शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

कुशीनगर में एक पंचायत आबरू की कीमत लगाई पांच हजार



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक पंचायत ने आबरू की कीमत पाच हजार रूपया लगाया है। दसवीं की छात्रा की अस्मत मंगलवार को पड़ोसी गांव के एक युवक ने लूट ली।

गांववालों ने युवक के सहयोगी को पकड़ लिया। परंतु पीडि़त गरीब की बेटी थी, लिहाजा कानूनी कार्रवाई से पहले पंचायत बैठ गई और आबरू की कीमत पांच हजार रुपये लगाकर छात्रा के पिता से सादे कागज पर दस्तखत करा लिया गया। छात्रा के भाई ने जब इसके खिलाफ मुंह खोला, तब मामला गांव से बाहर आया। छात्रा जिद पर अड़ी है कि जिस युवक ने उसकी इज्जत लूटी है, वह उसी के साथ निकाह करेगी अन्यथा जहर खाकर जान दे देगी। मामला खड्डा थानाक्षेत्र का है।

ज्ञातव्य हो कि पीडि़त पक्ष के अनुसार खड्डा थानाक्षेत्र के एक स्कूल में दसवीं कक्षा की एक अल्पसंख्यक छात्रा को पड़ोसी गांव का एक स्वजातीय युवक छेड़ता रहता था। मंगलवार को छात्रा के घरवाले कहीं गए थे। छात्रा के मुताबिक दोपहर में वह गन्ने के खेत की तरफ गई थी।

वहीं युवक ने उसकी इज्जत लूट ली। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकला, लेकिन उसका एक साथी पकड़ा गया। खबर पाकर छात्रा के माता-पिता कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गए। इसी दौरान इलाके के कुछ लोग पहुंचे और एक ही बिरादरी का मामला बताते हुए समझौते की कोशिश शुरू कर दी। पंचों ने युवक की हरकत को मामूली भूल बताते हुए पांच हजार रुपये हर्जाना छात्रा के पिता को दिलाने की वकालत की। छात्रा के पिता के मुताबिक पंचों ने दबाव बनाकर उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया। लेकिन बुधवार को जब छात्रा का भाई पहुंचा तो उसने समझौता मानने से इंकार कर दिया। बृहस्पतिवार को मामला खड्डा थाने पहुंचा। इस संबंध में एसओ विजयराज सिंह का कहना है कि मामला उनके भी संज्ञान में आया है, लेकिन तहरीर नहीं मिली है। मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

14 देशों का भ्रमण करते हुए जेड बुद्धा पहुचे कुशीनगर


कुशीनगर । विश्व शान्ति अभियान को लेकर 14 देशों का भम्रण करती हुयी जेड बुद्धा की प्रतिमा भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में भी आ गयी है। जिसे देख श्रद्धालुओ ने वियतनामी बौद्ध रीति रिवाज से पुजन-अर्चन किया।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर आयी इस प्रतिमा को दक्षिणी कनाडा के 2000 साल पुराने ग्रीन स्टोन से बनाया गया है। इस प्रतिमा के निर्माण में थाईलैंड व आस्ट्रेलिया के मूर्तिकारों को आठ वर्ष लग गए थे। वर्ष 2009 में बौद्धों के सर्वोच्च धर्म गुरु दलाईलामा ने प्रतिमा का पूजन करने के बाद इसे विश्व शांति अभियान पर रवाना किया था। तभी से यह प्रतिमा विश्व के 14 देशों के 64 शहरों का भ्रमण करती हुयी भगवान बुद्ध की अति प्रिय स्थली कुशीनगर पहुची है। इस प्रतिमा को वियतनामी -चाईनीज बुद्ध मन्दिर में रखा गया है।

बताया जारहा है कि कुशीनगर से प्रतिमा 18 दिसंबर को बोधगया के लिए रवाना होगी। प्रतिमा को स्पेशल कंटेनर में ट्रक टेलर के ऊपर ही बौद्ध स्थापत्य कला में आकर्षक स्वरूप देकर पर्यटकों के दर्शन के लिए रखा गया है। बृहस्पतिवार को प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर जेड बुद्धा यूनिवर्सल पीस के चेयरमैन लन ग्रीन, वियतनामी मंदिर की प्रबंधक भिक्षुणी टी टू थुन, भारत में प्रतिमा के परिवहन प्रभारी राधेश्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

किसानों को मुआवजा वितरण के साथ मैत्रेय के स्थापना पर लगायी मुहर

  •  किसानों को दो दिन में 12 करोड़ की धनराशि वितरित
कुशीनगर। विश्व की सबसे बड़ी महत्वकाक्षी परियोजना मैत्रेय के लिए शासन प्रशासन ने ऐडी चोटी लगा दी है। अब यहां परियोजना स्थापित होने से कोई नही रोक सकता क्योंकि कुशीनगर जिला प्रशासन ने राजी किसानों को 12 करोड़ की धनराशि वितरित कर दी है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में भगवान बुद्ध की पांच फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना से जुड़ी बहुचर्चित मैत्रेय परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी कुल 2395 किसानों की 256 एकड अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की धनराशि वितरित की जानी है।

जिसको लेकर भूमि के मुआवजे का वितरण बुधवार से शुरू है। जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने कसया के तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ अपने आवास पर पहुंचे सबया गांव के पांच किसानों को मुआवजे की रकम के भुगतान के क्रम में ट्रेजरी बाउचर प्रदान कर मुआवजा वितरण किया। इस तरह किसानों की 35 एकड़ भूमि का मुआवजा 12 करोड़ रूपये दो दिन में वितरित किया गया है।

जानकारी के अनुसार मैत्रेय को कुशीनगर में स्थापित करने जिला प्रशासन ली जान लगा चूका है। प्रशासन किसी भी तरह अधिग्रहित भूमि के मुआवजें को वितरित करने में लगा है। इसके लिए हर कार्य काफी रफ्तार से हो रहे है। तभी तो मंगलवार को मैत्रेय परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के लिए 945 रूपये प्रतिवर्ग मीटर की दर पर किसानों के साथ सहमति बनने के मंगलवार की ही रात जिलाधिकारी ने विशेष वाहक के जरिए संबंधित पत्रावली मंडलायुक्त के पास अनुमोदन के लिए भेज दी थी और रात में ही अनुमोदित होकर वह पत्रावली वापस आ गयी थी।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने प्रभावित किसानों को मुआवजे की रकम का भुगतान देने का औपचारिक आदेश जारी किया। जिसको लेकर बुधवार को तीन करोड रूपये का भुगतान उनकी अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के रूप में किया गया। उसके बाद 9 करोड़ रूपया बृहस्पतिवार को दिया गया। इस तरह 35 एकड़ के लिए 12 करोड़ रूप्ये मुआवजे वितरित हो चूके है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री सैम्फिल ने बताया कि 35 एकड़ भूमि के लिए 12करोड़ की धनराशि वितरित की जा चूकी है। इसे 10 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।

बुधवार, 28 नवंबर 2012

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बासी नदी पर लाखों लोगों ने डूबकी लगायी


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा पर बहने वाली बासी नदी पर पवित्र पर्व कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। बुधबार की सुवह से शाम तक लाखों लोगों ने डूबकी लगायी और दान किया।

बताया जाता है कि पूर्णिमा के दिन भगवान मत्स्यावतार में अवतरित हुए थे, तबसे इस दिन स्नान व दान की विशेष महत्ता है। मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था बासीं नदी पर पहुंचना शुरू हो गया था और बुधवार को शाम तक लोग डूबकी लगायी। इस बासी नदी के स्नान की महत्ता का आकलन इसी से किया जा सकता है कि सौ काशी एक बासी के बराबर है।

ज्ञातव्य हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए जिले भर से लोग पवित्र नदी बांसी पहुंचते हैं। सुबह से ही नदी पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नगर में बनी रही। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान तथा दीपदान का बड़ा ही महत्व है।

इसी दिन सत्यभामा ने भगवान कृष्ण को नारद जी को दान स्वरूप भेंट कर दिया था। बाद में नारद जी ने कृष्ण को सोने से तौल वजन बराबर सोना देने पर उन्हें मुक्त करने की बात कही। गोपियों समेत सभी ने सोने से भगवान कृष्ण को तौला लेकिन सोना हर बार कम ही रहा। आखिर में रुक्मिणी ने तुलसी का पत्ता रख कमी को पूर्ण कर दी और भगवान मुक्त हुए। तभी से तुलसी के पौधे के नीचे कार्तिक माह में दीपदान का भी महत्व है, पूर्णिमा के दिन दीपदान कर लोग इस परंपरा को पूर्ण करते है।

तरस गये पानी के लिए कुशीनगर में खेत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खेत पानी के लिए तरस गये है एक तरफ तो बरसात भी नही हुयी दुसरे नहरें भी सुख गयी। अब तो हमें भगवान ही बचायेगा ऐसे वाकया किसान कहने को मजबूर हो गये है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के खेतों को पानी उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1961 में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली का निर्माण शुरू हुआ। 1971 में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पूरी प्रणाली विकसित कर दी गई। कुशीनगर जनपद में 1491 किलोमीटर नहरें हैं, जिनके सहारे 58000 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई होनी है।
बर्तमान स्थिति ऐसी है कि रबी सीजन शुरू होने के बाद भी इस जिले की नहरें बेपानी हैं। इधर, पूरे दिसंबर माह नहरों के बेपानी रहने की ही बात कही जा रही है। इससे खेती-किसानी बुरी तरह से प्रभावित होगी।

एक नजर जनपद में सिंर्चाई केे लिए उपलब्ध साधनों की स्थिति को देखा जाये तो ज्ञात होगा कि हमारे पास कितने संसाधन है जिनके भरोसे सिंचाई का जिम्मा प्रशासन ले लेता है कुशीनगर में कुल कृषि योग्य क्षेत्रफल 2.5 लाख हेक्टेयर जिसमें लघु एवं सीमांत किसान 4.01 लाख है। यहां सिंचित क्षेत्रफल रू 177094 हेक्टेयर उसमें नहरों से सिंचित क्षेत्रफल रू 58000 हेक्टेयर पर होती है। राजकीय नलकूपों से सिंचित क्षेत्रफल 1533 हेक्टेयर है जिसमें निजी नलकूपों से सिंचित क्षेत्रफल  86700 हेक्टेयर है। इसमें राजकीय नलकूप रू 193, 48 बंद, पांच खराब है।

उधर वर्ष 2008 में सिंचाई विभाग ने सरकार को लिखकर दे दिया है कि पूरी मुख्य पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली ध्वस्त हो चुकी है। बगैर जीर्णोद्धार के खेतों को पानी देना संभव नहीं है। वर्ष 2008 में डौलों की मरम्मत, सिल्ट सफाई, सर्विस रोड, रेगुलेटर, नहर की लाइनिंग आदि के लिए 142 करोड़ की मांग की थी। 

 चार साल बीत गए लेकिन सिंचाई विभाग के लिखकर देने के बावजूद भी किसी ने ध्वस्त हो चुकी मुख्य पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के जीर्णोद्धार के विषय में नहीं सोचा। आज यह लागत 235 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है। कुशीनगर जनपद के नहरों की सिंचन क्षमता 1991 से ही कम होती चली आ रही है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता का कहना शासन से बात-चीत चल रही है जल्द ही निराकरण किया जायेगा।

बहुचर्चित मैत्रेय परियोजना के लिए किसानों जमीन देने को राजी



कुशीनगर।  भगवान बुद्ध की 500 फुट ऊंची प्रतिमा के स्थापना से जुडी बहुचर्चित मैत्रेय परियोजना के लिए किसानों के जमीन देने पर सहमति के बाद उनके लिए करार पत्र बनवाने का काम शुरू हो गया।

ज्ञातव्य हो कि बौद्ध अनुयायियो ने भगवान मैत्रय को उपहार स्वरूप देने वाले इस इस परियोजना को कुशीनगर में स्थापित करने की योजना बनायी थी क्योकि बौद्ध धर्म ग्रन्थों के अनुसार भगवान बुद्ध को कुशीनगर अति प्रिय है।

जिसको लेकर वर्ष 2001 में मैत्रेय परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मैत्रेय ट्रस्ट ने समझौता किया था। इसके तहत जमीन मिलते ही परियोजना के निर्माण का कार्य शुरू होने की बात कही गई थी। वर्ष 2003 में कुशीनगर से सटे अनिरुद्धवां, सबयां, कसया आंशिक, विशुनपुर विंदवलिया, सिसवां आदि सात गांवों की आठ सौ एकड़ जमीन के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद प्रभावित किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।

भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गोड़ के नेतृत्व में किसान लगातार सिसवा महंथ चैराहे पर धरना दे रहे हैं। पिछले सप्ताह अचानक परियोजना वापस जाने की खबर आने के बाद इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया था।

डसके बाद मंगलवार को किसानों के साथ हुई बैठक के बाद जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने बताया कि सबयां के किसान सतीश मणि त्रिपाठी ने हाईकोर्ट में एक मुकदमा दाखिल करके अधिग्रहीत जमीन वापस करने अथवा मुआवजा बांटने की मांग की थी। न्यायालय ने इससे प्रभावित हो रहे किसानों को तत्काल मुआवजा बांटने का आदेश दिया था। शासन की ओर से न्यायालय के आदेश का तत्काल अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। 

जिलाधिकारी के रिग्जियान सैंफिल ने बताया कि जमीन के रेट तय हो चुके हैं। बैठक में किसानों ने जमीन का रेट 1500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की मांग रखी। अंत में किसान 945 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा लेने पर सहमत हो गए। जो भी किसान इस दर पर सहमत हैं वे करार पत्र पर हस्ताक्षर करके मुआवजा ले सकते हैं। जिन्हें आपत्ति है उनके साथ प्रशासन कोई जोर-जबरदस्ती नहीं करेगा। डीएम के अनुसार अब तक 1700 किसान प्रशासन के संपर्क में आ चुके हैं।

मंगलवार, 27 नवंबर 2012

पडरौना बस डिपों 15 दिसम्बर से पूर्व हो जायेगा चालू




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बनने वाला पडरौना बस डिपों 15 दिसम्बर के पूर्व चालू हो जायेगा। इसके लिए शासन स्तर से पहल शुरू हो गयी है। 

ज्ञातव्य हो कि पडरौना जिला 13 मई 1993 में तत्कालिन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बनाया था तभी से बस डिपो की स्थापना लम्बित थी। मायावती के पिछले मुख्यमंत्रीत्व काल में  प्रदेश के तत्कालिन सहकारितामंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा पहल करते हुए इसके भवन निमार्ण हेतु धन आवटन से लेकर निमार्ण तक कार्य रूप दिया गया । लेकिन किन्ही कारणों से इसका कार्य संचालन आधार नही दिया जा सका ।

बताया जाता है कि कई कारण थे जिसमें धन आवटन व बसों के क्रय शामिल है। यद्यपि पिछले सरकार ने पूराने बसों पर ही गोरखपूर परिक्षेत्र में पडरौना बस डिपो लिखकर चार की संख्या में इस बस डिपों का कार्य शुरू कराया। इस बस डिपों हेतु वर्तमान बिधान सभा सत्र में बसों के क्रय हेतु पूरक मांग में मुख्यमंत्री अखिलेश सिह यादव ने सदन पटल पर रखा है।

बताया जाता है कि कुशीनगर के जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने जिले को माडल बनाने में एक कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश शासन को पडरौना बस डिपो के भवन निमार्ण पूर्ण होने के बाद सूचित कर इसको चालू कराने की पहल की है। जिस वावत अगामी 15 दिसम्बर के पूर्व डिपों अपने कार्य रूप ले लेगा। 

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल ने बताया कि डिपो का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। क्योंकि सारी औपचारिकताए पूरी कर ली गयी है।

ताजिया हटवाने को लेकर हुए ववाल में दस गिरफ्तार, दो सौ फरार




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल लाला छपरा के दुबौली बाजार में मंदिर का अस्थाई गेट एवं ताजिया हटवाने को लेकर घटी घटना में थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर दस नामजद व दो सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बलवा सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दस लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी का खौफ इतना रहा कि दो दिनों बाद मंगलवार को दुकाने खुलीं।

दुबौली बाजार में पत्थरबाजी एवं बराजकता के मामले में पुलिस ने थानाध्यक्ष विशुनपुरा के तहरीर पर अपराध संख्या 611-12 धारा 147, 148, 323, 353, 332, 336, 153ए, 307 आईपीसी एवं 7 क्रिमिनल एबेंटमेंट के तहत परशुराम कुशवाहा, गणेश पांडेय सहित दस नामजद और दो सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

ज्ञातव्य हो कि इस मामले में रविवार की देर रात ही अरविंद, रमाकांत, धर्मेद्र, दुर्गेश, विनोद, जीतन, लालजीत, प्रदीप, राजू गुप्ता, परशुराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष विशुनपुरा रत्नेश सिंह, तरयासुजान ओपी राय, पटहेरवां अतुल सिंह, अहिरौली जयवर्धन सिंह, हनुमानगंज भीम यादव एवं महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं महिला कर्मियों द्वारा दोषियों के घरों में दबिश दिया जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष महिलाओं से नाम पता लगा रही है। यद्यपि गिरफ्तारी का खौफ इतना था कि लोग घरो से बाहर नही निकाल रहे थे और पूरे बाजार की दूकानें बन्द थी। जिस कारण कई घरो चल्हें तक नही जले। मंगलवार को प्रशासन के पहल पर खुल गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक जेपी पांडेय, सीओ दिनेश कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सचिन सिंह मौके पर कैंप कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय का कहना था कि अराजकता पैदा करने वालों को किसी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होगी।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल ने बताया कि दुबौली बाजार में अमन चैन वहाल है दूकाने खुली है।

सोमवार, 26 नवंबर 2012

पति ने अपनी ही पत्नि को गरम सलाखों से दागा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही पत्नि को गरम सलाखों से दागने का मामला प्रकाश में आया है।

कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के पिपरा बुजूर्ग में विगत दिवस को उस समय घटी जब दोनों पति पत्नि में विवाद हो रहा था। उसके बाद दो घंटे तक चले इस कृत्य को पूरे गांव के लोग देखते रहे। महिला दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन बचाने के लिए कोई नहीं आया।

घटना के दो घंटे विलंब से पहुंची रामकोला थाने की पुलिस ने रस्सी से बंधी महिला लालती को मुक्त कराया। महिला ने शरीर के जले हिस्सों को दिखाया और पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कोतवाली पडरौना के माघी मछरहा की रहने वाली लालती के माता पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था। किसी तरह उसके चाचा ने 10 वर्ष पूर्व रामकोला थाने के पिपरा बुजुर्ग निवासी बृजलाल के बड़े बेटे खदेरू के साथ शादी की।

भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली को देखने आया असम के विद्यार्थियों का एक दल





कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली को देखने के लिए असम के गुवाहाटी विश्वविद्यालय से संबद्ध कृष्णकांत संदीप शासकीय संस्कृत विद्यालय का 28 सदस्यीय विद्यार्थियों का एक दल कुशीनगर भ्रमण पर आया है।

विद्यार्थियों का यह दल कुशीनगर में रविवार को पहुचा। उसके बाद छात्रों के साथ आये प्रोफेसर डा. सुनीती बल्लभ गोस्वामी ने कुशीनगर का भ्रमण किया और यहां की संस्कृति और रहन सहन को गहराई से जाना। प्रो. ने बताया कि संस्कृत छात्रों को असम से बाहर जाकर शिक्षा व संस्कृति से रुबरू कराने के उद्देश्य से भ्रमण कराया जाता है।

जिसमें 19 नवंबर से गुवाहाटी से चलकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षिक व्यवस्था देखने के बाद धार्मिक स्थल विन्ध्याचल का भ्रमण भी टीम ने किया। इस दौरान भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को काफी निकट से देखने का अवसर प्राप्त हुआ।

कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में दो की मौत




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है।कुशीनगर की यह घटना तरया सुजान थाना क्षेत्र के तमकुही से तरया जाने वाली सड़क पर चखनी चैराहे के पास रविवार की देर रात उस समय घटी जब कमाण्डर व टवेरा गाड़ी से भिड़न्त हो गयी।

कमाण्डर सवार रामासाह पुत्र नेपाल साह उम्र 55 बर्ष व इन्द्रजीत पुत्र कुबरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार, 24 नवंबर 2012

परिनिवार्ण स्थली ने कुशीनगर की जमीन को बना दिया सोना


कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली ने कुशीनगर के किसान की जमीन को सोना बना दिया है। जिसमें मैत्रेय प्रोजेक्ट की घोषणा से लेकर अब तक कुशीनगर व कसया समेत आसपास के गांवों में जमीन की कीमतों में दस गुना की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। 

ज्ञातव्य हो कि मैत्रेय परियोजना के लिये वर्ष 2004 में जब अधिसूचना जारी की गई तो कसया में जमीन का सर्किल रेट 600 से लेकर 1700 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, जो वर्तमान में बढ़ते-बढ़ते 1800 से 5100 प्रति वर्गमीटर हो चुका है। निबंधन विभाग ने कसया से सटे गांवों अनिरुद्धवां, गोपालगढ़, झुगवां, विशुनपुर विंदवलिया, भरौली, भलुही, मथौली, सबयां को अर्ध शहरी क्षेत्र मानकर यहां भी शहरी क्षेत्र के समान सर्किल रेट तय कर दिया।

इन गांवों की जमीन की स्थिति के अनुसार 3000 से लेकर 4800 रुपये प्रति वर्गमीटर तक का सर्किल रेट लिया जा रहा है। वर्ष 2003 में इन गांवों की जमीन का सर्किल रेट 700 से लेकर 1200 रुपये प्रति वर्गमीटर तक था। सर्किल रेट चाहे जो हो, वर्तमान में जमीन बाजार मूल्य के हिसाब से 5000 से लेकर 6200 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से बिक रही हैं। यही जमीन मैत्रेय व इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की लांचिंग के पूर्व 500 से लेकर 700 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से बिकती थीं।

जानकारों के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नवविकसित क्षेत्रों में 4000 से लेकर 5000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन बिक रही है। वही मैत्रेय परियोजना की लांचिंग के बाद तो आवासीय जमीन 2500 रुपये प्रति वर्गमीटर तक लोगों का मिल जाया करती थीं, लेकिन वर्ष 2010 में इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की लांचिंग के बाद जमीन के दाम मुंहमांगे हो गये। विशेषकर कुशीनगर में पर्यटन आधारित सुविधाओं जैसे होटल, मेडिटेशन सेंटर आदि के लिये जमीन की मांग दरो में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध हुई है।


दरअसल दोनों ही परियोजनाओं के आने के बाद बाहरी क्षेत्र के लोगों खासकर बिहार, अगल-बगल के जनपदों व खाड़ी देशों में रोजगार से पैसा कमाने वाले लोग कुशीनगर की ओर आकर्षित हुए हैं। यही कारण है कि जमीन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

किसानों की कर्ज माफी एक धोखा- भाजपा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी किसानों पर काफी मेहरवान हो गयी है। भाजपा ने किसानों की दुर्दशा पर अफसोस जताते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों को जमकर कोसा है ।

किसान से हमदर्दी जताते हुए कुशीनगर की भाजपा कार्यकारणी ने शुक्रवार को बैठक आयेाजित की थी। पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में सपा ने किसानों के 50 हजार रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन सपा मुखिया के जन्मदिन पर जो घोषणा हुई है, वह किसानों के साथ छल है। सपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है।

भाजपा की इस बैठक में किसान नही भाजपा नेताओ में अवधेश प्रताप सिंह, प्रदीप पांडेय, मीडिया प्रभारी धनंजय तिवारी, हिमांशु शेखरन गोपाल ने ही संबोधित किया। भाजपा के इन नेताओं ने फैसले पर पुनःविचार कर किसानों के साथ न्याय की मांग की है।

मैत्रेयः सरकार की तेजी के बाद भी किसान नही हुए राजी


कुशीनगर । विश्व की सबसे बड़ी महत्वकाक्षी परियोजना मैत्रेय को लेकर जहां सरकार ने अब तेजी दिखायी है वहीं मैत्रेय विरोधी किसान किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नही देने को राजी नही़ हैं।

भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक कर किसानों ने ऐलान किया कि हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नही देंगे।

इसके लिए किसानों ने एक बैठक बुलायी और समिति के अध्यक्ष गोवर्द्धन गोंड के नेतृत्व में  निर्णय लिया कि अपनी जमीन के लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े चुकाई जाएगी लेकिन जमीन नही दी जाएगी।किसानों के इस बैठक में जीना के मालिकाना हक को लेकर काफी गहमा गहमी रही। किसानों को किसीभी कीमत पर जमीन का मालिकाना हक चाहिए।

