछे छूटा" श्रोताओं को सर्वाधिक पसंद आया। इस गाने को स्वर दिया था मुकेश ने और संगीत था ओपी नैयर का।  1975 में कवि प्रदीप ने एकबार फिर से जोरदार वापसी की। उसी साल बनीं फिल्म "जय संतोषी मां" ना सिर्फ सुपरहिट रही और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि उस गीत का टाइटल सांग "मैं तो आरती उतारूं रे" ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनके गीतों में कशिश, लोगों को छूने का माद्दा और बेहिसाब लोकप्रियता को देखते हुए 1958 में एचएमवी ने एक एलबम रिलीज किया, जिसमें प्रदीप के देशभक्ति से लबरेज 13 चुनिंदा गानों को जगह मिली। प्रदीप की शानदार लेखन शैली की वजह से उनके कई पुरस्कार दिए गए। 1997 में उन्हें "दादा साहेब फाल्के पुरस्कार" दिया गया। इसके ठीक एक साल बाद 11 दिसंबर 1998 को उनका निधन हो गया।

गुरुवार, 24 जनवरी 2013

मैत्रय परियोजना पर लगा ग्रहण



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थापित होने वाली बहुचर्चित मैत्रेय परियोजना पर अब फिर एक बड़ा ग्रहण लग गया। इस मामले में उच्च न्यायालय ने एक याचिका में भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी अधिसूचना पर रोक लगाते हुए याचियों को उनकी भूमि से बेदखल करने पर रोक लगा दिया।

ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार ने एक व्यक्तिगत ट्रस्ट मैत्रय के परियोजना को घरातल पर लाने के लिए लगभग 660 एकड भुमि अधिग्रहण की मजूंरी दी। बर्ष 2004 और 2006 में अधिसूचना भी जारी की। ट्रस्ट की योजना इस भुमि पर 500 फीट ऊची गोतम बुद्ध की प्रतिमा, विश्वविद्यालय आदि बनाने की है ।

इसके विरोध में  ़श्रीकृष्ण यादव व 49 अन्य बनाम सरकार उत्तर प्रदेश व अन्य याचिका संख्या 3704/13 में हाईकोर्ट इलाहाबाद की खंडपीठ के न्यायमूर्ति सुशील हरखौली एवं न्यायमूर्ति एन ए मुनिष की खण्ड पीण्ठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मैत्रेय प्रभावित किसानों के भूमि प्रतिकर का निर्धारण न करके उन पर करार के लिए दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें उदित प्रतिकर नहीं दिया जा रहा था। निर्धारित अवधि में प्रतिकर निर्धारण एवार्ड घोषित न होने के कारण भू-अधिग्रहण की अधिसूचना भी समाप्त हो चुकी है। 

सारे विन्दुओं पर दाखिल याचिका में उभय पक्षों को सुनने के बाद स्थगन आदेश पारित किया गया है। जिसमें एक माह के अन्दर प्रतिपक्षीगण से जवाब मांगा गया है। इस आदेश के आने के बाद उन किसानों में खुशी की लहर दौड़ चली जिन्होंने भूमि का करार नहीं किया था।

कुशीनगर में गुम हो गया एक और बच्चा



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गायब होने वालें वच्चों की संख्या बढ़ती जारही है। पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र में एक और मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल कुरमौल निवासी हरिलाल कुशवाहा ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर अपने दस वर्षीय बेटे राहुल के गायब होने की सूचना दी है।

पुलिस को दिए तहरीर में हरिलाल ने कहा है कि राहुल बीते शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बच्चों के साथ खेलने निकला लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। संभव स्थानों पर छानबीन करने के बाद भी राहुल का कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर उसकी तलाश करनी शुरू की।

एक ऐसा गांव जहां सर्प है दोस्त



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा गांव है जहां बच्चें सर्प से खेलते है यही नही उन्हें वह अपना मित्र मानते है। 

कुशीनगर के पडरौना विकास खंड में स्थिति इस गांव में शिव व दूर्गा का दो मन्दिर है। सखवनिया के नाम से प्रसिद्ध इस गांव की आबादी बीचो-बीच स्थित है एक तरफ वाड़ी नाला है तो दूसरी ओर जंगल झाड़ी है। यहां स्थित झाडि़यों से पटे मंदिरों के पीछे अजगरों का बसेरा है। इन्हें जहां धार्मिक महत्ता से जोड़ कर ग्रामीण देखते हैं, वहीं यहां के बच्चे सांपों के साथ खेलते हैं।

50 फीट ऊंचे टीले स्थित है प्राचीन दुर्गा मंदिर। जो क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र है तो यहां बसने वाले सांपों का जखीरा भी श्रद्धा का केंद्र हैं। तभी तो इन सर्पो को कोई मारता नहीं है, बल्कि सिर झुकाता है। सैकड़ों की संख्या में मौजूद अजगर सांपों को पुरातन धार्मिक मान्याताओं से जोड़ कर लोग देखते हैं वही सर्प भी इसे चरितार्थ करते।

स्थानीय ग्रामीण विंध्याचल प्रसाद, नंददेव गुप्ता, केदार  बताते हैं कि ये सांप किसी जीव-जंतु को नुकसान नही पहुंचाते, यहां तक किसी बच्चे को भी क्षति नहीं करते हैं। उनका मानना है कि हम सभी लोग बर्षो से ऐसा होते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप यह जानकर अचरज में पड़ जाएंगे कि यहां बच्चे इन सांपों से खेलते हैं। टीले पर पहुंचे बच्चों को देखकर सांप भागते नही मानो उनको आमंत्रण देते हैं। बच्चे भी डरते नही वरन् उनको हाथ में उठाकर दुलारते और उनसे खेलते हैं। 

बुधवार, 23 जनवरी 2013

कुशीनगर में बढ़ने लगी इच्छा मृत्यु मांगने वालों की संख्या


  •    एक विधवा ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इच्छा मृत्यु मांगने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बढ़ती संख्या के साथ ये वे लोग है जिन्हे समाज व प्रशासन दोनों की उपेक्षाओ ने मजबूर कर दिया है ।

अभी हाल ही में कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील प्रशासन के अधिकारियों के उपेक्षा पूर्ण रवैए व वादाखिलाफी से आजिज व कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई न किए जाने से मर्माहत गरीबी का दंश झेल रही एक विधवा महिला ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति दिए जाने की मांग की है।

तमकुही निवासी अमीना खातून विगत दो वर्ष से कोटेदार से परेशान है। उसका आरोप है कि कोटेदार उसके नाम से जारी बीपीएल कार्ड पर राशन नहीं देता है। शिकायत करने पर बिस्कुट में जहर देकर मारने की साजिश कर चुका है। महिला ने जब सक्षम अधिकारियों से शिकायत की तो उनके द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पीडि़ता ने दो बार आमरण अनशन किया, किंतु उसे अधिकारियों द्वारा सिर्फ मूर्ख ही बनाया गया।

पीडि़ता का आरोप है कि सभी अधिकारी कोटेदार के प्रभाव में हैं। इस समय स्थिति यह है कि उक्त अस्सी वर्षीय विधवा उसका एक मात्र पुत्र दाने-दाने को मोहताज है। पीडि़ता ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति दिए जाने की मांग के साथ अपने पत्र की प्रतिलिपि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन व डीएम को प्रेषित की है।इसके पूर्व कई लोगों ने इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिख दिया है। उसके बाद प्रशासन ने अपनी जान बचाने के लिए उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को काम किया है ।
इधर जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैंफिल ने बतातें है कि उक्त महिला की मांग पर हुई जांच में कोटे की दुकान निलंबित की जा चुकी है। एसडीएम तमकुही को मौके पर भेजा गया है।

कुशीनगर में गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली को लेकर प्रशासन के तेवर कड़े


  •     10 घटतौली व अवैध कांटों के संचालकों के खिलाफ दर्ज हो सकता है मुकदमा

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली की मिली शिकायत पर जिला प्रशासन ने अपना तेवर दिखाते हुए जिले के दो दर्जन क्रय केंद्रों पर पिछले एक हफ्ते में मारे गए छापे में करीब 10 घटतौली व अवैध कांटों के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया है।

कुशीनगर के गन्ना क्रय केन्द्रों के संबंधित थानों में पड़े तहरीर पर पुलिस को डीएम की संस्तुति का इंतजार है। माना जा रहा है कि दो दिनों के भीतर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

यह फर्जीवाड़ा टास्क फोर्स में एएसडीएम बीएल मौर्य की अगुवाई में डीसीओ दिलीप सैनी, वरिष्ठ माप निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम द्वारा रामकोला, सेवरही, कप्तानगंज क्षेत्र के पांच स्थानों पर कांटों की जांच की थी।
जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने बताया है कि अवैध कांटा या घटतौली करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट डीएम को भी भेजी गई है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर सैंफिल ने बताया कि शीघ्र ही बिचैलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में जिलाधिकारी आर सैंफिल द्वारा गठित टास्क फोर्स ने मंगलवार को ढाढा चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। इसके पूर्व सोमवार की शाम को टीम ने खड्डा चीनी मिल की जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की सुबह शासन को भेज दी गई।

मंगलवार, 22 जनवरी 2013

केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही होगा जीवन श्री योजना का श्री गणेश


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीबों को जल्द ही दुर्घटना और जीवन बीमा योजना का भी लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही जीवन श्री योजना का श्रीगणेश होने वाला है।

जानकारी के मुताबिक इस योजना की शुरुआत दो जिलों से होने वाली है इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही चलाने की योजना है।  इसका संचालन भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया जायेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अभी तक केवल तीस रुपये देकर तीस हजार रुपये तक इलाज किया जा सकता है। इसमें व्यवस्था की गई है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तीस रुपये देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह पंजीकरण कराने के बाद बीमा कंपनी हर परिवार का स्मार्ट कार्ड बना देती हैं। इस कार्ड को दिखाकर अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में पिछले बर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश भर में 42 लाख गरीब पंजीकृत किए गए थे। इस बार भी करीब इतने ही गरीबों को इसका लाभ मिलने वाला है। जीवन श्री योजना का पंजीकरण, प्रीमियम और बीमा कंपनी अलग होगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। जिसका वित्त और नियोजन विभाग अध्ययन करेगा। इसके बाद यह योजना लागू कर दी जाएगी।


विभागीय सूत्रों के अनुसार इस योजना को गोंडा और सहारनपुर में लागू किया जाने वाला है इसके बाद कुशीनगर सहित प्रदेश शेष 69 जिलों में इस प्रस्ताव के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को धरातली रूप दिया जायेगा।जीवन श्री योजना के तहत दुर्घटना में विकलांग 35 हजार रुपये, अधिक विकलांग होने पर 75 हजार और मृत्यु होने पर एक लाख रुपये तक देने की व्यवस्था की जा सकती है।

नेपाल टीम ने उत्तराखण्ड को दी कड़ी शिकस्त



कुशीनगर । आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के खिलाडि़यों को 5-0 से कड़ी शिकस्त दी।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयाजित आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना के मैदान में प्रथम पाली में मैच की शुरुआत देवरिया व पडरौना जूनियर की टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में मैच बराबरी पर छूटा। अंत में ट्राई ब्रेकर के जरिए देवरिया 2-0 से विजयी घोषित किया गया। मैच का शुभारंभ तमकुहीराज के कांग्रेसी विधायक अजय कुमार लल्लू ने खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर किया।

वही दुसरे मैच में नेपाल के खिलाड़ी उत्तराखंड पर भारी पड़े और लगातार 2 गोल मारकर बढ़त बना लिया। तकरीबन आधे घंटे के बाद नेपाल ने पुन 3 गोल दागकर 5-0 के मुकाबले मैच अपने नाम कर लिया ओर उतराखण्ड को चित्त कर दिया।

रविवार, 20 जनवरी 2013

आज मैने देखा मां को


आज मैने मां को देख है जिसने मुझे वह सब कुछ दिया जो मरे आत्मा को झकझोर कर रख देते है मै उन लम्हो की अभिव्यक्ति नही कर सकता क्यो कि मुझ जैसे तुच्छ मानव में शायद मां की व्याख्या की योग्यता ही नही है, और नही वे शब्द जिनसे मैं मां के उस रूप की व्याख्या करू जो आज एक झड़ मुझे जीवन के सारे आनन्द दे दिये ।

यह कहानी है देश की राजधानी दिल्ली  के नजदीक हरियाणा के फरीदावाद शहर की जहां मुझे मां मिली। शहर का वह कस्बा जिसे सेक्ट.16 के नाम से जाना जाता है। वही ज्वाहर लाला नेहरू स्नात्कोत्तर महा विद्वालय है। महा विद्यालय के ठीक सामने एक अहुजा परिवार है जो एक टीन के साये में दुकान चलाता है वह केवल अपनी दूकान पर चाय ही बनाया करता जिसका संचालन एक महिला करती है। मै उसका नाम तो नही जानता पर उसकी उम्र देखने से करीब 55 साल से उपर ही प्रतीत होती है। उस महिला में मैने आज मां को देख है।

हम रोज की भांति उसके दुकान पर चाय पीने जाया करते थे जहां वह अपने व्यवहार से हमें प्रभावित कर देती थी पर 19 जनवरी कों करीब 6 बज रहे थे । यह समय उम महिला को स्मरण रहे ना रहे पर हमारे चेतान को उस वह क्षण ने इतना प्रभावित किया किया कि लगा बर्षो बाद हमारे दर्द पर किसी ने मरम लगाया हो।

हम दोनों भाई उस महिला से चाय लेकर पी लिये उसके बदले में उस महिला को हम लोगों ने पैसे देने शुरू किये पर वह महिला उतने ही क्षणों में हमारे अभिव्यक्ति को समझ चूकी थी और उसने पैसे लेने से इन्कार कर दिया। पैसे न दे जा कुछ इसका खा लेना, लेकिन हम लोग नही माने मेरा भाई 20 रूपये  निकाला देने के लिए पर उसके शब्द सुनकर वह उसे रखने लगा पर मैने अपने भाई से वे पैसे लेकर उस महिला को देने लगा तो उस महिला ने जानते हो क्या कहा अरे मै तेरी मां हू जो लेजा कुछ खा लेना  मेरा हक नही बनता तुझ पर ये शब्द मेरे कानों गुज रहे है। उस मां की ममता ने मुझे उसके सम्मान में दो शब्द लिखने के लिए मजबूर कर रहे थे कि क्या होगा रब जाने पर उसकी ये शब्द एक मां के शब्द है उन्हे जरूर फैलाओं। मैने उस घटना का जिक्र किया लेकिन मुझे लगता है कि उस समय की घटना को मै पूर्ण रूप से शब्दों में नही उतार सकता क्योकि उस समय अनुभूति पराकाष्ठा पर थी।


लेखक   
अजय कुमार त्रिपाठी 

करुणा सागर योजना की जमीन अब मैत्रेय परियोजना के आयेगी काम


  •     शासन को भेजा गया रिपोर्ट

कुशीनगर । शासन व प्रशासन भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में प्रस्तावित 1500 करोड़ की महत्वाकांक्षी मैत्रेय परियोजना को पूरा करने को लेकर सारे हथकन्डे अपनाने शुरू कर दिये है। यहां तक कि महायोजना 2031 के तहत करुणा सागर योजना के नाम से अंकित 27 एकड़ 60 डिस्मिल भु-भाग के उपभोग को बदलने की योजना बनायी गयी है।

प्रशासन ने शासन को तीन बिन्दुओं पर शनिवार को अनुपालन रिपोर्ट भेजी है रिपोर्ट में महायोजना 2031 के तहत करुणा सागर योजना के नाम से अंकित 27 एकड़ 60 डिस्मिल जमीन का भू उपयोग बदलने की बात कही गई है, ताकि मैत्रय परियोजना के तहत उस निर्माण कार्य को किया जा सके।

ज्ञातव्य हो कि प्रशासन मैत्रेय परियोजना को लेकर प्रशासन अब तनिक भी देरी नही करना चाहता। अधिग्रहण की कार्यवाही को तेजी से पूरा करने के साथ ही शासन को भेजे गये तीन बिन्दुओं पर अनुपालन रिपोर्ट कहा है कि महायोजना 2031 के तहत करुणा सागर योजना के नाम दर्ज जमीन का भू उपयोग बदला जाए ताकि मैत्रेय परियोजना के तहत यहां निर्माण कार्य हो सके। तीसरे बिंदु पर वन विभाग के पास निकली पर्यटन विभाग की 15 एकड़ जमीन का जिक्र है, ताकि उसको भी मैत्रेय परियोजना के तहत शामिल किया जा सके।प्रशासन की इसके पीछे मंशा यह है कि परियोजना के लिए आवश्यक 268.5 एकड़ जमीन का आकड़ा छू लिया जाए और परियोजना को जमीन पर उतारा जा सके।

इस सम्बन्ध में मुरलीधर मिश्र, एसडीएम कसया ने बताया कि शासन को तीन बिन्दुओं पर अनुपालन रिपोर्ट भेज दी गई है। जिसके तहत महायोजना के तहत आने वाली करुणा सागर योजना के 27 एकड़ 60 डिस्मिल जमीन के भू उपयोग बदलने की बात भी कही गई है। वन विभाग के पास पड़ी पर्यटन विभाग के 15 एकड़ जमीन का भी जिक्र किया गया है।

कुशीनगर में 24 फरवरी से बनेगा स्मार्ट डीएल




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप देने का काम कुशीनगर में भी अब शुरू हो गया है। ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को अब पर्स अथवा डायरी जैसा रखने के झंझट से मुक्ति मिल जाने वाली है। 

कुशीनगर में शनिवार को शुरू हुयी योजना से ड्राइविंग लाइसेंस अब स्मार्ट कार्ड पर आधारित होगा। जो 24 फरवरी के बाद से बनने बनना शुरू हो जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सात चरण निर्धारित किए हैं। कुशीनगर को दूसरे चरण में शामिल किया गया है। स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस की खूबी होगी कि इसमें इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगे होंगे।

लाइसेंसधारक के बारे में सारी सूचना इसमें लोड कर दी जाएगी। व्यवस्था आनलाइन होगी। आवश्यकता पड़ने पर लाइसेंसधारक के संबंध में पूरी सूचना कंप्यूटर की स्क्रीन पर तुरंत उपलब्ध हो जाएगी। यानी पासपोर्ट, पैनकार्ड और एटीएम की तरह लाइसेंस धारकों को स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस मिलने लगेगा।

कुशीनगर में शनिवार से एआरटीओ कार्यालय में इसकी तैयारियां आरंभ हो गईं। इस संबंध में एआरटीओ अम्ब्रीश कुमार ने बताते है कि दूसरे चरण में कुशीनगर को शामिल किया गया है। 24 फरवरी से स्मार्ट डीएल बनना शुरू हो जाएगा।

कम्प्यूटर शिक्षकों के अभाव में सरकार की योजना की सार्थकता खतरे में


कुशीनगर । सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों व जूनियर विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के लिए एक नई योजना के तहत उनके बौधिक कौशल को बढ़ाने के लिए प्रयास सार्थक सावित नही हो रहा है अब तक कम्प्यूटर शिक्षकों कमी ने सबको सकते में डाल दिया है ।

समय-समय पर बच्चों की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें नये-नये योजनाओं के माध्यम से  विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के क्रम में अब कम्प्यूटर  शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए  सरकार नेएक पाठ्यक्रम निधारित किया है जिसके तहत पौधे और जन्तुओं में निर्भरता, महत्तम समापवर्तक, समीकरण, रंग क्यो बदला, बुक, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, हवा में घुलता जहर, हमारी दोस्त मछलिया, मानक कंगाल, जानो पुल को, उन विषयों की विशेष जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से दी जानी है।

इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को कई वर्षो पूर्व राज्य शैक्षिक अनुसंधान संस्थान परिष्द द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया था। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान शैक्षिक टेलीविजन विभाग द्वारा अब बच्चों को ज्यादा ज्ञानवर्धक बनाने के लिए नयी तकनीकी का इजाफा कर इन बच्चों के विषय वस्तु की अलग-अलग सीडी तैयार कर जूनियर हाईस्कूलों में उपलब्ध करायी जा रही है। लेकिन विभाग की कार्य शिलता ने उन्हे खराब होने पर मजबूर कर दिया और कई विद्यालयों में संबंधित उपकरण खराब पड़े हुए है।

अभी तक इसके लिए कोई अध्यापक नही दिया गया जो कम्प्यूटर से इस नये पाठ्यक्रम की शिक्षा दे सके। सीडी उपलब्ध करा कर पाठ्यक्रम को शिक्षण के लिए प्रस्तुत तो कर दिया गया पर अध्यापको की तैनाती  ने सबको सकते में डाल दिया है ।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा जो सीडी उपलब्ध करायी गयी है। उसे संबंधित अध्यापकों को उपलब्ध करा दिया गया है।

शनिवार, 19 जनवरी 2013

कुशीनगर में विछड़ कर आया सारस जैसा पक्षी


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपने साथियों से बिछड़ कर ग्रामीणों की जद्द में आये एक सारस जैसे पक्षी को बन विभाग ने अपने कब्जे में लिया है । तरह दिखने वाले पक्षी को प्रधान की सूचना पर वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।

यह पक्षी कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील अन्र्तगत ग्राम सभा लतवामूरलीधर में पहुच गया था। यह पक्षी विलकुल सारस की तरह है। जो अपने साथियों से बिछड़ने के बाद गांव में आ पंहुच गया था।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उस पक्षी को पकड़ लिया। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी और धीरे धीरे महिलाएं पुरूष बच्चों की भीड़ देखने उमड़ पड़ी। ग्राम प्रधान रजनीश राय को जब यह सूचना मिली तो उन्होने इस पक्षी को तत्कालिक संरक्षण प्रदान करते हुए वन विभाग के क्षेत्राधिकारी एमबी सिंह को अवगत कराया जिसपर तुरन्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मौके पर पंहुच श्री सिंह ने उपरोक्त पक्षी को कब्जे में ले लिया और अपने विभाग से इस पक्षी के विषय में पूरी जानकारी मांगी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह पक्षी उम्र से जईफ और कमजोर लग रहा है इसे ताकत का इंजेक्शन देकर इसे स्वस्थ्य करने का प्रयास किया जा रहा है तथा इसकी जानकारी ली जा रही है इसे जल्द ही समुचित स्थान पर पंहुचा दिया जायेगा।

आग से झुलसी एक युवती की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आग से झुलसने वाली एक 18 बर्षीय महिला की मेंडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के शिवपुर बुजुर्ग में आग से 18 वर्षीय बैयाज की पुत्री अलजीरा बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थतियों में घर पर झुलस गयी थी। गंभीर दशा में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।जहां उसकी मौत हो गयी।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

इज्जत बचाने के लिए विवाहिता ने कर ली अपनी हत्या


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक विवाहिता ने अपनी इज्जत को बचाने के लिए खुइ ही अपने शरीर में आग लगा ली जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वह काफी दिनों से मायके के एक युवक की हरकतों से तंग थी।

यह घटना कुशीनगर जनपद में रामकोला के लक्ष्मीपुर गांव की है जहां रंजना नाम की 23 वर्षीया विवाहिता ने बुधवार को शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेलकर लगा ली। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां वृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया। 


ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के पिपरा बाजार इलाके के पलक छपरा निवासी राम सूरत ने अपनी भांजी रंजना की शादी कुशीनगर जनपद के रामकोला इलाके के लक्ष्मीपुर गांव निवासी महंथ से 6 माह पूर्व की थी। 


रंजना के मामा राम सूरत की बातों कों माने तो शादी के पूर्व मायके के तीन युवक रंजना से छेड़छाड़ करते थे। कई बार समझाने बुझाने के बाद भी वे नहीं माने। परिजनो ने परेशान होकर तीनों के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक युवक अपनी पहुंच के बल पर थाने से ही छूट गया। थाने से छूटा युवक आये दिन रंजना की ससुराल पहुंच जाता था। गांव के लोगों से रंजना के बारे में उल्टी सीधी बात कहकर बदनाम करना शुरू कर दिया।

इसके बाद रंजना ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। वे शिकायत लेकर उक्त युवक के घर पहुंचे। कुछ दिन तक तो वह शांत रहा लेकिन उसकी हरकतें फिर शुरू हो गयीं। वह बार-बार रंजना की ससुराल पहुंच रहा था और उसके पति को धमकी भी दे रहा था जिसके कारण उसके परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। रंजना अपनी बेइज्जती बर्दास्त नहीं कर सकी और इज्जत के लिए खुद के शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुदकुशी कर ली।

बारिश के रूप में प्रकृति ने बरसाया सोना



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार को हुयी  बारिश के रूप में प्रकृति ने सोना बरसाया है। किसान खुश है कि बढ़ती महगाई के साथ डीजलों व श्रम शक्ति के उपयोग से उन्हे राहत मिल गयी।

किसान मान रहे कि प्रकृति ने बढ़ती महगाई को लेकर किसानों की कामनाओं स्वीकार कर लिया है जिसका परिणाम है कि समयानुकूल बारिश हुयी है। साथ उन्हे श्रम शक्ति की बचत हो गयी।

इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रवि फसल गेहू पर पड़ेगा साथ ही सरसों की फसल भी इस बारिस से प्रभावित हुयी है। एक तरफ समयानुकूल सिचाई हुयी और दूसरे श्रम शकित् की बचत से किसान राहत महसूस कर रहे है। अपनी बात कहते हुए बसहियां बनबीर के किसान मुन्ना तिवारी बताते है कि आसमान से गिरती अमृतरूपी बूंद गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हुयी है। बारिश होने से एक तो किसानों को गेहूं की फसल को पानी कम लगाना पड़ेगा दूसरी तरफ पैदावार भी अधिक होने की संभावना है।

वही इस बारे में पडरौना के किसान सूर्यभान सिंह, पम्मू सिंह, कुलभूषण आदि ने बताया कि वारिश से सिंचाई पर डीजल का आने वाला खर्च भी बच गया और मजदूरी भी नही देनी पड़ी।

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थी ने हाईकार्ट से स्वयं के आदेश को प्रभावी करने की कि मांग



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला निवासी टी ई टी उत्तीर्ण एक अभ्यर्थी ने डायट पीलीभीत के उस आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की है जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश के विपरीत विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है।

कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ निवासी रंजना श्रीवास्तव पुत्री राज किशोर लाल श्रीवास्तव ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से प्रेषित पत्र में लिखा है कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका के निस्तारण के क्रम में आदेश निर्गत किया था कि पूर्व में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा पांच जनपदों में भेजे गए पांच सौ के बैंक ड्राफ्ट एवं आवेदन पत्र को मूल रूप से स्वीकार करना है।

 अभ्यर्थियों को करारा झटका तब लगा जब डायट पीलीभीत ने शासनादेश संख्या 2639/19.05.2012- 14(10)10 का हवाला देते हुए पत्रांक 1806/2012-13 के अनुक्रम में अखबारों में यह विज्ञापन प्रकाशित कराया कि पूर्व में दिए गए आवेदन पत्र के साथ पांच सौ रुपए के ड्राफ्ट के वापसी हेतु अभ्यर्थी आवेदन करें। इन तथ्यों को लेकर कार्यवाही की जानी होगी।

गुरुवार, 17 जनवरी 2013

शान्ति का प्रतिक कुशीनगर करह रहा है पर्यावरण की अशान्ति से



   राजमार्ग के किनारे बसे नगरों से प्रति माह निकलता 10 से 15 टन कचरा

अजय कुमार त्रिपाठी  

कुशीनगर । विश्व कें मानचित्र पर शान्ति के प्रतिक भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पर्यावरण की अशान्ति में अव्यवस्थित हो गयी। कभी पेड़ की हरियाली से राहगीरों की क्षुब्धा को शान्त करने वाली यह धरती  अपने हजारो बृक्ष को विकास की अवधारणा को पूरा करते करते बलि दे चूकी है। अब इसे मात्र हरियाली की पचूर  आवश्यकता होने लगी है कही दूर-दूर तक कुछ नही दिखायी देता।

ज्ञातव्य हो कि  कुशीनगर जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 को फोन लेन में बदले जाने से न सिर्फ आवागमन सुलभ हुआ बल्कि विकास को तेजी से गति मिल रहा है। इसके चैड़ीकरण क्रम में कुशीनगर की 68 किमी सीमा में पड़ने वाले तकरीबन 15000से 16000 हरे छायादार पेड़ों को छह वर्ष पूर्व बेरहमी से काट दिया गया जो पांच दशक पूर्व हरियाली के लिए लगाये गये थेे। कुशीनगर की हरियाली फोर लेन के विकास में अपनी बली दे दी। अब जिला में सुनी सुनी सड़के अपने दुखड़े पर रोती नजर आ रही है। कदम-कदम पर रहे ये विशाल पेड़ कभी अपने गांव व जवार की पहचान हुआ करते थेे। अब तो न ये पेड़ रहे और न ही इन गांव की पहचान रही सब एक जैसे दिखायी देने लगे है। उधर इन सड़को के किनारे बसे नगरो से करीब 10 टन से 15 टन तक का कचरा पर्यावरण के लिए खतरा बन गया है। जो पग-पग पर कुशीनगर को प्रभावित करता नजर आ रहा है ।

कुशीनगर में फोर लेन पर फर्राटा भरती गाडि़यां विकास की छलक दिखाती हैं। वही गड्ढ़ा व जाम से मुक्त सड़कें आवागमन की सुलभता की बदौलत सुकून भरी यात्रा का अहसास कराती है। वही वायु प्रदूषण की बढ़ती मात्रा भी कुशीनगर को प्रभावित करने लगी है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर की सीमा सुकरौली ब्लाक के मझना नाला से तिनफेडि़या जो बिहार बार्डर माना जाता है वहां तक जिले की सीमा में फोर लेन पर छायादार पेड़ कुछ तो सुख गये और कुछ को कटवा दिया गया अब स्थिति ऐसी है कि चारो तरफ रेगिस्तान की की तरह मैदान ही मैदान हो गया है ।

उधर दुसरी तरफ इसकी रखवाली करने वाले ही इन्हे विकास के नाम पर बली देना कह रहे है स्थिति ऐसी में विभाग के पास इनके समतुल्य उनके पास कोई दूसरा विकल्प नही रहा। पर्यावरण की बढ़ती समस्या से हर बर्ग कराह रहा है और विभाग अपने कार्यवाही को उसी तरह चला रहा है जैसा कि बर्षो पूर्व चलता रहा है।

कड़ाके की सर्दी के बाद पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी निश्चित ही राहगीरों को छाव व ठौर की आस में रुलाएगी। कारण पैदल चलने वालों को दूर-दूर तक छाव का जतन नही है। कटे पेड़ के बदले पेड़ लगाए नहीं गए। यदा-कदा जहा लगाए भी गए वहां कोरम पूर्ति की गई। इनसे छाव की उम्मीद दस वर्ष पहले संभव होती नहीं दिख रही है।

इस सम्बन्ध में कुशीनगर के सम्भागीय प्रभागीय वनाधिकारी आरपी सिंह बताते है कि फोर लेन निर्माण में काटे गए छायादार पेड़ों के बदले पांच गुना पौधरोपण के लिए क्षतिपूर्ति मद हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एन एच आई ने सड़क के किनारे पौध रोपण के लिए तनिक जगह नहंी छोड़ी है, इससे पेड़ लगाने में दिक्कतें आ रही हैं।

दिल्ली से बहलाफुसला कर लायी गयी लड़की कुशीनगर में बरामद



कुशीनगर । देश की राजधानी  नई दिल्ली से बहला-फुसलाकर लाई गई नाबालिग लड़की की तलाश करते दिल्ली पुलिस कुशीनगर पहुच गयी। दिल्ली पुलिस पुलिस ने लड़की को नेबुआ नौरंगिया के एक गांव से बरामद किया है।

ज्ञातव्य हो कि नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव निर्मलपट्टी निवासी जाकिर कुछ महीने पहले नई दिल्ली कमाने के लिए गया था। वहां से वह एक 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर लेता आया। लड़की के पिता ने उत्तमनगर नई दिल्ली थाने में अपनी बेटी के अपहरण होने की तहरीर दी।

इस पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके लड़की की तलाश शुरू कर दी। लड़की की तलाश में उत्तमनगर थाने के एसआई गजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, महिला कांस्टेबल रेनू और हवलदार रामप्रताप बुधवार की शाम पांच बजे कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाने पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार राय और पुलिसकर्मियों की मदद से उत्तमनगर पुलिस ने लड़की को आरोपी युवक के घर पर ही बरामद कर लिया। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है।

कुशीनगर में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाए बढ़ी


  •    ज्यादातर लड़किया हो रही है छेड़खानी की शिकार

  •    इन घटनाओं को पुलिस नही दे रही प्राथमिकता


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाए बढ़ती जारही है। लड़कियां छेड़खानी की शिकार हो रही है और पुलिस उसे निपटाकर समाप्त करने में लग जा रही है । यहां तक कोई मुकदमा भी नही दर्ज किया जारहा है।

ज्ञातव्य हो कि अनुसार बुधवार को अपरान्ह करीब 4 बजे बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में पढ़ने वाली एक एम.काम. की छात्रा जो फाजिलनगर से आती जाती है, अपने छोटे भाई के साथ टैम्पो से कसया आ रही थी। उसी टैम्पो में फाजिलनगर का ही रहने वाला एक युवक विवेकानन्द सिंह पुत्र सुरेश सिंह भी चढ़ा और रास्ते में छात्रा से छेड़खानी करने लगा।
रास्ते में मल्लूडीह में एक महिला भी चढ़ी इस महिला से छात्रा ने अपनी व्यथा बतायी तो उसके अनुरोध पर टैम्पो चालक अपना टैम्पो लेकर कसया थाने आया लेकिन आरोपी इतना दुस्साहसी था कि वह टैम्पो से उतरने को तैयार नहीं था। पीडि़ता द्वारा जब अपनी बात थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को बताया गया तो उन्होंने आरोपी को टैम्पो से उतारकर लाकप में बन्द किया।

लेकिन इसके बाद पीडि़ता रोते-गाते फिर अपने भाई के साथ वापस गयी। पुलिस ने उसका तहरीर तक नहीं लिया। जिससे साफ जाहिर है कि इस आरोपी के विरूद्ध कोई कार्रवाई कर पाना सम्भव नहीं लगता। वही दुसरी तरफ छेड़खानी की दूसरी घटना में कसया थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के गुरम्हिया माफी टोला निवासी महिला रमावती देवी जो मुसहर (दलित) विरादरी की है ने थाने में तहरीर दिया कि उसकी लड़की सहित टोले की दो अन्य लड़कियां जो सुबह 7 बजे के आस-पास नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गयी थी कि गांव का कवलेश यादव पुत्र चन्द्रिका यादव उनके साथ छेड़खानी करने लगा।

डांटकर भगाने पर उसने एक लड़की का बांह पकड़ लिया जिस पर वह चिल्लाने लगी। उसके शोर पर उसका भाई हीरा मौके पर आया तो उसे भी आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली दिया और बाद में उसका पूरा परिवार पीडि़त लड़की के दरवाजे पर चढ़कर झगड़ा करने चला आया और उसके भाई हीरा को राड से सर पर मारकर घायल कर दिया।

इत्फाक कहो या कोई कारण इस मामले में भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। एक मामले में आरोपी को पकड़ने के बाद भी बिना तहरीर लिए पुलिस ने रोती छात्रा को घर भेजा दिया तो दूसरे मामले में तहरीर के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नही हो सका। ऐसा नही की ये पहली वार हुआ है, ऐसा होता रहता है और पुलिस इसे निपटाती रहती है

बुधवार, 16 जनवरी 2013

नटराज की धरती पर 26 फरवरी से आयोजित होगा व्यास महोत्सव

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सरकार भगवान नटराज की धरती बनारस में अगामी 26 फरवरी से 2 मार्च तक व्यास महोत्सव को आयोजन करने वाली है। इसकी शुरू आत कालीदास महोत्सव की भाति किया जारहा है। 


उत्तर प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 
 को इसके गठित समिति में मुख्यमंत्री द्वारा नामित प्रतिनिधि बनाया गया है। बनारस में आयोजित होने वाला यह व्यास महोत्सव में  ज्ञान और कला का संगम होगा। इसमें देश से जुटे विद्वानों के साथ मेधाओं को सम्मान किया जाना है कलाकार अस्सी घाट के मंच पर अपने कला कौशल का प्रदशर्न करेंगे। 2007 में मुलायम सिंह यादव द्वारा बतौर मुख्यमंत्री उज्जैन के कालीदास महोत्सव की तर्ज पर इसकी शुरुआत की जा रही है । इस आयोजन को पूरी तरह से ऐतिहासिक बनाया जाएगा। 


श्री त्रिपाठी ने कुशीनगर में एक भेट बार्ता में बताया कि प्रतियोगिता जीतने वाली मेधाओं को प्रमाणपत्र के साथ नकद धनराशि दी जाएगी। अस्सी घाट पर देश भर से जुटे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन पर कुल 18.5 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें 15 लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा दे दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख रुपये दिए जाने हैं।


मुख्यमंत्री द्वारा श्री त्रिपाठी को नामित किए जाने के बाद उन्होंने आयोजन समिति की बैठक ली। जिसमें कमिश्नर बनारस, प्रमुख सचिव भाषा, संस्कृति सचिव, डीएम, एसएसपी आदि शामिल रहे। इसमें प्रस्ताव आया कि अगले वर्ष इस आयोजन को अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाए ताकि विश्व विद्वान काशी पधारें। जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाना है और प्रयास होगा कि इसे मूत रूप दिया जाए। महोत्सव में देश भर से विद्वान जुटेंगे, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।

जाच टीम के रिपोर्ट पर हो रही तरह-तरह की चर्चा




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एनआरएचएम के तहत संचालित आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के लिए आयुष चिकित्सकों के चयन में हुई धाधली की जांच करने लखनऊ से आयी दो सदस्यीय टीम वापस लौट गयी। वही मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में अभी हड़कम्प मची हुई है और जांच टीम की रिपोर्ट के बारे में तरह-तरह की अटकले लगायी जा रही है।

कुशीनगर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कुछ कर्मचारियों का मानना है कि आयुष चिकित्सकों के चयन में हुई गड़बड़ी उजागर हो चुकी है और जिलाधिकारी द्वारा आयुष चिकित्सकों की चयन सूची को निरस्त किये जाने के बावत शासन को भेजी गयी सिफारिश की अनदेखी इस जांच टीम में शरीक रहे अधिकारी नहीं कर पायेंगे।

ऐसे में इस चयन में हुई गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। जबकि कुछ कर्मचारियों का कहना है कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों ने अपनी हुनर जांच टीम को भी दिखा दी है और जिस आधार पर उन्होंने चयन में मनमानी की है, उसी आधार पर जांच टीम को अपने पक्ष में रिपोर्ट देने के लिए राजी करने में भी सफलता पा ली है। लेकिन हकीकत क्या है इसका खुलाशा रिपोर्ट सामने आने पर ही कुछ कहा जा सकता है ।

