कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लापरवाही बरतने वाले दो सफाई कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।
कुशीनगर के पडरौना विकास खंड के गांव खड्डा बुजुर्ग में दो सफाई कर्मियों पर गाज गिर ही गई। डीपीआरओ प्रभाकर ने दोनों को निलंबित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय से संबद्ध किया है।
ज्ञातव्य हो कि तेरह दिन पूर्व बीडीओ के गांव के निरीक्षण में पाए गए गंदगी व दूसरे से काम कराने की रिपोर्ट मिली थी। जिस पर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी आदित्य त्रिपाठी व अंजू देवी को निलंबित करते हुए उन्हें सहायक विकास अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया।
साथ ही इसके लिए सहायक विकास अधिकारी दुदही को इस प्रकरण का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये दो हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR