गुरुवार, 24 जनवरी 2013

कुशीनगर में गुम हो गया एक और बच्चा



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गायब होने वालें वच्चों की संख्या बढ़ती जारही है। पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र में एक और मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल कुरमौल निवासी हरिलाल कुशवाहा ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर अपने दस वर्षीय बेटे राहुल के गायब होने की सूचना दी है।

पुलिस को दिए तहरीर में हरिलाल ने कहा है कि राहुल बीते शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बच्चों के साथ खेलने निकला लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। संभव स्थानों पर छानबीन करने के बाद भी राहुल का कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर उसकी तलाश करनी शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR