शनिवार, 25 जनवरी 2025

तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आउट ऑफ स्कूल बच्चों का आयु संगत कक्षाओं में होगा नामांकन-बीईओ ▪️चार बैच में 181 प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक हुए प्रशिक्षित टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो दुदही, कुशीनगर। दुदही बीआरसी सभागार में शनिवार को आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण के लिए आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 181 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक चार बैच में शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान संदर्भदाता एआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पांडेय, रामेश्वर यादव, विनोद प्रसाद, और अजय कुंवर ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर के विषयों पर माड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें भाषा, गणित, पर्यावरण, विज्ञान, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल थे। समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डॉ. प्रभात चंद्र राय ने कहा कि राइट टू एजुकेशन अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है। इस आयु वर्ग का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। बीईओ ने नोडल शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनकी आयु संगत कक्षाओं में नामांकन कराएं और माड्यूल के अनुसार उन्हें शिक्षित कर अन्य छात्रों के स्तर तक लाने की जिम्मेदारी निभाएं। समापन कार्यक्रम में प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, विद्या सिंह, विमलेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बालकृष्ण, राजेश प्रसाद, आरती गुप्ता, रुबी गुप्ता, संध्या सिंह, राजेश त्रिपाठी, गिरीश उपाध्याय और परमहंस गोंड सहित कई प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

समस्याओं के निस्तारण के लिए तमकुहीराज नगर पंचायत में जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नगर की समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के जनसमस्याओं को लेकर हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुहीराज जेपी गुप्ता ने बताया कि सभी वार्डों के लोगों से अपील है कि जिस वार्ड में बिजली, पानी, नाली या नगर पंचायत कार्यालय में किसी प्रकार की कठिनाइयां आती है तो नगर पंचायत कार्यालय के टोल-फ्री नम्बर 7275419922, पर अपनी समस्या के निदान हेतु काल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिससे उनकी समस्या का निदान हमारे द्वारा किए जाएंगे उन्होंने बताया कि सभी वार्डों की आने वाले फोन काल हमारे जनशिकायत रजिस्टर में दर्ज कर तत्काल प्रभाव से काल करने वाले व्यक्ति की समीक्षा कर उस महत्वपूर्ण कार्यों को किया जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वार्डों के सभासद गण को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने वार्डों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएं जिससे नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत बने।

मतदाता दिवस के अवसर पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

मतदाता दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो सेवरही, कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत सेवरही में मतदाता दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही इस अवसर पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत सेवरही कार्यलय से जन जागरूकता रैली नगर पंचायत अध्यक्ष सोनिया त्रिभुवन जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गई। इस जन जागरूकता रैली के माध्यम से नपा अध्यक्ष ने नगर भ्रमण करते हुए मतदाता में नाम जुड़वाने की अपील किया वही कार्यालय परिसर में शपथ भी लिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल, अधिशासी अधिकारी ,सभासद, व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

अनियंत्रित ट्रक ने सीओ की गाड़ी में मारी ठोकर, बाल बाल बचे सीओ

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो हाटा,कुशीनगर। स्थानीय नगर के कसया तिराहे पर शनिवार को दोपहर फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक ने सीओ कसया की सरकारी गाड़ी को ठोकर मार दिया। जिससे सीओ की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार कि सीओ कसया कुंदन सिंह सरकारी गाड़ी से कसया की ओर जा रहे थे। इनकी गाड़ी ज्यों ही नगर के तिराहे पर पहुंची एक अनियंत्रित ट्रक ने इनकी गाड़ी को ठोकर मार दिया। संयोग से वाहन की गति धीमी थी, लिहाजा सीओ की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सीओ कसया कुंदन सिंह बाल-बाल बचे। घटना के बाद ट्रक व सीओ की गाड़ी के डिवाइडर में फंस जाने के कारण फोरलेन सड़क पर जाम लग गया। घटना के बाद तत्काल हाटा कोतवाल सुशील शुक्ल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जाम हटवाया।