इस दौरान पत्रकारो कों बताते हुए समिति के अध्यक्ष गोवर्धन गोड़ ने कहा कि जो किसान परियोजना के लिए अपनी जमीन देना चाहते हैं हम उसका विरोध नही करते। परियोजना को लेकर शुरू से ही किसानों को बिना विश्वास में लिए शासन-प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्रवाई की जाती रही है। मांगे पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

मैत्रेय को स्थापित करने में लग गया शासन-प्रशासन


कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश का कुशीनगर ही नही पूरा प्रदेश शासन फिर मैत्रेय परियोजना को स्थापित करने के लिए लग गया है। उधर किसान जिनकी जमीन अधिगृहित की गयी थी। उनके पक्ष में हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है।

इसके कारण परियोजना के पक्ष व विपक्ष में लामबंदी तेज हो गई है। किसानों के गुटों के साथ प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी मैदान में उतरने लगे हैं। शुक्रवार को मैत्रेय प्रभावित सिसवा महंथ गांव के किसानों ने भी बैठक कर जमीन देने से इनकार किया। जबकि शनिवार को कसया में समाजसेवी डा. विजय शाही ने परियोजना के पक्ष में लामबंदी करने के लिए प्रबुद्ध लोगों की बैठक बुलाई थी। उधर  जिला प्रशासन किसानों को अपनी भूमि इस परियोजना में देने बास्ते मनाने में लगा है।

ज्ञातव्य हो कि परियोजना को लेकर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को लखनऊ में कमीश्नर रविन्द्र  नायक, कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल, कसया उप जिलाधिकारी को बुलाया गया था। बैसे जिला जिलाधिकारी ने बैठक की बात नही स्वीकारी है जब कि उनकी बैठक लखनऊ में होने की जानकारी मिली है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने दूरभाष पर बताया कि मैत्रेय परियोजना को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जायेगा और इसका विरोध कर रहे किसानों को मनाने की कोशिश की जायेगी।

शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

कुशीनगर की धरती काफी साफ-सुथरी-न्यायमुर्ति


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति विष्णुकान्त सहाय ने बृहस्पतिवार को कुशीनगर पहुंचकर महापरिनिर्वाण मंदिर सहित अन्य पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया और उसके बाद कसया थाने का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.के. गुप्ता भी मौजूद थे। कसया थाने के निरीक्षण के दौरान श्री सहाय ने थाना भवन, अभिलेख, भोजनालय, बैरक आदि का भी निरीक्षण किया। उसके बाद में पत्रकारों को बताया कि समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के आधार पर वे अपना निरीक्षण का काम करते हैं और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजते हैं। साथ ही मानवाधिकार आयोग के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रकरणों को भी देखा जाता है।
एक 75 वर्षीय कैदी के रिहाई के बावत जब यह पूछा गया कि ऐसे कैदी को यदि रिहा कर दिया जाय तो उनसे अपराधकारित होने की कोई संभावना नहीं है। क्या आयोग ऐसे मामलों का संज्ञान लेगा तो उनका कहना था कि आयोग न्यायिक प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं करता।

न्यायालय द्वारा दी गयी सजा की अवधि पूरी करने के बाद ही उसके रिहाई का प्राविधान है। कुशीनगर को उन्होंने काफी शांत, साफ- सुथरा बताते हुए कहा कि यह काफी शांत बौद्ध तीर्थस्थल है।
वह यहां के थाई बुद्ध बिहार को देखकर काफी प्रभावित हुए। इस दौरान उनके साथ अचान पोंग, उपजिलाधिकारी कसया मुरलीधर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कसया बी. आर. सरोज, चैकी प्रभारी ईश्वर सिंह यादव, आदि मौजूद थे।

कुशीनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष को हुयी जेल

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है। इनके उपर कार्यालय से रिकार्ड गायब करने का आरोप था।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत कार्यालय के कुछ कागजात 15 सितंबर 12 को गायब हो गये थे। मामले में पहले अध्यक्ष ने खुद ही 19 सितंबर को जलकल सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन बाद में जलकल सुपरवाइजर ने भी 10 अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

अध्यक्ष ने उच्च न्यायालय की शरण ली तो उच्च न्यायालय से निचली अदालत से जमानत कराने का आदेश दिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

यहां से उनकी जमानत खारिज हो गई। चूंकि समान दिवस में सुनवाई का आदेश उच्च न्यायालय से प्राप्त था इसलिए अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को ही जिला जज के समक्ष पेश किया गया। यहां से भी उन्हें जमानत नहीं मिली। इसके बाद महेंद्र गौड़ को जेल भेज दिया गया।

बुधवार, 21 नवंबर 2012

आतंकी अजमल कसाव को दे दी गयी फासी


मुंबई। मुंबई हमले के एकमात्र दोषी आतंकी अजमल कसाब को पुणे की यरवडा जेल में बुधवार सुबह 7:30 बजे फांसी दे दी गई, जिसके बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पाकिस्तान द्वारा उसका शव लेने से इंकार करने के बाद उसके शव को भी जेल में ही दफना दिया गया। इससे पूर्व उसको मुंबई के आर्थर रोड जेल से पुणे की यरवडा जेल में शिफ्ट किया गया।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कसाब को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी कसाब को फांसी दिए जाने की जानकारी दी है। कसाब को फांसी दिए जाने के बाद जेल प्रशासन ने राज्य के गृह सचिव को भी इसकी सूचना दी। इस पूरे ऑपरेशन को ऑपरेशन एक्स का नाम दिया गया था।

इससे पहले उसको बेहद गोपनीय तरीके से कसाब को मुंबई की आर्थर रोड जेल से पुणे की यरवडा जेल में शिफ्ट किया गया। इसकी वजह थी कि आर्थर रोड जेल में फांसी देने की सुविधा नहीं है। यह सुविधा केवल पुणे की यरवडा जेल और नागपुर की जेल में ही है। लिहाजा उसको यहां शिफ्ट किया गया था।

16 अक्टूबर को कसाब की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने खारिज कर उसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। जिसके बाद 5 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उसकी दया याचिका खारिज कर इसे वापस गृह मंत्रालय भेज दिया। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 7नवंबर को कसाब की फाइल पर दस्तखत कर इसको आठ नवंबर को वापस महाराष्ट्र सरकार को भेज दिया था। इसी दिन यह तय हो गया था कि कसाब को कब और कहा फासी दी जाएगी

कसाब को राष्ट्रपति द्वारा याचिका खारिज करने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल से यरवडा जेल में शिफ्ट किया गया था। इसे बेहद गोपनीय तरीके से सरकार ने अंजाम दिया। इस बीच यरवडा जेल की सुरक्षा को और पुख्ता किया गया। कसाब को यहां लाने के बाद से ही किसी भी पुलिसकर्मी को जेल से बाहर नहीं जाने दिया गया। कसाब को फांसी दिए जाने तक सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी ले लिए गए थे, जिन्हें कसाब को फांसी दिए जाने के बाद लौटा दिया गया।

वरिष्ठ वकील उज्जवल निगम ने कसाब को फांसी दिए जाने की पुष्टि करते हुए इसपर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कसाब की फांसी से 26/11के पीड़ितों को न्याय मिल गया है। इसके साथ ही आतंकियों को भी भारत ने यह सबक दिया है कि वह भारत पर हमला करने वालों को माफ नहीं करेगी।

26/11 हमले के दोषी आतंकी को आर्थर रोड जेल की सबसे अधिक सुरक्षित सैल में रखा गया था। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। 27 नवंबर 2008 को कसाब को गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र सरकार द्वारा कसाब पर करोड़ों रुपये खर्च करने पर भी कई बार सवाल उठे थे। गौरतलब है कि 29 अगस्त 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।

प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ कुशीनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लेखपाल को कथित रूप से बंधक बनाने तथा उसके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने एक गांव के  प्रधान प्रतिनिधि सहित शिक्षा मित्र के खिलाफ सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने के साथ हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।

ज्ञातव्य हो कि करमहां के हल्का लेखपाल राम प्रवेश प्रसाद ने उप जिलाधिकारी,तहसीलदार को दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि वह बीते 17 नवंबर को मतदाता मेला की सूचना देने करमहा गया था कि वहां के शिक्षा मित्र विपिन यादव व प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव निवासी करमहां ने उसे रोका तथा सुरक्षित भूमि पर बिना उनसे पूछे रिपोर्ट देने के संबंध में इन दोनों ने उसे गाली देते हुए अपने समर्थकों के साथ उसके एक कमरे में बंद कर दिया और कहा कि इस गांव में बिना उनके अनुमति के आ गए तो जान से मार दूंगा। उसका मोबाइल भी छीन लिए। काफी अनुनय विनय के बाद शाम को इन लोगों ने उसे छोड़ा।

लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षा मित्र विपिन यादव व प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव के खिलाफ मुकदमा संख्या 744-12 धारा 504, 596, 342, 332, 339 आईपीसी व एसी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस घटना की जाॅच  क्षेत्राधिकारी तमकुही को सौंपी गई है।

लापरवाही बरतने वाले दो सफाई कर्मी निलम्बित


कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लापरवाही बरतने वाले दो सफाई कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

कुशीनगर के पडरौना विकास खंड के गांव खड्डा बुजुर्ग में दो सफाई कर्मियों पर गाज गिर ही गई। डीपीआरओ प्रभाकर ने दोनों को निलंबित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय से संबद्ध किया है।

ज्ञातव्य हो कि तेरह दिन पूर्व बीडीओ के गांव के निरीक्षण में पाए गए गंदगी व दूसरे से काम कराने की रिपोर्ट मिली थी। जिस पर  डीपीआरओ ने सफाई कर्मी आदित्य त्रिपाठी व अंजू देवी को निलंबित करते हुए उन्हें सहायक विकास अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया।

साथ ही इसके लिए सहायक विकास अधिकारी दुदही को इस प्रकरण का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये दो हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

कुशीनगर पहुचे चौथे तिब्बती धर्म गुरू लामा



कुशीनगर। तिब्बत के धर्म गुरू चौथे वाल लामा 7 वर्षीय बकुला रिंग पोचे सोमवार को अचानक महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचे। पूरे श्रद्धा भाव से महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध वंदना की और चीवर दान किया।

वे शिक्षा ग्रहण करने हेतु दक्षिण भारत स्थित डेपो विश्वविद्यालय जाने के क्रम में औचक ही डीएम कुशीनगर रिग्जियान सैम्फिल के आवास रविन्द्रनगर धूस स्थित जिला मुख्यालय पर पहुंचे।

जिसके बाद जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल अपने पिता के साथ तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली आए। चौथे लामा ने महापरिनिर्वाण मंदिर में पूरे श्रद्धाभाव से बुद्ध वंदना की और बौद्ध धर्म के अनुरूप चीवर दान किया।

इसके बाद उन्होंने तथागत के दाह संस्कार स्थल रामाभार स्तूप का भी दर्शन किया। माथा कुंवर मंदिर सहित बुद्ध से जड़े अन्य स्थलों का भी दर्शन किया। उनके आने की सूचना किसी को नही थी जिसके चलते सुरक्षा के इंतजाम नही के बराबर रहे। सांयकाल दर्शन करने के बाद वे वापस लौट गए।

विवेक कुमार पाडेय को जे. डब्लु. ओ. ने बनाया कुशीनगर का जिला सयोजक




कुशीनगर । जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की भंग कार्यकारणी को नया रूप देने के लिए आकाशवाणी के कुशीनगर सम्बाद्दाता डा. विवेक कुमार पाण्डेय को जिला संयोजक नियुक्त किया है।

आर्गनाईजेशन के महासचिव भानु प्रताप तिवारी के अनुसार विगत 18 जून के बैठक में प्रदेश के सभी जिला कार्यकारणियों को भंग कर दिया गया था। उसके बाद अपरिहार्य कारणों से किसी जिले का चुनाव नही हो सका था।

इस जिले के लिए आर्गनाईजेशन ने फैसला लिया है कि पत्रकारों के लिए हितो के लिए और संगठन को नये रूप देने के लिए कुशीनगर के आकाशवाणी सम्बाद्दाता डा. विवके कुमार पाण्डेय को जिला सयोजक बनाया जाय। आर्गनाईजेशन के फैसले बाद श्री पाण्डेय के नाम की घोषणा कर दी गयी है।

शनिवार, 17 नवंबर 2012

राजनीतिक दलो ने बाल ठाकरे के निधन जताया गहरा शोक

कुशीनगर । बाले ठाकरे देश के प्रखर नेताओं में से एक थे उनकी कमी देश को हमेशा खलेगी। ये शब्द कुशीनगर जनपद के राजनीति के पूराधाओ ने ब्यक्त किये ।

कुशीनगर जनपद के युवजन सभा के महासचिव जय कुमार त्रिपाठी ने बाल ठाकरे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बाल ठाकरे की कमी महाराष्ट्र ही नही पूरे भारत को खलेगी। महाराष्ट की राजनीति के केन्द्र विन्द रहे श्री ठाकरे भारत के राजनीतिक गलियारे में अपनी छाप बनाये रखने वाले ये प्रखर नेताओं में से एक थें। जिन्हे भारत ने खो दिया।

वही भाजपा जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा ने भी गहरा शोक व्यक्त किया । उन्होने कहा कि समय के साथ चलने वाले श्री ठाकरे भारत में हमेशा याद किये जायेगे। उनकी छवि हमेशा कुछ कर दिखाने वालों में से थी। जिसे आज हम सब ने खो दिया।

रालोद के जिलाध्यक्ष रामभवन राव ने वाल ठाकरे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वही कांग्रेस के राजेन्द्र पाण्डेय ने उनके परिवार को इस असहाय दुख को सहन करने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

नाराज जनता को मनाने में जुट गया पेट्रोलियम मंत्रालय

केरोसीन छोड़ने पर मुफ्त होगा एलपीजी कनेक्शन!