वेटी को खिचड़ी ले जा रहे मिता की मौत




कुशीनगर । उत्तर न्रदेश के कुशीनगर में एक बृद्ध़ की मौत हो गयी है वह अपने वेटी के घर खिचड़ी लेकर जा रहा था।
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम नौगावां बड़ा टोला निवासी दुखी यादव (70 वर्ष) पुत्र तपेसर गत दिवस अपने घर से खिचड़ी और लाई लेकर साइकिल से अपनी बेटी के घर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी टोला छोटकी मुसहरी जा रहे थे।
यहां विजयपुर बाजार के पास छोटी नहर की पटरी पर लगभग 5ः30 बजे बीच रास्ते में ही गिर पड़े जहां उनकी मौत हो गयी। इस घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में मातम की स्थित उत्पन्न हो गयी।

मंगलवार, 15 जनवरी 2013

मायावती के जन्मदिन पर कम्बल के आश में आये गरीब लौटे खाली हाथ


  •  मिठाईयां बाटी और पार्टी को गरीबों का बताया मशीहा

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर बसपा सुप्रिमों मायावती की 57 वें जन्मदिन को बसपाईयों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। मिठाईयां बाटी और अपनी पार्टी को गरीबों का मशीहा बताते हुए अगली वार मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन 2014 के लिए लुभाने का भरपूर प्रयास किया।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतुत्व में जिले के सभी बसपाई मंगलवार को उदित नरायण डिग्री कोलेज के मैदान में एकत्र हुए जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बसपाईओं ने बसपा सुप्रिमों मायावती के जन्म दिन के बावत मिठाई बाटी गयी।

जन्मदिन के अवसर पर पार्टी ने कम्बल बाटने की योजना बना रखी थी। लेकिन पार्टी के तमाम प्रचार के बावजूद इस कार्यक्रम में गरीबों की संख्या न के बराबर थी। जिसको लेकर कम्बल बाटने की योजना को बाद में परिवर्तित कर दिया गया।

इस समारोह में गरीब कम वे नेता ही नजर आ रहे थे। जो गरीबों को लुभाने का भरपूर प्रयास करते है। एक नजर उन गरीबो को देखा जाये तो कम्बल के लिए इस समारोह में किसी तरह पहुच पर उन्हे भी मायुस लौटना पड़ा।

इसके पूर्व अपने पार्टी की नीतियों को बताते हुए पार्टी नेताओं ने खुब भाषण बाजी की और पार्टी को मिशन 2014 के लिए तैयार बताया। प्रदेश व देश की सरकार की कमियां गिनानें के साथ पार्टी को सर्वोपरी बताया।
इस अवसर पर पार्टी के दिग्गज नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्या व उनके सभी सहयोगी लोगों के साथ पूरी कुशीनगर की बसपा इकाई नजर आ रही थी।

कुशीनगर में 72 घण्टों में दो के साथ छेड़छाड़ का मामला



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिगत 72 घण्टों  में दो युवतियों से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश मे आया है। कुशीनगर पुलिस इन मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही मे जूट गयी है।

देश के अन्य हिस्सों के बाद अब कुशीनगर भी सुर्खियों में आने लगा है। जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम नरसर निवासी एक व्यक्ति की 12 वर्षीया पुत्री सहेली के साथ रविवार को खेत में मां के पास जा रही थी। इसी बीच बागीचे में खड़े युवक अनिल पटेल ने दौड़कर उसका हाथ पकड़ लिया और खींचकर खेत मे ले जाने लगा।

जिस पर लड़की व उसकी सहेली ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव वाले जुट गए जिसके चलते युवक भाग गया। जब इसकी शिकायत लेकर पिता आरोपी के घर पहुंचा तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। पिता की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। कोतवाल चांद हुसैन ने कहा कि शीघ्र ही आरोपी गिरफ्त में होगा।

वही कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसगांव टोला जटवलिया निवासी महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार देर शाम की घटी।गांव के बाहर निकली महिला को अकेले देख रास्ते में मिले दो युवक उसे जबरिया उठाकर गन्ने के खेत में ले जाने लगे, महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों के पहुंचने की जानकारी होने पर युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

शासन की मंशा पर खरा नही उतर सका कुशीनगर प्रशासन


  •  मैत्रेय परियोजना के लिए अब भी 82.93 एकड़ भूमि की जरूरत

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार कुशीनगर जिला प्रशासन खरा नही उतर सका मंगलवार की निधारित समय सीमा भी समाप्त हो गयी और करार में कोई प्रगति नही हो सकी। अभी भी मैत्रेय परियोजना के लिए अब भी 82.93 एकड़ भूमि की जरूरत है। परियोजना के लिए आवश्यक 268.30 एकड़ भूमि के सापेक्ष प्रशासन अभी तक 186.37 एकड़ भूमि ही पा सका है।

ज्ञातव्य हो कि मैत्रेय परियोजना के लिए शासन ने 268.30 एकड़ जमीनों के अधिग्रहण का फैसला किया है। इन जमीनों को लेने के लिए पिछले काफी दिनों से कवायद चल रही है। हालांकि, किसानों से सहमति के आधार पर प्रशासन ने 186.37 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया है।
इसमें 17.47 एकड़ भूमि ग्रामसभा की भी शामिल है। इसके बावजूद अभी प्रशासन को 82.93 एकड़ भूमि की दरकार है। करार और भुगतान के लिए 15 जनवरी की शासन की तरफ से तय समय सीमा रखी गयी थी लेकिन अफसोस वह समय सीमा भी समाप्त हो गयी और करार में कोई बृद्धि नही दर्ज की जा सकी।
इसका कारण कि अब बचे किसान सर्किल रेट से नीचे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों की अगर मानें तो प्रशासन सर्किल रेट चाह रहे किसानों से जमीन तय रेट पर लेने के लिए कई बार कोशिश कर चुका है। यहां तक कि इन किसानों के हित मित्रों और नात-रिश्तेदारों तक से दबाव डलवा चुका है लेकिन अभी तक बात नहीं बन सकी है। यही नही एक भाजपा के एक शीर्ष नेता की भी जमीन इस परियोजना में निकल रही है। इनकी जमीनों को भी तय रेट पर लेने के लिए कई बार प्रशासन बातचीत कर चुका है लेकिन वे भी सर्किल रेट से कम कीमत पर अपनी जमीन देने को राजी नहीं हैं।

हालांकि, प्रशासनिक सूत्र अब इस लक्ष्य पर काम करने लगे हैं कि कम से कम 200 एकड़ भूमि का करार किसी तरह करा दिया जाए ताकि 80 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति दर्शाकर पीठ थपथपाई जा सके। प्रशासनिक सूत्र यह भी बताते हैं कि सर्किल रेट मांग रहे किसानों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी जा चुकी है। अगर शासन ने हामी भर दी तो यह भी हो सकता है कि इन किसानों को सर्किल रेट पर ही भुगतान हो जाए। इसके बाद एक पेंच यह फंस सकता है कि अन्य किसान भी इसकी मांग करने लगेंगे।

अभी तक प्रशासन ने कसया के 350 किसानों में से 279 किसानों 3,3135842 रूपये, सबया के 652 किसानों में से 489 किसानों में 25,0634119 रूपये, अनिरुद्धवा के 713 किसानों में से 454 किसानों में 17,3590894 रूपये, विशुनपुर विंदवलिया के 679 किसानों में से 294 किसानों में 15,6115510 रूपये के साथ कुल 2394 किसानों में से 1516 किसानों को 61,34,76425 रूपये का भुगतान किया गया है।  

इस सम्बन्ध में जिले के उपजिलाधिकारी कसया मुरलीधर मिश्र बतातें है कि अभी करार बढ़ेगा मंगलवार को तहसील दिवस ही था उसके पूर्व कुछ छुटियां थी। लोग आयेगे और करार करेगे लेकिन कब तक करेगे इसका उनके पास कोई जबाब नही था।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

मैत्रय परियोजना से पर्यटन उद्योग को काफी आश

 

  •  भगवान मैत्रय को समर्पित है यह परियोजना

  •  परियोजना के साथ आर्थिक विकास की गति में गुणात्मक बृद्धि की है प्रबलता

कुशीनगर । भगवान बुद्ध के परिनिवार्ण स्थली में भगवान मैत्रय को समर्पित मैत्रय परियोजना से पर्यटन उद्योग को काफी आश लगी है। कुशीनगर के विकास में सहायक व पर्यटन उद्योग को गुणात्मक विकास एक नई दिशा देने वाली इस परियोजना को धरातली रूप लेते ही आर्थिक विकास की गति में गुणात्मक बृद्धि प्रबलता से देखी जाने लगी है।

ज्ञातव्य हो कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली में प्रस्तावित लगभग 1500करोड़ की महात्वाकांक्षी मैत्रेय परियोजना को लेकर उम्मीदों को पर निकलने लगे हैं। इस परियोजना के प्रभाव में किसानों के सकारात्मक रुख से प्रशासन की चाल बृद्धि की ओर है। 

दुसरी तरफ परियोजना के घरातली रूप में  आते ही कुशीनगर में पर्यटको की में पर्यटको की संख्या में काफी इजाफा होने वाला है।  पर्यटन विभाग भी इस बात की पुष्टि करते हुए कह रहा है कि मैत्रय परियोजना कुशीनगर ही नही पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बरदान साबित होगी। क्योकि इससे सबसे ज्यादा पर्यटन उद्योग ही प्रभावित होगा।

इस परियोजना में सबयां, विशनुपुर विंदवलिया, कसया, अनिरुद्धवां की लगभग 268.5 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होना है। इसके तहत 500 फीट ऊंची बुद्ध की कांस्य प्रतिमा, अंतरराष्ट्रीय मानक का चिकित्सालय, प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का अन्तरराष्ट्रीय विश््वविद्यालय, मेडिटेशन सेंटर आदि का निर्माण होना बताया जाता है।

अब तक के आकड़ों के अनुसार परियोजना में जमीन में भूमि के शामिल होते देख जा रहाह है। लगभग 2495 किसानों में अब तक लगभग 1617 किसानों ने लगभग 168.89 एकड़ जमीन का करार कर लिया है, इनमें से लगभग 1516 किसानों को 160.29 एकड़ का 61.34 करोड़ रुपये मुआवजा भी मिल गया है।