मार्ग दुर्घटना में घायल पत्रकार की इलाज के दौरान मौत

मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पत्रकार की इलाज के दौरान मृत्यु टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो रामकोला,कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सपहा निवासी पत्रकार की कप्तानगंज मथाैली मार्ग पर नरायनपुर गांव के सामने मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सपहा निवासी एक अखबार के पत्रकार नसरूल्लाह अंसारी शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे नगर पंचायत मथौली बाजार जाते समय नरायनपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए गोरखपुर लेजाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

श्रद्धा के साथ याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस

सच्चे देशभक्त थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस - विनय टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो कुशीनगर। स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में नगर के सुभाष चौक स्थित आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा की साफ-सफाई के बाद माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे और उनके द्वारा जो सेना का गठन किया गया था वह केवल भारत नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप में उसका प्रभाव था। उन्होंने कहा कि नेता जी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक होने के साथ आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता व तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के उद्घोषक थे। पराक्रम दिवस के नाम पर मनाये जाने वाले इस दिवस पर उन्होंने सभी से राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का आवाहन किया। साथ ही बताया कि नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा विगत 7 वर्षों से लगातार नगरक्षेत्र में मौजूद सभी महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की प्रतिदिन साफसफाई और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया जाता है।
इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अधिशासी अधिकारी सन्तराम सरोज, सभासद प्रमोद श्रीवास्तव, विपिन सिंह, श्याम साहा पीयूष सिंह, राहुल सिंह, अरुण कुशवाहा, मोनु सिंह, बलवंत सिंह, रामाश्रय गौतम, मैनुद्दीन के अलावा मनोज मोदनवाल, महेंद्र चौधरी, अरुण सिंह, विपिन जायसवाल, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, अमित तिवारी, रामु पांडेय, सर्वेश जायसवाल, मनीष सिंह, राजू जायसवाल, मनोज जायसवाल सहित नगरपालिका के अन्य कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

त्रिवेणी शुगर मिल ने 8 जनवरी से 14 तक किसानो का किया भुगतान

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो रामकोला, कुशीनगर। नगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल जनपद में सबसे पहले पेराई शुरू करने के साथ–साथ गन्ना भुगतान मूल्य कर अपने पिछले रिकॉर्ड को कायम रखा है। चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र का 08 जनवरी से 14 जनवरी तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान 14 करोड़ 31 लाख रुपया किसानों के बैंक खाते में भेजा दिया है।
इस आशय की जानकारी प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने देते हुए कहा कि किसान हित सर्वोपरि है। किसान भाई ताजा साफ सुथरा ही गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करे। उन्होंने अपील किया कि किसान भाई अपने गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को ही करें। जिससे उनका बेसिक कोटा बढ़ने से आगामी वर्षों में लाभ मिल सके। इस मौके कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय भी मौजूद रहे।

पाइप रिसाव से रास्ता हुआ खराब, राहगीरों को होरही परेशानी

पानी का पाइप लीक होने से रास्ता हुआ खराब राहगीरों को हो रही परेसानी टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना,कुशीनगर।जिले के विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम माघी कोठिलवा के बैरागी टोला में जल निगम का पाइप लीक हो जाने से रास्ते पर जल जमाव की स्थिति है जिसके कारण ग्रामीणों तथा राहगीरों को आने जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जिसको लेकर विभागीय लोगों के लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल प्रभाव से पाइप ठीक कराने की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बिशुनपुरा के ग्राम माघी कोठिलवा के बैरागी टोला में जल निगम का पाइप के रिसाव करने से नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार के दोपहर 12 बजे के लगभग विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि भैरोगंज चौराहे से माघी कोठिलवा तथा अरनहवा होते हुए वह सड़क बिहार के ठोरी चौराहे तक जाती हैं। जो उस क्षेत्र के लगभग 8 ग्राम पंचायतों के लोगों को बिहार आने जाने का एकमात्र रास्ता है और बैरागी टोला में भोला कुशवाहा के घर के सामने जल निगम का पाइप रिसाव होने से रास्ते पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिससे ग्रामीणों तथा राहगीरों को आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते बिहार से बालू नदी तालियां भी निकलती हैं जिससे रास्ता और खराब हो रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे पप्पू कुशवाहा, मुनमुन कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, महगू कुशवाहा, त्रिवेनी कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,राधेश्याम कुशवाहा, नगीना कुशवाहा, जनार्दन कुशवाहा, ज्ञान्ती देवी, कुंती देवी, गुड़िया देवी तथा उर्मिल देवी इत्यादि लोगों ने तत्काल प्रभाव से रिसाव पाइप को ठीक करने का मांग किया।