  
नई दिल्ली । पेट्रोलियम उत्पादों को लेकर सरकार के हाल के कुछ फैसलों से नाराज जनता को मनाने में पेट्रोलियम मंत्रालय जुट गया है। मंत्रालय ने उन सभी राज्यों के गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का मन बनाया है, जो केरोसीन मुक्त होने की योजना को लागू करेंगे। यानी केरोसीन छोड़ने की शर्त पर गरीबों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिल सकता है। इसका आधा बोझ राज्य सरकारें उठाएंगी और आधा तेल कंपनियां।

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गरीबी रेखा के नीचे [बीपीएल] वाले लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना को नए तरीके से लागू किया जाएगा। यह योजना वैसे तो दो वर्ष पहले तैयार हुई थी, लेकिन वित्त मंत्रालय के विरोध की वजह से लागू नहीं किया जा सका था। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में विधान सभा चुनावों और आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली इस योजना को लागू करने में खास रुचि दिखा रहे हैं। इस तरह की योजना दिल्ली में पहले से लागू है। केंद्र सरकार अन्य राज्यों खास तौर पर कांग्रेस शासित प्रदेशों को इसे लागू करने के लिए मना रही है।

योजना के तहत राज्य सरकारों को अपने प्रमुख शहरों, जिला या ब्लॉकों को केरोसीन मुक्त करने का अभियान चलाना होगा। जहां यह अभियान चलेगा, वहां गैर-एलपीजी कनेक्शन वाले परिवारों की पहचान की जाएगी। इसके बाद उन्हें केरोसीन इस्तेमाल छोड़ने की शर्त पर कनेक्शन दिया जाएगा। कनेक्शन लेने का खर्च 1600 रुपये है। इसका आधा हिस्सा राज्य सरकार देगी और बाकी पैसा तेल कंपनियां। अगर संभव हुआ तो बेहद रियायती दर पर गैस चूल्हा भी दिया जाएगा।

योजना को सफल बनाने के लिए तेल कंपनियों को अपने कारपोरेट दायित्व कोष [सीआरएफ] का 20 फीसद बीपीएल को कनेक्शन देने पर खर्च करने के लिए तैयार भी किया जा चुका है।
पेट्रोलियम मंत्रालय का आकलन है कि तेल कंपनियों के सीआरएफ से कनेक्शन का खर्च उठाने के बावजूद यह योजना तेल कंपनियों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। इससे भारी भरकम केरोसीन सब्सिडी [अप्रैल-सितंबर, 2012 में 14,331 करोड़ रुपये] का भार खत्म हो सकेगा। चूंकि हर परिवार को फिलहाल सब्सिडी वाले सिर्फ छह गैस सिलेंडर ही देने हैं, इसलिए सरकार पर ज्यादा सब्सिडी बोझ भी नहीं पड़ेगा।

इस योजना को लागू करने के पीछे मोइली का एक मकसद पेट्रोलियम उत्पादों के हाल के फैसले से नाराज आम जनता को रिझाना भी है। सूत्रों के मुताबिक वीरप्पा को पेट्रोलियम मंत्री का पदभार इस निर्देश के साथ दिया गया था कि डीजल या रसोई गैस कीमत वृद्धि से नाराज जनता के गुस्से को शांत करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाएंगे। यही वजह है कि मोइली ने तेल कंपनियों को पेट्रोल को दो बार सस्ता करने के लिए मनाया है। वहीं सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के सालाना कोटे को बढ़ाने को लेकर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा एजेंसी

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में टैम्पों सवार सात घायल


 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर यक सड़ दुर्घटना में एक टैम्पों के पलट जाने से टैम्पों सवार सात लोग बूरी तरह घायल हो गये।

यह टैम्पो पनियहवा से पडरौना की ओर तेज गति से आ रही जा रही थी कि खडडा दुर्गा मंदिर के आगे पौधशाला के समीप पलट गई। यह घटना उस समय घटी जब शनिवार को सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के चक्कर में टैंपों अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस घटना में चालक रामबेलास के अलावा रंभा देवी पाली बसडीला 27 वर्ष, दुर्गेश पाली बसडीला 29 वर्ष, हसनैन मठिया आलम 25 वर्ष, गुलइची देवी परोरहा 50 वर्ष, निशा परोरहा 15 वर्ष, शंभू प्रसाद नेबुआ रायगंज 35 वर्ष घायल हैं। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। टैंपों का नं. यूपी 57 टी-4341 है जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

शिव सैनिको ने बाल इाकरे को दी श्रद्धांजली


कुशीनगर  । शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन पर शिवसैनिकों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर स्थित गुदरी बाजार कार्यालय आयोजित शोकसभा में शिव सैनिको ने मंडल प्रमुख की अगुआयी में बाल ठाकरे के निधन से देश व हिन्दू समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे ने हिन्दू विचारधारा को एक नई दिशा दी। शोकसभा में रामशरण विश्वकर्मा, आनन्द प्रकाश गोयल, पकज , मुकेश, देवेन्द्र चैहान, राजन वर्मा, कमलदीप, रविन्द्र सिंह, संजीव , नरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

कुशीनगर कें 12 बदमाश जिला बदर

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने गुंडा एक्ट में निरुद्ध आरोपियों की सुनवाई के बाद बारह बदमाशों को गुंडा घोषित कर उन्हें छह माह के लिए जिला बदर का आदेश दिया है ।

आदेश के अनुसार निरुद्ध आरोपियों के जिला बदर की जानकारी थानेदार मुनादी करा आम जन में उपलब्ध कराएंगे। गुंडा घोषित हुए सभी को जिले से बाहर रहते हुए महराजगंज व देवरिया कोतवाली में उपस्थित होकर अपनी हाजिरी देनी होगी।

उक्त आदेश में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा जंगल निवासी इंद्रजीत, जंगल कुरमौल निवासी मुंशी व बकुलहा घोसीटोला निवासी सदीक, तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम बसडिला गुनाकर निवासी वृजेश राय, मठिया श्रीराम निवासी विनय तिवारी, हेमंत तिवारी, प्रभुनाथ पांडेय, संजीव तथा कसया थाना क्षेत्र के कस्बा प्रज्ञानगर वासी शिव खरवार व ग्राम बंजारीपट्टी निवासी सौरभ तिवारी तथा सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी जगदीश निवासी मनोज शाही व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम नोनियापट्टी निवासी अमीन शाह को छह माह के लिए जिला बदर करते हुए महराजगंज व देवरिया कोतवाली में हाजिरी देने को कहा गया है।

 उपरोक्त बादों में एसडीएम व सीओ की संस्तुति तथा एसपी की आख्या बाद गुंडा एक्ट के लंबित वादों की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत तर्क व दाखिल पत्रावलियों के अवलोकन उपरांत डीएम श्री सैम्फिल ने यह आदेश सुनाया।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

सपा ने लोकसभा की 55 सीटो पर बैठा दी अपनी मोहरे




नई दिल्ली (विशेष) । समाजवादी पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनावों के लिए बिसात बिछाना शुरु कर दिया है। पार्टी ने 55 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और उनकी बहू डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। 


सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने बताया कि सूची में शामिल प्रत्याशियों में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से, डिंपल यादव कन्नौज से, अशोक बाजपेयी लखनऊ से और धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय डुमरियागंज से प्रत्याशी होंगे।

उन्होंने बताया कि गौरव स्वरूप मुजफ्फरनगर से, नाहिद हसन कैराना से, एसपी हसन मुरादाबाद से, अन्ना शुक्ला उन्नाव से, डीएन सिंह प्रतापगढ़ से, सुरेंद्र पटेल वाराणसी से, यशवीर सिंह नगीना से, बृजभूषण सिंह कैसरगंज से, बृजकिशोर बस्ती से और कीर्तिवर्धन गोंडा से मुख्य उम्मीदवार हैं।      
     
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों की यह अंतिम सूची है। इसमें अब फेरबदल होने की संभावना नहीं है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही बदलाव होता है, लेकिन अभी ऐसा लगता है कि इस सूची में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

प्रत्याशियों में 1.मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव सांसद, 2.कैराना से नाहिद हसन ,3.मुजफ्फरनगर से गौरव स्वरूप
4.नगीना से यशवीर सिंह, 5.मुरादाबाद से डा. एसटी हसन, 6.अमरोहा से हुमेरा, 7.बागपत से डा. विजय कुमार सिंह, 8.गाजियाबाद से सुधन रावत, 9.गौतमबुद्धनगर से नरेंद्र भाटी, 10.हाथरस सुरक्षित से रामजी लाल समुन
11.मथुरा से चंदन सिंह, 12.आगरा सुरक्षित से महराज सिंह धनगर , 13.फतेहपुर सीकरी से डा. राजेंद्र सिंह, 14.फिरोजाबाद से अक्षय यादव, 15.एटा से देवेंद्र सिंह, 16.बदायूं से धर्मेंद्र यादव ,17.आंवला से कुंवर सर्वराज सिंह, 18.पीलीभीत से बुद्धसेन वर्मा पूर्व , 19.शाहजहांपुर सुरक्षित से मिथलेश कुमार, 20.खीरी से रवि प्रकाश वर्मा, 21.धौरहरा से आनंद भदौरिया, 22.हरदोई सुरक्षित से ऊषा वर्मा, 23.मिश्रिख सुरक्षित से जय प्रकाश रावत, 24.उन्नाव से अरूण शंकर शुक्ला, 25.मोहनलालगंज सुरक्षित से सुशीला सरोज, 26.लखनऊ से अशोक बाजपेयी, 27.सुलतानपुर से शकील अहमद, 28.प्रतापगढ से सीएन सिंह,29-इटावा सुरक्षित से प्रेमदास कठेरिया सांसद, 30-कन्नौज से डिंपल यादव सांसद, 31-अकबरपुर से लाल सिंह तोमर, 32-जालौन सुरक्षित से घनश्याम अनुरागी सांसद, 33-झांसी से चंद्रपाल सिंह यादव, 34-हमीरपुर से विशम्भर प्रसाद निषाद, 35-बांदा से आरके पटेल सांसद, 36-फतेहपुर से राकेश सचान सांसद, 37-कौशांबी सुरक्षित से शैलेंद्र, कुमार सांसद, 38-इलाहाबाद से कुंवर रेवती रमण सिंह सांसद, 39-बाराबंकी सुरक्षित राजरानी रावत, 40-फैजाबाद से तिलकराम वर्मा, 41-बहराइच सुरक्षित शब्बीर अहमद वाल्मीकी, 42-कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह सांसद, 43-गोण्डा से कीर्ति बर्धन सिंह, 44-डुमरियागंज से माता प्रसाद पाण्डेय, 45-बस्ती से बृज किशोर सिंह, 46-गोरखपुर से राजमती निषाद, 47-लालगंज सुरक्षित दूधनाथ सरोज, 48-घोसी बालकिशन चौहान पूर्व सांसद, 49-बलिया से नीरज शेखर सांसद, 50-जौनपुर से केपी यादव, 51-मछलीशहर तूफानी सरोज सांसद, 52-चंदौली से राम किशुन सांसद, 53-वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल, 54-भदोही से सीमा मिश्रा,55-राबर्ट्सगंज सुरक्षित पकौडी लाल कोल सांसद