इस तरह अब तक 64 फीसद किसानों ने अपनी हामी भर दी है। प्रशासन चाहता है कि 80 प्रतिशत किसान अगर करार कर लेते है तो 20 प्रतिशत के लिए करार की आवष्यकता नही होगी। जिसको लेकर कमीश्नर ने एक बैठक कर प्रशासन को जमकर फटकार लगायी थी। जिसको लेकर प्रशासन ने हर हाल में 15 जनवरी तक 80 प्रतिशत किसानों से अधिग्रहण व करार करने का निर्देश जारी कर दिया है।

अगर एक नजर मैत्रय परियोजना के रूप रेखा पर नजर डाला जाये तो यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह परियोजना कुशीनगर के विकास में एक सार्थक पहल है। मुआवजा वितरण के बाद परियोजना जमीन पर उतरेगी तो अन्तरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य व शैक्षणिक सुविधाएं अन्यन्त सुलभता से उपलब्ध होंगी। इसके साथ सैलानियों के लिए यह एक आकर्षण का एक बड़ा केंद्र होगा।

इस सम्बन्ध में उप पर्यटन निदेशक पी के सिह कहते है कि मैत्रय परियोजना का प्रभाव कुशीनगर के विकास परअवश्य ही पड़ेगा क्योंकि यह परियोजना पर्यटन उद्योग को प्रभावित करेगाी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पर्यटन उद्योग के विकास के साथ ही कुशीनगर चलता रहेगा।

कुशीनगर में एक महिला की सन्देहात्मक परिस्थितियों में मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 55 वर्षीय महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों  में मौत हो गयी।

यह घटना कुशीनबगर जनपद के तुर्कपटटी थाना क्षेत्र के  ग्राम सभा घोरठ की है जहां सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जें में लेकर उसे अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के घोरठ गांव के निवासी विश्वनाथ कोपरी की 55 वर्षीय पत्नी जोन्हिया बीती रात अपने घोठे पर सोयी हुई थी। इसी बीच इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। ग्रामीणों में र्चचा है कि जमीनी रंजिश की वजह से महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपटटी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सम्बन्धित कार्यवाही की जा रही है।


बंगलौर से मासूम का हुआ अपहरण और कुशीनगर में बरामद

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने बंगलौर से अपहरण कर लाये एक मासूम बच्चें को बरामद किया है। बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं पुलिस पकड़ने नाकामायाब रही।

 
यह घटना कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम पटेरा खुर्द में घटी जहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बंगलौर से अपहरण कर लाये गये एक पांच वर्षीय बालक को बरामद किया है।

इसी दरम्यान जबकि अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे। पुलिस ने अपहरणकर्ता के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कलकत्ता निवासी सुधांशु विश्वास जो बंगलौर (कर्नाटक) में होटल चलाते हैं उनके पांच वर्षीय बालक को उक्त ग्राम निवासी उत्तीम खरवार का 18 वर्षीय पुत्र भूषन जो बंगलौर में गत 6 माह पूर्व पत्थर की घिसाई का कार्य करता था शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे उक्त पांच वर्षीय बालक को अगवा कर घर आया। बालक के रोने-चिल्लाने पर गांव के लोगों को शक हुआ। शक के आधार पर ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। जबकि अपहरणकर्ता भागने में सफल रहा। पुलिस अपहरणकर्ता के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे संभवतः कल तक आयेंगे। उनके आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा।

रविवार, 13 जनवरी 2013

दामाद की धमकी से परेशान महिला


मुजफ्फरनगर। एक महिला ने अपने दामाद पर जान से मारने व शहर छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया। 
अमित विहार कूकड़ा निवासी जसंवती पत्नी विक्रम सिंह ने थाना नई मंडी पुलिस को दी गयी तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री विगत दस दिसम्बर को पड़ौसी के साथ फरार हो गयी थी तथा उन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया था।

 इससे क्षुब्ध् होकर पीडिता ने उन दोनों से अपने संबंध विच्छेद कर लिये थे। इसी बात को लेकर उसके दामाद ने आज महिला को जान से मारने की धमकी दी तथा शहर छोड़ देने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

विवाहिता ने ससुर पर दुराचार का लगाया आरोप


मुजफ्फरनगर। एक महिला ने अपने ससुर पर दुराचार का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

 थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला मल्हूपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में  बताया कि वर्ष 2011 में उसने अपनी बेटी की शादी थाना बाबरी के गांव गोगवान निवासी अशोक के साथ की थी। शादी के समय उन्हें बताया गया था कि अशोक मणिपुर में  इंजीनियर है। 

परिजनों का आरोप है कि अशोक की पूर्व में भी शादी हो चुकी है तथा उसकी पत्नी की मौत  हो चुकी है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति बाहर रहता है तथा उसका ससुर उस पर गलत नजर रखता है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके  ससुर ने उसके साथ दुराचार का प्रयास किया है।

महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह 16 जनवरी से


मुजफ्फरनगर। प्रयत्न संस्था द्वारा वर्ष 2013 को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

 जनपद की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाकर एवं गोष्ठी के माध्यम से शहर की जनता, विशेषकर महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति चेतना जगाने एवं उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया।

 यह सप्ताह 16 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य मनाया जायेगा। महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा अभियान के दौरान शिवकुमार यादव, समर्थ प्रकाश, डा. एसके गुप्ता, अनीता शर्मा, विपुल भटनागर, आरिफा नकवी, ऋषिराज राही, डा. गरिमा जैन, होतीलाल शर्मा, राहुल गोयल, सोनिया लूथरा का सहयोग रहेगा।

फैक्ट्री कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती


लूट हत्याओं से जिले में दहशत का माहौल

मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र मंे अपराधों की बाढ थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक सिलसिलेवार लूट, हत्या, चोरी व डकैती की घटनाओं ने जिले में दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है। जिसके चलते आम आदमी अपने आप को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहा है वहीं पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है।
खतौली क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार जारी है। मजे की बात तो यह है कि एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है वहीं पुलिस इन घटनाओं की गहराईयों में जाकर घटनाओं के खुलासे से बहुत दूर घटनाओं के मैनेजमेंट में जुट जाती है जिससे क्षेत्रीय नगारिकों एवं उद्यमियों में भय बना हुआ है। इसी क्रम में पुलिस व्यवस्थाओं को धता बताते हुए दुस्साहसिक तरीके से बदमाशों ने देर रात्रि मेरठ रोड स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर आतंकित कर उन्हे बंधक बनाते हुए लगभग 32 लाख की डकैती डालकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आर्यपुरी निवासी गुप्ता रिसोर्ट्स के स्वामी संजय गुप्ता की मेरठ रोड पर गुप्ता रिसोर्टस के अलावा गुप्ता ट्रांसफामर्स के नाम से ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है। बीती रात्रि लगभग डेढ़ पौने दो बजे लगभग एक दर्जन बदमाश एक ट्रक में सवार होकर उक्त ट्रांसफार्मर फैक्ट्री पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार इन बदमाशों में से एक बदमाश दीवार फांदकर फैक्ट्री के अंदर पहुंच गया और उसने फैक्ट्री के गार्ड गनर को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए उससे फैक्ट्री का गेट खुलवा लिया। इसके पश्चात उक्त सभी बदमाश ट्रक सहित फैक्ट्री में जा घुसे और उन्होंने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी गगन, महेंद्र, ओमपाल आदि को बंधक बनाकर तथा उनके साथ मारपीट कर लगभग तीन घंटे लूटपाट की। इस दौरान बदमाश ट्रांसफार्मर फैक्ट्री से तांबा, सोडियम, ट्रांसफार्मर, मशीनंे आदि अन्य सामान ट्रक में लादकर फरार हो गये। फैक्ट्रीकर्मियों के अनुसार इस घटना में बदमाशों द्वारा लगभग लगभग तीस लाख रूपये की डकैती डाली गयी है।

बदमाशों के जाने के बाद बुरी तरह से घबराये कर्मचारियों ने किसी प्रकार से अपने आप को बंधनमुक्त कराकर इस घटना की सूचना फैक्ट्री स्वामी संजय गुप्ता को देने के साथ-साथ एसओ मंसूरपुर रमेश चंद्र यादव को दी। देर रात्रि फैक्ट्री में लाखों की डकैती पड़ने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री स्वामी संजय गुप्ता व उसके परिजनों के होश फाख्ता हो गये और वे अपने परिजनों व अन्य साथियों के गाड़ी में सवार होकर तुंरत फैक्ट्री जा पहुंचे जहां फैक्ट्री स्वामी व मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद कर्मचारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की।

 घटना की मालूमात करने के बाद सीओ खतौली ताहिर हसन के निर्देश पर पुलिस अज्ञात बदमाशों की धरपकड के लिए जुट गयी। सुबह सवेेरे जैसे ही यह समाचार फैक्ट्री स्वामी संजय गुप्ता दोस्तों एवं अन्य उद्यमियों को मिला तो उनमें हड़कम्प मच गया और हर कोई उनकी फैक्ट्री व निवास पर पहुंचा और इस घटना पर दुख जताते हुए पुलिस प्रशासन से घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की।

 इस घटना से उद्यमियों एवं व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ अच्छा खासा रोष बना हुआ है। मामले की सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा।

सपा ने पार्टी को सक्रिय करने के लिए शुरू कर दी सख्ती


  •   बैठक में लगातार तीन बार उपस्थित न होने वालों की होगी नोटिस

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकत्ताओं को सक्रिय करने के लिए सख्ती शुरू कर दी। अब लगातार तीन बैठको में उपस्थित न होने वालें पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं सक्रिय करने के लिए शो काज नोटिस भेजने की योजना बना रहा है।

कुशीनगर जनपद में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम अवध यादव ने की आयोजित बैठक में कहा कि पार्टी की बैठकों में लगातार तीन बार गैर हाजिर रहने वाले पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