बुधवार, 22 जनवरी 2025

सुभास पार्टी के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने रामसेवक राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने रामसेवक राजभर कार्यकर्ता में खुशी की लहर, मिठाई खिलाकर दिया बधाई टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना, कुशीनगर।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कुशीनगर जिले के आईटी सेल जिलाध्यक्ष रामसेवक राजभर को बनाये जाने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।
जिसमें सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के नवनियुक्त आईटी सेल जिला अध्यक्ष रामसेवक राजभर ने टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर सामाचार पत्र के संवाददाता से एक वार्ता के दौरान बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी हमारे ऊपर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है उसे हम अपने निष्ठा भाव से काम करेंगे। मिठाई खिलाकर मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र राजभर ने दी बधाई पूर्व विधायक रामानन्द बौद्ध, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश राजभर, जिला अध्यक्ष गुड्डू राजभर, राजेश राजभर जिला महासचिव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप राव, अरविंद राजभर, चन्दन राजभर, प्रिंस राजभर, गोपाल राजभर, नौशाद अली पत्रकार, अर्जुन मौर्या पत्रकार, पप्पू सिंह पत्रकार, धर्मेंद्र कुमार पत्रकार, दिनेश गुप्ता पत्रकार, मनीष कुशवाहा पत्रकार, अजय कुशवाहा पत्रकार, आकाश मिश्रा पत्रकार, सन्नी शर्मा पत्रकार, साजिद अंसारी पत्रकार इत्यादि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

कुशीनगर: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 25 तक बंद रहेगा शिक्षण कार्य

कुशीनगर में 22 जनवरी से 25 जनवरी तक बंद रहेंगा शिक्षण कार्य टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के संचालित हो रहे समस्त विद्यालयों में 22 जनवरी से 25 जनवरी तक शिक्षण कार्य बंद रहने का आदेश जारी किया है इस अवधि में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा सुनिश्चित करने का भी आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने जनपद में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 (2) में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर छात्रहित को देखते हुए प्ले-वे को सम्मिलित करते हुए कक्षा 01 से 08 तक समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों में दिनांक- 22 से 25 जनवरी, 2025 तक शिक्षण कार्य बन्द रहेगा, जिसमें विद्यालयों में बच्चें उपस्थित नहीं होगे किन्तु उक्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य जैसे- डी०बी०टी०, यू-डायस, अपार आई०डी०, आधार कार्ड बनवाने आदि कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि में छात्र हित में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाय। अतः समस्त सम्बन्धित उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

कुशीनगर में वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित: वर्ष- 2025 में लगाए जाएंगे 35 करोड़ वृक्ष

विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित,पैंतीस करोड़ वृक्षों को होगा रोपड़ टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वर्ष 25-26 के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है,जिसके तहत लक्ष्य को पूरा करने के लिए 32 विभाग सहयोग करेंगे। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग अकेले 1571000 लगाएगा। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 25- 26 में पौधरोपण हेतु जनपद में 35.00 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष विभागवार अलग अलग लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सहित 32 विभागों का वर्ष 2025 पौधरोपण के लक्ष्य का निर्धारण हुआ है।
उन्होंने निर्धारित बताया कि वन विभाग को 1038900, पर्यावरण विभाग को 149000, ग्राम्य विकास विभाग को 1571000, पंचायतीराज विभाग को 160000, राजस्व विभाग को 132000 एवं नगर विकास विभाग को 21000 का लक्ष्य आवंटित किया गया है लोक निर्माण विभाग,सिंचाई एवं जल संसाधन,नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, रेशम कृषि विभाग सहित कुल 32 विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित लक्षणों की प्राप्ति हेतु अग्रिम मृदा कार्य हेतु स्थल चयन कर चयनित स्थलों की सूची तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग़ के कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि स समय पीएमएस पोर्टल पर अपलोड,फीडिंग की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है वृक्षारोपण से संबंधित विभाग के अधिकारी वर्ष 20
25 वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करना एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल चयन की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

पीड़ितों को न्याय दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता-महेन्द्र राम

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो बरवापट्टी, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते दिनो पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस के बाद नवागत थानाध्यक्ष महेंद्र राम प्रजापति ने बरवापट्टी थाने का चार्ज सम्भाला तथा चार्ज सम्भालने के बाद थानाक्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, दुकानदार, सर्राफ व्यापारियों आदि लोगों के साथ बैठक किया तथा बैठक के दौरान क्षेत्र के समस्याओं को जाना तथा हर सम्भव निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि थानाक्षेत्र में जो भी पिड़ित लोग है उन्हें हर सम्भव उचित न्याय दिलाने का प्रयास करूँगा। तथा जो अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं उन्हें किसी भी किमत पर बक्सा नहीं जायेगा। जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने मुझपर जो भरोसा जताया है उस पर हर सम्भव खरा उतरने का प्रयास करूँगा तथा आखिरी में क्षेत्र से आये हुए लोगों से क्षेत्र में हो रही घटनाओं को अवगत कराने तथा सहयोग करने का भी अपील किया ताकि दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही हो सके। बैठक के दौरान ग्राम प्रधान अशर्फी यादव, ग्राम प्रधान बृजेश तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुधन यादव, ग्राम प्रधान रिंकू सिंह, बीडीसी सदस्य बजरंगी सिंह, ग्राम प्रधान नन्दलाल प्रसाद, समाज सेवी मुनीदेव मिश्र, महाजन राय, प्रमोद यादव, संजय यादव, पैगम्बर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

सोमवार, 20 जनवरी 2025

सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

उ0प्र0 सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कसया में लगाई गई प्रदर्शनी विकास खण्ड कसया/कुशीनगर परिसर में लगी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को किया जाएगा जागरूक टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो कसया, कुशीनगर।उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों एवं विकास कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत ब्लॉक परिसर कसया/ कुशीनगर में सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन /शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव तथा खंड विकास अधिकारी रवि कुमार रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया।
प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चित्र के माध्यम से प्रदर्शनी को लोगों ने देखा। खंड विकास कार्यालय कसया के प्रांगण में सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचना है। प्रदर्शनी के मुख्य गेट पर ही प्रयागराज, काशी और मथुरा की लोक संस्कृति तथा विकास को दर्शाती सुंदर तस्वीर लगाई गई है, इसके अलावा कृषि, चिकित्सा,शिक्षा,रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भरता ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण, महाकुंभ दीपोत्सव, किसानों के गन्ने का मूल्य भुगतान, 18 मंडलों में आवासीय विद्यालय का निर्माण, स्वरोजगार से स्वालंबन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, घरों में बिजली कनेक्शन, गन्ना, चीनी, आलू ,दूध एवं आंवला उत्पादन में अग्रणी, आधुनिक एवं अलौकिक श्री राम नगरी अयोध्या, पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराना आदि योजनाओं का आंकड़ा सहित पोस्टरो के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई है। खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार रंजन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विकासखंड के समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत तथा जनता तक  सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणार्थ योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है, उन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करनी है। प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,आवास, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार, गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन सहित कई जनकल्याणकारी कार्यों योजनाओं से आमजन को बताया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रवि कुमार रंजन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , ब्लॉक कर्मचारी गण ग्राम प्रधान अख़तर अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