निजानन्द आश्रम की जमीन को सरकारी बताकर बुलडोजर चलाये जाने की बनायी जा रही गोपनीय योजना


ग्रामसभा के 19 नवम्बर सन् 1972 के प्रस्ताव द्वारा प्रस्तावित भूमि पर चल रहा आश्रम

  • निलम्बित कार्यवाहक प्रधानाचार्य मंजू सिसौदिया जबरदस्ती बैठ रही कार्यालय में

मुजफ्फरनगर। निजानन्द आश्रम ट्रस्ट की जमीन को सरकारी भूमि बताकर उस पर बुलडोजर चलाये जाने की गोपनीय योजना बनायी जाने से क्षुब्ध आश्रम के ट्रस्टी व सैंकडों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाध्किारी को सौंपे गये प्रार्थना पत्र में आश्रम की जमीन का मौके का निरीक्षण किये जाने व निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की। जबकि वित्तीय अनियमित्ताओं के चलते विद्यालय से निलम्बित कार्यवाहक प्रधानाचार्य मंजू सिसौदिया जबरदस्ती कार्यालय में बैठ रही है।

जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को दिये गये प्रार्थना पत्र में निजानन्द आश्रम ट्रस्ट रतनुपुरी के सैंकडों ट्रस्टीज, श्रद्धालुगण व  क्षेत्रावासियों ने बताया कि उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि जनपद की तहसील खतौली क्षेत्र के गांव रतनपुरी में स्थित निजानन्द आश्रम ट्रस्ट की जमीन को सरकारी भूमि बताकर उस पर बुलडोजर चलाये जाने की गोपनीय योजना बनायी जा रही है जो एकपक्षीय है। उन्होंने बताया कि आश्रम द्वारा संचालित संस्थाओं का उद्देश्य क्षेत्रावासियों को शिक्षा देकर उस क्षेत्र को विकसित करना है।

 उन्होंने बताया कि इस आश्रम में सभी सदस्य देश के विभिन्न शहरों से आकर अपनी सेवाभाव से तथा ग्रामवासियों के सहयोग से इन संस्थाओं को चलाया जा रहा है। यह आश्रम 60 वर्ष पुराना है जो ग्रामसभा के प्रस्ताव 19 नवम्बर सन् 1972 द्वारा प्रस्तावित भूमि पर ही चल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षण संस्था में करीब 3 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जबकि उक्त क्षेत्र में करीब 10 किमी दूर-दूर तक कोई इंटर कालेज स्थित नहीं है।

जबकि आश्रम को गांव रतनपुरी का एक परिवार जोकि आश्रम से रंजिशन रखता है। उन्होंने बताया कि इसी परिवार से सम्बंधित श्रीमति मंजू सिसौदिया को वित्तीय अनियमित्ताओं के चलते विद्यालय से निलम्बित कर दिया गया था जोकि कार्यवाहक प्रधनाचार्य के पद पर कार्यरत थी और श्रीमति मंजू सिसौदिया धारा 420, 467, 468 व 471 में आरोपित होने के कारण वर्तमान में अस्थायी जमानत पर है। परंतु फिर भी मंजू सिसौदिया जबरदस्ती कार्यालय में आकर बैठती है। इसी कारण यह पूरा परिवार आश्रम व आश्रम द्वारा संचालित संस्थाआंे के विरूद्ध झूठी शिकायते कर रहा है और ये लोग श्री निजाजंद आश्रम रतनपुरी व द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं को बदनाम कराकर बंद कराना चाहता है। 

समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई श्री निजानन्द आश्रम पर बुलडोजर चलाये जाने की खबर से क्षेत्रवासियों व समस्त आश्रम के श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि आश्रम पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने से पूर्व निष्पक्ष जांच के साथ स्वयं मौके पर आकर निरीक्षण करें ताकि आश्रम व आश्रम की शिक्षण संस्था को बदनाम होने से बचाया जा सके और क्षेत्र की गरीब छात्र-छात्राएं शिक्षित होकर इस क्षेत्रा का नाम रोशन कर सके।

इस दौरान श्री निजानन्द आश्रम ट्रस्ट रतनुपुरी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रसवन्त, डा.वी.पी. सिंह सैनी ट्रस्टी लखनऊ, सुशील, सचिन अमृतसर, श्यामसुंदर अमृतसर, डा. चतरसैन, पिरथी रतनपुरी, मुनेश रतनपुरी, तरसपाल सिंह रतनपुरी, सतेन्द्र रतनपुरी, मुकेश रतनपुरी, मुनेश रतनपुरी, बिजेन्द्र सिंह रतनपुरी, नरेन्द्र ग्रोवर सहित सैंकडों ट्रस्टी एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।

कुशीनगर की एक सड़क दुर्घटना में तीन घायल, एक हालत नाजुक



कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौना सेवरही मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग बूरी तरह घायल हो गये। 

यह घटना शुक्रवार को ट्रैक्टर टैंपों की सीधी भिड़ंत में घटी  जहां तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बैरिस्टर पुत्र भीखन ग्राम पंचायत जमुनिया अपनी ट्रैक्टर ट्राली के साथ दुदही के तरफ जा रहे थे कि दुदही की तरफ से एक टैंपों जो सवारी भरकर जा रहा था गोड़रिया चैराहे पर ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई।

 जिसमें आरती 35 वर्ष पत्नी सुरेश, ग्राम लोहारपट्टी के टोला शुक्ल और उसका पुत्र अभिषेक 8 वर्ष सहित तीन लोग घायल हो गए।

 घायलों को दुदही अस्पताल में लाया गया। इनमें आरती देवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बिना डिग्री के मरीजो का इलाज कररहे डाक्टर पर गिरी गाज




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे एक डाक्टर पर शुक्रवार को गाज गिर गयी। प्रशासन ने छापा मार क्लीनिक को सील करते दवाओं को जब्त कर दिया है।

कुशीनगर का यह मामला जटहाबाजार थाना क्षेत्र के पड़री बाजार का है। जहां पर बिना डिग्री मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक के क्लीनिक पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल ने छापा मारा और दवाएं जब्त कर लीं।

प्रशासन द्वारा मारे गये इस छापे के दौरान मांगने पर भी चिकित्सक क्यामुद्दीन न तो अपनी डिग्री दिखाये और न ही कोई रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र दिखायें। इसलिए क्लिनिक को सील कर दिया। चिकित्सक के पास केवल मेडिकल की दुकान का लाइसेंस मिला। क्लिनिक में मिलीं दवाओं को जांच के लिए भेजा गया है।श्री जायसवाल ने बताया कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

उधर छापे की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गयी। हालाकिं कुषीनगर में ऐसा यह पहला मामला नही हैं। जिले के तमाम बाजारों में बिना डिग्री के दर्जनों लोग क्लीनिक खोल लिए हैं मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।

कुशीनगर के बाजारो में छठ पर्व को लेकर बढ़ गयी भीड़



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छठ के त्योहार को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। सूर्य की उपासना का यह पर्व सोमवार को मनाया जाने वाला है। 

ज्ञातव्य हो कि छठ पर्व के नाम से विख्यात यह पर्व विहार के बाद अब कुशीनगर में भी मनाया जाने लगा  है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है। इस दिन सूर्य देवता की विशेष पुजा होती । इस दिन व्रत करने वाले स्त्री पुरूष दोनों उगते और ढूबते हुए सूर्य को अर्घ देते है। 

रात को विशेष पुजा होती है इसके लिए प्रत्येक हरे पत्तों वाले नये फलों  के साथ विशेष प्रकार के मीठे व सूखे पकवान बनाये जाते है जो पुजा के उपरान्त लोगों में प्रसाद स्वरूप बाट दिये जाते है। इस त्योहार के दिन बांस से बने हुए सूप में व्रती महिला या पुरूष फल के साथ विशेष पकवान घाट पर ले जाते है। जहां छठ माता का स्वरूप मान एक मन्दिर नुमा बना होता है उस पर ये फल और विशेष पकवान चढ़ाया जाता है।

इस पर्व को लेकर कुशीनगर के पडरौना नगर सहित जिले के प्रमुख नगर कसया, तमकुही, हाटा खड्डा, फाजिलनगर, दुदही आदि नगरों में भी फल व पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं, लोगों की सुगमता के लिए प्रमुख मार्गो व चैराहों पर भी अस्थायी दुकानें लगी हैं।

बताया जाता है कि इसी दिन लंका पर विजय के बाद राम राज्य की स्थापना के दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को भगवान राम और माता सीता ने उपवास किया और सूर्यदेव की आराधना की। तथा सप्तमी को सूर्योदय के समय सूर्यदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया था, तभी से सूर्य षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है।

व्रती स्त्री पुरूष निराजल व्रत रह अपने अराध्य सूर्य देव की पूजन करते है। त्योहार को देखते हुए नगर स्थित छठ स्थानों की साफ - सफाई शुरू है। दरबार स्थित छठ स्थानों की सफाई शुक्रवार से शुरू है, जबकि रामधाम पोखरा स्थित छठ स्थानों पर सफाई कार्य शुरू न होने से स्थित छठ स्थानों पर गंदगी की अंबार है। 

हालांकि शाम के वक्त नगर पालिका अध्यक्ष शिव कुमारी देवी ने नगर स्थित पोखरों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है।इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी जे पी सिंह ने इस अवसर पर पुलिस व्यवस्था को चुस्त रहने व भोर के समय पुलिस की गस्त जारी रखने का निर्देश दिया है। 

गुरुवार, 15 नवंबर 2012

ग्राम पंचायत अधिकारी ने पुत्री को बना दिया पत्नी


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश  के कुशीनगर में एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने ऐसा गुल खिलाया है कि अपने जारी किये एक कुटम्ब रजिस्टर की नकल में पुत्री को पत्नी बना दिया है।

यह मामला कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड के ग्राम सभा जंगल लाला छपरा का है। यहां की अमीना ने गुरुवार को बताया कि पिता के मरने के बाद जब उसे कुटुम्ब रजिस्टर की जरूरत पड़ी तो वह नकल लेने ग्राम पंचायत अधिकारी के पास पहुंची। काफी दिनों तक दाड़ाने के बाद सेक्रेटरी द्वारा दिए गए परिवार नकल में उसे अपने पिता लियाकत की पुत्री की जगह पत्नी दर्ज कर दिया गया है।

रिश्तों की दुहाई देकर उसने सेक्रेटरी से हुई गलती को सही करने को कहा लेकिन सेक्रेटरी ने नहीं सुनी। अमीना ने बताया कि परिवार रजिस्टर की नकल में की गई गलती की शिकायत उसने खंड विकास अधिकारी से भी कि जिस पर उन्होंने सेक्रेटरी को जांच कर नियमानुसार नकल जारी करने को कहा लेकिन सेक्रेटरी आदेश के बावजूद उसे काफी दिनों से दौड़ा रहे।

 

बुधवार, 14 नवंबर 2012

कुशीनगर में राजनीतिक उदासीनता के कारण कराह रहे गन्ना किसान




  • गन्ना किसानों की इस बार भी फीकी पड़ गयी दीवाली


कुशी नगर । उत्तर प्रदेश  के कुशी नगर में राजनीतिक उदासीनता के कारण गन्ना किसान कंगाल हो गये है। कर्ज से दब गये ये किसान कराह रहे है  कुषीनगर की दस चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करीब 18.89 करोड़ के बकाया है।

प्रदेष के पूर्वी छोर पर बसे इस कुशी नगर जिला गन्ना की पैदावार काफी अच्छी होती है। जिसको देखते हुए यहां किसान गन्ना की फसल ज्यादा उगाता है। गन्ना ही यहां के किसानों का आय का श्रोत हे इसकी आय से ही बेटी की पढ़ाई व उसकी षादी का खर्च वहन होता है।

शुक्र है इन क्रेशर वाले का जो इन गन्ना किसानों को औने-पौने दाम ही सही खरीद कर उसका मुल्य दे देते है। चीनी मिलें तो लेती उसको देने का नाम ही नही लेती । गन्ना देने के बाद मुल्य लेने के लिए भी आन्दोलन  का सहारा लेना पड़ता है।  इस बार दीपावली भी फीकी पड़ गयी किसानों ने क्रेशर का ही सहारा लेकर इस बार किसी तरह से दीपावली का खर्च बहन किया नही तो दीपक के तेल की जगह केवल बाती ही दिखायी देती।

वोट पर के लिए राजनीति करने बाले कुषीनगर के तमाम दिग्गज नेताओं सहित अभी तक किसी दल ने इसके लिए अभी तक कोई पहल नही की है। जिसका सीधा असर चीनी मिलों पर पड़ता है। स्थिति ऐसी है कि चीनी मिल को चलाने के लिए कहना पड़ता है तो पुनः उसके मुल्य भुगतान के लिए आन्दोलन करना पड़ता है।

जिले में दो सत्ताधारी मंत्री है है तो गैर सत्ताधारी पार्टी के पूव्र प्रदेष अध्यक्ष है पर कोई किसानों के साथ खुल कर सड़क पर नही उतरा। ऐसे में किसानों की हालत बहुत ही खराब हो गयी है। पडरौना के सिकटा निवासी श  श म्भु मिश्रा बताते है गन्ना ने हमे किसी तरफ नही रखा है मिल समय से भुगतान देता है और नही गन्ना पेराई ही सुनिश्चित  हो पाती है। इस बार तो दीवाली भी ठीक से नही मनी महंगाई के इस भीड़ में गन्ना किसान काफी पीछे छुट गये।

ज्ञातव्य हो कि जिले की चार चीनी मिलें नब्बे के दशक से, जबकि पडरौना चीनी मिल 1997-98 से बंद है। उस समय पडरौना मिल पर किसानों का 12.49 करोड़ रुपये बकाया था। वर्ष 2004 में कुछ राहत तब मिली जब ढाढा चीनी मिल चालू हुई।

2005 में पडरौना मिल पुनः चालू हुई। किसानों के पुराने बकाये की कौन कहे नए का भुगतान नहीं किया। प्रतिफल बकाया बढ़कर 16 करोड़ 89 लाख हो गया। बकाये का भुगतान न होने से सैकड़ों किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। वेटी की शादी, बच्चों की शिक्षा, मकान बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

बायफर/औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्गठन बोर्ड, के निर्देश के बाद भी पडरौना चीनी मिल ने किसानों के 16 करोड़ 89 लाख के बकाये का भुगतान नहीं किया। बायफर ने छह किश्तों में बकाया भुगतान का निर्देश दिया था।

वर्तमान समय में कप्तानगंज, रामकोला पंजाब, खड्डा, पडरौना, ढाढा, सेवरही चीनी मिल चालू हालत में है, जबकि लक्ष्मीगंज, छितौनी, रामकोला खेतान, कुठकुइयां की चीनी मिले बंद हैं।

जिलाधिकारी  आर सैंफिल ने बताया कि गन्ना किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। किसानों का बकाया भुगतान फाइनल करने के बाद ही चीनी मिलें चालू होंगी। इसके लिए पिछले दिनों चीनी मिल के प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया जा चुका है।


कुशीनगर पुलिस ने पकड़ी तीन सौ ग्राम अफगानी हिरोईन


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर  पुलिस ने 300 ग्राम अफगानिस्तान निर्मित हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही है।

कुशीनगर जनपद में बिहार सीमा पर स्थित खड्डा थाना क्षेत्र के सालिक पुर पुलिस चैकी के समीप एसओजी कुशीनगर व खड्डा पुलिस ने कल दोपहर मुखबिर की सूचना पर एसओजी कुशीनगर व खड्डा थानाध्यक्ष विजयराज सिंह सीमा पर स्थित सालिकपुर पुलिस चैकी के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर अपराधियों व बिहार सीमा से आ रहे संदिग्धों की जांच कर रहे थे कि इसी दरम्यान बिना नम्बर की पुलिस का लोगो लगी एक प्लेटीना मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने संदिग्ध मान रोका और पूछताछ की।

तलाशी के दौरान उन युवकों के पास से अफगानिस्तान निर्मित डबल टाइगर ब्राण्ड की 300 ग्राम हेरोइन चमड़े की थैली में पैक थी, बरामद हुई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम क्रमशः हबीब पुत्र रहमतुल्लाह निवासी भलुही मदारीपट्टी टोला पिपरिहा थाना कसया कुशीनगर, हारून अंसारी पुत्र रहमुल्ला अंसारी निवासी भैंसहा खास थाना तरकुलवा जिला देवरिया, परमेश्वर बढ़ई पुत्र छेदीलाल शर्मा निवासी भैंसहा नौकाटोला थाना तरकुलवा जिला देवरिया का निवासी बताया।

इस मामले में खड्डा थानाध्यक्ष ने सोमवार को बताया कि उक्त तस्करों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व 41/411 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


रविवार, 11 नवंबर 2012

कुशीनगर में धनतेरस की धूम, प्रधान डाकघर ने भी बेचा सोना


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को धन तेरस का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। धन तेरस की धूम इतनी रही की प्राईवेट व सरकारी बैक के साथ प्रधान डाक घर ने आफिस खोल कर सोना बेचा।

भगवान धनवन्तरी की जयन्ती के रूप में मनाया जाने वाला इस पर्व को लोग विशेष कर धातु खरीदने के साथ मनाते है। हिन्दु आस्था से जुड़े लोग अपनी आय के हिसाब से धातु खरीदते है। कोई सोना तो कोई चादी और कोई लोहे व स्टील के बर्तन की खरीद दारी करता है।

कुशीनगर के पडरौना में युनियन बैक को छोड़ लगभग अन्य सभी बैंक खुले थे। इस अवसर पर सोने के सिक्के की बिक्री की गयी। पडरौना नगर स्थित एक्सिस बैंक ने सोना खरीद पर 5 प्रतिशत का छूट दे रखा था। तो वही भारतीय डाक विभाग ने 7 प्रतिशत की छुट दे रखी थी। जिसमें ग्राहकों ने आधा ग्राम से लेकर 1 ग्राम के सिक्कों की सर्वाधिक खरीदा।

इस सम्बन्ध में पडरौना प्रधान डाक घर पर सोने का सिक्का खरीदने पहुचे राजेश दूवे ने बताया कि मैने आधा ग्राम का सिक्का 1944 रूपये खरीदा है। विभाग 7 प्रतिशत की छुट दे रहा है। वही एक अन्य ने बताया कि एक ग्राम का सिक्का 3704 रूपये में बिक रहा है।

इस सम्बन्ध में पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर पडरौना ने बताया कि हमारे शाखा से 27 ग्राम सोने की बिक्री हुयी है।

कुशीनगर में भाजपा की गुट बाजी का खेल जोर शोर पर शुरू




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा की गुट बाजी का का खेल जोर शोर पर शुरू है। शनिवार को गुट बाजी का मुखौटा साफ-साफ दिखायी दे रहा था। जिसका खुला चेहरा जिलाध्यक्ष के चुनाव के बाद सामने आ गया।

कुशीनगर जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर बीते एक माह से गहमा- गहमी चल रही  थी।  जो चुनाव के बाद शनिवार को समाप्त हो गयी। जिलाध्यक्ष का चयन सहमति के आधार पर हो इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं ने लाख प्रयास किये पर पार्टी गुटबाजी के चलते को निर्णय नही ले सकी और अन्ततः चुनाव कराना पड़ गया। 
निवर्तमान जिला संयोजक के चुनाव मैदान में आने से पूर्व प्रदेश नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें अघोषित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का उम्मीदवार मान सबक सिखाने की ठान ली।
जहां एक गुट जिला संयोजक को जीत का भरोसा दिलाता रहा वहीं पूर्व विधायक की नेतृत्व में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले लल्लन मिश्र को अध्यक्ष चुन कर रजनीकांत मणि त्रिपाठी का मात  मैदान में पछाड़ दिया।

ज्ञातव्य हो कि फरवरी 2012 में प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही द्वारा प्रदेश भर में जिला इकाईयां भंग  कर दी गयी थी। उसी समय से रिक्त चल रहे जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा घोषणा होते ही जिले के भाजपाईयों में भी जिलाध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मी तेज हो गई।

एक माह पूर्व जनपद भ्रमण पर आए क्षेत्रीय मंत्री व संगठन पदाधिकारियों के निर्देश पर कुशीनगर के लिए 9 नवंबर के दिन नामांकन तथा 10 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की गई। तिथि की घोषणा होते ही पार्टी में पहले से ही चल रही गुटवाजी भी सामने आनी शुरू हो गयी।

स्थित ऐसी थी कि एक गुट जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के करीबियों को जिलाध्यक्ष बनाने पर आमादा था तो वहीं पार्टी के जमीनी नेता व जुझारू कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्र कार्यकर्ताओं की पसंद को प्रमुखता देने की बात पर अड़े थे।

 सहमति का रास्ता ने मिलने पर दोनों गुटों की ओर से पर्चे दाखिल हुए। एक ओर से जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के करीबी व निर्वतमान जिला संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने पर्चा दाखिल किया तो दूसरी ओर से पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्र के करीबी लल्लन मिश्र ने भी पर्चा दाखिल किया। जहां शनिवार को कुल 62 मतदाताओं में मात्र 61 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया।

मतगणना को लेकर दोनों गुटों के बीच गहमा- गहमी बनी रही। दोनों तरफ कयासों का दौर जारी रहा। मतगणना शुरू होते ही दोनों गुटों के समर्थक नतीजे को लेकर उत्सुक दिखे। इसी बीच चुनाव अधिकारी अश्विनी त्यागी व सहायक चुनाव अधिकारी राधेश्याम श्रीवास्तव द्वारा मतगणना उपरांत लल्लन मिश्र को पांच मतों से विजयी घोषित किया।

कुशीनगर में पहली बार ग्राम प्रधान ने लगाया ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पहली बार एक प्रधान ने अपने गांव के ग्राम विकास अधिकारी पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों को बार-बार इंदिरा आवास उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगाया गया है।यह मामला कुशीनगर जनपद स्थित पडरौना विकास खंड के ग्रामसभा पचरूखिया का है जहां की  महिला ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर जाॅच कराये जाने की मांग की है।

ग्राम प्रधना ने शिकायत पत्र में कहा है कि इससे गांव का माहौल खराब होने की अंदेशा है। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पडरौना को मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने मामले से संबंधित जिलाधिकारी को दिये गये अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि गांव के इशरायल पुत्र हबीब, माला देवी पत्नी पारस, रीता देवी पत्नी रामनाथ व बच्ची पत्नी हीरालाल को वर्ष 2009 व 10 में इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत पात्र चयनीत कर आवास उपलब्ध कराया जा चुका है।

किन्तु पुनः दुसरी बार बिना ग्राम प्रधान की स्वीकृति के ही उन्हीं व्यक्तियों को ग्राम विकास अधिकारी द्वारा चयनित किया गया है, जो इस योजना के अन्तर्गत अपात्र है, ऐसे में गांव का माहौल विषाक्त हो चुका है। उन्होंने प्रार्थना पत्र में यह भी अंदेशा जताया है कि यदि मामले की बारिकी से जांच की जाय तो और भी अपात्र व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आयेंगे।

कुशीनगर मे एक अज्ञात मासूम का शव बरामद


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अज्ञात मासूम लड़की की लाश बरामद हुयी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्र्टमाटम के लिए भेज दिया है।

कुशीनगर जनपद के पडरौना स्थित जटहां बजार रोड पर रविवार को मटियरवा गांव के नजदीक एक पुलिया के नीचे एक 6 बर्षीय मासूम का शव बरामद हुआ है। यह मासूम पीले की फ्राक पहनी हुयी थी। उसका एक पर प्लास्टर लगा हुआ था।  

शव मटियरवा गांव के ग्रामिणों ने पुलिस को सूचना दी जिस घटना स्थल पर पहुचे पडरौना कोतवाल चाद हुसैन ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमाटम के लिए भेज दिया।

इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त नही हो सकी है।

शनिवार, 10 नवंबर 2012

आरोप: कुशीनगर में एक डाक्टर ने एक नाबालिक की बनायी अश्लील सीडी



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक छोलाछाप डाक्टर द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार कर अश्लील सीड़ी बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने मुकामी थाने को तहरीर देकर न्याय गुहार लगायी है।


ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम खेसारी गिदहा की रहने वाली एक कक्षा 11 की छात्रा ने ग्राम बरवा बाजार के वाड़ी चैराहा पर रहने वाले एक झोला छाप डाक्टर मदन कुशवाहा पर आरोप लगाया है कि उसने लगभग एक माह पूर्व उसके इलाज के दौरान उसे नशे की सूई लगा दिया। जिससे वह गहरी नीद में चली गयी और उसके बाद उस चिकित्सक ने दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फिल्म भी बनायी।