श्री यादव शनिवार को सोहरौना स्थित पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया भवन पर मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संगठन पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों एवं अनुषांगिक संगठनों के सभी जिलाध्यक्षों को मासिक बैठक में उपस्थिति को अनिवार्य बताया। ढाढ़ा चीनी मिल के घेराव की निंदा कर श्री यादव ने इसे साजिश करार दिया।

इस अवसर पर किसान नेता एवं हाटा के विधायक राधेश्याम सिंह ने कहा कि भाजपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं ने किसानों के लिए कोई काम किया हो तो बता दें।

बैठक का संचालन जिला महासचिव शुकुल्लाह अंसारी ने किया। इस दौरान बीके मिश्र, विजेंद्र पाल यादव, बनारसी यादव, भोला यादव, जय कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व  कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।

कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में पिछले 24 घण्टे के दौरान दो की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिछले 24 घण्टों में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार फाजिलनगर बाजार में पुल पर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक ट्रक में जा भिड़े जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। युवक पल्सर मोटरसाइकिल बीआर-55-8861 से जा रहे थे कि गति अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटी।

मृतक का नाम रामजनम साहनी पुत्र नरेश साहनी उम्र लगभग 40 वर्ष कुसहर थाना तरयानी (बिहार) है जबकि दूसरा युवक मुकेश झा गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी।

वही कप्तानगंज थाना अन्तर्गत रामकोला मार्ग पर शनिवार को अपराह्न 3 बजे पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की चोट लगने से मोहन यादव पुत्र ठगई 45 वर्ष निवासी कप्तानगंज उर्फ बसहिया कारी टोला बुरी तरह घायल हो गया। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के सहयोग से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

शनिवार, 12 जनवरी 2013

हाड़ कपा देने वाली ठण्ड में चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चार बच्चों की मां पर प्रेम का भूत सवार हो गया हैं। वह अपने बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। ठंड में उसके बच्चे उसकी तलास कर रहे है।

यह घटना कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पुरनहा गांव की है । जहां उक्त गांव निवासी चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संघ फरार हो गयी। जिसको लेकर मासूम बच्चों ने थानाध्यक्ष जटहां बाजार से इस कड़ाके के ठंड में मिलकर आप बीती बतायी, लेकिन 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका है।

ज्ञातव्य हो कि जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पुरनहा निवासी विनोद चैहाना की पत्नी अपने प्रेमी संग कई दिनों पूर्व फरार हो गयी। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो पीडि़त पति ने जटहां बाजार थाने में शंक के आधार पर आधे दर्जन लोगों के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया।फिर भी अभी तक कुछ पता नही चल सका है।

वही चार मासूम बच्चे भी अपने मां को बरामद कराने हेतु कड़ाके के इस ठंड में 7 बजे सुबह थाने में रोते-बिलखते पहुचकर जिनमें सबसे बड़ी गुडि़या 7 वर्ष, प्रीति 6 वर्ष, राहुल 4 वर्ष व मुनिया 8 माह बिना गर्म कपडे के ही लगभग 11 बजे तक थाना परिसर में जटहा बजार थाने की पुलिस से गुहार लगाते रहे।

कुशीनगर में फिर एक नाबालिक को किया गया अगवा, दुष्कर्म की आशंका



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लड़कियों के अगवा व दुष्कर्म का मामला रूकने को नाम नही ले रहा है। एक ऐसी ही एक घटना की पुर्नरावृति हो गयी है। जहां एक लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है।

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल बेलवा से एक नाबालिग लड़की के अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त परिवार के सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुर कर दी है।

पुलिस अधीक्षक डीके चैधरी के संज्ञान में आने के बाद दर्ज मुकदमे के वादी इन्द्रजीत पुत्र सुलाखी ने कोतवाली पुलिस को बताया है कि उसके नाबालिग बेटी को उसके ग्राम पंचायत के टोला चैरिया निवासी श्रीराम पुत्र राजाराम ने बल प्रयोग अगवा कर लिया है। जिसकी लगातार तलाश के बाद भी दूर-दूर तक अता-पता नहीं चल सका है।

पीडि़त व्यक्ति ने आशंका जाहिर किया है कि अपहरणकत्र्ता उसके बेटी के साथ जबरिया दुष्कर्म कर सकता है। उसने बताया है कि बेटी को अगवा करने वाले के खिलाफ उसने बीते वर्ष के 31 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दे दिया था। किन्तु पुलिस ने इस बावत कोई कदम नहीं उठाया। जिसकेे चलते बेटी के दुष्कर्म के साथ हत्या करने की भी संभावनाएं प्रबल हो गयी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 362, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरूकर दिया है।

कुशीनगर में प्रस्तावित मैत्रय परियोजना का अभी तक करार नही हो सका पूरा


  •    कमीश्नर नराज, लगायी जमकर फटकार

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में प्रस्तावित मैत्रेय परियोजना को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए करार और भुगतान की धीमी गति पर कमिश्नर के रवींद्र नायक ने नाराजगी जताई है।

कमीश्नर ने अधिकारियों को 15 जनवरी तक परियोजना के लिए आवश्यक 255 एकड़ की तुलना में 80 प्रतिशत भूमि पर करार और भुगतान का काम हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार को गोरखपुर में कमिश्नर ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर मैत्रेय परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के करार और भुगतान की समीक्षा की। शासन से तय योजना के मुताबिक 15 जनवरी तक करार और भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जानी थी।

प्रशासन की पूरी कवायद के बाद भी करार का आंकड़ा 169.17 एकड़ तक ही पहुंच पाया है। अभी 80 एकड़ भूमि पर करार बाकी है। कमिश्नर के निर्देशों के अनुसार चार दिन में प्रशासन को 40 एकड़ भूमि पर करार का काम पूरा करना है। बताया जाता है कि 40 प्रतिशत भूमि पर करार का काम पूरा होते ही शेष 40 प्रतिशत भूमि पर कानून के अनुसार प्रशासन को करार की औपचारिकता भी नहीं करनी पड़ेगी।

कमिश्नर ने भू अध्याप्ति विभाग के अधिकारियों को मुआवजा वितरण में देरी पर फटकार लगायी। इस संबंध में एसडीएम कसया मुरलीधर मिश्र ने बताया कि कमिश्नर ने समीक्षा की है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली मैत्रेय परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का करार जल्द पूरा करने का निर्देश मिला है।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

मकरसंक्रान्तीः महगाई के बीच बहु-बेटियों को भेजी जाने लगी खिचड़ी




कुशीनगर । स्नान व दान के पर्व मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर बाजार सज गया है। गुड़, चूड़ा, लाई, गजक के साथ ही पतंगों की जगह-जगह अस्थाई दुकानें खुल गई हैं। महंगाई के बाद भी बाजार पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। जहां बच्चे पतंगबाजी को लेकर उत्साहित हैं वहीं बहु-बेटियों के यहां खिचड़ी भेजी जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि स्नान व दान का पर्व मकर संक्रांति की 14 जनवरी को पड़ रहा है। सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर इसी के साथ उत्तरायण में चले जाते हैं। सूर्य का उत्तरायण उस दिन देवताओं का प्रभातकाल कहा जाता है। सूर्य दिन में 12 बजकर 55 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर से लेकर मिथुन तक उत्तरायण कहा जाता है। कर्क से लेकर धनु तक दक्षिणायन होता है। दक्षिणायन देवताओं की राशि होती है। संक्रांतिकाल के 12 घंटे पूर्व व बाद का समय पुण्यकाल माना जाता है।

इस दिन स्नान के बाद दान दिया जाता है। खिचड़ी रिश्तेदारों के यहां भेजा जाता है। इसे लेकर बाजार में लाई, चूड़ा, तिलवा, गुड़ आदि की दुकानें सज गई हैं। साथ ही आसमान पर पतंगें उड़ान भरने लगी हैं। बच्चे रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाने में मगन हैं। इस अवसर पर लोग जिले के शिवा घाट, बासी आदि प्रमुख स्थलों पर जाते है वहां स्नान कर दान देतें है।

पथिक निवास होटल का बैंकों ने लगाया 3.50 लाख वकाया



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बैंकों ने पथिक निवास होटल का लगभग साढ़े तीन लाख रुपय किराया नही दिया हैं। भुगतान न होने की दशा में मुख्यालय के बैंकों के विरूद्ध कानूनी कारवाई सुनिश्चित कराने का मन बनाया है।

ज्ञातव्य हो कि भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना से प्रभावित किसानों के मुआवजा वितरण का कार्य नवंबर के अंत में होटल पथिक निवास परिसर स्थित पर्यटक कार्यालय से प्रारंभ हुआ।

जहां कुछ निजी तथा कुछ सरकारी बैंकों ने अपना व्यवसाय करने के लिए पथिक निवास परिसर में अपने-अपने काउंटर बिना प्रबंधन की अनुमति से खोल लिए। पथिक निवास के प्रबंधक ने दिसंबर में उन्हें दो-दो नोटिस दिया किंतु किसी ने न तो किराए का भुगतान किया और न ही उसका जवाब नही दिया।
पथिक निवास के प्रबंधक सारनाथ चक्रवर्ती ने शुक्रवार को दूरभाष पर बताया कि उन बैंकों पर दो हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 3.50 लाख रुपये किराया बकाया है। बैंकों ने अपना व्यवसाय तो किया लेकिन हमारे व्यवसाय पर कोई ध्यान नहीं दिया।

अब मुख्यालय द्वारा बार-बार किराया वसूलने का निर्देश आ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि बैंकों ने किराए का भुगतान दो दिनों के भीतर नहीं किया तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी है।

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

अब फर्जी बौद्ध भिक्षुओं का उतारा जायेगा चीवर-संघ


  •  सम्राट अशोक के समय में भी उतारे गये थे 60 हजार भिक्षुओं के चीवर

कुशीनगर । अखिल भारतीय भिक्षु संघ ने यह निर्णय लिया है कि अब फर्जी भिक्षु बनकर पर्यटकों से धन वसूली करने वाले व संघ को बदनाम करने वाले व्यक्तियों का चीवर उतारा लिया जायेगा।