स्वर्गीय रामपति यादव की मनाई गई पांचवीं पुण्यतिथि

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो मंसाछापर,कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड विशुनपुरा के चिरइहवाँ में संचालित लालमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवन्धक व प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव के यहाँ रविवार को स्व पिता की पाँचवीं पुण्यतिथि का आयोजन हुआ। जिसमें गाँव के सैकड़ों जरूरत मन्दों एवं निराश्रितों को कंबल वितरण कर परिवारीजनों ने आशिर्वाद प्राप्त किया।
चिरइहवाँ में रविवार को आयोजित स्व रामपति यादव की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आमन्त्रित किये गये ग्राम पँचायत के करीब पाँच सौ से ज्यादे असहायों , निराश्रितों, एवं जरूरत मन्द लोगों की उपस्थिति में आयोजक श्रीमती लालमति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवन्धक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव की अगुवाई में स्व पिता रामपति यादव के स्मृति चित्र पर स्वयं के साथ परिवारीजनों ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके पश्चात इस मौके पर आये लोगों ने क्रमवार रूप पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किया । इस अवसर पर सभी आमन्त्रित लोगों को भोजन व जरूरत मन्द पुरुष व महिलाओं को अंगवस्त्र के रूप में ठण्ड से राहत के लिये एक एक कम्बल प्रदान कर आयोजक व परिवार के लोगों ने सभी से आशिर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर परिवार के दीनानाथ यादव, अंगद यादव, श्यामबदन यादव, राजेन्द्र यादव, डॉ शैलेश यादव सहित घर की महिलाओं ने भी अपने कर कमलों द्वारा जरूरत मन्द महिलाओं को एक एक कम्बल प्रदान किया । इस अवसर पर आयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि पिता की स्मृति में गरीबों असहायों व निराश्रितों के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन आयोजित किये जाते हैं और उनसे हम सभी पारिवारिक लोग आशिर्वाद प्राप्त करते हैं जिससे खुद को बड़ा आनन्द महसूश होता है।

2-1 से तमकुही राज ने जीता उद्घाटन मैच

चैती में आयोजित हुए छः दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बृहद मेले का आयोजन टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो जटहा बाजार ,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित चैती स्टेडियम में सोमवार को राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें तमकुही राज ने दो एक से उद्घाटन मैच जीतकर अपने नाम कर लिया।
छः दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच सोमवार को तमकुहीराज व हँसनापुर बिहार के बीच खेला गया जिसका उद्घस्टन बिहार पश्चिमी चम्पारण से आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इश्तियाक अहमद व बीरेन्द्र राम जिला परिषद सदस्य बगहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा दोनों प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मैच के आरम्भिक दौर में दोनों टीमें काफी रोमांचक स्थिति में एक दूसरे पर पर गोल दागने का जी तोड़ प्रदर्शन कीं जो मध्यावकाश होते दोनों टीमों ने एक एक गोल बना कर बराबरी कर लीं किन्तु मध्यावकाश के बाद प्रारम्भ हुए रोमांचक मुकाबले के बीच तमकुहीराज की टीम ने हँसनापुर की टीम पर दूसरा गोल कर दो एक से बढ़त बना ली जो खेल की समाप्ति होने तक मुकाबले को रक्षात्मक रूप से बढ़त बनाये रखी जिससे तमकुहीराज की टीम ने उद्घाटन मैच को जीत अगले दौर के लिये कामयाब रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश भारती, पलटन प्रसाद ,हरेंद्र पेंटर, गम्भीरिया के प्रधान बबलू कुशवाहा सहित दर्जनों अतिथि गण उपस्थित रहे।

गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ करें प्रार्थना पत्र का निस्तारण –विशाल भारद्वाज