जिसको लेकर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसका यौन शोषण करता रहा। थानाध्यक्ष कसया को दिये गये प्रार्थना पत्र में इस लड़की ने अपना उम्र 17 वर्ष बताया है और कहा है कि डा. मदन कुशवाहा ने हमें नींद की सुई लगाकर हमें बेहोश किया। बाद में दूसरे दिन उन्होंने मुझे क्लिनिक पर बुलाया जहां उसने अपने मोबाइल में हमारी नंगी और अश्लील तस्वीर दिखायी और उसके बाद वह मुझे किसी न किसी बहाने  डरा धमकाकर कई महीनों से शारीरिक शोषण कर रहा था। मना करने पर जान मारने तथा बदनाम करने की धमकी देता था।

एक दिन उसने माफी मांगने के नाम पर मुझे अकेले में बुलाया और कहा कि तुम्हारी शादी एक अच्छे लड़के से करा दुंगा। बाद में वह मुझे बहला फुसलाकर एक चार पहिया गाड़ी में बैठाकर पास के एक मुर्गी फार्म में ले गया जहां उसने और उसके ड्राइवर ने मेरे साथ से दुराचार किया।

मैं शारीरिक शोषण और धमकी से तंग आ चुकी हूँ। घर वाले उल्टे मुझे ही मारपीटकर मुंह बन्द रखने को कह रहे हैं। मैं करीब 2 माह से जानमाल के खतरे और घर वालों के प्रताड़ना के कारण घर से बाहर छिपकर रह रही हूँ।

इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष कसया रमेश सिंह यादव ने बताया कि घटना के सम्बंध में पता चला कि पीडि़त युवती घर पर नहीं है और किसी अन्य स्थान पर रखी गयी है। उस लड़की की मां और भाई दोनों मेरे पास आये थे और उनका कहना था कि वह लड़की स्वेच्छा से गयी है।


कुशीनगर में भाजपा मतदाताओं ने लल्लन मिश्रा को चुना अपना अध्यक्ष



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी  के जिला अध्यक्ष का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया।

कुशीनगर में जिलाध्यक्ष पद के दो दावेदारों में भाजपा मतदाताओं ने लल्लन मिश्रा को कुल 33 मत देकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित कर दिया ।

कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोंजित पार्टी जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारणी के चुनाव में भाजपा के पार्टी मतदाताओ ने कुशीनगर जिलाध्यक्ष पद के लिए लल्लन मिश्रा को चुना।

इन्हंे 33 मत मिलें। जब कि इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी रजनी कांत मणी त्रिपाठी को मात्र 28 मतो से सन्तोष करना पड़ा। इस चुनाव में कुल 61 मत पड़े थें जब की कुशीनगर में कुल 62 मतदाता है।

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर 5 दर्जन अधिकारियों का वेतन जिलाधिकारी ने रोका



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गयी है। एक तरफ जहां शासन की प्राथमिकता शिकायती पत्रों का निस्तारण करना हे वही कुशीनगर में सर्वाधिक शिकायतों का निस्तारण नही हो सका है जिसके कारण फरियादी दर-दर भटक रहे है।

जिले में लग रहे थाना दिवस, तहसील दिवस,  जिलास्तरीय कैम्प के साथ मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का एक मात्र उद्देश्य यही है फरियादियों को न्याय मिल सके उन्हे भटकना न पड़े। इसके बावजूद शिकायतों का लगा ताता यही बताने को मजबूर है कि इसके निस्तारण में लापवाही बरती जा रही है।

जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल ने इन्ही मामलों को लेकर जिलास्तरीय अधिकरियों सहित लगभग 5 दर्जन अधिकरियो एंव कर्मचारियों का मामले के निस्तारण होने तक वेतन रोक दिया है।

कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल का कहना है कि  थाना दिवस, तहसील दिवस,  जिलास्तरीय कैम्प के साथ मुख्यमंत्री के जनता दर्शन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरते जाने तथा एक माह से अधिक समय तक लम्बित रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

थाना दिवस, तहसील दिवस,  जिलास्तरीय कैम्प के साथ , शासन, परिषद, आयोग, आयुक्त,  तथा मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए  सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये गये थे। किन्तु उनके कार्य में परिवर्तन नही हुआ और लापवाही आज भी करती जारही है।  यह किसी स्तर पर क्षम्य नही होगा।

जिलाधिकारी  आर सैम्फिल ने कर्तब्यों में लापवाही मानते हुए  मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर , बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डी.सी.ओ.पडरौना, डी.सी.ओ.कसया,  डी.सी.ओ. हाटा, डी.सी.ओ. तमकुही राज,  के साथ उप जिलाधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सेवरही, खण्ड विकास अधिकारी फााजिलनगर, खण्ड विकास अधिकारी विशुनपूरा, खण्ड विकास अधिकारी  सुकरौली, खण्ड विकास अधिकारी  नेबुआ नौरंगिया, खण्ड विकास अधिकारी खड्डा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अधिशासी अभियन्ता लो नि वि कसया, अधि. अभियन्ता विद्युत खण्ड कसया, सहायक विकास अधिकारी कृषि, प्रभारी चिकित्साधिकारी कसया, फाजिलनगर, अधिक्षक सामु. स्वा. केन्द्र हाटा,  जिलाखाद्य एवं विपणन अधिकारी,  अग्रणी जिला प्रबन्धक,  अधि. अभि. सिचाई प्रथम खण्ड,  पुलिस उपाधिक्षक कसया, तहसीलदार पडरौना,  कसया, हाटा,  नायब तहसीलदार  पडरौना,कसया हाटा का लम्बित मामलों के निस्तारण न होने के मामले कों लेकर  मामले के निस्तारण तक बेतन पर रोक लगा दिया है। जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से कुशीनगर में हड़कम्प मच गयी है।

प्रदोष काल की पुजा होती अति लाभदायक-पं. शिवजी त्रिपाठी




कुशीनगर । कुशीनगर के प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान पं. शिवजी त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजा सामान्यतः किसी भी समय की जा सकती है किंतु विशेष समय पर पूजा से अधिक फल प्राप्त होता है।

धनवान बनने के लिए जरूरी है कि सही समय पर ही पूजन किया जाये। दीपावली के दिन प्रत्येक घर श्री महालक्ष्मी अवश्य आती है बर्शते उन्हे राकना कठिन काम होता है।  पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त स्थिर लग्न को मानते है उयकी यह मान्यता है कि  शुभ मुर्हूत पर पूजन करने से लक्ष्मी स्थिर रूप में होकर घर में वास करती है। इनमें प्रमुख वृष, कुम्भ व सिंह लग्न होता है। ये तीनों लग्न स्थिर होते है।

कुशीनगर के रवीन्द्राश्रम संस्कृत  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी बताते है कि  शास्त्रों के अनुसार दीपावली की पूजा के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त कार्तिक अमावस्या का प्रदोषकाल का समय होता है। इस अवधि में वृष लग्न का संयोग होता है। आने वाली अमावस्या को कुम्भ व सिंह लग्न का प्रारम्भ काल सायंकाल को पांच बजकर तीस मिनट से सात बजकर 25 मिनट तक रहेगा। महालक्ष्मी जी पूजन पूरे दिन तथा अर्द्धरात्रि तक जारी रहेगा।

इस वर्ष मंगलवार 13 नवम्बर को व्यापारी वर्ग के लिए धनु लग्न को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। यदि इस लग्न में व्यापारी लोग अपने प्रतिष्ठान एवं दुकान में पूजन कराये तो उनकी समस्त बाधाएं दूर हो कर व्यापार अच्छा चलने लगेगा क्योंकि धनु लग्न का स्वामी देव गुरू बृहस्पति है। इस दिन यह लग्न प्रातः काल नौ बजकर 25 मिनट से ग्यारह बजकर 29 मिनट तक रहेगा। इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट से दो बजकर 47 मिनट तक मकर और कुम्भ दोनों लग्न भोग करेंगे।

लग्नेश की स्थिति भाग्य स्थान में होने से भाग्य की वृद्धि होगी। सायंकाल प्रदोष काल की शुभ वेला शुरू होगी जो पांच बजकर 30 मिनट से सात बजकर 25 मिनट तक विशेष योग रहेगा। उसके बाद रात्रि आठ बजकर 24 मिनट से ग्यारह बजकर 56 मिनट तक इस समय पूजन करने पर लक्ष्मी जी की कृपा होगी।

इसके बाद अर्द्धरात्रि बारह बजकर 25 मिनट से तीन बजकर 27 मिनट तक लक्ष्मी जी का पूजन कल्याणकारी सुखमय अंतिम पूजन मुहूर्त काल रहेगा। लक्ष्मी जी की पूजा करने पर सभी प्रकार की इच्छाएं पूर्ण होती है और कृपा मिलती है सदैव कल्याण होता है। 14 नवम्बर बुधवार को गावर्धन पूजा, अन्नकूट प्रातःकाल नौ बजकर 15 मिनट से 6 बजकर 57 मिनट तक विशेष मुर्हूत समय रहेगा। भगवान गोवर्धन की पूजा के लिए गोधूलि बेला शुभ मानी जाती है। इस प्रकार 15 नवम्बर गुरूवार को भैया दूज मनायी जायेगी।


शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

महा पर्व दीपावली को लेकर सज गये कुशीनगर के बाजार



कुशीनगर । दीप दान का महा पर्व दीपावली को लेकर कुशीनगर के बाजारों की रौनक बढ़ गई है। खुशियों के इस त्योहार को मनाने की तैयारी जोरों पर शुरू है।

कपड़ें, बिजली व रंग रोगन की दुकानें रोज ही भारी भीड़ से लदी दिख रही है। त्योहारी सीजन में बेहतरी की उम्मीद लिए व्यवसायी भी लोगों की उमड़ी भीड़ से उत्साहित है।

दीपावली में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में लोगों की तैयारियां जोरों पर है। नए कपड़ों, त्योहार के दिन विशेष पकवान बनाने, व घरों की रंगाई-पुताई होने के कारण दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जा रही है।
पडरौना नगर के कोतवाली रोड स्थित पेंट व्यवसायी के यहां अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे पडरौना तहसील क्षेत्र के सेमरा हर्दो निवासी श्री राम सिंह कहते है कि घर के लिए समान ले जाना है दुकानों पर इतनी भीड़ है कि घण्टों खड़ा होना पड़ रहा है। कपड़े की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही है। महिलाओं व पुरुषों की सुबह दुकानों में जुट रहा हुजूम देर रात तक कायम रह रहा है। रेडीमेड कपड़ों की मांग के बावजूद सिलाए जाने वाले कपडों की भी जमकर खरीदारी हो रही है।

इलेक्ट्रानिक उत्पाद का व्यवसाय करने वाले रितेश कहते है कि 30 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये मूल्य तक के बाजार में अबकी आकर्षक व बिजली की बचत करने वाले चायनीज झालर मौजूद हैं, जो इस दीवाली घरों को अलग अंदाज में जगमगाएंगे।


इलेक्ट्रानिक उत्पाद का व्यवसाय करने वाले रितेश कहते है कि 30 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये मूल्य तक के बाजार में अबकी आकर्षक व बिजली की बचत करने वाले चायनीज झालर मौजूद हैं, जो इस दीवाली घरों को अलग अंदाज में जगमगाएंगे।

कुशीनगर में दीपावली, छठ व मुहर्रम को लेकर प्रशासन चुस्त



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दीपावली, छठ व मुहर्रम को लेकर प्रशासन चुस्त हो गया है। हर स्तर पर शान्ती व्यवस्था को वहाल रखनें के लिए  स्थानीय स्तर पर एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में प्रशासन पीस कमेटी की बैठकें बुलाकर अभी से तैयारी में जुट गया है।

कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली में शुक्रवार को शायं 4 बजें पीस कमेटी की बैठक बुलायी गयी थी। जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहै।

प्रशासन ने एक-एक करके सभी ग्राम व शहर के प्रतिनिधियों से शान्ती व्यवस्था को बहाल रखने के लिए उन समस्याओं पर विचार मांगा जिस को लेकर अक्सर शान्ति व्यवस्था तिलमिला जाती है।

उक्त बैठक में दिवाली ,छठ व मुहर्रम त्योहारों के मद्दे नजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन पुलिस की समुचित व्यवस्था कर रखा है कही भी किसी अपराधी प्रवृति के व्यक्ति के पकड़े जाने पर शख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना ने पुलिस व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

क्षेत्राधिकारी पडरौना जे.पी.सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहारों में शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इन त्योहार में बड़े बाहनों नगर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। बड़े चार पहिया वाहन सुभाष चैक से ही परिवर्तित मार्ग से ही पडरौना नगर में प्रवेश कर पायेगे। पडरौना कोतवाल चाद हुसैन ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ से कार्यवाही की जायेगी।