यही नही बौद्ध धर्म से जुड़े जो धार्मिक स्थान हैं वहां हुए अतिक्रमण के खिलाफ यह संध संघर्ष करने के लिए तैयार हो चूका हैं। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर स्थित म्यांमार बुद्ध बिहार में बुधवार से आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया। इसके पूर्व सम्राट अशोक के समय में भी 60 हजार ऐसे भिक्षुओं के चीवर उतारे गये थे जो धम्म के विमुख थे।

इसके साथ ही कई विन्दुओं पर गम्भीर र्चचा कर आवश्यक रणनीति बनायी गयी। अखिल भारतीय भिक्षु संघ व बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदन्त आनन्द महास्थविर की अध्यक्षता में बुद्धवार से शुरू हुए इस अधिवेशन में पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रांतों के भिक्षुओं ने भाग लिया।

यहां यह निर्णय लिया गया कि बौद्ध धर्म के जो धार्मिक स्थल संकिसा, श्रावस्ती, सारनाथ, वैशाली, बोधगया सहित अन्य हैं वहां शासन व प्रशासन को गुमराह कर बौद्धों को प्रताडि़त कराने का कार्य किया जा रहा है जिसके जिम्मेदार ऐसे तमाम फर्जी भिक्षु हैं जो न किसी संघ के सदस्य हैं और न ही उनका इस धर्म के दर्शन का ज्ञान है।उनके खिलाफ संघ अब कार्रवाई करने के लिए कठोर कदम उठायेगा।

इस अवसर पर भदन्त आनन्द महास्थविर ने गुरुवार को बताया कि पूरे राष्ट्र में फर्जी भिक्षुओं की शिकायत मिल रही है जो भिक्षु बनकर बौद्ध श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से धन उगाही कर रहे हैं और पारिवारिक जीवन भी व्यतीत कर रहे हैं। जिनकी पहचान हम आम लोगों की साझेदारी द्वारा करेंगे। आम जनता की शिकायत मिलने पर हम पहले फर्जी भिक्षु की शिकायत स्थानीय थाने में करेंगे। इसके अलावे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनसे पूछा जायेगा कि आपकी उपसम्पदा, प्रवज्या किस भिक्षु द्वारा की गयी है, धम्म के सिद्धांत क्या हैं, विनय, शील, सूत्र क्या है अगर इसकी जानकारी वह नहीं देता तो उसके खिलाफ संघ के चीवर उतारो अभियान के तहत चीवर उतारने की कार्रवाई की जायेगी।

कुशीनगर में 2 करोड़ की लागत से बनेगा जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास कार्यालय



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो करोड़ की लागत से जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास विभाग का कार्यालय बनने जा रहा है। जिसका गुरूवार को दर्जनों पूर्व सैनिको की उपस्थिति में कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने शिलान्यास किया।

कुशीनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के पश्चिम दूरसंचार कार्यालय के बगल में स्थित इस भू-भाग पर गुरूवार को दिन के करीब 11 बजें जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने जिलासेनिक पुर्नवास कार्यालय का शिलान्यास किया।

इस भू भाग पर कार्यालय, सैनिको के लिए विश्राम स्थल, कैन्टीन, आदि का निमार्ण किया जायेगा। इसमें करीब दो करोड़ के खर्च का अनुमान है। इसके पूर्व यह कार्यालय विकास भवन में था। पूर्व सैनिको के लम्बी मांग के बाद गुरूवार यह कार्य सम्पन्न हुआ।

इस अवसर कुशीनगर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल अरूण प्रकाश ने बताया कि यह वेहद सुखद अवसर है कि आज लम्बे समय के अन्तराल पर विभाग की अधार शीला रखी गयी है। इसे प्रयास रहेगा कि अतिशीघ्र इसका निमार्ण हो जाये।  

कुशीनगर में विद्यालय की छुटटी में भी बनेगा मध्यायन भोजन



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ठण्ड व कुपोषण की बढ़ती संख्या को  देखते हुये विद्यालय बन्द होने पर भी मध्यायन भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें स्कुल के बच्चों के साथ निराश्रित बच्चे भोजन करेगें।
कुशीनगर में शीतलहर के दौरान गांवों के प्राथमिक विद्यालयों को एक घर की तब्दील किया जायेगा। कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने ऐसा फरमान जारी कर दिया है कि स्कूल बंद होने पर भी मध्याह्न भोजन बनाया जायेगा।

बच्चे रोज दिन के एक बजे विद्यालय में आकर भोजन कर अपने घर जाएंगे। इसके अलावा गांव में रहने वाले निराश्रितों को भी मध्याह्न भोजन कराया जाएगा। जिलाधिकरी ने सभी प्रधानों को ठंड से गरीबों को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आर सैम्फिल के अनुसार स्कूल बन्द होते ही गरीबो के सामने भोजन की सबसे बड़ी चिन्ता है और जब विद्यालय बन्द होता है तो ऐसे में बच्चों को पोष्टिक भोजन नही मिल पाता और उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है।

बुधवार, 9 जनवरी 2013

महाकुम्भ के अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न




प्रयाग
।   महाकुम्भ के पावन अवसर जहां एक ओर तीर्थराज प्रयाग में संगम तट पर  देशभर के पूज्य संत महंत, अखाड़ां का जमावडा लग रहा है वहीं हिन्दुओं की प्रतिनिधि संस्था विश्व हिन्दू परिषद की भी तैयारियां जोरों पर हैं।

 विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ के अवसर पर देश के वरिष्ठतम संत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण सहित धर्म संस्कृति एवं राष्ट्ररक्षा से संबंधित अनेकों सम-सामायिक विषयों पर गहरा चिन्तन एवं मंथन करेंगे। आगामी 04 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक कुम्भ मेला क्षेत्र में विहिप के द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां आज से विधिवत प्रारम्भ हो गयी हैं। विहिप की 50 वर्षाें की यात्रा में महाकुम्भ एवं माघमेला का विशिष्ट स्थान रहा है।

 चाहे 1966 में प्रथम विश्व हिन्दू सम्मेलन हो या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के आन्दोलन में शिला पूजन एवं शिलान्यास का चरण हो या 2001 में श्रीराम नाम जप का पावन संकल्प हो। गंगा का तट हमेशा इनका साक्षी बना है। कुम्भ मेला हमेशा विहिप के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। 

इस बार भी संतों की मार्गदर्शक मण्डल की बैठक, 10 हजार संतों का संत सम्मेलन एवं देश के कोने-कोने से आए हुए समर्पित एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक कुम्भ मेला क्षेत्र में ही होने वाली है। इस हेतु तैयारियों का क्रम आज से प्रारम्भ हो गया है। कुम्भ मेला क्षेत्र सेक्टर-6 में बक्शी बांध के निकट उपलब्ध भूमि खण्ड पर दिगम्बर अनी अखाडा के पूज्य श्री सुरेश दास जी, महामण्डलेश्वर उमाकान्तान्द जी सहित अनेक पूज्य संतों की उपस्थिति में विहिप के संरक्षक माननीय श्री अशोक सिंहल एवं संगठन महामंत्री श्री दिनेशचन्द्र जी के गरिमामय सान्निध्य में वेद मंत्रोपचार के बीच भूमिपूजन का कार्यक्रम विहिप के महामंत्री श्री चम्पतराय के कर कमलों द्वारा आज सम्पन्न  हुआ।

    आगामी दिनों में यहीं से देशभर से आये हुए 10 करोड़ धर्मप्राण भाईयों तथा बहनों को धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए सजग किया जाएगा। भूमि पूजन के कार्यक्रम में विहिप के केन्द्रीय एवं संत सम्पर्क प्रमुख श्री अशोक तिवारी, बजरंग दल के राष्ट्रीय सहसंयोजक राजेश पाण्डेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री महावीर जी, प्रान्त संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव तथा डाॅ0 चन्द्रप्रकाश सहित काशी प्रान्त के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कुशीनगर पुलिस ने शातिर लूटेरो को पकड़ने का किया दावा


   नीली बत्ती लगा कर घूमते थे ये लूटेरे

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नीली बत्ती लगी इंडिगों से गाड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले हाई प्रोफाइल बदमाशों को कुशीनगर पुलिस ने नाकेबंदी कर गिरफ्तार करने का दावा किया है।

ज्ञातव्य हो कि मंगलवार की शाम को कुशीनगर पुलिस ने अलर्ट करते यह सूचना पास की गई कि नीली बत्ती वाली एक कार में कुछ लुटेरे भाग रहे हैं। वायरलेस पर मिली सूचना के बाद कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मथौली चैकी पर तैनात सिपाहियों दिलीप सिंह, रामचंद्र सिंह, संजय सिंह, ब्रह्माशंकर राय को हाटा से कप्तानगंज जा रही एक नीली बत्ती कार दिखी।

पुलिस ने मथौली बाजार चैराहे पर गाड़ी को रोककर तलाशी लेनी चाही तो अंदर बैठे दो लोग कूदकर भाग लिए। गाड़ी में बैठे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार लोग रामलक्षन, देवरिया से एक पिकप लूटकर भागे थे।

लुटेरों के पीछे सुबह से ही गाड़ी मालिक आदि लगे हुए थे। इन लोगों की सूचना पर देवरिया जनपद की कई थानों की पुलिस भी पीछा करने लगी। पीछा कर रहे लोगों ने बताया कि लुटेरों ने नीली बत्ती वाली गाड़ी का नेम प्लेट हाटा कोतवाली क्षेत्र के पगरा में बदला था। गाड़ी में और नंबर प्लेटें भी मिलीं।

एसओ कप्तानगंज ने के मुताबिक दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी नीली बत्ती गाड़ी में सवार लोगों ने देवरिया जनपद से एक पिकप लूटी थी। कई थानों की पुलिस इनके पीछे लगी थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरे शोहरतगढ़ के रहने वाले हैं। एक का नाम अनिल द्विवेदी और दूसरे का नाम नीरज सिंह बताया जा रहा है।