निर्धारित अवधि में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ प्रार्थना पत्रों का करें निस्तारण- डीएम संपूर्ण समाधान दिवस जिला संवाददाता हाटा, कुशीनगर । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में सोमवार को तहसील हाटा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभागार में आए हुए तहसील क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को बारी -बारी से गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित, समयबद्ध , गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुपुर्द कर दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका समय के अंतर्गत शासन की मंशानुसार निर्धारित अवधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण हो जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से टीम बनाकर प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये। राजस्व व पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 112 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 70 में से 11 को तत्काल निस्तारित किया गया ,पुलिस विभाग से संबंधित 15, विकास विभाग से संबंधित 06 तथा अन्य विभाग के 21 प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 112 में से 11 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तत्काल एवं अवशेष 101 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समयांतर्गत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक, बीएसए राम जियावन मौर्य, तहसीलदार, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार,सहित डीएसओ, जिला कृषि अधिकारी, अधि 0अभि0 पीडब्ल्यूडी, के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी एवं तहसील के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।अखिलेश तिवारी

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

सांसद व विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन

सांसद विधायक ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास। सांसद शशांक मणि ने सैकड़ों कम्बल वितरित किया। टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो तरयासुजान, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सेवरही विकास खण्ड के सलेमगढ़ में लम्बे अर्शे से मांग की जा रही बहुचर्चित सड़क सलेमगढ़ फोर लेन हाई वे से मठिया श्रीराम वाया अहिरौलिदन मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण निर्माण कार्य का देवरिया लोकसभा के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और क्षेत्रीय विधायक डाo असीम कुमार राय ने भूमि पूजन के साथ शुक्रवार को शिलान्यास किया।
उल्लेखनीय है कि तीस वर्षों से यह सड़क क्षति ग्रस्त थी और पूर्ववर्ती सरकारों में उपेक्षित थी जो यूपी बिहार सीमा बनाती हुई सैंकड़ों गांवों को मुख्य राज मार्ग से जोड़ती है। उक्त सड़क का निर्माण पच्चीस करोड़ 76 लाख की लागत से लगभग चौदह किलोमीटर तक चौड़ीकरण और सुंदरीकरण निर्माण कार्य किया जाना है।
मुख्य अतिथि सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है जो देश के निरन्तर विकास का तीव्र गति से कार्य कर रही है। यहां की नारायणी नदी को वरदान के रूप में स्थापित करना है और जलमार्ग के रूप में विकसित करना है। मातृ शक्ति के उत्थान के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध हैं। विधायक तमकुही ने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल झूठे वादे किए थे। भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है है। इसके बाद सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों महिलाओं बुजुर्गों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक जिला मंत्री अतुल श्रीवास्तव, सासंद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष ओसीयर सिंह,जिला मंत्री अभिषेक शुक्ला, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, मिथलेश ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत सिंह, युवा भाजपा नेता निलय सिंह, अंकित पाण्डेय, दीपक सिंह, मुन्ना मिश्रा, पशुपति गौड़, आदि मौजूद रहे।

विपिन कुमार मिश्रा को आईजी बनाए जाने पर लोगों में खुशी, दिया शुभकामना

जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़रही निवासी है डॉ विपिन कुमार मिश्र जटहा बाजार, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़रही निवासी व पुलिस विभाग में अपर आयुक्त रहे डॉ विपिन कुमार मिश्र को आईजी पद पर प्रोन्नति मिलने से परिवारीजन के अलावे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है तथा उन्हें इस हेतु लोगों ने बधाइयाँ देते हुए उनके स्वस्थ एवं यशमयी जीवन की शुभकामनायें दिया है।
उक्त ग्राम सभा निवासी व पूर्व शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) रहे सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता पुत्र अपर पुलिस आयुक्त कानपुर रहे डॉ विपिन कुमार मिश्र को वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक विभागीय पदोन्नति मिलने से परिवारी जनों के अलावे क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष का माहौल है । इस मौके पर क्षेत्र के डॉ विपिन विहारी चौबे , इमरान आलम अधिवक्ता इरसाद आलम, धर्मराज इण्टर कॉलेज के प्रवन्धक बुंदल पाण्डेय, दिवकान्त चौबे अधिवक्ता, गोपाल यादव ,बिरजू मद्धेशिया, फेंकू खरवार, वीरेन्द्र चौधरी, अनिल मिश्र, अनिरुद्ध पाण्डेय , हरिशंकर चौबे, बिनोद उर्फ मुन्ना चौबे सहित आदि लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते डॉ विपिन मिश्र के यशमयी जीवन की शुभकामनायें प्रेषित किये हैं।