गुरुवार, 8 नवंबर 2012

कुशीनगर में एक मासूम की लूटती रही आबरू और सोती रही पुलिस



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रातभर पुलिस सोती रही और दरिन्दों एक  एक मासूम के की आबरू से खेलते रहे। दरिन्दो ने हैबानिय का इतना ताण्डव किया कि मासूम अचेत हो गयी।

दरिन्दों के हैवानियत से लहुलूहान पड़ी इस मासूम को जब होस आया तो वह घर पहुच पायी। आज भी इस मासूम की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

कुशीनगर जनपद में पडरौना नगर के नौका टोला निवासी इस मासूम छात्रा के बलात्कार का मुकदमा दर्ज पडरौना कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

ज्ञातव्य हो कि पडरौना नगर के नौका टोला निवासी एक व्यक्ति की चैदह वर्षीया बेटी सीओवाई इंटर कालेज में पढ़ती है। उसके पिता विदेश में नौकरी करते है। बीमार मां का कुशल-क्षेम पूछने के बाद वह दवा की पर्ची और पैसे लेकर निकट के एक महिला चिकित्सक के चिकित्सालय में स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने निकली थी।

इसी बीच चार की संख्या में गोलबंद युवकों ने उसे सड़क से अचानक दबोच एक गली में उसका मुंह दबा कर खीच लिया और उसे दरिंदों उसके साथ बलात्कार कर लहुलूहान कर दिया। बेहोश बालिका को मृत समझ अन्य युवक भाग खडे हुए।

इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी चाद हुसैन ने बताया कि बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जारही है।



कुशीनगर में 8 लोगों को जिला बदर का आदेश


कुशीनगर। अपराध पर अकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने आठ लोगों को जिला बदन करने का आदेश दिया है। गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत पाबंद किये गये विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले इन 8 लोगों को सुनवाई के दौरान यह आदेश सुनाया गया है। 

कुशीनगर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमों की सुनवाई करते हुए 8 लोगों को जिलाबदर किया है, इसमें कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो गांव निवासी मुनीब पुत्र मूरत, चंचल पुत्र लालू एवं पट्टू पुत्र नारायन के खिलाफ मुकामी थाने के पटखौली निवासी मोतीलाल वर्मा पुत्र देवनन्दन  व एक अन्य के खिलाफ संबंधित थाने में कई मुकदमे दर्ज है।

इसी तरह तरयासुजान थाना क्षेत्र के चैपथिया गांव निवासी विजय पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय एवं संजय पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय के खिलाफ स्थानीय थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज है।

वही पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहसू जुनाबीपट्टी गांव  निवासी रामध्यान प्रसाद पुत्र जगत प्रसाद के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज है। जिसकी सुनवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत उक्त सभी आठ अभियुक्तों को जिलाबदर का आदेश सुनाया है।

भारत की जादू कला काफी विकसित- श्रीलंकाई जादुगर हैमर


कुशीनगर । भारत की जादू कला काफी विकसित है। यहां से जादू के सामान श्रीलंका में मंगाये जाते है। उक्त बातें श्रीलंका सरकार द्वारा वर्ष 2006 में मैजिशियन आफ द ईयर एवं 2003 में यंग मैजिशियन अवार्ड से सम्मानित श्रीलंका के लोकप्रिय जादूगर 25 वर्षीय एमिल एरंगा हैमर ने कही।

वे बुधवार को कुशीनगर आये हुए थे। इस अवसर पर उन्होने के रूमाल गायब करना, सिक्का और ताश के पत्ते खाकर फिर उन्हें जोड़ देना बाल गेम सहित अनेक करतब भी दिखाए।

उन्होंने जादू के बारे में बताया कि इस दौर में वे नई दिल्ली के प्रसिद्ध जादूगर सुमित खरबंदा से सामान खरीदेंगे। धारा प्रवाह हिंदी बोलते ये श्रीलंकाई जादुगर को हिन्दी लिखना नही आता। इनका हिंदी  से  इतना प्रेम है कि हिंदी फिल्मों को देखकर उन्होंने हिंदी बोलना सीखा लिया। उन्होने वताया कि श्रीलंका में हिंदी फिल्में काफी लोकप्रिय हैं।

श्रीलंका के इस जादुगर ने 6 वर्ष की उम्र से ही हिंदी फिल्में देखना शुरू किया था। बर्तमान समय में ये 12 शिष्यों को जादू कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्रीलंका के संडे चैनल सी पर 27 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सायं आधे घंटे का उनका मैजिक शो प्रसारित हो रहा है जो अगले 6 माह तक जारी रहेगा। 

उन्होंने कहा कि फरवरी 2013 में वे यहां मैजिक शो का बड़ा कार्यक्रम करेंगे जिसमें सिर काटकर जोड़ देना लड़की, गायब कर देना आदि शामिल होगा।


इस जादुगर ने भारत तथा श्रीलंका के अतिरिक्त नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया आदि देशों में जादू का प्रदर्शन किया है।

मदरसा शिक्षकों की भी सम्स्याओं का होगा त्वरित निदान-आर पी एन सिंह




कुशीनगर । मदरसा शिक्षक निराश न हों आपकी समस्याएं नक्कार खाने में तूती नहीं बनने पाएगी। मांगों की गंभीरता को लेते हुए सिरे से सुना जाएगा और समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने उक्त बाते अपने पैतृक निवास जगदीश स्टेट राज दरबार पर जनपद भर के मदरसा आधुनिकीकरण विज्ञान शिक्षकों से कहीं। उन्होंने कहा उर्दू शिक्षा की तालिम देकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने वाले मदरसा शिक्षकों की महत्ता को कभी नकारा नहीं जा सकता।

शिक्षकों ने गृह राज्य मंत्री का ओहदा दिए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा इससे न सिर्फ कुशीनगर बल्कि पूर्वाचल के विकास की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं।

इस अवसर पर शिक्षकों ने मदरसा के इंटरमीडिएट शिक्षकों को भी स्नातक शिक्षकों के बराबर वेतन दिए जाने, स्थाई किए जाने, वर्ष 2011-12, 2012-13 के बकाए वेतन का भुगतान कराने, सेवा नियमावली बनवाने आदि पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली में बनने वाले बौद्ध वन पार्क की परियोजना खटाई में


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली में बनने वाले बौद्ध वन पार्क के अपग्रेडेशन की परियोजना खटाई में पड़ गयी है। 55 लाख की लागत से पूर्ण होने वाली ये परियोजना आयुक्त गोरखपूर के प्रयास से शुरू हुयी थी।

कुशीनगर में स्थित 13 एकड़ भू-भाग पर वन विभाग के इस पार्क को अपग्रेड करने के लिए आयुक्त गोरखपूर ने मार्च में वित्तीय, प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति भी दे दी थी।, लेकिन यह परियोजना आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही है।
औपचारिक स्वीकृतियों के बाद परियोजना पर काम शुरू हुआ। इसी बीच कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सचिव/एसडीएम कसया ने 21 सितंबर को बजट के अभाव व ठेकेदार के अनुबंध न करने का हवाला देते हुए अग्रिम आदेश तक कार्य रोक दिया।

ज्ञातव्य हो कि 10 मार्च को कुशीनगर में भ्रमण के दौरान कमिश्नर के समक्ष इस पार्क की दुर्दशा का मामला उठा था। इस पर कमिश्नर ने स्वयं ही सर्वे कराकर अभियंताओं से अपनी देखरेख में परियोजना का खाका तैयार कराया था।

इसके तहत पार्क में वोटिंग के लिए दो तालाब, मेडिटेशन प्लेटफार्म, पाथ वे, ड्रेनेज सिस्टम, पार्क की चहारदीवारी, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, बेंच व उद्यान आदि विकसित कर इसे पर्यटकों की ध्यान-साधना के लिए उपयुक्त बनाया जाना है।

परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद मार्च में ही कसाडा की ओर से इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई। निविदा को निरस्त कर मई में निविदा आमंत्रित की गई। अगस्त में परियोजना के लिए आदेश भी जारी हुआ और ठेकेदार ने काम शुरू करा दिया। अभी कार्य 20 फीसदी भी नहीं हुआ था कि इसे बंद कर दिया। कोई भी जिम्मेदार यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह परियोजना कब तक पूरी हो जाएगी।

इस सम्बन्ध में सचिव कसाडा/एसडीएम कसया मुरलीधर मिश्र बताते है कि कसाडा के खाते में अभी धनराशि नहीं है। धन आने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यह परियोजना हर हाल में पूरी होगी।

बुधवार, 7 नवंबर 2012

भारत के खुफियां सेवाएं बहुत बेहतर- कुंवर आर. पी. एन. सिंह





कुशीनगर। भारत के खुफिया सेवाएं बहुत बेहतर ढंग से काम कर रही है और इनके कामकाज के तौर तरीके एवं परिस्थितियों में और ज्यादा बेहतरी लाने के प्रयास किये जा रहे है।




उक्त बातें केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर स्थित अपने पैतृक निवास जगदीश स्टेट राजदरबार में पत्रकारो से खास बातचीत में बताया।

उन्होंने कहा कि देश में किसी बड़ी घटना के हो जाने पर खुफिया सेवाओं को नाकारा बताने का फैशन सा हो गया है। लेकिन लोग यह नहीं जान पाते कि कई बड़ी घटनाएं खुफिया सेवाओं की तत्परता की वजह से नहीं होने पाती है और सुरक्षा एजेन्सियां वक्त रहते सक्रिय होकर उन्हें रोकने में सफल रहती है। इसकी जानकारी देशहित में सार्वजनिक करना मुनासिब नही है।

इसलिए हमंे खुफिया सेवाओं को अकारण लांछित करने से परहेज करना चाहिए। नक्सली समस्या का जिक्र होने पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो के दौरान सरकार की नीतियों एवं कोशिशों से पहले के मुकाबले स्थिति में काफी सुधार हुआ है। लेकिन हमें यह स्वीकार करने में संकोच नहीं है कि देश के कई हिस्सों में अब भी यह समस्या चुनौती बनी हुई है।

 इस समस्या से प्रभावित इलाकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की भी पहल सरकार की ओर से की गयी है और इसके लिए बहुत बड़ी रकम खर्च की जा रही है। जरूरत इस बात की है कि सभी मिलजुलकर नक्सलवाद की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में विकास के दायरे की गति में तेजी लाये।

कुशीनगर के कैदियों की अब पेशी बीडिओं कांफ्रेसिंग के जरिये




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब जिला कारागार से बंद कैदियों को दीवानी न्यायालय में पेशी पर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने न्यायालय के सहयोग से न्यायालयों को जिला कारागार से सीधे वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़ने की योजना बनायी है।

 इसके बाद वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जेल में बैठे ही कैदी की पेशी संबंधित दीवानी न्यायालय में आसानी से हो जाएगी।यह कार्य प्रदेश के कुशीनगर में पहली बार एक हफ्ते में धरातली रूप ले लेगा।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में जिला कारागार न होने के कारण रवींद्रनगर और कसया के दीवानी न्यायालय क्षेत्र के अभियुक्त देवरिया के जिला कारागार भेजे जाते हैं।

जब इनकी पेशी की तारीख होती है, तो इन्हें पुलिस अभिरक्षा में विभागीय वाहन से दीवानी न्यायालय लाया जाता है। पेशी पर लाते समय कैदियों के फरार होने और रास्तों में अन्य घटनाएं होने की आशंका रहती है।

कैदियों को लाने और फिर उन्हें ले जाने के लिए भत्ता देना पड़ता है। इन सब परेशानियों से निजात पाने के लिए डीएम रिग्जियान सैंफिल ने दीवानी न्यायालय रवींद्रनगर तथा दीवानी न्यायालय कसया को देवरिया जिला कारागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़ने की योजना बनायी है।

इस संबंध में जिलाधिकारी कुशीनगर आर सैम्फिल ने बताया कि दोनों दीवानी न्यायालयों को देवरिया जिला कारागार से जोड़ने का काम चल रहा है। अब कैदियों को पेशी के लिए दीवानी न्यायालय रवींद्रनगर अथवा कसया लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेल में बैठे ही संबंधित न्यायालय में उनकी पेशी हो जाएगी।

उनका कहना था कि इससे कैदियों के फरार होने तथा कारागार से न्यायालय तक के रास्ते में होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा। इसके साथ-साथ शासकीय व्यय में भी कमी आएगी। यह योजना एक हफ्ते में घरातल पर उतर जायेगी।