न्याय हित में बार और बेंच का सामंजस्य जरूरी- विजय दुबे

समाज हित में अधिवक्ता की भूमिका अग्रणी -सांसद टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो कप्तानगंज, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सांसद विजय कुमार दूबे ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील इकाई कप्तानगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । सांसद श्री दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में अधिवक्ता की भूमिका अग्रणी है। अधिवक्ता समाज की दशा और दिशा तय करने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से कप्तानगंज तहसील में अधिवक्ता भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे में फ्लाईओवर बन रहा रहा है।पूरे जनपद में विकास की गंगा बह रही है। पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ यूपी मधुसूदन त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज के उत्थान का प्रयास जारी है। खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा वादकारियों को न्याय दिलाने की अगुवाई अधिवक्ता बंधु करते हैं। गौसेवा आयोग के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने कहा प्रदेश में कानून का राज स्थापित है मुख्य मंत्री योगी जी सबको न्याय दिलाने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन, महामंत्री उमेश दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान पटेल, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालमन सिंह, सतीश चंद गोंड, मनोज कुमार राय, ब्रह्मानंद प्रसाद, संयुक्त मंत्री अभिनेंद्र प्रताप सिंह,राजन पाण्डेय, गोविंद कुमार, मनीष चौबे को उपस्थित अतिथियो की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी विकास चंद तहसीलदार दिनेश कुमार पूर्व विधायक शम्भू चौधरी निवर्तमान चेयरमैन विजय खेतान पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र रामप्रताप सिंह राजनन्दन लाल श्रीवास्तव सुग्रीव सिंह नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह,उपनिबंधक रामनिवास,लाल बहादुर शास्त्री,हीरा पाण्डेय, जय प्रकाश नारायण पाण्डेय,शैलेष प्रताप सिंह संजय पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन ने सम्मानित अतिथियों और अधिवक्ता बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया।

व्यापारी सम्मलेन को सफल बनाने के जन संपर्क शुरू

पडरौना में 3 फरवरी को आयोजित होगा व्यापारी सम्मेलन 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुबेरस्थान। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी 3 फरवरी को पडरौना कोतवाली के सामने जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में बृहद व्यापारी सम्मेलन होने वाला है।

जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से पूर्वांचल व्यापार मंडल द्वारा जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है।

व्यापारी सम्मलेन के लिए जनसंपर्क

 इसी क्रम में गुरुवार को सुबह रथ यात्रा रविंद्र नगर, जानकी नगर, शिवपुर, सेखवनिया, गुरवलिया, राजापाकड़, फाजिलनगर, तमकुहीरोड, तरयासुजान, सलेमगढ़ और गौरीजगदीश होते हुए पडरौना वापस पहुंची।


सायं गुरवलिया पहुंचने पर व्यापारियों ने रथ यात्रा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि जनसंपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापारी एकता को मजबूत करना है। इससे जुड़े छोटे या बड़े, हर व्यापारी का समान अधिकार है। हमारा उद्देश्य व्यापारियों को सम्मान दिलाकर उन्हें सशक्त बनाना है।


उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के अध्यक्षों से मिलकर 3 फरवरी को होने वाले भव्य व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए यह रथ यात्रा आयोजित की गई है। व्यापारियों को निमंत्रण कार्ड देकर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है।


इस अवसर पर संतोष वर्मा, रविश सिंह, रऊफ आलम, महामंत्री पप्पू सोनी, आशीष मणि, जिला प्रभारी डॉक्टर शेषनाग गुप्ता, गुरवलिया इकाई के अध्यक्ष अमित उर्फ मुन्ना गुप्ता, राजेश प्रसाद, गुड्डू पाठक, राजेश खरवार, आनंद गुप्ता, महेंद्र मद्धेशिया, ब्रजकिशोर, वीरेंद्र ठाकुर, राम बड़ाई शर्मा, रामकृपाल, वीरेंद्र, राहुल, सुनील, वलिराम पटेल, रामकुमार सोनी, डब्लू श्रीवास्तव, विकास मद्धेशिया, गुड्डू अंसारी, अखिलेश जायसवाल, विनोद उर्फ गुड्ड यादव, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न


पडरौना, कुशीनगर। जनपद सिविल कोर्ट बार एसोशिएशन कुशीनगर स्थान पडरौना में गुरुवार को संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। 

शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को संबोधित किया।  कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि ने मां सरस्वती की प्रतिमा  के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

इसके उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता तथा एल्डर कमेटी के चेयरमैन विंध्यवासिनी प्रकाश त्रिपाठी द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दीक्षित, महामंत्री घनश्याम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष अभय कुमार मिश्र तथा कार्यकारीणी धनंजय सिंह, राजेश्वर सिंह आदि पदाधिकारियों ने शपथ ली।

 कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अपर जिला जज मोहम्मद रिजवान अहमद, अपर जिला जज सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला जज दिनेश कुमार, अपर जिला जज शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोहम्मद आजाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता सिंह, सिविल जज एफ टी सी रामेश्वर दयाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनू तंवर,  सिविल जज जू डि ज्योत्सना नागवंशी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर शाही, बुद्धेश मणि पांडेय, रामानंद प्रसाद, सफिउल्हाह खान, भगवती शर्मा, रामप्रकाश दीक्षित, हजरत अली, विवेकानंद मिश्र, जितेन्द्र मिश्र, पूर्व विधायक रजनी कान्त मणि त्रिपाठी, महेंद्र गोविंद राव, रमेश कुमार राय, गोरख प्रसाद यादव, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार शाही, प्रसिद्ध नारायण दीक्षित आदि ने संबोधित किया। साथ ही नयी कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

इस अवसर पर दुर्गेशवर दीक्षित निवर्तमान महामंत्री अभयानंद दीक्षित, नरेंद्र कुमार मिश्र,  कृष्ण कुमार मिश्र, वेदप्रकाश तिवारी, जन्मेजय तिवारी, सौरभ कुमार मिश्र, देवेश कुमार पाण्डेय, पंकज तिवारी, अमर नाथ तिवारी, आदि उपस्थित रहे।


एक पेड़ सौ पुत्र समान–राजनेति कश्यप


पेड़ो की कमी से प्रभावित हो रहा है पर्यावरण

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के सुकरौली नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेती कश्यप ने गुरुवार को अपने वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर  विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना भागीदारी सुनिश्चित किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेती कश्यप

ने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है, हर व्यक्ति को साल में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, ऑक्सीजन मिलता रहे। उन्होंने बताया कि पेड़ कम होने के कारण न समय पर बारिश हो रही है और न ही हम सभी को शुद्ध हवा और ऑक्सीजन मिल रहा है अगर हम सभी लोग एक पेड़ हर साल लगाए तो इन समस्याओं से हम सभी लोगों को मुक्ति मिल सकती है। अपने नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सड़क के दोनों पटरियों पर अलग अलग किस्म के पेड़ पौधों को लगाया गया। इस मौके पर वार्ड संख्या 5 सभासद प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल, वार्ड संख्या 6 के प्रतिनिधि चेतन यादव, असलम शाह, दिग्विजय चौहान, लिपिक अमित सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।